सचिन तेंदुलकर को अक्सर आपने नंबर 10 की जर्सी पहनकर मैदान पर देखा होगा. सचिन 10 के अलावा 33 और 99 नंबर की जर्सी में भी मैदान पर नजर आ चुके हैं. लेकिन 2013 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद सचिन की ये जर्सी कभी नजर नहीं आई.
आपको बता दें कि जर्सी के पीछे नंबर पहनकर खेलने का चलन 1999 में इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के बाद से आया. इसके बाद खिलाड़ियों के लिए नंबर वाली जर्सी पहनना अनिवार्य हो गया.
अब बीसीसीआई ने ‘अनौपचारिक’ तौर पर अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए नंबर 10 जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है. इस फैसले के मुताबिक अब टीम के किसी दूसरे खिलाड़ी को इस नंबर की जर्सी नहीं दी जाएगी. 2013 में इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले सचिन अंतिम बार मार्च 2012 में यह जर्सी पहनी थी.
सचिन ने आखिरी बार मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए पहना था. इसके बाद 10 नंबर की जर्सी पहनकर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में एक मैच खेला था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना भी की गई थी.
क्रिकेट फैंस को शार्दुल का 10 नंबर जर्सी पहनना अच्छा नहीं लगा और उन्होंने शार्दुल को निशाने पर ले लिया. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनसे अपील की आप दोबारा इस नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर खेलने ना जाए. आज तक सचिन की जर्सी पहनकर शार्दुल के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी मैदान पर नहीं गया.
बताया जाता है कि सचिन अपने नंबर 10 की जर्सी को अपना गुडलक मानते है ज्यादातर मैच में वो इस नंबर के जर्सी को पहन कर खेलने जाते थे, अब जब इस जर्सी के रिटायरमेंट का वक्त आ गया तो अब हम कभी भी नंबर 10 के जर्सी को पहनकर किसी को खेलते हुआ नहीं देख सकते.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन