टीम इंडिया के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करियर को लेकर उठ रहे विवादों को लेकर एक बार फिर से टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने धोनी का समर्थन किया है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि दो बार के विश्वकप विजेता कप्तान पर टिप्पणी करने से पहले लोगों को अपने करियर को देखना चाहिए.

गौरतलब है कि वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर सहित कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने हाल में टी-20 मैचों में धोनी के करियर पर सवाल उठाया था.

उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन करते हुए उनके फार्म पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘विकेट के पीछे और बल्ले से क्षमता, समझदारी और मैदान पर चपलता को देखते हुए कोई भी धोनी से बेहतर नहीं है. इस पूर्व कप्तान में काफी क्रिकेट बचा है और यह पूरी टीम की जिम्मेदारी है कि वह इस खिलाड़ी का समर्थन करें.’

हार्दिक पंड्या को टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है जिस पर शास्त्री ने कहा, ‘यह टीम किसी एक खिलाड़ी से नहीं है, हम एक साथ हारते हैं, एक साथ जीतते हैं.’

शास्त्री ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘फील्डिंग के मामले में यह फिलहाल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और शायद यही इसे अतीत की भारतीय टीमों से अलग करता है. कोई भी टीम मैदान पर हमेशा जीतने के लिए ही उतरती है. हमें उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका जाने से पहले हम डेढ़ महीने तक चलने वाले सीरीज को जीतेंगे.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...