Download App

ट्रांजैक्शन फेल होने पर बैंक देगा आपको जुर्माना

भले ही तकनीक की वजह से हमारी बैंकिंग आसान हो गई है, लेकिन इसके बावजूद कई बार ग्राहकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि उपभोक्ता किसी एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास करता है, उसके खाते से पैसे कट भी जाते हैं, लेकिन पैसे निकलते नहीं हैं. ऐसे में कस्टमर के पास इंतजार करने के अलावा कुछ नहीं होता. लेकिन, इससे जुड़ा नियम आपको बैंक से मुआवजा लेने का हकदार बनाता है. आरबीआई ने इस मामले में एक नियम बनाया हुआ है. नियम के मुताबिक, जितने दिन में पैसे आएंगे उतने दिन के हिसाब से बैंक आपको रोजाना मुआवजे के तौर पर 100 रुपए अतिरिक्त देगा.

क्या है उपाए

एक बैंक कस्टमर के तौर पर आपको अपना डेबिट कार्ड जारी करने वाले बैंक के पास इसकी शिकायत करनी चाहिए. आपका ट्रांजैक्शन चाहे अपने बैंक के एटीएम पर फेल हुआ हो या दूसरे बैंक के एटीएम पर, आप अपने बैंक से शिकायत कर अपना पैसा वापस मांग सकते हैं. साथ ही, उस पर मुआवजा भी ले सकते हैं.

क्या है आरबीआई का निर्देश

चूंकि यह पैसा आपको नहीं मिला, ऐसे में यह पैसा आपको वापस आपके अकाउंट में मिलना चाहिए. इसके लिए आरबीआई ने एक समय सीमा भी तय कर रखी है. मई 2011 में आरबीआई की ओर से जारी किए गए निर्देश के अनुसार, ऐसी शिकायत मिलने के सात कार्य दिवसों (वर्किंग डेज) के भीतर बैंक को उस कस्टमर के खाते में पैसे वापस कर देने होंगे. मई 2011 के इस निर्देश के पहले यह अवधि 12 दिन थी.

क्या करना होगा

  • बैंक से पेनल्टी पाने के लिए आपको ट्रांजैक्शन फेल के बाद 30 दिनों के भीतर शिकायत दर्ज करानी होगी.
  • आपको ट्रांजैक्शन की पर्ची या अकाउंट स्टेटमेंट के साथ अप नी शिकायत बैंक में दर्ज करानी होगी.
  • आपको बैंक के अधिकृत कर्मचारी को अपने एटीएम कार्ड का डिटेल बताना होगा.
  • अगर 7 दिनों के भीतर आपका पैसा वापस नहीं आता तो आपको एनेक्शर-5 फौर्म भरना होगा.
  • जिस दिन आप ये फौर्म भरेंगे आपकी पेनल्टी उसी दिन से चालू हो जाएगी.

पैसे वापसी के साथ जुर्माना भी

रिजर्व बैंक औफ इंडिया का स्पष्ट निर्देश हैं कि बैंकों को जुर्माने की रकम ग्राहक के खाते में खुद डालनी होगी. इसके लिए ग्राहक की ओर से दावा ठोकने की जरूरत नहीं होगी. खास बात यह है कि जिस दिन फेल्ड ट्रांजैक्शन के पैसे वापस होंगे. उसी दिन जुर्माने की रकम भी अकाउंट में डालनी होगी.

रुपए 100 रोजाना के हिसाब से जुर्माना

नियम के मुताबिक, अगर बैंक शिकायत करने के 7 दिन के भीतर भुगतान नहीं करता है तो हर दिन 100 रुपए के हिसाब से जुर्माना ग्राहक को देना होगा. अगर बैंक आपका पैसा समय पर वापस नहीं करता तो आप बैंक से जुर्माना वसूलने के हकदार हैं.

30 दिन में ही करनी होगी शिकायत

बैंक से पैसा या जुर्माना वसूलने का हक तभी आपको मिलेगा जब ट्रांजैक्शन के 30 दिन के भीतर शिकायत दर्ज की जाए. अगर ट्रांजैक्शन के फेल होने पर 30 दिन में शिकायत दर्ज नहीं कराते तो आप जुर्माना वसूलने के हकदार नहीं होंगे.

इस फिल्म के लिये ईशान खट्टर को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

तुर्की में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय बोस्फोरस फिल्म महोत्सव में ईशान खट्टर को अपनी पहली फिल्म ‘बियौंड द क्लाउड्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया है. अभिनेता ने इस पुरस्कार को अपनी मां व अभिनेत्री नीलिमा अजीम और ईरानी फिल्म निर्माता माजिद मजीदी को समर्पित किया.

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद ईशान ने कहा, “यह एक परम सम्मान है. मेरी मां दर्शकों में यहां मौजूद हैं. मैं अपने काम से जो कुछ कमाऊंगा वह हमेशा और सबसे पहले आपको समर्पित होगा. मुझे जीवन और कला का उपहार देने के लिए धन्यवाद. इस काम के लिए यह पुरस्कार माजिद मजीदी को जाता है. अत्यंत निपुण, अद्भुत, परिपूर्ण व्यक्ति जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे इस फिल्म के जरिए अपना पहली मुख्य भूमिका दी.”

उन्होंने कहा, “धन्यवाद सर और मैं हमेशा आपका ऋणी बना रहूंगा. मैं इस फिल्म के कलाकारों और क्रू को धन्यवाद देता हूं हमने इसे एक साथ मिलकर किया है. मालविका मोहनन आप और मैं हमेशा इस अनुभव को साझा करेंगे और फिल्म निर्माता शरीन को धन्यवाद. आप सभी को धन्यवाद.”

एक बयान में बताया गया, मजीदी की पहली भारतीय फिल्म ‘बियौन्स द क्लाउड्स’ को इस्तांबुल में अंतर्राष्ट्रीय बोस्फोरस फिल्म महोत्सव में दिखाया गया था और यह अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में प्रतिस्पर्धा कर रही है. फिल्मकार करण जौहर ईशान की अगली फिल्म ‘धड़क’ का निर्माण कर रहे है, उन्होंने भी फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, “ईशान को सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेता का पुरस्कार जीतने की बहुत-बहुत बधाई. आप पर गर्व है.” ‘बियौंड द क्लाउड्स’ 2018 की शुरुआत में रिलीज होगी.

बता दें, इस वक्त गोवा में चल रहे भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत भी इसी फिल्म से की गई थी. 21 को शुरू हुए इस कार्यक्रम में सबसे पहले इसी फिल्म को दिखाया गया था.

 

आपका फोन हो रहा है बार बार गर्म? करें ये उपाय

भारी-भरकम गेम खेलने और ब्राउजिंग के दौरान सभी फोन थोड़े गर्म तो हो ही जाते हैं, लेकिन अगर आपका फोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो समझ जाएं कि कोई समस्या है. वैसे पिछले कुछ समय से एंड्रायड फोन के गर्म होने की शिकायतें और ज्यादा गर्म होने की वजह से उसके फटने या ब्लास्ट होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में यूजर्स के मन में सवाल उठता है कि उनके पास जो फोन है, वो कितना सुरक्षित है और कैसे ये पता लगाया जाए कि उनका स्मार्टफोन फट सकता है या उसमें आग लग सकती है. आपके मन में उठ रहे इन्हीं सब सवालों के जवाब आज हम आपको इस लेख के जरिये बताने की कोशिश करेंगे.

फोन और बैटरी का जल्दी जल्दी गर्म होना

अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी जल्दी गर्म हो रही है, तो उसे तुरंत बदलवा लें. वहीं अगर आपके फोन का बैक पैनल उभरा हुआ सा नजर आता है, तो उसका भी ध्यान रखें, क्योंकि इस स्थिति में बैटरी के फटने की सम्भावना सबसे ज्यादा होती है. फूली हुई बैटरी के साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ न करें, ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसी के साथ अगर आपका फोन जरा सी देर में ही गर्म हो जाता है तो उसे तुरंत सर्विस सेंटर पर ले जाएं.

पानी में गिरने पर सही से ठीक करवाएं फोन

अक्सर ही देखा गया है कि लोग अपने फोन के पानी में गिर जाने पर उसे घर पर ही ठीक करने की कोशिश करने लगते हैं, जबकि उसे सर्विस सेंटर में लेजाकर रिपेयर कराना ज्यादा बेहतर होता है. फोन के पानी में जाने से बैटरी में शौर्ट सर्किट हो सकता है.

गर्म जगह या धूप में ना रखें

फोन को हमेशा ऐसी जगह पर ही रखें, जहां का तापमान ज्यादा गरम न हो. अक्सर ज्यादा धूप में भी फोन को रखने से वो हीट हो जाता है और फोन की पावर आफ हो जाती है और इसकी वजह से आपका फोन जल्दी खराब हो सकता है. इसलिए फोन को हमेशा सामान्य तापमान में रही रखें.

फोन को बार-बार गिरने से बचाएं

फोन के बार-बार गिरने से भी उसकी बैटरी डैमेज होती है. ऐसे में फोन को बार-बार गिरने से बचाएं. वर्ना आपकी बैटरी कभी भी जल सकती है.

अब व्हाट्सऐप के जरिये पता करें ट्रेन रनिंग स्टेटस

जब भी हम एक शहर से दूसरे शहर ट्रेन के माध्यम से जाते हैं हमारे मन में बार-बार एक ही सवाल आता है, यह कि क्या ट्रेन समय पर चल रही है या नहीं, कहीं ट्रेन लेट तो नहीं. हमारे देश में ट्रेनों का देरी से चलना कोई नई बात नहीं है, यह काफी पुरानी समस्या है और इसे लेकर अक्सर ही भारतीय रेल की किरकिरी हुई है. जब हम ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकलते हैं तो हम यह चेक करते हैं कि क्या ट्रेन समय पर चल रही है या नहीं. हम यह चेक करते हैं कि हमारी ट्रेन किस स्टेशन पर है और उसे आने में कितना वक्त लगेगा.

ट्रेन का रनिंग स्टेटस जानने के लिए हम या तो रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर कौल करते हैं या फिर इंटरनेट के माध्यम से पीएनआर के जरिए जानकारी लेते हैं और कई बार यह सब करने के बाद भी ट्रेन की सही जानकारी नहीं मिल पाती है, लेकिन अब आपको ट्रेन का लाइव स्टेटस जानने के लिए यह सब करने की जरूरत नहीं होगी. एक खबर के मुताबिक अब आप घर बैठे वाट्सऐप के जरिए ही ट्रेन का रनिंग स्टेटस पता कर सकते हैं. रेलवे आपको बड़े ही आसानी से ट्रेन का रनिंग स्टेटस वाट्सऐप के जरिए बता देगा.

अब आप सोच रहे होंगे कि वाट्सऐप से कैसे ट्रेन का रनिंग स्टेटस पता चल सकता है. आपके दिमाग में इस वक्त कई सवाल आ रहे होंगे. ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, वाट्सऐप पर ट्रेन का रनिंग स्टेटस जानने के लिए आपको बेहद ही आसान सा तरीका अपनाना होगा. आपको केवल अपने फोन पर एक नंबर सेव करना होगा और उस पर उस ट्रेन का नंबर सेंड करना होगा, जिसका रनिंग स्टेटस आप जानना चाहते हैं.

आपको अपने फोन पर 7349389104 नंबर सेव करना होगा, इस नंबर को आप उस स्थान के नाम से सेव करें जहां से ट्रेन को चलना है. नंबर सेव करने के बाद जिस ट्रेन की जानकारी आपको लेनी है उसका नंबर आप सेव किए हुए नंबर पर व्हाट्सऐप से भेज दें. बस फिर क्या, आपको ट्रेन का रनिंग स्टेटस पता चल जाएगा.

इसके अलावा राजधानी-शताब्दी ट्रेनों के लिए एसएमएस सेवा भी शुरू की गई है, जिसके जरिए इन ट्रेनों से यात्रा कर रहे लोगों को एसएमएस के जरिए मैसेज भेजकर ट्रेन के रनिंग स्टेटस या लेट होने की जानकारी दी जाती है. अभी तक 23 जोड़ी राजधानी ट्रेनों को और 26 जोड़ी शताब्दी ट्रेनों को यह सुविधा दी गई है. इस सुविधा को इसी महीने शुरू किया गया है.

सावधान ! कहीं एलआईसी को आधार से लिंक करने के नाम पर आप भी न हो जाएं फ्रौड के शिकार

आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास एलआईसी (LIC) पालिसी है, इसलिए मोबाइल नंबर, पैनकार्ड और बैंक खातों के बाद अब बीमा पालिसी को भी आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है. लेकिन आधार कार्ड को इंश्योरेंस पालिसी से लिंक कराने की अनिवार्यता को देखते हुए कुछ लोगों ने फ्रौड करना शुरू कर दिया है.

आधार को इंश्योरेंस पालिसी से लिंक कराने के नाम पर फ्रौड किये जाने की सूचना खुद जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने वेबसाइट पर दी है. इसमें उसने एक धोखाधड़ी के मामले को उजागर करते हुए बताया है कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज एलआईसी के नाम से शेयर किया जा रहा है. इस पोस्ट के जरिए पालिसी होल्डरों को एक नंबर भेजा जा रहा है और उनसे इस नंबर पर एसएमएस कर अपनी पालिसी को जल्द से जल्द आधार नंबर से लिंक करने के लिए कहा जा रहा है.

कंपनी ने नोटिस में कहा है कि उनकी तरफ से सोशल मीडिया पर ऐसा कोई भी संदेश जारी नहीं किया गया है साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि मैसेज के जरिये आधार को बीमा पालिसी से लिंक करने की कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है, इसलिए अगर आपको भी इस तरह का कोई भी मैसेज आए, तो इसपर भूल कर भी विश्वास मत कीजिए. हो सकता है इसके जरिये कोई आपकी संवेदनशील जानकारी को चुरा ले और आपके साथ धोखाधड़ी हो जाए.

एलआईसी ने यह भी कहा कि जब भी कंपनी एसएमएस के जरिये बीमा पालिसी को आधार से लिंक करने की सुविधा शुरू करेगी, तो इसकी जानकारी इस तरह से कहीं और नहीं बल्कि वेबसाइट पर दे दी जाएगी. फिलहाल एलआईसी पालिसी को आधार से लिंक करना है, तो आप कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.

सचिन के जर्सी नंबर 10 को मिली रिटायरमेंट

सचिन तेंदुलकर को अक्सर आपने नंबर 10 की जर्सी पहनकर मैदान पर देखा होगा. सचिन 10 के अलावा 33 और 99 नंबर की जर्सी में भी मैदान पर नजर आ चुके हैं. लेकिन 2013 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद सचिन की ये जर्सी कभी नजर नहीं आई.

आपको बता दें कि जर्सी के पीछे नंबर पहनकर खेलने का चलन 1999 में इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के बाद से आया. इसके बाद खिलाड़ियों के लिए नंबर वाली जर्सी पहनना अनिवार्य हो गया.

अब बीसीसीआई ने ‘अनौपचारिक’ तौर पर अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए नंबर 10 जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है. इस फैसले के मुताबिक अब टीम के किसी दूसरे खिलाड़ी को इस नंबर की जर्सी नहीं दी जाएगी. 2013 में इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले सचिन अंतिम बार मार्च 2012 में यह जर्सी पहनी थी.

सचिन ने आखिरी बार मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए पहना था. इसके बाद 10 नंबर की जर्सी पहनकर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में एक मैच खेला था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना भी की गई थी.

क्रिकेट फैंस को शार्दुल का 10 नंबर जर्सी पहनना अच्छा नहीं लगा और उन्होंने शार्दुल को निशाने पर ले लिया. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनसे अपील की आप दोबारा इस नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर खेलने ना जाए. आज तक सचिन की जर्सी पहनकर शार्दुल के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी मैदान पर नहीं गया.

बताया जाता है कि सचिन अपने नंबर 10 की जर्सी को अपना गुडलक मानते है ज्यादातर मैच में वो  इस नंबर के जर्सी को पहन कर खेलने जाते थे, अब जब इस जर्सी के रिटायरमेंट का वक्त आ गया तो अब हम कभी भी नंबर 10 के जर्सी को पहनकर किसी को खेलते हुआ नहीं देख सकते.

‘स्टूडेंट आफ द ईयर 2’ में अनन्या पांडे बिखेरेंगी अपना जलवा

अब तक करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट आफ द ईयर’ के सीक्वल के लिए सारा अली खान, जाह्नवी कपूर जैसे बौलीवुड के कई सितारों के नाम सामने आ रहे थे, लेकिन सुनने में आया है कि अब इसके लिए एक नया नाम चुन लिया गया है. खबरें हैं कि बौलीवुड ऐक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को ‘स्टूडेंट आफ द ईयर 2’ के लिए फाइनल कर लिया गया है.

बता दें कि अब तक अनन्या पांडे के बौलीवुड में डेब्यू करने की बात कही जा रही थी, लेकिन उस समय यह पुख्ता नहीं हो पा रहा था कि आखिर वह कौन सी फिल्म होगी जिससे अनन्या बौलीवुड में एंट्री करेंगी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए अनन्या ने आडिशन भी दिया था. इस आडिशन के दौरान अनन्या को ‘स्टूडेंट आफ द ईयर’ से आलिया की कुछ लाइनें बोलने के लिए कहा गया था. अनन्या ने उन लाइनों को काफी अच्छे ढंग से बोलकर दिखाया. उसके बाद करण ने उन्हें तुरंत फाइनल कर लिया.

थोड़े दिन पहले इस फिल्म में लीड रोल के लिए टाइगर श्राफ को फाइनल किया गया था. उसके बाद फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म में टाइगर का एक पोस्टर भी शेयर किया था. बता दें कि पहले इस फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर का नाम सामने आ रहा था, लेकिन बाद में जाह्नवी कपूर की जगह अनन्या को फाइनलाइज कर लिया गया. हमें मिली जानकारी के अनुसार ‘स्टूडेंट आफ द ईयर’ की तरह इस फिल्म में एक एक्ट्रेस और दो ऐक्टर नहीं, बल्कि एक एक्टर और दो एक्ट्रेस होंगी.

मिस वर्ल्ड बनने के बाद ये काम न कर पाने का मानुषी को है अफसोस

कुछ महीने पहले तक 20 साल की मानुषी छिल्लर का नाम शायद दुनियाभर के लोग नहीं जानते थे. लेकिन मिस वर्ल्ड का ताज हासिल कर उन्होंने ऐसी उपलब्धि अपने नाम कर ली कि अब दुनिया का हर कोना भारत की इस लड़की की खूबसूरती और बुद्धिमता की दीवाना है. हाल ही में मानुषी भारत लौटी हैं. भारत लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

इसी दौरान उन्होंने उस वाकये का भी जिक्र किया जिसका उन्हें अफसोस है. आइए जानते हैं कि वह कौन सा वाकया है जिसका मानुषी को बेहद अफसोस है.

मानुषी की उम्र 20 साल है. मानुषी मेडिकल की अभी पढ़ाई कर रही हैं. कहा जा रहा है कि वो मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद वो दूसरी सुंदरियों की तरह बौलीवुड में एंट्री लेंगी. हालांकि मुंबई में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने अगले कदम की जानकारी दी लेकिन यह नहीं कहा कि वो बौलीवुड में एंट्री ही करने वाली हैं. उन्होंने कहा कि एक साल के बाद वो अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहेंगी.

इसी इंटरव्यू में मानुषी ने बताया कि ताज जीतने के बाद उन्हें अपनी एक हरकत काफी आकवर्ड लगी. 20 साल की मिस वर्ल्ड ने बताया कि ताज जीतने के बाद उन्होंने सेरेमनी का वीडियो कई बार देखा. मानुषी के मुताबिक ताज मिलने के बाद वो औरतों की तरह और बेहतर रिएक्शन (lady-like reaction) दे सकती थीं. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और अब उन्हें इसे देखकर हंसी आती है.

इंटरव्यू में मानुषी ने कई और सवालों के जवाब दिए. जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान में डिबेट है कि हिंदुस्तान से ज्यादा सुंदर लड़कियां हैं वहां, पर बुर्के में? इसके जवाब में मानुषी बोलीं, ‘मैं बस ये कहना चाहूंगी. ये सिर्फ बाहरी सुंदरता की बात नहीं है. हर लड़की बहुत ही सुंदर होती है. अपनी बाहरी सुंदरता का इस्तेमाल कर आप आगे बढ़ सकते हैं. ये मैटर नहीं करता कि आप किस देश से हैं, आप पूरे दुनिया को रिप्रेंजेंट करती हैं.’

मानुषी ने कहा, ‘ये कौन्टेस्ट सिर्फ खूबसूरती का नहीं है, ये खूबसूरत दिल का कौन्टेस्ट है. आप अपनी खूबसूरती को समाज की बेहतरी के लिए कैसे इस्तेमाल करते हैं, ये कौन्टेस्ट इस बारे में है. आपके खूबसूरत दिल को आपका खूबसूरत चेहरा रिप्रेजेंट करता है.’

मानुषी के सालभर के प्लान के सवाल पर उन्होंने कहा, एक साल मैं बहुत सफर करूंगी. चार द्वीप में जाऊंगी. मैं बाकी सुंदरियों से मिलूंगी. अभी बौलीवुड मेरे दिमाग में नहीं है.

बता दें कि मानुषी प्रोजेक्ट शक्त‍ि संचालित करती हैं, जो ग्रामीण महिलाओं में सेनेटरी पैड के प्रति जागरुकता लाने के लिए काम करता है. करियर चुनने के सवाल पर मानुषी ने कहा कि वे डाक्टर का पेशा अपनाना चाहती हैं.

बता दें कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में  मानुषी से पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलेरी मिलनी चाहिए और क्यों? उनका जवाब था कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है.मानुषी के इस जवाब की दुनियाभर में काफी चर्चा है.

मैच में बजा गाना तो ठुमका लगाने लगा अंपायर, देखें वीडियो

क्रिकेट मादान पर कई बार ऐसे वाकये देखने को मिलते हैं, जिससे अपनी हंसी को रोक पाना मुश्किल होता है. कभी खिलाड़ी मैदान पर अपने जश्न की वजह से चर्चा में रहते हैं, तो कभी अंपायर अपने तरह-तरह के करतब के कारण सुर्खियों में आते हैं.

इस बार एक अंपायर ने ऐसी हरकत की है जिसे देखकर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अंपायर फिल्म डौन और राउडी राठौड़ के गानों का डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि भारतीय टीम के औल राउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अंपायर के डांस करते इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Elite panel umpire? omg cnt stop laughing.

A post shared by Ravindrasinh Jadeja (@royalnavghan) on

खुद जडेजा भी इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाए. उन्होंने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि ‘ओह माई गौड’ अब और हंसी नहीं रोक सकता. जडेजा की इस पोस्ट पर फैंस ने भी अंपायर के इस डांस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने अंपायर को नाम गोटिया बताया, जो मुंबई के पनवेल का है. जबकि दूसरे ने कहा- काम नहीं मिलने से जूझ रहे एक्टर को अंपायर की जौब मिली है.

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं ये 42 ऐप्स

खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाली 42 मोबाइल एप्लीकेशंस की एक सूची जारी की है. सुरक्षा बलों के जवानों और अधिकारियों को इन एप्लीकेशंस को इस्तेमाल में न लाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए इन ऐप्स की एक लिस्ट जारी की है.

खबरों के अनुसार एजेंसियों का कहना है की चीनी डेवलपर्स द्वारा विकसित कई ऐसे ऐप्स हैं, जिनके चीनी लिंक हैं, उनसे कथित तौर पर जासूसी किए जाने की आशंका है. इनका प्रयोग हमारे सुरक्षाबलों के जवानों की सुरक्षा के लिए हानिकारक हो सकता है. इस सूचि को जारी करते हुए सुरक्षा कंपनियों ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारियों और आपके कमान के तहत आने वाले जवानों से इन ऐप्स का उपयोग कार्यालय में या निजी मोबाइल फोन पर न करने का अनुरोध किया जाता है.

अगर उनमें से कुछ पहले से ही इन एप्लीकेशन में से कोई भी उपयोग कर रहे हैं तो उन्हें ऐप को तुरंत अनइंस्टाल करने और उनके सेलफोन को फार्मेट करने के लिए कहा जाए. इसका सख्त अनुपालन किया जाए और इस मामले में व्यापक दिशा निर्देश भी जारी किये जाएं.

ये हैं वो खतरनाक ऐप्स

वीबो (Weibo)

वीचैट (Wechat)

शेयरइट (Shareit)

ट्रूकालर (True Caller)

यूसी न्यूज (UC News)

यूसी ब्राउसर (UC Browser)

ब्यूटी प्लस (Beauty Plus)

न्यूजडौग (News Dog)

वीवा वीडियो-क्यू वीडियो (Viva Video-Q Video)

आईएनसी (Inc)

पैरालल स्पेश (Parallel Space)

अपुस ब्राउसर (Apus Browser)

परफेक्ट कार्प (Perfect Corp)

वायरस क्लीनर-हाई सिक्योरिटी लैब (Virus Cleaner High Security Lab)

सीएम ब्राउसर (CM Browser)

एमआई कम्युनिटी (MI Community)

डीयू रिकार्डर (DU Recorder)

वाल्ट हाइड (Volt Hyde)

यूकैम मेकअप (Yukam Makeup)

एमआई स्टोर (MI Store)

कैचक्लीनर डीयू ऐप्स (Cachchliner DU Apes)

डीयू बैटरी सेवर (DU Battery Saver)

डीयू क्लीनर (DU Cleaner)

डीयू प्राइवेसी (Du Privacy)

360 सिक्योरिटी (360 Security)

डीयू ब्राउसर (DU Browser)

क्लीन मास्टर-चीता मोबाइल (Clean Master Cheetah Mobile)

बैडू ट्रांसलेट (Baidu Translate)

बैडू ऐप (Baidu App)

वंडर कैमरा (Wonder Camera)

ईएस फाइल एक्सप्लोरर (ES File Explorer)

फोटो वंडर (Photo Wonder)

क्यूक्यू इंटरनेशनल (QQ International)

क्यूक्यू म्यूजिक (QQ Music)

क्यूक्यू मेल (QQ Mail)

क्यूक्यू प्लेयर (QQ Player)

क्यूक्यू न्यूजफीड (QQ Newsfeed)

क्यूक्यू सिक्योरिटी (QQ Security)

सेल्फी सिटी (Selfie City)

मेल मास्टर (Mail Master)

एमआई वीडियो काल (MI Video Call)

क्यूक्यू लांचर (QQ Launcher)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें