Download App

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव : नैशनल कौन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस का गठबंधन कितना फायदेमंद होगा

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. हालांकि 10 साल पहले जम्मू कश्मीर राज्य के लिए चुनाव हुए थे, अब केंद्र शासित प्रदेश के लिए जनता वोट डालेगी. आर्टिकल 370 और 35ए के खात्मे के बाद पहली बार यहां की जनता विधानसभा चुनावों में भाग लेगी. जम्मू कश्मीर में मतदान की तारीखें करीब आने के साथ ही चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है. इस बार जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्तूबर को होगा. मतगणना चार अक्तूबर को कराई जाएगी. तब सैद्धांतिक रूप से राज्य का प्रशासन स्थानीय विधानसभा के जरिए चुने गए मुख्यमंत्री के पास आ जाएगा. मुख्यमंत्री के पास एक मंत्रिपरिषद होगी और यह कुछ कुछ वैसा ही होगा जैसे 2018 के पहले था. हालांकि इन चुनावों से बनने वाली नई सरकार के पास पहले जैसी वैधानिक शक्तियां नहीं होंगी.

चुनाव के बाद भी जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश ही बना रहेगा. चुनी हुई सरकार के पास केवल शिक्षा और संस्कृति जैसे मसलों पर नाममात्र के ही अधिकार होंगे. अहम फैसले केंद्र सरकार ही करेगी. प्रदेश की नई सरकार को अधिकार देने के लिए उस के राज्य के दर्जे को बहाल करना होगा. कांग्रेस सहित नैशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी ने कश्मीर की अर्ध-स्वायत्तता को वापस दिलाने के लिए कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ने की बात कही है.

विधानसभा के लिए नैशनल कौन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए हाथ मिलाया है. लाख कोशिशों के बाद भी पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) इस में शामिल नहीं हो सकी. हालांकि पीडीपी के इस गठबंधन में शामिल होने की चर्चा बहुत थी. कांग्रेस और नैशनल कौन्फ्रेंस सीटों का बंटवारा भी कर लिया है. पीडीपी अब अकेले चुनाव मैदान में है. इस से पहले लोकसभा चुनाव में भी दोनों दलों ने अकेलेअकेले चुनाव लड़ा था.

दरअसल जम्मू कश्मीर में नैशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी कट्टर दुश्मन की तरह हैं. हालांकि कुछ मौकों पर वो एक साथ दिखने की कोशिश करते हैं, लेकिन केवल ऊपरी तौर पर. इसलिए महबूबा मुफ्ती के कांग्रेस और नैशनल कौन्फ्रेंस से उन का एजेंडा मानने की सूरत में ही समर्थन देने की बात कही थी. मगर नैशनल कौन्फ्रेंस शुरू से यह बात फैला रही थी कि पीडीपी ने उस का एजेंडा चोरी किया है. ऐसी सूरत में पीडीपी ने अपनी राह अलग कर ली है. हालांकि चुनाव बाद सरकार बनाने की सूरत में वह इन दोनों से मिल भी सकती है.

सरकार बनाने की दिशा में कांग्रेस और नैशनल कौन्फ्रेंस की राह आसान नहीं है. दोनों ही पार्टियों में अंदरूनी कलह जारी है. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला वे सभी पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं. ऐसे में दोनों दलों को ही नुकसान हो सकता है. इन नेताओं के पार्टी छोड़ने की वजह से भाजपा और पीडीपी को फायदा मिल सकता है.

बीते लोकसभा चुनावों पर नजर डालें तो देखा गया है कि पुरानी पार्टियों जैसे नैशनल कौन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के लिए जम्मू कश्मीर की जनता के दिल में जगह कुछ कम हुई है. लोकसभा चुनावों में 2 सीट नैशनल कौन्फ्रेंस को जरूर मिली थीं पर बारामूला सीट पर नैशनल कौन्फ्रेंस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हार ये बताती है कि पार्टी का दबदबा अब कमजोर हो गया है. उमर अब्दुल्ला दो लाख से अधिक वोटों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद इंजीनियर रशीद से हार गए थे. इंजीनियर रशीद निर्दलीय चुनाव लड़े थे. गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में पीडीपी 5 विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही थी जबकि इंजीनियर राशिद की पार्टी 14 विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही थी. इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए इन पार्टियों को विधानसभा में अच्छी सीटें मिलेंगी.

इस के बावजूद कांग्रेस और नैशनल कौन्फ्रेंस के साथ आने से जाहिर है कि दोनों पार्टियों को थोड़ी मजबूती मिलेगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी के लिए उम्मीद खत्म नहीं हुई है. क्योंकि जम्मू कश्मीर में किसी भी पार्टी में 35-40 सीट से ज्यादा जीतने की ताकत नहीं दिख रही है.

अगर लोकसभा चुनावों को आधार मानें तो नैशनल कौन्फ्रेंस कुल 34 विधानसभा सीटों पर आगे थी. कांग्रेस को भी सात सीटों पर आगे रहने का मौका मिला था. जाहिर है कि इस तरह विधानसभा में कुल 41 सीटें जीतने की उम्मीद यह गठबंधन कर सकता है. पर कांग्रेस की 7 सीटों में 2 सीटें हिंदू बहुल सीटें हैं. यह हो सकता है कि आमनेसामने की फाइट में हिंदू बहुल सीटों पर कांग्रेस की बजाय भाजपा समर्थित कैंडिडेट को फायदा हो जाए. क्योंकि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और नैशनल कौन्फ्रेंस का साथ है.

हालांकि इस गठबंधन में अभी भी कुछ और दलों के शामिल होने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो यह गठबंधन और मजबूत हो जाएगा. एक संभावना यह भी है कि चुनाव बाद जब सरकार बनाने की बात आएगी तो पीडीपी और अन्य पार्टियां भाजपा से गठजोड़ करने की बजाए कांग्रेस-एनसी गठबंधन के साथ आना ज्यादा पसंद करेंगी.

हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा यह बात जोरशोर से उठाएगी कि नैशनल कौन्फ्रेंस (एनसी) के मेनिफेस्टो में हरी/शंकराचार्य पर्वत का नाम बदल कर तख्त ए सुलेमान करने का वादा किया गया है. इस के साथ ही एनसी मेनिफेस्टो में पाकिस्तान से बातचीत और मध्यस्थता के साथ 370 को खत्म करने की बात भी की गई है. जाहिर है कि इन मुद्दों पर जम्मू रीजन के हिंदू कांग्रेस से बिदक सकते हैं. यही कारण है कि भाजपा नेता बारबार कांग्रेस और राहुल गांधी से 370 और 35 ए पर अपना स्टैंड क्लियर करने की मांग करते रहे हैं.

उधर कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार में जनता से जुड़े मुद्दों को उठा रही है. जिस में बिजली, पानी, रोजगार की बातें प्रमुख हैं. बिजली की अनियमितता से होने वाली समस्याएं और घरों में स्मार्ट बिजली मीटर की स्थापना का उन का लक्ष्य है. इस के अलावा बढ़ती बेरोजगारी और भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताएं भी उन की लिस्ट में है. स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं को ले कर वह व्यापारी संगठनों के संपर्क में है. जम्मू के पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा की स्थिति में जो गिरावट आई है, और जहां बीते 3 सालों में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं, वहां की सुरक्षा को मजबूत करना और आम आदमी को डर से मुक्त करने का उस का प्रयास होगा.

आतंकी घटनाएं आज भी जम्मू-कश्मीर की शांति भंग किए हुए है. यहां आज भी जनजीवन सामान्य नहीं हुआ है. कई इलाकों में आज भी भय की स्थिति बनी हुई है. बीते कई महीनों से जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले तेज हुए हैं. जिस में सेना के कई अधिकारी और जवान शहीद हो चुके हैं. आर्टिकल 370 हटाने के बाद मोदी सरकार दावा कर रही थी कि इस से घाटी में आतंकवाद पर शिकंजा कसेगा और शांति बहाल होगी. मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. जो दहशतगर्द पहले कश्मीर तक सीमित थे और वहां आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते थे, वे अब जम्मू तक घुस आए हैं. बीते महीनों में खासतौर से हिंदू बहुल जम्मू इलाके में ज्यादा हमले हुए हैं, जबकि यह इलाका बीते 3 दशकों की अलगाववादी हिंसा के दौरान मोटे तौर पर शांत रहा है.

अनंतनाग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लगातार हो रहे आतंकी हमलों पर चिंता जाहिर की है. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जम्मू कश्मीर में आज हर जगह हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं. अगर लोकसभा चुनाव में हमें 20 सीटें और मिल जातीं तो ये सारे लोग जेल में होते, क्योंकि ये जेल में रहने के ही लायक हैं. भाजपा भाषण तो बहुत देती है, लेकिन इन के काम और कथनी में बहुत अंतर होता है.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अनंतनाग एक ऐतिहासिक महत्व रखने वाली जगह है. यहां मौजूद अमरनाजी की गुफा के दर्शन के लिए हजारों लोग आते हैं, क्योंकि यह धार्मिक एकता का स्थल है. आज भाजपा यहां के लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो कभी कामयाब नहीं होंगे. हम सब एक हैं और हमेशा एक रहेंगे.

खड़गे को पूरी उम्मीद है कि इस बार जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी. भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, कांग्रेस और नैशनल कौन्फ्रेंस गठबंधन कमजोर नहीं होगा. उन्होंने कहा, “हम ने संसद में अपनी ताकत दिखाई है, यहां भी हम उसी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे और जम्मू कश्मीर को उस का विशेष राज्य का दर्जा वापस दिलाएंगे.”

पिताजी के वौलेट से कंडोम मिला है. मुझे उन से इस बारे में बात करनी चाहिए?

अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मेरी शादी हो चुकी है और मेरे घर में में मेरी पत्नी, मेरी मां और मेरे पिताजी रहते थे. मेरी मां की कुछ समय पहले मौत हो गई थी जिस की वजह से मैं काफी परेशान रहने लगा था. मेरे पिताजी का स्वभाव काफी अच्छा है और मेरी मां के बाद उन्होंने मुझे संभाला है. उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया और मुझे मेरी मां की कमी बिलकुल भी महसूस नहीं होने दी. मेरे पिताजी दिल के बहुत साफ हैं और वे सब की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. वे घर के प्रति अपनी सारी जिम्मेदारियां भी निभाते हैं. मगर कुछ दिनों पहले मुझे उन के वौलेट से कंडोम मिला जिसे देख मैं अवाक रह गया हूं. मैं ने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरे पिताजी मेरी मां के बाद ऐसा भी कुछ कर सकते हैं. मैं यह सोचसोच कर काफी परेशान हूं.

जवाब –

हर इंसान की उम्र में एक ऐसा मोड़ आता है जहां वे खुद को बिलकुल अकेला महसूस करता है और जब वह साथ उन्हें घर में नहीं मिलता तो मजबूरन उस इंसान को बाहर जाना पड़ता है.

जैसाकि आप ने बताया कि वे अपनी सारी जिम्मेदारियां निभाते हैं और एक कंप्लीट फैमिली मैन हैं लेकिन कहीं न कहीं वे भी तो खुद को अकेला समझते होंगे.

आप अपनी पत्नी के साथ रहते हैं इसलिए आप को यह सब इतना शौकिंग लग रहा है लेकिन आप की मां के बाद कभी न कभी उन को भी तो ऐसा लगता होगा कि काश उन के साथ भी कोई हो इसलिए उन्होंने शायद बाहर किसी को देखा जो उन्हें अपना सा लगा हो और जिस के साथ उन की नजदीकियां बढ़ गई हों.

आज के समय सैक्स कोई हौआ नहीं है न ही कोई बुरी चीज है। सचाई तो यही है कि सैक्स हमारी शारीरिक जरूरत है जिसे हम चाह कर भी इग्नोर नहीं कर सकते.

आप को आगर यह बात इतना परेशान कर रही है तो आप इस बारे में अपने पिताजी से बात करें लेकिन ध्यान रहे कि इस बात का आप के अलावा किसी को पता नहीं चलना चाहिए खासतौर पर आप की पत्नी को. अगर आप किसी और को बताएंगे तो इस में आप के पिताजी की ही बदनामी होगी।

आप अपने पिताजी से उन के एक अच्छे दोस्त बन कर बात करें और उन्हें बताएं कि आप ने उन के वौलेट में कंडोम देखा है. उन्हें समझाएं कि अगर कोई है जो जिसे आप के पिताजी चाहते हैं तो वे उन्हें घर पर बुला कर आप से भी मिलवाएं. ऐसे बाहर अगर किसी और को पता चला तो बदनामी भी हो सकती है. हो सकता है कि वे आप का सपोर्ट पा कर काफी खुश हो जाएं.

अगर दुख की घड़ी में आप के पिताजी ने आप को सपोर्ट किया है तो अब आप की बारी है उन्हें सपोर्ट करने की.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

बौयफ्रैंड के साथ लिव इन में रहना चाहती हूं पर घर वाले नहीं मान रहे.

अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मेरी उम्र 22 साल है और मैं अपने घर वालों से दूर बैंगलुरु में कानून की पढ़ाई कर रही हूं. मुझे यहां पढ़ाई करते करीब 6 महीने हो गए हैं. यहां मेरा एक बौयफ्रैंड भी है. हम दोनों एकदूसरे को बहुत प्यार करते हैं और एकदूसरे का अच्छे से खयाल भी रखते हैं. मैं यहां एक पीजी में रहती हूं और इस पीजी में मुझे मेरे पेरैंट्स ही छोड़ कर गए थे. मेरे घर वाले कभीकभी मुझ से मिलने भी आते रहते हैं. मेरा बौयफ्रैंड कई बार मुझे बोल चुका है कि हमें पीजी छोड़ एक फ्लैट रैंट पर ले लेना चाहिए और लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहिए. मुझे उस की बात बिलकुल गलत नहीं लगती क्योंकि हम दोनों एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं और एकदूसरे के बिना नहीं रह पाते. लिव इन रिलेशनशिप में रहने की बात जब मैं ने अपने घर वालों से कही तो वे बिलकुल नहीं माने और गुस्सा हो गए. उन के हिसाब से यह सब हमारी संस्कृति नहीं है. मुझे अपने घर वालों को मनाने के लिए क्या करना चाहिए?

जवाब –

हमें विदेश में रह रहे लोगों से काफी कुछ सीखना चाहिए क्योंकि वहां के लोग काफी जल्दी आत्मनिर्भर बन जाते हैं.

आप की बात करें तो आप के पेरैंट्स की सोच बिलकुल भी गलत नहीं है. उन्होंने आप के ऊपर विश्वास कर के आप को खुद से दूर भेजा है ताकि आप का कैरियर अच्छा बन पाए और आप लाइफ में काफी कुछ हासिल कर पाएं. जैसाकि आप ने बताया कि आप को गए हुए अभी 6 महीने ही हुए हैं तो ऐसे में आप के पेरैंट्स भी उस लड़के पर कैसे भरोसा कर सकते हैं कि वह लड़का गलत नहीं है और सच में आपषसे प्यार करता है.

लाइफ को ले कर हम से ज्यादा हमारे पेरैंट्स को अनुभव होता है क्योंकि इस उम्र में हम प्यार में सहीगलत का फैसला नहीं कर पाते. कल को अगर उस लड़के ने आप के साथ कुछ गलत किया तो आप किस को जिम्मेदार ठहराएंगे?

आप खुद सोचिए कि अगर आप अपने पेरैंट्स की मरजी के खिलाफ जा कर उस लड़के के साथ लिव इन रिलेशनशिप में आ जाएंगी और कुछ समय बाद वह आप के साथ बुरा बरताव करने लगे या फिर आप का फायदा उठा कर आप से ब्रेकअप कर ले तो आप किसे ब्लेम कर पाओगे?

ऐसे में बहतर यही होगा कि आप अपने घर वालों की बात मान कर पीजी में ही रहें और अपनी पढ़ाई पर फोकस करें. ऐसा नहीं है कि कोई आप को अपने बौयफ्रैंड को छोड़ने के लिए कह रहा है. आप बिलकुल उस लड़के के साथ रिलेशनशिप में रह सकती हैं और अगर वह सच में आप से प्यार करता है तो आप की इस सोच की कद्र करेगा और जब आप दोनों अपनेअपने पैरों पर खङे हो जाएं तब अपने घर वालों से बात कर एकदूसरे के साथ शादी कर साथ रह सकते हैं.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

संभलें, कोई आप के दिमाग को काबू कर आपको गैसलाइटिंग का शिकार तो नहीं बना रहा?

शेफाली के बौयफ्रैंड ने उस के दिमाग पर इस तरह काबू कर लिया था कि वह हर काम उस के कहे अनुसार करती. उस ने उसे इतना मजबूर कर दिया था कि उस की सोचनेसमझने और फैसला लेने की शक्ति खत्म हो चुकी थी. वह उसे हमेशा कहता था, “तुम फूहड़ हो, तुम्हारी ड्रेसिंग सेंस कितनी खराब है,” जिस से उस का आत्मविश्वास लगातार गिरता जा रहा था.

शेफाली पूरी तरह यह मान बैठी थी कि वह किसी लायक नहीं है, उस में ढेरों कमियां हैं, और वह किसी काम को सही तरीके से करने लायक नहीं है. वह खुद से नफरत करने लगी, खुद पर अपना नियंत्रण खोने लगी, और जीवन से निराश हो कर उस के दिमाग में सुसाइड के ख्याल आने लगे.

कहीं आप को तो नहीं गैसलाइटिंग

“तुम किसी काम के नहीं हो… तुम्हारे और मेरे भाई को देखो… उन्होंने नई गाड़ी और नया घर ले लिया है, और तुम अभी भी वही पुरानी गाड़ी ले कर घूम रहे हो.”

“तुम अभी भी क्लर्क की पोजीशन पर हो, और देखो तुम्हारे साथ के दोस्त मैनेजर बन गए हैं.”

“तुम कुछ भूल रहे हो, तुम ने ऐसा नहीं कहा था, तुम्हें ठीक से याद नहीं.”

“वह मुझ पर चिल्लाता था और मुझ से कहता था कि मैं पागल हूं और छोटीछोटी बातों पर जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया देती हूं, ड्रामा करती हूं.”

गैसलाइटिंग में सामने वाला आप को महसूस कराता है कि आप बहुत इमोशनल हैं. वह आप की पर्सनैलिटी को ले कर कुछ भी उल्टासीधा कहता है, फिर आप को ब्लेम करता है कि आप तो मजाक भी नहीं समझतीं.

क्या और कैसे होती है गैसलाइटिंग?

गैसलाइटिंग करने वाला व्यक्ति सामने वाले को उस के विवेक या समझदारी पर संदेह करने पर मजबूर कर देता है. गैसलाइटिंग धीरेधीरे विकसित होती है, जिस से व्यक्ति यह समझ नहीं पाता कि वह इस का शिकार बन रहा है. गैसलाइटिंग के शिकार व्यक्ति को अपनी ही काबिलियत पर शक होने लगता है. नैशनल डोमेस्टिक वायलेंस हौटलाइन के मुताबिक, गैसलाइटिंग का उद्देश्य खुद को बेहतर और दूसरे को कमतर साबित करना, कंट्रोल करना, पर्सनालिटी बदल देना या अपनी जैसी सोच बना देना होता है.

कई बार गैसलाइटिंग को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति अपने अहंकार की संतुष्टि के लिए भी इस मानसिक खेल को खेलता है. इस में झूठ बोलना, झूठे आरोप लगाना, या कुछ छिपाना जैसी चीजें शामिल होती हैं. जैसे डराना, सामने वाले की भावनाओं की कद्र न करना, उसे इमोशनली कमजोर बनाना, और उसे वही करने के लिए मजबूर करना जो वे कराना चाहते हैं.

गैसलाइटर को ऐसे पहचानें

आप के आसपास का कोई भी इंसान जिस से बात करने के बाद आप का खुद पर से विश्वास उठ जाए, जो आप की हर बात, सोच, धारणा और इच्छा को गलत माने, और आप की हिम्मत तोड़ने की कोशिश करे, वह ‘गैसलाइटर’ होता है.

गैसलाइटिंग पूरी तरह से एक साइकोलौजिकल खेल है, जिस में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति में उस की आदत, रंगरूप या व्यवहार को ले कर नकारात्मक भावनाएं भरता है. अपनी गलतियों को छिपाने के लिए वह सामने वाले को बारबार गलत महसूस कराता है. गैसलाइटिंग एक तरह की मानसिक हिंसा है, जिस का इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफैशनल रिश्तों में गलत फायदे उठाने के लिए किया जाता है.

गैसलाइटिंग का नकारात्मक प्रभाव

गैसलाइटिंग के शिकार व्यक्ति का खुद पर से भरोसा उठ जाता है, और उस के मन में खुद के प्रति नकारात्मक भावनाएं आ जाती हैं. वह खुद पर संदेह करने लगता है. जब उसे समझ आता है कि सामने वाले ने उस के साथ इमोशनली धोखा किया है, तो उस के अंदर उदासी और निराशा की भावनाएं पनपने लगती हैं. गैसलाइटिंग के शिकार व्यक्ति समाज से कटने लगते हैं और किसी नए रिश्ते से डरने लगते हैं. उन्हें अपनी याददाश्त, इमोशन्स, और सेंसेस पर भरोसा नहीं रहता.

इस का बुरा असर उन की मानसिक और शारीरिक सेहत पर भी पड़ता है. गैसलाइटिंग के लंबे समय तक रहने वाले नकारात्मक प्रभावों में ट्रामा, एंग्जायटी, और डिप्रेशन शामिल हैं. इस वजह से वे उस गलत व्यक्ति पर निर्भरता महसूस करने लगते हैं, जो उन की इस हालत का जिम्मेदार होता है.

कौनकौन हो सकता है गैसलाइटर?

रिश्तों में गैसलाइटिंग पतिपत्नी, बौस जूनियर, बौयफ्रैंडगर्लफ्रैंड, सास-बहू, ननद भाभी या किसी भी रिश्ते में हो सकती है, जहां एक व्यक्ति दूसरे पर अपना नियंत्रण बनाए रखना चाहता है.

सामान्य तौर पर यह समझा जाता है कि पतिपत्नी के रिश्तों में गैसलाइटिंग ज्यादा होती है, लेकिन कई मामलों में महिलाएं भी गैसलाइटिंग करती हैं.

गैसलाइटिंग का सामना कैसे करें?

जब आप को यह समझ आ जाए कि सामने वाला गैसलाइटर है, तो उस का सामना करने के लिए अपने किसी दोस्त या काउंसलर को इस बारे में बताएं. चैट, वौयस मैसेज के रिकौर्ड्स रखना शुरू करें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें सबूत के रूप में पेश किया जा सके. अपने लिए सेफ्टी प्लान तैयार रखें और सारे सबूत किसी सीक्रेट जगह पर सुरक्षित रखें. अपना फोन लौक रखें और अपने भरोसेमंद दोस्त या रिश्तेदार के साथ अपने सबूत साझा करें ताकि वह सुरक्षित रहें. जब गैसलाइटिंग शारीरिक हिंसा में बदल जाए, तो तुरंत मदद लें. इस के लिए डोमेस्टिक एब्यूज और्गेनाइजेशन्स से भी मदद ली जा सकती है. अगर गैसलाइटिंग से आप की मानसिक सेहत प्रभावित हो रही है, तो किसी अनुभवी डाक्टर की सलाह लें.

एक मौका और : अच्छाई की हमेशा जीत होती है

कमाल खान के पिता स्क्रैप कारोबारी थे. कमाल अपने मांबाप की एकलौती संतान था इसलिए लाड़प्यार में वह पढ़ नहीं सका तो पिता ने उसे अपने धंधे में ही लगा लिया. कमाल ने जल्द ही अपने पिता के धंधे को संभाल लिया.

अपनी मेहनत और होशियारी से उस ने अपने पिता से ज्यादा तरक्की की. जल्दी ही वह लाखोंकरोड़ों में खेलने लगा. उस ने अपनी काफी बड़ी फैक्ट्री भी खड़ी कर ली. यह देख पिता ने उस की जल्द ही शादी भी कर दी. कमाल जिस तरह पैसा कमाता था, उसी तरह अय्याशी और अपने दूसरे शौकों पर लुटाता भी था. पिता ने उसे बहुत समझाया पर उस ने उन की बातों पर ध्यान नहीं दिया. इसी वजह से पत्नी से भी उस की नहीं बनती थी, जिस से वह बहुत तनाव में रहने लगी थी.

इस का नतीजा यह हुआ कि 10-12 साल बाद ही बीवी दुनिया ही छोड़ गई. कमाल के पिता दिल के मरीज थे, पर कमाल ने साधनसंपन्न होने के बावजूद न तो उन का किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराया और न ही उन की देखभाल की, जिस से उन की भी मौत हो गई.

पिता की मृत्यु के बाद कमाल पूरी तरह से आजाद हो गया था. अब वह अपनी जिंदगी मनमाने तरीके से गुजारने लगा. एक बार उसे ईमान ट्रस्ट के स्कूल में चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. वहां उस की नजर नूर नाम की छात्रा पर पड़ी जो सिर्फ 15 साल की थी और वहां 11वीं कक्षा में पढ़ती थी.

कमाल खान उस पर जीजान से फिदा हो गया. उस ने फैसला कर लिया कि वह नूर से शादी करेगा. जल्द ही उस ने पता लगाया तो जानकारी मिली कि वह रहमत की बेटी है. रहमत चाटपकौड़ी का ठेला लगाता था. इस काम से उस के परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से होता था.

इसी बीच अचानक एक दिन रात को उस के ठेले को किसी ने आग लगा दी. वही ठेला उस की रोजीरोटी का सहारा था. रहमत बहुत परेशान हुआ. उस के परिवार की भूखे मरने की नौबत आ गई. ऐसे वक्त पर कमाल खान एक फरिश्ते की तरह उस के पास पहुंचा. उस ने रहमत की खूब आर्थिक मदद की. इतना ही नहीं, उस ने उसे एक पक्की दुकान दिला कर उस का कारोबार भी जमवा दिया.

रहमत हैरान था कि इतना बड़ा सेठ उस पर इतना मेहरबान क्यों है. लेकिन रहमत की अनपढ़ बीवी समझ गई थी कि कमाल खान की नजर उस की बेटी नूर पर है.

जल्दी ही कमाल खान ने नूर का रिश्ता मांग लिया. रहमत इतनी बड़ी उम्र के व्यक्ति के साथ बेटी की शादी नहीं करना चाहता था, पर उस की बीवी ने कहा, ‘‘मर्द की उम्र नहीं, उस की हैसियत और दौलत देखी जाती है. हमारी बेटी वहां ऐश करेगी. फौरन हां कर दो.’’

रहमत ने पत्नी की बात मान कर हां कर के शादी की तारीख भी तय कर दी. नूर तो वेसे ही खूबसूरत थी, पर उस दिन लाल जोड़े में उस की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ गई थी. मांबाप ने ढेरों आशीर्वाद दे कर नूर को घर से विदा किया.

कमाल खान उसे पा कर खुश था. अब नूर की किस्मत भी एकदम पलट गई थी. अभावों भरी जिंदगी से निकल कर वह ऐसी जगह आ गई थी, जहां रुपएपैसे की कोई कमी नहीं थी. नूर से निकाह करने के बाद कमाल खान में भी सुधार आ गया था.

उस ने अब बाहरी औरतों से मिलना बंद कर दिया. वह नूर को दिलोजान से प्यार करने लगा. उस के अंदर यह बदलाव नूर की मोहब्बत और खिदमत से आया था. कमाल ने सारी बुरी आदतें छोड़ दीं.

जिंदगी खुशी से बसर होने लगी. देखतेदेखते 5 साल कब गुजर गए, उन्हें पता ही नहीं चला. उन के यहां 2 बेटे और एक बेटी पैदा हो गई. कमाल खान ने अपने बच्चों की अच्छी परवरिश की. इसी दौरान कमाल अपने आप को कमजोर सा महसूस करने लगा. पता नहीं उसे क्यों लग रहा था कि वह अब ज्यादा नहीं जिएगा. एक दिन उस ने नूर से कहा, ‘‘नूर, तुम अपनी पढ़ाई फिर से शुरू कर दो.’’

पति की यह बात सुन कर नूर चौंकते हुए बोली, ‘‘यह आप क्या कह रहे हैं. मैं अब इस उम्र में पढ़ाई करूंगी? यह तो बेटे के स्कूल जाने का वक्त है.’’

‘‘देखो नूर, मेरे बाद तुम्हें ही अपना सारा बिजनैस संभालना है. तुम बच्चों पर कभी भरोसा मत करना. मुझे उम्मीद है कि मेरे बच्चे भी मेरी तरह ही खुदगर्ज निकलेंगे.’’ कमाल खान ने पत्नी को समझाया.

नूर को शौहर की बात माननी पड़ी और उस ने पढ़ाई शुरू कर दी. 4 साल में उस ने ग्रैजुएशन पूरा कर लिया. अब उस की बेटी भी स्कूल जाने लगी थी. नूर अपने बच्चों से बहुत प्यार करती थी. कालेज के बाद वह अपना सारा वक्त उन्हीं के साथ गुजारती थी. बच्चों की पढ़ाई भी महंगे स्कूलों में हो रही थी.

कमाल खान ने नूर के मायके वालों को भी इतना कुछ दे दिया था कि वे सभी ऐश की जिंदगी गुजार रहे थे. नूर के सभी भाईबहनों की शादियां हो गई थीं. नूर के ग्रैजुएशन के बाद कमाल खान ने उस का एडमिशन एमबीए की ईवनिंग क्लास में करा दिया था.

सुबह वह उसे अपने साथ नई फैक्ट्री ले जाता, जहां वह उसे कारोबार की बारीकियां बताता. नूर काफी जहीन थी. जल्दी ही वह कारोबार की सारी बारीकियां समझ गई.

उस का एमबीए पूरा होते ही कमाल ने उसे बोर्ड औफ डायरेक्टर्स का मेंबर बना दिया और कंपनी के एकतिहाई शेयर उस के नाम कर दिए. नूर समझ नहीं पा रही थी कि पति उसे फैक्ट्री के कामों में इतनी जल्दी एक्सपर्ट क्यों बनाना चाहते हैं.

इस के पीछे कमाल खान का अपना डर और अंदेशा था कि जिस तरह वह स्वार्थ और खुदगर्जी की वजह से अपने पिता की देखभाल नहीं कर पाया तो उस के बच्चे उस की सेवा नहीं करेंगे, क्योंकि स्वार्थ व लालच के कीटाणु उस के बच्चों के अंदर भी आ गए होंगे. इसलिए वह नूर को पूरी तरह से परफेक्ट बनाना चाहता था.

नूर ने फैक्ट्री का सारा काम बखूबी संभाल लिया था. एक दिन अचानक ही उस के शौहर की तबीयत खराब हो गई. उसे बड़े से बड़े डाक्टरों को दिखाया गया. पता चला कि उसे फेफड़ों का कैंसर है. पत्नी इलाज के लिए उसे सिंगापुर ले गई. वहां उस का औपरेशन हुआ. उसे सांस की नकली नली लगा दी गई.

औपरेशन कामयाब रहा. ठीक हो कर वह घर लौट आया. वह फिर से तंदुरुस्त हो कर अपना कामकाज देखने लगा. हालांकि वह पूरी तरह स्वस्थ था, इस के बावजूद भी उसे चैन नहीं था. उस ने धीरेधीरे कंपनी के सारे अधिकार और शेयर्स पत्नी नूर के नाम कर दिए. अपनी सारी प्रौपर्टी और बंगला भी नूर के नाम कर दिया.

इस के 2 साल बाद कैंसर उस के पूरे जिस्म में फैल गया. लाख इलाज के बावजूद भी वह बच नहीं सका. उस के मरते ही उस के रिश्तेदारों ने नूर के आसपास चक्कर काटने शुरू कर दिए. पर नूर ने किसी को भी भाव नहीं दिया, क्योंकि पति के जीते जी उन में से कोई भी रिश्तेदार उन के यहां नहीं आता था.

वैसे भी कमाल खान जीते जी पहले ही प्रौपर्टी का सारा काम इतना पक्का कर के गया था कि किसी बाहरी व्यक्ति के दखलंदाजी करने की कोई गुंजाइश नहीं थी. उस का मैनेजर भी मेहनती और वफादार था. इसलिए बिना किसी परेशानी के नूर ने सारा कारोबार खुद संभाल लिया.

नूर के बच्चे भी अब बड़े हो चुके थे. एक बार की बात है. कारोबार की बातों को ले कर नूर की अपने तीनों बच्चों से तीखी नोंकझोंक हो गई. उसी दौरान नूर की बेटी हुमा एक गिलास में जूस ले आई.

नूर ने जैसे ही जूस पिया तो उस का सिर चकराने लगा और आंखों के सामने अंधेरा छा गया. वह बिस्तर पर ही लुढ़क गई. जब होश आया तो उस ने खुद को एक अस्पताल में पाया.

नूर ने पास खड़ी नर्स से पूछा कि उसे यहां क्यों लाया गया है तो उस ने बताया कि आप पागलों की तरह हरकतें कर रही थीं, इसलिए आप का यहां इलाज किया जाएगा.

नूर आश्चर्यचकित रह गई क्योंकि वह पूरे होशोहवास में थी. तभी अचानक उसे लगा कि यह सब उस के बच्चों ने किया होगा. नूर ने नर्स को काफी समझाने की कोशिश की कि वह स्वस्थ है, लेकिन नर्स ने उस की एक नहीं सुनी. वह उसे एक इंजेक्शन लगा कर चली गई. इस के बाद नूर फिर से सो गई.

जब नूर की आंखें खुलीं तो उसे सामने वाले कमरे में एक आदमी दिखा, जिस की उम्र करीब 45 साल थी पर उस के बाल सफेद थे. बाद में पता लगा कि उस का नाम सोहेल है. उस ने सफेद कुरतापायजामा पहन रखा था. वह बेहद खूबसूरत और स्मार्ट था. सामने खड़ा फोटोग्राफर उस के फोटो खींच रहा था.

पता चला कि सोहेल को भी किसी ने इस पागलों वाले अस्पताल में भरती करा दिया था, जबकि वह भी पूरी तरह स्वस्थ था. वह अस्पताल डा. काशान का था. कुछ देर बाद डा. काशान वहां आया तो सोहेल चीख पड़ा, ‘‘यह गलत है. आप सब धोखा कर रहे हैं. सही इंसान को यहां क्यों भरती कर रखा है?’’

डा. काशान ने इत्मीनान से कहा, ‘‘ये देखो.’’

इस के बाद उस ने रिमोट से एक स्क्रीन औन कर दी. स्क्रीन पर एक स्लाइड चलने लगी, जिस में सोहेल पागलों की तरह चीख रहा था, चिल्ला रहा था. 2 नर्सें उसे बांध रही थीं. वह देख कर सोहेल फिर चीखा, ‘‘यह सरासर झूठ है.’’

उस के इतना कहते ही डाक्टर के इशारे पर नर्स ने फिर से सोहेल को इंजेक्शन लगा कर सुला दिया.

सोहेल को जब होश आया तो उस ने नूर को गौर से देखा. उसे याद आया कि यह लड़की तो वही है जो ईमान ट्रस्ट स्कूल में पढ़ती थी. सोहेल भी बीकौम करने के बाद स्कूल में मदद के तौर पर पढ़ाने जाता था. वैसे सोहेल भी एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता था.

उस के पिता की एक फैक्ट्री थी. फैक्ट्री में अचानक लगने वाली आग ने सब कुछ बरबाद कर दिया था. उस में उस के पिता की भी मौत हो गई थी. उस समय सोहेल 19 साल का था. उन दिनों वह ईमान ट्रस्ट के स्कूल में पढ़ा रहा था.

सोहेल के लिए पिता की मौत बहुत बड़ा सदमा थी. उस ने अपने कुछ हमदर्दों की मदद से इंश्योरेंस का क्लेम हासिल किया. फिर से फैक्ट्री शुरू करने के बजाय उस ने वे पैसे बैंक में जमा कर दिए. फैक्ट्री की जमीन भी किराए पर दे दी, जिस से परिवार की गुजरबसर ठीक से होती रहे. उस के 2 और भाई थे जो उस से छोटे थे. एक था कामिल जिस की उम्र 15 साल थी, उस से छोटा था 12 साल का जमील.

भाइयों और मां की जिम्मेदारी सोहेल पर ही थी. यह जिम्मेदारी वह बहुत अच्छे से निभा रहा था. एमबीए के एडमिशन में अभी टाइम था, इसलिए वह ट्रस्ट के स्कूल में पढ़ाता रहा. इस स्कूल में ज्यादातर गरीब घरों के बच्चे पढ़ते थे. नूर को उस ने उसी स्कूल में देखा था. वह बेहद खूबसूरत थी. उस नूर को आज वह एक मेच्योर औरत के रूप में देख रहा था. वही बाल, वही आंखें, वही नैननक्श.

यह क्लिनिक शहर से बाहर सुनसान सी जगह पर था. चारदीवारी बहुत ऊंची थी. ऊपरी मंजिल की सब खिड़कियों में मोटीमोटी ग्रिल लगी हुई थीं. इंतजाम ऐसा था कि कोई भी अपनी मरजी से बाहर नहीं निकल सकता था.

पहले डा. काशान एक मामूली मनोचिकित्सक था. वह प्रोफेसर मुनीर के साथ काम करता था. फिर उस ने अपना खुद का क्लिनिक खोल लिया. लोगों को ब्लैकमेल करकर के वह कुछ ही दिनों में अमीर हो गया. इस के बाद उस ने शहर के बाहर यह क्लिनिक बनवा लिया.

इस इमारत में आनेजाने के खास नियम थे. एक अलग अंदाज में दस्तक देने से ही दरवाजे खुलते थे. काशान ने यहां 5 लोग रखे हुए थे. 2 नर्सें, 2 कंपाउंडर, एक मैनेजर कम फोटोग्राफर जिस का नाम राहिल था. सही मायनों में राहिल ही उस क्लिनिक का कर्ताधर्ता था.

डा. काशान उसे उस समय यतीमखाने से ले कर आया था, जब वह बहुत छोटा था. अपने यहां ला कर उस ने उस की परवरिश की. धीरेधीरे उसे क्लिनिक के सारे कामों में टे्रंड कर दिया. अब वह इतना सक्षम हो गया था कि काशान की गैरमौजूदगी में अकेला ही सारे मरीजों को संभाल लेता था. एक तरह से वह डा. काशान का दाहिना हाथ था.

एक दिन डा. काशान कुछ परेशान सा था. उस ने राहिल की तरफ देखते हुए कहा, ‘‘राहिल, मुझे कुछ खतरा महसूस हो रहा है. शायद किसी को हमारे गोरखधंधे की खबर लग गई है. इसलिए मैं सोच रहा हूं कि सब कुछ खत्म कर दिया जाए.’’

राहिल घबरा कर बोला, ‘‘डाक्टर साहब, ऐसा कैसे हो सकता है? यह तो बहुत बड़ा जुल्म होगा.’’

‘‘तुम मेरे टुकड़ों पर पल कर यहां तक पहुंचे हो. तुम्हें सहीगलत की पहचान कब से हो गई. मैं जो कह रहा हूं, वही होगा. अगले हफ्ते यह काम हर हाल में करना है.’’ डाक्टर ने दहाड़ कर कहा.

नूर को ऐसा लगा जैसे कोई उस का नाम पुकार रहा है. उस ने दरवाजे की जाली की तरफ देखा तो वहां सोहेल के सफेद बाल दिखाई दे रहे थे. यह पहला मौका था जब किसी ने उसे पुकारा था. वरना वहां इतना सख्त पहरा था कि कोई किसी से बात तक नहीं कर सकता था. चोरीछिपे बात कर ले तो अलग बात है.

नूर को यहां आए दूसरा महीना चल रहा था. उसे अब लगने लगा था कि वह सचमुच ही पागल है. सोहेल ने फिर कहा, ‘‘नूर, मैं सोहेल हूं. याद है, जब मैं तुम्हें स्कूल में पढ़ाने आता था…’’

नूर ने कुछ याद करते हुए कहा, ‘‘हां, मुझे याद आ रहा है. आप हमारे स्कूल में पढ़ाते थे. मगर आप यहां कैसे?’’

‘‘मुझे एक साजिश के तहत यहां डाला गया है. मुझे लगता है कि तुम भी किसी साजिश का शिकार हो कर यहां पहुंची हो. इस बारे में मैं तुम से बाद में बात करूंगा.’’

नूर सोच में पड़ गई. उस के दिमाग में परिवार और कारोबार की पुरानी बातें घूमने लगीं. उस के दोनों बेटे सफदर और असगर के कालेज के जमाने से ही पर निकालने शुरू हो गए थे. दौलत के साथ सारी बुराइयां भी उन दोनों में आती गईं.

नूर उन्हें समझाने की बहुत कोशिश करती लेकिन उन पर कुछ असर नहीं हुआ. दूसरी तरफ उस का टेक्सटाइल मिल का बिजनैस भी आसान नहीं था. उस में भी उसे सिर खपाना पड़ता था. हालात बुरे से बुरे होते गए. अब दोनों बेटों ने घर पर शराब भी पीनी शुरू कर दी थी. रोज नईनई लड़कियां घर पर दिखाई देतीं.

नूर अगर ज्यादा जिरह करती या उन्हें कम पैसे देती तो घर की कीमती चीजें गायब होने लगतीं. अगर वह मेनगेट बंद करती तो पीछे के दरवाजे से निकल जाते. यहां तक कि उस के जेवर भी गायब होने लगे थे. जैसेतैसे उन दोनों ने ग्रैजुएशन किया और मां के सामने तन कर खड़े हो गए, ‘‘अम्मी, अब हम पढ़लिख कर इस काबिल हो गए हैं कि अपना बिजनैस संभाल सकें.’’

‘‘अच्छा, ठीक है. कल से तुम औफिस आओ. मैं देखती हूं कि तुम दोनों को क्या काम दिया जा सकता है.’’ नूर ने कहा.

बेटी हुमा भी भाइयों से किसी तरह पीछे न थी. उस ने भी भाइयों की देखादेखी मौडर्न कल्चर सीख लिया था. रोज उस के बौयफ्रैंड बदलते थे. नूर पति के बिना अपने को बेहद अकेला और कमजोर समझने लगी थी. अब हालात उस के काबू से बाहर होते दिख रहे थे. मजबूर हो कर वह बेटी से बोली, ‘‘बेटा, जिसे तुम पसंद करती हो, उसे मुझ से मिलवाओ. अगर वह ठीक होगा तो उसी से तुम्हारी शादी कर दूंगी.’’

हुमा दूसरे दिन ही एक लड़के को ले आई, जिस का नाम अहमद था. वह शक्ल से ही मक्कार नजर आ रहा था. उस के मांबाप नहीं थे, चचा के पास रहता था. बीकौम कर के नौकरी की तलाश में था. हुमा के दोनों भाई इस लड़के से शादी के खिलाफ थे. नूर कोई नया तमाशा नहीं करना चाहती थी. उस ने बेटों को समझाया. 4 लोगों को जमा कर के बेटी का निकाह अहमद से कर दिया.

बेटी ने गरीब ससुराल जाने से साफ मना कर दिया. इसलिए अहमद भी घरजंवाई बन कर रहने लगा. असगर और सफदर तो बराबर औफिस जा रहे थे. काम भी सीख रहे थे पर पैसे मारने में कोई मौका नहीं छोड़ते थे. धीरेधीरे असगर मैनेजर की पोस्ट पर पहुंच गया. इस के बाद तो वह बड़ीबड़ी रकमों के घपले करने लगा, जिस में सफदर उस का साथ देता था. हुमा के कहने पर अहमद को भी नौकरी देनी पड़ी. हालात दिनबदिन खराब हो रहे थे. कंपनी लगातार घाटे में चलने लगी.

तब एक दिन नूर ने असगर, सफदर, हुमा और अहमद चारों को बैठा कर बहुत समझाया. बिजनैस की ऊंचनीच बताईं. आमदनी के गिरते ग्राफ के बारे में उन से बात की. उन चारों ने सारा दोष नूर के सिर जड़ दिया. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया, ‘‘आप का काम करने का तरीका गलत है. अभी तक आप पुरानी टेक्नोलौजी से काम कर रही हैं. एक बार नए जमाने के तकाजे के मुताबिक सब कुछ बदल दीजिए, फिर देखिए आमदनी में कैसी बढ़त होती है.’’

2-3 दिन तक इस मामले को ले कर उन के बीच खूब बहस होती रही. पुराने मैनेजर भी शामिल हुए. वे नूर का साथ दे रहे थे. चौथे दिन बड़े बेटे ने फैसला सुना दिया, ‘‘अम्मी, अब आप बिजनैस संभालने के काबिल नहीं रहीं. अब आप की उम्र हो गई है. लगता है, आप का दिमाग भी काम नहीं कर रहा. ऐसे में आप आराम कीजिए, बिजनैस हम संभाल लेंगे.’’

इतना सुनते ही नूर गुस्से से फट पड़ी, ‘‘तुम में से कोई भी इस काबिल नहीं है कि इस बिजनैस के एक हिस्से को भी संभाल सके. मैं ने सब कुछ तुम्हारे बाप के साथ रह कर सीखा था. तब कहीं जा कर मैं परफेक्ट हुई. जब तुम लोग भी इस लायक हो जाओगे तो मैं सब कुछ तुम्हें खुद ही सौंप दूंगी.’’

बच्चे इस बात पर राजी नहीं थे. माहौल में तनातनी फैल गई. फिर योजना बना कर बच्चों ने नूर को पागलखाने भेजने की योजना बनाई. इस संबंध में उन्होंने डा. काशान से बात की. वह मोटा पैसा ले कर किसी को भी पागल बना देता था. नूर के बच्चों ने नशीला जूस पिला कर उसे डा. काशान के क्लिनिक पहुंचा दिया.

सारी कहानी सुन कर सोहेल ने कहा, ‘‘यह सब एक साजिश है. तुम्हारे बच्चों ने बिजनैस हड़पने के लिए तुम्हें पागलखाने में दाखिल करा दिया और डाक्टर ने तुम्हें ऐसी दवाएं दीं कि तुम पागलों जैसी हरकतें करने लगीं. मैं डा. काशान को अच्छी तरह समझ गया हूं. तुम घबराओ मत. मैं जरूर कुछ करूंगा. मेरी कहानी भी कुछ तुम्हारे जैसी ही है, बाद में कभी सुनाऊंगा.’’

उस क्लिनिक में शमा नाम की 24-25 साल की एक खूबसूरत लड़की भी कैद थी. सोहेल ने उस के बारे में बताया कि यह एक बहुत बड़े जमींदार की बेटी है. एक दुर्घटना में इस के मांबाप का इंतकाल हो गया. मांबाप ने शमा की शादी तय कर दी थी. इस से पहले कि वह उस की शादी करते, दोनों चल बसे. उन की मौत के बाद चाचा ने उन की प्रौपर्टी पर कब्जा करने के लिए शमा को यहां भरती करा दिया.

वह जवान और मजबूत इच्छाशक्ति वाली थी. दवाएं देने के बाद भी जब उस पर पागलपन नहीं दिखा तो डा. काशान ने राहिल से कहा कि शमा को दवाएं देने के साथ बिजली के शाक भी दें.

ये सारे काम राहिल करता था. 2-4 बार शाक देने के बाद राहिल के दिल में शमा की बेबसी और मासूमियत देख कर मोहब्बत जाग उठी. उस ने उसे शाक देने बंद कर दिए.

राहिल ने शमा को बताया कि उस का सगा चाचा ही उसे नशे की हालत में यहां छोड़ गया था और उसे पूरी तरह पागल बनाने के उस ने पूरे 20 लाख दिए थे.

सारी बातें सुन कर शमा रो पड़ी. तनहाई की मोहब्बत और हमदर्दी ने रंग दिखाया और वह राहिल से प्यार करने लगी. राहिल के लिए यह मोहब्बत किसी अनमोल खजाने की तरह थी. उसे जिंदगी में कभी किसी का प्यार नहीं मिला था. उस की आंखों में एक अच्छी जिंदगी के ख्वाब सजने लगे. पर उस के लिए इस जिंदगी को छोड़ना नामुमकिन था.

वह डा. काशान को छोड़ कर कहीं नहीं जा सकता था. अगर जाता भी तो उसे ढूंढ कर मार दिया जाता. क्योंकि काशान के गुनाह के खेल के सारे राज वह जानता था. उस की जबान खुलते ही काशान बरबाद हो जाता. उस ने सोचा कि उसे तो मरना ही है, क्यों न शमा की जिंदगी बचा ली जाए. उस ने कहा, ‘‘सुनो शमा, मैं तुम्हें यहां से निकाल दूंगा. तुम अपने चाचा के पास चली जाओ.’’

शमा लरज गई. उस ने तड़प कर राहिल का हाथ पकड़ लिया और कहा, ‘‘मैं कहीं नहीं जाऊंगी. मैं अब आप के साथ ही जिऊंगी और मरूंगी.’’

राहिल को तो जैसे नई जिंदगी मिल गई. उस ने कहा, ‘‘मैं तुम्हें एक राज की बात बता रहा हूं. डा. काशान ने इस क्लिनिक को तबाह करने का हुक्म दिया है, यहां कोई नहीं बचेगा.’’

‘‘राहिल, तुम इतने पत्थरदिल नहीं हो सकते. तुम इस जुर्म का हिस्सा नहीं बनोगे. यह 17 लोगों की जिंदगी का सवाल है. तुम्हें मेरी कसम है. तुम ऐसा हरगिज नहीं करना.’’ वह बोली.

‘‘मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यह काम न करूं, पर उस से पहले मैं तुम्हें एक महफूज जगह पहुंचा देना चाहता हूं. वहां पहुंचा कर मैं तुम से मिलता रहूंगा. फोन पर बात भी करता रहूंगा.’’ राहिल ने कहा.

दूसरे दिन ही मौका देख कर उस ने बहुत खामोशी से शमा को लांड्री के कपड़े ले जाने वाली गाड़ी में कपड़ों के नीचे छिपा कर क्लिनिक से निकाल दिया. साथ ही एक फ्लैट का पता बता कर उसे उस की चाबी दे दी.

शमा सब की नजरों से बच कर उस फ्लैट तक पहुंच गई. यह फ्लैट राहिल का ही था पर इस के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था. वहां खानेपीने का सब सामान था.

राहिल की दी हुई दवाओं से अब शमा की तबीयत भी ठीक हो रही थी. राहिल ने उसे बताया कि वह डा. काशान का क्लिनिक तबाह कर के बाहर जाने की फिराक में है. डा. काशान ने मरीजों के रिश्तेदारों को सब बता कर उन से काफी पैसे ऐंठ लिए हैं. किसी को भी उन की मौत से कोई ऐतराज नहीं है.

क्लिनिक से शमा के गायब हो जाने के बाद उस की गुमशुदगी की 1-2 दिन चर्चा रही. डा. काशान वैसे ही परेशान चल रहा था. पता चला कि शमा अपने घर नहीं पहुंची है. पर उस के चाचा के पास से कोई खबर न आने पर काशान निश्चित हो कर बैठ गया.

शमा की मोहब्बत ने राहिल को पूरी तरह बदल दिया था. बचपन से वह डा. काशान के साथ था. इस बीच उस के सामने 30 मरीज दुनिया से रुखसत हो चुके थे. जिस किसी को मारना होता था, उसे एक इंजेक्शन दे दिया जाता था, वह पागलों जैसी हरकतें करने लगता था. उस के 12 घंटे बाद डा. काशान मरीज को एक और इंजेक्शन लगाता. उस इंजेक्शन के लगाने के कुछ मिनट बाद ही मरीज ऐंठ कर खत्म हो जाता.

मौत इतनी भयानक होती थी कि राहिल खुद कांप जाता था. डा. काशान मरीज की लाश डेथ सर्टिफिकेट के साथ उस के रिश्तेदारों को सौंप देता था. जिस की एवज में वह उन से एक मोटी रकम वसूल करता था.

शमा की मोहब्बत ने राहिल के अंदर के इंसान को जगा दिया था. 17 लोगों को एक साथ मारना उस के वश की बात नहीं थी. उस ने सोचा कि अगर वह पुलिस को खबर करता है तो वह खुद भी पकड़ा जाएगा. यह दरिंदा तो पैसे दे कर छूट जाएगा.

डा. काशान ने क्लिनिक खत्म करने की सारी जिम्मेदारी राहिल को सौंप दी थी. राहिल और क्लिनिक में काम करने वालों को काशान ने अच्छीखासी रकम दे दी थी. उसी रात क्लिनिक उड़ाना था. डा. काशान ने अपनी पूरी तैयारी कर ली.

रकम वह पहले ही बाहर के बैंकों में भेज चुका था. 10 हजार डौलर वह अपने साथ ले जा रहा था. रात 2 बजे उस की फ्लाइट थी. वह बैठा हुआ बड़ी बेचैनी से तबाही की खबर मिलने का इंतजार कर रहा था. तभी 8 बजे उस के मोबाइल पर राहिल का फोन आया, ‘‘बौस, यहां एक बड़ा मसला हो गया है.’’

‘‘कैसा मसला? जो भी है तुम उसे खुद सौल्व करो.’’ डा. काशान ने उस से कहा.

‘‘मैं नहीं कर सकता. आप का यहां आना जरूरी है, नहीं तो आज रात के प्लान पर अमल नहीं किया जा सकेगा. मैं आप को फोन पर कुछ नहीं बता सकता.’’ राहिल ने बताया.

डा. काशान ने सोचा आज की रात क्लिनिक बरबाद होना जरूरी है, क्योंकि कुछ लोगों को इस की भनक मिल चुकी थी. कहीं कोई मसला न खड़ा हो जाए, सोचते हुए उस ने अपना एक सूटकेस कार में रखा और क्लिनिक की तरफ रवाना हो गया.

सूटकेस में 10 हजार डौलर और अहम कागजात थे. कार उस ने क्लिनिक के गेट पर ही खड़ी कर दी. वह राहिल के साथ क्लिनिक के औफिस में आया तो ठिठक गया. सामने नर्सें, कंपाउंडर और गार्ड नीचे फर्श पर पड़े थे. डाक्टर ने राहिल की तरफ मुड़ना चाहा तो उसे कमर में चुभन का अहसास हुआ. कुछ ही देर में वह बेहोश हो गया. उस के बाद राहिल बाहर आया. बाहर वाले गार्ड को भी वह बेहोश कर के अंदर ले गया.

प्लान के मुताबिक शमा भी वहां पहुंच गई. उस ने पूछा, ‘‘सब ठीक है?’’

राहिल ने जवाब दिया, ‘‘सब पूरी तरह काबू में हैं.’’

उस ने मास्क लगा कर लोगों को एक जगह जमा कर लिया. ये वे जालिम और कातिल लोग थे, जिन्होंने मजबूर और बेबस लोगों को तड़पातड़पा कर मारा था. शमा ने पूछा, ‘‘अब इन के साथ क्या करोगे?’’

‘‘वही, जो इन्होंने दूसरों के साथ किया है,’’ राहिल आगे बोला, ‘‘चलो शमा, जल्दी आओ. हमें बाकी लोगों को यहां से आजाद करना है.’’

चाबियां राहिल के पास थीं. पहले उस ने ऊपर के कमरों के लोगों को एकएक कर आजाद किया और उन्हें धीमी आवाज में सारे हालात समझा दिए. उन्हें सलाह दी कि अपने रिश्तेदारों से बच कर किसी टीवी चैनल में चले जाओ. जब चैनल वाले तुम्हारी कहानी प्रसारित करेंगे, पुलिस खुदबखुद मदद को आ जाएगी.

सभी 17 मरीज आजाद हो गए. इन में नूर और सोहेल भी थे. सारे मरीज डरेसहमे जरूर थे लेकिन आजादी पर खुश नजर आ रहे थे. फिर राहिल औफिस में आया, जहां डा. काशान और उस के साथी बेहोश पड़े थे. उस ने सब की तलाशी ली. उन के पास हजारों रुपए मिले. वह सब उस ने अपने पास रख लिए. डा. काशान के सूटकेस से 10 हजार डौलर निकले जो उस ने सुरक्षित रख लिए. बाकी की सारी लोकल करेंसी मरीजों में बांट दी.

सभी मरीजों के क्लिनिक से निकल जाने के बाद वह औफिस के पास वाले कमरे में आया, जहां बड़ेबड़े डिब्बे रखे थे, जिन से एक सुतली निकल कर बाहर जा रही थी. सुतली को आग दिखा कर राहिल शमा का हाथ पकड़ कर फौरन इमारत से बाहर आ गया. क्योंकि इमारत को जला कर खाक करने का इंतजाम वह पहले ही कर चुका था.

बाहर डा. काशान की कार खड़ी थी. उस ने सूटकेस उठा कर आग में फेंक दिया. कार की चाबी वह पहले ही ले चुका था. जैसे ही वे दोनों कार में बैठ कर कुछ दूर पहुंचे, बड़े जोर का धमाका हुआ. पूरी इमारत आग की लपटों में घिर गई.

नूर और सोहेल साथसाथ बाहर आए और एक तरफ चल पड़े. सोहेल ने नूर से कहा, ‘‘तुम अभी मेरे साथ चलो. दोनों सोचसमझ कर कोई कदम उठाएंगे.’’

बाकी के 15 लोग बस में बैठ कर एक टीवी चैनल के स्टूडियो की तरफ रवाना हो गए. सोहेल ने एक टैक्सी रोकी. रास्ते से कुछ खानेपीने का सामान लिया और एक शानदार बिल्डिंग के सामने उतरे. इस बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर सोहेल का एक शानदार फ्लैट था.

दरवाजे पर सोहेल ने कुछ नंबर बोल कर अनलौक कहा. दरवाजा क्लिक की आवाज के साथ खुल गया. यह आवाज से खुलने वाला दरवाजा था. दोनों ने फ्रैश हो कर खाना खाया. वहां पहुंच सोहेल ने नूर को अपनी कहानी सुनाई. पिता की जमीन पर सोहेल ने एक हौजरी की फैक्ट्री लगाई थी. धीरेधीरे उस का बिजनैस अच्छी तरह चल निकला. उस ने अपने दोनों भाइयों को भी पढ़ालिखा कर अपने साथ लगा लिया.

सोहेल आमदनी का एक चौथाई हिस्सा गरीब और मजबूर लोगों में बांट देता था और एक चौथाई अपने भाइयों को देता था, जो एक बड़ी रकम थी. पर भाइयों की नीयत बिगड़ गई. बिजनैस पर कब्जा करने के लिए उन्होंने सोहेल को नशीली चीज पिला कर उसे डा. काशान के क्लिनिक में भरती करा दिया.

उस दिन सोहेल ने इतने सालों के बाद नूर से अपनी मोहब्बत का इजहार किया. नूर ने शरमा कर सिर झुका लिया.

सारे मरीज टीवी चैनल के स्टूडियो पहुंचे और जब उन्होंने अपनी दास्तान सुनाई तो पूरे शहर में हंगामा मच गया. आईजी पुलिस ने मीडिया में खबर आते ही उन में से कुछ मरीजों के रिश्तेदारों के भागने से पहले ही दबिश डलवा कर हिरासत में ले लिया. हजारों की संख्या में लोग टीवी चैनल के स्टूडियो के सामने जमा हो गए.

आईजी ने वहां पहुंच कर वादा किया, ‘‘इन मजबूर और बेबस लोगों को जरूर इंसाफ मिलेगा. जो बीमार हैं, उन का इलाज कराया जाएगा. आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है और उन के खिलाफ सख्त काररवाई की जाएगी.’’

दूसरे दिन यह सारी कहानी आम हो गई. पुलिस डा. काशान के क्लिनिक पर भी पहुंची. वहां राख और हड्डियों के अलावा कुछ नहीं मिला. क्या हुआ? कैसे हुआ? क्यों हुआ? यह किसी भी मरीज को पता नहीं था.

नूर जब दूसरे दिन भी घर नहीं पहुंची तो सफदर, असगर और हुमा बेहद परेशान हो गए. डर से उन का बुरा हाल था. तीसरे दिन उन्हें नूर का फोन आया. उस ने उन्हें एक होटल में मिलने के लिए बुलाया.

नूर को सहीसलामत देख कर उन तीनों की हालत खराब हो गई. वे सब रोरो कर माफी मांगने लगे. नूर ने कहा, ‘‘तुम मेरी औलाद हो. मैं तुम्हें माफ करती हूं पर एक शर्त पर. कंपनी के 55 प्रतिशत शेयर मेरे पास रहेंगे और 45 प्रतिशत तुम तीनों के. अगर तुम्हें मंजूर है तो मैं घर भी तुम्हारे नाम कर देती हूं. नहीं तो अगली मुलाकात अदालत में होगी. सोचने के लिए 2 दिन का टाइम दे रही हूं.’’ यह सब सोहेल का प्लान था.

2 दिन बाद उन लोगों ने इनकार में जवाब दिया. क्योंकि 55 प्रतिशत शेयर नूर के पास होने से वह उन्हें किसी भी बात के लिए मजबूर कर सकती थी. नूर ने पूरी तैयारी की.

नूर ने सीनियर मनोचिकित्सक से दिमागी तौर पर सही होने का सर्टिफिकेट भी ले लिया. इस के बाद उस ने अदालत में केस डाल दिया. सोहेल पूरी तरह से उस के साथ था. उस के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. एक अच्छा वकील भी उस ने कर लिया.

उस दिन अदालत में बहुत हुजूम था. नूर बहुत अच्छे से तैयार हो कर आई थी. अदालत में एक घंटे बहस चलती रही. सबूतों और दलीलों पर जज ने फैसला सुनाया कि नूर पूरी तरह से सेहतमंद है और अपनी कंपनी बहुत अच्छे से चला सकती हैं. इसलिए तीनों औलादें फैक्ट्री से बेदखल की जाती हैं. एक बात और ध्यान रखी जाए कि नूर की शिकायत पर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.

तीनों नाकाम हो कर अदालत से बाहर निकले. पहले ही उन का इतना पैसा खर्च हो चुका था. वे पैसेपैसे को मोहताज हो गए. नूर सोहेल के साथ उस के फ्लैट में चली गई.

सोहेल ने भी अपने भाइयों को 5-5 करोड़ और घर दे कर अपने बिजनैस से अलग कर दिया. वे लोग तो इतने डरे हुए थे कि पता नहीं सोहेल उन के साथ क्या करेगा. पैसे ले कर खुशीखुशी वे अलग हो गए. दूसरे दिन शाम को चंद दोस्तों की मौजूदगी में नूर और सोहेल ने निकाह कर लिया. नूर और सोहेल की बरसों की आरजू पूरी हुई.

नूर को एक चाहने वाला जीवनसाथी मिल गया. नूर ने सोहेल से कहा, ‘‘सोहेल मेरे बच्चे अब बहुत भुगत चुके हैं. उन्हें बहुत सजा मिल चुकी है. इसलिए वह फैक्ट्री में उन के नाम कर के सुकून की जिंदगी जीना चाहती हूं.’’

फिर नूर ने उन्हें बुला कर फैक्ट्री उन के सुपुर्द कर दी. पुराने मैनेजर को बहाल कर दिया और शर्त लगा दी कि चौथाई आमदनी गरीब लोगों में बांटी जाएगी. अगर इस में जरा सी भी गलती हुई तो अंजाम के वे खुद जिम्मेदार होंगे. सारी बातें पक्के तौर पर लिखी गईं. नूर ने एक धमकी और दे दी कि कभी भी उस की और सोहेल की अननेचुरल डेथ होती है तो उस की जिम्मेदारी उन तीनों की ही होगी.

दूसरे दिन नूर और सोहेल हनीमून मनाने के लिए एक हिल स्टेशन की तरफ निकल गए. वहां पर नूर के मोबाइल में कुछ खराबी आ गई थी. माल रोड पर घूमते हुए दोनों एक मोबाइल की दुकान पर पहुंचे. दुकानदार को देख कर दोनों चौंक गए. दुकानदार का भी चेहरा उतर गया. वह जल्दी से बोला, ‘‘मैं आप की क्या खिदमत कर सकता हूं?’’

‘‘कोई अच्छा सा मोबाइल दिखाइए.’’ सोहेल ने कहा.

एक अच्छा सा मोबाइल पसंद कर के सोहेल ने पैसे देते हुए कहा, ‘‘आप हमारे एक पहचान वाले से बहुत मिल रहे हैं. क्या मैं आप नाम जान सकता हूं?’’

‘‘मेरा नाम नजीर हसन है.’’

नूर ने सोहेल का हाथ दबाते हुए कहा, ‘‘मेरा खयाल है यह वो नहीं है. आइए चलें. शायद आप को गलतफहमी हुई है.’’

सोहेल ने बाहर निकल कर कहा, ‘‘नूर वह राहिल था.’’

‘‘आप ठीक कह रहे हैं. पर उसी ने तो हम सब को बचाया है. अब वह बहुत बदल गया है.’’ सोहेल ने सिर हिलाते हुए कहा, ‘‘सच कह रही हो. उसे भी तो एक मौका मिलना चाहिए.’’

नूर और सोहेल पुरसकून हो कर वहां से चले गए एक लंबी और खुशहाल जिंदगी गुजारने के लिए.

प्रस्तुति : शकीला एस. हुसैन  

सरकार राज : ये सरकारी राज है भैया, यहां सब चलता है

‘‘साहब ने कल 5 बजे पेयजल पर मीटिंग बुलाई है. नोट आज ही चाहिए, शाम को बात होगी,’’ पी.एस. का फोन था, जिसे सचिव महोदय ने उठाया था.

‘‘ठीक है, चीफ से बात कराओ,’’ उन्होंने अपने पी.ए. से कहा.

‘‘सर, लाइन पर हैं.’’

‘‘अरे, सुनो, सी.एम. को नोट चाहिए, लेटेस्ट, जो ग्राउंड वाटर गिरा है, जहां टे्रन लगानी पड़ेगी…वह जगह बताओ. कहां से पानी पहुंचाना होगा, रेलवे वालों से बात करनी है.’’

‘‘वह माथुर कहां है?’’

‘‘माथुर, बुलाता हूं, सर वह आज…’’

‘‘आज क्या…’’

‘‘इंडियाश्रीलंका मैच आ रहा है, सर. सब टी.वी. पर चिपके हैं.’’

‘‘यह दफ्तर है या घर. आप को चीफ रहना है या नहीं. लाइन में 7 हैं और यहां इस सीट पर 50. न आप रहेंगे न मैं. नोट ले कर तुरंत आइए,’’ और उन्होंने फोन रख दिया.

टीवी पर सहवाग खेल रहा था.

‘‘क्या हुआ? क्या चौका मारा…’’ उन्होंने सामने बैठे अपने सहयोगी सचिव भातखंडे से पूछा, जो आजकल अभाव अभियोग में अपनी यातना की अवधि को काट रहा था.

‘‘जले पर नमक इसे ही कहते हैं. क्या कह रहा था कि देशपांडे इस सीट पर 50 लगे हैं. वह मुझे भी शक की निगाह से देखता है,’’ वह बोले.

‘‘चलूं यार, उधर भी तो सी.एम. का मैसेज आ गया होगा.’’

‘‘वह शिकायतों पर नोट मंगा रहे होंगे,’’ उन्होंने उठते हुए कहा.

‘‘नहीं यार, यह तो सी.एम. की बैठक का चक्कर है. उधर बम भी फूटने लग गए हैं. जयपुर में फूटे, बंगलौर में फूटे, अब अहमदाबाद और दिल्ली में भी फूट गए हैं. फील गुड फैक्टर की तैयारी चल रही थी, लगता है कुछ नया सोचना होगा. गुड, बैड में बदल सकता है.’’

‘‘क्या?’’

‘‘हां, अभी से टेंपरेचर बहुत बढ़ गया है. जहां नार्थ में बाढ़ आ रही है, वहां साउथ के 2-3 जिलों में तो पानी की किल्लत अभी से आ गई है.’’

‘‘लेकिन तुम से पहले रमन ने तो सी.एम. को एडजस्ट कर रखा था, वह तो उस की बहुत तारीफ करते थे.’’

‘‘कौन से?’’

‘‘हो, हो…’’ रवि शंकर का आर्ट आफ लिविंग दोनों के चेहरे पर आ गया. पिछले ही दिनों तो भाषण सुन कर आए थे. दोनों नकली हंसी हंस रहे थे.

वह, सी.एम. भी गए और रमन भी. आजकल सतर्कता में जांच लिख रहा है.’’

‘‘पर तुम्हारी बात दूसरी है, तुम मेहनती हो.’’

‘‘शुक्रिया.’’

‘‘अरे, यह लो… फिर चौका लग गया, क्या कट था.’’

तभी पी.ए. अंदर आ गया.

‘‘क्या हुआ?’’

‘‘वह पुराना नोट व फाइल जिसे आप ने ही अलमारी में रख छोड़ा?था. चाबी ड्राज में है, आप दे दें या मैं निकाल लूं.’’

‘‘यार, इसे तू ही रखा कर, रोजरोज अब तो यही चलेगा.’’

‘‘हां, बता, पहले यह काम कौन देख रहा था?’’ आत्मीयता से पूछा.

‘‘साहब, डी.एस. ही देखते थे, वह सीधे चीफ से बात कर फाइनल ड्राफ्ट  ले आते थे.’’

‘‘हां, तू जिस से काम से बचा रह… सामने से हट, इस समय सहवाग खेल रहा है… पर अब वह बात नहीं है,’’ तभी फोन की घंटी बजी.

‘‘अरे, तू लाइन सीधी दे आया क्या?’’

‘‘हां, साहब,’’ पी.ए. घबराया.

‘‘उधर और कोई नहीं है क्या?’’

‘‘सर, सब मैच देखने निकल गए हैं.’’

‘‘मरवाएगा क्या?’’

पी.ए. ने दौड़ कर फोन उठाया. उधर राजोरा था.

‘‘सी.एस. बात करेंगे.’’

‘‘सर, सी.एस. हैं.’’

‘‘अरे, टीवी की आवाज कम कर,’’ उन्होंने रिमोट का बटन दबाया.

‘‘हां, देशपांडे, नोट बन गया, मीटिंग 3 बजे रख लेते हैं. हां, तुम ने सहवाग का खेल देखा, तुम ठीक कह रहे थे, अब कुछकुछ दबादबा खेलता है.’’

‘‘सर…’’

‘‘क्या तुम मैच नहीं देख रहे? तुम्हारे कमरे में तो टी.वी. है. उस दिन चक्रवर्ती मुझ से बता रहा था.’’

‘‘सर, वह चीफ आफिस का था.’’

‘‘क्या, भेज दिया?’’

‘‘नहीं, सर.’’

‘‘ठीक है, ठीक है, काम करो, मैच देखोगे तो फिर नोट कैसे बनेगा… हां, तुम आज ही सी.ई., ग्रामीण को बार्डर डिस्ट्रिक्ट में भेज दो, वहां हैंडपंप ड्राइव शुरू कर दो, नोट में डाल देना, परिपत्र जारी करा दो.’’

‘‘सर, सहवाग बहुत अच्छा खेल रहा है, पर इस बार तो टीम लग रहा बम विस्फोटों से डर कर खेल रही है. सभी बहुत कांशियस हैं.’’

फोन कट गया था.

‘‘मैं चलता हूं यार,’’ भातखंडे उठते हुए बोला.

भातखंडे के बाहर जाते ही देशपांडे ने घंटी बजाई. चपरासी भीतर आया.

‘‘चाय ले आ, पर अब किसी को अंदर मत आने देना. कहना मीटिंग चल रही है और तू भी पी.ए. फाइल और नोट ले जा, कंप्यूटर पर सब भरा है, हेड आफिस से डाटा ले ले, फीड कर दे, प्रोगे्रस अपनेआप आ जाएगी. जो सी.ई. नोट लाएगा, उसे लगा दे, ज्यादा काम हुआ नहीं है. पिछली बार जो हैंडपंप ड्राइव चलाया था उस का सर्कुलर ले ले. डेट पहली तारीख की डाल दे. नीचे के जिले, जहां अभियान चल रहा है, यह भी डाल देना. ऐसा कर पुराने अभियान के परिपत्र में यह अभियान इन जिलों में आकस्मिकता प्लान के अंतर्गत आवश्यकता पड़ने पर जिला परिषद की तथा ग्राम पंचायतों की अभिशंसा पर आगे जारी रखा जा सकता है. पुराने परिपत्र में यह संशोधन अलग से निकाल दे.

‘‘ये तमाम आदेश पहले ही कंप्यूटर पर हैं, उस आदेश को जो संशोधित कर जारी करेगा, बस यहीं रोक कर देना. बाकी कापी यहीं रखना, भेजना मत, फाड़ देना. बस, वहीं जहां काम होना है. कापियों को जारी कर देना. डी.एस. से जारी करा देना. अपने यहां तो फाइल नंबर पड़ता है. वहां से चीफ इंजीनियर आएगा. वह पारी करता रहेगा. अब तू जा, तेरे चक्कर में कहीं मेरा मैच न निकल जाए. डी.एस. को यहां मत भेजना, तू ही चला जा…’’

देशपांडे ने रिमोट उठाया, कुरसी छोड़ी और दीवान पर आ कर पसर गए. तभी फोन की घंटी बजी.

‘‘अब कौन आ गया?’’

‘‘सर, छोेटे भैयाजी हैं.’’

‘‘हां, पुन्नू, क्या बात है?’’

‘‘पापा, शर्त लग रही है, आप तो ज्योतिषी हैं.’’

‘‘हां, अब यही काम बचा है, नौकरी तुम्हारे बाप करेंगे.’’

‘‘पापा, सौरी, वह तो आप कर ही रहे हैं? क्या मुरली 15 विकेट ले पाएगा?’’

‘‘बेटा आधों को हां…आधों को ना कह देना…’’

‘‘पापा, यह क्या?’’

‘‘बेटे, सब एकदूसरे का दिल जीत रहे हैं, तुम्हारी जयजय, हमारी जयजय. पर शर्त ज्यादा मत लगाना,’’ देशपांडे मैच देखने में व्यस्त हो गए.

3 बजने के पहले ही नोट कंप्यूटर से आ गया था. चीफ की रिपोर्ट भी थी तथा अभियान को आगे भी अभावग्रस्त क्षेत्रों में जारी रखने का परिपत्र भी लगा हुआ था. रेलवे से बात करने के लिए विशेष गाड़ी चलाने के लिए प्रस्ताव भी था. माथुर को इस काम के लिए लगा दिया है, आदेश भी था. माथुर खुद भी आ गया था. कमरे से बाहर आते ही देशपांडे ने डी.एस. के कंधे पर हाथ रखा, ‘‘मरवा मत देना, पढ़ तो लिया है?’’

‘‘सर.’’

‘‘कोई टाइप की गलती तो नहीं?’’

‘‘नहीं, सर,’’ चीफ ने कहा, ‘‘मैं ने और माथुर ने पढ़ लिया है.’’

‘‘ठीक है,’’ तब तक सी.एस. का चैंबर आ गया था.

‘‘आज तुम्हारा मूड क्यों आफ है?’’ उन्होंने देशपांडे की ओर देखते हुए पूछा.

‘‘नहीं, सर, काम तो काम ही है. सर…मैच तो आते हैं, अभी तो सीरीज चलेगी.’’

‘‘हां, हां…पर आज सहवाग बहुत कमजोर खेला, तुम घर पर जा कर चैनल पर देखना.’’

‘‘हां,’’ उन्होंने बजर दबाया, ‘‘चैंबर में पता करो. क्या स्कोर है? अब तो मैच हार गए होंगे,’’ उन्होंने पी.ए. को हिदायत दी.

‘‘चाय वहीं मंगा लेना, मैं जरा डिसकस कर उधर ही आता हूं. कुछ गरम भी मंगा देना…देशपांडे का आज मूड आफ है,’’ इतना कह कर वह महाराजा अंदाज में हंस रहे थे, ‘फील गुड फैक्टर, हो, हो, हो…’

‘‘नोट बहुत बढि़या है. सी.एम. पसंद करेंगे…उधर सी.ई. ग्रामीण है, अभियान चला रहा है, समाचारपत्रों में उस ने अच्छा कवरेज निकलवा दिया है. पुराना अफसर है. फाइनेंस से पैसा निकलवाने में दिक्कत नहीं आएगी.’’

‘‘सर, विधानसभा के सत्र के पहले ही न्यूज आ गई है, वहां भी हल्ला मचेगा, स्कीम मंजूर होने में दिक्कत नहीं आएगी. पर अब ला एंड आर्डर पर ही बहस रह गई है.’’

‘‘हां, कोई नया काम तो है नहीं. हम लोग 60 साल से यही तो करते आ रहे हैं. जब तापक्रम इतना बढ़ गया है तो पानी तो पिलाना ही होगा.’’

‘‘यस, यस देशपांडे, तुम ने मेहनत की है, गुड. हूं, बम विस्फोटों पर बहस होनी है, उस की भी मीटिंग है, तुम ने अच्छा याद दिलाया,’’ मुख्य सचिव कुछ सोचते हुए बोले.

सचिव ने डी.एस. की ओर देखा, उस ने फाइल समेटी, आंखों से सी.ई. को इशारा दिया, वे लोग बाहर निकल गए.

अंदर चैंबर में टीवी पर शोर मच गया था, नीचे गहरी लाल लाइन में ब्रेकिंग न्यूज आ रही थी. अहमदाबाद में मरने वालों की संख्या 40 हुई, घायलों की 100 से अधिक.

उधर शायद दिन भर की शर्मनाक हार के चित्र दिखाए जा रहे थे.

‘‘यार, ये हिंदुस्तानी खेलते ही क्यों हैं? ये लंबी पारी का खेल नहीं खेल सकते.’’

‘‘तभी तो हम वर्षों गुलाम रहे. वे आते हैं, बम फोड़ कर चले जाते हैं, हम कुत्ता ले कर पीछेपीछे दौड़ते हैं. दूसरे ही दिन फिर सब भूल जाते हैं,’’ बाहर दफ्तरी मूलचंद चपरासी पन्नालाल कह रहा था.

सरकारी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के कारण भारत के करोड़ों यूजर्स साइबर फ्रौड के निशाने पर

सरकारी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का जंजाल आम जनता के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. आज के समय में सरकार ने पैन कार्ड और आधार कार्ड को एक जरूरी डाक्यूमेंट बना दिया है और कैशलैस पेमेंट कराने, बैंक अकाउंट खोलने, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने, बीमा प्रीमियम जमा करने, , डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड बनवाने, 5 लाख से अधिक की गाड़ी, ज्वैलरी या प्रोपर्टी खरीदने, पेंशन और पीएफ, नौकरी, घर का रजिस्ट्रेशन हर जगह आधार कार्ड को मेंडेटरी बना दिया गया है और यह सरकारी नियम साइबर जालसाजों के लिए धोखाधड़ी का नया हथियार बन गया है.

जब भी किसी साइट या विभाग से आधार, पैन, अकाउंट नंबर मांग जाता है जनता उस पर विश्वास कर लेती है और जालसाजों के हाथ किसी के पैन कार्ड, आधार कार्ड की डिटेल्स के लगने का अर्थ है आइटेंडिटी की चोरी के साथसाथ सामने वाले के बैंक अकाउंट तक का सफाया हो जाना है जिस के लिए सरकार पूरी तरह से दोषी है.

ये सब ऐसे होता है

साइबर हैकर्स आप के पैन कार्ड आधार कार्ड की डिटेल्स का इस्तेमाल कर के खतरनाक एसएमएस भेजते हैं और पैनकार्ड से लोन लेने, बैंक अकाउंट खोलने, फर्जी क्रेडिट कार्ड बनवाने, औनलाइन टिकट बुक करवाने जैसे फ्रौड कर रहे हैं. साइबर ठग अपनी पहचान छिपाने के लिए आप के आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करते हैं. स्कैमर्स सरकारी अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि या UIDAI (यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथौरिटी औफ इंडिया) का फर्जी अधिकारी बन कर लोगों को फोन कौल या टैक्सट मैसेज भेजते हैं और दावा करते हैं कि आप के आधार कार्ड में कुछ गलतियां हैं और आप से आप के आधार कार्ड का नंबर, बैंक डिटेल या OTP जैसी पर्सनल जानकारी मांगते हैं और आप की आइडेंटिटी या बैंकिंग संबंधी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर के आप के बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं.

इस के अलावा स्कैमर्स नकली ईमेल भेज कर भी स्कैम करते हैं. साइबर ठग आप को नकली ईमेल भेजते हैं जो UIDAI सहित सरकारी वेबसाइट्स से मिलतीजुलती होती हैं और जनता उन साइट्स को सरकारी साइट्स समझ कर उन पर विश्वास कर लेती है और गलत सरकारी नीति और सरकार पर भरोसा उन्हें ले डूबता है.

आप ही सोचिए जब किसी व्यक्ति के पास आरबीआई से कोई कौल या मैसेज आएगा तो भोलीभाली जनता तो उस पर विश्वास करेगी ही. कैशलेस और पेपर लेस लेनदेन के चक्कर में जनता की जिंदगी भर की मेहनत की कमाई लूटी जा रही है.

आखिर किसी भी सरकारी वेबसाईट पर एड्रैस और नंबर दोनों क्यों नहीं है ? साथ ही सरकारी वेबसाइट्स पर ऐसे नंबर क्यों नहीं हैं जो सरकारी हों जिस से अगर जनता के पास कहीं और से किसी और नंबर से फ्रौड करने के उद्देश्य से कोई कौल या मैसेज आए तो बेचारी जनता अलर्ट रहे और फ्रौड से बच सके और अपनी जिंदगी भर की मेहनत की गाढ़ी कमाई लूटने से बचा सके.

और तो और जो नंबर साइट पर दिए जाते हैं वहां समय से कंप्लेन के बाद भी फ्रौड का पैसा वापिस नहीं मिलता और जनता की गाढ़ी कमाई साइबर फ्रौड की बलि चढ़ जाती है.

साइबर फ्रौड के डराने वाले आंकड़े

साइबर फ्रौड मामले में खुद भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी डेटा डराने वाला है. रिजर्व बैंक के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में औनलाइन पेमेंट फ्रौड के मामले 5 गुना बढ़े हैं. पिछले वित्त वर्ष में साइबर ठगों ने लोगों से 14.57 बिलियन यानी 1457 करोड़ रुपये की ठगी की है.

इंडियन साइबर क्राइम कोऔर्डिनेशन सेंटर (I4C) के मुताबिक साल 2024 में अप्रैल माह तक 7.40 लाख से ज्यादा साइबर फ्रौड की शिकायतें दर्ज की गईं हैं यानी कि हर दिन औसतन 7000 साइबर फ्रौड की शिकायतें मिली हैं और इन्हीं शुरुआती 4 महीनों में साइबर क्रिमिनल्स ने भारतीयों से 1750 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है.

रजिस्टर्ड शिकायत कुल फ्रौड के मामलों का एक छोटा सा हिस्सा है. बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं. जिन्हें यह जानकारी ही नहीं है कि उन्हें शिकायत कहां और किस तरह करनी है. साइबर फ्रौड के अधिकांश मामलों में ठग लोगों को आसानी से पैसे बनाने का लालच देते हैं

फ्रौड करने वाले करते हैं इन लोगों को टारगेट

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों में टैक्नोलौजी के इस्तेमाल की सही जानकारी नहीं होना भी साइबर अपराधियों की फ्रौड करने की राह को आसान बना रहा है. पिछले कुछ समय में डिजिटल ट्रांजैक्शन बहुत तेजी से बढ़ा है. शहरी इलाकों के साथ ही दूरदराज के गांवों में भी हर आयु वर्ग के बच्चे, बड़े और बुजुर्ग धड़ल्ले से डिजिटल बैंकिंग कर रहे हैं.

इन में से बहुत से लोगों को तकनीकी जानकारी नहीं होती और वे अनजाने में गोपनीय जानकारियां साझा कर देते हैं जिस के कारण साइबर फ्रौड का जोखिम ज्यादा बढ़ा है. साइबर अपराधी खास तौर पर उन लोगों को टारगेट करते हैं. जिन्हें टैक्नोलौजी की उतनी जानकारी नहीं होती है. ये लोग साइबर अपराधियों की जाल में आसानी से फंस जाते हैं और औनलाइन स्कैम के शिकार हो जाते हैं.

फर्जी एप्प से बढ़ रहे डिजिटल पेमेंट फ्रौड के मामले

भारत में लोग औनलाइन पेमेंट्स और इंटरनेट का इस्तेमाल तो खूब कर रहे हैं लेकिन अधिकांश लोगों को इस का सही इस्तेमाल करना नहीं आता है. यही वजह है कि लालच में आ कर लोग लोन ऐप्‍स, गेमिंग ऐप्स, डेटिंग ऐप्‍स, फर्जी ट्रेडिंग ऐप्‍स, इन्वेस्टमेंट एप्स जैसे फर्जी ऐप्स को डाउनलोड कर लेते हैं और साइबर क्रिमिनल्स के जाल में फंस जाते हैं.

अगर लोन एप्स की बात करें तो ये ऐप्स पहले लोगों को बेहद कम ब्याज पर रूपए उधार देते हैं फिर कुछ दिनों बाद ज्यादा ब्याज मांगते हैं और उन के मनमुताबिक ब्याज न देने पर आप का निजी डेटा लीक करने की धमकी देते हैं क्योंकि ऐप इंस्टाल करने के दौरान आप कैमरा, कान्टैक्ट, गैलरी और माइक्रोफोन जैसी पर्सनल जानकारी का एक्सेस उन्हें पहले ही दे चुके होते हैं. ब्याज रिकवरी के लिए ये ऐप्स गालीगलौज से ले कर ब्लैकमेलिंग करने तक कोई कसर नहीं छोड़ते.

यूपीआई फ्रौड के मामले

यूपीआई फ्रौड के मामलों में लोगों को पेमेंट एक्सैप्ट करने के लिए लिंक या क्यूआर कोड भेजे जाते हैं और सामने वाले के पास पास पेमेंट आने के बजाए उन के अकाउंट से ही पैसे काट लिए जा रहे हैं. 10 में से 4 लोगों के साथ ऐसे हो रहा है.

आमतौर पर निम्न कारणों की वजह से लोग ठगी का शिकार बनते हैं –

• किसी ऐप या फाइल को डाउनलोड कर मोटी कमाई का लालच दे कर
• लौटरी या गेम खेल कर आसानी से पैसे कमाने का झांसा दे कर
• महंगे सामानों पर भारी डिस्काउंट दिखा कर लिंक पर क्लिक करने का मैसेज भेज कर
• सस्ते दामों पर प्रोपर्टी खरीदने का लोगों को सपना दिखा कर
• क्रेडिट कार्ड या लोन देने के नाम पर लोगों से पर्सनल जानकारी ले कर
• सगे संबंधी या दोस्त बन कर OTP या बैंक डिटेल पूछ कर
• घर बैठे नौकरी का झांसा दे कर
• व्हाट्सऐप व टेलीग्राम पर व्यापार से जुड़ने का लिंक भेज कर

औनलाइन ठगी से कैसे बचें

• गुप्त ओटीपी व अपने 16 डिजीट के एटीएम नंबर को किसी को नहीं बताएं.
• व्हाट्सऐप ग्रुप में आए लिंक को कभी नहीं खोलें.
• भूलवश ओटीपी बता भी दिया तो 1930 नंबर पर तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं.

आप के पसंदीदा फूड्स कहीं आप को बीमार न कर दे

क्या आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिन्हें अनहैल्दी फूड का स्वाद सब से ज्यादा अच्छा लगता है. अगर हां तो संभल जाएं क्योंकि अगर अपनी जीभ के स्वाद पर गए तो यह आप को पूरी तरह बीमार कर देगा. इन सभी चीजों को खाना अच्छा तो लगता है लेकिन सेहत की दृष्टि से परखे तो इन में पोषक तत्व जीरो के बराबर होते हैं.

इस से मोटापा, कैंसर, डायबिटीज, कोलेस्ट्रौल, पोषण की कमी, दिल के रोग, हाई ब्लड प्रेशर, कैल्शियम की कमी, खून की कमी, कुपोषण, त्वचा और बालों को नुकसान आदि गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ता है. इसलिए आज हम आप को बता रहें हैं, उन अनहैल्दी फूड के बारे में जिन का सेवन कम से कम करना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रह सकें.

चौकलेट आइसक्रीम मेरी सहेलियां

ये लाइनें बस किसी गाने में ही अच्छी लगती हैं असल जिंदगी में नहीं क्योंकि असल जिंदगी में इन्हें अपनी सहेलियां बनाना आप को काफी महंगा पड़ सकता है. इन चीजों में शुगर और कैलोरीज इतनी ज्यादा होती हैं कि न सिर्फ इस से वजन बढ़ेगा बल्कि ब्लड प्रेशर, शुगर जैसे कई बीमारियां भी आ कर घेर लेंगी. अगर आइसक्रीम का शौक है तो कभीकभार घर पर बना कर खा लें वो फिर भी कम नुकसान देगी.

केक, पेस्ट्री, कुकीज

यह चीजें मैदा और बहुत सारी शुगर को मिल कर बनी होती हैं. ये खाने में इतनी स्वादिष्ट होती हैं कि हम इन्हें बिना सोचेसमझे खाते ही जाते हैं और अपना वेट बढ़ाते जाते हैं. ये इतनी हलकी होती हैं कि एक साथ हम कई ज्यादा खा लेते हैं और पेट भी नहीं भरता. इस की जगह अगर खाना भी है तो खुद आटे या सूजी की कम शुगर वाली ये चीजें घर पर बना लीजिए.

शुगर ड्रिंक्स

गरमियों का मौसम आते ही लोग जम कर कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं. कोल्ड ड्रिंक्स से वजन तेजी से बढ़ता है. इस के अलावा पैक्ड जूस, फ्लैवर्ड ड्रिंक्स यहां तक कि फ्लैवर्ड एलोवेरा जूस जैसे ड्रिंक्स भी आप की सेहत के लिए अच्छे नहीं होते. इस से आप का वजन बढ़ना, इंसुलिन रेजिस्टेंस और फैटी लिवर का खतरा बढ़ जाता है.

व्हाइट चीनी का प्रयोग कम करें

बल्कि हम तो कहेंगे की दूध, चाय, आदि में व्हाइट चीनी को बिलकुल छोड़ दें क्योंकि यही सब से बड़ी बिमारियों की जड़ है. इस की जगह देसी खंड, गुड़, ब्राउन शुगर आदि चीजों का सेवन करें. ऐसा इसलिए क्योंकि चीनी में पोषण मूल्य जीरो के बराबर है और शुगर का खतरा बहुत ज्यादा है.

प्रोसेस्ड मीट

प्रोसेस्ड मीट से बनने वाली दूसरी चीजें जैसे हौट डोग, डेली मीट, बीफ जर्की, पेपरोनी और अन्य सभी चीजों से जितना संभव हो सके परहेज करना चाहिए. प्रोसेस्ड मीट में सोडियम और नाइट्रेट की मात्रा अधिक होती है, जो आप की सेहत के लिए काफी हानिकारक है. रिसर्च इंगित करता है कि इन मांसों का सेवन पेट के कैंसर के प्रति संवेदनशीलता में वृद्धि से जुड़ा हुआ है.

चाय के साथ ये न खाएं

चाय के शौकीन तो हम सभी हैं लेकिन मुश्किल तब हो जाती है जब हम चाय के साथ कुछ ऐसी चीजों का सेवन कर लेते हैं जो हमारी सेहत को नुकसान पहुंचाती है. चाय के साथ हल्दी का सेवन करना ठीक नहीं है. हल्दी को दूध में मिला कर पीना सही रहता है लेकिन उसे चाय में मिलाने से पेट में एसिडिटी की प्रौब्लम हो जाती है. चाय के तुरंत बाद ठंडा पानी या ठंडी चीजें नहीं खानी चाहिए. इस से डाइजेस्टिव प्रोसैस धीमा हो जाता है. कुछ लोग चाय में नीबू मिला कर पीते हैं लेकिन इस से चाय अम्लीय हो जाती है और शरीर में सूजन का कारण बनती है इसलिए ऐसा करने से बचें.

प्रोसेस्ड औयल का यूज न करें

प्रोसैस्ड औयल के प्रोसैस के दौरान उन्हें अधिक तापमान पर गरम किया जाता है, जिस से तेल औक्सीकरण हो जाता है. यही वजह है कि यह सेहत को काफी नुकसान पहुंचाता है. इस में सोडियम और फैट भी काफी ज्यादा होता है जिस से कई बिमारियों के हो जाने का खतरा रहता है जैसे कि मोटापा, हाई बीपी, कोलैस्ट्रौल का रिस्क हो सकता है.

रोज न खाएं ब्रेड

कई लोगों का हर रोज का नाश्ता ब्रेड ही होता है जोकि बिलकुल गलत है. व्हाइट ब्रेड तो वैसे भी मैदे की बनी होती है, जो न सिर्फ वजन बढ़ाती है बल्कि इस से पेट में भारीपन और एसिडिटी की समस्या भी होने लगती है. इसलिए हफ्ते में 2-3 बार ब्रेड खा सकते हैं हर रोज नहीं. साथ ही कोशिश करें कि मार्किट में मिलने वाली आटा, मल्टीग्रेन, ब्राउन ब्रेड खाएं, ये फिर भी व्हाइट ब्रेड की तुलना में ठीक होती हैं.

चिप्स और नमकीन का शौक है खतरनाक

कई लोग चिप्स और नमकीन के इस कदर शौकीन होते हैं कि वह लंच और डिनर तक में ये सब खा कर पेट भर लेते हैं. इन चीजों से पेट जितनी जल्दी भरेगा उतनी ही जल्दी खाली भी होगा. फिर जो ओवरईटिंग का दौर शुरू होगा उस से सिर्फ आप का नुकसान ही होगा. इन में फैट और सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है, साथ ही कैंसर, ब्लड प्रेशर जैसे कई बिमारियों को भी न्योता दे देता है.

पास्ता, पेस्ट्री और पिज्जा

पास्ता, पेस्ट्री और पिज्जा जैसी चीजों ने हमारी डेली डाइट में दबे पांव अपनी जगह सिर्फ बना ही नहीं ली बल्कि फिक्स कर ली है. हफ्ते में एक दो बार तो हम इन्हें खा ही लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन में फाइबर बिलकुल नहीं होता, इस वजह से ये पेट में जा कर जम जाती है. जिस से कब्ज हो जाता है. यह सिर्फ और सिर्फ फैट बढ़ाने का काम करती है. अगर खाना भी है तो मल्टीग्रेन पास्ता और पिज्जा लाएं या फिर पिज्जा बेस घर पर आटे से बनाएं और इन में बहुत सारी वेजटेबल लगाएं. मात्रा में फाइबर हमारी बौडी में जाएं.

शराब

सभी जानते हैं कि शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है. बहुत अधिक शराब कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है, जिस में लीवर सिरोसिस और लीवर फेलियर शामिल है. अत्यधिक शराब के सेवन से होने वाली अन्य समस्याओं में डिहाइड्रेशन, सिरदर्द और चिड़चिड़ापन शामिल हैं इसलिए इस का सेवन कर के खुद को बीमार न बनाएं.

प्लास्टिक की बोतल का पानी

हम सभी की आदत होती है की बाहर जाते ही बोतल बंद पानी खरीद कर पीने लगते हैं. लेकिन कोलंबिया यूनिवर्सिटी के एक शोध में पाया गया है कि प्लास्टिक की बोतल में बिस्फेनोल ए नाम का बेहद हानिकारक कैमिकल होता है. जब प्लास्टिक की बातल गरम होती है तो इस में से बिस्फेनोल रिसने लगता है. इस तरह के पानी पीने से फर्टिलिटी कमजोर होने लगती है. इस से कई अन्य बीमारियों के साथ हार्ट की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए प्लास्टिक की बोतल का पानी काम ही पिएं.

बहिष्कार : दलितों के घरों में भोजन करने का रिकौर्ड

‘‘महेश… अब उठ भी जाओ… यूनिवर्सिटी नहीं जाना है क्या?’’ दीपक ने पूछा.

‘‘उठ रहा हूं…’’ इतना कह कर महेश फिर से करवट बदल कर सो गया.

दीपक अखबार को एक तरफ फेंकते हुए तेजी से बढ़ा और महेश को तकरीबन झकझोरते हुए चीख पड़ा, ‘‘यार, तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है… रातभर क्या करते रहते हो…’’

‘‘ठीक है दीपक भाई, आप नाश्ता तैयार करो, तब तक मैं तैयार होता हूं,’’ महेश अंगड़ाई लेता हुआ बोला और जल्दी से बाथरूम की तरफ लपका.

आधा घंटे के अंदर ही दीपक ने नाश्ता तैयार कर लिया. महेश भी फ्रैश हो कर तैयार था.

‘‘यार दीपू, जल्दी से नाश्ता कर के क्लास के लिए चलो.’’

‘‘हां, मेरी वजह से ही देर हो रही है जैसे,’’ दीपक ने तंज मारा.

दीपक की झल्लाहट देख महेश को हंसी आ गई.

‘‘अच्छा ठीक है… कोई खास खबर,’’ महेश ने दीपक की तरफ सवाल उछाला.

दीपक ने कहा, ‘‘अब नेता लोग दलितों के घरों में जा कर भोजन करने लगे हैं.’’

‘‘क्या बोल रहा है यार… क्या यह सच?है…’’

‘‘जी हां, यह बिलकुल सच है,’’ कह कर दीपक लंबी सांस छोड़ते हुए खामोश हो गया, मानो यादों के झरोखों में जाने लगा हो. कमरे में एक अनजानी सी खामोशी पसर गई.

‘‘नाश्ता जल्दी खत्म करो,’’ कह कर महेश ने शांति भंग की.

अब नेताओं के बीच दलितों के घरों में भोजन करने के लिए रिकौर्ड बनाए जाने लगे हैं. वक्तवक्त की बात है. पहले दलितों के घर भोजन करना तो दूर की बात थी, उन को सुबह देखने से ही सारा दिन मनहूस हो जाता था. लेकिन राजनीति बड़ेबड़ों को घुटनों पर झुका देती है.

‘‘भाई, आप को क्या लगता है? क्या वाकई ऐसा हो रहा है या महज दिखावा है? ये सारे हथकंडे सिर्फ हम लोगों को अपनी तरफ जोड़ने के लिए हो रहे हैं, इन्हें दलितों से कोई हमदर्दी नहीं है. अगर हमदर्दी है तो बस वोट के लिए…’’

दीपक महेश को रोकते हुए बोला, ‘‘यार, हमेशा उलटी बातें ही क्यों सोचते हो? अब वक्त बदल रहा है. समाज अब पहले से ज्यादा पढ़ालिखा हो गया है, इसलिए बड़ेबड़े नेता दलितों के यहां जाते हैं, न कि सिर्फ वोट के लिए, समझे?’’

‘‘मैं तो समझ ही रहा हूं, आप क्यों ऐसे नेताओं का पक्ष ले रहे हैं. चुनाव खत्म तो दलितों के यहां खाने का रिवाज भी खत्म. फिर जब वोट की भूख होगी, खुद ही थाली में प्रकट हो जाएंगे, बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.’’

दीपक बात को बीच में काटते हुए बोला, ‘‘सुन महेश, मुझे कल सुबह की ट्रेन से गांव जाना है.’’

‘‘क्यों? अचानक से… कौन सा ऐसा काम पड़ गया, जो कल जाने की बात कर रहा है? घर पर सब ठीक तो हैं न?’’ महेश ने सवाल दागे.

‘‘हां, सब ठीक हैं. बात यह है कि गांव के शर्माजी के यहां तेरहवीं है तो जाना जरूरी है.’’

महेश बोला, ‘‘दीपू, ये वही शर्माजी हैं जो नेतागीरी करते हैं.’’

‘‘सही पकड़े महेश बाबू,’’ मजाकिया अंदाज में दीपू ने हंस कर सिर हिलाया.

अगले दिन दीपक अपने गांव पहुंच गया. उसे देखते ही मां ने गले लगाने के लिए अपने दोनों हाथ बढ़ा दिए.

‘‘मां, पिताजी कहां हैं? वे घर पर दिख नहीं रहे?’’

‘‘अरे, वे तो शर्माजी के यहां काम कराने गए हैं. सुबह के ही निकले हैं. अब तक कोई अतापता नहीं है. क्या पता कुछ खाने को मिला भी है कि नहीं.’’

‘‘अरे अम्मां, क्यों परेशान हो रही हो? पिताजी कोई छोटे बच्चे थोड़ी हैं, जो अभी भूखे होंगे. फिर शर्माजी तो पिताजी को बहुत मानते हैं. अब उन की टैंशन छोड़ो और मेरी फिक्र करो. सुबह से मैं ने कुछ नहीं खाया है.’’

थोड़ी देर बाद मां ने बड़े ही प्यार से दीपक को खाना खिलाया. खाना खा कर थोड़ी देर आराम करने के बाद दीपक भी शर्माजी के यहां पिताजी का हाथ बंटाने के लिए चल पड़ा.

तकरीबन 15 मिनट चलने के बाद गांव के किनारे मैदान में बड़ा सा पंडाल दिख गया, जहां पर तेजी के साथ काम चल रहा था. पास जा कर देखा तो पिताजी मजदूरों को जल्दीजल्दी काम करने का निर्देश दे रहे थे.

तभी पिताजी की नजर दीपक पर पड़ी. दीपक ने जल्दी से पिताजी के पैर छू लिए.

पिताजी ने दीपक से हालचाल पूछा, ‘‘बेटा, पढ़ाई कैसी चल रही है? तुम्हें रहनेखाने की कोई तकलीफ तो नहीं है?’’

दीपक ने कहा, ‘‘बाबूजी, मेरी फिक्र छोडि़ए, यह बताइए कि आप की तबीयत अब कैसी है?’’

‘‘बेटा, मैं बिलकुल ठीक हूं.’’

दीपक ने इधरउधर देख कर पूछा, ‘‘सारा काम हो ही गया है, बस एकडेढ़ घंटे का काम बचा है,’’ इस पर पिता ओमप्रकाश ने हामी भरी. इस के बाद दोनों घर की तरफ चल पड़े.

रात को 8 बजे के बाद दीपक घर आया तो मां ने पूछा, ‘‘दीपू अभी तक कहां था, कब से तेरे बाबूजी इंतजार कर रहे हैं.’’

‘‘अरे मां, अब क्या बताऊं… गोलू के घर की तरफ चला गया था. वहां रमेश, जीतू, राजू भी आ गए तो बातों के आगे वक्त का पता ही नहीं चला.’’

मां बोलीं, ‘‘खैर, कोई बात नहीं. अब जल्दी से शर्माजी के यहां जा कर भोजन कर आ.’’

कुछ ही देर में गोलू के घर पहुंच कर दीपक ने उसे आवाज लगाई.

गोलू जोर से चिल्लाया, ‘‘रुकना भैया, अभी आया. बस, एक मिनट.’’

5 मिनट बाद गोलू हांफता हुआ आया तो दीपक ने कहा, ‘‘क्या यार, मेकअप कर रहा था क्या, जो इतना समय लगा दिया?’’

गोलू सांस छोड़ते हुए बोला, ‘‘दीपू भाई, वह क्या है कि छोटी कटोरी नहीं मिल रही थी. तू तो जानता है कि मुझे रायता कितना पसंद है तो…’’

‘‘पसंद है तो कटोरी का क्या काम है?’’ दीपक ने अचरज से पूछा.

गोलू थोड़ा गंभीर होते हुए बोला, ‘‘दीपक, क्या तुम्हें मालूम नहीं कि हम लोग हमेशा से ही ऊंची जाति वालों के यहां घर से ही अपने बरतन ले कर जाते हैं, तभी खाने को मिलता है.’’

‘‘हां पता है, लेकिन अब ये पुरानी बातें हो गई हैं. अब तो हर पार्टी के बड़ेबड़े नेता भी दलितों के यहां जा कर खाना खाते हैं.’’

गोलू ने बताया, ‘‘ऊंची जाति के लोगों के लिए पूजा और भोजन का इंतजाम बड़े पंडाल में है, ताकि छोटी जाति वालों को पूजापाठ की जगह से दूर बैठा कर खाना खिलाया जा सके, जिस से भगवान और ऊंची जाति वालों का धर्म खराब न हो.

‘‘दलितों को खाना अलग दूर बैठा कर खिलाया ही जाता है, इस पर यह शर्त होती है कि दलित अपने बरतन घरों से लाएं, जिस से उन के जूठे बरतन धोने का पाप ऊंची जाति वालों को न लगे,’’ इतना कहने के बाद गोलू चुप हो गया.

लेकिन दीपक की बांहें फड़कने लगीं, ‘‘आखिर इन लोगों ने हमें समझ क्या रखा है, क्या हम इनसान नहीं हैं.

‘‘सुन गोलू, मैं तो इस बेइज्जती के साथ खाना नहीं खाऊंगा, चाहे जो हो जाए,’’ दीपक की तेज आवाज सुन कर वहां कई लोग जमा होने लगे.

‘‘क्या बात है? क्यों गुस्सा कर रहे हो?’’ एक ने पूछा.

‘‘अरे चाचा, कोई छोटीमोटी बात नहीं है. आखिर हम लोग कब तक ऊंची जातियों के लोगों के जूते को सिर पर रख कर ढोते रहेंगे, क्या हम इनसान नहीं हैं? आखिर कब तक हम उन की जूठन पर जीते रहेंगे?’’

‘‘यह भीड़ यहां पर क्यों इकट्ठा है? यह सब क्या हो रहा है,’’ पिता ओमप्रकाश ने भीड़ को चीरते हुए दीपक से पूछा.

इस से पहले दीपक कुछ बोल पाता, बगल में खड़े चाचाजी बोल पड़े, ‘‘ओम भैया, तुम ने दीपू को कुछ ज्यादा ही पढ़ालिखा दिया है, जो दुनिया उलटने की बात कर रहा है. इसे जरा भी लाज नहीं आई कि जिन के बारे में यह बुराभला कह रहा है, वही हमारे भाग्य विधाता?हैं. अरे, जो कुछ हमारे वेदों और शास्त्रों में लिखा है, वही तो हम लोग कर रहे हैं.’’

‘‘चाचाजी…’’ दीपक चीखा, ‘‘यही तो सब से बड़ी समस्या है, जो आप लोग समझना नहीं चाहते. क्या आप को पता है कि ये ऊंची जाति के लोगों ने खुद ही इस तरह की बातें गढ़ ली हैं. जब कोई बच्चा पैदा होता है तो उस का कोई धर्म या मजहब नहीं होता, वह मां के पेट से कोई मजहब या काम सीख कर नहीं आता.

‘‘सुनिए चाचाजी, जब बच्चे जन्म लेते हैं तो वे सब आजाद होते हैं, लेकिन ये हमारी बदकिस्मती है कि धर्म के ठेकेदार अपने फायदे के लिए लोगों को धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर, संप्रदाय के नाम पर, भाषा के नाम पर बांट देते हैं.

‘‘क्या आप लोगों को नहीं पता कि मेरे पिताजी ने मुझे पढ़ाया है. अगर वे भी यह सोच लेते कि दलितशूद्रों का पढ़ना मना है, तो क्या मैं यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा होता?

‘‘इसी छुआछूत को मिटाने के लिए कई पढ़ेलिखे जागरूक दलितों ने कितने कष्ट उठाए, अगर वे पढ़ेलिखे नहीं होते तो क्यों उन्हें संविधान बनाने की जिम्मेदारी दी जाती?’’

एक आदमी ने कहा, ‘‘अरे दीपक, तू तो पढ़ालिखा है, मगर हम तो जमाने से यही देखते चले आ रहे हैं कि भोज में बरतन अपने घर से ले कर जाने पड़ते हैं. जैसा चल रहा है वैसा ही चलने दो?’’

‘‘नहीं दादा, हम से यह न होगा, जिसे खाना खिलाना होगा, वह हमें भी अपने साथ इज्जत से खिलाए, वरना हम किसी के खाने के भूखे नहीं हैं. अब बहुत हो गया जुल्म बरदाश्त करतेकरते. मैं इस तरह से खाना नहीं खाऊंगा.’’

दीपक की बातों से गोलू को जोश आ गया. उस ने भी अपने बरतन फेंक दिए. इस से हुआ यह कि गांव के ज्यादातर दलितों ने इस तरह से खाने का बहिष्कार कर दिया.

‘‘शर्माजी, गजब हो गया,’’ एक आदमी बोला.

‘‘क्या हुआ? क्या बात है? सब ठीक तो है?’’

‘‘कुछ ठीक नहीं है. बस्ती के सारे दलित बिना खाना खाए वापस अपने घरों को जा रहे हैं. लेकिन मुझे यह नहीं पता कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं.’’

शर्माजी ने जल्दी से दौड़ लगा दी. दौड़ते हुए ही वे आवाज लगाने लगे, ‘‘अरे क्या हुआ, क्या कोई बात हो गई है, आप लोग रुकिए तो…’’

भीड़ में सन्नाटा छा गया. अब शर्माजी को कोई क्या जवाब दे.

‘‘देखिए शर्माजी…’’ दीपक बोला, ‘‘हम सब आप लोगों की बड़ी इज्जत करते हैं.’’

‘‘अरे दीपक, यह भी कोई कहने की बात है,’’ शर्माजी ने बीच में ही दीपक को टोका.

‘‘बात यह है कि अब से हम लोग इस तरह आप लोगों के यहां किसी भी तरह का भोजन नहीं किया करेंगे, क्योंकि हमारी भी इज्जत है. हम भी आप की तरह इनसान हैं, तो आप हमारे लिए अलग से क्यों कायदेकानून बना रखे हैं?

‘‘जब वोट लेना होता है तो आप लोग ही दलितों के यहां खाने को ले कर होड़ मचाए रहते हैं. जब चुनाव हो जाता है तो दलित फिर से दलित हो जाता है.’’

शर्माजी को कोई जवाब नहीं सूझा. वे चुपचाप अपना सा मुंह लटकाए वहीं खड़े रहे.

मिशन लव बर्ड्ज : दो दुखी प्रेमियों का क्या हो पाया मिलन

हम ने अपने दरवाजे के सामने खड़े अजनबी युवक और युवती की ओर देखा. दोनों के सुंदर चेहरों पर परेशानी नाच रही थी. होंठ सूखे और आंखों में वीरानी थी.

‘‘कहिए?’’ हम ने पूछा.

‘‘जी, आप के पास पेन और कागज मिलेगा?’’ लड़के ने थूक निगल कर हम से पूछा.

‘‘हांहां, क्यों नहीं. मगर आप कुछ परेशान से लग रहे हैं. जो कुछ लिखना है अंदर आ कर आराम से बैठ कर लिखो,’’ हम ने कहा.

दोनों कमरे में आ कर मेज के पास सोफे पर बैठ गए.

‘‘सर, हम आत्महत्या करने जा रहे हैं और हमें आखिरी पत्र लिखना है ताकि हमारी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए,’’ लड़की ने निराशा भरे स्वर में बताया.

‘‘बड़ी समझदारी की बात है,’’ हमारे मुंह से निकला…फिर हम चौंक पडे़, ‘‘तुम दोनों आत्महत्या करने जा रहे हो… पर क्यों?’’

‘‘सर, हम आपस में प्रेम करते हैं और एकदूसरे के बिना जी नहीं सकते. मगर हमारे मातापिता हमारी शादी कराने पर किसी तरह राजी नहीं हैं,’’ लड़के ने बताया.

‘‘और इसीलिए हम यह कदम उठाने पर मजबूर हैं,’’ लड़की निगाह झुका कर  फुसफुसाई.

‘‘तुम दोनों एकदूसरे को इतना चाहते हो तो फिर ब्याह क्यों नहीं कर लेते? कुछ समय बाद तुम्हारे मांबाप भी इस रिश्ते को स्वीकार कर  लेंगे.’’

‘‘नहीं, सर, हमारे मातापिता को आप नहीं जानते. वे हम दोनों का जीवन भर मुंह न देखेंगे और यह भी हो सकता है कि हमें जान से ही मार डालें,’’ लड़के ने आह भरी.

‘‘हम अपनी जान दे देंगे मगर अपने मातापिता के नाम पर, अपने परिवार की इज्जत पर कीचड़ न उछलने देंगे,’’ लड़की की आंखों में आंसू झिलमिला उठे थे.

‘‘अच्छा, ऐसा करते हैं…मैं तुम दोनों के मातापिता से मिल कर उन्हें समझाऊंगा और मुझे भरोसा है कि इस मिशन में मैं जरूर कामयाब हो जाऊंगा. तुम मुझे अपनेअपने मांबाप का नामपता बताओ, मैं अभी आटो कर के उन के पास जाता हूं. तब तक तुम दोनों यहीं बैठो और वचन दो कि जब तक मैं लौट कर न आ जाऊं तुम दोनों आत्महत्या करने के विचार को पास न फटकने दोगे.’’

लड़के ने उस कागज पर अपने और अपनी प्रेमिका के पिता का नाम लिखा और पते नोट कर दिए.

हम ने कागज पर नाम पढ़े.

‘‘मेरे पिताजी का नाम ‘जी. प्रसाद’ यानी गंगा प्रसाद और इस के पिताजी ‘जे. प्रसाद’ यानी जमुना प्रसाद,’’ लड़के ने बताया.

‘‘और तुम्हारे नाम?’’ हम ने पूछा.

‘‘मैं राजेश और इस का नाम संगीता है.’’

राजेश ने अपनी जेब से पर्स निकाला और उस में से 500 का नोट निकाल कर हमारे हाथ पर रख दिया.

‘‘यह क्या है?’’ हम ने प्रश्न किया.

‘‘सर, यह आटो का भाड़ा.’’

‘‘नहींनहीं. रहने दो,’’ हम ने नोट लौटाते हुए कहा.

‘‘नहीं सर, यह नोट तो आप को लेना ही पड़ेगा. यही क्या कम है कि आप हमारे मम्मीडैडी से मिल कर उन्हें समझाबुझा कर राह पर लाएंगे,’’ लड़की यानी संगीता ने आशा भरी नजरों से हमारी आंखों में झांका.

हम ने नामपते वाला कागज व 500 रुपए का नोट जेब में रखा और घर के बाहर आ गए.

आटो में बैठेबैठे रास्ते भर हम राजेश और संगीता के मांबाप को समझाने का तानाबाना बुनते रहे थे.

उस कालोनी की एक गली में हमारा आटो धीरेधीरे बढ़ रहा था. सड़क के दोनों तरफ के मकानों पर लगी नेम प्लेटों और लेटर बाक्सों पर लिखे नाम हम पढ़ते जा रहे थे.

एक घर के दरवाजे पर ‘जी. प्रसाद’ की नेम प्लेट देख कर हम ने आटो रुकवाया.

‘‘जी. प्रसाद यानी गंगा प्रसाद… राजेश के डैडी का घर,’’ हम ने धीरे से कहा.

‘काल बैल’ के जवाब में एक 55-60 वर्ष के आदमी ने दरवाजा खोला. उन के पीछे रूखे बालों वाली एक स्त्री थी. दोनों काफी परेशान दिखाई दे रहे थे.

‘‘मैं आप लोगों से बहुत नाजुक मामले पर बात करने वाला हूं,’’ हम ने कहना शुरू किया, ‘‘क्या आप मुझे अंदर आने को नहीं कहेंगे?’’

दंपती ने एकदूसरे की ओर देखा, फिर हमें स्त्री ने अंदर आने का इशारा किया और मुड़ गई.

‘‘देखिए, श्रीमानजी, आप की सारी परेशानी की जड़ आप की हठधर्मी है,’’ हम ने कमरे में कदम रखते ही कहना शुरू किया, ‘‘अरे, अगर आप का बेटा राजेश अपनी इच्छा से किसी लड़की को जीवन साथी बनाना चाहता है तो आप उस के फटे में अपनी टांग क्यों अड़ा रहे हैं?’’

‘‘मगर मेरा बेटा…’’ अधेड़ व्यक्ति ने कहना चाहा.

‘‘आप यही कहेंगे न कि अगर आप का बेटा आप के कहे से बाहर गया तो आप उसे गोली मार देंगे,’’ हम ने बीच में उन्हें टोका, ‘‘आप को तकलीफ उठाने की जरूरत नहीं. आप का बेटा और उस की प्रेमिका आत्महत्या कर के, खुद ही आप के मानसम्मान की पताका फहराने जा रहे हैं.’’

‘‘मगर भाई साहब, हमारा कोई बेटा नहीं है,’’ रूखे बालों वाली स्त्री ने रूखे स्वर में कहा.

‘‘मुझे मालूम है. आप गुस्से के कारण ऐसा बोल रही हैं,’’ हम ने महिला से कहा और फिर राजेश के डैडी की ओर मुखातिब हुए, ‘‘मगर जब आप अपने जवान बेटे की लाश को कंधा देंगे…’’

‘‘नहींनहीं, ऐसा हरगिज न होगा… मुझे मेरे बेटे के पास ले चलो.. मैं उस की हर बात मानूंगा,’’ अधेड़ आदमी ने हमारा हाथ पकड़ा, ‘‘मैं उस की शादी उस की पसंद की लड़की से करा दूंगा.’’

‘‘जरा रुकिए, मैं भी आप के साथ चलूंगी,’’ रूखे बालों वाली स्त्री बिलख पड़ी, ‘‘आप अंदर अपने कमरे में जा कर कपड़े बदल आएं.’’

पति ने वीरान नजरों से अपनी पत्नी की ओर देखा फिर दूसरे कमरे में चला गया.

पतिपत्नी पर अपने शब्दों का जादू देख कर हम मन ही मन झूम पड़े.

‘सुनिए भैयाजी,’’ महिला ने हम से कहा, ‘‘सच ही हमारा कोई बेटीबेटा नहीं है. 30 वर्षों के ब्याहता जीवन में हम संतान के सुख को तरसते रहे. हम ने अपनेअपने सगेसंबंधियों में से किसी के बच्चे को गोद लेना चाहा मगर सभी ने कन्नी काट ली. सभी का एक ही खयाल था कि हमारे घर पर किसी डायन का साया है जो हमारे आंगन से उठने वाली बच्चे की किलकारियों का गला घोंट देगी.’’

‘‘आप सच कह रही हैं? हमें विश्वास नहीं हो रहा था.’’

महिला ने सौगंध खाते हुए अपने गले को छुआ और बोली, ‘‘इस  सब से मेरे पति का दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है. पता नहीं कब किस को मारने दौड़ पड़ें.’’

उधर दूसरे कमरे से चीजों के उलटनेपलटने की आवाजें आने लगीं.

‘‘अरे, तुम  ने मेरा रिवाल्वर कहां छिपा दिया?’’ मर्द की दहाड़ सुनाई दी, ‘‘मुझ से मजाक करने आया है…जाने न देना…मैं इस बदमाश की खोपड़ी उड़ा दूंगा.’’

हम ने सिर पर पांव रखने के बजाय सिर पर दोनों हाथ रख बाहर के दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और सड़क पर खड़े आटो की सीट पर आ गिरे.

आटो एक झटके से आगे बढ़ा. यह भी अच्छा ही हुआ कि हम ने आटोरिकशा को वापस न किया था.

दूसरी सड़क पर आटो धीमी गति से बढ़ रहा था.

एक मकान पर जे. प्रसाद की पट्टी देख हम ने आटो रुकवाया.

‘‘जमुना प्रसादजी?’’ हम ने काल बैल के जवाब में द्वार खोलने वाले लंबेतगड़े मर्द से पूछा. उस के होंठ पर तलवार मार्का मूंछें और लंबीलंबी कलमें थीं.

‘‘जी,’’ उस ने कहा और हां में सिर हिलाया.

‘‘आप की बेटी का नाम संगीता है?’’

‘‘हां जी, मगर बात क्या है?’’ मर्द ने बेचैनी से तलवार मार्का मूंछों क ो लहराया.

‘‘क्या आप गली में अपनी बदनामी के डंके बजवाना चाहते हैं? मुझे अंदर आने दीजिए.’’

‘‘आओ,’’ लंबातगड़ा मर्द मुड़ा.

ड्राइंगरूम में एक सोफे पर एक दुबलीपतली सुंदर महिला बैठी टेलीविजन देख रही थी. हमें आया देख उस ने टीवी की आवाज कम कर दी.

‘‘कहो,’’ वह सज्जन बोले.

हमें संगीता के पिता पर क्रोध आ रहा था. अत: तमक कर बोले, ‘‘अपनी बेटी के सुखों को आग दिखा कर खुश हो रहे हो? अरे, जब बेटी ही न रहेगी तो खानदान की मानमर्यादा को क्या शहद लगा कर चाटोगे?’’

‘‘क्या अनापशनाप बोले जा रहे हो,’’ उस स्त्री ने टीवी बंद कर दिया.

‘‘आप दोनों पतिपत्नी अपनी बेटी संगीता और राजेश के आपसी विवाह के खिलाफ क्यों हैं. वे एकदूसरे से प्यार करते हैं, दोनों जवान हैं, समझदार हैं फिर वे आप की इज्जत को बचाने के लिए अपनी जान न्योछावर करने को भी तैयार हैं.’’

‘‘ए… जबान को लगाम दो. हमारी बेटी के बारे में क्या अनापशनाप बके जा रहे हो?’’ मर्द चिल्लाया.

‘‘सच्ची बात कड़वी लगती है. मेरे घर में तुम्हारी बेटी संगीता अपने प्रेमी के कांधे पर सिर रखे सिसकियां भर रही है. अगर मैं न रोकता तो अभी तक उन दोनों की लाशें किसी रेलवे लाइन पर कुचली मिलतीं.’’

‘‘ओ…यू फूल…शटअप,’’ मर्द ने हमारा कालर पकड़ लिया.

‘‘हमारी बेटी घर में सो रही है,’’ उस महिला ने कहा.

‘‘हर मां अपनी औलाद के कारनामों पर परदा डालने की कोशिश करती है और पिता की आंखों में धूल झोंकती है. लाइए अपनी बेटी संगीता को, मैं भी तो देखूं,’’ हम ने अपना कालर छुड़ाया.

सुंदर स्त्री सोफे से उठ कर दूसरे कमरे में चली गई और फिर थोड़ी देर बाद एक 8-9 साल की बच्ची की बांह पकड़े ड्राइंगरूम में लौटी. बच्ची की अधखुली आंखें नींद से बोझिल हो रही थीं.

‘‘यह आप की बेटी संगीता है?’’ हम ने फंसेफंसे स्वर में पूछा.

‘‘हां,’’ तलवार मार्का मूंछें हम पर टूट पड़ने को तैयार थीं.

‘‘और आप के घर का दरवाजा?’’ हमारे मुंह से निकला.

‘‘यह,’’ इतना कह कर लंबेतगडे़ मर्द ने हमें दरवाजे की ओर इस जोर से धकेला कि हम बाहर सड़क पर खड़े आटो की पिछली सीट पर उड़ते हुए जा गिरे.

कालोनी की बाकी गलियां हम खंगालते रहे. कालोनी की आखिरी गली के आखिरी मकान पर गंगा प्रसाद की नेम प्लेट देख हम ने आटो रुकवाया.

‘‘किस से मिलना है?’’ 10-12 वर्ष के लड़के ने थोड़ा सा दरवाजा खोल हम से पूछा.

‘‘राजेश के मम्मीपापा से,’’ हम ने छोटा सा उत्तर दिया.

‘‘आओ,’’ लड़के ने कहा.

ड्राइंगरूम में 60-65 वर्ष का मर्द पैंटकमीज पहने एक सोफे पर बैठा था. एक दूसरे सोफे पर सूट पहने, टाई बांधे एक और सज्जन विराजमान थे. उन के पास रखे बड़े सोफे पर 20-22 साल की सुंदर लड़की सजीधजी बैठी थी. उस के बगल में एक अधेड़ स्त्री और दूसरी ओर  एक ब्याहता युवती बैठी थी. इन सभी के चेहरों पर खुशी की किरणें जगमगा रही थीं. सभी खूब सजेसंवरे थे.

पैंटकमीज वाले सज्जन के चेहरे पर गिलहरी की दुम जैसी मूंछें थीं. सभी हंसहंस कर बातें कर रहे थे, केवल वह सजीधजी लड़की ही पलकें झुकाए बैठी थी.

‘‘पापा, यह आप से मिलने आए हैं,’’ लड़के ने गिलहरी की दुम जैसी मूंछों वाले से कहा.

सामने दरवाजे से 50-55 साल की भद्र महिला हाथों में चायमिठाई की टे्र ले कर आई और उस ने सेंटर टेबल पर टे्र टिका दी.

‘‘आप राजेश के पापा हैं?’’

‘‘हां, और यह राजेश के होने वाले सासससुर और उन की बेटी, यानी राजेश की होने वाली पत्नी…हमारी होने वाली बहू और साथ में…’’ गिलहरी की दुम जैसी मूंछों तले लंबी मुसकराहट नाच रही थी.

‘‘आप राजेश के पापा नहीं… जल्लाद हैं,’’ राजेश की मंगनी की बात सुन कर हमारा खून खौल उठा, ‘‘यह जानते हुए कि राजेश किसी और लड़की को दिल से चाहता है, आप उस की शादी किसी और से करना चाहते हैं? आप राजेश के सिर पर सेहरा देखने के सपने संजो रहे हैं और वह सिर पर कफन लपेटे अपनी प्रेमिका संगीता के गले में बांहें डाले किसी टे्रन के नीचे कट मरने या नदी में कूद कर आत्महत्या करने जा रहा है.’’

‘‘क्या बक रहे हो?’’ राजेश के पापा का चेहरा क्रोध से काला पड़ गया.

‘‘जानबूझ कर अनजान मत बनो,’’ हम ने राजेश के पापा को कड़े शब्दों में जताया, ‘‘राजेश ने आप को सब बता रखा है कि वह संगीता से प्यार करता है और उस के सिवा किसी और लड़की को गले लगाने के बजाय मौत को गले लगा लेगा,’’ हम बिना रुके बोलते गए, ‘‘मगर आप की आंखों पर तो लाखों के दहेज की पट्टी बंधी हुई है.’’

हम थोड़ा दम लेने को रुके.

‘‘और आप,’’ हम राजेश के होने वाले ससुर की ओर पलटे, ‘‘धन का ढेर लगा कर क्या आप अपनी बेटी के लिए दूल्हा खरीदने आए हैं? आप की यह बेटी जिसे आप सुर्ख जोड़े और लाल चूड़े में देखने के सपने सजाए बैठे हैं, विधवा की सफेद साड़ी में लिपटी होगी.’’

‘‘भाई साहब, यह सब क्या है?’’ लड़की की मां ने राजेश के पापा से पूछा.

‘‘यह…यह…कोरी बकवास..कर रहा है,’’ राजेश के पापा ने होने वाली समधन से कहा.

‘‘हांहां… हमारा राजेश हरगिज ऐसा नहीं है…मैं अपने बेटे को अच्छी तरह जानती हूं,’’ चाय की टे्र लाने वाली महिला बोली, ‘‘यह आदमी झूठा है, मक्कार है.’’

‘‘आप लोग मेरे घर चल कर राजेश से स्वयं पूछ लें,’’ हम ने लड़की की मां से कहा फिर उस के पति की ओर देखा, ‘‘आप लोगों को पता चल जाएगा कि मैं झूठा हूं, मक्कार हूं या ये लोग रंगे सियार हैं.’’

‘‘राजेश तुम्हारे घर में है?’’ लड़की के डैडी ने पूछा.

‘‘जी हां,’’ हम ने गला साफ किया, ‘‘वह अपनी प्रेमिका संगीता के साथ आत्महत्या करने जा रहा था कि मैं ने उन्हें अपने घर में बिठा कर इन को समझाने चला आया.’’

‘‘मगर राजेश तो इस समय अपने कमरे में है,’’ राजेश के पिता ने अपने समधीसमधन को बताया.

‘‘बुलाइए…अभी दूध का दूध पानी का पानी हो जाता है,’’ हम ने राजेश के डैडी को चैलेंज किया.

‘‘राजेश,’’ राजेश के डैडी चिल्लाए.

‘‘और जोर से पुकारिए…आप की आवाज मेरे घर तक न पहुंच पाएगी,’’ हम ने व्यंग्य भरी आवाज में कहा.

‘‘क्या हुआ, डैडी?’’ पिछले दरवाजे की ओर से स्वर गूंजा.

एक 27-28 वर्ष का युवक, सूट पहने, एक जूता पांव में और दूसरा हाथ में ले कर भागता हुआ कमरे में आया.

‘‘आप इतने गुस्से में क्यों हैं, डैडी?’’ युवक ने पूछा.

‘‘राजेश, देखो यह बदमाश क्या बक रहा है?’’

‘‘क्या बात है?’’ नौजवान ने कड़े शब्दों में हम से पूछा.

‘‘त…तुम… राजेश?’’ हम ने हकला कर पूछा, ‘‘और यह तुम्हारे डैडी?’’

‘‘हां.’’

‘‘फिर उस राजेश के डैडी कौन हैं?’’  हमारे मुंह से निकला.

और फिर हम पलट कर बाहर वाले दरवाजे की ओर सरपट भागे.

‘‘पकड़ो इस बदमाश को,’’ राजेश के डैडी चिंघाड़े.

‘‘जाने न पाए,’’ राजेश के होने वाले ससुर ने अपने होने वाले दामाद को दुत्कारा.

राजेश एक पांव में जूता होने के कारण दुलकी चाल से हमारे पीछे लपका.

हम दरवाजे से सड़क पर कूदे और दूसरी छलांग में आटोरिकशा में थे.

आटो चालक शायद मामले को भांप गया था और दूसरे पल आटो धूल उड़ाता उस गली को पार कर रहा था.

अपने घर से कुछ दूर हम ने आटोरिकशा छोड़ दिया. हम ने 500 रुपए का नोट आटो ड्राइवर को दे दिया था. कुछ रुपए तो आटो के भाड़े में और बाकी की रकम 3 स्थानों पर जान पर आए खतरों से हमें बचाने का इनाम था.

हम भारी कदमों से अपने घर के दरवाजे पर पहुंचे. पूरा रास्ता हम राजेश और संगीता को अपने मिशन की नाकामी की दास्तान सुनाने के लिए उपयुक्त शब्द ढूंढ़ते आए थे. हमें डर था कि इतनी देर तक इंतजार की ताव न ला कर उन ‘लव बर्ड्ज’ ने आत्महत्या न कर ली हो.

धड़कते दिल से हम घर के बंद दरवाजे के सामने खड़े हो कर अंदर की आहट लेते रहे.

घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी. मौत की सी खामोशी थी. जरूर उन प्रेम पंछियों को हमारी असफलता का भरोसा हो गया था और उन्होंने मौत को गले लगा लिया होगा.

धड़कते दिल से काल बेल का बटन पुश करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो हम ने दरवाजे पर जोरदार टक्कर मारी और फिर औंधे मुंह हम कमरे में जा पड़े.

दरवाजा बंद न था.

हम ने उस प्रेमी जोड़े की तलाश में इधरउधर नजरें दौड़ाईं. मगर वे दोनों गायब थे. साथ ही गायब था हमारा नया टेलीविजन, वी.सी.आर. और म्यूजिक सिस्टम.

हम जल्दी से उठ खडे़ हुए और स्टील की अलमारी की ओर लपके. अलमारी का लाकर खुला हुआ था और उस में रखी हाउस लोन की पहली किस्त की पूरी रकम गायब थी…

हमारी आंखों तले अंधेरा छा गया. जरूर वह ठगठगनी जोड़ी बैंक से ही हमारे पीछे लग गई थी.

उस प्रेमी युगल की गृहस्थी बसातेबसाते हमें अपनी गृहस्थी उजड़ती नजर आ रही थी क्योंकि आज शाम की गाड़ी से हमारे नए मकान के निर्माण का सुपरविजन करवाने को लीना अपने बलदेव भैया को साथ ले कर आ रही थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें