सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि जल्द ही 500 और 2000 के नए नोट बंद हो जाएंगे. इस बाबत आरबीआई ने नया आदेश भी जारी कर दिया है. हालांकि, ये अधूरा सच है, नोट बंद नहीं होंगे बल्कि अमान्य हो जाएंगे. हो सकता है बाजार में ये नोट चलते रहें, लेकिन बैंक इन्हें जमा नहीं करेगा. नोटबंदी के बाद जारी हुई नए नोटों को लेकर पिछले साल ही आरबीआई ने स्पष्ट किया था कि अगर नोटों पर कोई भी संदेश, धार्मिक, राजनीतिक और औब्जेक्शनल शब्द लिखा दिखाई देगा तो बैंक उसे स्वीकार नहीं करेंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली खबर में जिन नोटों का जिक्र है वह नोट रद्दी जरूर होंगे लेकिन सिर्फ इसलिए क्योंकि बैंक उन्हें स्वीकार नहीं करेगा.

क्या है सोशल मीडिया पर वायरल?

दरअसल, पिछले कुछ समय से लगातार 2000 के नए नोट के बंद होने की खबरें चलती रहती हैं. लेकिन, इस बार यह वायरल हुआ कि आरबीआई ने यह आदेश जारी किया है कि नए नोट पूरी तरह से रद्दी हो जाएंगे. इनमें धार्मिक, राजनीतिक, कारोबार या कोई औब्जेक्शनल शब्द लिखे वाले नोटों को बैंक नहीं लेगा.

हालांकि, एक यूजर ने तो इसे गुजरात चुनाव से जोड़ दिया. उसने लिखा जल्द ही ऐसे नोट बेकार हो जाएंगे. हालांकि, आरबीआई ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए साफ किया कि आरबीआई के मास्टर सर्कुलर में ऐसे नोट को मान्य नहीं माना जाएगा कि जिसमें ऐसे कोई शब्द हों.

नया नहीं है ये नियम

नोट के मान्य न होने का ये कोई नया नियम नहीं है. बल्कि नोटबंदी 2016 के बाद आरबीआई ने 'एक्सचेंज औफ नोट्स' नोटिफिकेशन में यह नियम जारी किया था. आरबीआई का यह नोटिफिकेशन उसकी वेबसाइट पर भी मौजूद है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...