मेकअप का इस्तेमाल खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है. लेकिन गलत तरीके से किए गए मेकअप के कारण आप खूबसूरत दिखने की जगह आलोचना का भी शिकार बन सकती हैं, जिस का ताजा उदाहरण है कांस फिल्म फैस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन का पर्पल लिपस्टिक लगाना. इस का सोशल मीडिया पर जम कर मजाक उड़ाया गया था.

आइए, जानते हैं उन गलतियों को जिन से बच कर आप हौट, गौर्जियस नजर आ सकती हैं:

मेकअप की बारीकियां

ब्रैंडेड मेकअप काफी महंगा होता है. लेकिन तब क्या होगा जब आप इतना खर्चा करने के बाद भी खूबसूरत नजर आने की जगह और अधिक बुरी दिखने लगें? आप ने कभी न कभी किसी जानकार से जरूर सुना होगा कि मेकअप करने के बाद मैं और ज्यादा बुरी दिखने लगती हूं. इसीलिए मैं मेकअप नहीं करती या फिर मेकअप मुझे सूट नहीं करता.

दरअसल, इस में कभी मेकअप की नहीं, बल्कि आप के मेकअप करने की तकनीक ही गलत है. मेकअप का मतलब सिर्फ चेहरा पोत लेना नहीं होता, बल्कि इस की बारीकियों को जान कर खूबसूरत नजर आना होता है. इस में ब्लैंडिंग, कंटूरिंग, राइट शेड, ऐप्लिकेशन, डस्टिंग, फाइनल टचअप आदि आता है.

त्वचा को पहचानें

हमेशा स्किन को ध्यान में रख कर ही फाउंडेशन, मौइश्चराइजर, प्राइमर आदि का चुनाव करें. अगर आप की स्किन ड्राई है तो लिक्विड हाइड्रेटिंग युक्त फाउंडेशन प्रयोग करें तो औयली स्किन के लिए मैट पाउडर फिनिशिंग प्रोडक्ट बेहतर रहते हैं. कौंबिनेशन स्किन के लिए पाउडर और लिक्विड फाउंडेशन का चुनाव करें.

राइट शेड का चुनाव

हाल ही में अपने समय की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी मेकअप ब्लंडर का शिकार हो गईं. एक अवार्ड फंक्शन में उन के चेहरे पर फाउंडेशन की लेयर अलग ही नजर आई, जिस के लिए उन की काफी आलोचना सोशल साइट्स पर हुई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...