Download App

नीम पौध रोपण से किसानों की आमदनी बढ़ाने और पर्यावरण बचाने की कोशिश

मिट्टी और पर्यावरण के सुधार में नीम बहुत ही अधिक माने रखता है. हाल के सालों में नीम के पेड़ के महत्त्व को देखते हुए सरकारों और समुदाय दोनों में जागरूकता आई है. यही वजह है कि नीम के पौधे रोपने पर अब जोर दिया जाने लगा है.

नीम के बीज से बनने वाला तेल फसलों के लिए एक प्राकृतिक कीटनाशक, बीमारीनाशक का काम करता है, इसलिए इस के महत्त्व को देखते हुए खाली जमीनों पर इस के पौधों की रोपाई पर जोर देने की जरूरत है.

नीम के पौधे के इसी महत्त्व को देखते हुए उर्वरक और रसायन मंत्रालय, भारत सरकार में अवर सचिव के पद पर काम कर रहे सचिन कुमार सिन्हा ने लोगों को नीम के पौधे रोपने के लिए न केवल प्रेरित करने का काम किया, बल्कि आज वे लोगों में हजारों नीम के पौधे का मुफ्त वितरण भी कर चुके हैं.

नीम के महत्त्व का पता उन्हें तब चला, जब उन्होंने देखा कि किसान अपने खेतों में कीट व बीमारियों के नियंत्रण के लिए निंबोली और उस की पत्तियों का उपयोग कर रहे हैं.

सचिन कुमार सिन्हा के मन में भी यह विचार आया कि अगर किसान और लोग अपने घरों के आसपास खाली पड़ी जमीनों, कालोनियों आदि में नीम के पौधे रोपें, तो यह न केवल पर्यावरण के सुधार में सहायक हो सकता है, बल्कि कम आय वर्ग के लोग निंबोली इकट्ठा कर के उसे मार्केट में बेच कर अच्छी आमदनी भी हासिल कर सकते हैं.

उन्होंने इस अभियान को शुरू ही किया था कि उर्वरक मंत्रालय में रहते हुए उन को नीमलेपित यूरिया को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई टीम का हिस्सा भी बनने का मौका मिला.

सचिन कुमार सिन्हा ने बताया कि नीमलेपित यूरिया के आ जाने से यूरिया की खपत में न केवल कमी आई है, बल्कि किसानों की आय में भी इजाफा हुआ है.

आमदनी बढ़ाने में मददगार

सचिन कुमार बताते हैं कि निंबोली कई प्रकार की बीमारियों को दूर करने में सहायक है. साथ ही, व्यवसायिक उपयोग कर गांवों में रोजगार को बढ़ावा भी दिया जा सकता है.

सचिन कुमार सिन्हा ने बताया कि आज भी देश में नीम के तेल की जरूरत को पूरा करने के लिए निंबोली आयात किया जाता है, ताकि यहां भी नीम के तेल की कमी न हो. इस कड़ी में गुजरात के गांवों की महिलाओं को निंबोली से उन की आय बढ़ाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई है.

सचिन कुमार सिन्हा खाली समय में ग्रेटर नोएडा और नोएडा के इलाकों में खाली पड़ी जमीनों और कालोनियों में मिशन मोड में नीम का पौधा रोपित करने में योगदान दे रहे हैं.

नीम के पौध रोपण को एक अभियान के रूप में बढ़ावा देने के लिए उन्होंने साल 2019 में अपने पिता के नाम पर ‘कृष्णा नीम फाउंडेशन’ की शुरुआत की, जिस के जरीए उन्होंने खाली और परती पड़ी जमीनों पर नीम के पेड़ लगवाए. साथ ही, इस अभियान में वे बिल्डर्स को शामिल कर नई बन रही कालोनियों में भी नीम के पौधे लगवा रहे हैं.

अभियान से जुड़ रहे लोग

सचिन कुमार सिन्हा के इस अभियान में आज उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के लोग भी जुड़ चुके हैं, जिन के जरीए इन्होंने हजारों नीम के पौधे लगाने में कामयाबी पाई है. इस में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के स्मार्ट विलेज हसुड़ी औसानपुर में ग्राम प्रधान दिलीप त्रिपाठी और मेरठ के क्लब सिक्सटी के संस्थापक हरी बिश्नोई के साथ मिल कर ‘नीम क्रांति’ की शुरुआत कराई है.

इस के अलावा उन के अनुरोध पर देश की विभिन्न फर्टिलाइजर कंपनियों ने पूरे देश में 25,000 से ज्यादा नीम के पौधे रोपे हैं.

जब मैंने पहली बार सैक्स किया तो मुझे ब्लड नहीं आया, ऐसा क्यों हुआ?

सवाल

मैं 18 वर्ष की युवती हूं. जब मैं ने पहली बार अपने बौयफ्रैंड के साथ सैक्स किया तो मुझे ब्लड नहीं आया. ऐसा क्यों हुआ, जबकि मैं ने पहले कभी सैक्स किया ही नहीं था?

जवाब

पहली बार सैक्स करने पर खून निकले ही यह जरूरी नहीं. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में युवतियां पचासों काम करती हैं. खेलतेकूदते, साइकिल चलाने, भागदौड़ भरे कामों से कब झिल्ली फट जाती है पता भी नहीं चलता. ऐसे में जब पहली बार संसर्ग में ब्लड नहीं निकलता तो गलत धारणा बना ली जाती है कि युवती पहले सैक्स कर चुकी है.

आप तो पढ़ीलिखी युवती हैं और बौयफ्रैंड बनाने व उस से सैक्स संबंध बनाने तक में आधुनिका हैं फिर आप के दिमाग में यह कैसे आया. हां, अगर आप के बौयफ्रैंड ने ऐसा कहा तो जरूर वह दकियानूसी या शक्की होगा. पढ़ालिखा होने के बावजूद उस का यह कहना अचंभित ही करता है. बहरहाल, आप के केस में घबराने की कोई बात नहीं. बेवजह अपने मन में भ्रम न पालें, लाइफ ऐंजौय करें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

रिश्ता: क्या बहू के लिए सही थी शारदा की सोच

‘‘मां ये देखो गोवा के टिकट, अगले हफ्ते हम सब गोवा जा रहे हैं,’’ सूरज मेरे कमरे में आते ही खुशी से बोला. उस के पीछेपीछे मेरी बहू रीता और पोता मयंक भी मेरे कमरे में आ गए.

‘‘दादी पता है वह बहुत बड़ा समंदर है. हमारी टीचर ने बताया था… कितना मजा आएगा न?’’ कहते हुए मयंक ने मुझे खुशी से गले लगा लिया. मेरी बहू ने हंसते हुए कहा, ‘‘मां, इस बार मैं आप की एक नहीं सुनूंगी. आप को भी गोवा में जींस पहननी होगी.’’

‘‘चल पगली, मैं और जींस… दुनिया देखेगी तो हंसेगी मुझ पर,’’ मैं ने झूठा गुस्सा दिखाते हुए कहा.

‘‘मां इस बार आप को रीता की बात माननी ही होगी,’’ सूरज ने मेरी गोद में सिर रख कर कहा.

ये भी पढ़ें- अपने अपने जज्बात : भाग 3

‘‘अच्छाअच्छा सोचूंगी, अभी चलो सब सो जाओ बहुत रात हो गई है.’’ सब के अपने कमरों में जाने के बाद मैं खुशी के मारे सो ही नहीं पाई. मैं ने कभी समंदर नहीं देखा था. अगले हफ्ते समंदर के किनारे बैठी होऊंगी, सोचसोच कर मन नाच रहा था. फिर यह भी सोचा कि कल सत्संग में जा कर सब को बताऊंगी कि मैं गोवा जा रही हूं. सुबह रीता मयंक के स्कूल जाने के बाद मुझे सत्संग के लिए छोड़ कर औफिस चली गई. मुझे अपनी सहेलियों को गोवा जाने की बात बताने की बहुत जल्दी थी. सत्संग का तो बहाना होता है. यहां आने वाली सब औरतें आमतौर पर घर की बातचीत कर के ही वक्त बिताती हैं. मयंक ने जब से स्कूल जाना शुरू किया है मैं भी वक्त गुजारने के लिए कभीकभी यहां आ जाती हूं. सत्संग शुरू हो चुका था. मैं ने धीरे से अपने पास बैठी शीला से कहा, ‘‘सुन, अगले हफ्ते सत्संग में नहीं आ पाऊंगी. मैं अपने बेटेबहू के साथ गोवा जा रही हूं.’’

‘‘क्या गोवा? पिछले साल तू शिमला गई थी इस बार गोवा, तेरे तो मजे हैं,’’ शीला ने कहा.

‘‘गोवा… अरे वाह, सूरज की मां सुना है कि समंदर के किनारे शाम का मजा ही कुछ और होता है. मेरे भाई के बेटाबहू गए थे, उन्होंने बताया,’’ आगे बैठी नीरजा ने अपनी गरदन पीछे घुमा ली. धीरेधीरे सत्संग छोड़ कर मेरे आसपास की औरतों ने एक छोटा सा घेरा बना लिया. मैं गर्व से फूली नहीं समा रही थी.

‘‘तू इतना लंबा सफर कर पाएगी? गोवा बहुत दूर है, पूरे एक दिन का सफर है,’’ इस बार शीला के साथ बैठी राजरानी ने कहा.

ये भी पढ़ें- एक घर उदास सा: भाग 2

‘‘तू बुरा न मानना, मैं ने तेरे से ज्यादा दुनिया देखी है. तेरे बेटाबहू बहुत सयाने हैं,’’ साथ बैठी दीदी ने कहा. वे मेरी जानपहचान की औरतों में सब से बड़ी थीं, इसलिए सब उन्हें दीदी ही कहते थे. कोई उन का नाम जानता ही नहीं था. मैं ने उन से कहा, ‘‘क्यों क्या हुआ दीदी, आप ऐसा क्यों कह रही हो?’’

‘‘तू तो बस बच्चों की तरह घूमनाफिरना सुन कर खुश हुए जा रही है. जरा सोच तेरी उम्र में तुझे तीर्थ करवाने की जगह शिमला, गोवा क्यों घुमा रहे हैं तेरे बेटाबहू? कुछ नहीं, बस उन को एक आया चाहिए अपना बच्चा संभालने के लिए.’’

‘‘क्या बात कर रही हो दीदी, मेरा बेटा मेरी बहुत इज्जत करता है. मुझे आया क्यों समझेगा?’’ मैं ने थोड़ी नाराजगी दिखाते हुए कहा. ‘‘अरे बेटा तो तेरा है पर अब बहू के चक्कर में उस को भी कहां कुछ समझ आ रहा है. दरअसल, बच्चा संभालने के लिए आया पर होने वाला खर्च बचा रहे हैं दोनों.’’ इतने में सत्संग खत्म हो गया और कीर्तन शुरू हो गया. दीदी उठ कर आगे चली गईं. उन के जाने के बाद नीरजा बोली, ‘‘वैसे दीदी गलत नहीं कह रही थीं. तू ने ही बताया था न कि शिमला में सूरज और रीता देर रात तक माल रोड पर घूमते थे और तू और मयंक उन के आने से पहले ही सो जाते थे. तू ही बता, अगर तू नहीं जाएगी तो मयंक को वहां कौन संभालेगा?’’

मेरे कुछ कहने से पहले ही शीला ने अपनी बात कह डाली, ‘‘देख, दीदी की बात कड़वी है पर सच है. तू इतने सालों से घर संभाल रही है. पहले सूरज को पाला और अब मयंक की सारी जिम्मेदारी तेरे सिर डाल कर तेरी बहू काम पर चली जाती है. अरे इस उम्र में बच्चे संभालना आसान नहीं. अब मुझे देख, मैं ने तो साफ कह दिया अपनी बहू से कि अपने बच्चों को खुद संभालो. मुझे तो अब अपने तरीके से जीने दो. भाई, तुझे उन की कोई जरूरत नहीं पर उन को तेरी जरूरत है. उन के औफिस जाने के बाद तू पूरे घर और बच्चे की रखवाली जो करती है, क्यों नीरजा बहन…?’’

‘‘और नहीं तो क्या. खुद को देख जरा, सत्संग खत्म होने से पहले ही घर भागना होता है तुझे, मयंक स्कूल से जो आ जाता है. तेरी बहू सुबह की निकली रात को घर आती है,’’ नीरजा बोली, ‘‘अब और क्या कहूं तू ही बता, सारा घर तो तेरी बहू ने अपने हाथ में ले रखा है. मैं ने तो अपने बेटे से कह दिया था तू जाने तेरी बीवी जाने. मुझे हर महीने खर्चा दे बस. पर तू तो सत्संग के दान के पैसे भी बहू से ले कर आती है.’’ मैं उन सब के बीच चुपचाप उन की बातें सुन रही थी. मेरी ही गलती थी कि मैं ने अपने बेटेबहू की तारीफ करतेकरते अपने घर की सारी बातें इन को बता रखी थीं. पर सब बातों का यह अर्थ भी निकल सकता था, कभी सोचा नहीं था. अब भी वक्त है अपने बारे में सोच जरा. तभी सत्संग खत्म होते ही जयजयकार से हौल गूंज उठा और मैं बातोंबातों में भूल गई कि मयंक घर आ गया होगा. जल्दी से घर के लिए औटो किया पर सारे रास्ते दिमाग में नीरजा और शीला की बातें ही घूमती रहीं. घर पहुंची तो मयंक बाहर ही बैठा था.

‘‘क्या हुआ दादी, कहां रह गई थीं आप?’’ उस ने पूछा पर मैं ने कुछ नहीं कहा, बस घर का ताला खोल दिया.

शाम को रीता ने आते ही मुझ से पूछा, ‘‘क्या हुआ मां, आज आप सत्संग से देर में आईं? सब ठीक है न, औटो नहीं मिला था क्या?’’ रीता का इस तरह के सवाल करना मुझे अच्छा नहीं लगा. मन में आया कि कह दूं कि मैं नौकरानी हूं क्या, जो अपने 1-1 पल का हिसाब दूं? पर मैं चुप रही.

रीता फिर बोली, ‘‘क्या बात है मां, आप की तबीयत ठीक नहीं क्या या कोई और बात है?’’

‘‘नहीं, बस थोड़ा सिरदर्द है,’’ इस से ज्यादा मेरा कुछ कहने का मन ही नहीं हुआ. रात को सूरज भी कमरे में आया पर मैं जानबूझ कर आंखें बंद किए रही ताकि उसे लगे कि मैं सो रही हूं. सारी रात अजीब कशमकश. मेरी सहेलियां जो कह रही थीं वह मुझे सच सा लग रहा था. सही तो कह रही थीं. अगर मैं मयंक का ध्यान न रखूं तो क्या रीता काम पर जा पाएगी? घर की ओर से बेफिक्री सिर्फ मेरी वजह से ही तो है. सच में रीता ने मुझे घर का चौकीदार बना दिया है. कल मैं कह दूंगी सूरज से कि अपने बेटे की जिम्मेदारी खुद उठाओ. अब मुझे मेरे हिसाब से जीने दो. सच ही तो है, कहीं भी जाना हो रीता के हिसाब से जाना होता है. सूरज की और अपनी कमाई का हिसाब रीता ही रखती है. सूरज उसी से पैसे लेता है. मुझे भी सत्संग आनेजाने या दान के पैसे उस से ही मांगने पड़ते हैं. कल तक मेरी सास ने घर अपने हाथ में लिया हुआ था आज रीता ने… मैं तो कल भी नौकरानी थी और आज भी. मेरी आंखों से आंसू भी बहने लगे. यही सोचसोच कर मैं रात में न जाने कब सो गई पता ही नहीं चला. सुबह रसोई में खटरपटर की आवाज से नींद खुल गई. घड़ी पर नजर गई तो 8 बज चुके थे. हाय इतनी देर तक सोती रही. फिर पलंग से उठी तो ऐसा लगा जैसे सिर पर किसी ने सौ किलोग्राम का भार रख दिया हो. कल रात भर सोचती रही शायद इसीलिए झूठ का सिरदर्द सच हो गया. मयंक तो स्कूल चला गया होगा, सोचती मैं जल्दीजल्दी बाहर आई तो देखा रीता रसोई में थी. मुझे देख कर बोली, ‘‘मां आप जाग गईं, आप की तबीयत कैसी है? आप बैठिए, मैं आप के लिए अदरक वाली चाय बना कर लाती हूं,’’ कह कर रीता चाय बनाने लगी.

तभी सूरज भी आ गया और बोला, ‘‘मां आप का सिरदर्द कैसा है?’’ मैं ने कुछ न कहा तो वह फिर बोला, ‘‘मां लगता है तबीयत ज्यादा खराब है. रीता, आज मां को डाक्टर को दिखा आना.’’

‘‘आप फिक्र मत करो मैं दिखा आऊंगी,’’ रीता ने मुझे चाय पकड़ाते हुए कहा.

‘‘क्यों तुम्हें आज औफिस नहीं जाना?’’ मैं ने रीता से पूछा.

‘‘नहीं मां, आप की तबीयत ठीक नहीं, इसलिए मैं ने आज छुट्टी ले ली,’’ रीता कहती हुई रसोई में चली गई. ‘हां अगर मैं बीमार हो गई तो घर की रखवाली कौन करेगा?’ मैं ने मन ही मन सोचा. थोड़ी देर बाद हम डाक्टर के पास थे. रीता परची कटवाने के लिए लाइन में लगी थी और मैं एक ओर रखी बैंच पर बैठ गई. तभी एक जानापहचाना चेहरा सामने वाली बैंच पर बैठा नजर आया. क्या यह शिखा है? नहींनहीं श्खिा तो लखनऊ में रहती है. लग तो यह शिखा ही रही है, यह सोच कर मैं अपनी जगह से उठ कर उस के पास चली गई. और उस से बोली, ‘‘शिखा… तुम शिखा ही हो न? पहचाना मुझे, मैं शारदा…’’

‘‘अरे शारदा तू,’’ कहते ही वह मेरे गले से लग गई. कितने सालों बाद देखा तुझे. कैसी है तू और तेरा छोटू सूरज कैसा है?’’ शिखा खुशी से मानो उछल ही पड़ी.

‘‘सूरज ठीक है, अब तो उस का छोटू भी हो गया. मयंक नाम रखा है उस का.’’

‘‘अरे वाह, बड़ा प्यारा नाम है,’’ वह बोली.

‘‘हां वह तो है, मैं ने जो रखा है उस का नाम. तू सुना, तू यहां कैसे?’’ मैं ने उस ने पूछा.

‘‘मैं पिछले 2 सालों से यहां हूं और एक वृद्ध आश्रम चला रही हूं. चला क्या रही हूं समझो अपना टाइम पास कर रही हूं.’’

‘‘मतलब…?’’ मैं ने उत्सुकता से पूछा.

‘‘तू तो जानती है मैं ने शादी नहीं की. सारी उम्र तो अच्छे से गुजर गई, खूब कमाया पर अब समझ में आया कि जो कमाया वह साथ तो ले कर जाना नहीं, तो थोड़ी सेवा ही की जाए. बस कुछ सालों से समाजसेवा कर रही हूं और पिछले 2 सालों से तेरी उम्र के लोगों की देखभाल कर रही हूं, जिन के बच्चे उन्हें अपने साथ नहीं रखते. कुछ तो ऐसे हैं जो अपने बच्चों के साथ नहीं रहना चाहते. बस उन्हीं में से कुछ को यहां ले कर आई थी,’’ बता कर उस ने साथ बैठे कुछ लोगों की ओर इशारा किया. बैंच पर बैठे उन लोगों की ओर देख कर मेरा मन बैठ सा गया. जरा देखो तो कैसे बच्चे हैं, अपने मांबाप को नहीं रख सकते. भला हो शिखा का जो इन की देखरेख कर रही है.

‘‘अरे तू तो बहुत नेकी का काम कर रही है,’’ मैं ने खुशी से कहा.

‘‘बिलकुल. मेरे पास पैसा था. मेरे रिश्तेदारों ने मुझे बहुत बहलाने की कोशिश की पर मैं ने बस अपने मन की सुनी और इस काम में लग गई. तू भी कभीकभी आया कर. उन लोगों से बात कर. इस से उन को भी अच्छा लगेगा और तुझे भी.’’

‘‘मां परची कटवा ली. चलो नंबर आने ही वाला है,’’ रीता ने तभी आ कर कहा.

‘‘शिखा, ये मेरी बहू है रीता… रीता, ये मेरी बचपन की सहेली है, शिखा.’’ रीता ने पैर छू कर शिखा को प्रणाम किया, तो शिखा बोली, ‘‘अरे शारदा, तेरी बहू तो बहुत सुंदर है और संस्कारी भी वरना आजकल बच्चों के पास कहां टाइम है जो अपनी सास को ले कर अस्पताल तक आएं. चल अब तू जा. पर हां, ये मेरा नंबर ले ले. फोन करती रहना.’’ डाक्टर को दिखा कर हम घर आ गए. रीता ने कहा कि मां तुम थोड़ा आराम कर लो, तो मैं अपने कमरे में चली गई. आज शिखा से मिल कर मन बहुत खुश हुआ. कितना पुराना रिश्ता था. मेरी शादी में सब से आगे थी वह और जब सूरज के पापा मुझे छोड़ कर गए तो भी मेरे आंसू पोंछने में वह सब से आगे थी. पर फिर एक दिन नौकरी के लिए लखनऊ चली गई और मैं अपनी ससुराल में उलझ कर रह गई. अचानक मन बहुत सालों पीछे चला गया. सूरज सिर्फ 5 साल का था जब सूरज के पापा मुझे छोड़ कर इस दुनिया से चले गए थे. सूरज के दादादादी ने उपकार किया, जो अपने घर में जगह दी. पिताजी ने मुझे अपनी बेटी माना पर माताजी ने हमेशा मुझे पराई ही समझा. हर पल एहसास दिलाया कि मुझे उस घर में सिर्फ सूरज के कारण रहने दिया जा रहा है. बातबात पर माताजी, ‘यह मेरा घर है मेरे हिसाब से चल’ जैसे वाक्यों का प्रयोग कर के मेरे आत्मविश्वास को हिलाती आई थीं. सूरज भी उन की परवरिश में पलाबढ़ा. उस ने भी कभी किसी चीज में मेरी राय तो दूर उसे मुझे बताना भी जरूरी नहीं समझा. सासससुर मरने से पहले अपना सब कुछ सूरज के नाम कर गए. उस के बाद तो सूरज की जो मरजी हुई वह उस ने किया. जब उस ने रीता से शादी का फैसला किया तब भी मेरी नाराजगी को नजरअंदाज किया. पर रीता ने पहले दिन से मुझे सम्मान दिया. घर की छोटीछोटी बातों में मेरी राय ली और सूरज को भी मेरे करीब लाई. पहली बार मैं मौल भी तो उसी के साथ ही गई थी. फिल्म देखने का मुझे बहुत शौक था. जब उसे इस बात का पता चला तो महीने में 2-3 फिल्में दिखाने ले जाती. रीता एक तरह से मेरी बेटी जैसी बन गई. इतने सालों से सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था पर अचानक कल सत्संग में नीरजा और शीला की बातों से मैं क्याक्या सोचने लगी. कैसी पागल हूं मैं…

मेरी नजरों के सामने शिखा के साथ आए वे लोग घूमने लगे जिन के बच्चों ने उन्हें आश्रम में रहने के लिए मजबूर किया था. मेरा मन कांप गया कि मैं मूर्ख बन कर रिश्तों की डोर को किसी की बातों में आ कर खींच रही थी. अच्छा हुआ कि समय रहते अक्ल आ गई.

मैं झट से उठी और रसोई में जा कर रीता से बोली, ‘‘रीता, अब मेरी तबीयत ठीक है. तू ने छुट्टी ली है तो चल शाम को बाजार से गोवा जाने के लिए थोड़ी खरीदारी ही कर आते हैं.’’ मेरी बात सुन कर रीता ने छोटे बच्चे की तरह मुझे गले लगा लिया.

अदालतों का निकम्मापन

गनीमत है कि सुप्रीम कोर्ट को अब हार कर यह एहसास हो गया है कि उस के बारबार के आदेशों के बावजूद निचली अदालतें छोटेछोटे मामलो में भी जमानत देने से कतराती हैं और पुलिस व सरकारी वकील की सिफारिश पर हर आरोपी को कुछ दिन जेल काटने को मजबूर कर ही देती हैं. निचली अदालतों के पास हर अभियुक्त को जमानत देने का पूरा अधिकार है यहां तक कि हत्या के अपराध में लाए गए आरोपी को भी. पर निचली पहली अदालत बिना दिमाग लगाए आरोपी को जेल में भेज देती है.

यह पुलिस के लिए बहुत ही लाभदायक फैसला होता है. हर प्राथमिकी पर किसी को गिरफ्तार करने का हक हर पुलिस इंस्पैक्टर को असीम पावर देता है. उन कानूनों में जहां अपराध पर जमानत का स्पष्ट उल्लेख है वहां भी निचली अदालत के जरिए आरोपी को 10-20 दिन तक जेल तो कटवा ही दी जाती है. निचली अदालतें इस अधिकार का दुरुपयोग इसलिए करती हैं ताकि अदालतों का दबदबा व खौफ बना रहे. वैसे भी निचली अदालतों के जजों के रहने, गाड़ी, आनेजाने की सुविधा, घरबाहर के काम पुलिस वाले ही कराते हैं और इसलिए जज उन के एहसानों में दबे होते हैं.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश निरर्थक होते हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अब तक यह पता करना शुरू नहीं किया कि किन मजिस्ट्रेटों या कनिष्ठ न्यायाधीशों ने जमानत अकारण देने से इनकार किया. जब तक सुप्रीम कोर्ट नाम ले कर ऐसे न्यायाधीशों को फटकार नहीं लगाएगा, जजों का ‘माइंड सैट’ नहीं बदलने वाला जिस की बात सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस संजय किशन कौल और एम एम सुंद्रेश की पीठ ने कही है. यह मानसिकता तब बदलेगी जब सुप्रीम कोर्ट वैसा ही फैसला लेगा जैसा उस ने मुंबई की हाईकोर्ट जज पुष्पा गनेडीवाला के मामले में लिया. जज पुष्प ने कई विवादास्पद निर्णय दिए थे, उसे सुप्रीम कोर्ट ने वापस जिला न्यायालय में भेज दिया.

सुप्रीम कोर्ट को किसी लौ कालेज को यह जांच करने पर लगाना चाहिए कि कितने मामलों में, जहां अभियुक्तों को जमानत भी नहीं मिली थी, ऊपरी अदालत ने या उसी अदालत ने निर्दोष माना. जब ये आंकड़े और तथ्य संबंधित मजिस्ट्रेटों और सब जजों के सामने पहुंचने शुरू होंगे तो न्याय व्यवस्था में सुधार होगा. गलती तब सुधारी जाती है जब गलती करने वाले को एहसास दिलाया जाए जैसे किसानों ने नरेंद्र मोदी को कृषि कानूनों के बारे में दिलाया.

जिंदगी की जंग: नीना का घर छोड़ने का फैसला सही था

‘‘अरे रामू घर की सफाई हुई या नहीं? जल्दी से चाय का पानी आंच पर चढ़ाओ.’’

सवेरे सवेरे अम्मां की आवाज से अचानक मेरी नींद खुली तो देखा वे नौकरों को अलगअलग निर्देश दे रही थीं. पूरे घर में हलचल मची थी. आज गरीबरथ से जया दीदी आने वाली हैं. जया दीदी हम बहनों से सब से बड़ी हैं. उन की शादी बहुत ही ऊंचे खानदान में हुई है. साथ में दोनों बच्चे व जीजाजी भी आ रहे हैं. अम्मां चाहती हैं कि इंतजाम में कोई कमी न हो.

तभी बाबूजी की आवाज आई, ‘‘अरे बैठक की चादर बदली कि नहीं? मेहमान आने ही वाले होंगे. सब कुछ साफसुथरा होना चाहिए. कभीकभी तो आ पाते हैं बेचारे. उन को छुट्टी ही कहां मिलती है.’’

ये भी पढ़ें- Short Story: क्या तुम आबाद हो

तभी अम्मां की नजर मुझ पर पड़ी, ‘‘अरे नीना, तू तो ऐसे ही बैठी है और यह क्या, मुन्नू तो एकदम गंदा है. चल उठ, नहाधो कर नए कपड़े पहन और हां, मुन्नू को भी ढंग से तैयार कर देना वरना मेहमान कहेंगे कि हम ने तुम्हें ठीक से नहीं रखा.’’

अम्मां की बातें सुन कर मन कसैला हो गया. मैं भी शादी के बाद जब 1-2 बार आई थी, तब घर का माहौल ऐसा ही रहता था. पहली बार जब मैं शादी के बाद मायके आई थी, तब सब कैसे खुश हुए थे. क्या खिलाएं, कहां बैठाएं. लग रहा था जैसे मैं कभी आऊंगी ही नहीं.

लेकिन कितने दिन ऐसा आदर सत्कार मुझे मिला. ससुराल जाते ही सब को मेरी बीमारी के बारे में पता चल गया. कुछ दिनों तक तो उन लोगों ने मुझे बरदाश्त किया, फिर बहाने से यहां ला कर बैठा गए. दरअसल, मुझे सफेद दाग की बीमारी थी, जिसे छिपा कर मेरी शादी की गई थी.

फिर घर की प्यारी बेटी, जो पिता की आंखों का तारा व मां के लिए नाज थी, के साथ शुरू हुआ एक नया अध्याय. जो पिता मेरा खुले दिल से इलाज करवाते थे, उन्हें अब मेरी जरूरी दवाएं भी बोझ लगने लगीं. मां को शर्म आने लगी कि पासपड़ोस वाले कहेंगे कि बेटी मायके में आ कर ही बस गई. भाईबहन भी कटाक्ष करने से बाज नहीं आते थे.

ये भी पढ़ें- इशी: आर्यन ने कौन सी गलती कर दी थी

अभी यह लड़ाई चल ही रही थी कि पति का बोया हुआ बीज आकार लेने लगा. खैर, जैसेतैसे मुन्नू का जन्म हुआ.

नाती के जन्म की जैसी खुशी होनी चाहिए, वैसी किसी में नहीं दिखी. बस एक कोरम पूरा किया गया.

धीरेधीरे मुन्नू 3 साल का हो गया. तब मैं ने भी ठान ली कि ऐसे बैठे रह कर ताने सुनने से अच्छा है कुछ काम किया जाए.

सिलाईकढ़ाई और पेंटिंग का शौक मुझे शुरू से ही था. शादी के पहले मैं ने सिलाई का कोर्स भी किया था. मैं अगलबगल की कुछ लड़कियों को सिलाई सिखाने लगी. उन को मेरा सिखाने का तरीका अच्छा लगा, तो वे और लड़कियां भी ले आईं. इस तरह मेरा सिलाई सैंटर चल निकला. ढेर सारी लड़कियां मुझ से सिलाई सीखने आने लगीं और इस से मेरी अच्छी कमाई होने लगी.

मुन्नू के 4 साल का होने पर मैं ने उसे पास के प्ले स्कूल में भरती करा दिया. अब मेरे पास समय भी काफी बचने लगा, जिस का सदुपयोग मैं अपने सिलाई सैंटर में किया करती थी. धीरेधीरे मेरा सैंटर एक मान्यता प्राप्त सैंटर हो गया. काम काफी बढ़ जाने के कारण मुझे 2 सहायक भी रखने पड़े. इस से मुझे अच्छी मदद मिलती थी.

अभी जिंदगी ने रफ्तार पकड़ी ही थी कि भैया की शादी हो गई. नई भाभी घर में आईं तो कुछ दिन तो सब कुछ ठीक रहा. मगर धीरेधीरे उन को मेरा वहां रहना नागवार गुजरने लगा.

मां अगर मुन्नू के लिए कुछ भी करतीं तो उन का पारा 7वें आसमान पर चढ़ जाता. शुरूशुरू में तो वे कुछ नहीं कहती थीं, लेकिन बाद में खुलेआम विरोध करने लगीं.

एक दिन तो हद ही हो गई. बाबूजी बाजार से मुन्नू के लिए खिलौने ले आए. उन्हें देखते ही भाभी एकदम फट पड़ीं. चिल्ला कर बोलीं, ‘‘बाबूजी, घर में अब यह सब फुजूलखर्ची बिलकुल भी नहीं चलेगी. इस महंगाई में घर चलाना ऐसे ही मुश्किल हो गया है, ऊपर से आप आए दिन मुन्नू पर फुजूलखर्ची करते रहते हैं.’’

हालांकि ऐसा नहीं था कि घर की माली हालत खराब थी. भैया कालेज में हिंदी के प्रोफैसर थे और बाबूजी को भी अच्छीखासी पैंशन मिलती थी. मुझे भाभी की बातें उतनी बुरी नहीं लगीं, जितना बुरा बाबूजी का चुप रहना लगा. बाबूजी का न बोलना मुझे भीतर तक भेद गया. मैं सोचने लगी क्या बाबूजी पुत्रप्रेम में इतने अंधे हो गए हैं कि बहू की बातों का विरोध तक नहीं कर सकते?

उन्हीं बाबूजी की तो मैं भी संतान थी. मेरा मन कचोट कर रह गया. क्या शादी के बाद लड़कियां इतनी पराई हो जाती हैं कि मांबाप पर भी उन का हक नहीं रहता? खैर जैसेतैसे मन को मना कर मैं फिर सामान्य हो गई. मुन्नू को स्कूल भेजना और मेरा सैंटर चलाना जारी रहा.

मेरा सिलाई सैंटर दिनबदिन मशहूर होता जा रहा था. अब आसपास के गांवों की लड़कियां और महिलाएं भी आने लगी थीं. मेरी कमाई अब अच्छी होने लगी थी, इसलिए मैं हर महीने कुछ रुपए मां के हाथ पर रख देती थी. शुरू में तो मां ने मना किया, परंतु मेरे यह कहने पर कि अगर मैं लड़का होती और कमाती रहती तो तुम पैसे लेतीं न, वे मान गई थीं. कुछ पैसे मैं भविष्य के लिए बैंक में भी जमा करा देती थी.

किसी तरह जिंदगी की गाड़ी चल रही थी. घर में भाभी की चिकचिक बदस्तूर जारी थी. मांपिताजी के पुत्रप्रेम से भाभी का दिमाग एकदम चढ़ गया था. अब तो वे अपनेआप को उस घर की मालकिन समझने लगी थीं. हालांकि मां का स्वास्थ्य बिलकुल ठीक था और वे घर का कामकाज भी करना चाहती थीं, लेकिन धीरेधीरे मां को उन्होंने एकदम बैठा दिया था.

उन्हें खाना बनाने का बहुत शौक था, खासकर बाबूजी को कुछ नया बना कर खिलाने का, जिसे वे बड़े चाव से खाते थे. लेकिन भाभी को यह सब फुजूलखर्ची लगती थी, इसलिए उन्होंने मां को धीरेधीरे रसोई से दूर कर दिया था.

मैं तो उन्हें फूटी आंख नहीं सुहाती थी. मुझे देखते ही वे बेवजह अपने बच्चों को मारनेपीटने लगती थीं. एक दिन मैं दोपहर को सिलाई सैंटर से खाना खाने घर पहुंची तो बाहर बहुत धूप थी. सोचा था घर पहुंच कर आराम से खाना खाऊंगी.

हाथमुंह धो कर खाना ले कर बैठी ही थी कि भाभी ने भुनभुनाना शुरू कर दिया कि कितना आराम है. बैठेबैठाए आराम से खाना जो मिल जाता है. मुफ्त के खाने की लोगों को आदत लग गई है. अरे जितना खर्च इस में लगता है, उतने में तो हम 2 नौकर रख लें.

सुन कर हाथ का कौर हाथ में ही रह गया. लगा, जैसे खाना नहीं जहर खा रही हूं. फिर खाना बिलकुल नहीं खाया गया. हालांकि जितना बन पाता था, मैं सुबह किचन का काम कर के ही सिलाई सैंटर जाती थी. लेकिन भाभी को तो मुझ से बैर था, इसलिए हमेशा मुझ से ऐसी ही बातें बोलती रहती थीं. लेकिन उस दिन उन की बात मेरे दिल को चीर गई और मैं ने सोच लिया कि बस अब बहुत हो गया. अब और बरदाश्त नहीं करूंगी.

उसी क्षण मैं ने फैसला कर लिया कि अब इस घर में नहीं रहूंगी. कुछ दिन बाद

छोटे से 2 कमरों का घर तलाश कर मैं ने अम्मांबाबूजी के घर को छोड़ दिया. हालांकि घर छोड़ते समय मां ने हलका विरोध किया था, लेकिन कब तक मन को मार कर मैं जबरदस्ती इस घर में रहती.

नए घर में आने के बाद मैं नए उत्साह से अपने काम में जुट गई. अपने घर की याद तो बहुत आती थी. मगर फिर सोचती कैसा घर, जब वहां मेरी कोई कीमत ही नहीं. खैर मैं ने अपनेआप को पूरी तरह से अपने काम में रमा लिया.

सिलाई सैंटर में लड़कियों की भीड़ ज्यादा बढ़ गई तो सैंटर की एक शाखा और खोल ली. मुन्नू भी दिनोंदिन बड़ा हो रहा था और पढ़ाई में जुटा था. पढ़ने में वह काफी होशियार था. हमेशा अच्छे नंबरों से पास होता था.

दिन पंख लगा कर उड़ रहे थे. अम्मांबाबूजी का हालचाल फोन से पता चल जाता था. कभीकभार मुन्नू से मिलने के लिए वे आ भी जाते थे. अब मेरा काम बहुत बढ़ गया था.

मैं ने एक बुटीक भी खोल लिया था, जिसे हमारे सैंटर की लड़कियां और महिलाएं मिल कर चला रही थीं. मेरा बुटीक ऐसा चल निकला कि मुझे कपड़ों के निर्यात का भी और्डर मिलने लगा. मैं बहुत खुश थी कि मेरी वजह से कई महिलाओं को रोजगार मिला था.

अब मुन्नू भी एम.बी.ए. कर के मेरे आयातनिर्यात का काम देखने लगा था. उस के बारे में मुझे एक ही चिंता थी कि उस की शादी कर दूं.

एक दिन मेरे मायके की पड़ोसिन गीता आंटी मिलीं. कहने लगीं कि तुम को पता है, तुम्हारे मायके में क्या चल रहा है? मेरे इनकार करने पर उन्होंने बताया कि तुम्हारी भाभी तुम्हारे मांबाबूजी पर बहुत अत्याचार करती हैं. तुम्हारा भाई तो कुछ बोलता ही नहीं. अभी कल तुम्हारे बाबूजी मुझ से मिले थे. वे किसी वृद्धाश्रम का पता पूछ रहे थे. जब मैं ने पूछा कि वे वृद्धाश्रम क्यों जाना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं अब इस घर में एकदम नहीं रहना चाहता हूं. बहू का अत्याचार दिनबदिन बढ़ता ही जा रहा है.

सुन कर मैं रो पड़ी. ओह, मेरे अम्मांबाबूजी की यह हालत हो गई और मुझे पता भी नहीं चला. मेरा मन धिक्कार उठा.

यहां मेरी वजह से कई परिवार चल रहे थे और वहां मेरे अम्मांबाबूजी की यह हालत हो गई है. रात को ही मैं ने फैसला कर लिया, बहुत हुआ अब और नहीं. अम्मांबाबूजी को यहीं ले आऊंगी. अगले ही दिन गाड़ी ले कर मैं और मुन्नू उन को लाने के लिए घर गए. हमें देखते ही वे रोने लगे. हम ने उन्हें चुप कराया फिर साथ चलने को कहा.

अभी वे कुछ बोलते, उस से पहले ही वहां भाभी आ गईं और अपना वही अनर्गल प्रलाप करने लगीं. बाबूजी ने उन की तरफ देखा और शांति से बस इतना कहा, ‘‘हमें जाने दो बहू.’’

अम्मांबाबूजी गाड़ी में बैठ गए. मुझे लगा आज मैं हवा में उड़ रही हूं. आज मैं ने जिंदगी की जंग को जीत लिया था.

पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह: बलि का बकरा या महंगी पड़ी खादी से दोस्ती?

आम लोगों के लिए एक पुरानी कहावत है कि पुलिस की दोस्ती भली न दुश्मनी. लेकिन इस के उलट पुलिस के लिए भी एक कहावत है कि पुलिस के लिए नेता की दोस्ती भली न दुश्मनी.

फरवरी 2020 में मुंबई पुलिस के आयुक्त बने आईपीएस परमबीर सिंह पर यह कहावत एकदम सटीक बैठती है. क्योंकि जिन नेताओं से दोस्ती कर के उन्होंने बड़ेबड़े कारनामों को अंजाम दे कर सुपरकौप बनने की शोहरत हासिल की थी. यूं कहें तो गलत न होगा कि परमबीर सिंह को महाराष्ट्र पुलिस का नायक कहा जाता था. लेकिन नेताओं की दोस्ती के कारण परमबीर सिंह पुलिस कमिश्नर बनने के कुछ समय बाद ही नायक से अचानक खलनायक बन गए.

परमबीर सिंह को उन के पद से हटा दिया गया और अचानक ऐसा विवाद शुरू हुआ कि मुंबई पुलिस के इस मुखिया को गिरफ्तार करने के लिए देश की सब से बड़ी एजेंसियां छापेमारी करने लगीं. जान बचाने के लिए उन्हें इधरउधर छिपना पड़ा और उन्हें भगोड़ा घोषित करने तक की नौबत आ गई.

वो तो गनीमत है कि देश में अभी लोगों को इंसाफ के लिए अदालतों पर भरोसा है. परमबीर सिंह को भी उसी अदालत की शरण में जाना पड़ा और कई महीनों की लुकाछिपी के बाद उन्हें न सिर्फ गिरफ्तारी से राहत मिल गई बल्कि उन के ऊपर लगा भगोड़े का ठप्पा भी हटा लिया गया.

लेकिन यह समझना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि मराठा प्रदेश की पुलिस का नायक कहा जाने वाला अफसर रातोंरात खलनायक बन गया? दरअसल, इस की कहानी जानने के लिए इस से पहले एक अहम घटनाक्रम की तह में जाना होगा.

दरअसल, हुआ यूं कि 25 फरवरी, 2021 को देश के सब से बड़े रईस मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से कुछ दूरी पर खड़ी एक सिलवर कलर की स्कौर्पियो कार से 20 जिलेटिन छड़ें बरामद हुईं. लावारिस गाड़ी में विस्फोटक मिलने की खबर मिलते ही मुंबई पुलिस के बम निरोधक दस्ता, डौग स्क्वायड ने पड़ताल शुरू कर दी. उसी रात एटीएस को पता चला कि गाड़ी मनसुख हिरेन नाम के एक कारोबारी की है, जो 18 फरवरी को चोरी हो गई थी.

एटीएस के एपीआई सचिन वाजे ने हिरेन को अगले ही दिन पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और दक्षिण मुंबई में पुलिस कमिश्नर के औफिस ले कर आ गया.

वाजे ने 3 दिन लगातार पूछताछ की और हिरेन के कई बयान दर्ज किए गए. अचानक 28 मार्च को आतंकी संगठन ‘जैश उल हिंद’ संगठन ने टेलीग्राम ऐप के जरिए इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए धमकी भरा संदेश दिया कि यह तो ट्रेलर है.

इस के बाद घटना ने संगीन रूप ले लिया. चूंकि मामला देश के सब से बड़े उद्योगपति से जुड़ा था. एंटीलिया के साथ अंबानी परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई. केस को मुंबई पुलिस से ले कर आतंकवादी घटनाओं की जांच करने वाली केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए को सौंप दिया.

मनसुख हिरेन की मौत से उलझी जांच

एनआईए ने तत्काल इस केस की कमान अपने हाथ में ले ली. लेकिन मुंबई पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की कई यूनिटों को भी काम पर लगा दिया. एनआईए और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें घटनास्थल के सीसीटीवी खंगालने लगीं.

घटनास्थल पर सक्रिय सभी मोबाइल फोन के डंप डाटा को संकलित कर उन की कुंडलियां खंगालने का काम शुरू हो गया. जिस के बाद क्राइम ब्रांच के एक दूसरे एपीआई दया नायक की टीम को पता चला कि मनुसख हिरेन और इंसपेक्टर सचिन वाजे तो एकदूसरे को पहले से जानते हैं.

यह जानकारी जैसे ही पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के पास पहुंची तो उन्होंने यह जांच एसीपी नितिन अल्कानुर को ट्रांसफर कर दी.

इसी दौरान मामले में एक नया ट्विस्ट यह आया कि 3 मार्च को मनसुख हिरेन ने उच्चाधिकारियों को एक पत्र लिख कर पुलिस द्वारा प्रताडि़त किए जाने की शिकायत की. पुलिस ने शिकायत की जांच के लिए जब मनसुख से संपर्क साधना चाहा तो वह लापता मिला.

एंटीलिया केस में उस समय नया मोड़ आ गया जब विस्फोटक लदी स्कौर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 5 मार्च को मनसुख का शव ठाणे से बरामद किया गया.

शव मिलने के बाद इस मामले में गहरी साजिश की बात सामने आने लगी. मामले की जांच कर रही एनआईए और एटीएस दोनों ही सतर्क हो गईं. जांच में एनआईए को पता चला कि एंटीलिया केस का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, मुंबई पुलिस के इंसपेक्टर सचिन वाजे है.

दरअसल, एनआईए ने मनसुख के घर के बाहर से टैक्सी स्टैंड तक के जो सीसीटीवी फुटेज बरामद किए थे, उस के बाद एक ओला कार के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया था. उस ने बताया कि मनसुख को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक पहुंचाने के दौरान मनसुख के 5 फोन काल आई थीं.

ड्राइवर के मुताबिक मनसुख को काल करने वाले ने पहले उन्हें पुलिस मुख्यालय के सामने स्थित रूपम शोरूम के बाहर बुलाया और आखिरी फोन में उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के सिग्नल पर आने को कहा.

संदेह के दायरे में आते ही एनआईए ने सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया. इस के बाद तो एकाएक कई परतें खुलने लगीं और हर रोज नए खुलासे होने लगे.

एनआईए को जांच में पता चला कि एंटीलिया यानी मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी कार पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने ही खड़ी की थी. उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए कुरता पहना हुआ था. मुंह को गमछे से ढका था.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एनआईए ने खुलासा करते हुए सचिन वाजे को मुकेश अंबानी के घर के बाहर ले जा कर सीन का रिक्रिएशन भी किया. इस दौरान वाजे के सिर पर साफा बांधा गया. डमी के तौर पर स्कौर्पियो और इनोवा को भी मौके पर लाया गया.

चूंकि मनसुख की मौत का मामला एंटीलिया केस की साजिश से जुड़ा था, इसलिए इस मामले की जांच भी एनआईए को सौंप दी गई. चूंकि इस मामले में एक गहरी साजिश की बू आ रही थी, इसलिए मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया.

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सड़क से ले कर विधानसभा तक में सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोपों की बौछार शुरू कर दी.

मामला इसलिए ज्यादा संगीन हो गया कि एनआईए को जांच में पता चला कि इंसपेक्टर ओहदे का सचिन वाजे ज्यादातर फाइवस्टार होटल ट्राइडेंट में रहा करता था, जिस की तलाशी ली गई तो वहां से ऐसे सबूत मिले जिस से पता चला कि सचिन वाजे वहां न सिर्फ रासलीलाएं रचाता था, बल्कि वहां बैठ कर वसूली का रैकेट भी चला रहा था.

सचिन वाजे की आलीशान जिंदगी का पता इसी बात से चलता है कि एनआईए ने उस सफेद रंग की नई मर्सिडीज कार को भी बरामद कर लिया, जिस में वाजे चलता था. ट्राइडेंट होटल में सचिन वाजे अकसर अपनी एक गर्लफ्रैंड मीना जार्ज के साथ आता था.

पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो खुलासा हुआ कि सचिन वाजे और मीना जार्ज का जौइंट खाता और लौकर भी है. मीना से पूछताछ में कई नए राज खुले. उस ने बताया कि सचिन वाजे महाराष्ट्र सरकार के एक बड़े नेता के इशारे पर वसूली का बड़ा रैकेट चलाता था. वसूली के कलैक्शन में मीना सचिन वाजे की मदद करती थी.

मीना पैसे गिनने वाली मशीन ले कर घूमती थी और वो ट्राइडेंट होटल में वाजे से मिलने के लिए जाती रहती थी. सचिन वाजे की गर्लफ्रैंड मीना ने ही बैंक से गिरफ्तारी से 2 दिन पहले ही वाजे के साथ अपने संयुक्त खाते से 26 लाख रुपए निकाले थे.

एंटीलिया के पास सचिन वाजे ने ही खड़ी की थी विस्फोटक कार

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर गाड़ी से बरामद जिलेटिन की छड़ें सचिन वाजे ने खुद ही खरीदी थीं. जांच में पता चला कि बरामद की गई छडे़ं नागपुर की सोलर इंडस्ट्रीज कंपनी द्वारा बनाई गई थीं.

जांच के बाद यह सच भी सामने आ गया कि एंटीलिया के बाहर गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें रख कर बाद में आतंकी संगठन की टेलीग्राम ऐप पर आईडी क्रिएट कर के सचिन वाजे ने ही फरजी कुबूलनामा किया था.

मनसुख हिरेन की मौत और एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने की साजिश के तार पूरी तरह आपस में जुड़ चुके थे और सचिन वाजे इस साजिश का मास्टरमाइंड बन कर सामने आ चुका था.

एनआईए ने इस साजिश से जुडे़ एकएक आरोपी को गिरफ्तार करना शुरू किया तो पता चला कि मुंबई पुलिस के कई लोग सरकार के एक मंत्री के इशारे पर वसूली का एक बड़ा रैकेट चला रहे थे, जिस का मास्टरमाइंड सचिन वाजे था.

एंटीलिया केस और मनसुख मामले में सचिन वाझे के बाद मुंबई पुलिस के ही कई निवर्तमान अफसरों की गिरफ्तारियां हुईं, जिस के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो गए.

सवाल यह भी उठा कि सचिन वाजे दागदार अतीत का पुलिस अफसर था और लंबे समय से वह पुलिस की सेवाओं से बरखास्त भी था. फिर क्यों उसे बहाल किया गया और क्यों उसे क्राइम ब्रांच की एक अहम यूनिट का इंचार्ज बना कर हाईप्रोफाइल मामलों की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई?

एनआईए के अधिकारी सचिन वाजे के अतीत को खंगालने के बाद सकते में आ गए. पता चला कि वाजे ने 1990 में बतौर सबइंसपेक्टर महाराष्ट्र पुलिस जौइन की थी. उस की पहली पोस्टिंग माओवाद से प्रभावित गढ़चिरौली इलाके में हुई.

करीब 2 साल बाद उसे ठाणे सिटी में भेज दिया गया. जल्द ही उस की पहचान आपराधिक मामलों के एक्सपर्ट की बन गई थी. इसलिए उसे क्राइम ब्रांच की स्पैशल स्क्वायड में शामिल कर दिया गया.

ये वही दौर था जब सचिन वाजे की पहचान एक एनकाउंटर स्पैशलिस्ट की बनी. वह मुंबई के एनकाउंटर स्पैशलिस्ट्स की उस तिकड़ी का हिस्सा बन गया, जिस में प्रदीप शर्मा और दया नायक का नाम भी है.

सन 2000 में सचिन वाजे का ट्रांसफर मुंबई पुलिस की पोवई यूनिट में क्राइम ब्रांच में कर दिया गया. यहीं पर वाजे और 3 अन्य पुलिसकर्मियों पर घाटकोपर ब्लास्ट केस में आरोपी ख्वाजा यूनुस की पुलिस कस्टडी में हत्या करने का आरोप लगा. पुलिस का कहना था यूनुस कस्टडी से भागा था.

हाईकोर्ट के आदेश पर सीआईडी ने जांच की और पाया कि यह कस्टोडियल डेथ थी. चार्जशीट दाखिल होने के बाद वाजे को सस्पेंड कर दिया गया. चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ ट्रायल अब तक लंबित है.

पुलिस की नौकरी छोड़ शिवसेना में शामिल हो गया था वाजे

सचिन वाजे ने नवंबर 2007 में पुलिस फोर्स से रिजाइन कर दिया. अगले साल वह शिवसेना में शामिल हो गया. 2010 में उस ने लाई भारी नाम की एक सोशल नेटवर्किंग साइट भी शुरू की.

वाजे ने एक ऐसा सौफ्टवेयर डेवलप किया, जिस से लोगों की फोन पर बातचीत सुनी जा सकती थी और उन के मैसेजेस एक्सेस किए जा सकते थे.

पुलिस फोर्स से बाहर रहने के दौरान वाजे ने 2 किताबें भी लिखीं. एक शीना बोरा मर्डर केस पर और दूसरी डेविड हैडली पर. हैडली लश्करएतैयबा का औपरेटिव था, जो 26/11 के हमलों में शामिल था.

पुलिस की नौकरी से बाहर रहने के दौरान सचिन वाजे अकसर कुछ न्यूज चैनलों पर एक एक्सपर्ट के रूप में दिखता था.

इस दौरान सचिन वाजे के शिवसेना से ले कर एनसीपी के बड़े नेताओं से इतने करीबी रिश्ते बन गए कि अचानक इतने साल तक नौकरी से बाहर रहने के बावजूद सचिन वाजे के निलंबन की फाइल दोबारा खोल दी गई और उसे जून 2020 में महाराष्ट्र पुलिस में बहाल कर दिया गया. वजह बताई गई कि कोविड-19 के चलते स्टाफ की कमी है.

लेकिन वाजे को जो जिम्मेदारियां दी गईं, उस से लगा नहीं कि उसे केवल जगह भरने के लिए फोर्स में लाया गया था. उसे मुंबई क्राइम ब्रांच में शामिल किया गया और क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट का इंचार्ज बना दिया गया. इस के बाद उस ने फेक सोशल मीडिया फालोअर्स वाले केस की जांच शुरू कर दी, जिस में रैपर बादशाह को तलब किया गया था.

किस के इशारे पर वाजे को दोबारा नौकरी दे कर सौंपी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी

वैसे तो वाजे काफी जूनियर अधिकारी था, लेकिन जल्द ही उसे मुंबई का हर अहम केस हैंडल करने दिया गया. चाहे वह टीवी रेटिंग्स में घोटाले का मामला हो या अन्वय नायक सुसाइड केस में अरनब गोस्वामी की गिरफ्तारी करना, वाजे हर हाईप्रोफाइल केस में फ्रंट पर दिखाई पड़ रहा था.

सचिन वाजे ने दिसंबर 2020 में स्पोर्ट्स कार डिजायनर दिलीप छाबडि़या को भी अरेस्ट किया. वह बौलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के फेक ईमेल केस की जांच भी कर रहा था.

जाहिर है कि मुंबई पुलिस के मुखिया होने के नाते परमबीर सिंह पर सवाल खडे़ होने ही थे कि उन्होंने एक दागी पुलिस अफसर को इतनी खुली छूट और मौके किस के कहने पर दिए.

भाजपा और फडणवीस ने पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को निशाना बनाते हुए आरोप लगाने शुरू कर दिए कि उन्हीं के इशारे पर सचिन वाजे वसूली का रैकेट चला रहा था.

भले ही इन आरोपों में सच नहीं था, फिर भी परमबीर सिंह की विभाग का मुखिया होने के कारण भूमिका संदिग्ध होनी स्वाभाविक थी. लिहाजा परमबीर सिंह से एनआईए ने पूछताछ शुरू कर दी और उन के खिलाफ मीडिया ट्रायल होने लगा.

परमबीर सिंह की चिट्ठी से आया भूचाल

आरोपों के अंबार के बीच उद्धव ठाकरे की अघाड़ी सरकार को भी अपने बचाव के लिए परमबीर सिंह को पुलिस आयुक्त के पद से हटा कर उन्हें होम गार्ड डिपार्टमेंट का कमांडेंट जनरल बना दिया गया.

मुंबई पुलिस में अपने शानदार कामों के लिए मशहूर रहे परमबीर सिंह के लिए अपनी साख को बचाना जब मुश्किल हो गया तो उन्होंने वह सच उगल दिया, जिस ने पूरे महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल पैदा कर दिया.

मुंबई के पुलिस कमिश्नर पद से हटाए जाते ही आईपीएस औफिसर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 8 पेज का एक ऐसा पत्र लिखा, जिस में उन्होंने अपनी 32 साल की नौकरी में अपनी ईमानदारी का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से संवैधानिक मूल्यों का पालन करने का अनुरोध किया.

इस पत्र में देश के सब से अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर हुई घटना का जिक्र भी किया.

परमबीर सिंह ने अपने ट्रांसफर को प्रशासनिक जरूरत बताने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वास्तव में उन का तबादला एंटीलिया के बाहर की घटना की जांच से जुड़ा है. इस पत्र में परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री ठाकरे के साथ मार्च में हुई अपनी एक मुलाकात का हवाला देते हुए लिखा, ‘‘मैं ने उस मीटिंग में आप को बताया था कि आदरणीय होम मिनिस्टर कौन सी गड़बडि़यां कर रहे हैं एंटीलिया मामले में. इन गड़बडि़यों की जानकारी उपमुख्यमंत्री के अलावा एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और दूसरे सीनियर मंत्रियों को भी दी थी. कई मंत्रियों को देशमुख की कई हरकतों की जानकारी पहले से थी.’’

परमबीर सिंह ने लेटर में साफ लिखा कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के इंसपेक्टर सचिन वाजे को पिछले कुछ महीनों में अनिल देशमुख ने कई बार सीधे अपने सरकारी आवास पर बुलाया था और बारबार कहा था कि उन के लिए पैसा जुटाने में वह मदद करें.

फरवरी की एक ऐसी ही मीटिंग का जिक्र करते हुए पत्र में परमबीर सिंह ने दावा किया कि उस दौरान देशमुख के पर्सनल सेक्रेटरी मिस्टर पालंदे सहित उन के स्टाफ के 2 लोग भी थे. तब देशमुख ने वाजे को हर महीने 100 करोड़ की वसूली का टारगेट दिया.

यह भी बताया कि टारगेट किस तरह पूरा होगा. देशमुख ने सचिन वाजे से कहा था कि मुंबई में लगभग 1750 बार, रेस्टोरेंट और दूसरी दुकानें हैं और अगर हर एक से 2-3 लाख रुपए भी लिए जाएं तो महीने के 40-50 करोड़ तो चुटकियों में आ जाएंगे. बाकी पैसा दूसरे जरियों से जुटाने की सलाह दी.

परमबीर सिंह ने दावा किया कि वाजे ने उसी दिन उन के औफिस में आ कर उन्हें इस की जानकारी दी. यह सब सुन कर परमबीर सिंह हैरान हो गए और सोचने लगे कि अब क्या किया जाए.

गृहमंत्री अनिल देशमुख करा रहे थे मोटी उगाही

कुछ ही दिनों बाद सोशल सर्विस ब्रांच के एसीपी संजय पाटिल को देशमुख ने अपने घर बुलाया. बातचीत होनी थी मुंबई में हुक्का पार्लरों के बारे में. इस मीटिंग में भी पालंदे और कुछ दूसरे अफसर थे. 2 दिनों बाद पाटिल के अलावा डीसीपी भुजबल को भी देशमुख ने बुलाया, लेकिन इस बार दोनों को केबिन के बाहर ही बैठाए रखा.

पालंदे बाहर आए, पाटिल को एक किनारे ले गए और कहा कि देशमुख साहब चाहते हैं कि 40-50 करोड़ रुपए वसूले जाएं उन बार, रेस्तरां और दूसरी दुकानों से. वाजे की तरह पाटिल ने भी परमबीर सिंह को इस की जानकारी दे दी. परमबीर सिंह की चिट्ठी के मुताबिक गृहमंत्री अनिल देशमुख पुलिस के कामकाज में लगातार दखल दे रहे थे और पुलिस कमिश्नर को बाईपास कर निचले अधिकारियों को सीधे निर्देश दे रहे थे.

इस सिलसिले में परमबीर सिंह ने दादरा एवं नगर हवेली के सांसद रहे मोहन डेलकर की मौत के मामले का हवाला भी दिया, जिन्हें 22 फरवरी को मुंबई के होटल सी ग्रीन में मरा पाया गया था. मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ने खुदकुशी का मामला दर्ज किया. यहां पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था, जिस में दादरा एवं नगर हवेली के सीनियर अफसरों पर उन्होंने आरोप लगाए थे.

परमबीर सिंह की चिट्ठी के मुताबिक यह मामला सामने आने के बाद से अनिल देशमुख पुलिस पर सुसाइड के लिए उकसाने का मामला मुंबई में ही दर्ज करने को कहने लगे थे, लेकिन खुदकुशी के लिए उकसाने की सारी कथित हरकतें चूंकि दादरा एवं नगर हवेली में हुई थीं, लिहाजा ऐसा मामला अगर दर्ज होना हो तो वहीं होना चाहिए और उस की जांच भी वहीं की पुलिस को करनी चाहिए थी.

लेकिन देशमुख कमिश्नर परमबीर सिंह पर लगातार दबाव डालते रहे और जब परमबीर सिंह ने साफ मना कर दिया तो वह सिंह से नाराज हो गए. क्योंकि खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला मुंबई में दर्ज होने पर जो राजनीतिक फायदा मिल सकता था, वह हाथ से जाता दिख रहा था.

आखिरकार देशमुख ने विधानसभा में 9 मार्च को ऐलान कर दिया कि डेलकर को खुदकुशी के लिए कथित तौर पर उकसाने की एफआईआर दर्ज की जाएगी और जांच के लिए एसआईटी बनाई जाएगी.

परमबीर सिंह ने ठाकरे को लिखे खत में साफ आरोप लगाया कि एक साल के भीतर होम मिनिस्टर देशमुख ने कई मौकों पर मुंबई पुलिस के निचले अफसरों को कमिश्नर को बाईपास के कर के अपने पास बुलाया और पुलिस जांच में किसी खास दिशा में बढ़ने का निर्देश दिया. ये तमाम हरकतें गैरकानूनी और असंवैधानिक थीं. परमबीर सिंह प्रोटोकाल से बंधे होने के कारण और तो कुछ नहीं कर सके, लेकिन वह देशमुख की कथित हरकतों के बारे में लगातार एनसीपी चीफ शरद पवार को जानकारी जरूर देते रहे.

ठाकरे को लिखे पत्र में परमबीर सिंह ने साफ कर दिया कि एंटीलिया से ले कर मनसुख मामले में और मुंबई शहर में पुलिस की वसूली के पीछे अनिल देशमुख की सीधी दखलंदाजी थी और वह उन के मातहत अफसरों को सीधे दिशानिर्देश देते थे. ऐसे में जो भी गड़बडि़यां हुईं, उन की वजहें कहीं और रहीं.

इस मामले में उन्हें गुनहगार मान कर तबादला करने का जो फैसला लिया गया, उस से साफ है कि उन्हें बलि का बकरा बनाया गया ताकि असल में गड़बड़ी करने वालों से ध्यान हटाया जा सके.

ठाकरे को लिखे इस पत्र में परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख और वाजे के काल रिकौर्ड्स की मांग करते हुए सच्चाई सामने लाने का भी अनुरोध किया था. परमबीर सिंह के सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र की कौपी उन्होंने मीडिया में लीक कर दी, जिस के बाद महाराष्ट्र की सियासत में जबरदस्त उबाल आ गया.

एक राजनैतिक पार्टी और मीडिया के निशाने पर थे परमबीर सिंह

दिल्ली में मीडिया का एक वर्ग तथा केंद्र  की भाजपा सरकार के कुछ समर्थक वसूली कांड में शिवसेना से ले कर पुलिस की मिलीभगत के आरोप लगाने लगे. दरअसल इस की भी एक खास वजह थी.

मुंबई पुलिस ने कुछ समय पहले ही टीआरपी घोटाले में केंद्र सरकार के एक समर्थक न्यूज चैनल अर्णब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर के अर्णब समेत चैनल के कुछ अधिकारियों को गिरफ्तार किया था. तभी से मुंबई पुलिस खासकर परमबीर सिंह दिल्ली में राजनीति व मीडिया के एक गुट के निशाने पर थे.

सचिन वाजे की गिरफ्तारी और परमबीर की चिट्ठी का खुलासा होने के बाद इस गुट को महाराष्ट्र सरकार से ले कर मुंबई पुलिस पर निशाना साधने का मौका मिल गया.

परमबीर सिंह की चिट्ठी का असर यह हुआ कि राजनीतिक दबाव बढ़ने पर उद्धव ठाकरे को अनिल देशमुख को गृहमंत्री के पद से हटाना पड़ा और उन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए न्यायमूर्ति चांदीवाल के अधीन एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन करना पड़ा.

पद से हटते ही ईडी ने सचिन वाजे के खिलाफ दर्ज मामले को आधार बना कर अनिल देशमुख के खिलाफ जांच शुरू कर दी. जांच की आंच परमबीर सिंह तक भी पहुंचनी शुरू हुई.

उन्हें पूछताछ का नोटिस दे दिया गया. परमबीर सिंह ने देशमुख के खिलाफ वसूली के आरोप लगा कर राजनीतिक तंत्र में फैले जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का ऐलान किया था, उस में साफ था कि उन्हें फंसाने का काम जरूर किया जाएगा.

आशंका सही निकली और जुलाई में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह समेत 6 अन्य पुलिस अधिकारियों व 2 सिविलियन के खिलाफ एक बिल्डर की शिकायत पर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में 15 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज हो गई. मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया.

परमबीर सिंह ने अपने खिलाफ हो रही साजिश को पहले ही भांप लिया था, उन्हें लगने लगा कि उन्हें बलि का बकरा बनाने के लिए और सारे आरोप उन पर डालने के लिए या तो उन की हत्या कराई जा सकती है या उन्हें किसी मामले में फंसाया जा सकता है.

इसलिए वह भूमिगत हो गए और खुद को सभी आरोपों से मुक्त कराने के लिए उन्होंने अपने वकीलों की मदद से अदालत की शरण लेनी शुरू कर दी.

इसी दौरान ईडी ने अनिल देशमुख को मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया. तेजी से हो रहे घटनाक्रम के बीच एंटीलिया केस व मनसुख हत्याकांड में गिरफ्तार सचिन वाजे ने जांच आयोग को दिए बयान में जब यह साफ कर दिया कि मुंबई पुलिस में वसूली करने का जो रैकेट चल रहा था, वह अनिल देशमुख के दबाव में चल रहा था.

इस का पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से कोई लेनादेना नहीं था, उल्टा उन्होंने तो वाजे को सलाह दी थी कि भले ही मंत्री दबाव बनाएं लेकिन वह ऐसे किसी खेल में शामिल न हो तो बेहतर रहेगा.

सचिन वाजे का यही बयान परमबीर सिंह के बचाव का कवच बन गया और सुप्रीम कोर्ट ने एनआईए, ईडी व मुंबई पुलिस को आदेश दिया कि वह परमबीर सिंह को गिरफ्तार न करें. साथ ही परमबीर सिंह को निर्देश दिया कि वह जांच आयोग के सामने पेश हो कर अपना बयान दर्ज कराएं.

परमबीर सिंह के खिलाफ भगोड़ा घोषित करने का नोटिस भी अदालत ने रद कर दिया. हालांकि परमबीर सिंह ने जांच आयोग के समक्ष और वसूली मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की सीआईडी के समक्ष अपने बयान दर्ज करा दिए, साथ ही उन का सचिन वाजे से आमनासामना करा कर पूछताछ भी हो चुकी है.

लेकिन परमबीर सिंह ने सत्ता और सियासत का असली चेहरा बेनकाब कर के उस से टकराने का जो दुस्साहस किया था, उस में उन की चुनौतियां आसानी से कम होने वाली नहीं थीं, जिस के परिणामस्वरूप महाराष्ट्र सरकार ने 2 दिसंबर, 2021 को पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को निलंबित कर दिया.

सरकार की तरफ से बयान दिया गया कि उन के खिलाफ अनियमितताओं और खामियों के लिए अनुशासनात्मक काररवाई की गई है. इन खामियों में ड्यूटी से अनधिकृत रूप से अनुपस्थिति को भी शामिल

बताया गया. दरअसल, परमबीर सिंह पिछले 6 महीने में महाराष्ट्र होमगार्ड प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद ड्यूटी पर पेश नहीं हुए थे, स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें 29 अगस्त तक की छुट्टी दी गई थी, लेकिन उस के बाद भी वह ड्यूटी पर नहीं आए.

हालांकि परमबीर सिंह को अपनी ईमानदारी का प्रमाण देने के लिए अभी कई लड़ाइयां लड़नी हैं, लेकिन मुंबई पुलिस के नायक रहे इस आईपीएस के साथ हुए घटनाक्रम से एक बात साफ है कि खाकी को एक सीमा रेखा के बाद खादी से न तो दोस्ती करनी चाहिए न ही दुश्मनी. परमबीर सिंह का गुनाह शायद यही है कि उन्होंने इस सीमा रेखा को पार कर दिया.

परमबीर सिंह का विवादों से रहा है नाता

मुंबई पुलिस में एनकाउंटर स्पैशलिस्ट और सुपरकौप के नाम से चर्चित परमबीर सिंह जितने लोकप्रिय रहे, उतना ही उन का विवादों से भी नाता रहा है. उन के सब से विवादास्पद कार्यकालों में से एक एटीएस में उन का कार्यकाल था.

परमबीर सिंह पर भोपाल की वर्तमान सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने गंभीर अत्याचार का आरोप लगाया था. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया था कि कथित ‘भगवा आतंकी मामले’ में उन की भूमिका जबरदस्ती कुबूल करने के लिए मुंबई एटीएस द्वारा उन पर काफी अत्याचार किया गया था.

मुंबई एटीएस के सदस्यों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए साध्वी प्रज्ञा ने खुलासा किया था कि परमबीर सिंह सहित एटीएस अधिकारियों ने उन्हें अवैध हिरासत में रखा था और 13 दिन तक उन्हें प्रताडि़त किया था. साध्वी प्रज्ञा ने आईपीएस खानविलकर, परमबीर सिंह और हेमंत करकरे पर आरोप लगाए थे.

फरवरी 2020 में मुंबई पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्ति से पहले वह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक थे. महाराष्ट्र एसीबी में भी परमबीर सिंह का कार्यकाल विवादास्पद रहा है. परमबीर सिंह ने साल 2019 के दिसंबर में सिंचाई परियोजनाओं में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार को क्लीनचिट दे दी थी.

अजीत पवार 12 विदर्भ सिंचाई विकास निगम परियोजनाओं से जुड़े एक प्रकाशन में आरोपित थे, जिस की जांच एसीबी कर रही थी. मामले में क्लीनचिट पर बीजेपी ने गंभीर सवाल खड़े किए थे.

2008 में मुंबई में 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले के तुरंत बाद हमले के दौरान लापरवाही के आरोप में परमबीर सिंह और 3 अन्य अतिरिक्त पुलिस कमिश्नरों के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. एक जनहित याचिका में इन अधिकारियों के खिलाफ काररवाई करने की मांग की गई थी.

याचिका में आरोप लगाया गया था कि परमबीर सिंह जैसे अधिकारी तत्कालीन पुलिस कमिश्नर के आदेशों का पालन करने में विफल रहे थे. याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि अगर वरिष्ठ अधिकारियों ने आदेशों का पालन किया होता तो स्थिति को बहुत पहले ही नियंत्रण में लाया जा सकता था और कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

याचिकाओं में कहा गया था कि अगर अधिकारी ठीक से काम करते हैं तो 2 और आतंकवादी जिंदा पकड़े जा सकते थे.

याचिका में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर हसन गफूर के हवाले से कहा गया था कि इन अधिकारियों ने उन के आदेशों की अवहेलना की थी और मुंबई आतंकी हमले के दौरान अपनी ड्यूटी निभाने में विफल रहे थे.

इस के साथ ही याचिका में कहा गया था कि अधिकारियों ने आतंकवादियों से मुकाबला करने से इनकार कर दिया था और परेशानी वाले क्षेत्रों से दूर रह कर कंट्रोलरूम को गलत रिपोर्ट दी गई थी.

वह तब भी सुर्खियों में आए, जब दिवंगत बौलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाया गया.

परमबीर सिंह को अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसी बड़ी व प्रसिद्ध बौलीवुड हस्तियों के साथ घनिष्ठ संबंधों के लिए भी जाना जाता है. एक तरफ जहां नितिन गडकरी जैसे शक्तिशाली भाजपा नेताओं के साथ पारिवारिक संबंध रहे हैं तो दूसरी तरफ राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार के भी करीबी हैं.  द्य

परमबीर सिंह बन गए महाराष्ट्र के सुपरकौप

परमबीर सिंह का जन्म 20 जून, 1962 को हरियाणा के फरीदाबाद स्थित पाओता मोहम्मदाबाद गांव के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उन के पिता होशियार सिंह जाति से गुर्जर हैं तथा हिमाचल प्रदेश में एक तहसीलदार थे और मां एक गृहिणी हैं. परमबीर सिंह के 2 भाईबहन भी हैं.

जन्म के कुछ समय बाद ही मां बच्चों को ले कर चंडीगढ़ आ गईं, क्योंकि हिमाचल में नौकरी कर रहे पिता को चंडीगढ़ आ कर परिवार से मिलने में सुविधा होती थी. इसीलिए परमबीर जन्म के बाद किशोरवय उम्र तक चंडीगढ़ में ही पलेबढ़े और वहीं पर उन की शुरुआती पढ़ाई हुई.

उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा डीएवी इंटरनैशनल स्कूल, अमृतसर, पंजाब से पूरी की. उस के बाद उन्होंने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, पंजाब में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने समाजशास्त्र से एमए किया.

बचपन से ही उन का झुकाव सिविल सेवा की ओर था. 1988 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और एक आईपीएस अधिकारी के रूप में महाराष्ट्र कैडर से पुलिस में शामिल हो गए. अपनी 32 साल की सेवा में उन्होंने महाराष्ट्र में अपराध को रोकने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

परमबीर सिंह की सविता सिंह एक वकील हैं, जो एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड नामक एक निजी कंपनी की निदेशक हैं. सविता सिंह 5 कंपनियों में डायरेक्टर हैं. हालांकि एलआईसी हाउसिंग ने पिछले साल जब टीआरपी मामले में परमबीर सिंह सुर्खियों में आए तो जबरदस्ती उन से बोर्ड से इस्तीफा दिलवा दिया था.

सविता सिंह एक बड़ी कारपोरेट प्लेयर हैं. सविता इंडिया बुल्स ग्रुप की 2 कंपनियों में भी डायरेक्टर हैं. वह एडवोकेट फर्म खेतान एंड कंपनी में पार्टनर हैं. सविता कौंप्लैक्स रियल एस्टेट ट्रांजैक्शन और विवादों के लिए अपने ग्राहकों को सलाह देती हैं.

वह ट्रस्ट डीड, रिलीज डीड और गिफ्ट डीड पर भी सलाह देती हैं. उन के ग्राहकों में ओनर, खरीदार, डेवलपर्स, कारपोरेट हाउसेज, घरेलू निवेशक और विदेशी निवेशक शामिल हैं.

सविता सिंह ने हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रैजुएट की डिग्री हासिल की है. इस के बाद उन्होंने मुंबई से ला में ग्रैजुएशन किया. वह 28 मार्च, 2018 को इंडिया बुल्स प्रौपर्टी की डायरेक्टर बनी थीं. यस ट्रस्टी में भी 17 अक्तूबर, 2017 को डायरेक्टर बनीं. वह इंडिया बुल्स असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी में भी डायरेक्टर हैं. सोरिल इंफ्रा में भी डायरेक्टर थीं.

सोरिल इंडिया बुल्स की ही कंपनी है. कहा जाता है कि वह खेतान से सालाना 2 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाती हैं.

परमबीर के इकलौते बेटे रोहन सिंह की शादी राधिका मेघे से हुई थी, जो नागपुर के एक बहुत बड़े बिजनैसमैन सागर मेघे की बेटी हैं. परमबीर सिंह के बेटे रोहन की शादी बेंगलुरु में बहुत ही धूमधाम से हुई थी. रोहन की पत्नी राधिका बीजेपी के कद्दावर नेता दत्ता मेघे की पोती हैं. दत्ता मेघे विदर्भ के अलगाव आंदोलन के सब से बड़ा चेहरा थे.

राधिका के पिता सागर मेघे नागपुर में बिजनैसमैन हैं. वह लोकसभा चुनाव भी लड़े थे, पर हार गए. उन के चाचा समीर मेघे विधायक हैं. कहा जाता है कि शादी का पूरा खर्च मेघे परिवार ने उठाया था. बाद में रोहन के परिवार ने मुंबई में रिसैप्शन दिया था.

परमबीर के एक भाई मनबीर सिंह भड़ाना हरियाणा के जानेमाने वकील तथा दूसरे हरियाणा प्रादेशिक सर्विस कमीशन के सब से युवा और सबसे लंबे अरसे तक सेवा करने वाले चेयरमैन रहे हैं. परमबीर सिंह की बेटी रैना विवाहित है और लंदन में एक कारपोरेट हाउस में नौकरी करती है.

1988 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले परमबीर सिंह पुलिस सेवा की शुरुआत में जिला चंद्रपुर और जिला भंडारा के एसपी रह चुके हैं. वह मुंबई के कई जिलों में डीसीपी रह चुके हैं और हर तरह के अपराध पर उन की पैनी पकड़ रही है.

वह एटीएस में डीआईजी के पद का कार्यभार भी संभाल चुके हैं. महाराष्ट्र के ला ऐंड और्डर के एडिशनल डीजीपी का पद भी संभाल चुके हैं. उन्हें 90 के दशक में स्पैशल औपरेशन स्क्वायड यानी एसओएस का गठन करने के लिए भी जाना जाता है.

इस फोर्स ने अंडरवर्ल्ड और अपराधियों का जितना एनकाउंटर किया है, वह एक रिकौर्ड है. अंडरवर्ल्ड डौन के विरुद्ध एसओजी ने कई बड़े और सटीक औपरेशन किए. परमबीर सिंह को सख्त और तेजतर्रार औफिसर माना जाता है, जो किसी भी परिस्थिति को बखूबी हैंडल करना जानते हैं.

सितंबर 2017 में दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी के वक्त वह ठाणे के पुलिस कमिश्नर थे. इकबाल को बिल्डर से उगाही की धमकी के आरोप में ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था.

90 के दशक में मुंबई पुलिस ने जौइंट सीपी अरविंद इनामदार के निर्देशन में स्पैशल औपरेशन स्क्वायड बनाया था. परमबीर सिंह इस स्क्वायड के पहले डीसीपी थे. ठाणे के पुलिस कमिश्नर रहते हुए उन्होंने अपने कार्यकाल में एक हाईप्रोफाइल फरजी काल सेंटर रैकेट का परदाफाश भी किया था.

यह रैकेट अमेरिकी नागरिकों को अपने जाल में फंसाता था, जिस की वजह से एफबीआई की नजरों में था.

काल रैकेट आरोपी सागर का खुलासा भी परमबीर सिंह ने ही किया था. नवी मुंबई में हुए दंगों के दौरान वह खुद दंगाग्रस्त इलाकों में गए और सभी संप्रदाय के लोगों को समझाबुझा कर हिंसा को काबू में किया था.

अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल करने वाले परमबीर सिंह ने पुणे में अर्बन नक्सल नेटवर्क का भी खुलासा किया था.

परमबीर सिंह मुंबई के कई जोन्स के डीसीपी का पदभार संभाल चुके हैं. साथ ही मुंबई के वेस्टर्न रीजन जैसे हाईप्रोफाइल इलाके में उन्होंने एडिशनल कमिश्नर का पदभार भी संभाला.

वह महाराष्ट्र और मुंबई को क्राइम फ्री बनाने की दिशा में हमेशा सक्रिय रहे हैं. परमबीर सिंह कई पुरस्कार व पदकों से सम्मानित हो चुके हैं, जिन में मेधावी सेवा व विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक शामिल हैं.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’: क्या होने वाली है दयाबेन की एंट्री ?

सब टीवी के मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक वीडियो आजकल बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर दयाबेन के प्रशंसक यह कयास लगा रहे हैं कि शो में दयाबेन की एंट्री हो चुकी है, और उनके इंतजार की घड़ी अब ख़त्म हो गई है.

बता दें की दयाबेन यानी वीना वकानी ने यह शो को काफ़ी समय पहले अलविदा कह दिया था. लेकिन दर्शकों को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार है,  इस वायरल वीडियो ने दर्शकों के दिल में यह आशा की किरण जगा दी है की उनकी दयाबेन जल्द ही सीरियल में एंट्री करेंगी और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का फिर से मनोरंजन करेंगी.

http://blockquote%20class=instagram-media%20data-instgrm-captioned%20data-instgrm-permalink=https://www.instagram.com/reel/CYGDprbovFM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading%20data-instgrm-version=14%20style=%20background:#FFF;%20border:0;%20border-radius:3px;%20box-shadow:0%200%201px%200%20rgba(0,0,0,0.5),0%201px%2010px%200%20rgba(0,0,0,0.15);%20margin:%201px;%20max-width:540px;%20min-width:326px;%20padding:0;%20width:99.375%;%20width:-webkit-calc(100%%20-%202px);%20width:calc(100%%20-%202px);div%20style=padding:16px;%20a%20href=https://www.instagram.com/reel/CYGDprbovFM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading%20style=%20background:#FFFFFF;%20line-height:0;%20padding:0%200;%20text-align:center;%20text-decoration:none;%20width:100%;%20target=_blank%20div%20style=%20display:%20flex;%20flex-direction:%20row;%20align-items:%20center;%20div%20style=background-color:%20#F4F4F4;%20border-radius:%2050%;%20flex-grow:%200;%20height:%2040px;%20margin-right:%2014px;%20width:%2040px;/div%20div%20style=display:%20flex;%20flex-direction:%20column;%20flex-grow:%201;%20justify-content:%20center;%20div%20style=%20background-color:%20#F4F4F4;%20border-radius:%204px;%20flex-grow:%200;%20height:%2014px;%20margin-bottom:%206px;%20width:%20100px;/div%20div%20style=%20background-color:%20#F4F4F4;%20border-radius:%204px;%20flex-grow:%200;%20height:%2014px;%20width:%2060px;/div/div/divdiv%20style=padding:%2019%%200;/div%20div%20style=display:block;%20height:50px;%20margin:0%20auto%2012px;%20width:50px;svg%20width=50px%20height=50px%20viewBox=0%200%2060%2060%20version=1.1%20xmlns=https://www.w3.org/2000/svg%20xmlns:xlink=https://www.w3.org/1999/xlinkg%20stroke=none%20stroke-width=1%20fill=none%20fill-rule=evenoddg%20transform=translate(-511.000000,%20-20.000000)%20fill=#000000gpath%20d=M556.869,30.41%20C554.814,30.41%20553.148,32.076%20553.148,34.131%20C553.148,36.186%20554.814,37.852%20556.869,37.852%20C558.924,37.852%20560.59,36.186%20560.59,34.131%20C560.59,32.076%20558.924,30.41%20556.869,30.41%20M541,60.657%20C535.114,60.657%20530.342,55.887%20530.342,50%20C530.342,44.114%20535.114,39.342%20541,39.342%20C546.887,39.342%20551.658,44.114%20551.658,50%20C551.658,55.887%20546.887,60.657%20541,60.657%20M541,33.886%20C532.1,33.886%20524.886,41.1%20524.886,50%20C524.886,58.899%20532.1,66.113%20541,66.113%20C549.9,66.113%20557.115,58.899%20557.115,50%20C557.115,41.1%20549.9,33.886%20541,33.886%20M565.378,62.101%20C565.244,65.022%20564.756,66.606%20564.346,67.663%20C563.803,69.06%20563.154,70.057%20562.106,71.106%20C561.058,72.155%20560.06,72.803%20558.662,73.347%20C557.607,73.757%20556.021,74.244%20553.102,74.378%20C549.944,74.521%20548.997,74.552%20541,74.552%20C533.003,74.552%20532.056,74.521%20528.898,74.378%20C525.979,74.244%20524.393,73.757%20523.338,73.347%20C521.94,72.803%20520.942,72.155%20519.894,71.106%20C518.846,70.057%20518.197,69.06%20517.654,67.663%20C517.244,66.606%20516.755,65.022%20516.623,62.101%20C516.479,58.943%20516.448,57.996%20516.448,50%20C516.448,42.003%20516.479,41.056%20516.623,37.899%20C516.755,34.978%20517.244,33.391%20517.654,32.338%20C518.197,30.938%20518.846,29.942%20519.894,28.894%20C520.942,27.846%20521.94,27.196%20523.338,26.654%20C524.393,26.244%20525.979,25.756%20528.898,25.623%20C532.057,25.479%20533.004,25.448%20541,25.448%20C548.997,25.448%20549.943,25.479%20553.102,25.623%20C556.021,25.756%20557.607,26.244%20558.662,26.654%20C560.06,27.196%20561.058,27.846%20562.106,28.894%20C563.154,29.942%20563.803,30.938%20564.346,32.338%20C564.756,33.391%20565.244,34.978%20565.378,37.899%20C565.522,41.056%20565.552,42.003%20565.552,50%20C565.552,57.996%20565.522,58.943%20565.378,62.101%20M570.82,37.631%20C570.674,34.438%20570.167,32.258%20569.425,30.349%20C568.659,28.377%20567.633,26.702%20565.965,25.035%20C564.297,23.368%20562.623,22.342%20560.652,21.575%20C558.743,20.834%20556.562,20.326%20553.369,20.18%20C550.169,20.033%20549.148,20%20541,20%20C532.853,20%20531.831,20.033%20528.631,20.18%20C525.438,20.326%20523.257,20.834%20521.349,21.575%20C519.376,22.342%20517.703,23.368%20516.035,25.035%20C514.368,26.702%20513.342,28.377%20512.574,30.349%20C511.834,32.258%20511.326,34.438%20511.181,37.631%20C511.035,40.831%20511,41.851%20511,50%20C511,58.147%20511.035,59.17%20511.181,62.369%20C511.326,65.562%20511.834,67.743%20512.574,69.651%20C513.342,71.625%20514.368,73.296%20516.035,74.965%20C517.703,76.634%20519.376,77.658%20521.349,78.425%20C523.257,79.167%20525.438,79.673%20528.631,79.82%20C531.831,79.965%20532.853,80.001%20541,80.001%20C549.148,80.001%20550.169,79.965%20553.369,79.82%20C556.562,79.673%20558.743,79.167%20560.652,78.425%20C562.623,77.658%20564.297,76.634%20565.965,74.965%20C567.633,73.296%20568.659,71.625%20569.425,69.651%20C570.167,67.743%20570.674,65.562%20570.82,62.369%20C570.966,59.17%20571,58.147%20571,50%20C571,41.851%20570.966,40.831%20570.82,37.631/path/g/g/g/svg/divdiv%20style=padding-top:%208px;%20div%20style=%20color:#3897f0;%20font-family:Arial,sans-serif;%20font-size:14px;%20font-style:normal;%20font-weight:550;%20line-height:18px;View%20this%20post%20on%20Instagram/div/divdiv%20style=padding:%2012.5%%200;/div%20div%20style=display:%20flex;%20flex-direction:%20row;%20margin-bottom:%2014px;%20align-items:%20center;div%20div%20style=background-color:%20#F4F4F4;%20border-radius:%2050%;%20height:%2012.5px;%20width:%2012.5px;%20transform:%20translateX(0px)%20translateY(7px);/div%20div%20style=background-color:%20#F4F4F4;%20height:%2012.5px;%20transform:%20rotate(-45deg)%20translateX(3px)%20translateY(1px);%20width:%2012.5px;%20flex-grow:%200;%20margin-right:%2014px;%20margin-left:%202px;/div%20div%20style=background-color:%20#F4F4F4;%20border-radius:%2050%;%20height:%2012.5px;%20width:%2012.5px;%20transform:%20translateX(9px)%20translateY(-18px);/div/divdiv%20style=margin-left:%208px;%20div%20style=%20background-color:%20#F4F4F4;%20border-radius:%2050%;%20flex-grow:%200;%20height:%2020px;%20width:%2020px;/div%20div%20style=%20width:%200;%20height:%200;%20border-top:%202px%20solid%20transparent;%20border-left:%206px%20solid%20#f4f4f4;%20border-bottom:%202px%20solid%20transparent;%20transform:%20translateX(16px)%20translateY(-4px)%20rotate(30deg)/div/divdiv%20style=margin-left:%20auto;%20div%20style=%20width:%200px;%20border-top:%208px%20solid%20#F4F4F4;%20border-right:%208px%20solid%20transparent;%20transform:%20translateY(16px);/div%20div%20style=%20background-color:%20#F4F4F4;%20flex-grow:%200;%20height:%2012px;%20width:%2016px;%20transform:%20translateY(-4px);/div%20div%20style=%20width:%200;%20height:%200;%20border-top:%208px%20solid%20#F4F4F4;%20border-left:%208px%20solid%20transparent;%20transform:%20translateY(-4px)%20translateX(8px);/div/div/div%20div%20style=display:%20flex;%20flex-direction:%20column;%20flex-grow:%201;%20justify-content:%20center;%20margin-bottom:%2024px;%20div%20style=%20background-color:%20#F4F4F4;%20border-radius:%204px;%20flex-grow:%200;%20height:%2014px;%20margin-bottom:%206px;%20width:%20224px;/div%20div%20style=%20background-color:%20#F4F4F4;%20border-radius:%204px;%20flex-grow:%200;%20height:%2014px;%20width:%20144px;/div/div/ap%20style=%20color:#c9c8cd;%20font-family:Arial,sans-serif;%20font-size:14px;%20line-height:17px;%20margin-bottom:0;%20margin-top:8px;%20overflow:hidden;%20padding:8px%200%207px;%20text-align:center;%20text-overflow:ellipsis;%20white-space:nowrap;a%20href=https://www.instagram.com/reel/CYGDprbovFM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading%20style=%20color:#c9c8cd;%20font-family:Arial,sans-serif;%20font-size:14px;%20font-style:normal;%20font-weight:normal;%20line-height:17px;%20text-decoration:none;%20target=_blankA%20post%20shared%20by%20?????????%20???????%20❤?%20(@tmkocxglorious)/a/p/div/blockquote%20script%20async%20src=//www.instagram.com/embed.js/script

 

वीडियो में जेठालाल दयाबेन के ऊपर जमकर भड़क रहा है, इस वीडियो को देखकर दर्शक सोच रहें हैं, कि दया बेन की सीरियल में एंट्री हो चुकी है, लेकिन आप भी यह सोच रहें हैं तो बता दें कि यह सीरियल काफ़ी पुराना है और यह वायरल वीडियो भी उस टाइम का है जब दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करती थी. वीडियो में बापूजी और जेठालाल भी दिखाई दे रहे हैं.

उमा नेगी

पर्यटन मानचित्र पर नई कहानी कह रहा नया उत्तर प्रदेश: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा वाले उत्तर प्रदेश की पर्यटन सम्भावनाओं के विकास पर पिछली सरकारों ने अपेक्षित ध्यान नहीं दिया. 2017 के पहले की यूपी में पर्यटन तो दूर कानून-व्यवस्था की बदहाली के चलते लोग औद्योगिक निवेश तक करना नहीं चाहते थे. लेकिन आज आज प्रदेश पर्यटन विकास की ढेर सारी संभावनाओं को समेटे हुए आगे बढ़ रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश के पर्यटन के पोटेंशियल को अगर किसी ने समझा है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उनकी दूरदर्शी व सकारात्मक सोच के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास के मानचित्र पर आज एक नई कहानी कह रहा है.

मुख्यमंत्री योगी लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन विकास से जुड़ीं ₹642 करोड़ की 488 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे थे. कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट की भी उपस्थिति रही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013 के प्रयागराज महाकुंभ में दुर्व्यवस्था, गंदगी, और भगदड़ की स्थिति रही. वहीं 2019 का प्रयागराज कुंभ “दिव्य और भव्य रहा. आज अयोध्या का दीपोत्सव, मथुरा का कृष्णोत्सव और रंगोत्सव और काशी की देव दीपावली पूरी दुनिया को आकर्षित कर रही है. हमने शुक तीर्थ, नैमिष धाम, गोरखपुर, कौशाम्बी, संकिसा, लालापुर सहित हर क्षेत्र के विकास पर ध्यान दिया है.

यही नहीं, मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में किसी न किसी पर्यटन स्थल के व्यवस्थित विकास को आगे बढ़ाने का कार्य हुआ है. आज प्रदेश में 700 से अधिक पर्यटन स्थलों का सफलतापूर्वक विकास किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वह स्थल जो हमारी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक पहचान और आस्था से जुड़े हैं, सबका सम्मान करते हुए हर स्थल के विकास का काम हो रहा है. रिलिजियस टूरिज्म के साथ-साथ इको टूरिज्म को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. इन प्रयासों से युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोज़गार के अवसर भी सृजित हुए हैं. 191.04 करोड़ की 154 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर चौरीचौरा शताब्दी वर्ष, लखनऊ रेजीडेंसी में हुए ड्रोन और लाइट एंड साउंड शो, महाकवि निराला की भूमि के पर्यटन विकास, काकोरी और शाहजहांपुर में अमर शहीदों की यादें संजोने जैसी कोशिशों का भी जिक्र किया.

मंदिर हमारी आत्मा, यह नहीं तो हम निष्प्राण: रेड्डी

लोकार्पण-शिलान्यास के इस कार्यक्रम में वर्चुअली सहभाग करते हुए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी.किशन रेड्डी ने योगी सरकार द्वारा पर्यटन व संस्कृति संवर्धन के लिए किए गए प्रयासों को अभूतपूर्व बताया.

उन्होंने कहा कि योगी सरकार सांस्कृतिक विरासतों का उत्थान कर रही है. यह नए भारत की नई तस्वीर है. ब्रज क्षेत्र में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह मंदिर हमारी आत्मा हैं. अगर इसे निकाल दिया जाए तो कुछ भी नहीं बचेगा. केंद्रीय मंत्री ने पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से सड़क, वायु, जल, मार्ग व रोपवे कनेक्टिविटी की तारीफ की और काशी में माँ अन्नपूर्णा की प्रतिमा की पुनर्स्थापना, रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट, कृष्ण सर्किट का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में रामराज्य है. विशेष अवसर पर पर्यटन विभाग के वार्षिक कैलेंडर व उपलब्धियों पराधारित पुस्तिका का भी विमोचन किया गया.

सत्यकथा: ढाई महीने में मिली सजा ए मौत

राइटर- नंद किशोर गोयल

राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला सुरेंद्र माडि़या एक तो कामचोर था, दूसरा नशेड़ी भी. दारू के नशे में वह सब कुछ भूल जाता था. उसे न अपनेपराए का जरा भी खयाल रहता था और न ही सामाजिक संस्कार और रिश्ते के प्रति मानमर्यादा. एक रात उस के लिए अनैतिकता का दलदल बन गई थी. जिस में गिरते ही वह धंसता चला गया.

बात 15 सितंबर, 2021 की है. उस दिन सुरेंद्र को मजदूरी में और दिन की तुलना में कुछ अधिक पैसे मिल गए थे, जिस से वह बेहद खुश हो गया था. इस खुशी में वह सीधे शराब के ठेके पर जा पहुंचा.

2 दिन से उसे तलब लगी हुई थी. उस ने सूखे कंठ को जी भर कर गीला करने की लालसा पूरी कर ली थी. फिर लड़खड़ाते कदमों से किसी तरह अपने मिट्टी और फूस पराली के बने कच्चे घर टपरे पर जा पहुंचा था. उस में वह अकेला ही रहता था.

उस के आगेपीछे कोई कहनेसुनने वाला नहीं था. कुछ साल पहले जब से उस के बड़े भाई ने आत्महत्या कर ली थी, तब से वह और भी बेफिक्र और अपनी मरजी का मालिक बन गया था.

हनुमानगढ़ जिलांतर्गत पीलीबंगा तहसील से करीब 20 किलोमीटर दूर गांव दुलमाना में मेघवाल समुदाय के सुरेंद्र को सभी मांडिया कह कर बुलाते थे. वहीं वह मवेशी पालने और उस की चरवाही करने वाली 60 वर्षीया एक विधवा भी अकेली रहती थी.

मांडिया के टपरे से आधे किलोमीटर पर वह भी उस जैसी ही कच्चे टपरे में रहती थी. वह उसे अच्छी तरह जानतीपहचानती थी. सुरेंद्र का आनाजाना उस के घर से हो कर ही होता था. खाली समय में उस के साथ बैठ कर गप्पें मारता रहता था. सुरेंद्र उन्हें सम्मान से चाची कह कर बुलाता था.

उस रोज सुरेंद्र ने इतनी अधिक दारू पी ली थी कि उसे घर लौटते हुए पता ही नहीं चला कि रात की शुरुआत हो चुकी है. एक राहगीर से पूछा, ‘‘भाई तेरे पास घड़ी है क्या? बता दो जरा कितना समय हुआ है? लगता है रात बहुत हो गई है मुझे घर जाना है.’’

‘‘अरे तू क्या करेगा समय जान कर नशेड़ी, कौन तुझे कोई गाड़ी पकड़नी है इस वक्त, अभी ज्यादा रात नहीं हुई है, 9 बजे हैं, 9…’’ सुरेंद्र की हालत देख कर राहगीर ने कमेंट किया. वह उसे पहचानता था.

‘‘मेरा घर आ गया क्या?’’ सुरेंद्र ने फिर पूछा.

‘‘जब तुझे अपना घर पहचानने का भी होश नहीं रहता, तब इतनी दारू क्यों पी लेते हो?’’ राहगीर उसे नसीहत देता हुआ आगे बढ़ गया.

सुरेंद्र अपने लड़खड़ाते कदमों से बुदबुदाने लगा, ‘‘लगता है मेरा घर आ गया, लेकिन यहां ढोरमवेशी किस ने बांध दिए? जरूर किसी की कारस्तानी होगी?’’

दरअसल, सुरेंद्र अभी वृद्धा के घर के पास ही पहुंचा था, जिसे अपना घर समझ बैठा था. उसी के मवेशी बाहर बंधे थे. बगैर आगापीछे ध्यान दिए वह सीधे बिना दरवाजे वाले उस टपरे में घुस गया.

अंदर चारपाई पर वृद्धा नींद में लेटी थी. दीए की धीमी रोशनी में उस की नजर औरत के अस्तव्यस्त कपड़ों पर गई. उस के भीतर वासना का हैवान जाग उठा. उस महिला को वह चाची कह कर बुलाता था, उस की चारपाई पर जा बैठा. कामुक नजरों से निहारने लगा. वह कच्ची नींद में थी. इसी बीच हलचल से वह जाग गई. जागते ही पूछ बैठी, ‘‘कौन है भाई?’’

‘‘अरे, धीरे बोल मैं हूं माडि़या’’ सुरेंद्र ने कहा.

‘‘बेटा, इतनी रात गए क्यों

आया है, कोई बात है का?’’ वृद्धा ने सवाल किया.

‘‘भाभी, रात को अकेली औरत के पास कोई मर्द क्यों आता है…समझ जा.’’

सुरेंद्र का इतना कहना था कि विधवा गुस्से से बोल पड़ी. उस ने चारपाई पर नजदीक बैठे सुरेंद्र को धकेल दिया, ‘‘क्या बोला, भाभी? मैं तेरी भाभी लगती हूं? जरा भी लाजशर्म है या नहीं, तूने दारू पी रखी है. नशे में कुछ भी बक देगा. कुछ भी करेगा, अभी तुझे बताती हूं.’’ इसी के साथ विधवा गुस्से में तेजी से चारपाई से उठी. तुरंत चारपाई के नीचे से डंडा निकाल कर तान दिया.

सामने सिर पर डंडे और विधवा के तमतमाए चेहरे को देख कर सुरेंद्र का आधा नशा उतर चुका था. उस का गुस्सा कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा था. बिफरती हुई बोली, ‘‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई रात को मेरे घर में घुसने की? ठहर, अभी मैं अपने देवर को फोन कर बुलाती हूं. वही तुम्हारी अच्छी तरह से मरम्मत करेगा.’’

गुस्से में दहाड़ती विधवा का विरोध देख कर सुरेंद्र की सिट्टीपिट्टटी गुम हो गई. जैसेतैसे कर वह विधवा के चंगुल से छूटा और वहां से भागने को हुआ. इस डर से कहीं विधवा अपने देवर को फोन न कर दे, चारपाई पर सिरहाने रखा उस का मोबाइल ही ले कर भाग गया.

मोबाइल ले कर भागता देख विधवा भी उस के पीछे दौड़ी, लेकिन जब तक सुरेंद्र ने अपने घर की ओर दौड़ लगा दी और अंधेरे में गुम हो गया था.

भागता हुआ सुरेंद्र अपने घर आ गया था. रात को खटका सुन कर उस की मां जाग गई. पिता बंसीलाल नींद में खर्राटे भर रहे थे. मां ने देर रात आने पर डांटा, तो उस ने बताया कि वह एक दोस्त के घर गया हुआ था. और फिर वह चारपाई पर जा कर पसर गया, लेकिन उसे नींद नहीं आ रही थी.

एक तरफ विधवा का गुस्सा बारबार ध्यान में आ रहा था, दूसरी तरफ लेटी अवस्था में उस के अस्तव्यस्त कपड़े में झांकती देह का दृश्य झिलमिलाता हुआ एकदूसरे में गड्डमड्ड हो रहे थे. उस ने जैसे ही आंखें बंद कीं तो दिमाग में फिर वासना का कीड़ा कुलबुलाने लगा.

सोचने लगा, ‘‘…अगर थोड़ी सख्ती दिखाता तो शायद वह उस के कब्जे में आ जाती, आत्मसमर्पण कर देती.’’

इसी विचार से वह बिस्तर से उठा और फिर से विधवा के घर की ओर चल पड़ा. दूसरी तरफ विधवा अपना मोबाइल लेने के लिए बदहवास हालत में नजदीक रह रहे अपने देवर बनवारी मेघवाल के घर जा पहुंची.

भाभी की हालत देख कर बनवारी चौंका, ‘‘भाभी, इतनी रात गए क्यों आई हो?’’ विधवा ने सिलसिलेवार ढंग से सारा वाकया सुनाया. इसी के साथ उस ने बताया कि माडि़या उस का फोन ले कर भाग गया है.

बनवारी बोला, ‘‘भाभी, आप यहीं अपनी देवरानी के साथ सो जाओ. सुबह माडि़या की खबर लूंगा. मोबाइल भी उस से लूंगा.’’

‘‘ नहीं भैया, मेरे घर पशु बंधे हैं, इसलिए अपने घर पर ही जा कर सोऊंगी.’’ विधवा बोली.

थोड़ी देर में विधवा अपने घर आ गई. सुरेंद्र पहले से ही उस के घर में आ कर छिपा हुआ था. वह जैसे ही बिछावन पर लेटने को हुई, सुरेंद्र ने उसे दबोच लिया. महिला ने सुरेंद्र की पकड़ से बचने की कोशिश की, लेकिन उस की हवस का शिकार होने से नहीं बच पाई.

किसी तरह सुरेंद्र के कब्जे से मुक्त हुई. तब उस ने लात मार कर उसे जमीन पर गिरा दिया. सुरेंद्र ने पास पड़ी प्लास्टिक की रस्सी महिला के गले में डाल दी. विधवा अपना बचाव नहीं कर पाई, जबकि सुरेंद्र ने पूरी ताकत से रस्सी को खींच दिया. कुछ पल में ही महिला की मौत हो गई.

उस की मौत हो जाने के बाद सुरेंद्र ने उस के साथ जी भर कर दोबारा मनमानी भी की. किंतु जैसे ही उस पर से वासना का भूत शांत हुआ, वह डर गया.

कभी खुद को देखने लगा, तो कभी विधवा की लाश को इतना तो समझ ही गया था कि उस के द्वारा एक नहीं, बल्कि 2-2 गुनाह हो गए थे. डरा हुआ सुरेंद्र अपने बचाव के तरीके खोजने लगा.

वह सीधा अपने चाचा राजाराम के घर गया. उन्हें जगा कर उन के पांव पकड़ लिए. गिड़गिड़ाते हुए बचाने की गुहार करने लगा. उस के अपराध के बारे में सुन कर राजाराम भी सन्न रह गए. उन्होंने उसे संभालाते हुए भरोसा दिया, ‘‘बेटा, जो हुआ उसे खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन रात बहुत हो गई है, जा कर

तू सो जा. कल सुबह सारा मामला सुलटा दूंगा.’’

माडि़या वहां से अपने घर चला आया. राजाराम अपने 2 साथियों श्योपत और सहदेव को ले कर बनवारी के घर गए. उसे सारी बात बताई. सुबह होने पर बनवारी लाल मेघवाल गांव के कुछ लोगों के साथ पीलीबंगा पुलिस स्टेशन गया. उस ने सुरेंद्र के खिलाफ लिखित प्राथमिकी दर्ज करवा दी.

थानाप्रभारी इंद्रकुमार ने सुरेंद्र के खिलाफ भादंसं की धारा 302, 376, 450 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले को एसपी प्रीति जैन ने गंभीरता से लेते हुए इंद्रकुमार को ही जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया.

इंद्रकुमार ने कुछ घंटे बाद ही आरोपी सुरेंद्र को गांव दुलमाना से गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल से सबूत के तौर पर कदमों के निशान, रस्सी, वीर्य लगे वृद्धा के कपड़े, बालों के गुच्छे आदि इकट्ठा कर लिए. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

विभिन्न साक्ष्यों का डीएनए टेस्ट करवा कर आरोपी के साथ मेल भी करवा लिया गया. इस लंबी प्रक्रिया को पूरी करने में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 7 दिनों में केस की चार्जशीट तैयार कर अदालत में दाखिल कर दी.

हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित सत्र न्यायालय में 29 नवंबर, 2021 को काफी गहमागहमी थी. सब की निगाहें उस फैसले पर टिकी थीं, जिस के लिए साक्ष्यों और गवाहों से संबंधित दस्तावेज काफी कम समय में जुटा लिए गए थे.

लोगों को आश्चर्य इस बात को ले कर था कि रेप और हत्या के इस मामले का फैसला काफी कम समय में आने वाला है, जिसे मात्र 74 दिन पहले ही अदालत में दाखिल किया गया था.

सब कुछ समय से हो रहा था. पुलिस गाड़ी अभियुक्त सुरेंद्र उर्फ माडि़या को जिला जेल से ले कर अदालत पहुंच गई थी. वहां उसे अस्थाई अभियुक्त बैरक में बंद कर दिया था. पुलिस बरामदे में सुस्ताने लगी थी.

कुछ समय में ही जिला न्यायाधीश संजीव मागो अदालत पहुंच गए थे. वह अपने चैंबर से निकल कर न्याय की कुरसी पर जा बैठे थे. अदालत की काररवाई शुरू हो चुकी थी. पेशकार के कहने पर हरकारे ने सुरेंद्र बनाम स्टेट की आवाज लगा दी थी.

सब कुछ नियम से हो रहा था. अदालत के कठघरे में मुलजिम सुरेंद्र हाजिर हो चुका था. वह हाथ बांधे सिर झुकाए खड़ा था. न्यायाधीश ने अपने सामने रखे केस से संबंधित दस्तावेज उठाते हुए कहा, ‘‘काररवाई शुरू की जाए.’’

अभियुक्त पक्ष के वकील अलंकार सिंह से पहले लोक अभियोजक उग्रसेन नैन ने मामले पर रोशनी डालते हुए कहा—

योर औनर इस केस में पीडि़ता एक विधवा और गरीब औरत थी. उस की उम्र 60 साल के करीब थी. वह आजीविका के लिए मवेशी पालती थी. वह अपने घर में अकेली रहती थी.

घटना की रात को अभियुक्त सुरेंद्र जबरन उस के घर में घुस गया था. उस ने उस के साथ जोरजबरदस्ती की और उस के साथ रेप का प्रयास किया. जब उस ने विरोध किया, तब उस ने उसे रस्सी से गला घोंट कर मार डाला. उस के बाद उस ने विधवा वृद्धा के साथ मनमानी की.

उग्रसेन ने आगे कहा, अभियुक्त सुरेंद्र ने हत्या के साथसाथ अमानवीय कृत्य भी किया है. ऐसा व्यक्ति समाज के लिए भी गंभीर खतरा है. ऐसा व्यक्ति समाज में रहने के लायक नहीं है.

अत: हुजूर से दरख्वास्त है कि वर्तमान दंड व्यवस्था के अनुरूप आजीवन कारावास की सजा एक सामान्य नियम है. किंतु इस जघन्य मामले में अभियुक्त ने निर्मम तरीके से अपराध को अंजाम दिया है, वह एक दुर्लभ मामला बन गया है. इसलिए इस मामले को असाधारण की श्रेणी में रखते हुए मृत्युदंड दिया जाए.

इसी के साथ उन्होंने पुलिस द्वारा जुटाए गए सारे दस्तावेज न्यायाधीश के सामने प्रस्तुत कर दिए.

लोक अभियोजक का इतना कहना था कि अदालत में सन्नाटा पसर गया. सब की निगाहें अब अभियुक्त के वकील की दलील और उस के अनुरूप न्यायाधीश के फैसले पर टिक गईं.

न्यायाधीश महोदय ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए बचाव पक्ष के वकील अलंकार सिंह को अपना तर्क रखने का मौका दिया, लेकिन वह अपना कोई पक्ष नहीं रख पाए.

हालांकि उन्होंने 14 अदालती उदाहरण दे कर सुरेंद्र को अपराध से मुक्त करने की अपील की.

उन्होंने अपने तर्क में सिर्फ इतना कहा कि उसे सुधरने का एक मौका दिया जाए. जबकि जिला अभियोजन पक्ष ने 47 पन्ने का दस्तावेजी साक्ष्य पेश किया था.

हालांकि घटना का कोई चश्मदीद नहीं था, पर बनवारी लाल और राजाराम ने सुरेंद्र को बचाने की कोशिश की. फिर भी सारे साक्ष्य सुरेंद्र के खिलाफ थे. यहां तक कि विधवा का मोबाइल फोन भी पुलिस ने सुरेंद्र के घर से बरामद कर लिया था.

इन सारे तथ्यों को ध्यान में रखते हुए न्यायाधीश ने अहम फैसला सुनाने से पहले इस तरह के मामले से संबंधित सजा के बारे में कुछ बातें भी बताईं. सुरेंद्र पर लगे सभी धाराओं का अलगअलग विश्लेषण करते हुए अंत में उन्होंने धारा 302 की भी पुष्टि कर दी.

इसी के साथ उसे रेप, हत्या, अप्राकृतिक कृत्य, मारपीट आदि के दंड के साथ सजाएमौत की साज सुना दी.

उल्लेखनीय है कि भारत में सजाएमौत के लिए फांसी दी जाती है. उसे तत्काल जिला जेल भेजे जाने से पहले उसे उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति से गुहार लगाने का अधिकार भी दे दिया.

इस फैसले पर प्रदेश के डीजीपी अजीत सिंह ने इस केस की तेज गति से जांच कर ठोस सबूत पेश करने वाले पुलिस जांच टीम की सराहना की.

प्यार नहीं पागलपन- भाग 4: लावण्य से मुलाकात के बाद अशोक के साथ क्या हुआ?

अशोक नैपकिन में हाथ पोंछते हुए अपनी जगह से उठा और मेजर विवेक के पास आ कर बोला, ‘‘सर, मैं आप की बेटी लावण्य से प्यार करता हूं. मैं इस से शादी करना चाहता हूं.’’

मेजर विवेक एकटक अशोक को ताकने लगे. एकदो पल बीते. लावण्य अपना कौर हाथ में लिए बैठी रह गई थी. सभी एकदम खामोश रह गए थे. मेजर ने छूटते ही कहा, ‘‘आई लाइक दैट. यानी तुम मेरी बेटी से विवाह के लिए अनुमति मांग रहे

हो अशोक?’’

‘‘जी सर, अनुमति और आशीर्वाद.’’

‘‘और यदि मैं इनकार कर दूं, तो…’’

‘‘तो, तो सर,’’ अशोक हड़बड़ाया. उस की सम  झ में यह नहीं आया कि यह मजाक हो रहा है या सीरियस बात चल रही है.

‘‘बोलो, बोलो. चुप क्यों हो गए.’’

‘‘सर, इस का जवाब लंबा है.’’

‘‘पर बोलो.’’

‘‘सर, आप लावण्य की इच्छा नहीं जानेंगे? यदि उस ने हां कर दिया, तब भी आप इनकार कर देंगे?’’

‘‘इस तरह की तमाम घटनाएं सामने आई हैं.’’

‘‘तब तो सर मु  झे   झगड़ा करना पड़ेगा.’’

‘‘निश्चित.’’

‘‘जी सर,’’ अशोक बोला.

मेजर विवेक ने अशोक का हाथ पकड़ कर कहा, ‘‘तुम्हें पता है, मेरी जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही घटा था. यू नो विद्या.’’

मेजर विवेक के इतना कहते ही लावण्य का थाली में रखा हाथ वैसा ही रखा रहा. जया भी गरम रोटी लिए खड़ी रह गई.

अशोक ने दोनों के रिऐक्शन को गौर से देखा. वहां किसी नाटक की भांति गंभीर सीन जैसा माहौल बन गया था. मम्मी का नाम आते ही लावण्य के चेहरे पर भय स्पष्ट   झलक रहा था.

अशोक सभी को बारीबारी से देख रहा था. मेजर विवेक ने कहा, ‘‘विद्या को मैं बचपन से ही चाहता था. मैट्रिक तक हम दोनों साथसाथ पढ़े थे. उस ने मु  झ से कहा था कि वह शादी सिर्फ सेना के अफसर से ही करेगी. फिर उस के लिए मैं सेना में अफसर हो गया.

‘‘जानते हो, मेरा पहला सैन्य मिशन क्या था? मैं छुट्टी ले कर सीधे दिल्ली आया. स्टेशन से उतर कर सीधे विद्या के घर पहुंचा.

ये भी पढ़ें- अनमोल मंत्र: आखिर शिला भाभी ने कौन-सा मंत्र बताया

‘‘मैं उस समय पूरी वरदी में था. सीधे जा कर विद्या के पिताजी के सामने खड़ा हो गया. उस के पिता भले आदमी थे. विद्या के दोनों भाई रणजीत और अजित मु  झे ताक रहे थे. उस के पिता कुछ कह नहीं सके. मैं ने अंत में कहा, ‘‘आप सोचविचार कर जवाब दीजिएगा. विद्या से भी पूछ लीजिएगा. शादी की मु  झे जल्दी नहीं है. लेकिन मैं शादी विद्या से ही करूंगा.’’

‘‘मु  झे विद्या से पूछना तो पड़ेगा ही,’’ थोड़ा घबरा कर उस के पिता बोले थे.

‘‘औफकोर्स. और हां, यदि उस ने हां कर दी तो मैं पूरी फौज ले कर उस से शादी करने आऊंगा. आऊंगा यह निश्चित है,’’ इतना कह कर मेजर साहब खूब हंसे थे.

‘‘सर, मेरे पास फौज तो नहीं है, पर मैं भी आऊंगा जरूर, अकेला,’’ अशोक ने कहा, तो मेजर साहब ने उस की पीठ थपथपाई.

‘‘तो सर, आप की तरफ से हां है?’’ अशोक ने पूछा परंतु उसे तुरंत लगा कि उस ने यह गलत सवाल कर दिया है.

‘‘मैं तो इस मामले में स्वतंत्र विचारों वाला हूं. विद्या भी मेरे जैसी है परंतु उस से पूछना तो पड़ेगा ही न. उसे लावण्य की शादी करने, फिर नानी बनने का बहुत शौक है. जया, जरा विद्या को बुलाओ तो.’’

‘‘डैडी, अब आप खाना खा लीजिए.’’

‘‘पहले तुम विद्या को तो बुलाओ. लगता है, आज मांबेटी में फिर   झगड़ा हुआ है? इसीलिए आज वह खाने की टेबल पर भी नहीं आई.

लावण्य, मैं ने तुम्हें कितनी बार सम  झाया है कि तुम अपनी मम्मी से   झगड़ा मत किया करो,’’ फिर वे अशोक से मुखातिब होते हुए बोले, ‘‘लगता है, तुम ने आज ही विद्या से शादी के बारे में पूछा है.’’

अशोक भला क्या जवाब देता. वह चुपचाप मेजर विवेक का मुंह ताकता रहा. मेजर विवेक आगे बोले, ‘‘तुम ने क्या पूछा था? तुम्हें सीधे उस से बात नहीं करनी चाहिए थी अशोक. वह तो अपनी बेटी की भी शादी सेना के ही अफसर से करना चाहती है पर ऐसा नहीं होगा. तुम चिंता मत करो, मैं उस से बात करूंगा.’’

‘‘डैडी, आप खाना खाइए न.’’

‘‘लेकिन, मैं विद्या से बात करना चाहता हूं. मु  झे पता तो चले कि वह कैसी है?’’ कह कर मेजर विवेक खड़े हो गए. हाथ धोए बगैर ही वे ‘विद्या… नाऊ कम औन… विद्या…’ आवाज देते हुए बैडरूम की ओर चल पड़े.

लावण्य ने जल्दी से नैपकिन से हाथ पोंछे और मेजर साहब के पीछेपीछे भागी. अब तक मेजर विवेक अपने बैडरूम के दरवाजे पर पहुंच गए थे. वे दरवाजे पर ही खड़े हो कर कहने लगे, ‘‘विद्या कम औन… गेटअप… तुम भी बहुत जिद्दी हो. तुम अशोक से बात तो करो.’’

‘‘डैडी,’’ लावण्य मेजर विवेक के पीछे से बोली, ‘‘डैडी, शी इज नो मोर. डैडी, वे तो कब की मर चुकी हैं.’’

‘‘ह्वाट? विद्या मर गई है? लावण्य, तू यह क्या कह रही है? वह तो सो रही है. बेटा, मम्मी से   झगड़ा कर के ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए.’’

‘‘डैडी, प्लीज डैडी. वे कहां सोई हैं. यह देखो न. यहां है कोई भला?’’ तकियाचद्दर फेंकते हुए लावण्य ने कहा, ‘‘यहां कहां हैं विद्या? डैडी, आप सम  झते क्यों नहीं? अचानक आप को यह क्या हो जाता है? आप कब तक ऐसा करते रहेंगे? डैडी, मम्मी मर गई हैं. वे हम लोगों को हमेशा के लिए छोड़ कर चली गई हैं, हमेशा के लिए,’’ इतना कहतेकहते लावण्य रो पड़ी. अशोक भी पीछेपीछे वहां पहुंच गया था और जया भी.

मेजर स्तब्ध खड़े थे. वे फुसफुसाते हुए बोले, ‘‘बेटा, वह मरी नहीं है. तुम्हारा दिमाग ठीक नहीं है. वह देखो न सोई है. अभीअभी सोई है. मैं ने उसे देखा है.’’

‘‘तो फिर वे कहां गईं डैडी,’’ लावण्य बोली, ‘‘आप ही बताइए न, वे कहां गईं?’’ इतना कह कर लावण्य ने जोरजोर से रोते हुए अपने डैडी के कंधे पर सिर रख दिया. फिर धीरेधीरे चलते हुए वह मेजर विवेक को कमरे से बाहर ले आई. उस के बाद उन्हें सीढि़यों के पास छोड़ कर अपने कमरे की ओर भागी. मेजर विवेक शून्य में ताकते वहीं खड़े रहे. अशोक भी चुपचाप वहीं खड़ा था. मेजर ने कुछ कहना चाहा, पर कह न सके. धीरेधीरे चलते हुए वे डाइनिंग टेबल के पास आ कर खड़े हो गए. अशोक खुद को बड़ी विकट परिस्थिति में फंसा हुआ महसूस कर रहा था. उस की सम  झ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे.

ये भी पढ़ें- वजूद से परिचय: भैरवी के बदले रूप से क्यों हैरान था ऋषभ?

‘‘आप जाइए भैया,’’ जया ने अशोक के नजदीक आ कर कहा, ‘‘लावण्य अब नीचे नहीं आएगी.’’

फिर बुदबुदाते हुए वह रसोई की ओर चली गई.

उस रात अशोक बिलकुल नहीं सो सका. अगले दिन सुबह होते ही वह लावण्य

के यहां पहुंच गया. तब तक लावण्य सो ही

रही थी.

मेजर विवेक लौन में थे. सबकुछ नौर्मल लग रहा था. लावण्य सो रही थी, इसलिए वह उस से बिना मिले ही लौट गया था. फिर 2 दिन बाद ही अशोक लावण्य के यहां जा सका था. इस बीच उस ने फोन भी नहीं किया. अशोक से मिलने पर लावण्य बोली, ‘‘आई एम सौरी अशोक.’’

‘‘डैडी सचमुच अस्वस्थ हैं लावण्य.’’

‘‘परंतु, उन की बीमारी का कोई निदान नहीं है,’’ लावण्य गंभीरता से बोली.

‘‘डाक्टर… मेरे कहने का मतलब, उन के दोस्त डाक्टर संजय क्या कहते हैं?’’

‘‘वे भी बड़े असमंजस में हैं. डैडी की मैमोरी अचानक लुप्त हो जाती है. फिर एकाएक उन्हें मम्मी की प्रेजैंस का खयाल आता है. रोजाना दिन में 1-2 बार तो वे मम्मी को पुकार ही लेते हैं. अब तो उन्हें सम  झाने के हमारे पास बहाने भी खत्म हो गए हैं.’’

‘‘हमें कुछ तो करना ही होगा,’’

अशोक बोला.

‘‘मैं सारे प्रयत्न कर चुकी हूं. वे अचानक ऐसा व्यवहार करने लगते हैं कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता कि वे ऐसा करते होंगे. कभीकभी तो मु  झे भी लगता है कि मम्मी सचमुच घर में घूम रही हैं… दरअसल, वे डैडी को इतना प्यार करती थीं कि अपने प्यार के बीच वे मु  झे भी नहीं सहन कर सकती थीं. सी वांटेड टु पजेस हिम… पजेस हिम फौर गुड,’’ लावण्य बोली.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें