आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास एलआईसी (LIC) पालिसी है, इसलिए मोबाइल नंबर, पैनकार्ड और बैंक खातों के बाद अब बीमा पालिसी को भी आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है. लेकिन आधार कार्ड को इंश्योरेंस पालिसी से लिंक कराने की अनिवार्यता को देखते हुए कुछ लोगों ने फ्रौड करना शुरू कर दिया है.

आधार को इंश्योरेंस पालिसी से लिंक कराने के नाम पर फ्रौड किये जाने की सूचना खुद जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने वेबसाइट पर दी है. इसमें उसने एक धोखाधड़ी के मामले को उजागर करते हुए बताया है कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज एलआईसी के नाम से शेयर किया जा रहा है. इस पोस्ट के जरिए पालिसी होल्डरों को एक नंबर भेजा जा रहा है और उनसे इस नंबर पर एसएमएस कर अपनी पालिसी को जल्द से जल्द आधार नंबर से लिंक करने के लिए कहा जा रहा है.

कंपनी ने नोटिस में कहा है कि उनकी तरफ से सोशल मीडिया पर ऐसा कोई भी संदेश जारी नहीं किया गया है साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि मैसेज के जरिये आधार को बीमा पालिसी से लिंक करने की कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है, इसलिए अगर आपको भी इस तरह का कोई भी मैसेज आए, तो इसपर भूल कर भी विश्वास मत कीजिए. हो सकता है इसके जरिये कोई आपकी संवेदनशील जानकारी को चुरा ले और आपके साथ धोखाधड़ी हो जाए.

एलआईसी ने यह भी कहा कि जब भी कंपनी एसएमएस के जरिये बीमा पालिसी को आधार से लिंक करने की सुविधा शुरू करेगी, तो इसकी जानकारी इस तरह से कहीं और नहीं बल्कि वेबसाइट पर दे दी जाएगी. फिलहाल एलआईसी पालिसी को आधार से लिंक करना है, तो आप कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...