दोस्तो, ‘लूट इंडिया लूट’ रिऐलिटी शो के इतिहास में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है. आज तक हम टीवी पर केवल मनोरंजन प्रधान कार्यक्रम ही देखते थे. ज्ञान प्रधान प्रोग्राम नहीं. प्रश्नोत्तरी पर आधारित एकदो टुच्चे प्रोग्रामों को ज्ञान प्रधान नहीं कहा जा सकता. ज्ञान वह जो व्यावहारिक जीवन में हमारी सहायता करे.  ‘लूट इंडिया लूट’ में आप को जानकारी मिलेगी कि देश को कितने सुंदर तरीके से लूटा जा सकता है. कितने प्रकार से लूटा जा सकता है. कौनकौन मिल कर लूट सकते हैं. जनता को मूर्ख बनाने के विभिन्न तरीकों पर भी हम प्रकाश डालेंगे. तो आइए, शुरू करते हैं लूट इंडिया लूट.

सब से पहले स्वागत करते हैं अपने जजों का. दर्शकों को बता दें कि हमारे इस प्रोग्राम के 3 जज हैं. पहले जज हैं श्रीमान धर्मानंद  गोस्वामी. आप बुद्धिजीवी वर्ग के प्रतिनिधि हैं. इन के पास देश को लूटने के इतने तरीके हैं कि दर्शक दंग रह जाएंगे. घपला कला पर आप की किताबें पूरी दुनिया में इज्जत प्राप्त कर चुकी हैं. बैस्टसैलर रह चुके हैं. आजकल इन्होंने अपना विद्यालय खोल रखा है जिस में ये घपले के विभिन्न तरीकों से विद्यार्थियों को अवगत कराते हैं.

दूसरे जज हैं श्रीमान धर्मेश्वर  ‘नौनिहाल’. घपले के क्षेत्र में आप का नाम बड़ी इज्जत से लिया जाता है. ‘घपलेश्वर’ जैसी उपाधि मिलने के बाद भी आप इस क्षेत्र में अपनेआप को नौनिहाल ही मानते हैं. राजनीति की बड़ीबड़ी हस्तियां भी, किसी घोटाले के पहले इन का नाम लेना नहीं भूलतीं. जुए के क्षेत्र में जो प्रतिष्ठा युधिष्ठिर को हासिल है वही इज्जत नौनिहालजी को घपले के क्षेत्र में हासिल है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...