अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..
सवाल –
मेरी उम्र 22 साल है और मैं अपने घर वालों से दूर बैंगलुरु में कानून की पढ़ाई कर रही हूं. मुझे यहां पढ़ाई करते करीब 6 महीने हो गए हैं. यहां मेरा एक बौयफ्रैंड भी है. हम दोनों एकदूसरे को बहुत प्यार करते हैं और एकदूसरे का अच्छे से खयाल भी रखते हैं. मैं यहां एक पीजी में रहती हूं और इस पीजी में मुझे मेरे पेरैंट्स ही छोड़ कर गए थे. मेरे घर वाले कभीकभी मुझ से मिलने भी आते रहते हैं. मेरा बौयफ्रैंड कई बार मुझे बोल चुका है कि हमें पीजी छोड़ एक फ्लैट रैंट पर ले लेना चाहिए और लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहिए. मुझे उस की बात बिलकुल गलत नहीं लगती क्योंकि हम दोनों एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं और एकदूसरे के बिना नहीं रह पाते. लिव इन रिलेशनशिप में रहने की बात जब मैं ने अपने घर वालों से कही तो वे बिलकुल नहीं माने और गुस्सा हो गए. उन के हिसाब से यह सब हमारी संस्कृति नहीं है. मुझे अपने घर वालों को मनाने के लिए क्या करना चाहिए?
जवाब –
हमें विदेश में रह रहे लोगों से काफी कुछ सीखना चाहिए क्योंकि वहां के लोग काफी जल्दी आत्मनिर्भर बन जाते हैं.
आप की बात करें तो आप के पेरैंट्स की सोच बिलकुल भी गलत नहीं है. उन्होंने आप के ऊपर विश्वास कर के आप को खुद से दूर भेजा है ताकि आप का कैरियर अच्छा बन पाए और आप लाइफ में काफी कुछ हासिल कर पाएं. जैसाकि आप ने बताया कि आप को गए हुए अभी 6 महीने ही हुए हैं तो ऐसे में आप के पेरैंट्स भी उस लड़के पर कैसे भरोसा कर सकते हैं कि वह लड़का गलत नहीं है और सच में आपषसे प्यार करता है.
लाइफ को ले कर हम से ज्यादा हमारे पेरैंट्स को अनुभव होता है क्योंकि इस उम्र में हम प्यार में सहीगलत का फैसला नहीं कर पाते. कल को अगर उस लड़के ने आप के साथ कुछ गलत किया तो आप किस को जिम्मेदार ठहराएंगे?
आप खुद सोचिए कि अगर आप अपने पेरैंट्स की मरजी के खिलाफ जा कर उस लड़के के साथ लिव इन रिलेशनशिप में आ जाएंगी और कुछ समय बाद वह आप के साथ बुरा बरताव करने लगे या फिर आप का फायदा उठा कर आप से ब्रेकअप कर ले तो आप किसे ब्लेम कर पाओगे?
ऐसे में बहतर यही होगा कि आप अपने घर वालों की बात मान कर पीजी में ही रहें और अपनी पढ़ाई पर फोकस करें. ऐसा नहीं है कि कोई आप को अपने बौयफ्रैंड को छोड़ने के लिए कह रहा है. आप बिलकुल उस लड़के के साथ रिलेशनशिप में रह सकती हैं और अगर वह सच में आप से प्यार करता है तो आप की इस सोच की कद्र करेगा और जब आप दोनों अपनेअपने पैरों पर खङे हो जाएं तब अपने घर वालों से बात कर एकदूसरे के साथ शादी कर साथ रह सकते हैं.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.