Download App

लिंजरी स्टोर करने के ये आसान टिप्स आपके बहुत काम आएंगे

कभी व्यस्तता के चलते तो कभी आलस के कारण ज्यादातर महिलाओं का वार्डरोब अस्तव्यस्त रहता है. ऐसे में सब से ज्यादा मुश्किल आती है अंडरगारमैंट्स को मैनेज करने में.

जानिए, कुछ टिप्स जो अंडरगारमैंट्स के रखरखाव में आप के काम आएंगे:

पुरानी लिंजरी हटा दें: अगर ब्रा अब आप को फिट नहीं आती, अंडरवियर आप को चुभ रही है या एक अच्छे फिट के लिए आप को लगातार ब्रा को ऐडजस्ट करना पड़ता है, तो समझ लें कि इन्हें विदाई देने का समय आ गया है. वैसे भी फिटनैस और सेहत को ध्यान में रखते हुए लिंजरी को निश्चित अंतराल पर बदलते रहना चाहिए.

2 समूहों में विभाजित करें: अधिकतर महिलाओं के पास 2 प्रकार की ब्रा होती हैं- मोल्ड के साथ या उस के बिना. इन दोनों प्रकार की ब्रा को व्यवस्थित करने से आधी समस्या का हल हो जाएगा. बस अपनी ब्रा को 2 समूहों में विभाजित करें. बिना मोल्ड की ब्रा को फोल्ड कर के रखना आसान होता है. लेकिन मोल्ड वाली ब्रा को फोल्ड करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि वह नाजुक होती है. दोनों को अलगअलग सैट बना कर रखें.

दराज में व्यवस्थित करें: हालांकि ब्रा के एक कप को दूसरे में डालना और फिर सारी ब्रा एकसाथ रखना आकर्षक हो सकता है. लेकिन ऐसा न करें. ऐसा करने से ब्रा के मोल्ड का आकार बिगड़ सकता है. अपनी सभी मोल्ड वाली ब्रा को एकदूसरे के आगेपीछे लगा कर पंक्तिबद्ध करें और उन्हें दराज में व्यस्थित करें.

लिंजरी ट्रैवल बैग: यदि आप यात्रा में अपने सभी पसंदीदा अंतर्वस्त्र ले जाना चाहती हैं, तो लिंजरी के लिए बनाए गए ट्रैवल बैग्स में इन्हें स्मार्टली पैक करें. इस विशेष बैग में आप की लिंजरी का शेप भी नहीं बिगड़ेगा.

एकसाथ लटका दें: दराज में जगह की कमी है, तो आप ब्रा अलमारी में एकसाथ लटका सकती हैं. आप को बस इतना करना होगा कि कपड़ों के हैंगर को एकदूसरे के नीचे हुक कर दें. जब भी आप अलमारी खोलेंगी तो आसानी से इन्हें इस्तेमाल के लिए निकाल सकेंगी.

-स्मिता मुरारका, अमांते

साड़ी पहनते समय इन बातों का रखें ध्यान और पाएं ग्लैमरस लुक

साड़ी भारत की सब से पुरानी व पारंपारिक ड्रैस है. कुछ लड़कियां सोचती हैं कि साड़ी में सैक्सी, आकर्षक लगना संभव नहीं. पर ऐसा नहीं है. आप भी साड़ी में सैक्सी, ग्लैमरस लग सकती हैं. ‘ये जवानी है दीवानी’ मूवी में दीपिका का साड़ी अवतार और ‘देसी गर्ल’ में प्रियंका चोपड़ा का बोल्ड अंदाज जरा याद करें.

साड़ी का ट्रैंड लौट आया है. आइए जानें कि साड़ी पहनते समय किनकिन बातों को ध्यान में रख कर और ज्यादा आकर्षक दिखा जा सकता है.

साड़ी का फैब्रिक

यदि आप फैब दिखना चाहती हैं तो टिपिकल सिल्क साड़ी या कोई और फैब्रिक न चुनें. शिफौन साड़ी या शीयर साड़ी बैस्ट विकल्प है. लाइट फैब्रिक कैरी करना आसान होता है. शीयर फैब्रिक का काफी फैशन है और शिफौन साड़ी तो बौलीवुड ट्रैडिशनल फैशन में छाई हुई है.

साड़ी के प्रिंट्स और पैटर्न्स पर भी ध्यान देना चाहिए. पिं्रटेड साड़ी की अपेक्षा प्लेन साड़ी में ज्यादा ग्लैमरस लग सकती हैं. आजकल हाफ साड़ी पैटर्न भी काफी लोकप्रिय है. इस पैटर्न में हाफ साड़ी प्रिंटेड, हाफ प्लेन पोर्शन होता है.

साड़ी बांधना

साड़ी को सही तरह से बांधा जाना बहुत महत्त्वपूर्ण है. वैली से साड़ी बांधना शुरू करें. इस से आप के शरीर की बनावट दिखेगी. यदि आप कमर दिखाना चाहती हैं तब प्लेट्स के साथ स्लीक ड्रैप करें. यदि आप कमर छिपाना चाहती हैं तो फुल ड्रैप सही पसंद है.

ब्लाउज

साड़ी को आकर्षक दिखाने का काफी श्रेय मौडर्न ब्लाउज को जाता है. आजकल मिक्स ऐंड मैच फैशन फुल डिमांड में है. ब्लाउज साड़ी में आप के स्टाइल को निखारता है. निम्न ब्लाउज पैटर्न को आकर्षक दिखने के लिए आजमाया जा सकता है.

हाल्टर नैक ब्लाउज.

स्पैगेटी स्ट्रैप ब्लाउज.

फुलस्लीव्स या चौथाई स्लीव वाला बैकलैस ब्लाउज.

वाइड नैक ब्लाउज.

स्टाइलिश रैपअप साड़ी ब्लाउज.

ऐंबोस्ड ऐंब्रौयडरी वाले ब्लाउज.

मौडर्न चोली ब्लाउज डिजाइन.

शीयर बैक साड़ी ब्लाउज.

साड़ी के साथ ऐक्सैसरीज

कम से कम ऐक्सैसरीज के प्रयोग से आप ज्यादा हौट और ग्लैमरस लगेंगी. सैक्सी साड़ी के साथ स्टेटमैंट इयररिंग्स काफी हैं. स्टेटमैंट क्लच को भी न भूलें. पैंसिल हील्स के साथ ज्यादा ग्लैमरस लग सकती हैं.

साड़ी के साथ हेयरस्टाइल

हाई बन हेयरस्टाइल: यदि आप बड़ा नैकनीस या स्ट्रैपलैस ब्लाउज पहनती हैं तो यह अच्छा लगेगा.

स्ट्रेट हेयरस्टाइल: जल्दी में जाना हो तो यह भी बहुत सिंपल और ऐलिगैंट लगता है.

बैंग्स हेयरस्टाइल: यह स्टाइल लंबे बालों के लिए काफी फैशन में है. यह स्टाइल वैस्टर्न ड्रैसेज और साड़ी दोनों पर बहुत अच्छा लगता है.

सिंपल शौर्टकट हेयरस्टाइल: इस के लिए मंदिरा बेदी की तारीफ की जानी चाहिए, जिन्होंने इसे हिट बनाया. इस हेयरस्टाइल के साथ बड़े इयररिंग्स और नैक पीस अच्छे लगते हैं.

सिंपल पोनीटेल: पोनीटेल के साथ एक स्टाइलिश ब्लाउज सब का ध्यान खींचेगा. अगर ठीक से पोनीटेल की जाए तो क्लासिक लुक मिलेगा. साड़ी के साथ यह बहुत अच्छी लगती है आप का रूप भी बहुत मनोहर लगेगा. युवा लड़कियां इसे बहुत पसंद करती हैं.

इन मशहूर डिजाइनर्स की डिजाइन की हुई साड़ी को न सिर्फ एक नई पहचान मिली देशविदेश में खूब धूम मचाई:

सत्यपाल: अपने प्रिंटेड फंकी डिजाइन्स के लिए जाने जाते हैं.

मनीष मल्होत्रा: बौलीवुड और फैशन इंडस्ट्री इन्हें सुलतान औफ साड़ी कहती है.

सब्यसाची मुखर्जी: साड़ी की दुनिया में इन का बड़ा नाम है.

तरुण तहिलियानी: ये ब्राइडल साडि़यों के लिए जाने जाते हैं.

गौरांग शाह: ये हैदराबाद के डिजाइनर हैं. इन की जामदानी वीवर्स की एक बड़ी क्रिएटिव टीम है जो इन के द्वारा डिजाइन किए गए हैंडमेड मास्टरपीस बनाती है.

ऋतु कुमार: ये साड़ी और लहंगे की हैवी ब्राइडल रेंज के लिए प्रसिद्घ हैं. इन के अलावा अनीता डोंगरे, अर्पिता मेहता, रोहित बल, नीता लुल्ला आदि कई नाम हैं, जिन्होंने दुनिया के कोनेकोने में साड़ी का परचम लहराया है.

अगर ये टिप्स आजमाएंगी तो कभी नहीं होंगी मेकअप ब्लंडर का शिकार

मेकअप का इस्तेमाल खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है. लेकिन गलत तरीके से किए गए मेकअप के कारण आप खूबसूरत दिखने की जगह आलोचना का भी शिकार बन सकती हैं, जिस का ताजा उदाहरण है कांस फिल्म फैस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन का पर्पल लिपस्टिक लगाना. इस का सोशल मीडिया पर जम कर मजाक उड़ाया गया था.

आइए, जानते हैं उन गलतियों को जिन से बच कर आप हौट, गौर्जियस नजर आ सकती हैं:

मेकअप की बारीकियां

ब्रैंडेड मेकअप काफी महंगा होता है. लेकिन तब क्या होगा जब आप इतना खर्चा करने के बाद भी खूबसूरत नजर आने की जगह और अधिक बुरी दिखने लगें? आप ने कभी न कभी किसी जानकार से जरूर सुना होगा कि मेकअप करने के बाद मैं और ज्यादा बुरी दिखने लगती हूं. इसीलिए मैं मेकअप नहीं करती या फिर मेकअप मुझे सूट नहीं करता.

दरअसल, इस में कभी मेकअप की नहीं, बल्कि आप के मेकअप करने की तकनीक ही गलत है. मेकअप का मतलब सिर्फ चेहरा पोत लेना नहीं होता, बल्कि इस की बारीकियों को जान कर खूबसूरत नजर आना होता है. इस में ब्लैंडिंग, कंटूरिंग, राइट शेड, ऐप्लिकेशन, डस्टिंग, फाइनल टचअप आदि आता है.

त्वचा को पहचानें

हमेशा स्किन को ध्यान में रख कर ही फाउंडेशन, मौइश्चराइजर, प्राइमर आदि का चुनाव करें. अगर आप की स्किन ड्राई है तो लिक्विड हाइड्रेटिंग युक्त फाउंडेशन प्रयोग करें तो औयली स्किन के लिए मैट पाउडर फिनिशिंग प्रोडक्ट बेहतर रहते हैं. कौंबिनेशन स्किन के लिए पाउडर और लिक्विड फाउंडेशन का चुनाव करें.

राइट शेड का चुनाव

हाल ही में अपने समय की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी मेकअप ब्लंडर का शिकार हो गईं. एक अवार्ड फंक्शन में उन के चेहरे पर फाउंडेशन की लेयर अलग ही नजर आई, जिस के लिए उन की काफी आलोचना सोशल साइट्स पर हुई.

ध्यान रखें कि हमेशा अपनी स्किन से एक कलर लाइट शेड ही चुनें. मसलन अगर आप की कूल स्किन टोन है, तो कूल कलर फाउंडेशन ब्लू व पिंक अंडरटोन के साथ चुनें. इस के विपरीत वार्म स्किन टोन से यलोटोन फाउंडेशन मैच होता है. अगर आप की रंगत गहरी है तो यलोबेस फाउंडेशन का चुनाव करें.

ब्लैंडिंग

अभिनेत्री सोनम कपूर भी कई बार मेकअप ब्लंडर का शिकार हो चुकी हैं. फाउंडेशन+कंसीलर बेस की प्रौपर ब्लैंडिंग न होने के कारण उन का मेकअप भी कई बार वर्स्ट मेकअप की श्रेणी में आ चुका है. ध्यान रखें हमेशा फेस प्राइमर के बाद ही कंसीलर व फाउंडेशन का इस्तेमाल करें और परफैक्ट ब्लैंडिंग के लिए उंगलियों, ब्रश या स्पंज का तब तक इस्तेमाल करें जब तक कि प्रोडक्ट अच्छी तरह आप की स्किन के साथ ब्लैंड नहीं हो जाता. उसे ट्रांसलूसैंट पाउडर से सैट करने की कोशिश न करें. इस के अलावा ब्लैंडिंग तकनीक आप के आई मेकअप में भी बड़े काम आएगी. इसलिए मेकअप करते समय ब्लैंडिंग फीचर्स को स्किप करने की कोशिश न करें.

कंटूरिंग

मेकअप में कंटूरिंग की मदद से फेस की शेप और फीचर्स को उभारा जाता है जैसे जिस पार्ट को उभारना है वहां लाइट शेड तथा जिस पार्ट को कम दिखाना है वहां डार्कशेड इस्तेमाल किया जाता है. हाईलाइटिंग के लिए अपनी स्किन से 2-3 शेड लाइट व शेडिंग के लिए 2-3 शेड डार्क फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. पहले त्वचा के अनुरूप नौर्मल फाउंडेशन लगाएं, फिर फेस कंटूरिंग करें.

मेकअप ऐप्लिकेशन

सब से पहले चेहरे पर मौइश्चराइजर और मेकअप प्राइमर लगाएं. चेहरा साफ करने के बाद फिर फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल करें, लेकिन ध्यान रखें कि कभी भी कंसीलर व फाउंडेशन का इस्तेमाल बेस के रूप में आईलिड पर न करें. उस के लिए आईबेस का इस्तेमाल करें. फिर ट्रांसलूसैंट पाउडर से बेस को सैट करें.

चीकबोंस को हाईलाइट करने के लिए हाईलाइटर का इस्तेमाल करें. फिर ब्लशर लगाएं. आई मेकअप व लिप मेकअप से लुक को कंप्लीट करें.

डस्टिंग

पाउडर लगाते समय पफ की जगह पाउडर ब्रश का इस्तेमाल करें और ऐक्स्ट्रा पाउडर हटा दें. पाउडर पसीने को सोख कर बेस की सैट करने के लिए यूज करें न कि गोरा दिखने के लिए ऐक्स्ट्रा पाउडर. आप चाहें तो महंगे ट्रांसलूसैंट पाउडर की जगह बेबी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. नैचुरल लुक के लिए डस्टिंग के नियम को अपनाएं. फिर वह चाहे पाउडर हो या हाईलाइटर.

फाइनल टचअप

मेकअप को फाइनल टचअप देना बहुत जरूरी है ताकि बेवजह आप को शर्मिंदा न होना पड़े. इसलिए फाइनल टचअप बहुत जरूरी है. ध्यान रहे

आर्टिफिशियल लैशेज सही प्रकार सैट हुई हैं या नहीं.

लिपस्टिक कहीं दांतों पर तो नहीं लगी.

होंठों की शेप सही है या नहीं.

लिपलाइनर सही से लिपस्टिक के साथ मैच व ब्लैंड हुआ या नहीं.

कहीं पसीने की गंध आप की खूबसूरती कम तो नहीं कर रही.

नेलपेंट सही लगा या नहीं.

आईशेड्स सही तरह ब्लैंड हुए या नहीं.

आईलिड पर कोई क्रीज लाइन तो नहीं.

आउटफिट में कहीं कोई कमी तो नहीं.

हेयरस्टाइल सही है या नहीं.

चैक करें पर्स में ब्लौटिंग पेपर या रूमाल क्रैडिट कार्ड, डैबिट कार्ड, मोबाइल, मेकअप टचअप किट (लिपस्टिक, काजल, पाउडर) हैं या नहीं.

बलात्कार को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं औरतें

औरतें बलात्कार को किस तरह हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं इस का रोचक मामला दिल्ली की एक अदालत में आया. 2013 में एक औरतआदमी मिले और शायद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. फिर लगता है कुछ मनमुटाव हो गया तो औरत ने शिकायत दर्ज करा दी कि 18 जनवरी, 2014 को उस आदमी ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ उसे नशीला पेय पिला कर रेप किया था. कानूनी मशीनरी तो चल पड़ी. केस दर्ज होने के बाद वह बंदूक की गोली की तरह होता है, जो चलता रहता है. लेकिन जब शिकायती की जिरह हुई तो वह मुकर गई कि उस के साथ रेप हुआ था. वास्तव में उस ने तो 21 फरवरी, 2014 को उसी आदमी के साथ अदालती शादी भी कर ली थी.

अभियुक्त बेचारा कहता रहा कि ऐसी कोई बात हुई ही नहीं जिस में उस पर बलात्कार का आरोप लगे पर अदालत को मामले को बंद करने में भी 3 साल और लग गए. अक्तूबर, 2017 में सत्र न्यायाधीश ने मामला बंद करते हुए शिकायती औरत के खिलाफ मुकदमा दायर करने का आदेश दे दिया कि झूठी शिकायत क्यों की गई.

रेप के असली मामले तो छिपे रहते हैं. बलात्कार के नाम पर जो भी मामले सामने आते हैं उन में अधिकांश बदले की भावना के होते हैं. ज्यादातर झूठे होते हैं और उन में अभियुक्त वर्षों जेल में सड़ता है और लाखों वकीलों पर खर्च करता है.

कानून का जैसा दुरुपयोग बलात्कार के मामले में हो रहा है वैसा अन्य किसी मामले में कहीं और नहीं हो रहा होगा. यह जघन्य अपराध है, जिस में कपटी बच निकलते हैं और कपटनियां सीना तान लेती हैं.

जीएसटी की नई दरें लागू, रेस्तरां में खाना सहित कई चीजें सस्ती

अब आपको अपने ग्रौसरी बिल को ज्यादा ध्यान से देखना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि आपको बेहद जल्द खुशखबरी मिलने वाली है. जी हां, जल्द ही मैक्सिमम रिटेल प्राइस पर बेचे जाने वाले चौकलेट, टूथपेस्ट, शैंपू, वाशिंग पाउडर और शेविंग क्रीम जैसे कई प्रौडक्ट्स के दाम घट जाएंगे. ऐसा इन्हें जीएसटी (गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स) के सबसे ऊंचे 28% रेट स्लैब से 18% स्लैब में लाने के चलते होगा. ग्रौसरी ही नहीं रेस्तरां बिल को भी 12% और 18% के स्लैब से निकालकर 5% के दायरे में रखा गया है. इसलिए अब आप बिल कटवाते समय ग्रौसरी बिल को ही नहीं बल्कि अपने रेस्तरां के फूड बिल को भी अच्छे से चेक करें.

राज्यों और केंद्र ने इस संबंध में नोटिफिकेशंस जारी करने के साथ नए रेट्स मंगलवार आधी रात से लागू किये. पीडब्ल्यूसी के इनडायरेक्ट टैक्स पार्टनर प्रतीक जैन का कहना है कि, ‘अच्छा है कि जीएसटी काउंसिल ने एक खास तारीख यानी 15 नवंबर से बदलाव लागू करने का निर्णय किया क्योंकि पहले के कुछ मामलों में विभिन्न राज्यों ने अलग-अलग तारीखों पर अधिसूचनाएं जारी की थीं.

सरकार ने संशोधित दाम वाले स्टिकर लगाने के बारे में नई गाइडलाइंस अभी जारी नहीं की है. एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘कई प्रौडक्ट्स एमआरपी कैटेगरी में हैं, लिहाजा कंपनियों को या तो स्टिकर लगाना होगा या नए दाम प्रिंट करने होंगे. कुछ कंपनियों ने अपने ट्रेड चैनल में यह सूचना देनी शुरू कर दी है कि टैक्स कट का फायदा कंज्यूमर को तुरंत दिया जाए क्योंकि रिवाइज्ड स्टिकर लगाने या नया स्टिकर प्रिंट करने में वक्त लगेगा. ग्राहको को इसका लाभ तुरन्त देनें के लिए घड़ी कंपनी और एक प्रिंटर मेकर दाम तुरंत घटने की सूचना विज्ञापन के जरिये अखबारों में देने के बारे में सोच रही है. हालांकि समय की कमी को देखते हुए अधिकतर कंपनियां प्रौडक्ट्स के एमआरपी तुरंत नहीं घटा पाएंगी, लेकिन उन्होंने डीलरों और रिटेलरों से कहा है कि कीमतें कम की जानी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि कस्टमर्स को भी इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि किन प्रौडक्ट्स के दाम कितने घट सकते हैं, भले ही उस प्रौडक्ट पर एमआरपी कुछ भी लिखा हो.

अमूल डेयरी ब्रांड से उत्पाद बनाने वाले गुजरात को-औपरेटिव मिल्क फेडरेशन ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को संशोधित दाम पर उत्पाद बेचने का निर्णय किया है. कंपनी के एमडी आरएस सोढी ने कहा, ‘हमने उत्पाद के कीमत बदलने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है, लेकिन नए एमआरपी वाले प्रौडक्ट्स को कंज्यूमर्स तक पहुंचाने में थोड़ा समय तो लगेगा ही पर उन्हें अब कम और सही दाम में ही सामान मिलेगा.’

मालूम हो कि इससे पहले जीएसटी काउंसिल ने पिछले शुक्रवार को अपनी 23वीं बैठक में करीब 200 उत्पादों पर टैक्स रेट घटा दिया था और इनमें से 178 को 28% वाले स्लैब से 18% वाले स्लैब में डाल दिया गया था.

अब गूगल ही नहीं इंस्टाग्राम से भी घर बैठे कमा सकते हैं पैसे

आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म देश विदेश के लोगों से सम्पर्क करने और अपने विचार दूसरों तक पहुंताने का बेहतरीन साधन है. जिसके चलते ज्यादातर लोग सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अपना काफी समय बिता देते हैं.

एक रिपोर्ट में यह सामने आया कि एक व्यक्ति औसतन सोशल मीडया और इंटरनेट पर तीन घंटे बिता देता है. लेकिन शायद आप में से कुछ ही लोगों को इस बारे में जानकारी हो कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का आपको काफी फायदा भी हो सकता है और आप इसके जरिये घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं. जी हां, यह सच है और यदि आप भी इंस्टाग्राम से कमाई करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. इसके लिए आपको नीचे दिये कुछ तरिको को अपनाना होगा.

फौलोवर्स की संख्या अच्छी हो

इंस्टाग्राम को अपनी कमाई का जरिया बनाने के लिए जरूरी है कि इसपर आपके फौलोवर्स की संख्या अच्छी हो. इस सोशल मीडिया वेबसाइट पर आपको अपने फौलोवर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको यह ध्यान देने की जरूरत है कि आपकी प्रोफाइल कैसी दिखाई देती है.

आप किसी भी यूजर को तभी फौलो करते हैं जब उसकी अच्छी डिस्प्ले पिक्चर के साथ ही दमदार बायो हो तो आप भी इस बात का ध्यान रखें. आपकी अच्छी डिस्पले पिक्चर और बायो यूजर को आपको खुद ब खुद फौलो करने के लिए बाध्य करेगा.

आप कितने एक्टिव हैं

दमदार डिस्पले पिक्चर और बायो के अलावा यह भी महत्वपूर्ण है कि आप इंस्टाग्राम पर कितने एक्टिव हैं. कई बार लोग अकाउंट बनाकर भूल जाते हैं या कई हफ्तों बाद ढेर सारी फोटो अपलोड करके फिर गायब हो जाते हैं. इंस्टाग्राम पर फौलोवर जोड़ने के लिए यूजर्स को चाहिए कि वह इंस्टाग्राम पर रेगुलर एक्टिव रहें और रोज बेहतर क्वालिटी की इमेज पोस्ट करें, ताकि फौलोवर्स के साथ लगातार कोंटेक्ट बना रहे.

ऐसी हो फोटो

यूजर को इंस्टा अकाउंट पर हाई क्वालिटी की ऐसी फोटो पोस्ट करनी चाहिए, जो ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को प्रभावित करें और उनके सामनें आपकी पौजिटिव इमेज तैयार होती है. इसके अलावा आपके हैशटैग भी अच्छे होने चाहिए साथ ही आपको इसपर अपने फौलोवर्स की पोस्ट पर कमेंट और रिएक्शन करते रहना चाहिए.

ऐसे होगी कमाई

आपके मन में सवाल होगा कि आखिर फौलोवर्स की संख्या और इंगेजमेंट बढ़ाने से इनकम होने का क्या संबंध है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम के माध्यम से इनकम करने का कान्सेप्ट ब्लागिंग से मेल खाता है. यहां पर यूजर अपने अकाउंट के जरिए अपने पार्टनर या क्लाइंट की सर्विस को प्रमोट करता है. प्रमोटिंग के बदले यूजर की इनकम होती है. जब आपके फौलोवर्स की संख्या हजारों या लाखों में हो जाती है तो आपको क्लाइंट का पौजिटिव प्रमोशन करना होता है.

स्पौन्सर्ड पोस्ट

फेसबुक की ही तरह स्पौन्सर्ड पोस्ट का कौन्सेप्ट वेरीफाइड और वीआईपी अकाउंट के लिए अच्छा काम करता है, लेकिन इससे कमाई करने के लिए आपके पास बड़ी संख्या में फौलोवर्स होना आवश्यक है. इसमें यूजर के पोस्ट किसी निश्चित कंपनी या क्लाइंट के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल कर दें

यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फौलोवर्स अच्छे हैं और आप उसे सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे. यानी आपके पास किसी क्लाइंट के प्रोडक्ट को प्रमोट करने का समय नहीं है तो आप इस अकाउंट को बेच भी सकते हैं. फेमवेप (Famewap) समेत कई ऐसी वेबसाइट हैं, जहां यूजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच सकते हैं.

फोटो की आनलाइन सेल

यदि आप अच्छे फोटोग्राफर हैं और काफी लंबे समय से फोटोग्राफी कर रहे हैं तो आप किसी गैलरी में जाकर अपनी अपने खींचे गये फोटोज वाटरमार्क के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं और इसके जरिये आप अपने फोटोज को बेहद आसानी से सेल कर पैसे कमा सकते हैं. अपना कान्ट्रैक्ट डिटेल और खरीदारी से जुड़ीं अन्य जानकारियां आप अपने बायो में लिख सकते हैं, जिससे अगर कोई आपकी फोटोग्राफ पसंद करता है तो वो आपसे संपर्क करके उन्हें खरीद सकता है.

सस्ते गैस सिलेंडर चाहियें तो अपनाएं ये कारगर उपाय

पिछले साल नवंबर में नरेंद्र मोदी की सरकार ने नोटबंदी की थी. उसके बाद से ही कैशलेस और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार कदम उठा रही है. इसी क्रम में गैस के औनलाइन बुकिंग और पेमेंट पर सरकार डिस्काउंट दे रही है. इससे इंटरनेट और फोन से बुकिंग करने वाल उपभोक्ताओं को 5 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.

खास बात यह है कि यह डिस्काउंट न केवल सब्सिडी वाले सिलेंडर पर मिलेगा, बल्कि बगैर सब्सिडी वाले सिलेंडर पर भी यह मान्य होगा.

बगैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम एक नवंबर से 93 रुपये बढ़ गए हैं. यानी अब यह 742 रुपये का हो गया है. इसका औनलाइन पेमेंट करने पर पांच रुपये की छूट मिलेगी. यानी यह सिलेंडर 737 रुपये का पड़ेगा. वहीं, सब्सिडी वाले गैस की कीमत तकरीबन 495 रुपये है, जिसका औनलाइन पेमेंट कर सीधे-सीधे पांच रुपये की बचत की जा सकती है.

तेल मंत्रालय ने इस बाबत अपने बयान में कहा था कि इंडियन औयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने अपने उपभोक्ताओं को छूट देगी. वे औनलाइन बुकिंग के वक्त नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड सरीखे विकल्पों के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. मिले हुए डिस्काउंट की रकम उपभोक्ता के बिल के साथ दिखाई देगी.

ऐप के जरिए भी होती है बुकिंग

एंड्रायड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले या प्ले स्टोर के जरिए एलपीजी कंपनियों इंडेन, एचपी और भारत गैस के ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए गैस कंपनी का उपभोक्ता होना जरूरी है, साथ ही उपभोक्ता का अपना ई-मेल आईडी भी आवश्यक है.

ऐप से मिलेंगी ये सुविधाएं

– सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री

– मैकेनिक सर्विस

– गैस सिलेंडर डिलीवरी टाइम

– लोकेट डिस्ट्रीब्यूटर्स

– चेंज डिस्ट्रीब्यूटर्स

इन तरीकों से किया जा सकता है पेमेंट

– डेबिट कार्ड

– क्रेडिट कार्ड

– मोबाइल ऐप बैंकिंग

– इंटरनेट बैंकिंग

– इलेक्ट्रानिक वालेट्स

धोनी पर सवाल उठाने वालों को रवि शास्त्री का जवाब, पहले अपना करियर देखें

टीम इंडिया के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करियर को लेकर उठ रहे विवादों को लेकर एक बार फिर से टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने धोनी का समर्थन किया है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि दो बार के विश्वकप विजेता कप्तान पर टिप्पणी करने से पहले लोगों को अपने करियर को देखना चाहिए.

गौरतलब है कि वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर सहित कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने हाल में टी-20 मैचों में धोनी के करियर पर सवाल उठाया था.

उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन करते हुए उनके फार्म पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘विकेट के पीछे और बल्ले से क्षमता, समझदारी और मैदान पर चपलता को देखते हुए कोई भी धोनी से बेहतर नहीं है. इस पूर्व कप्तान में काफी क्रिकेट बचा है और यह पूरी टीम की जिम्मेदारी है कि वह इस खिलाड़ी का समर्थन करें.’

हार्दिक पंड्या को टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है जिस पर शास्त्री ने कहा, ‘यह टीम किसी एक खिलाड़ी से नहीं है, हम एक साथ हारते हैं, एक साथ जीतते हैं.’

शास्त्री ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘फील्डिंग के मामले में यह फिलहाल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और शायद यही इसे अतीत की भारतीय टीमों से अलग करता है. कोई भी टीम मैदान पर हमेशा जीतने के लिए ही उतरती है. हमें उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका जाने से पहले हम डेढ़ महीने तक चलने वाले सीरीज को जीतेंगे.’’

शास्त्री फेनेटिक खेल संग्रहालय में 2011 में विश्व कप विजेता रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों के आटोग्राफ वाला बल्ला देख रहे थे. गेंदबाजी कोच भरत अरूण के साथ पहुंचे शास्त्री ने लगभग दो घंटे तक इस संग्रहालय को देखा जिसे खेल इतिहासविद बोरिया मजूमदार ने खोला है. वह उसेन बोल्ट से जुड़ी चीजों से काफी प्रभावित हुए. इसी दौरान उन्होंने सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के 1948 के बल्ले के साथ स्टांस लेते हुए कहा, ‘‘इसकी लकड़ी इतनी अच्छी है कि अब भी आप इसके साथ कुछ शाट खेल सकते हो.’’ उन्होंने विराट कोहली के बल्ले की तुलना ब्रैडमैन के बल्ले से की और 2015 विश्व कप की टीम निदेशक की अपनी जर्सी और कैप संग्रहालय को दान में दी.

मालूम हो कि शास्‍त्री इससे पहले भी धोनी के प्रति इसी तरह की भावनाएं जता चुके हैं. इससे पहले शास्‍त्री ने धोनी का समर्थन करते हुए कहा था कि कुछ ईर्ष्‍यालु लोग धोनी का इंटरनेशनल करियर खत्‍म करना चाहते हैं, लेकिन उनके जैसे महान खिलाड़ी अपना भविष्‍य खुद तय करते हैं.

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 16 नवंबर से ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा और नये कार्यकाल में यह शास्त्री की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज होगी.

इस तरह के नोट बैंक नहीं करेगा स्वीकार

सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि जल्द ही 500 और 2000 के नए नोट बंद हो जाएंगे. इस बाबत आरबीआई ने नया आदेश भी जारी कर दिया है. हालांकि, ये अधूरा सच है, नोट बंद नहीं होंगे बल्कि अमान्य हो जाएंगे. हो सकता है बाजार में ये नोट चलते रहें, लेकिन बैंक इन्हें जमा नहीं करेगा. नोटबंदी के बाद जारी हुई नए नोटों को लेकर पिछले साल ही आरबीआई ने स्पष्ट किया था कि अगर नोटों पर कोई भी संदेश, धार्मिक, राजनीतिक और औब्जेक्शनल शब्द लिखा दिखाई देगा तो बैंक उसे स्वीकार नहीं करेंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली खबर में जिन नोटों का जिक्र है वह नोट रद्दी जरूर होंगे लेकिन सिर्फ इसलिए क्योंकि बैंक उन्हें स्वीकार नहीं करेगा.

क्या है सोशल मीडिया पर वायरल?

दरअसल, पिछले कुछ समय से लगातार 2000 के नए नोट के बंद होने की खबरें चलती रहती हैं. लेकिन, इस बार यह वायरल हुआ कि आरबीआई ने यह आदेश जारी किया है कि नए नोट पूरी तरह से रद्दी हो जाएंगे. इनमें धार्मिक, राजनीतिक, कारोबार या कोई औब्जेक्शनल शब्द लिखे वाले नोटों को बैंक नहीं लेगा.

हालांकि, एक यूजर ने तो इसे गुजरात चुनाव से जोड़ दिया. उसने लिखा जल्द ही ऐसे नोट बेकार हो जाएंगे. हालांकि, आरबीआई ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए साफ किया कि आरबीआई के मास्टर सर्कुलर में ऐसे नोट को मान्य नहीं माना जाएगा कि जिसमें ऐसे कोई शब्द हों.

नया नहीं है ये नियम

नोट के मान्य न होने का ये कोई नया नियम नहीं है. बल्कि नोटबंदी 2016 के बाद आरबीआई ने ‘एक्सचेंज औफ नोट्स’ नोटिफिकेशन में यह नियम जारी किया था. आरबीआई का यह नोटिफिकेशन उसकी वेबसाइट पर भी मौजूद है.

आरबीआई ने साफ किया कि सोशल मीडिया पर किए जाने वाले ऐसे दावे सच नहीं हैं. आरबीआई जब भी इस तरह के नियम जारी करता है तो उसका नोटिफिकेशन को मीडिया में जारी किया जाता है. ऐसे नोटों के संबंध में भी नियम 2016 में किया गया था.

1000 का नया नोट भी वायरल

सोशल मीडिया पर 1000 के नए नोट को लेकर भी चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं. हालांकि, आरबीआई ने स्पष्ट किया था कि वह फिलहाल 1000 के नए नोट नहीं लाएगा. लेकिन, सोशल मीडिया पर यूजर 1000 के नए नोट की फोटो तक डाल रहे हैं. व्हाट्सऐप ग्रुप पर वायरल हुए यह मैसेज दिया गया कि नया 1000 का नोट 1 जनवरी 2018 से आएगा. इससे पहले भी मई 2017 में भी इस तरह के दावे किए गए थे कि यह नोट 1 जून से आएगा.

लेकिन, आरबीआई ने ऐसी खबरों का बार-बार खंडन किया है. हालांकि, नोटों की फोटो में 1000 का नया नोट असली है या नकली अब तक इस पर कोई सफाई नहीं है.

फेसलौक या फिंगरप्रिंट नहीं आपके पसीने से अनलौक होगा आपका फोन

अभी तक आप फिंगरप्रिंट और फेस लौक का इस्तेमाल कर स्मार्टफोन अनलौक कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही आप अपने शरीर के पसीने से अपना स्मार्टफोन अनलौक कर पाएंगे. हर एक आदमी के शरीर का पसीना अलग होता है. नई तकनीक भी इसी पर आधारित है.

इस तकनीक के जरिए स्मार्टफोन आपके शरीर के पसीने में मौजूद अमीनो एसिड को ट्रैक करेगा और उसी के आधार पर बायोमेट्रिक डाटा तैयार करेगा. अमेरिका की यूनिवर्सिटी औफ एलबनी के साइबर सिक्योरिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर Jan Halamek ने बताया कि इस तकनीक का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो पासवर्ड को याद रखने या फिंगरप्रिंट से फोन को अनलौक करने में सक्षम नहीं हैं.

Halamek ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि पसीने से फोन को अनलौक करने की तकनीक फिंगरप्रिंट या फेसआईडी के मुकाबले सिक्योर होगी, क्योंकि यह यूजर्स के बायोलोजिकल सिस्टम पर आधारित है. इस तकनीक के जरिए यूजर्स के शरीर के दिन भर के पसीने के जरिए एक प्रोफाइल तैयार होगी और उसके बाद आपका फोन आसानी से आपके पसीने से अनलौक होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें