आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म देश विदेश के लोगों से सम्पर्क करने और अपने विचार दूसरों तक पहुंताने का बेहतरीन साधन है. जिसके चलते ज्यादातर लोग सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अपना काफी समय बिता देते हैं.
एक रिपोर्ट में यह सामने आया कि एक व्यक्ति औसतन सोशल मीडया और इंटरनेट पर तीन घंटे बिता देता है. लेकिन शायद आप में से कुछ ही लोगों को इस बारे में जानकारी हो कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का आपको काफी फायदा भी हो सकता है और आप इसके जरिये घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं. जी हां, यह सच है और यदि आप भी इंस्टाग्राम से कमाई करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. इसके लिए आपको नीचे दिये कुछ तरिको को अपनाना होगा.
फौलोवर्स की संख्या अच्छी हो
इंस्टाग्राम को अपनी कमाई का जरिया बनाने के लिए जरूरी है कि इसपर आपके फौलोवर्स की संख्या अच्छी हो. इस सोशल मीडिया वेबसाइट पर आपको अपने फौलोवर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको यह ध्यान देने की जरूरत है कि आपकी प्रोफाइल कैसी दिखाई देती है.
आप किसी भी यूजर को तभी फौलो करते हैं जब उसकी अच्छी डिस्प्ले पिक्चर के साथ ही दमदार बायो हो तो आप भी इस बात का ध्यान रखें. आपकी अच्छी डिस्पले पिक्चर और बायो यूजर को आपको खुद ब खुद फौलो करने के लिए बाध्य करेगा.
आप कितने एक्टिव हैं
दमदार डिस्पले पिक्चर और बायो के अलावा यह भी महत्वपूर्ण है कि आप इंस्टाग्राम पर कितने एक्टिव हैं. कई बार लोग अकाउंट बनाकर भूल जाते हैं या कई हफ्तों बाद ढेर सारी फोटो अपलोड करके फिर गायब हो जाते हैं. इंस्टाग्राम पर फौलोवर जोड़ने के लिए यूजर्स को चाहिए कि वह इंस्टाग्राम पर रेगुलर एक्टिव रहें और रोज बेहतर क्वालिटी की इमेज पोस्ट करें, ताकि फौलोवर्स के साथ लगातार कोंटेक्ट बना रहे.