Download App

साउथ इंडियन: माधवन किसे देखकर ठहर गया?

लेखिका-अर्विना

तरंगिणी एक बिल्डर के आफिस में रिसेप्शन पर काम करती  थी . आज रविवार का दिन होने की वजह से फ्लेट देखने और बुक करने वालों की भीड़ थी .

एक्सक्यूजमी …..

…क्या  आप बता सकती हैं मि. चड्डा कहां मिलेंगे ?

तरंगिणी ने ऊपर देखा तो देखती ही रह गई सांवला रंग तीखे नाक नक्श छः फिट लगभग हाईट हेंडसम लग रहा था . बिना पलकें झपकाए उसकी और देखने अलपक निहारने लगी .

मेडम ! सुनिये चड्डा जी कहां मिलेंगे में यहां बतोर एकाउंट आफीसर की पोस्ट पर ज्वाइन करने आया हूं .

तरंगिणी झेप गई  .. जी  वो .. आप दाहिने हाथ की तरफ बने रुम नंबर तीन  में चले जाईये वहीं चड्डा जी अपने केबिन में बैठे हैं.

धन्यवाद मेडम .

आप मुझे तरंगिणी कह सकते हैं .

माधवन मुस्कुराते हुए आगे की ओर बढ़ गया .

आई कम इन सर . आओ माधवन ! और कोई परेशानी तो नहीं हुई पहुंचने में , ओह ! नो ..नो सर , बैठो माधवन .

माधवन तुमहारे रहने के लिए  वन बीएचके का फ्लेट मिलेगा उसकी चाबी तरंगिणी से ले लेना अभी तुम सफर से आए हो जाकर आराम करो  , किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो तरंगिणी तुम्हें हेल्प कर देगी .

ओके ….सर धन्यवाद .

माधवन केबिन से बाहर निकल कर रिसेप्शन की

बढ़ा गया देखा तरंगिणी अभी बैठी हुई थी .

तरंगिणी मेडम !  मेडम ..वेडम नहीं आप… मुझे  तरंगिणी कह सकते हैं .

ओके !   आज से बल्की  अभी से  तरंगिणी … अच्छा ये बताओ की फलेट नंबर तीन किधर है और इस नाचीज़ को भूख भी बहुत जोर से लगी है .आस पास कोई रेस्टोरेंट है क्या?

माधवन जी यहाँ केंटीन है वहां आप जो भी खाना  चाहे  मिल जायेगा यहां की काफी बहुत अच्छी बनती है जरुर पीजिए .

तरंगिणी जी बताने‌ के लिए शुक्रिया .

माधवन बाहर आया तो वहां कोई दिखाई नहीं दिया कुछ देर इंतजार के ‌बाद वाचमेन आता दिखाई दिया .

वाचमेन ये फ्लेट नंबर तीन किधर है ?

सर  साईड में अनारा अपार्टमेंट है इसी में चले जाईये नीचे गोरखा बैठा होगा वो आप को बता देगा .

माधवन अनारा अपार्टमेंट के सामने पहुंचा वहां बैठे गोरखे ने माधवन को सलाम ठोका

सालाम शाब

साहब आपको कहां जाना है ?

फ्लेट नंबर तीन में

शाबजी सामने से बायी ओर लिफ्ट है उसी के बगल से सीढ़ियां भी गई है उपर की ओर आप जैसे चाहे वैसे जा  सकते हैं फस्ट फ्लोर पर  आगे जाकर फ्लेट नंबर तीन है .

धन्यवाद गोरखा भाई .

माधवन सामान लेकर लिफ्ट से बाहर आया तो दाहिने हाथ पर बना फ्लेट नंबर तीन दिखाई दिया उसने ताला खोल कर स्विच ऑन कर लाईट जला दी . कमरे का निरिक्षण किया तो देखा जरुरत का सारा सामान मोजूद था .

माधवन ने‌ फ्रिज खोलकर पानी की बोतल निकाली और सोफे पर धस गया माधवन को बहुत थकान महसूस हो रही थी‌ , लेकिन भूख भी जोर से लगी थी इसलिए कपड़े निकाल कर वाशरुम की तरफ बढ़ गया .

 

शावर बाथ  लेकर निकला तो कुछ तरोताजा महसूस किया .

तैयार होने के बाद आईने में माधवन ने एक बार खुद को निहारा तो अचानक से जहन में तरंगिणी हुई छोटी सी मुलाकात उसके चेहरे पर मुस्कान ले‌आई लगा अंजान शहर में कोई अपना मिल गया हो .

फ्लेट से उतर कर सीधे रिसेप्शन पर पहुंचा तो देखा कोई ओर रिसेप्शन पर बैठी थी‌.माधवन ने पूछा तरंगिणी घर चली गई क्या ?

सर वो … तरंगिणी अभी अभी केंटीन की तरफ चली गई हैं  .

ओके .. धन्यवाद

माधवन केंटीन की तरफ चला गया वहां पहुंच कर देखा सामने की टेबल पर दो आदमी बैठे ड्रींक कर रहे थे

माधवन ने बगल से निकलते हुए बेरे‌ को बुलाया और खाने का आर्डर दिया .

माधवन ने केंटीन का नजरों ही नज़रों में मुआयना किया साफ सुथरा अच्छा बना हुआ था तभी कोर्नर टेबिल पर तरंगिणी को लेपटाप में व्यस्त बैठे देखा , माधवन उठा और तरंगिणी की टेबल के नजदीक पहुंच गया तंरंगिणी जी आप हमें छोड़कर यहां अकेले अकेले काफी पीने चली आई.

अरे ….रे.. नहीं,  अचानक बांस ने मीटिंग में बुला   लिया अभी मीटिंग खत्म हुई है .

चलो मेरी टेबल पर मेने खाना आर्डर किया वहीं बैठ कर खाते हैं और बाद में काफी पीयेगे

माधवन जी आप खाना खाईये  मुझे घर जाने के लिए देर होगी .

आज यहीं खाना खा लीजिए फिर चली जाइयेगा .

प्लीज फिर कभी …अभी मुझे मीटिंग रिपोर्ट देकर घर जाना है इसलिए में लैपटॉप पर अपना काम कर रही थी .

माधवन अपनी टेबल पर लोट आया कुछ ही देर में डोसा परोस दिया गया वह खाने लगा बीच बीच में तरंगिणी की तरफ देख लेता था उसकी उंगलियां की बोर्ड पर थिरक रही थी तभी अचानक से दो आदमियों में से एक उठा और तरंगिणी की तरफ बढ़ा माधवन कुछ समझ पाता तब तक उस आदमी ने तरंगिणि के कंधे पर हाथ रखा और और एक घटिया जुमला उछाला तरंगिणी उसे धकियाते हुए उठ खड़ी हुई .

नशे में चूर आदमी तरंगिणी को धमकाने लगा बतादे छमिया किस का टेंडर खुल रहा है . तुझे मालामाल कर देंगे  कह कर जैसे ही आदमी ने हाथ तरंगिणी की तरफ बढ़ाया माधवन ने पीछे पे कालर पकड़ कर तमाचा रसीद कर दिया . तरंगिणी तुम चलो और तरंगिणी का हाथ पकड़ कर बाहर की और निकल आया .

बाहर आकर सीकियोरिटी वाले को तरंगिणी ने फोन किया .

थोड़ी ही देर में उन आदमियों को सीकियोरिटी वाले बाहर ले गए.

तरंगिणी ये कौन लोग हैं?   और क्या  जानकारी चाहते थे ?

माधवन कल एक टेंडर खुलने वाला हैं उसमें इन्होंने भी कोटेशन डाले है. उसी के लिए धमका रहे हैं.

 

ओह ..माधवन मेरी वजह से तुम भूखे ही  रह गए .

कोई बात नहीं तुम ठीक हो ना , , तरंगिणी चलो मैं तुम्हें घर छोड़ देता हूँ .

माधवन ! मैं चली जाऊंगी

तुम परेशान मत हो इनका कोई भरोसा नहीं ये तुम्हारा पीछा भी कर सकते हैं.

तरंगिणी ने बास से फोन पर सारी घटना बताई

तरंगिणी तुम आफिस की गाड़ी में घर चली जाओ बहुत देर हो गई है घर पहुंच कर मीटिंग फाईल मेल में सम्मीट कर देना.

माधवन और तरंगिणी साथ साथ चलते हुए पार्किंग एरिया में आ गए गाड़ी के ड्राइवर ने हार्न  दिया. तरंगिणी गाड़ी में बैठ गई

.माधवन से रहा नहीं गया तरंगिणी मैं भी चलता हूँ .

अरे! नहीं ड्राईवर परिचित हैं मैं चली जाऊंगी .

टेक केयर  तरंगिणी ओके गुडनाईट माधवन .

तरंगिणी चली गई माधवन वापस अपने फ्लेट में आगया कपड़े बदल कर   बेड पर निढाल हो कर लेट गया कुछ देर तक तरंगिणी का चेहरा उसकी आंखों में नाचता  रहा तरंगिणी की खुबसूरती  तीखे नैन-नक्श का आकर्षण माधवन को  रोमांचित कर रहा  था   .

माधवन थकावट महसूस करने लगा तो‌आंखें बंद कर ली ना जाने कब नींद के आगोश में चला गया.

सुबह दरवाजे की घंटी की आवाज़ से नींद  खुली दरवाजा खोला तो गोरखा वाचमेन खड़ा था साहब जी !   ये दूध वाला है आप दूध लेंगे क्या ?

वाह बढ़िया मैं तो सोच ही रहा था कि उठने के बाद दूध लेने के लिए जाना पड़ेगा .  अभी आया कह कर माधवन  किचिन से भगोना लिए वापस बाहर आया वाचमेन‌   को धन्यवाद कर  दूध लेकर अंदर आ गया . इंडक्शन पर दूध चढ़ाकर बालकनी में आकर खड़ा हुआ तो बाहर का नजारा बड़ा ही सुन्दर था सूरज‌ की किरणों से दूब घास पर पड़ी ओस की बूंदें हीरे सी चमक रही थी .कल तरंगिणी से हुई मुलाकात माधवन के जहन में तैर गई . माधवन को एक खिंचाव सा महसूस हुआ दिल में उठे इस ख्याल को झटक कर किचिन में जा कर देखा दूध उबल चुका था . माधवन ने काफ़ी मेकर में काफी बनाई तब तक अखबार आ गया एक हाथ में अखबार  लेकर बालकनी में पड़ी चेयर पर बैठ कर काफी पीने लगा .  घड़ी पर नजर डाली तो आफिस का समय हो रहा माधवन उठा और बाथरूम में नहाने चला गया.

तरंगिणी देर रात तक आफिस का काम करती रही सुबह देर से आंख खुली .. उठी तो सीधे बाथरूम में नहाने के लिए चली गई. नहा धो कर तैयार हुई .

मां ने नाश्ता लगाते हुए तरंगिणी को आवाज लगाई.

तरंगिणी ! बेटा नाश्ता लगा दिया है.

तरंगिणी कंधे पर दुपट्टा ठीक करती हुई चप्पल में पैर डाल कर कंधे पर बैठ टांगा और बाहर को भागी मां मुझे पहले ही देर हो गई है मैं केंटीन में नाश्ता कर लूंगी जा रही हूँ आज मीटिंग है .

तरंगिणी बाहर निकल कर चौराहे कि ओर बढ़ गई सामने से आती हुई सिटी बस में सवार होकर चल दी अगले स्टाप पर उतर कर जल्दी जल्दी कदम बढ़ाती हुई आफिस पहुंच कर मीटिंग रुम में जा कर  वहां की व्यवस्था देखने लगी तभी मीटिंग रुम में चढ्ढा जी और माधवन‌ ने एक साथ प्रवेश किया  सभी लोग आचुके थे कुछ ही देर में टेंडर जारी कर दिया गया था इस बार कान्ट्रैक्ट किसी रधुराज की जगह मेघराज  को दे दिया गया था . जैसे ही बाहर लगे मानिटर  पर डिस्प्ले किया गया बाहर एक शोर उठा तरंगिणी से रघुराज ने अभद्रता करने की कोशिश की थी वह  ठेका ना मिलने की वजह से नारेबाजी कर विरोध प्रर्दशन करने लगा उसके साथियों ने सभी का घेराव कर लिया माधवन ने  आफिस के गेट पर खड़े  पुलिस वालों को फोन कर अंदर फंसे होने की जानकारी दी  उन्हें वहां से हटाया गया तब जाकर मीटिंग हाल से सभी लोग बाहर आये .

तरंगिणी और माधवन‌ साथ -साथ चलते हुए  बाहर आये .

तरंगिणी  काफी पीने का मन कर रहा है तुम भी चलो न मेरे साथ  काफी पीने के लिए.

माधवन इस रघुराज कोई भरोसा नहीं है कब क्या कर बैठे ?

तरंगिणी फिलहाल तो पुलिस ले गई

तुम चिंता मत करो सोचते हैं  क्या करना है?

चलो माधवन ! आप पिलाओगे तो हम जरुर काफी पीने चलेंगे

श्योर तरंगिणी चलो .

केंटीन में काफी पीते  हुए तरंगिणी को थोड़ा रिलेक्स महसूस हुआ वर्ना कुछ देर पहले का नजारा थोड़ा भयावह था . काफी खत्म करने पर तरंगिणी उठ खड़ी हुई .

माधवन मुझे घर तक छोड़ दो

चलों तरंगिणी बाइक की चाबी उठाते हुए माधवन बोला . दौनो बाइक पर सवार होकर घर तक पहुंच गए. तरंगिणी ने  मम्मी को सामने से आते हुए देख लिया था .पास में पहुंची तब तक अंदर पापा भी निकल कर बाहर आ गए  थे .  तरंगिणी ने माधवन का परिचय  दिया  मम्मी पापा ये माधवन है  हमारे यहां एकाउंट आफीसर के पद पर ज्वाइन किया है .

सभी लोग ड्राइंग रूम में आकर बैठ गए  .

माधवन बेटा चाय काफी क्या लोगे ? अरे मां इनको खाना खिलाओ आज मेरी वजह से भूखे ही रह गए .

मम्मी-पापा एकसाथ बोल पड़े वो कैसे ?

तरंगिणी ने विस्तार से उसके साथ घटी घटना और माधवन ने किस तरह एक ढाल बन कर उसकी रक्षा की ..सभी  को जब बताया तो पापा के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आई .

ओह !  अगर माधवन‌ वहां  ना होता तो आज पता नहीं क्या होता .

अंकल आप निश्चित रहे तरंगिणी को मेने  सकुशल घर पहुंचा दिया.

आंटी  लेकिन मेरे तो  पेट में चूहे कूद रहे सभी लोग ठहाका लगा कर हंस दिए .

दादीजी के चेहरे पर चिंता के भाव आ जा रहे थे , वे इस बीच चुपचाप बैठी थी उनकी खामोशी किसी तुफान के आने की सुगबुगाहट दे रही थी‌.

मम्मी ने खाना लगा दिया सभी लोग खाने के टेबल पर बैठ गए .

खाना खाते हुए माधवन‌ ने खामोशी तोड़ी आंटी‌ आप खाना बहुत बढ़िया बनाती हैं .

अरे वा ! इडली डोसा छोड़कर सब्जी रोटी पसंद आई .

माधवन ने झेंपते हुए कहां आंटी नोर्थ में पढ़ाई की है तो इधर का खाना भी अब अच्छा लगता है .

खाना खत्म कर माधवन ने तरंगिणी के मम्मी पापा से जाने  इजाजत मांगी .

तरंगिणी ने माधवन  को कार तक छोड़ कर जब अंदर आई दादी जो अब तक चुप बैठी थी बम की तरह फट पड़ी और पापा से कहने लगी  . पवन मैं कई बार कह चुकी हूं तरंगिणी का ब्याह करदो पर तुम हो की सुनते ही नहीं मेरी  बात एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल देते हो .

माँ तुम परेशान मत हुआ करो तरंगिणी बहुत समझदार है.

पवन तुम्हें तो अहिन्दी भाषी पसंद ही नहीं हैं‌.इस लड़के को भी ज्यादा घर में आने की  लिफ्ट मत  देना.

माँ रात बहुत हो चुकी है आप आराम करें और भाषा को लेकर  परेशान ना हों   बात चीत से  तो लड़का मुझे सुलझा हुआ लगा .

पवन उस मद्रासी  लड़के ने जरा हिंदी में बात क्या  करली तुम तो मोम की तरह पिघलने लगे .

ओह ! मां ऐसा‌ कुछ नहीं है . आप तो खामखां मेरे पीछे पड़ गई हैं .

इस घटना को तीन महीने बीत चुके थे एक दिन तरंगिणी को स्कूटी पर बैठा कर बजार जा रहे थे . लौटते हुए अंधेरा घिर गया था एक मोड़ पर आते ही सामने से आ रही एक कार में से एक हाथ पिस्टल लिए हवा में लहराया‌और फायर कर दिया गोली सीने जाकर पवन जी की जांघ में धंस गई स्कूटी डगमगाई तो तरंगिणी  स्कूटी से गिर पड़े . तरंगिणी ने  पापाकी जांघ से खून बहते हुए देखा तो घबरा गई . स्तकूटी रोककर रनगिणी ने माधवन को फोन मिलाया …. हलो…. माधवन पापा को किसी ने गोली मारी  है एंबूलेंस लेकर जल्दी आ जाओ .

एंबुलेंस लाने के लिए कहां इस बीच मां को भी फोन पर बस इतना कहा कि पापा स्कूटी से गिर गए में अस्पताल लेकर जा रही हूँ .

माधवन कुछ ही देर में एबूलेंस लेकर पहुंच गया

इस बीच तरंगिणी ने अपना दुपट्टा पापा के पैर में बांध दिया था ताकी खूनका बहाव कम हो .

तरंगिणी और माधवन पापा को एबूलेंस से  सीधा पास के अस्पताल में पहुंच कर  दाखिल कराया लेकिन इस बीच ब्लड लास अधिक होगया था  उन्हें आपरेशन के समय रक्त चढ़ाना पड़ेगा डाॅ .ने कहा तरंगिणी और माधवन दौनों ब्लड देने केलिए तैयार हो गए लेकिन  माधवन से रक्त ग्रुप मेंच  कर गया माधवन का ब्लड  पवन जी को  चढ़ा दिया गया तरंगिणी की मम्मी और दादी जब तक आई तो पवन जी को आपररेशन थियेटर में लेजाया जा चुका था .

तरंगिणी बेटा पापा को क्या  हुआ ? मां बाजार में मोड़ पर एक चल्ती गाड़ी में बैठे आदमी ने गोली मारी थी जो  पापा‌के पैर में धंस गई .ना जाने कौन लोग थे और उनकी क्या   मंशा थी .

तरंगिणी ने रोते हुए सारी बात मां को बताई .

माधवन ब्लड देकर लौटा तो  तरंगिणी की माँ को दिलासा दी आंटी भगवान पर भरोसा रखें सब ठीक हो जायेगा .दादी की आंखें आंसू से भीगी हुई थी और वे लगातार   ईश्वर  से प्रार्थना कर रही थी‌. तरंगिणी दादी के साथ बैठकर कर बार बार आपरेशन थियेटर के दरवाजे को देख रही थी .चार घंटे बीत गए थे माधवन भी बैचेनी से इधर उधर घूम रहा था .

सभी को डाॅक्टर के बाहर आने का इंतजार था .

माधवन रह रह कर घड़ी देख रहा था तभी डाॅक्टर बाहर निकले माधवन ने लपककर पास पहुंच गया . मिस्टर माधवन पेशेंट का आपरेशन हो गया गोली निकाल दी गई है आपका धन्यवाद जो समय पर आपने रक्त देकर मरीज की जान बचाई  .

Summer Special: गर्मी में रहना है कूल तो करें ये काम

गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने खानपान को लेकर अधिक सजग रहें. गर्मी में दिन में बाहर निकलने से शरीर डिहाइड्रेड होता है. इसलिए आपको अपनी डाइट में कुछ खास चीजों को शामिल करना चाहिए, जो आपके शरीर में पानी और न्यूट्रिएंट्स की कमी को दीर करेंगे. इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन करना चाहिए. आइए आपको बताते हैं गर्मी के मौसम में किन चीजों का सेवन कर के आप खुद को ठंडा रख सकते हैं.

छाछ

गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए छाछ का सेवन करना बेहद जरूरी है. इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो शरीर के लिए काफी लाभकारी होता है. ये शरीर में चुस्ती लाता है. इसे खाने के बाद लिया जाता है, क्योंकि ये पाचन में बहुत मददगार है. इसमें अधिक मात्रा में कैल्शियम, पोटैशियम और जिंक होता है.

खीरा

खीरे में पानी की अधिकता होती है साथ में बहुत से मिनरल्स होते हैं जो शरीर को ठंडा रखते हैं. खीरे को सलाद के रूप में भी खा सकते हैं या फिर जूस के रूप में भी इसका सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर डिटौक्सिफाई होता है और लंबे समय तक हाइड्रेट भी रहता है.

जूस वाले फल

गर्मी के मौसम में नींबू, अंगूर और संतरा खाने के कई फायदे हैं. इसमें कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं. सुबह शाम रोजाना इन फलों का सेवन करने से धूप के कारण होने वाली कई सेहत संबंधी समस्याओं से सुरक्षित रहा जा सकता है.

तरबूज

स्वादिष्ट होने के साथ साथ तरबूज विटामिन ए और सी का प्रमुख स्रोत है. ये गर्मी का प्रमुख फल  है. ये शरीर में पानी की कमी को दूर करता है. सुबह में तरबूज खा कर आप दिन की शुरुआत कर सकते हैं.

पुदीना

गर्मी में पुदीने का इस्तेमाल अधिक हो जाता है. ज्यादातर घरों में रायता, चटनी, सब्जी जैसी चीजों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. . ये खाने की चीजों में फ्लेवर डालने के साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. गर्मियों में अपनी डाइट में पुदीना जरूर शामिल करें.

प्याज

गर्मी में लू से बचाने में प्याज काफी लाभकारी होता है. इसका इस्तेमाल आप सलाद, चटनी, सब्जियों में आराम से कर सकते हैं.

महंगे खिलौनों से खेल खेल में पढ़ना सीखेंगे उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे

यूपी के आंगनबाड़ी केन्द्र बहुत जल्द प्ले स्कूलों के रूप में नजर आएंगे. यहां 03 से 06 वर्ष के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ना-लिखना सिखाया जाएगा. खेलने के लिए खिलौने दिये जाएंगे जिससे केंद्र की तरफ बच्चों का आकर्षण बढेगा और उनकी संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी. संस्कार डालने के साथ उनके संर्वांगीण विकास के कार्यक्रम भी चालू किये जाएंगे. इसके लिए प्रदेश सरकार 16 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायतों और शहरों में स्थित लाखों आंगनबाड़ी केन्द्रों में नन्हे-मुन्हों को प्री-स्कूल किट बांटेगी. इस प्री-स्कूल किट में खिलौने ओर शिक्षा प्रदान करने वाली लर्निंग ऐड होगी.

सरकार की योजना से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 03-06 वर्ष के बच्चों को प्री-स्कूल किट के माध्यम से गतिविधि और खेल आधारित पूर्व शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए उन्हें चार्टर, टेबल और वॉल पेंटिंग पर बनाई हिंदी और अंग्रेजी की वर्णमाला, गिनती आदि सिखाएंगी. इसके साथ ही प्रदेश के 31 जनपदों के 6 करोड़ की लागत से आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को ईसीसीई सामग्रियां (एक्टीविटी बुक, पहल, गतिविधि कैलेण्डर) भी वितरित की जाएंगी. बाल विकास पुष्टाहार विभाग को इन कार्यक्रमों को तेजी से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लागू कराने की जिम्मेदारी गई है.

आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण से लाभार्थियों को एक अच्छे वातावरण में सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास भी सरकार कर रही है. इसके लिए वो आने वाले समय में 175 करोड़ रुपये से 199 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का शिलान्यास करेगी. जिसकी तैयारी के लिए विभाग तेजी से जुटा है. बता दें कि सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुंदर बनाने के प्रयास किये हैं. आंगनबाड़ी केन्द्रों पर फर्नीचर, पुस्तकें, खिलौने और दीवार पर पेंटिंग के कार्य कराए हैं. सरकार की योजना को सफल बनाने में सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग में जुटी हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्राप्त करनें में काफी लाभ मिला है.

एक्स हसबैंड से मिलेगी काव्या, रंगे हाथों पकड़ेगा वनराज

टीवी सीरियल अनुपमा में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि नौकरी जाने के बाद से वनराज को पारितोष ने खूब सुनाया. तो वहीं राखी दवे इस मौके का फायदा उठाती नजर आई. इस बीच काव्या भी वनराज को ताने दिये. शो के आने वाले एपिसोड में काव्या कुछ ऐसा करने वाली है, जिससे वनराज के होश उड़ जाएंगे. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में आपने देखा कि अनुपमा के डांस एकेडमी को देश-विदेश में कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है. इससे अनुपमा-अनुज बेहद खुश है. तो वहीं दूसरी ओर काव्या ये सुनकर जल-भून गई है. शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राखी दवे इंतजार करेगी कि काव्या उसकी प्लानिंग में साथ दे लेकिन इधर काव्या के मन में कुछ और ही चल रहा है.

 

शो में आप देखेंगे कि काव्या अपने एक्स हसबैंड को फोन करेगी और उससे मिलने के लिए कहेगी. तो वहीं वनराज सब कुछ सुन लेगा, उसे झटका लगेगा. जैसे ही काव्या को पता चलेगा कि वनराज ने सुन लिया है, वह हैरान रह जाएगी.

 

शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा ने पूरे परिवार के सामने कहा कि वह अपनी शादी का खर्चा वो खुद उठाएगी. अनुपमा ने ये भी कहा कि वो अनुज के सारे सपने पूरे करेंगे जो उसने अपनी शादी को लेकर देखे हैं. अनुपमा की बात सुनकर बापूजी और अनुज भी इमोशनल होते नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ?????? ?️ (@_starsxempire_)

 

तो दूसरी तरफ बा को अनुपमा की खुशियां बर्दाश्त नहीं हुई. शो में आप देखेंगे कि बा दावा करेगी कि अनुज और अनुपमा शादी के बाद कभी भी खुश नहीं रह पाएंगे.

शादी से पहले आलिया के आगे रणबीर ने टेके घुटने, देखें Video

बॉलीवुड एक्ट्रस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का 5 सालों का इंतजार खत्म हुआ और दोनों सात जन्मों के लिए एक हो चुके हैं. 14 अप्रैल यानी कल (गुरुवार) को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक दूजे के हो गए. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं. इसी बीच आलिया-रणबीर का एक वीडियो फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. आइए बताते हैं क्या है इस वीडियो में.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरामाला के दौरान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के आगे घुटनों के बल बैठे नजर आ रहे हैं. दरअसल रणबीर कपूर वरमाला डलवाने के लिए घुटनों के बल बैठ गए. वरमाला गले में पड़ते ही रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट का हाथ चूम लिया.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का ये रोमांटिक पल फैंस को काफी पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ फैंस रणबीर कपूर को जोरू का गुलाम बताने लगे हैं. बता दें कि शादी की रस्मों के बाद रणबीर-आलिया वेन्यू के बाहर मौजूद मीडिया से मिलने के लिए आये. ऐसे में फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस में न्यूली वेड कपल के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ?☀️ (@aliaabhatt)

 

सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया की शादी की इनसाइड तस्वीर और वीडिय सामने आई है. ऐसे में एक नन्हे बाराती नजर आ रहे हैं. छोटी बारात से. आपको बता दें कि ये कोई और नहीं करीना कपूर खान के छोटे नवाबजादे जहांगीर अली खान हैं.

 

करीना ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. ये पहली बार है जब जहांगीर किसी शादी में शामिल हुए हैं.  इन तस्वीरों में जेह खूब मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं और लेट-लेटकर खेलते नजर आ रहे हैं.

 

एफपीओ बनाकर आमदनी में इजाफा कर सकते हैं किसान

आम किसानों की आय बढ़ाने, कृषि उपज की ब्रांडिंग और मार्केटिंग से ले कर खेतीबारी, बागबानी, पशुपालन, मछलीपालन, फूड प्रोसैसिंग जैसे तमाम कामों में फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन यानी एफपीओ की भूमिका बढ़ती जा रही है. किसान एक कंपनी के रूप में एफपीओ का गठन कर अधिक आय अर्जित कर सकते हैं.

एफपीओ किसानों को न केवल कृषि उपज का मूल्य खुद ही तय करने का अवसर देता है, बल्कि छोटी जोत वाले किसानों को दलालों, बिचौलियों और मंडियों के भंवरजाल से छुटकारा दिलाने में भी काफी मददगार साबित हो रहा है.

किसान एफपीओ के रूप में खुद की कंपनी कैसे बनाएं, इस के लिए जरूरी प्रक्रिया क्या है, इस का सफल संचालन कैसे करें और इस से किसान अपनी आय कैसे बढ़ाएं, इस मुद्दे पर एफपीओ के जानकार चार्टर्ड अकाउंटैंट अजीत चौधरी से लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी बातचीत के खास अंश :

कृषक उत्पादन संगठन यानी एफपीओ क्या है?

कृषक उत्पादक कंपनी, जिसे हम आमतौर पर एफपीओ यानी किसानी उत्पादक संगठन कहते हैं. यह किसानों का एक पंजीकृत समूह होता है, जो खेतीबारी के उत्पादन काम में लगे हुए होते हैं. यही किसान कृषक उत्पादक कंपनी बना कर खेती और उस से जुड़ी व्यावसायिक गतिविधियां करता है.

एफपीओ के पंजीकरण के लिए जरूरी प्रक्रिया क्या है?

कोई भी किसान, जो खेतीबारी से जुड़ा हुआ है, संगठित हो कर एफपीओ का पंजीकरण कंपनी अधिनियम के तहत करा सकते हैं. इस के लिए कम से कम 10 किसान सदस्यों का होना जरूरी है.

पंजीकरण के पूर्व इन किसानों को अपना पैनकार्ड, आधारकार्ड, पासबुक, 2-2 फोटो, खेत की खतौनी, मोबाइल नंबर व ईमेल, कंपनी के 2 प्रस्तावित नाम, निदेशक और शेयरधारकों की संख्या जरूरी है.

एफपीओ के पंजीकृत कार्यालय के लिए नवीनतम बैंक स्टेटमैंट/टैलीफोन या मोबाइल बिल/बिजली या गैस बिल की स्कैन की हुई प्रतिलिपि व संपत्ति के मालिक से अनापत्ति प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कौपी भी जरूरी होती है. किसान कागजातों के साथ किसी भी सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटैंट से संपर्क कर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करा सकता है.

पंजीकरण के पूर्व एफपीओ में निदेशक यानी डायरैक्टर की भूमिका का निर्वहन करने वाले किसानों को डिजिटल सिग्नेचर बनाया जाता है. इस दौरान चार्टर्ड अकाउंटैंट किसानों द्वारा सु  झाए एफपीओ के नाम की उपलब्धता की जांच व अप्रूवल के लिए कंपनी के रजिस्ट्रार को औनलाइन आवेदन करता है. जब तक एफपीओ के नाम का अप्रूवल आता है, तब तक चार्टर्ड अकाउंटैंट द्वारा निदेशक के डिन नंबर यानी डायरैक्टर आइडैंटिफिकेशन नंबर का आवेदन किया जाता है, जो केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जाता है. यह एक 8 अंकों की अद्वितीय पहचान संख्या होती है, जिसे आजीवन वैधता प्राप्त होती है.

इस दौरान किसानों द्वारा कंपनी के उद्देश्यों और नियमों व निर्देशों के रूप में आर्टिकल औफ एसोसिएशन व मैमोरेंडम औफ एसोसिएशन बनाया जाता है. कंपनी संचालन के कायदों की पूरी जानकारी मैमोरेंडम औफ एसोसिएशन व आर्टिकल औफ एसोसिएशन लिखे होते हैं.

यह सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कंपनी को पंजीकृत करने के लिए कंपनी रजिस्ट्रार को औनलाइन आवेदन किया जाता है. अगर औनलाइन आवेदन में कोई कमी नहीं होती है, तो कंपनी रजिस्ट्रार द्वारा पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाता है. साथ ही, कंपनी का पैन नंबर व डिन नंबर जारी किया जाता है. अगर आवेदन में कोई कमी है, तो उसे सुधारने का मौका मिलता है.

कंपनी पंजीकरण की प्रक्रिया में आमतौर पर 35 से 40 हजार रुपए का खर्च आता है. कंपनी के पंजीकरण के पश्चात कंपनी के नाम से किसी भी बैंक में एक खाता खोला जाना जरूरी है. साथ ही, पंजीकरण के पंजीकृत होने के 90 दिनों के अंदर एनुअल जनरल मीटिंग करना जरूरी होता है. इस के अंदर सभी महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए जाते हैं. इस के बाद एफपीओ में शेयरधारकों के रूप में किसानों को जोड़ कर कारोबारी गतिविधियों को बढ़ाया जा सकता है.

एफपीओ में किस तरह के पद होते हैं?

जब किसान संगठित हो कर एफपीओ को एक कंपनी के रूप में पंजीकृत कराते हैं, तो इन्हीं किसानों में से अधिकतम 15 किसान  डायरैक्टर्स और प्रमोटर्स के रूप में चुने जाते हैं, जो कंपनी के मालिकाना हकदार होते हैं.

इस के बाद जब एफपीओ एक कंपनी के रूप में पंजीकृत हो जाती है, तब कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा एक सीईओ की नियुक्ति की जाती है. इस के अलावा रजिस्ट्रार औफ कंपनीज के साथ सूचनाओं के आदानप्रदान के लिए एक कंपनी सैक्रेटरी की नियुक्ति भी बोर्ड औफ डायरैक्टर द्वारा की जाती है और कंपनी के सभी कानूनी कागजातों, वार्षिक विवरणी आदि को जमा करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटैंट की नियुक्ति भी बोर्ड औफ डायरैक्टर द्वारा की जाती है.

किसान एफपीओ के जरीए अपनी आय में कैसे इजाफा कर सकते हैं?

देश में कम जोत वाले किसानों की संख्या सब से अधिक है. ऐसे किसानों को उन की पैदावार का उचित मूल्य भी नहीं मिल पाता है. इस की प्रमुख वजह यह भी है कि कम जोत होने के चलते उन के पास कम मात्रा में कृषि उपज होती है. ऐसे में कम मात्रा होने से उन की कृषि उपज की बिक्री सही कीमत पर नहीं हो पाती है.

इस दशा में अगर यही छोटी जोत वाले किसान एफपीओ बना कर अपने थोड़ेथोड़े कृषि उत्पादों को इकट्ठा कर उस की बिक्री करते हैं, तो उन्हें उस की न केवल वाजिब कीमत मिलती है, बल्कि अपने उत्पादों की प्रोसैसिंग कर अगर बिक्री करें, तो अधिक आय की संभावाना बढ़ जाती है.

इसे एक उदाहरण से सम  झ सकते हैं. किसान मंडी में गेहूं की कीमत प्रति किलोग्राम 18 से 20 रुपए की दर से बेचता है, पर वही जब आटे के रूप में प्रोसैस कर के बेचा जाता है, तो वह 28 से 30 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिकता है. इस के अलावा एफपीओ खेतीबारी से जुड़े खाद, बीज, दवाओं और कृषि उपकरण आदि का निर्माण, खरीदबिक्री का काम भी कर सकता है.

एफपीओ पंजीकरण के बाद किसानों को किन कागजी कार्यवाही की नियमित रूप से जरूरत पड़ती है?

किसी भी एफपीओ के पंजीकरण के बाद वार्षिक रूप से कंपनी की एनुअल रिटर्न्स रजिस्ट्रार औफ कंपनीज के कार्यालय में औनलाइन माध्यम से चार्टर्ड अकाउंटैंट के जरीए 30 सितंबर तक जमा कराना अनिवार्य होता है. इस के लिए एफपीओ के खातों में हुए लेनदेन का औडिट करवाना पड़ता है. इस की वार्षिक विवरणी भरने के लिए सभी निदेशकों का केवाईसी होना भी अनिवार्य है.

विवरणी भरते समय शेयर होल्डर्स की लिस्ट, शेयर्स में हुए लेनदेन की लिस्ट, औडिटेड बैलेंसशीट जरूरी होती है. अगर ये जानकारी समय से न भरी जाए, तो कंपनी के रजिस्ट्रार द्वारा एफपीओ पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

सरकार और सरकारी एजेंसियों से एफपीओ और उस से जुड़े किसानों को किस तरह की मदद मिलने का प्रावधान है?

खेतीबारी से जुड़े बिजनैस के अलावा एफपीओ को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से कई तरह से माली इमदाद मिलती है. इस में केंद्र सरकार के द्वारा शुरुआती संचालन के लिए 15 लाख रुपए तक की सहायता देती है. इस के अलावा भारत सरकार के लघु कृषक व्यापार संघ यानी एसएफएसी, नाबार्ड सहित कई एजेंसियों द्वारा लोन व अनुदान मुहैया कराया जाता है.

एफपीओ के जरीए खेतीबारी में काम आने वाले कृषि यंत्रों, ट्रैक्टर आदि पर फार्म मशीनरी बैंक के लिए 12 लाख रुपए तक की सहायता मिलती है. इस के बीज विधायन केंद्रों की स्थापना के लिए 60 लाख रुपए तक के अनुदान का प्रावधान है. एफपीओ के लिए सरकारें तमाम अनुदान योजनाएं संचालित कर रही हैं, जिस में आवेदन कर एफपीओ अनुदान का लाभ उठा सकते हैं. इस से एफपीओ से जुड़े किसान वाजिब रेट पर इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

एफपीओ को सरकार से किस तरह के लाइसैंस लेने जरूरी हैं?

सरकार द्वारा एफपीओ को खाद, बीज, कीटनाशक, सरकारी रेट पर अनाज की खरीदारी के लिए लाइसैंस भी मुहैया कराया जाता है. किसान इस का लाभ ले कर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं. फूड प्रोसैसिंग से जुड़े एफपीओ को एफएसएसएआई खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत लाइसैंस लेना जरूरी होता है.

किसान अगर एफपीओ पंजीकरण से जुड़ी अधिक जानकारी लेना चाहते हैं, तो उन के मोबाइल फोन नंबर 9990463067 पर ले सकते हैं.

माहवारी पर जागरूक हो रही हैं महिलाएं

बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड की रहने वाली जब इंदु ब्याह कर अपने ससुराल में आईं, तो वहां भी उन्हें माहवारी में गंदे कपड़े ही इस्तेमाल करने को मिलता. इसी दौरान उन्होंने टीवी पर एक इश्तिहार देखा, जिस में यह बताया जा रहा था कि माहवारी में गंदे कपड़ों के इस्तेमाल से इंफैक्शन और गर्भाशय के कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियों तक से जू  झना पड़ सकता है.

उस इश्तिहार में यह भी बताया गया कि यह संक्रमण अंदरूनी अंगों में किसी प्रकार के घाव होने, बदबूदार पानी निकलने, दर्द, दाने या खुजली के रूप में हो सकता है, जिस की वजह से असामान्य रूप से स्राव होने लगता है, जो कमर व पेड़ू के दर्द का कारण बनता है. इस से कभीकभार अंदरूनी अंगों में अधिक संक्रमण की वजह से बदबूदार सफेद पानी भी आने लगता है और सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

इसी दौरान साल 2018 में उन के गांव में आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) और एक्सिस बैंक फाउंडेशन के जरीए पिछड़े तबके की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और बचत की आदतों को बढ़ावा देने के लिए स्वयंसहायता समूह बनाया जा रहा था. इंदु को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उस ने भी समूह की बैठक में जाने का फैसला किया. चूंकि इंदु सम  झदार और जागरूक हैं, इसलिए बाकी महिलाओं ने उन्हें समूह का अध्यक्ष बना दिया.

इंदु ने महिलाओं को बताया कि महीने के उन मुश्किल दिनों में खराब कपड़ों के इस्तेमाल से कई जानलेवा बीमारियां होती हैं, इसलिए सैनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए. इस के बाद पता चला कि कई महिलाओं को सैनेटरी पैड के बारे में जानकारी ही नहीं थी.

चूंकि गांव में सैनेटरी पैड की उपलब्धता नहीं थी, इसलिए गांव में ज्यादातर महिलाएं घर में पड़े फटेपुराने कपड़े, कपड़ों के टुकड़े, सूखी घास, रेत या राख जैसी चीजों का इस्तेमाल करती थीं. इसी दौरान इंदु ने साफसफाई पर एक फिल्म भी देखी, जिस का नाम था ‘पैडमैन’. इस फिल्म में सैनेटरी पैड बनाने की बेहद सस्ती मशीन का जिक्र किया गया था.

फिर तो इंदु ने यह फैसला कर लिया कि वह अब खुद ही गांव में महिलाओं के साथ मिल कर सैनेटरी पैड बनाने की मशीन लगाएंगी, जिस से लोकल लैवल पर आसानी से सस्ते दर पर सैनेटरी पैड की उपलब्धता हो सके.

आगा खान ग्राम समर्थन से बन गई बात

इसी दौरान  एकेआरएसपीआई (भारत) के लोगों के साथ इंदु ने अपनी समस्या सा  झा की, तो संस्था ने माहवारी के मसले पर इंदु जैसी महिलाओं की इस समस्या को गंभीरता से लिया और इंदु के स्वयंसहायता समूह को आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) और एक्सिस बैंक फाउंडेशन के सहयोग से मशीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया.

एकेआरएसपीआई (भारत) की पहल से गांव की महिलाओं द्वारा शुरू किए गए सैनेटरी पैड उत्पादन यूनिट में आज के दिन में दर्जनों गांवों व स्कूलों की महिलाओं व लड़कियों के लिए जरूरतभर का सैनेटरी पैड उत्पादन किया जा रहा है.

महिलाओं की राह की आसान

पूसा प्रखंड के चंदौली गांव में इंदु देवी, समूह की बाकी महिलाएं रिंकी देवी, रिंकू देवी, रिंकू कुमार, सीता देवी, रूबी देवी आदि के साथ मिल कर सखी सहेली सैनेटरी पैड प्रोडक्शन यूनिट चला रही हैं, जिस से महिलाओं को बाजार दर से काफी सस्ते में महज 25 रुपए में अच्छी क्वालिटी का सैनेटरी पैड मिल पा रहा है.

उत्पादन यूनिट से जुड़ी महिलाएं सैनेटरी पैड निर्माण के साथ ही उसे आसपास के गांवों में घरघर महिलाओं तक पहुंचाती हैं. इस के अलावा ये महिलाएं स्कूली लड़कियों को स्कूलों के जरीए पैड मुहैया करा रही हैं. साथ ही, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी के जरीए भी महिलाओं में पैड के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही हैं.

महिलाओं की बढ़ी आमदनी

सरिता देवी का कहना है कि जब से गांव में सैनेटरी पैड का उत्पादन शुरू हुआ है, तब से समूह की महिलाओं को पैड बेच कर अच्छी आमदनी हो जाती है. रीना देवी का कहना है कि पहले अकसर गांव और आसपास की महिलाओं व लड़कियों को माहवारी में साफसफाई न बरतने से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन सैनेटरी पैड के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलने से बीमारियों पर होने वाले खर्च पर कमी आने से पैसे की बचत हो रही है.

इस समूह की रिंकू देवी का कहना है कि सालभर में मुश्किल से सैनेटरी पैड पर 300 रुपए खर्च कर हम महिलाओं में होने वाले इंफेक्शन और कैंसर जैसी बीमारियों की रोकथाम कर इस के इलाज पर होने वाले खर्च को बचा सकते हैं.

माहवारी से जुड़े अंधविश्वास में आई कमी

एकेआरएसपीआई (भारत) के बिहार प्रदेश के रीजनल मैनेजर सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि बिहार में माहवारी को ले कर कई तरह की भ्रांतियां और अंधविश्वास हैं.

माहवारी के दौरान महिलाओं को रसोईघर में जाने पर भी पाबंदी होती है. वे घर के पुरुषों को नहीं छू सकतीं और अचार के छूने पर भी रोक है. ऐसे में अगर स्कूल में पढ़ने वाले युवाओं को इस मुद्दे पर बात कर सही जानकारी दी जाए, तो माहवारी स्वच्छता को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.     –

Summer Special: ये 5 मसाज करेंगे थकान दूर

आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में आप चाहती हैं आराम के दो पल. हम यहां आप को कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनके जरीए आप अपने शरीर को इन पलों में पूर्ण आराम दे सकेंगी.

  1. फिश थेरैपी

फिश थेरैपी भारत में कुछ अरसा पहले ही आई है. इस के बारे में सुन कर आप के दिमाग में अजीबोगरीब विचार आ रहे होंगे, लेकिन आप विचारों में न उलझिए, क्योंकि फिश थेरैपी पैरों की मृत त्वचा को अलग कर पैरों को आराम देने और उन्हें खूबसूरत बनाने का एक नया तरीका है. इस में पैरों को गररा रूफा प्रजाति की मछलियों से भरे टब में डुबोया जाता है. ये तुर्की की खास मछलियां हैं, जो मृत त्वचा को खा लेती हैं. ये आप को हलकी सी चुभन के साथ आराम का भी एहसास कराती हैं. इन दांतरहित मछलियों के अटैक के बाद यह एहसास होगा कि पैरों में जान आ गई है. बस इस के बाद पैडीक्योर और फुट मसाज लें ताकि प्रैशर पौइंट्स के जरीए भी आराम मिल सके.

2. बैंबू मसाज

20 मिनट की नींद के बाद आप को बैंबू मसाज के लिए जगाया जाता है. बांस का नाम सुन कर घबराने की जरूरत नहीं है. इस में शरीर की अच्छी तरह मसाज कर के उस के ऊपर बांस की गोल छड़ों को रोल किया जाता है ताकि मांसपेशियों को आराम मिल सके. बांस की छड़ों को कुछ समय गरम पानी में रखने के बाद उपयोग में लाया जाता है.

3. वाइन फेशियल

पूरे शरीर का वजन उठाने वाले पैरों को आराम देने के बाद आप चेहरे की अनदेखी कैसे कर सकती हैं. अगर आप की त्वचा तैलीय है, तो वाइन मसाज आप के लिए ही है. इस की क्लींजिंग, स्क्रबिंग और मसाज बिलकुल अलग अनुभव होगा. मसाज के दौरान चेहरे पर वाइन क्रीम के ग्रैन्यूल्स यानी छोटेछोटे दानों को भी आप महसूस कर पाएंगी. सारी प्रक्रिया के बाद 20 मिनट तक पैक लगाए रखने के दौरान ली गई नींद सुकून को चरम देने के लिए काफी है.

4. कैंडल मसाज

इस में बौडी मसाज के लिए तेल और खुशबूदार स्पा कैंडल का प्रयोग होता है. सोयाबीन कैंडल को पिघला कर उस में पौधे से बना औयल मिलाते हैं. इस के बाद इसे लोशन जैसा चिकना कर बौडी परलगाया जाता है. फिर उचित स्ट्रोक के साथ प्रैशर पौइंट्स पर दबाव देते हुए मसाज की जाती है.

5. प्रैग्नेंसी मसाज

गर्भवती महिलाओं में पीठ का दर्द और तनाव जैसी समस्याओं में बढ़ोतरी के कारण पै्रग्नेंसी मसाज करवाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस में बटक मसाज, थाई मसाज व बैक मसाज होती है.

मसाज और्गेनिक औयल व मौइश्चराइजर का प्रयोग कर के हलके हाथों से की जाती है. लेकिन यह मसाज फिजियोथैरेपिस्ट या अपने डौक्टर की सलाह ले कर करवाएं. इस से डिलीवरी के दौरान मांसपेशियों पर पड़ने वाले दबाव को सहन करने की शक्ति भी मिलती है. मसाज आप को आराम देने के साथ ही शरीर में खून के संचार को भी बढ़ा देती है, जिस से आप खुद को पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगी.

क्या शराब पीने से सेक्स क्षमता बढ़ जाती है?

सवाल

मैं 32 वर्षीय पुरुष हूं. मैं ने सुना है कि शराब पीने से सेक्स क्षमता बढ़ जाती है. क्या यह बात सच है? क्या किसी हल्के-फुल्के नशे का कामोन्माद पर कोई असर पड़ता है?

जवाब

मदिरापान और यौन क्षमता के बीच के संबंध को न केवल समाज में, बल्कि पुराने चलचित्रों और नाटकों में भी तरह तरह से उकेरा गया है. शायद इसी के चलते समाज में यह धारणा भी बहुप्रचलित है कि मदिरा सेवन से यौन क्षमता बढ़ जाती है.

मदिरा थोड़ी लें या अधिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती है. मदिरा से प्रेम के सुर झंकृत होते हों, ऐसा ठीक नहीं मालूम होता. मदिरा लेने के बाद संवेदनशीलता भी किसी सीमा तक कम हो जाती है.

60 मिलीलीटर से अधिक मात्रा में ली गई मदिरा यौन क्षमता को पक्के तौर पर घटाती है. सचाई से नाता टूटने के कारण तरह तरह के भ्रम भी जन्म ले सकते हैं. लंबे समय तक निरंतर मदिरा सेवन करते रहने से पुंसत्वहीनता भी उत्पन्न हो जाती है.

हल्के-फुल्के नशे से आप का तात्पर्य क्या है, यह समझ पाना मुश्किल है. पर गांजा, चरस और कोकीन का लंबे समय तक बराबर सेवन यौन सामर्थ्य समाप्त कर सकता है. दूसरे नशों और कुछ दवाओं के सेवन पर भी यही समस्या आम देखी जाती है.

इसी प्रकार प्रशांतक दवाएं जैसे डायजेपाम, लोराजेपाम, सिडेटिव दवाएं, अल्सररोधी दवा रैनिटिडाइन और ब्लडप्रैशर घटाने के लिए दी जाने वाली कुछ उच्च रक्तचापरोधक दवाएं भी पुरुष यौन सामर्थ्य के आड़े आ सकती हैं.

सैक्स का सुख पाने के लिए किसी भी प्रकार के नशे पर निर्भर रहने के बजाय आपसी प्रेम होना अधिक माने रखता है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem

उस एक दिन की बात- भाग 2: क्या हुआ था उस दिन?

कहां खो गए जनाब? नाश्ता हाजिर है,’  उर्मि चहकी. उस की चहक से तंद्रा टूटी तो पलकों की यवनिका धीरे से ऊपर उठ गई. सामने उर्मि खड़ी थी. खिलखिलाने से मुंह की फांक खुली तो भीतर करीने से दुबके मुक्ता दाने चिलक उठे. मुक्ता दानों के संग कदमताल मिलाती हिरणी सी आंखें भी भरतनाट्यम कर रही थीं.

उन्होनें गहरी नजरों से पत्नी को निहारा. निहार में घोर आश्चर्य घुला था. सांचे में ढला गोरा बदन और खिलाखिला चेहरा. देर तक टिकी रहीं नजरें चेहरे पर. फिर मांग और बिंदी को छू कर अधरों से टपकती गले के नीचे की उपत्यका पर ठहर गईं. पीयूषजी पत्नी की रूपराशि देख कर चमत्कृत थे. उर्मि ही है या कोई मायावी यक्षिणी…

‘ऐसे क्या देख रहे हैं, जैसे पहले कभी देखा नहीं,’  उर्मि खिलखिलाई तो जैसे नूपुर की नन्ही घंटियां बज उठी हों. घंटियों की आवाज पीयूषजी के दिल में झंकार भर गई.

सचमुच यार, यह रूप, यह हंसी. पहली बार ही देख रहा हूं. कहां छिपाया हुआ था इस खजाने को,’  पीयूषजी की आवाज खुशी से थरथरा रही थी. रोज ही तो देखते हैं पत्नी को, आज उस का सौंदर्य इतना नया, इतना जादुई क्यों लग रहा है.

उर्मि अवाक थी. यह कैसा परिवर्तन आया जनाब में. सुखद और रोमांचक. सबकुछ सामने ही था, पर आप को दिखाई न दे तो मैं क्या करती?  शोख हंसी में लिपटे लफ्ज. दिखाई देता तो कैसे, जब से मोबाइल लिया है, आंखें ही नहीं बल्कि पूरी बौडी लैंग्वेज में रोबोट की तासीर घुल गई. आप के भीतर से आप के खुद को बेदखल कर के एक रोबोट आ बैठा और आप को पता भी नहीं. भाव और स्पंदनहीन रोबोट.

पीयूषजी एक पल के लिए ठगे से रह गए. नजरें उर्मि के चेहरे से हट ही नहीं रही थीं.

भावावेश में उसे बांहों में खींच लिया. देहस्पर्श बिलकुल नया लगा.. पहली रात का पहली छुवन जैसा. अद्भुत. पति के अप्रत्याशित आलिंगन से उर्मि रोमांच से भर गई. ऐसे उत्तप्त आलिंगन के लिए किस कदर तरस गई थी इन दिनों वह. आलिंगन ही क्यों, बैड पर के आंतरिक क्षणों की सारी क्रियाएं भी तो जिन में पहले एक उत्तेजित नशा घुला रहता था,

कितनी यांत्रिक व बेरस हो गई थी. आंखें खुशी से छलकीं तो हंसी में नमी घुल आई.

पीयूषजी ने थरथराते होंठ उस आर्द्र हंसी पर धर दिए. मन रुई सा हलका हो गया.‘वाह, चिल्ले… एक अरसे बाद बना मेरा फ़ेवरिट स्नैक,’   पीयूषजी बच्चों से चहके.

‘परसों ही तो बनाई थी,’  उर्मि तुनक कर बोली. पीयूषजी एक बार फिर चौंके, ‘अरे, परसों खाया था तो याद क्यों नहीं आ रहा?

‘याद नहीं आ रहा कमबख्त,’ पीयूषजी खीझ से भर गए. ऐसा स्मृति लोप पहले तो कभी नहीं होता था. इन सारे बदलावों के पीछे मोबाइल में दुबके आभासी दुनिया का तिलिस्म तो नहीं? वे सहम से गए. चाय पीते हुए हुलस कर उर्मि से हंसीमजाक करने लगे. तभी उन काध्यान उर्मि के टौप पर गया. गुलाबी पृष्ठभूमि पर गहरे हरे रंगों के बेलबूटे, गौर वर्ण पर खूब खिल रहे थे.

‘यह टौप तुम पर खूब फब रहा है. कब खरीदा?’  पीयूष जी प्रशंसात्मक भाव से बुदबुदाए.‘पिछले 2 महीने से यूज कर रही हूं. कितनी बार तो इस में देखा, फिर भी?’ उर्मि खिलखलाती हुई गंभीर हो गई, ‘टौप को ध्यान से देखते भी तो कैसे? नया मोबाइल लेने के बाद सारा ध्यान और सारी चेतना मोबाइल ऍप्स के ब्लैकहोल में समा गई है. घरपरिवार से कट कर आभासी दुनिया में विचरने वाले रोबोट जैसे हो गए हैं, आप. कई बार टोकने का मन किया, पर…’

कुछ पलों का मौन छाया रहा दोनों के बीच. उर्मि सामने के सोफे पर जा बैठी. पीयूषजी अपराधबोध से भर गए. उर्मि के उलाहने में कड़वा सच नहीं था क्या? सोशल मीडिया और आभासी दुनिया के पीछे विक्षिप्त दीवाने की तरह ही दौड़ रहे हैं. इस अंधी बेलगाम दौड़ ने संवेदना और सोच को छीज कर उन्हें घरपरिवार के इमोशन्स से किस कदर रिक्त कर दिया, उफ्फ. आज नैट बंद रहने से वे उस के सम्मोहन से मुक्त हैं तो सबकुछ कितना नया औरआकर्षक लग रहा है.

आहिस्ते से उठे और उर्मि की बगल में आ गए. उस की हथेली को दोनों हथेलियों में भर कर सहलाते हुए फुसफुसाए, ‘तुम ने ठीक कहा, डार्लिंग. आभासी दुनिया के छद्म सम्मोहन के पीछे की अंधी दौड़ में ढेर सारे नायाब सुख और तरल एहसास छूटते चले गए. ये सुख, एहसास, प्रेम पगे पल भले छोटे दिखते हैं, जिंदगी में कितनी ऊर्जा, कितना रस और संजीवनी भरते हैं, आज पता चला. मन कितना खाली, कितना तनहा हो गया था इन के बिना. पर अब नहीं. अब एकएक कर के इन सारे छूटे हुए एहसासों को जीभर कर जिऊंगा.

उर्मि की नजरें उठीं और पीयूषजी की नजरों से गूंथ गईं. अवगुंठन में प्यार लबलबा रहा था.‘अब यह मत कहना कि नाक की यह लौंग भी पुरानी है. मानो चांद की नन्ही सी कणिका छिटक कर ठिठौना सी आ चिपकी हो चेहरे पर. नाक की लौंग में नन्हा सफेद एडी जड़ा था

जो चेहरे को अद्भुत चमक दे रहा था. लौंग को मुग्धभाव से देखते हुए पीयूषजी हंसे तो उर्मि इठलाई, ‘पुराना है और पिछले 6 महीने से पहनी हुई हूं, जनाब.’

‘अरे, इतने दिनों से नथुने में है, फिर भी नजर नहीं गई इस पर. कमाल है. हमारा बेटा कहां

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें