अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मेरी शादी हो चुकी है और मेरे घर में में मेरी पत्नी, मेरी मां और मेरे पिताजी रहते थे. मेरी मां की कुछ समय पहले मौत हो गई थी जिस की वजह से मैं काफी परेशान रहने लगा था. मेरे पिताजी का स्वभाव काफी अच्छा है और मेरी मां के बाद उन्होंने मुझे संभाला है. उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया और मुझे मेरी मां की कमी बिलकुल भी महसूस नहीं होने दी. मेरे पिताजी दिल के बहुत साफ हैं और वे सब की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. वे घर के प्रति अपनी सारी जिम्मेदारियां भी निभाते हैं. मगर कुछ दिनों पहले मुझे उन के वौलेट से कंडोम मिला जिसे देख मैं अवाक रह गया हूं. मैं ने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरे पिताजी मेरी मां के बाद ऐसा भी कुछ कर सकते हैं. मैं यह सोचसोच कर काफी परेशान हूं.

जवाब –

हर इंसान की उम्र में एक ऐसा मोड़ आता है जहां वे खुद को बिलकुल अकेला महसूस करता है और जब वह साथ उन्हें घर में नहीं मिलता तो मजबूरन उस इंसान को बाहर जाना पड़ता है.

जैसाकि आप ने बताया कि वे अपनी सारी जिम्मेदारियां निभाते हैं और एक कंप्लीट फैमिली मैन हैं लेकिन कहीं न कहीं वे भी तो खुद को अकेला समझते होंगे.

आप अपनी पत्नी के साथ रहते हैं इसलिए आप को यह सब इतना शौकिंग लग रहा है लेकिन आप की मां के बाद कभी न कभी उन को भी तो ऐसा लगता होगा कि काश उन के साथ भी कोई हो इसलिए उन्होंने शायद बाहर किसी को देखा जो उन्हें अपना सा लगा हो और जिस के साथ उन की नजदीकियां बढ़ गई हों.

आज के समय सैक्स कोई हौआ नहीं है न ही कोई बुरी चीज है। सचाई तो यही है कि सैक्स हमारी शारीरिक जरूरत है जिसे हम चाह कर भी इग्नोर नहीं कर सकते.

आप को आगर यह बात इतना परेशान कर रही है तो आप इस बारे में अपने पिताजी से बात करें लेकिन ध्यान रहे कि इस बात का आप के अलावा किसी को पता नहीं चलना चाहिए खासतौर पर आप की पत्नी को. अगर आप किसी और को बताएंगे तो इस में आप के पिताजी की ही बदनामी होगी।

आप अपने पिताजी से उन के एक अच्छे दोस्त बन कर बात करें और उन्हें बताएं कि आप ने उन के वौलेट में कंडोम देखा है. उन्हें समझाएं कि अगर कोई है जो जिसे आप के पिताजी चाहते हैं तो वे उन्हें घर पर बुला कर आप से भी मिलवाएं. ऐसे बाहर अगर किसी और को पता चला तो बदनामी भी हो सकती है. हो सकता है कि वे आप का सपोर्ट पा कर काफी खुश हो जाएं.

अगर दुख की घड़ी में आप के पिताजी ने आप को सपोर्ट किया है तो अब आप की बारी है उन्हें सपोर्ट करने की.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...