साड़ी भारत की सब से पुरानी व पारंपारिक ड्रैस है. कुछ लड़कियां सोचती हैं कि साड़ी में सैक्सी, आकर्षक लगना संभव नहीं. पर ऐसा नहीं है. आप भी साड़ी में सैक्सी, ग्लैमरस लग सकती हैं. ‘ये जवानी है दीवानी’ मूवी में दीपिका का साड़ी अवतार और ‘देसी गर्ल’ में प्रियंका चोपड़ा का बोल्ड अंदाज जरा याद करें.

साड़ी का ट्रैंड लौट आया है. आइए जानें कि साड़ी पहनते समय किनकिन बातों को ध्यान में रख कर और ज्यादा आकर्षक दिखा जा सकता है.

साड़ी का फैब्रिक

यदि आप फैब दिखना चाहती हैं तो टिपिकल सिल्क साड़ी या कोई और फैब्रिक न चुनें. शिफौन साड़ी या शीयर साड़ी बैस्ट विकल्प है. लाइट फैब्रिक कैरी करना आसान होता है. शीयर फैब्रिक का काफी फैशन है और शिफौन साड़ी तो बौलीवुड ट्रैडिशनल फैशन में छाई हुई है.

साड़ी के प्रिंट्स और पैटर्न्स पर भी ध्यान देना चाहिए. पिं्रटेड साड़ी की अपेक्षा प्लेन साड़ी में ज्यादा ग्लैमरस लग सकती हैं. आजकल हाफ साड़ी पैटर्न भी काफी लोकप्रिय है. इस पैटर्न में हाफ साड़ी प्रिंटेड, हाफ प्लेन पोर्शन होता है.

साड़ी बांधना

साड़ी को सही तरह से बांधा जाना बहुत महत्त्वपूर्ण है. वैली से साड़ी बांधना शुरू करें. इस से आप के शरीर की बनावट दिखेगी. यदि आप कमर दिखाना चाहती हैं तब प्लेट्स के साथ स्लीक ड्रैप करें. यदि आप कमर छिपाना चाहती हैं तो फुल ड्रैप सही पसंद है.

ब्लाउज

साड़ी को आकर्षक दिखाने का काफी श्रेय मौडर्न ब्लाउज को जाता है. आजकल मिक्स ऐंड मैच फैशन फुल डिमांड में है. ब्लाउज साड़ी में आप के स्टाइल को निखारता है. निम्न ब्लाउज पैटर्न को आकर्षक दिखने के लिए आजमाया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...