Download App

हैवानियत: हिंसा ही धर्म है

पाकिस्तान के पेशावर में 20 जनवरी, 2016 को कुछ सिरफिरों ने धर्म के नाम पर हिंसा का ऐसा तांडव किया कि पाकिस्तान समेत समूची दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई. पाकिस्तान में यह आतंकवाद का घिनौना रूप था, जिस में कुल 21 लोग मारे गए, जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए थे. इस बार दहशतगर्दों के निशाने पर बाशा खान यूनिवर्सिटी थी. यह यूनिवर्सिटी पेशावर के दक्षिणपश्चिम में तकरीबन 50 किलोमीटर दूर चारसद्दा जिले में है. ‘सीमांत गांधी’ अब्दुल गफ्फार खान उर्फ बाशा खान की याद में इस यूनिवर्सिटी का नाम रखा गया.

बुधवार, 20 जनवरी, 2016 को बाशा खान यूनिवर्सिटी में ‘सीमांत गांधी’ अब्दुल गफ्फार खान की पुण्यतिथि के मौके पर एक मुशायरा कराया गया था. यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डाक्टर फजल रहीम ने बताया कि उस समय वहां 3 हजार से ज्यादा छात्र और 6 सौ मेहमान मौजूद थे.

सुबह के 9 बज कर 35 मिनट पर यूनिवर्सिटी पर आतंकी हमले की खबर आई थी. आतंकवादियों की एक टोली मेन गेट से गार्डों को गोली मार कर अंदर घुसी थी, जबकि दूसरी टोली कोहरे का फायदा उठा कर दीवार फांद कर भीतर आई थी.

इस के बाद आतंकवादियों ने छात्रों व शिक्षकों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं. पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता और प्रांतीय सांसद शौकत यूसुफजई ने बताया कि इस हमले को तकरीबन 10 हमलावरों ने अंजाम दिया था. 4 आतंकवादियों को तो सिक्योरिटी बलों ने मार गिराया था.

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान (पाकिस्तान) ने ली. उस के एक प्रवक्ता उमर मंसूर ने बताया कि यह हमला पेशावर स्कूल हमले के दौरान सिक्योरिटी फोर्स द्वारा मारे गए आतंकवादियों का बदला लेने के लिए किया गया था.

लेकिन तहरीक ए तालिबान (पाकिस्तान) के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने इस हमले की निंदा करते हुए इस में अपना हाथ होने से इनकार कर दिया.

याद रहे कि मोहम्मद खुरासानी को साल 2014 में पेशावर के एक सैनिक स्कूल में हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. तब उन्होंने कहा था, ‘‘हम ने स्कूल को इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि सेना (पाकिस्तानी) हमारे परिवारों को निशाना बनाती है. हम चाहते हैं कि वह भी हमारा दर्द महसूस करे.’’

दरअसल, कराची इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले और सरकार व तालिबान के बीच शांति को ले कर होने वाली बातचीत टूटने के बाद पाकिस्तान सेना ने वजीरिस्तान इलाके में ‘जर्ब ए अज्म’ नाम से एक मुहिम छेड़ी हुई है. इस मुहिम के तहत सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान और इस से सटे कबायली इलाकों में अब तक 13 सौ से ज्यादा तालिबानियों को मार गिराया है, लेकिन तालिबानियों की दलील यह है कि सेना तालिबानियों के बहाने उन के परिवारों, बच्चों को भी मारती?है.

इस मुहिम से तालिबान के आतंकी किसी भी तरह पाकिस्तान में खौफ पैदा कर के जाहिर करना चाहते हैं कि कोई भी उन्हें कमजोर न समझे.

निहत्थे मासूमों पर गोलियां बरसाना ताकतवर होने की निशानी नहीं है? स्कूलों, यूनिवर्सिटियों, मदरसों और मसजिदों पर आतंकी हमला कर के धर्म के ये तथाकथित ठेकेदार आखिर साबित क्या करना चाहते हैं? जो लोग अपनेअपने मतलब के लिए खुद गुटों में बंट चुके हैं, वे इसलाम के नाम पर मुसलिमों को कैसे एकजुट कर पाएंगे?

अब लगता है कि हर दिन नए तालिबानी पैदा हो रहे हैं. एक से बढ़ कर एक दरिंदे. बंदूक के दम पर वे अपने बनाए कानून जनता पर थोप रहे हैं और दुनिया की नजरों में चढ़ने के लिए वे ऐसी खौफनाक वारदातों को अंजाम देते हैं. उन की सब से बड़ी शिकार औरतें और बच्चियां बनती हैं.

पाकिस्तान को जो यह ताजा जख्म मिला है, वह एक सबक है कि आतंकवादी किसी के सगे नहीं होते. दुनियाभर में आज जो आतंकवाद के जहरीले पेड़ दिखाई दे रहे हैं, उन में खादपानी देने का काम पाकिस्तान ने भी खूब किया है. नतीजतन, अब जब यह जंगल पाकिस्तान में भी जड़ें जमा चुका है, तो वहां के रहनुमाओं को लगता है कि धीरेधीरे बाजी उन के हाथ से निकल रही है.

दरअसल, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और वहां के कट्टरपंथियों के बीच जबरदस्त तालमेल बना हुआ है. सरकार तो वहां नाम की है, सारे फैसले यही जमात लेती है और लागू भी कराती है. वरना ऐसी क्या वजह है कि वहां जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को पूरे वक्त तक चलने नहीं दिया जाता है?

आईएसआई के इतना मजबूत होने की वजह यह है कि उसे सरकार से अरबों रुपया मिलता है और साथ ही, वह नशीली दवाओं की तस्करी व आतंकवाद के जरीए बहुत पैसा कमाती है. इस पैसे को वह कट्टरपंथियों में बांटती है, ताकि उस की हुकूमत बरकरार रहे. जो उस के खिलाफ होता है, वह उसे रास्ते से हटा देती है. इस खौफ के दम पर आईएसआई और चंद कट्टरपंथी संगठन पाकिस्तान पर कब्जा जमाए हुए हैं.

पर इस का बुरा असर पाकिस्तान की जनता पर पड़ा है. अल्पसंख्यकों की तो बात छोडि़ए, आम मुसलिम भी डरद के साए में जीते हैं. वहां की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. यही वजह है कि वहां के आतंकवादी सरकार और कुछ हद तक फौज के कंट्रोल से बाहर जा चुके हैं.

हालांकि अभी भी देर नहीं हुई है. पाकिस्तान के पास संभलने और अपनी नई पीढ़ी को बचाने का समय है. वैसे, आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाहियों से तो लगता है कि वहां के आम लोग अब आतंकवाद से तंग आ चुके हैं और इस दलदल से बाहर निकलने के लिए छटपटा रहे हैं.

याद रखें, जो लोग धर्म की दुहाई दे कर मासूमों पर कहर बरपाते हैं, वे ही इनसानियत के सब से बड़े दुश्मन होते हैं. पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के तमाम आतंकियों, चाहे वे किसी भी धर्म की नुमाइंदगी करते हों, की एक ही सूरत और एक ही मकसद दिखता है, खूनखराबा कर के लोगों में दहशत पैदा करना.

ऐसे समय में शरीर से कमजोर महात्मा गांधी के ताकतवर हथियार अहिंसा याद आती है. हिंसा के बारे में उन्होंने कहा था, ‘मरने के लिए मेरे पास बहुत से कारण हैं, लेकिन मेरे पास किसी को मारने का कोई भी कारण नहीं है.’

ऐसा पहली बार नहीं हुआ

पिछले 7 सालों की बात करें, तो पाकिस्तान में आतंकवादियों द्वारा तालीम देने वाली संस्थाओं पर हमले करने की घटनाएं बढ़ी हैं.

दिसंबर, 2014 को पेशाव के एक सैनिक स्कूल में आतंकवादियों ने हमला कर के 134 बच्चों समेत 150 लोगों को मार डाला था.

नवंबर, 2014 में अपर खुर्रम कबायली जिले के निस्ती कोट इलाके में एक स्कूल में बम से हमला किया गया था, जिस में 2 लोगों की मौत हो गई थी.

जनवरी, 2014 में पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के एक सरकारी स्कूल के बाहर एक फिदायीन ने खुद को बम से उड़ाया. एक किशोर समेत 2 लोगों की मौत.

सितंबर, 2013 में पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के बानू कसबे में एक गर्ल्स स्कूल के बाहर बम धमाका किया गया, जिस में 14 लोग घायल हुए थे.

जून, 2013 में इसी इलाके के एक शिया मदरसे में आतंकियों ने हमला किया. 14 लोग मारे गए और 28 घायल.

अक्तूबर, 2012 में स्वात घाटी में जब मलाला यूसुफजई अपनी स्कूल बस पकड़ रही थीं, तब तालिबानी आतंकियों ने उन के सिर में गोली मारी थी.

सितंबर, 2011 में पेशावर के पास आतंकवादियों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया था, जिस में एक टीचर समेत 3 बच्चों की मौत हो गई थी.

अप्रैल, 2009 में स्वात घाटी के पश्चिमी इलाके में बने एक गर्ल्स स्कूल में फुटबाल के अंदर छिपे बम से धमाका किया गया, जिस में 12 बच्चियों की मौत हो गई थी.

फिर से नहीं

तीसरी किस्त

अब तक आप ने पढ़ा:

वादे के अनुसार प्लाक्षा ने विवान के घर जा कर उस के मातापिता को 6 महीने बाद शादी के लिए राजी कर लिया. विवान बहुत खुश था. उधर प्लाक्षा के मातापिता भी उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगे थे. शादी से कुछ समय बचने के लिए प्लाक्षा ने अब विवान से वही सब नाटक करने को कहा, जो विवान ने कुछ दिनों पहले प्लाक्षा से कराया था.

– अब आगे पढ़ें:

विवान बुरी तरह घबरा रहा था. मैं ने माहौल को हलका करने की कोशिश की, ‘‘पापा, बैड मैनर्स. लड़कियों से उन की उम्र और लड़कों से उन की सैलरी नहीं पूछते,’’ सभी हंसने लगे. विवान के चेहरे पर भी हलकी सी मुसकान आ गई.

मम्मी ने बात आगे बढ़ाई, ‘‘बेटा, पैसेवैसे की तो कोई बात नहीं है. प्लाक्षा भी ठीकठाक कमा लेती है और तुम भी अच्छीखासी जौब कर रहे हो. यह बताओ कि प्लाक्षा के साथ ऐडजस्ट तो कर पाओगे न?’’

‘‘जी आंटी…’’ विवान ने हकलाते हुए कहा.

‘‘देखो बेटा, तुम तो इसे इतने सालों से जानते हो. यह भी जानते होगे कि यह कितनी स्पष्टवादी है, जो इसे अच्छा लगता है वह भी और जो नहीं लगता वह भी, बताने में देर नहीं करती. इस के इसी स्वभाव के कारण कम ही लोग इस के साथ ऐडजस्ट कर पाते हैं,’’ मम्मा ने कहा.

‘‘आंटी, मैं प्लाक्षा को कई सालों से जानता हूं. सब से बड़ी बात जो मैं इस के बारे में कह सकता हूं वह यह है कि मुझे इस के जैसा कोई आज तक नहीं मिला. चाहे जितनी मुंहफट हो पर दिल की साफ है. मैं यह तो नहीं कह सकता कि हम कभी झगड़ेंगे नहीं, क्योंकि इनसान सिर्फ मीठा खा कर तो जिंदा रह नहीं सकता. मैं इतना वादा जरूर कर सकता हूं कि इसे पूरी तरह समझने की कोशिश करूंगा.’’

यह विवान कह रहा था? वह इतनी परिपक्व बातें भी कर सकता है? वह मेरे बारे में सकारात्मक बातें बोल रहा था. क्या वह अब भी मुझ से…? नहींनहीं, वह सिर्फ ऐक्टिंग कर रहा होगा.

‘‘तो कैसा रहा?’’ घर से बाहर आते हुए विवान ने पूछा. मम्मीपापा उस से बहुत खुश नजर आ रहे थे.

‘‘तुम तो बहुत बड़े ऐक्टर निकले. क्या बड़ेबड़े डायलौग मार रहे थे. मम्मीपापा तो बहुत इंप्रैस हो गए तुम से. कहीं सच में हमारी शादी न  करा दें,’’ मैं ने हंसते हुए कहा.

‘‘और अगर मैं कहूं कि वह ऐक्टिंग नहीं थी. वे डायलौग नहीं बल्कि मेरे दिल के जज्बात थे, तो?’’ वह मेरी आंखों में झांकते हुए बोला. पहले कभी वह मेरी आंखों में आंखें डाल कर बात नहीं करता था. उसे शर्म आती थी. आजकल न जाने उसे क्या हो गया था. उस की ये नजरें मेरे अंदर तूफान पैदा कर देती थीं. लगता था जैसे कहीं दबी भावनाएं फिर से सिर उठाने लगी हों. मैं बिलकुल ठहर सी जाती थी.

‘‘मजाक कर रहा हूं. ऐक्टर तो मैं बचपन से ही हूं. बस कोई आज तक मेरा टेलैंट समझ ही नहीं पाया. एक तुम ही हो मेरी सच्ची पारखी,’’ वह शरारती अंदाज में बोला.

उस की धूल उड़ाती कार को देखते हुए मेरे मन में फिर से वही उथलपुथल शुरू हो गई. क्या हम दोनों सिर्फ अपनेअपने स्वार्थ के लिए एकदूसरे का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर अब भी हमारे बीच कुछ है? उस का तो मुझे नहीं पता, लेकिन मेरे मन में अब भी उसे देख कर कुछकुछ होने लगता था. जब भी वह पास आता था तो खुद को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता था. मैं अब भी उस से…? नहींनहीं, फिर से नहीं.

आंखों से ढलके आंसू पोंछते हुए मैं वापस अंदर आ गई.

विवान वापस दिल्ली चला गया था. मैं अभी 2 दिन और जयपुर में ही थी. सोचा इसी बहाने कुछ पुराने दोस्तों से भी मिलना हो जाएगा. आदित्य मेरा कालेज के दिनों से दोस्त था. विवान के साथ रिश्ते की शुरुआत करने पर जिन दोस्तों का साथ छूटा था, आदित्य भी उन में से एक था. एक डेढ़ साल पहले हम ने फिर से बात करना शुरू किया था. दोस्ती में कुछ वक्त का अंतराल जरूर आया था, लेकिन दूरी नहीं. हम अब भी अच्छे दोस्त थे.

शाम के वक्त हम दोनों एक मौल में बैठे थे. वह बता रहा था कि उस की शादी पक्की हो गई.

‘‘अच्छा कब चढ़ रहा है सूली पर?’’ मैं ने उसे छेड़ते हुए पूछा था.

वह शरमा गया था, ‘‘अरे, अभी तो सगाई भी नहीं हुई. सिर्फ रिश्ता पक्का हुआ है.’’

‘‘अच्छा जी. तो कब है सगाई?’’

‘‘अगले महीने और तुझे आना है,’’ वह हक से बोला.

‘‘तू नहीं बुलाएगा तब भी आऊंगी. आ कर यह हंगामा भी तो करना है कि मेरे आदित्य को छीन लिया मुझ से…’’ मैं ने उस की टांग खींचते हुए कहा. वह हंसने लगा.

‘‘अच्छा नाम तो बता दे हमारी होने वाली भाभी का,’’ मैं आज उसे इतनी आसानी से नहीं छोड़ने वाली थी. वैसे भी उस की टांग खींचने

में बड़ा मजा आता था. वह भी हंस कर साथ देता रहता.

‘‘अरे नाम क्या, तू फोटो देख उस का. तू कहे तो बात भी करा दूं,’’ उस ने फोन निकालते हुए कहा.

‘‘अब तू बस नाम बता और फोटो दिखा. अभीअभी शादी पक्की हुई है तेरी, क्यों तुड़वाने पर तुला है?’’

उस ने हंस कर मोबाइल स्क्रीन मेरे सामने कर दी, ‘‘ये देख, नाम साक्षी है. अपनी ही तरह इंजीनियर है. दिल्ली में जौब करती है.’’

फोटो देखते ही मेरा मुंह लटक गया. यह वही साक्षी थी जिस का फोटो मुझे विवान ने दिखाया था. यह तो विवान की गर्लफ्रैंड थी फिर आदित्य से कैसे…?

‘‘तुम…तुम इस से मिले हो?’’ मैं ने पूछा.

‘‘कल ही मिला. वैसे बात तो काफी पहले से चल रही थी, लेकिन कल ही यह जयपुर आई थी,’’ उस ने जवाब दिया.

क्या मुझे इसे कुछ बताना चाहिए? नहीं, पहले मुझे विवान से बात करनी होगी. क्या ऐसा कुछ था जो वह मुझ से छिपा रहा था? मैं सोच रही थी.

‘‘क्या हुआ प्लाक्षा, कुछ परेशानी है?’’ आदित्य ने मेरा हाथ थपथपाते हुए पूछा.

‘‘नहीं, कुछ नहीं बहुत देर हो गई. घर चलना चाहिए,’’ मैं ने उठते हुए कहा.

कार में बैठते ही सब से पहले मैं ने विवान को फोन लगाया. फोन उठाते ही वह बोला, ‘‘हां प्लाक्षा, क्या हुआ बोलो?’’

‘‘विवान मुझे तुम से कुछ जरूरी बात करनी है,’’ मैं ने अपनी आवाज संयमित रखते हुए कहा.

‘‘हां बोलो न.’’

‘‘अभी फोन पर नहीं. कल सुबह मैं दिल्ली आ रही हूं. तब तुम मुझ से मिलो.’’

‘‘सुबहसुबह तो कहीं आना मुश्किल है, क्योंकि औफिस जाना है. तुम एक काम करना, लंच टाइम में औफिस ही आ जाना. तब बात कर लेंगे,’’ उस ने कहा.

‘‘ठीक है,’’ कह कर मैं ने फोन रख दिया.

फिर पता ही नहीं चला कि वहां से घर तक का रास्ता कैसे तय किया. कब मैं मम्मापापा और भाई के साथ बैठ कर टीवी देख रही थी और कब हम ने डिनर किया. वे थोड़े नाराज थे कि मैं एक दिन पहले ही वापस जा रही थी, लेकिन मैं ने औफिस का जरूरी काम है कह कर उन्हें मना लिया. सुबह जल्दी उठाना था इसलिए बिस्तर पर भी जल्दी आ गई, लेकिन आंखों से नींद गायब थी. रात भर बस करवटें बदलती रही.

लंच होने में अभी 10 मिनट बाकी थे. मैं वेटिंग रूम में बैठ कर औफिस की सजावट देख कर टाइम पास कर रही थी. रिसैप्शन के पीछे एक बहुत ही खूबसूरत पेंटिंग लगी हुई थी. हमारा औफिस तो इस की तुलना में कुछ भी नहीं था. कुछ ही देर में हलचल शुरू हो गई. कुछ लोग कैंटीन की तरफ जा रहे थे, तो कुछ बाहर निकल रहे थे. मेरी नजर उन में विवान को ढूंढ़ रही थी. तभी मेरी नजर एक लड़की पर पड़ी. मुझे लगा मैं ने उसे कहीं देखा है. कहीं यह साक्षी तो नहीं? यह भी मेरे दिमाग में आया. मैं उठ कर उस की तरफ गई.

‘‘ऐक्सक्यूज मी,’’ मैं ने उस का कंधा थपथपाते हुए कहा.

‘‘यस,’’ वह साक्षी ही थी.

‘‘आर यू साक्षी?’’

‘‘यस. आप?’’ वह हैरानी से मुझे देखने लगी.

‘‘आप विवान को जानती हो?’’ उसे सीधे अपना परिचय देना मैं ने ठीक नहीं समझा.

‘‘विवान… यस. ही इज माई फ्रैंड. आप मुझे कैसे जानती हो?’’

‘‘मैं प्लाक्षा…विवान की फ्रैंड. उसी ने मुझे आप के बारे में बताया था.’’ हम दोनों ने हाथ मिलाया.

अब उस के चेहरे पर मुसकान थी, ‘‘ओह प्लाक्षा. विवान बहुत बात करता है तुम्हारे बारे में.’’

विवान मेरे बारे में बात करता है सच में?

‘‘प्लाक्षा….साक्षी…ओह…हाय प्लाक्षा, ये साक्षी है. तुम्हें बताया था न,’’ विवान आ गया था.

‘‘हां, हम मिल चुके हैं,’’ साक्षी ने कहा.

उन दोनों के बीच पल भर को आंखोंआंखों में कुछ बात हुई. फिर विवान ने मुझ से मुखातिब हो कर कहा, ‘‘कैंटीन में चलें? वहीं बैठ कर बात करते हैं,’’ साक्षी से बाय कह कर हम दोनों कैंटीन की तरफ चल पड़े.

‘‘क्या लोगी?’’ विवान ने बैठते हुए पूछा. मैं ने कुछ भी लेने से इनकार कर दिया.

‘‘अरे कुछ तो खा लो. मुझे पता है तुम ने सुबह से कुछ नहीं खाया. स्टेशन से सीधी यहीं आई हो,’’ उस ने डांटते हुए कहा.

‘‘प्लीज विवान…तुम ने मुझे बताया क्यों नहीं कि साक्षी वापस आ गई है? तुम तो ऐसे शो कर रहे हो जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो,’’ मेरी आवाज सुन कर कुछ लोग हमारी तरफ देखने लगे.

‘‘प्लाक्षा प्लीज धीरे बोलो. सब हमारी तरफ देख रहे हैं,’’ उस ने इधरउधर देखते हुए कहा,  ‘‘पहले तुम कुछ खा लो फिर तुम जो जानना चाहती हो मैं तुम्हें बताऊंगा, ठीक है?’’ मैं ने कोई जवाब नहीं दिया.

मैं सच में बहुत भूखी और थकी हुई थी, इसी कारण चिड़चिड़ी भी हो रही थी और फिर अचानक साक्षी को देख लिया तो दिमाग बिलकुल खराब हो गया. उसी के बारे में तो बात करने मैं यहां आई थी. मैं ने खाना खाते वक्त विवान से यह कह भी दिया.

‘‘क्या बात करने आई थीं?’’ उस ने हैरानी से पूछा.

‘‘पहले तुम मुझे बताओ कि वह यहां क्या कर रही है? वह तो 4 महीने बाद आने वाली थी न. इतनी जल्दी कैसे आ गई?’’ मैं ने पूछा.

‘‘तुम ने मुझे बताया क्यों नहीं?’’ मैं इस बात पर अभी चिढ़ी हुई थी. कभीकभी मैं भूल जाती थी कि अब मेरा विवान पर वह हक नहीं था.

वह सहम गया, ‘‘तुम जयपुर में थीं प्लाक्षा. मैं ने सोचा कि जब वापस आओगी तब बता दूंगा.’’

‘‘उसे पता था तुम जयपुर में मेरे साथ थे?’’ मैं ने पूछा, ‘‘1 मिनट रुको, वह भी जयपुर तुम्हारे साथ ही आई थी न?’’

‘‘हां, पर तुम्हें कैसे पता?’’ विवान मेरी बात सुन कर असमंजस में पड़ गया.

‘‘तुम ने फिर भी मुझे नहीं बताया. विवान तुम ऐसा कैसे…?’’ मेरा दिमाग अब गुस्से से फट रहा था.

‘‘प्लाक्षा, उस वक्त तुम्हारी प्रौब्लम ज्यादा जरूरी थी. तुम वैसे ही इतनी परेशान थीं. तुम्हें कुछ भी बताना ठीक नहीं लगा.’’

उस की बात सुन कर भी मेरा पारा नहीं उतरा, ‘‘ओह हां, तुम्हारी गर्लफ्रैंड का किसी और के साथ रिश्ता हो रहा है और तुम किसी और की बड़ी प्रौब्लम को सौल्व करने में लगे थे. एक बात बताओ विवान, क्या मैं तुम्हें बेवकूफ लगती हूं या फिर तुम कुछ ज्यादा ही सीधे हो?’’ हर एक बात के साथ मेरा स्वर ऊंचा होता जा रहा था.

विवान मेरी बात से भौचक्का रह गया. अब उस का दिमाग भी गरम होने लगा था, ‘‘इतनी बड़ी क्या बात हो गई यार? तुम मेरी बीवी नहीं हो जो मैं तुम्हें हर बात बताऊं और अब तो मेरी गर्लफ्रैंड भी नहीं हो. मेरी पर्सनल लाइफ में कुछ भी हो, उस से तुम्हें क्या मतलब?’’

‘‘राइट, मैं तो बस तुम्हारी भाड़े की गर्लफ्रैंड हूं. एक नौकर, जिसे तुम शायद पैसे या समयसमय पर बोनस दे कर खुश करना चाहते थे,’’ मेरा गुस्सा अब हद से बाहर हो चुका था.

‘‘प्लाक्षा, आई एम सौरी. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. आई एम सो सौरी,’’ उस का स्वर फिर से मीठा हो गया था. वैसे भी जब मेरा गुस्सा चरम पर होता था तो वह कुछ बोल नहीं पाता था, निरुत्तर सा हो जाता था.

‘‘नहीं विवान, तुम्हें यही कहना चाहिए था. अगर तुम ये नहीं कहते तो मुझे समझ में नहीं आता कि क्यों मुझे तुम से कभी प्यार नहीं करना चाहिए था. मुझे तुम्हारी फिक्र ही नहीं करनी चाहिए. मैं ही पागल थी जो आदित्य और साक्षी की शादी की खबर सुन कर यहां भागीभागी चली आई. मुझे लगा कि तुम्हें पता नहीं होगा. मुझे लगा कि तुम इतने सीधे हो, शायद तुम्हें पता न हो कि तुम्हारे साथ क्या हो रहा है,’’ मेरा गुस्सा अब आंसुओं में बदल गया था.

‘‘मैं ही पागल थी, जो तुम्हारी मदद करने को तैयार हो गई. यह भूल गई थी कि मेरी कितनी इज्जत है तुम्हारे मन में. सोचा शायद बदल गए हो, लेकिन तुम अब भी वैसे ही हो. हमेशा खुद को सब से ऊपर रखने वाले, अपनी गलती न मानने वाले, हमेशा दूसरों को हर बात के लिए दोषी ठहराने वाले.’’

‘‘प्लाक्षा प्लीज, सुनो तो,’’ उस ने मेरा हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन मैं ने उसे झटक दिया.

‘‘नहीं, अब और नहीं. वैसे भी अब तुम्हारी गर्लफ्रैंड वापस आ चुकी है तो तुम्हें मेरी जरूरत तो होगी नहीं. इतने दिनों में तुम ने मेरे लिए इतना कुछ किया, उस के लिए शुक्रिया और तुम्हारे भविष्य के लिए ‘औल द बैस्ट’. बस एक आखिरी एहसान कर देना मुझ पर कि अब मेरी जिंदगी में कभी वापस मत आना. वैसे तो मैं यह तुम्हारी मदद करने के बदले में मांगना चाहती थी, लेकिन वह हिसाब तो बराबर हो गया, इसलिए एहसान मांग रही हूं, गुडबाय,’’ इतना कह कर मैं कैंटीन से बाहर आ गई. विवान मुझे पीछे से पुकार रहा था.

अब रोने से क्या फायदा? जब पहले से ही पता था कि वह हमेशा दुख देता आया है, तो इस बार कुछ अलग कैसे करता? मैं सोचती रही. लेकिन उस दिन के बाद काफी दिनों तक मेरे मूड में कोई सुधार नहीं हुआ. औफिस में तो सामान्य रहती, लेकिन घर आते ही अकेलापन जैसे काटने को दौड़ता. यही एक ऐसी चीज थी जिस से मैं सब से ज्यादा डरती थी और यही वह चीज है जिस का मैं ने आज तक सब से ज्यादा सामना किया था. रोना मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन पिछले 2 सालों में ऐसा लगता था जैसे आंसू सूख गए हों. किसी भी चीज से खास फर्क नहीं पड़ता था. हालांकि इन 2 सालों में मैं ने सब से ज्यादा धोखे खाए थे, लेकिन हमेशा यह सोच कर आगे बढ़ती रही कि इन सब से मैं और ज्यादा मजबूत हो रही हूं.

आज फिर से विवान ने पुराने जख्मों को कुरेद दिया था. मैं भी बहुत बहादुर बन कर उस की बातें मानती चली गई. यह भूल गई कि मैं कभी भी भावनात्मक रूप से मजबूत हो ही नहीं सकती थी और विवान के मामले में तो यह लगभग असंभव था. खुद को भुला कर प्यार किया था उस से. इतना आसान नहीं होता एक दर्द को बारबार जीना.

उस दिन विवान के औफिस से इस तरह आने के बाद उस ने कई बार मुझ से बात करने की कोशिश की, लेकिन मैं ने कोई जवाब नहीं दिया. 1-2 बार वह मेरे औफिस भी आया, लेकिन मैं ने व्यस्त होने का बहाना बना कर मिलने से मना कर दिया. अब वह मुझ से क्यों मिलना चाहता था, उस का काम तो हो गया था? उस की गर्लफ्रैंड वापस आ चुकी थी. अब उसे मेरी कोई जरूरत नहीं थी.

मुझे नहीं पता मैं किस बात से ज्यादा नाराज थी. उस के मुझे साक्षी के आने के बारे में न बताने की वजह से या फिर साक्षी के सचमुच आ जाने से. पिछले कुछ दिनों में मुझे लगने लगा था कि हम अपने पुराने दिनों में वापस लौट गए हैं, जहां अब मेरी जगह विवान ने ले ली है. अब वह स्पैशल चीजें करता था, अब वह मुझे निहारता था, और अब वह रोमांटिक बातें करता था. पर शायद वह सब मेरा वहम था. वह जो कुछ भी कर रहा था अपने स्वार्थ के लिए कर रहा था. वह जानता था कि मैं एक ‘इमोशनल फूल’ हूं और मुझ से प्यार भरी बातें कर के कोई भी अपना काम निकलवा सकता है. इसी बात का उस ने फायदा उठाया. दुनिया के सामने चाहे मैं कितनी भी मजबूत बन लूं, थी असल में एक ‘इमोशनल फूल’ ही.

अभी मेरे सामने एक और परेशानी थी. मम्मीपापा का भी सामना करना था. उस ने झूठ तो बोल दिया था पर उस झूठ को चलाने के लिए विवान नहीं था. मैं जानती थी कि यह झूठ ज्यादा वक्त तक नहीं चलने वाला था. कभी न कभी तो इसे खत्म होना ही था. मां का जब भी फोन आता, वे विवान के बारे में जरूर पूछतीं.

‘‘हमारा ब्रेकअप हो गया है मां,’’ एक दिन हिम्मत कर के मैं ने कह ही दिया.

‘‘क्या? मजाक मत कर बेटा. यहां हम तेरी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं और तू ऐसी बातें कर रही है. क्या हुआ बेटा? किसी बात पर झगड़ा हुआ क्या?’’ मां ने प्यार से पूछा.

‘‘नहीं मां कुछ नहीं हुआ. बस हमारा ब्रेकअप हो गया. आप अब शादी की प्लानिंग करना छोड़ दो. मुझे कोई शादीवादी नहीं करनी,’’ मैं ने सख्ती से कहा.

‘‘ऐसे कैसे नहीं करनी. मैं तेरे पापा से क्या कहूंगी? मजाक बना रखा है तू ने तो. कभी नहीं करनी, कभी करनी है, अब फिर से नहीं करनी. हम लोगों को क्यों बिना मतलब उलझा रखा है?’’ मां गुस्से में थीं जो एक गंभीर बात थी. वे अकसर शांत रहती थीं. उन्हें गुस्सा छू भी नहीं पाता था. मुझे अब खुद पर गुस्सा आ रहा था और रोना भी.

‘‘मां, मैं क्या जबरदस्ती किसी से शादी करूं?’’ अब ब्रेकअप हो गया तो कैसे करूं उस से शादी? ’’ मैं ने बेबस हो कर कहा.

मेरी आवाज सुन कर मां के स्वर में भी थोड़ी नरमी आ गई, ‘‘अच्छा तू परेशान मत हो. तेरे पापा को मैं समझा लूंगी, लेकिन तुझे मेरी एक बात माननी होगी.’’

मैं कुछ भी मानने को तैयार थी, ‘‘आप जो कहोगी मैं उसे मानने को तैयार हूं. बस शादी करने को मत कहना.’’

‘‘नहीं तुझे बस उस लड़के से मिलना होगा जो हम ने तेरे लिए पसंद किया था.’’

‘‘मां, लेकिन…’’

‘‘मैं शादी कराने को नहीं कह रही सिर्फ मिलने को कह रही हूं. हम अगले हफ्ते दिल्ली आ रहे हैं. तभी उस से मिलना होगा,’’ इतना कह कर मां ने फोन काट दिया.

मेरे मन में यह बात चल रही थी कि सब मेरी दिमागी शांति के पीछे क्यों पड़े हैं? मुझे नहीं मिलना किसी से. मुझे पता है वह पसंद नहीं आएगा. कभी भी कोई पसंद नहीं आएगा.

– क्रमश:

 

महिलाओं को फाइटर पायलट की सौगात

18 जून, 2016  को महिला फाइटर पायलटों का पहला जत्था भारतीय वायु सेना में शामिल कर लिया जाएगा. एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि इस महिला बैच में 3 ट्रेनी शामिल हैं. इन्हें वायु सेना में कॉम्बैट रोल के लिए शामिल किया गया है. ये सभी अपनी ट्रेनिग के दूसरे दौर में हैं. ख़ुशी कि बात तो यह है कि इन तीनों महिला पायलटों ने खुद लड़ाकू भूमिका में शामिल किए जाने की इच्छा जताई है.

वायु सेना ने साल 1991 में पहली बार किसी महिला को बतौर पायलट भरती किया था. लेकिन यह नियुक्ति सिर्फ हेलीकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट विमानों के लिए थी. यह खबर यक़ीनन महिला उत्थान के महत्व को दर्शाती है. पिछले कुछ सालों से इस के लिए बड़ी तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं और महिला सशक्तिकरण के कार्यों में तेजी भी आई है.

बलात्कारी की हत्या: सलाखों के पीछे गुजर गए बारह साल

अपनी इज्जत बचाने के लिए एक महिला ने बलात्कार करने की कोशिश करने वालों को हंसिया से काट दिया था. निचली अदालत ने उस 53 वर्षीय महिला को हत्या के जुर्म में 14 साल की सजा सुनायी थी. तबसे 12 सालों तक जेल की सलाखों के पीछे गुजारने के बाद अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हाईकोर्ट ने अपने फैसले में उसे सजा से बरी किया.

पूर्व मेदिनीपुर रामनगर की गिरिबाला मंडल (बदला हुआ नाम) का पति दिमागी तौर पर अपाहिज है. इसी का फायदा उठा कर गांव का एक व्यक्ति बलात्कार के इरादे से एक दिन उसके घर घुस आया. गिरिबाला ने निहत्थे अपने आपको बचाने की बहुत कोशिश की. पर जब वह सफल नहीं हुई तो उसने हसिया उठा कर बलात्कारी को काट डाला. निचली अदालत ने हत्या को कहीं अधिक महत्व देते हुए उसे 14 साल की सजा सुना दी. तबसे वे पुरुलिया कारागार के महिला सेल में बंद रही हैं. सजा सुनाए जाने के बाद उसके बच्चों ने संबंध तोड़ लिया. तबसे अकेली इस महिला ने निचली अदालत द्वारा सुनाए गए इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील की बहुत कोशिश की. लीगल एड से संपर्क किया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

लेकिन इसके बारे में जयंत नारायण चटर्जी और देवाशीष बनर्जी नाम के दो वकीलों को पता चला तो इन दोनों वकीलों ने अपने खर्च पर कलकत्ता हाईकोर्ट में ‍निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए अपील की. कुछ महीने सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश देवाशीष करगुप्ता और न्यायाधीश मुमताज खान की खंडपीठ ने गिरिबाला की 14 साल की सजा को घटा कर दस साल कर दिया. साथ में यह भी कहा कि गिरिबाला ने अपनी इज्जत बचाने के लिए हत्या को अंजाम दिया था, इसके लिए वे दस सालों से भी अधिक समय तक जेल में रह चुकी हैं. लिहाजा अदालत ने उन्हें तुरंत बरी करने का आदेश सुनाया.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन गिरिबाला मंडल को जेल के अंधकार से तो मुक्ति मिल गयी. लेकिन इस बीच 12 साल गुजर गए. आज उनकी उम्र 65 है. इतने दिनों में गिरिबाला का परिवार बिखर गया. पति नहीं रहा. बेटे-बेटियों ने मां से संबंध तोड़ लिया. सलाखों के बाहर आने के बाद वृद्धावस्था में नए सिरे से जीवन की शुरूआत भले ही मुश्किल हो, लेकिन नामुमकिन नहीं. 

रविशंकर का ‘द आर्ट ऑफ ब्रिज’

आर्ट ऑफ लिविंग के आविष्कारक श्री श्री रविशंकर अभी तक बड़ी शांति और समझदारी से आध्यात्म का अपना कारोबार चला रहे थे, जिसे और विस्तार देने के लिए उन्होने एक अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के आयोजन की घोषणा कर डाली. इतिहास गवाह है कि धर्म कर्म संबंधी ऐसे आयोजन नदी या समुद्र किनारे ही होते रहे हैं, सो रविशंकर ने भी यमुना नदी का किनारा चुन लिया, पर यह भूल गए कि यह त्रेता या द्वापर नहीं, बल्कि कलयुग है जिसमे लोकतन्त्र के चलते इतने बड़े, ख़र्चीले और भव्य आयोजनों के लिए कई सरकारी एजेंसियों से बाकायदा लिखित इजाजत लेनी पड़ती है.

सरकारी बाबू और अधिकारी अपनी पर आ जाएं तो नियम कायदे और क़ानूनों का हवाला देकर यह तक साबित कर सकते हैं कि जिस मकान मे राम लाल रह रहा है वह दरअसल मे उसका है ही नहीं. ऐसा ही कुछ विवाद उनके कार्यक्रम के लिए बने पुल और संभावित की जाने बाली गंदगी को लेकर हुआ तो श्री श्री का अपने ज्ञानी होने का भ्रम एक झटके मे टूट गया, लिहाजा वे 8 मार्च की शाम सफाई देते नजर आए कि गंदगी नहीं होगी और हुई तो साफ सफाई कर के देंगे.

गौरतलब है कि इस महासम्मेलन का उदघाटन पीएम नरेंद्र मोदी करने बाले हैं इसलिए भी रविशंकर बे-फिक्र थे कि जिस आयोजन मे खुद प्रधानमंत्री आने बाले हों, वहां कोई क्या खाकर अड़ंगा डालेगा. अब भला कौन रविशंकर को समझाता कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं जो बिना आंखे मूंदे ध्यानस्थ रहते हैं, मुमकिन है उनकी भी इच्छा आत्मा और परमात्मा के मिलन के इस खेल को देखने की रही हो, उन्हे अगर स-सम्मान आमंत्रित किया जाता तो नल-नील की भूमिका निभाने बाले बस्सियों की नादानी नजरंदाज कर दी जाती और पुल पर एतराज न जताया जाता और न ही मामला एनजीटी तक जाता.

विश्व शांति का ढिढोरा पीट रहे श्री श्री भीतर से तो उसी दिन अशांत हो गए थे जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कला और आध्यात्म की इस गंगा मे डुबकी लगाने से मना कर दिया था. रही सही कसर एनजीटी ने पूरी कर दी जिस पर उनके धन कुबेर शिष्यों का भी ज़ोर नहीं चल रहा. ये विवाद अगर वक्त रहते नहीं थमे तो रविशंकर का शांति नोबल पुरुस्कार की होड और दौड़ से नाक आउट दौर में ही बाहर होना तय दिख रहा है. 

माया और मुलायम के मुकाबले स्मृति ईरानी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की साख दांव पर लगी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से भाजपा को 73 संसदीय सीटों पर जीत हासिल हुई थी. 2014 से 2017 के बीच 3 सालों में गंगा यमुना के इस प्रदेश में बहुत सारा पानी बह चुका है. केन्द्र सरकार में आने के बाद भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे उसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का भरोसा हो सके. ऐसे में भाजपा को उत्तर प्रदेश में किसी ऐसे कद्दावर नेता की तलाश है जो बसपा की मायावती और सपा के मुलायम सिंह यादव का मुकाबला कर सके. उत्तर प्रदेश में भाजपा के पास इस कद के नेता का अभाव है. भाजपा में कल्याण सिंह को जनाधर वाला नेता माना जाता था. राजनाथ सिंह में भी वह जनाधर कभी नहीं दिखा. कल्याण सिंह राजस्थान में राज्यपाल है. उनको उत्तर प्रदेश की राजनीति में लाया नहीं जा सकता. उनकी उम्र भी ज्यादा हो चुकी है.

भाजपा उत्तर प्रदेश में दलित और पिछडे वर्ग के नेता पर दांव लगाने को तैयार नहीं है. उत्तर प्रदेश में भाजपा ऊंची जातियों को नाराज नहीं करना चाहती. ऐसे में भाजपा की सोच है कि किसी ऐसे चेहरे को उतारा जाये जो अपने ओजस्वी भाषणों से जनता के दिल में जगह बना सके और मुलायम मायावती का मुकाबला कर सके. भाजपा के पास इसको लेकर 2 चेहरों पर विचार चल रहा है. एक नाम गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ का है. योगी आदित्यनाथ भाजपा के फायरब्रांड नेता है. उनकी छवि हिन्दुत्ववादी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उनका असर है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह योगी आदित्यनाथ के पक्षधर हैं. केन्द्र सरकार में प्रभावी भाजपा के ही कुछ नेता योगी के विरोध में हें. ऐसे में भाजपा नेताओं को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम सबसे मुफीद लग रहा है.

हैदाराबाद और जेएनयू मसले पर लोकसभा में जिस अंदाज में स्मृति ईरानी ने सरकार का पक्ष रखा उसने नई उम्मीद जगा दी है. स्मृति ईरानी और मायावती के बीच सवाल जबाब मसले पर मीडिया की खबरों में  मायावती को लाचार और स्मृति ईरानी को भारी पडता दिखाया गया. इससे भाजपा के वोटर में स्मृति ईरानी के पक्ष में महौल बनते देखा गया. भाजपा अब स्मृति ईरानी को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आजमाने की तैयारी में लग गई है. भाजपा जल्द ही स्मृति ईरानी के अनुकूल प्रदेश भाजपा संगठन में फेरबदल करने की तैयारी में है. स्मृति ईरानी के पक्ष में यह बात भी है कि वह कांग्रेस के अगुवा गांधी परिवार के खिलाफ भी ओजस्वी भाषण देती हैं. जिस तरह से लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का मुकाबला किया उसे स्मृति ईरानी की खासियत के रूप में देखा जा रहा है. महिला राजनीति के नजरियें से भी स्मृति ईरानी का नाम सबसे आगे माना जा रहा है.

सफर अनजाना

क्रिसमस पर हम लोग गोआ घूमने गए. वहां के प्रसिद्ध चर्च को देख कर निकले ही थे कि सामने जमीन पर बैठा एक बच्चा हाथ में सूखी रोटी ले कर बड़े स्वाद से खा रहा था. मन करुणा से भर उठा. कुछ दूर जा कर हम फिर मौजमस्ती में मशगूल हो गए. शाम तक घूमतेघूमते इतने थक गए थे कि अपने नियत स्थान से दोबारा निकलने की हिम्मत ही नहीं थी. इसलिए हम ने रास्ते में ही खाना पैक करवाया और अपने स्थान पर वापस आ गए.आधी रात को मेरी नातिन भूख के कारण उठ बैठी और खाना मांगने लगी. मरता क्या न करता, हम ने बचा हुआ खाना उस के सामने रख दिया. रोटी सूख चुकी थी और दाल ठंडी थी. पर ये क्या? एकएक कौर पर नखरे करने वाली वह बच्ची वही सूखी रोटी, ठंडी दालसब्जी के साथ बड़े स्वाद से खाए जा रही थी. मैं उस के मुख पर तृप्ति के भाव देख रही थी. जेहन में उस बच्चे की तसवीर फिर से घूमने लगी और मन सोचने लगा, ‘बेचारा कौन है? गरीबी या भूख, जो अमीर व गरीब सब को बेबस कर देती है.’

मन में एक विचार कौंध गया ‘स्वादिष्ठ नहीं है’, ‘इच्छा नहीं है’ या ‘अच्छा नहीं है’ कह कर कितना अच्छाखासा भोजन हम अपनी थाली में छोड़ देते हैं, जिस से अनगिनत लोगों की भूख शांत हो सकती है.

बिमला महाजन, पटियाला (पं.)

*

2 साल पहले मैं अपनी दीदी के यहां से भिवाड़ी से जयपुर आ रही थी. मैं कई सालों बाद अकेले सफर कर रही थी. जब कंडक्टर ने रुपए ले कर मुझे टिकट नहीं दिया और मेरे मांगने पर आगे बढ़ गया तो मैं बहुत चिंतित थी कि कहीं चैकिंग के दौरान मुझे बिना टिकट देख कर बस से बाहर न उतार दिया जाए.

मैं अपनी सीट पर अकेली थी, सो मैं बड़ी व्यग्र हो कर अपनी साथ वाली सीट पर बैठे सज्जन से पूछ रही थी कि क्या कंडक्टर टिकट नहीं देते? लेकिन वे सज्जन मुझे जवाब नहीं दे रहे थे और इधरउधर देख रहे थे. इतने में पीछे से एक लड़की बोली, ‘‘आंटी, आप परेशान न हों. आप अपनी अटैची चेन से लौक कर हमारे पास आ जाएं.’’ उस ने मुझे अपने पास बैठा लिया. धीरेधीरे हम खुलते गए. हम ने खूब गपें मारीं. 2 स्टौप पहले वह उतर गई, जातेजाते एक यात्री से रिक्वैस्ट कर गई कि आंटी की अटैची उतरवा देना. बिछुड़ते हुए मेरी आंखें भर आईं. बाकी यात्रा काटनी मुश्किल रही. आज भी हमारा यह रिश्ता कायम है. एकदूसरे को त्योहारों पर फोन करते हैं.

आशा गुप्ता, जयपुर (राज.)

लूट इंडिया लूट

दोस्तो, ‘लूट इंडिया लूट’ रिऐलिटी शो के इतिहास में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है. आज तक हम टीवी पर केवल मनोरंजन प्रधान कार्यक्रम ही देखते थे. ज्ञान प्रधान प्रोग्राम नहीं. प्रश्नोत्तरी पर आधारित एकदो टुच्चे प्रोग्रामों को ज्ञान प्रधान नहीं कहा जा सकता. ज्ञान वह जो व्यावहारिक जीवन में हमारी सहायता करे.  ‘लूट इंडिया लूट’ में आप को जानकारी मिलेगी कि देश को कितने सुंदर तरीके से लूटा जा सकता है. कितने प्रकार से लूटा जा सकता है. कौनकौन मिल कर लूट सकते हैं. जनता को मूर्ख बनाने के विभिन्न तरीकों पर भी हम प्रकाश डालेंगे. तो आइए, शुरू करते हैं लूट इंडिया लूट.

सब से पहले स्वागत करते हैं अपने जजों का. दर्शकों को बता दें कि हमारे इस प्रोग्राम के 3 जज हैं. पहले जज हैं श्रीमान धर्मानंद  गोस्वामी. आप बुद्धिजीवी वर्ग के प्रतिनिधि हैं. इन के पास देश को लूटने के इतने तरीके हैं कि दर्शक दंग रह जाएंगे. घपला कला पर आप की किताबें पूरी दुनिया में इज्जत प्राप्त कर चुकी हैं. बैस्टसैलर रह चुके हैं. आजकल इन्होंने अपना विद्यालय खोल रखा है जिस में ये घपले के विभिन्न तरीकों से विद्यार्थियों को अवगत कराते हैं.

दूसरे जज हैं श्रीमान धर्मेश्वर  ‘नौनिहाल’. घपले के क्षेत्र में आप का नाम बड़ी इज्जत से लिया जाता है. ‘घपलेश्वर’ जैसी उपाधि मिलने के बाद भी आप इस क्षेत्र में अपनेआप को नौनिहाल ही मानते हैं. राजनीति की बड़ीबड़ी हस्तियां भी, किसी घोटाले के पहले इन का नाम लेना नहीं भूलतीं. जुए के क्षेत्र में जो प्रतिष्ठा युधिष्ठिर को हासिल है वही इज्जत नौनिहालजी को घपले के क्षेत्र में हासिल है.

तीसरे जज हैं श्रीमान धर्मेंदु भूषण. इन्होंने प्रशासन के बड़ेबडे़ पदों पर रहते हुए इतने घपले किए कि इन का नाम गिनीज बुक औफ वर्ल्ड रिकार्ड में आना चाहिए था. मगर बुक वालों के आलस्य के कारण देश इस से वंचित रह रहा है. बुद्धिजीवी, राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी 3 अलगअलग क्षेत्रों के कोहेनूर हमारे पास हैं. आइए, आप को  ‘लूट इंडिया लूट’ के नियमों से परिचित करा दें. हमारे पास अलगअलग क्षेत्रों के प्रतिभागी हैं. सब अपनेअपने अनुभव बताएंगे और हमारे जज इस बात का निर्णय लेंगे कि सब से सुंदर तरीके से देश को कौन लूट रहा है. एक प्रतिभागी के लिए एक जज की टिप्पणी ली जाएगी. बाकी 2 केवल अंक देंगे. अंतिम 3 प्रतिभागियों का निर्णय जनता के वोटों से होगा. तो आइए, शुरू करते हैं आज तक का सब से बड़ा शो-  ‘लूट इंडिया लूट’.

हम सब से पहले मंच पर आमंत्रित करते हैं शिक्षा से जुड़े एक ऐसे सज्जन को जो पेशे से शिक्षक हैं. हम देखते हैं कि उन के पास इंडिया को लूटने के कौनकौन से तरीके हैं. आप अपना अनुभव बताएं.

 पहले प्रतिभागी ने बताया, ‘‘मैं सब से पहले इस बात का खंडन करना चाहता हूं कि मैं शिक्षा से जुड़ा हुआ हूं. नौकरी मिलने के बाद से आज तक मैं ने कोई किताब नहीं खोली और न ही किसी प्रकार से अपने मस्तिष्क को नई सोच से जोड़ने का प्रयत्न किया. हां, मैं यह स्वीकार करता हूं कि मैं शिक्षक हूं. यह नौकरी मैं ने अपनी मरजी से नहीं की. बेरोजगारी में यही मिली तो मैं क्या कर सकता हूं?

‘मैं हरसंभव कोशिश करता हूं कि इंडिया की लूट में मेरा भी एक छोटा सा हिस्सा हो, जिस प्रकार सागर सेतु बनाने में गिलहरी का था. मैं कभी समय पर कक्षा में नहीं जाता. 40 मिनट की कक्षा में मैं 5 मिनट विलंब से जाता हूं और 5 मिनट पहले निकल आता हूं. इस प्रकार प्रतिदिन 10 मिनट का समय लूट कर मैं अपने मन को संतुष्ट करता हूं. बालक मेरी कक्षा में ऐसे बैठते हैं मानो वे सोए हुए हों. चाहें तो सो भी सकते हैं. हां, मेरी अपनी संस्था है जो संकटापन्न बालकों की हर संभव सहायता करती है. नोट्स से ले कर गाइड तक हमारी संस्था मुहैया कराती है. इस से भी आगे बढ़ कर हम बालकों को परीक्षा में चिट तक मुहैया कराते हैं ताकि उन की नाव न डूबे.

‘‘इस के बाद भी यदि कोई कुलनाशक बच्चा नौका डुबोने पर आतुर हो ही जाता है तो हम उस की सिफारिश परीक्षक तक भी पहुंचाते हैं. सारसंक्षेप यह कि हमारी संस्था में आया हुआ बालक किसी भी ‘कीमत’ पर सफल हो ही जाता है. कीमत तो ऊंची होती है मगर बालक देश की सेवा के लिए तैयार हो जाता है. बस, एक मास्टर इस से ज्यादा क्या कर सकता है. हमारे पास कौन सा देश का खजाना है कि हम लूटेंगे. एक टुच्ची सी कोशिश है.’’ एक जोरदार तालियां हो जाएं हमारे गुरुजी के लिए. सचमुच, आप की कोशिश लाजवाब है. मानना पड़ेगा कि आप अपने अत्यल्प संसाधनों से ही देश को लूटने का हर संभव प्रयत्न करते हैं. कहते हैं, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. देखते हैं आप की हार होती है या जीत. हमारे जज क्या कहते हैं? मैं पूछना चाहता हूं श्रीमान धर्मानंद गोस्वामी जी से-

 ‘‘माट साब की कोशिश को हम सलाम करते हैं. हम वाकिफ हैं इन तरीकों से. आखिर हम पढ़लिख कर ही यहां तक पहुंचे हैं. हम आज जो भी हैं अपने गुरुजनों के कारण ही हैं. हमारा उन सब को प्रणाम जो इन सभी तरीकों को आजमाते रहे हैं. विद्यालयों में आज भी ऐसे बोरिंग शिक्षक मौजूद हैं जो बालकों पर अनावश्यक रूप से पढ़नेलिखने के लिए दबाव डालते हैं. यदि सारी ऊर्जा महज दोचार क्लास पास करने में ही लगा देगा तो आगे चल कर देश के लिए क्या करेगा? उन्हें तो केवल परीक्षा मेें शामिल होने के आधार पर ही उत्तीर्ण सर्टिफिकेट दे देना चाहिए. इस पर बुद्धिजीवियों का एक सम्मेलन हम बुलाने वाले हैं. मास्टरों की नाक की नकेल और कसनी चाहिए ताकि वे बच्चों को परेशान करना छोड़ें. इस माट साहब के लिए मैं स्टैंड हो जाता हूं. मेरी ओर से दस में दस.’’

हमारे अगले प्रतिभागी हैं व्यापार जगत से जुड़े बड़े भाई बकरीवाला. आप हर चीज बेचते हैं. आटादाल से ले कर नकली ड्राइविंग लाइसैंस तक. हमारा मंच आप का जोरदार स्वागत करता है. आप अपने अनुभव बताएं. ‘‘मैं क्या बताऊं. मेरी दुकान का नाम है  ‘सुविधा’. हर प्रकार की सुविधा हम अपने ग्राहकों को देते हैं और जीवन को आसान बनाते हैं. हम  ‘जियो और जीने दो’ के सिद्धांत पर चलते हैं. चावल में कंकड़ और दाल में भूसी मिला कर हम देख चुके हैं. इस मेें अब पहले की तरह कमाई नहीं रही. रिटेलर के पास आढ़तिए ही मिला कर भेजते हैं. मिलावट भी एक सीमा से आगे नहीं बढ़ सकती. हम ने दामों के ऊपर नकली  दाम की पर्ची चिपका कर भी देखा है. ग्राहक इतने जाग गए हैं कि परेशानी होने लगी है. हम ने कम तौलने के कई तरीके अपनाए. तराजू में ही इतनी वैज्ञानिक विधियां हम फिट कर देते हैं कि सामने वाला देख नहीं पाता.

‘‘हम इनाम और लौटरी का तरीका भी अपनाते हैं. भांतिभांति के औफर देते हैं. फटी और पुरानी साडि़यों को इन्हीं औफर में निकाल देते हैं. नाना प्रकार के विज्ञापनों के माध्यम से हम ग्राहकों के दिमाग का दरवाजा बंद करते हैं. यदि एक विज्ञापन में हम ने 1 लाख रुपए खर्च भी कर दिए तो क्या, उस से 5 लाख लोग बेवकूफ बन जाते हैं. 4 लाख रुपए का फायदा, यदि 1 रुपए का ही लाभ लें.

‘‘मेरा दावा है कि कोई बेवकूफ होता नहीं, बनाया जाता है. यदि संचार माध्यमों का उचित उपयोग किया जाए तो एक ही ब्रैंड हम 6 महीने बाद आउटडेटेड घोषित कर देते हैं ताकि फिर से एक बार उसी आदमी को मूर्ख बनाया जा सके जिसे पिछली बार बनाया गया था. हम मूली से ले कर मोबाइल तक बेचते हैं. चाहें तो ताड़ी से ले कर ताजमहल तक बेच दें. इन सब बातों का अर्थ यह नहीं कि हमारी देशभक्ति किसी से कमजोर है. हम स्थानीय थाने से ले कर केंद्र के नेताओं तक को उचित लाभ देते हैं. पार्टियों को चंदा देते हैं. नेता से ले कर अभिनेता तक की सेवा करते हैं. बस, इतना ही, और क्या कर सकते हैं? हम गरीब आदमी हैं. 100-200 करोड़ का घोटाला करने की हमारी हैसियत नहीं है. धन्यवाद.’’

एक जोरदार तालियां हो जाएं हमारे महान बड़े भाई बकरीवाला के लिए. अब हम मंच पर आमंत्रित करते हैं मीडिया से जुड़े प्रतिभागी को जो सदैव जनता के लिए लड़ते हैं लेकिन  ‘लूट इंडिया लूट’ में उन का भी एक मजबूत हिस्सा है. आइए, सुनते हैं उन की कहानी, उन्हीं की जुबानी. स्वागत है. आइए. हमारे अगले प्रतिभागी मंच पर आएं, इस के पूर्व नियमों के मुताबिक हम अपने जज श्री धर्मेंदु जी से कमैंट चाहेंगे. ‘‘पूंजीपति वर्ग के तो हम सदा से ही कायल हैं. हम उन के हैं और वे हमारे हैं. हम चंदन हैं वे पानी हैं. उन के द्वारा प्रदत्त राशि ही रिटायरमैंट के बाद हमारे काम आती है, वरना सरकार हमारे पास छोड़ती ही क्या है. आयकर के नाम पर जो पास में रहता है उसे ले जाती है. उन्होंने अपने ज्ञान का जो एक छोटा सा हिस्सा जनहित में जारी किया है, वह सराहनीय है. अब हम अगले प्रतिभागी को सुनें.’’

‘‘मैं  ‘सनसनी’ चैनल का संवाददाता हूं. हमारा काम है जनता को सदैव सनसनाए रखना और खुद को टीआरपी के खजूर पर चढ़ाना. जनता को सनसनाने के लिए कई बार तो हमें घटनाओं को जन्म तक देना पड़ता है. ‘‘एक बार एक आदमी ने आत्मदाह की घोषणा की. हम समय से पहले जा कर कैमरा वगैरा लगा कर लैस हो गए. सही समय पर वह आदमी आया. उस ने हमारी आंखों के सामने अपने बदन पर घासलेट डाली. हाथ में माचिस ली और जलाई. हम एकएक घटना को कैमरे में कैद कर रहे थे. उस ने आग लगा ली और चिल्लाने लगा. हम लाइव टैलीकास्ट करने लगे. हम चाहते तो उसे आत्मदाह करने से रोक सकते थे. उस के हाथ से घासलेट ले कर उसे पुलिस के हवाले कर सकते थे लेकिन उस से न्यूज तो नहीं बनती न. हमारा भुगतान तो टीआरपी के आधार पर ही होता है. उस संवाददाता की बड़ी इज्जत होती है जो सब से ज्यादा उत्तेजना पैदा करता है.

‘‘यह तो परदे की बात हो गई. कई बार तो ‘लक्ष्मी’ परदे के पीछे भी खूब मिलती है. कभीकभी किसी संवाददाता को किसी नेता या उद्योगपति या दूसरे किसी बड़े आदमी का कोई राज मालूम हो जाता है. सुबूत भी हाथ लग जाते हैं. हम आसानी से ब्लैकमेल कर के माल बनाते हैं. ऐसा अकसर नहीं होता. अकसर हमें भूतनी सांपनी, सूअरी से ले कर बाबा भूतनाथ तक के समाचार प्रस्तुत करने होते हैं. जनता जब तक मुंहबाए हमारे समाचार को नहीं देखती तब तक हमें मजा ही नहीं आता. ‘‘आप ने सुना ही होगा कि सरेआम एक औरत के कपड़े उतारने का समाचार दिया गया था. बाद में पता नहीं कैसे यह बात सामने आ गई कि वह औरत और कपड़े उतारने वाले दोनों हमारे ही लोग थे. क्या करें, करना पड़ता है. इतनी कड़ी प्रतियोगिता है कि आदमी को टीआरपी बढ़ाने के लिए सारे हथकंडे अपनाने पड़ते हैं. चैनल को उसी मुताबिक विज्ञापन मिलते हैं. अब इस से ज्यादा हम क्या योगदान दे सकते हैं? हम राष्ट्रीय स्तर का घोटाला तो कर नहीं सकते. आशा है जजेज हमारी मजबूरी समझेंगे. धन्यवाद, जयहिंद.’’

दर्शको, जोरदार तालियां हो जाएं हमारे संवाददाता प्रतिभागी के लिए. आखिर जनता के लिए ही इतना जोखिम उठाते हैं. अब एक कमैंट हो जाए श्री धर्मेश्वर जी का. आखिर मीडिया और राजनीति का चोलीदामन का साथ है.

 ‘‘हां, चोलीदामन वाली बात आप ने ठीक कही. मीडिया हमारी ताकत है. जनता की आंख है. इन की एक खासीयत और है जो शायद संकोचवश इन्होंने नहीं कही. ये लोग सरकार सापेक्ष होते हैं. जिस दल की सरकार होती है उसी के अनुरूप ढल जाते हैं. वरना तो केवल सनसनी पैदा करने के लिए तिल को खींच कर ताड़ बना देंगे. रस्सी को सांप सिद्ध करने में जितनी महारत इन्हें हासिल है उतनी किसी भी वर्ग को नहीं. सोने में सुगंध यह कि इन की दुनिया में सभी पढ़ेलिखे ही होते हैं मगर लूटने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. हम इन्हें सलाम करते हैं.’’ आइए, हम जोरदार तालियों से स्वागत करें अपने अगले प्रतिभागी का जो एक  ‘बाबा’ हैं. प्रवचन वगैरा कर के समाज को उत्थान के मार्ग पर लिए जा रहे हैं. मैं तो समझता हूं कि आज तक यदि प्रलय नहीं हुई तो इन बाबाओं के कारण ही. आइए, बाबा, आप का स्वागत है.  ‘लूट इंडिया लूट’ में अपने योगदान का बखान करें.

 ‘‘बच्चो!’’

 ‘‘बाबा, यहां बच्चा कोई नहीं है.’’

 ‘‘हमारे लिए तो सभी बच्चे हैं. केवल हमीं सयाने हैं. तो बच्चो, यह संसार पाप का घर है. इसे स्वच्छ करने में हमारी भूमिका तो ईश्वर ने उसी दिन तय कर दी जिस दिन हम ने संन्यास ग्रहण किया. क्यों किया, यह बताने का यह मंच नहीं है. नाना प्रकार के पापों और पापियों से समाज को बचाने के लिए हम प्रवचन करते हैं. उन्हें सुन कर लोग खूब लाभ उठाते हैं. थोड़ा सा लाभ हम भी उठा लेते हैं. ‘‘आप देख ही रहे हैं, हमारे बदन पर यह रेशमी कुरता और हजार रुपए की धोती. यह अंगरखा हम ने खासतौर पर दुबई से मंगाया है. मनुष्य के शरीर में आत्मारूपी भगवान रहते हैं, इसलिए इसे सजाना पड़ता है. हम छप्पन भोग जरूर खाते हैं लेकिन अपने लिए नहीं, उसी भगवान के लिए जो शरीर में निवास कर रहे हैं. हम मखमली गद्दे पर जरूर सोते हैं लेकिन उसी गौड के लिए.

‘‘आदरणीय न्यायाधीश मंडली से आग्रह है कि हमारी तकनीक पर ध्यान दें. हम ऐश करते हैं तो सिर्फ इसलिए कि आत्मारूपी परमात्मा खुश रहें. हमारे दर्शनों के लिए 5 हजार रुपए दानपेटी में डालने पड़ते हैं. मंदिर, जो हमेशा निर्माणाधीन ही रहते हैं, के लिए दानस्वरूप एकदो हजार रुपए डालना तो आम बात है. हमारे प्रभु सोने के सिंहासन पर विराजते हैं. सोने के मुकुट पहनते हैं. चांदी का चंवर डोलाना पड़ता है. यही कारण है कि हमारे भक्त हमें सोने, चांदी की भेंट दिया करते हैं. हम अपने भक्तों को निराश नहीं करते. उन्हें हर वह खुशी देते हैं जो इस भौतिक शरीर को चाहिए. हम उन्हें परमशांति और आनंद देते हैं. हम 2 भक्तों का संगम भी करा देते हैं ताकि वे परम आनंद को प्राप्त कर सकें. हमारा तो एक ही उद्देश्य है- सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया. हरिओम तत्सत् हरिओम तत्सत्. जय हो समाज और संसार की.’’

जय हो बाबा, जय हो. आप महान ही नहीं, अद्भुत भी हैं. मैं प्रार्थना करता हूं अपने जज श्री धर्मेश्वर नौनिहाल से कि बाबा के परफौर्मेंस पर दो शब्द कहें.

 ‘‘हम तो बाबा के चेले हैं. इन्हीं बाबा के नहीं, जितने भी बाबा और बापू हो रहे हैं, हम सब के चेले हैं. ज्ञान की जो गंगा इन लोगों ने बहाई है उस में पता नहीं कितने गांव और शहर बह गए. इन की तकनीक अनोखी है. एक हजार लोगों को एक ही टोटका बताते हैं. उस में से 10 पर भी यदि लग गया तो अगली बार उसे मीडिया के सामने कर देंगे. कभीकभी तो इन के भक्त प्रायोजित भी होते हैं. वे मीडिया के सामने कहते हैं कि कैंसर ठीक हो गया. डायबिटीज ठीक हो गई. सुनने वाले अगली बार मिलने आ जाएंगे. यह जो मैनेजमैंट का कमाल है वह अनुकरणीय है. इन को आयकर नहीं देना पड़ता.

जितने प्रकार के सुख भगवान ने बनाए हैं, सब इन लोगों के लिए ही हैं. जनता भी जान देती है. मजे तो हम भी करते हैं लेकिन हमारी छवि खराब हो जाती है. इन की सदा जय हो. अब तो बाबा लोग राजनीति में भी आ रहे हैं. खुद के पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन कालेधन के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. जय हो प्रभु. जय हो.’’ हमारे आखिरी प्रतिभागी हैं एक एनजीओ के डायरैक्टर जो आज लाखों में खेल रहे हैं जबकि कल तक उन के पास मात्र एक साइकिल थी और वह भी पुरानी. आखिर उन्होंने समाज की सेवा कर के कैसे इतना माल बना लिया. उन्हीं से सुनते हैं. ‘लूट इंडिया लूट’ के इस आखिरी प्रतिभागी के लिए जोरदार तालियां.

‘‘मैं एनजीओ चलाता हूं. 10 साल पहले हम ने एक एनजीओ बनाया – ‘सेवक’. समाज की सेवा के लिए नहीं, दरअसल मेरा नाम ही सेवक है, सेवक राम. तो साहब, सेवा का एक भी मौका हम छोड़ते नहीं हैं. चाहे वह बाढ़ के समय हो या सूखे के समय. आग लगे या भूकंप आए. हम तत्पर रहते हैं सेवा के लिए. हमारी सांठगांठ काफी ऊपर तक है. राहत बांटने का ठेका हमें ही मिलता है. राहत हम बांटते भी हैं. नीचे से ले कर ऊपर तक सभी को राहत पहुंचाते हैं. लगेहाथ आम आदमी को भी राहत मिल जाती है. फटेपुराने कंबल और रजाइयां हम नियमित रूप से राहत शिविरों मेें देते हैं. यह बात अलग है कि जितनी इंपौर्टेड सामग्री है वह बड़े लोगों की सेवा में जाती है. आखिर उन्हीं की कृपा से हमें चैक मिलते हैं. यह एक सिस्टम है, सब को सब का खयाल रखना पड़ता है. ‘‘तो जनाब, भारत में न तो बाढ़ की कमी है न सूखे की. सरकार तो जनहित के लिए सदैव  तत्पर रहती ही है. हम ने इन हालात में यदि दो पैसे जोड़ लिए तो कौन सी बड़ी कला हो गई. हम जितना 10 साल में जोड़ पाए उतना तो जज साहब एक साल में जोड़ लेते हैं. उन्हें मौका अधिक मिलता है. वरना, कला और कौशल में हम उन से कम नहीं हैं.’’

खैर, आप जजों पर कमैंट नहीं कर सकते. यह नियमों के विपरीत है. हम जानते हैं कि हमारे माननीय जज आप के बारे में क्या राय रखते हैं. हम टिप्पणी लेते हैं श्रीमान धर्मेश्वरजी से. आप राजनीति से जुड़े हैं. नाना प्रकार के घोटालों के जनक भी हैं और निर्णायक भी. तो घपलेश्वर जी…

‘‘यह गर्व की बात है कि आप के कार्यक्रम में समाज के सभी क्षेत्रों से जुड़े लोग आए. सब ने अपनी कला और कौशल का बखान किया. जहां तक बात है डायरैक्टर साहब की, तो हम इन की कला और समर्पण के कायल हैं. एनजीओ खोलते ही घपलों के चांस नहीं मिलने लगते. उस के लिए निरंतर प्रयास करना पड़ता है. अर्जुन की तरह केवल जो अपने लक्ष्य अर्थात धन पर ही निगाह लगा कर रखेगा, उसे ही कालांतर में इस प्रकार के चांस मिलते हैं. हो सकता है कि एकलव्य की तरह कोई आप को गुरु न मिले और यदि मिले भी तो आप का ही अंगूठा काटने के लिए तैयार मिले. आप को अपने प्रयासों से ही घोटालों के स्वर्ग तक सदेह पहुंचना पड़ता है. हम डायरैक्टर साहब की इज्जत करते हैं और आग्रह करते हैं कि हम से एकांत में मिलें.’’दर्शको, शो का समय समाप्त हो रहा है. आप को हम अगले सप्ताह के एपिसोड में बताएंगे कि कौन है ‘लूट इंडिया लूट’ का विजेता. आखिर हमें भी तो यह रिऐलिटी शो चलाना है जिन में रिऐलिटी नाम की चीज कुछ होती नहीं है. लिखी हुई स्क्रिप्ट  पर सारा नाटक होता है.

चाहे वह 2 जजों के बीच की लड़ाई हो या अचानक किसी हस्ती का पहुंचना. किसी प्रतिभागी के मांबाप को लाना या उन के पसंदीदा कलाकार को सैट तक लाना. यह पहले से ही तय होता है ताकि अधिक से अधिक  विज्ञापन मिल सकें. सारा खेल विज्ञापनों का ही है. सारा देश विज्ञापनों पर ही चल रहा है. सरकार अपने पक्ष में विज्ञापन दे रही है. विपक्ष उस के खिलाफ विज्ञापन दे रहा है. समाजसेवा का डंका पीटने वाले अपने पक्ष में विज्ञापन दे रहे हैं. जो जितना बड़ा प्रबंधक होगा वह उतना अधिक चमकेगा. आप चाहें तो हमारे इस प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं. ले सकते क्या हैं, लेते ही हैं. हर आदमी इस प्रोग्राम का प्रतिभागी है. चाहे वह थोड़ा लूटता हो या ज्यादा. बेशक आप की प्रसिद्धि नहीं हुई. खैर, आप चाहें तो हमारे प्रतिभागियों के लिए मैसेज कर सकते हैं. हमारी लाइन हमेशा खुली ही रहती हैं.

अपराध

संकरी, अंधेरी

गीलीगीली गलियों के

दड़बेनुमा घरों की

दरारों से

आज भी झांकते हैं

डर भरी आंखों

और सूखे होंठों वाले

मुरझाए, पीले

निर्भाव, निस्तेज चेहरे

जिन का

एक अलग संसार है

और है

एक पूरी पीढ़ी

जो सदियों से भोग रही है

उन कर्मों का दंड

जो उन्होंने किए ही नहीं

अनजाने ही

हो जाता है उन से

यह अपराध एक और

कि वे

दड़बेनुमा घरों की दरारों से

देखने का करते हैं प्रयत्न

एक पल में ही सारा संसार.

                    – नसीम अख्तर

मन की भाषा

बंधा हुआ हूं मैं बंधन में

मन फिर भी स्वच्छंद विचरता

मैं निशब्द हूं, ये है मुखरित

इस को भाती नहीं नीरवता

मैं प्रतिपल कर्तव्य निभाता

ये अपने अधिकार मांगता

मन चाहे आकाश-कुसुम को

समझे मेरी नहीं विवशता

ये छूता आकाश की सीमा

मेरा बस धरती से नाता

चंचल हठी शिशुओं जैसा

पुन:पुन: ये तुम तक आता

कहता होगा तुम से भी कुछ

तुम को क्योंकर समझ न आता

क्या अब भी इतनी क्लिष्ट है

शब्दों में ये मन की भाषा.

                      – अजीत शेखर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें