अभी तक आप फिंगरप्रिंट और फेस लौक का इस्तेमाल कर स्मार्टफोन अनलौक कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही आप अपने शरीर के पसीने से अपना स्मार्टफोन अनलौक कर पाएंगे. हर एक आदमी के शरीर का पसीना अलग होता है. नई तकनीक भी इसी पर आधारित है.
इस तकनीक के जरिए स्मार्टफोन आपके शरीर के पसीने में मौजूद अमीनो एसिड को ट्रैक करेगा और उसी के आधार पर बायोमेट्रिक डाटा तैयार करेगा. अमेरिका की यूनिवर्सिटी औफ एलबनी के साइबर सिक्योरिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर Jan Halamek ने बताया कि इस तकनीक का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो पासवर्ड को याद रखने या फिंगरप्रिंट से फोन को अनलौक करने में सक्षम नहीं हैं.
Halamek ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि पसीने से फोन को अनलौक करने की तकनीक फिंगरप्रिंट या फेसआईडी के मुकाबले सिक्योर होगी, क्योंकि यह यूजर्स के बायोलोजिकल सिस्टम पर आधारित है. इस तकनीक के जरिए यूजर्स के शरीर के दिन भर के पसीने के जरिए एक प्रोफाइल तैयार होगी और उसके बाद आपका फोन आसानी से आपके पसीने से अनलौक होगा.