Download App

शरीयत और फतवे संवैधानिक नहीं-सुप्रीम कोर्ट

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में शरीयत और फतवे को गैरकानूनी घोषित किया. फैसले में सुप्रीम कोर्ट के सी के प्रसाद के नेतृत्व में गठित 2 न्यायाधीशों की खंडपीठ ने साफ शब्दों में कह दिया है कि धर्म की दुहाई पर किसी निर्दोष को सजा सुनाना दुनिया के किसी भी धर्म में जायज नहीं है.

मुगलकाल और ब्रिटिश औपनिवेशिक भारत में शरीयत व फतवे को कितना भी महत्त्व क्यों न दिया गया हो, आजाद भारत के सांविधिक प्रावधानों में इस के लिए कोई जगह नहीं. कोई फतवा या शरीयत कानून संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकार का हनन नहीं कर सकता. हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा कि फतवे जारी होते हैं तो हुआ करें, पर उन्हें मानना या न मानना संबंधित व्यक्ति के विवेक पर निर्भर है. उन्हें मानने के लिए व्यक्ति मजबूर नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने देश के अलगअलग हिस्से में चल रही समानांतर न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बारे में कोलकाता हाईकोर्ट के एडवोकेट मास्कर वैश्य का कहना है कि केंद्र में भाजपा की सरकार रहते हुए सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला एक विशेष माने रखता है. इस से पहले देश में चल रही समानांतर न्यायव्यवस्था पर कभी इतने जोर का प्रहार नहीं हुआ है. यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को ऐतिहासिक नहीं तो कम से कम महत्त्वपूर्ण मानने में किसी को गुरेज नहीं होगा. 2005 में दिल्ली के एक वकील विश्वलोचन मदन ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करते हुए कहा था कि दारुल कजा के नाम पर काजी और मुफ्ती मुसलमानों की आजादी को फतवे से नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं, जोकि गैरकानूनी है. संविधान के रहते हुए समानांतर न्यायव्यवस्था किसी को नियंत्रित नहीं कर सकती.

इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्कालीन यूपीए सरकार से राय जाननी चाही थी. तब केंद्र ने हलफनामा जारी करते हुए साफ कह दिया था कि वह मुसलिम पर्सनल ला के मामले में तब तक हस्तक्षेप नहीं करेगी जब तक कि किसी के मौलिक अधिकार का हनन न हो. सुप्रीम कोर्ट को इसी साल फरवरी में इस याचिका पर फैसला देना था लेकिन उस ने अब तक अपना फैसला सुरक्षित रखा था. इस बीच केंद्र में भाजपा सरकार बन गई और तब 7 जुलाई को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया, जिस में सुप्रीम कोर्ट ने शरीयत की कानूनी वैधता को नकार दिया.

चूंकि यह मामला शरीयत कानून के मद्देनजर है, इसीलिए यहां शाहबानो प्रकरण का जिक्र जरूरी है. एक हद तक अल्पसंख्यक वोट की राजनीति के चलते ही शाहबानो और उस के 5 बच्चों के साथ ‘नाइंसाफी’ हुई थी.  1986 में शाहबानो प्रकरण के निबटारे के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के अंतर्गत उसे गुजारा भत्ता देने के पक्ष में अपना फैसला सुनाया था. मुसलिम समाज ने मुसलिम संस्कृति और विधानों पर अनाधिकार हस्तक्षेप की बात कह कर इस फैसले का जम कर विरोध किया. तब मुसलिम समाज के प्रवक्ता सैयद शहाबुद्दीन और एम जे अकबर ने औल इंडिया पर्सनल ला बोर्ड बना कर सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ देशभर में आंदोलन की धमकी दी थी. बाद में यही एम जे अकबर राजीव गांधी के प्रवक्ता और कांग्रेस के सांसद भी बने. यह और बात है कि वही एम जे अकबर पलटी मार कर आज भाजपा में हैं.

बहरहाल, अल्पसंख्यक वोट में दरार के अंदेशे से घबरा कर राजीव गांधी ने औल इंडिया मुसलिम पर्सनल ला बोर्ड की मांगें मान लीं और संसद में कांग्रेस ने बहुमत का फायदा उठा कर ‘धर्म निरपेक्षता’ के नाम पर मुसलिम महिला (तलाक अधिकार संरक्षण) कानून 1986 पास कर के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट कर रख दिया. इस में साफसाफ कहा गया है कि ‘हर वह आवेदन जो किसी तलाकशुदा महिला के द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 125 के अंतर्गत किसी न्यायालय में इस कानून के लागू होते समय से विचाराधीन है, अब इस कानून के अंतर्गत निबटाया जाएगा, चाहे उपर्युक्त कानून में जो भी लिखा हो.’ इस से मुसलिम पुरुषों को तो फायदा हुआ लेकिन मुसलिम महिलाओं की स्थिति बद से बदतर होती चली गई.

समानांतर न्यायव्यवस्था

भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक देश में समयसमय पर देश के विभिन्न हिस्सों में चल रही समानांतर न्याय व्यवस्था पर सवाल उठते रहते हैं. वैसे सुप्रीम कोर्ट ने तमाम ‘समानांतर न्यायव्यवस्था’ पर सवाल उठाया है. भारत में ‘फतवे’ पर केवल मुसलिम संगठनों व धर्मगुरुओं का एकाधिकार नहीं है, बल्कि हिंदू समाज में भी फतवे जारी होते रहते हैं. फिर चाहे वह पश्चिम बंगाल में वर्षों से चली आ रही सालिसी सभा हो, जिस में लड़के से दोस्ती की सजा के तौर पर सालिसी सभा ने लड़की से सामूहिक बलात्कार की सजा सुनाई थी, या हरियाणा की खाप पंचायत, जिस में प्रेम विवाह के लिए आमतौर पर मौत की सजा दी जाती है. 2011 में सुप्रीम कोर्ट ने खाप पंचायत जैसी समानांतर न्यायव्यवस्था को खारिज करते हुए समान नागरिक संहिता की बात कही थी.

देश में पंचों के फैसले से पारिवारिक संपत्ति का झगड़ा व सामाजिक विवाद सुलझाने की पुरानी परंपरा रही है. सवाल यह है कि किसी समुदाय विशेष की कोई पंचायत व्यवस्था को क्या समानांतर न्याय व्यवस्था कहा जा सकता है? क्या कोई समुदाय या संप्रदाय अपने 2 पक्षों का विवाद निबटाने का काम नहीं कर सकता?

समाजशास्त्री सेमंती घोष ऐसी व्यवस्था को समानांतर न्याय व्यवस्था मानने को तैयार नहीं. उन का कहना है कि भारत में बुजुर्गों की पंच या पंचायत की परंपरा रही है. समुदाय विशेष की पंचायत लोगों के आपसी विवाद को निबटाती रही है. वे कहती हैं कि असम व अरुणाचल प्रदेश के गांवदेहात के समाज में ऐसे विवाद निबटाने का काम ‘गांव बूढ़ों’ यानी गांव के बुजुर्ग करते हैं. इस परंपरा के तहत, ‘गांव बूढ़ों’ के न्याय पर कोई सवाल नहीं उठाता. पारिवारिक व सामाजिक विवाद व मसले यहीं निबट जाते हैं.

उन का तर्क यह है कि देश की न्याय व्यवस्था के साथ स्थानीय या सामुदायिक पंचायत पद्धति का कोई संबंध नहीं है. संविधान की नजर से सभी नागरिक समान हैं. वहीं संविधान ने धार्मिक आस्था व आचरण के साथ सामुदायिक प्रावधानों को भी स्वीकृति प्रदान की है. मुसलिम समाज में शरीयत नामक पंचायत को यही मान्यता प्राप्त है.

सेमंती का एक तर्क यह भी है कि जो दारुल कजा इमराना को अपने पति से तलाक ले कर बलात्कारी ससुर से निकाह करने को कहता है, जोकि गलत है, वही दारुल कजा मुसलिम समाज में बहुत सारे छोटेबड़े मसलों को नियमित रूप से सुलझाता भी रहा है, जिस का कोई हिसाब नहीं रखता. जाहिर है इस सचाई को मानने से गुरेज नहीं होना चाहिए कि बहुत सारे मुसलिम अपने विवाद सुलझाने के लिए दारुल कजा या काजी मौलवी की शरण में जाते हैं, क्योंकि वहां दस्तावेज जमा करने की खानापूर्ति नहीं होती, न ही कोई बड़ा खर्च होता है. और मामले का निबटारा भी जल्द से जल्द हो जाता है.

पंचायत व्यवस्था की ज्यादतियां

इमराना मामले का जिक्र करते हुए वे कहती हैं कि कभीकभी सामुदायिक व स्थानीय पंचायत व्यवस्था में ज्यादतियां होती हैं, जैसा कि 2005 में इमराना के साथ हुआ था. शरीयत पंचायत ने 5 बच्चों की मां इमराना को अपने पति को बेटे के रूप में और बलात्कारी ससुर को पति के रूप में स्वीकारने का फैसला सुनाया था. यह भारतीय समाज का संकट है कि जहां हरेक समाज में कुछ गिनेचुने लोग धर्म व समाज के ठेकेदार बन कर अपना फैसला लोगों पर थोपना चाहते हैं. यह गलत है.

बहरहाल, दारुल कजा के फैसले से न तो इमराना संतुष्ट थी और न ही उस का शौहर. शरीयत पंचायत के फैसले को इमराना और उस के पति नूर इलाही ने नहीं माना. आज भी वे पतिपत्नी के रूप में साथ हैं.  सेमंती घोष का कहना है कि ऐसी पंचायत की वैधताअवैधता के पचड़े में न पड़ कर आज यह देखने की जरूरत है कि समाज के बीच इन्हें जिंदा रखते हुए इन बुराइयों को हम किस तरह दूर करें?

धर्म दखल क्यों देता है पारिवारिक मामलों में

जीवन के हर हिस्से में धर्म की गहरी घुसपैठ क्यों है? व्यक्ति जन्म से ले कर मरने तक धर्म की कैद में बंद क्यों हो जाता है? धर्र्म ने परिवार, समाज और यहां तक कि देश व शासन के संचालन तक के अपने नियमकायदे क्यों बना रखे हैं? हाल यह है कि उस के बनाए नियमों के बिना पत्ता तक नहीं हिलता. व्यक्ति सुबह उठता है, ब्रह्म मुहूर्त में धर्म को चलाने वालों की मरजी चलने लगती है. दिन भर की सारी दिनचर्या वह धर्म के कहे अनुसार यंत्रवत करता चलता है. घर से बाहर निकलता है शुभ समय देख कर. ब्याहशादी खुद के दिमाग से नहीं, धर्म के संचालकों से पूछ कर करता है.

नौकरी, व्यापार के बारे में स्वयं की योग्यता, अनुभव, नफानुकसान, बाजार को देखने जैसी तमाम तरह की छानबीन कर के नहीं, ईश्वर ने जो पहले से तय कर रखा है, उस के हिसाब से करेगा और यह बात उसे बताएगा कौन? वह ईश्वर के किसी बिचौलिए के पास यह सब पूछने जाएगा.

परिवार में दुख है, सुखशांति  नहीं है, इस का उपाय व्यक्ति धर्मस्थलों में तलाशने जाएगा क्योंकि उसे बताया गया है कि दुखों से छुटकारा पाने के लिए ईश्वर, गुरु की शरण में आओ. सुखदुख, लाभहानि, मानअपमान सब ऊपर वाले के हाथ में है. यह सब कर्मों का फल है. पूर्व जन्म की देन है इसलिए अब धर्म के दिखाए मार्ग पर चलो. धर्म ही मुक्ति का एकमात्र उपाय है.

बालक के जन्मते ही धर्म उसे हथिया लेता है. उस के लिए क्याक्या संस्कार,  किस तरह करने चाहिए क्या मातापिता जानते हैं? इस में भी धर्म का निर्देश लेना होता है. विवाह में धर्म की प्रधानता है. विवाह के बाद सुखी जीवन के लिए किस तरह पूजापाठ, हवनयज्ञ, कीर्तन, जागरण, मंदिरदेवता, तीर्थयात्राएं, दानपुण्य, उपवास करते रहना चाहिए, इन सब में भी धर्म का दखल है. हर त्योहार की उत्पत्ति किसी देवीदेवता से जुड़ी कथा से संबद्घ कर दी गई है. लिहाजा, त्योहार के दिन किसी न किसी देवता की पूजाअर्चना जरूर की जाएगी. इस के लिए पूजा की तिथि, समय, विधिविधान पूछना पड़ेगा जो धर्मस्थल में बैठा कोई ज्ञानी ही बता सकेगा.

पढ़ाईलिखाई पर धर्र्म अपना शिकंजा कायम रखना चाहता है. हमारे यहां धर्म द्वारा बनाई गई सामाजिक व्यवस्था सदियों से चली आ रही है जिस में समाज को अलगअलग वर्णों में बांट कर रखा गया है. इस व्यवस्था में निचले वर्गों व स्त्रियों के लिए शिक्षा की साफतौर पर मनाही है. नित्य पठन वाली धर्म की किताबों में यह सब लिखा हुआ है.

हिंदू धर्र्म में ही नहीं, हर धर्म ने निचले वर्गों व स्त्रियों में शिक्षा की रोशनी का प्रवेश वर्जित किए रखा. मुसलिम देशों में कट्टर संगठन आज जो आतंक फैलाए हुए हैं वह धर्म के नियमकायदों को थोपे जाने के लिए ही है. इराक, सीरिया के एक विशाल क्षेत्र समेत बहुचर्चित इसलामिक स्टेट औफ इराक ऐंड सीरिया यानी आईएसआईएस मुसलिम देशों की जनता को कट्टर धर्र्म के अनुसार चलाना चाहता है. इराक और सीरिया के मुसलिमों में सुन्नी समुदाय का यह सक्रिय जिहादी ग्रुप है. इन दोनों देशों के साथसाथ विश्व के अधिकांश मुसलिम आबादी वाले क्षेत्रों को सीधे अपने राजनीतिक नियंत्रण में लेना इस का घोषित लक्ष्य है यानी यह इसलामी शासन चाहता है. अलकायदा ने इस संगठन का शुरू में समर्थन किया था पर बाद में यह अलकायदा से अलग हो गया लेकिन दोनों का मकसद मुसलमानों को मजहब से हांकना है.

ये संगठन इसलिए जल्दी ही खूब फलनेफूलने लगते हैं क्योंकि धर्म के व्यापार के मुरीद तो लोग बचपन से ही बन जाते हैं और धर्म के नाम पर पैसों की बौछार होने लगती है. 2013 में बना यह संगठन इसलामी दुनिया का सब से अमीर आतंकी संगठन है. जून में इस ने अपने मुखिया को विश्व के सभी मुसलमानों का खलीफा घोषित कर दिया था. इस के 10 से 30 हजार तक लड़ाकू हैं.

अफगानिस्तान में तालिबान, नाइजीरिया में बोको हरम वहां के शासन को इसलामी कानून पर आधारित शासन से बदलना चाहते हैं. ये भी आधुनिक शिक्षा और महिलाओं की आजादी के विरोधी हैं और विरोध में उत्पात मचाए हुए हैं. पिछले दिनों अप्रैल माह में बोको हरम ने करीब 300 स्कूली लड़कियों को अगवा कर लिया था. इन लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया गया. इन का यौन उत्पीड़न किया जा रहा है. हालांकि कुछ लड़कियां भागने में कामयाब रहीं पर चरमपंथी मजहब का खौफ लोगों में कम नहीं हो रहा है. सेना और आतंकियों की मुठभेड़ से गांव और शहर के लोग भयभीत हैं और वे पलायन कर रहे हैं.

एक धर्र्म दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाता. बोको हरम भी ईसाइयों का धर्र्म बदलवा रहा है. उन्हें जबरन मुसलिम बना रहा है. ऐसा न करने पर उन्हें मार रहा है. दावा किया जाता है कि धर्म तो प्रेम, शांति, भाईचारे की सीख देता है पर असलियत में वह उलटा चलता है. शादियां, वह चाहे किसी भी धर्र्म में हों, धर्म की उपस्थिति अनिवार्य है पर प्रेम विवाह करने वालों का यह दुश्मन बन जाता है. धर्म के रखवाले वैलेंटाइन डे का विरोध करते हैं. इसलाम तो प्रेम करने वालों को सार्वजनिक सजा, यहां तक कि मौत का दंड देने से भी नहीं चूकता.

पतिपत्नी के बीच रिश्तों में तनाव घोलने में मजहब की बड़ी भूमिका है. 3 तलाक का विधान धर्म की ही देन है. घरेलू, पारिवारिक मामलों में बातबात पर फतवों का रिवाज धर्म का चलाया हुआ है ताकि उस का दखल परिवार में बना रहे.   यानी धर्र्म हर जगह पारिवारिक मामलों में दखल देता रहा है. वह सामाजिक भेदभाव, ऊंचनीच, लैंगिक असमानता का सब से बड़ा मददगार है. ऐसा कर के वह समाज, परिवार को बांटता रहा है.

असल में धर्र्म व्यक्ति की निजी जिंदगी और परिवार में दखल इसलिए देता है क्योंकि इस से उसे फायदा मिलता है. जन्म, विवाह, मरण और अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों में पंडेपुरोहितों ने अपने लिए दानदक्षिणा का इंतजाम कर रखा है. हर धर्म महज कारोबार का एक जरिया है. धर्र्म में पैसा ही पैसा है. यह  धन और ऐश का माध्यम है.

विदेश नीति की राह

अमेरिका में नरेंद्र मोदी का स्वागत कैसा हुआ, किस के साथ खाया, कहांकहां सभाएं हुईं, किनकिन से मिलने आदि की चर्चा तो बहुत हुई पर देश को क्या मिला, यह सब खो गया. बहुत सालों बाद एक कर्मठ, उत्साही प्रधानमंत्री अमेरिका गया था, इसलिए यह यात्रा चर्चा का विषय ज्यादा थी पर न तो पहले किसी तरह की नई संधि की तैयारी की गई थी न हाथोंहाथ की गई. चुनावी माहौल सा बना रहा जिस में एकमात्र उम्मीदवार नरेंद्र मोदी थे पर हाथों में क्या आया, यह अस्पष्ट है.

अमेरिका के बिना भारत का काम नहीं चलेगा, यह पक्का है. ऐसा नहीं कि अमेरिका अपना खजाना लुटा रहा है या अमेरिकी मुफ्त में भारत में आ कर उद्योग लगाएंगे या अमेरिका अपनी गुप्त तकनीक भारत के साथ साझा करेगा. अमेरिका की भारत को जरूरत इसलिए है कि भारतीयों का एक विशाल वर्ग, लगभग 30 लाख लोग, अमेरिका में अच्छा कमाखा रहे हैं और वे अपने मूल देश के बारे में अच्छा सुनना चाहते हैं. वे सिद्ध करना चाहते हैं कि भारत न तो सपेरों का देश है और न मध्य अफ्रीका का गिरापड़ा, अस्थिर देश.

पिछले प्रधानमंत्रियों ने भारत की एक धीमी गति से चलने वाली बैलगाड़ी की सी छवि ही प्रस्तुत की थी. नरेंद्र मोदी ने उत्साह जगाया, लगातार मीटिंगें कीं, फर्राटेदार अंगरेजी पर निर्भरता न रख कर अपनी ओजस्वी, भावपूर्ण हिंदी का इस्तेमाल किया और भारतीयों पर छा गए. उन्हें पहली बार अपने मूल देश के प्रधानमंत्री पर गर्व हुआ है.

बराक ओबामा से नरेंद्र मोदी कोई खास संबंध नहीं बना पाए और न ही संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी पर दोनों जगह उन्होंने एक आशावादी भारत की चमक दिखाई है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की कट्टरता का रंग अपनी बातों में चढ़ने नहीं दिया और लगा कि अब लोग उन की पिछली बातों को भूल कर उन्हें भारत के नए सक्षम लोकप्रिय नेता के रूप में स्वीकारने को तैयार हो गए हैं. यह सफलता है. वरना पिछले 5 महीनों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विदेश नीति नरेंद्र मोदी के हाथों में होते हुए भी फिसलती नजर आ रही थी. 16 मई को दक्षिण एशिया के देशों के राष्ट्राध्यक्षों को प्रधानमंत्री शपथग्रहण समारोह में निमंत्रण दे कर उन्होंने एक मास्टर स्ट्रोक लगाया था पर वह निरर्थक सा लगने लगा है.

भारतपाकिस्तान संबंध और खराब हुए हैं और 16 मई के बाद से सीमा पर अकसर झड़पें हो रही हैं. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने न्यूयार्क में नरेंद्र मोदी से बात तक करना मुनासिब नहीं समझा. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब भारत में थे और अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी के साथ साबरमती (जो असल में नर्मदा पानी से बनी एक झील सी ही है) के तट पर गरबा देख रहे थे, उन के सैनिक भारतचीन नियंत्रण रेखा को नए ढंग से खींचने की कोशिश कर रहे थे.

जापान यात्रा में नरेंद्र मोदी ने ड्रम बजाया और बांसुरी भी पर जापानी, चीनी या अमेरिकी उद्योगपति भारत आ कर यहां पैसा लगाएंगे, इस में संदेह है. भारत का वातावरण ऐसा है ही नहीं कि यहां कोई आसानी से उद्योग लगा सके. और मोदी सरकार के 5 महीनों के कार्यकाल में किसी को कोई राहत भी नहीं मिली है. असल में विदेश नीति तब कामयाब होती है जब आंतरिक स्थिति अनुकूल हो. भारत यदि देश में विदेशी निवेश चाहता है तो उसे पहले अपने उद्योगपतियों को राहत देनी होगी, सरकारी ढांचा ढीला करना होगा.

हमारा विदेश मंत्रालय अपनेआप में बेहद निकम्मा है. उस का ज्यादातर समय वीजा लेनेदेने या टालमटोल में लगता है. भारत के हित में फैसला लेने के बारे में सोचने की फुरसत हमारे तथाकथित राजनयिकों के पास है ही नहीं. उन लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित कराने (और उस में से अपने मतलब सिद्ध करने से फुरसत ही नहीं मिलती. वे सक्षम विदेश नीति कैसे बनाएंगे? नरेंद्र मोदी अक्षम लोगों के बल पर इच्छाओं का महल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे सफल हों, यह हर भारतीय चाहता है पर जिस खच्चर गाड़ी पर वे सवार हैं, वह उन्हें रौकेटों के युग में ले जाएगी, इस में संदेह है. कहीं ऐसा न हो कि उन की विदेश नीति कैबिनेट मंत्री निर्मला सीतारमन के सूटकेस की तरह कहीं से कहीं पहुंच जाए.

मंगल मिशन की कामयाबी के माने

कहने को इसे महज एक इत्तफाक कहा जा सकता है कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का यान मार्स ऐटमौस्फियर ऐंड वोलाटाइन एवोल्यूशन (मावेन) और भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो का मार्स और्बिटर मिशन लगभग साथसाथ मंगल तक पहुंचे लेकिन इन की तुलना बताती है कि कई चीजें इस कोरे इत्तफाक से परे हैं, जैसे 4026 करोड़ रुपए के खर्च से मंगल तक पहुंचे मावेन के मुकाबले करीब 10 गुना कम लागत (450 करोड़ रुपए) वाले मार्स और्बिटर का पहले ही प्रयास में सफल होना कोई संयोग नहीं है. इस के पीछे राजनीतिक इच्छाशक्ति और ठोस वैज्ञानिक इरादों के अलावा व्यापार की सोचीसमझी रणनीति काम कर रही है जो भारत जैसे एक गरीब देश को किफायत में अंतरिक्ष मिशन चला कर स्पेस से कमाई के मौके दिला रही है.

मार्स और्बिटर मिशन का मंगल की कक्षा में कामयाबी के साथ पहुंचना साबित कर रहा है कि दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कोई देश अपने पड़ोसियों को पीछे छोड़ सकता है और ग्लोब पर बड़ी ताकतों के मुकाबले में आ सकता है. 24 सितंबर को जब भारतीय मंगलयान ने मंगल की कक्षा में प्रवेश किया तो उस वक्त वह वहां अकेला नहीं था. 22 सितंबर को नासा के मावेन की पहुंच से कई और यान या तो मंगल की परिक्रमा कर रहे हैं या फिर मार्स रोवर इस लाल ग्रह की धरती पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं.

फिलहाल 6 और्बिटर इस की कक्षा में चक्कर लगा रहे हैं और नासा के 2 रोवर-स्पिरिट और अपौरर्च्युनिटी इस की सतह को खंगाल रहे हैं. फिलहाल भारतीय मंगलयान के अलावा जो मिशन मंगल की छानबीन में संलग्न हैं उन में से एक यूरोपियन स्पेस एजेंसी यानी ईएसए के मार्स एक्सप्रैस (2003) को छोड़ कर अन्य सभी नासा (अमेरिका) के हैं. इस बीच चीन और जापान भी मंगल पर अपने यान भेजने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन वे नाकाम रहे. सब से ज्यादा उल्लेखनीय यही है कि भारत के सिवा कोई भी देश अपने पहले ही प्रयास में मंगल तक अपना यान पहुंचाने में सफल नहीं रहा.

मामला सिर्फ मंगल तक यान पहुंचाना भर नहीं है बल्कि इस का उद्देश्य मंगल के बारे में कई ऐसे रहस्यों का खुलासा करना है जिन्हें दुनिया जानना चाहती है. खासतौर से मावेन की तरह, जिस का प्रमुख उद्देश्य मंगल के वातावरण के अध्ययन के साथ वहां की जलवायु में बदलाव की पड़ताल करना है. मंगलयान में कई ऐसे उपकरण लगे हैं जो मंगल की परिक्रमा करते वक्त कई महत्त्वपूर्ण सूचनाएं जुटाएंगे, जिन के आकलन से मंगल के बारे में कई नई जानकारियां मिल सकती हैं, जैसे मंगलयान पर लगा लिमन अल्फा फोटोमीटर यानी एलएपी मंगल के ऊपरी वायुमंडल में हाइड्रोजन कणों की मौजूदगी का पता लगाएगा. इस उपकरण में शक्तिशाली लैंस लगे हैं जो हाइड्रोजन कणों की खोज कर सकते हैं.

यान में मीथेन सैंसर फौर मार्स यानी एमएसएम भी फिट किया गया है जो मंगल के वातावरण में मीथेन गैस की मौजूदगी की टोह लेगा. दावा किया जा रहा है कि यदि मंगल पर मीथेन की जरा सी मात्रा भी मौजूद रही तो यह उसे खोज लेगा. इसी तरह मंगल के वायुमंडल की संरचना यानी वहां के वातावरण में क्याक्या है, इस की जांच के लिए मंगलयान में मार्स एक्सोफेरिक कंपोजिशन ऐक्सोप्लोरर यानी एमईएनसीए स्थापित किया गया है. लाल ग्रह के जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए मंगलयान में मार्स कलरकैमरा यानी एमसीसी भी लगाया गया है जो 50 किलोमीटर के दायरे की फोटो खींच कर उस की सतह का विश्लेषण कर सकता है. मंगलयान की मिट्टी में मौजूद खनिजों की पड़ताल के लिए यान में टीआईआर इमेजिंग स्पैक्टोमीटर भी लगाया गया है जिस से निकलने वाली किरणें वहां की जमीन की गहराई तक जा कर यह पता लगाएंगी कि वहां कौन से खनिज भंडार हैं.

तकनीकी रूप से ये सारे वैज्ञानिक फायदे हैं लेकिन जिन्हें हासिल कर लेने के दूरगामी लाभ हो सकते हैं. ठीक उसी तरह जैसे 2008 में भारत के चंद्रयान ने कामयाबी की नई इबारत लिखी थी, आज मंगलयान की आरंभिक सफलता के बाद अहम सवाल है कि क्या इस से देश को और आम जनता को कोई प्रत्यक्ष लाभ होगा या फिर जनता के खूनपसीने की कमाई में से टैक्स के रूप में लिए गए 450 करोड़ रुपयों को सिर्फ देश की प्रतिष्ठा के लिए कुरबान कर दिया गया है? एक गरीब और विकासशील देश के लिए ये सवाल जायज हैं और इन के हल ढूंढ़ने जरूरी हैं.

मंगल मिशन से पहले ऐसे ही सवालों से इसरो को चंद्रयान-1 के संबंध में भी दोचार होना पड़ा था. इस के आलोचक सिर्फ विदेशी ही नहीं थे, बल्कि भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रमों की उपयोगिता को संदिग्ध बताने वालों में कई ऐसे लोग भी रहे हैं जो देश के निर्माण कार्य से जुड़ रहे हैं. ऐसे ही लोगों में से एक थे आईआईटी में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के चेयरमैन एचएच मुकुंद, जिन्होंने चंद्र मिशन के बारे में कहा था कि जिस चंद्रमा को साढ़े 3 दशक पहले खोजा जा चुका हो, उस की फिर से खोजबीन मूर्खतापूर्ण है. इस से देश को तकनीकी तौर पर कुछ हासिल नहीं होगा.

उन्होंने दावा किया था कि पूर्व के अभियानों से चंद्रमा की 97 फीसदी सतह का मापन हो चुका है, लिहाजा भारत के मूनमिशन की कोई उपयोगिता नहीं है. ऐसी ही आलोचना कई अन्य वैज्ञानिकों, अर्थशास्त्रियों व समाजसेवियों ने भी की थी क्योंकि उन के मत में एक गरीब देश को करोड़ों रुपए खर्च कर के ऐसे निरर्थक अंतरिक्ष अभियान पर नहीं जाना चाहिए, जहां से कुछ भी नया हासिल होने की उम्मीद न हो.

लेकिन चंद्रमिशन की कामयाबी ने इन सारे सवालों को बेबुनियाद साबित किया था. चंद्रयान-1 न सिर्फ तकनीकी तौर पर भारत को काफी कुछ दे कर गया, बल्कि उस के जरिए चंद्रमा के नए तथ्य भी सामने उद्घटित हुए.  चंद्रयान-1 से मिले आंकड़ों व चित्रों के विश्लेषण से वैज्ञानिकों को चंद्रमा के जन्म और बनावट से जुड़ी एक परिकल्पना को नया आधार मिला था.

पहले यह माना जाता था कि हमारा सौरमंडल बनना शुरू होने के लगभग 7 करोड़ वर्ष बाद ऊर्जा की बड़ी भारी मात्रा एक पिंड के रूप में जमा होनी शुरू हुई जो उस वक्त पिघले हुए लावे के समुद्र जैसी थी. यानी उस समय चंद्रमा द्रवीभूत (मौलेटन) रूप में था. पर जैसेजैसे चंद्रमा गरम से ठंडा हुआ, उस की ऊपरी परत में यह लावा चट्टानों के रूप में (एनौर्थाइट) जमा हो गया. ये चट्टानें चंद्रमा के ऊंचाई वाले इलाकों की जमीन की ऊपरी परत में मिलती हैं.

इसी तरह चंद्रयान-1 के मून मिनरोलौजी मैपर ने जो आंकड़े भेजे, उन से इस मैग्मा ओसन परिकल्पना की पुष्टि हुई. उस के भेजे चित्रों से एनौर्थाइट की मौजूदगी साबित हुई. यह बेहद महत्त्वपूर्ण जानकारी थी क्योंकि इस का फायदा भविष्य में चंद्रमा पर खनिजों की व्यापक खोजबीन में मिल सकेगा. चंद्रयान-1 द्वारा जुटाए गए नए तथ्यों, आंकड़ों व फोटो से चंद्रमा पर पानी की उपस्थिति की अवधारणा को और बल मिला था.

चंद्रयान की तरह ही मंगलयान के औचित्य पर एक बड़ा सवाल पिछले साल खुद इसरो के पूर्व चेयरमैन जी माधवन नायर ने यह कहते हुए उठाया था कि भारत को ऐसे महंगे मिशन नहीं चलाने चाहिए जिन का मकसद अपना नाम चमकाने के सिवा कुछ नहीं है.

माधवन नायर और उन्हीं की तरह कई अन्य लोगों की आशंकाओं का जवाब इसरो के वर्तमान चेयरमैन के राधाकृष्णन ने दिया था और कहा था कि इसरो का उद्देश्य मार्स मिशन के जरिए अंतरिक्ष में कहीं और जीवन की संभावना की तलाश करने के साथसाथ अंतरिक्ष से कमाई करना है. असल में भारत अपने अंतरिक्ष अभियानों से उस ग्लोबल स्पेस मार्केट में और मजबूत हैसियत बनाना चाहता है, जहां उस ने मून मिशन और सैटेलाइट लौंचिंग की बदौलत पहले से ही काफी बढ़त बना रखी है. ध्यान रखना होगा कि अंतरिक्ष अभियानों में तकरीबन आत्मनिर्भर हो चुके इसरो की योजना असल में ग्लोबल स्पेस इंडस्ट्री से कमाई करने की है.

वर्ष 1975 में रूसी रौकेट के जरिए आर्यभट्ट उपग्रह के प्रक्षेपण के अपने अंतरिक्ष अभियान शुरू करने वाले भारत ने अब तक 100 से ज्यादा उपग्रहों और 37 रौकेटों का निर्माण किया है. भारत के संवर्धित उपग्रह प्रक्षेपण यान यानी एएसएलवी और पृथ्वी की कक्षा में 900 किलोमीटर ऊपर स्थापित करने वाले ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान यानी पीएसएलवी की ग्लोबल स्पेस मार्केट में भारी मांग है क्योंकि इन से उपग्रहों का प्रक्षेपण अंतरिक्ष अभियान चला रहे दूसरे देशों के मुकाबले सस्ता पड़ता है और इन की सफलता की दर भी उन से ज्यादा है.

यह भी उल्लेखनीय है कि इसरो ने अपने स्पेस मिशनों पर जितना खर्च किया है उस से कहीं अधिक देश को दिया है. इतने वर्षों में भारत ने ऐसे अभियानों पर करीब 12 अरब डौलर खर्च किए हैं और तमाम सफलताएं अपने खाते में दर्ज की हैं जबकि अमेरिकी स्पेस एजेंसी-नासा का सालाना बजट ही 17 अरब डौलर है. इसी से भारतीय स्पेस मिशनों की मितव्ययिता और सफलता जाहिर हो जाती है.

सैटेलाइट लौंचिंग का बाजार

प्रतिस्पर्धी कीमत पर सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण ही वह कारण है जिस ने इसरो के पीएसएलवी को दुनिया के पसंदीदा रौकेटों में शामिल कराया है और आज ज्यादा से ज्यादा देश अपने सैटेलाइट इसरो की मदद से स्पेस में भेजने के इच्छुक हैं. हालांकि इसरो या एंट्रिक्स द्वारा विदेशी उपग्रहों की लौंचिंग की कीमत का कभी सरकार ने खुलासा नहीं किया लेकिन माना जाता है कि आरंभ में यह शुल्क विदेशी स्पेस एजेंसियों के मुकाबले 25-30 फीसदी कम होता था. अनुमान है कि इसरो एक उपग्रह को लौंच करने के लिए अमूमन 25 हजार डौलर प्रति किलोग्राम के हिसाब से शुल्क लेता रहा है, लेकिन पीएसएलवी रौकेट की कामयाबी की दर ने उसे इस स्थिति में पहुंचा दिया है कि अब वह इस के लिए लगभग वही कीमत वसूल कर सके जो यूरोपीय स्पेस एजेंसी या फ्रांसीसी स्पेस एजेंसी वसूल करती हैं.

सैटेलाइट लौंचिंग का वैश्विक बाजार अब काफी तेजी से फैल रहा है. पूरी दुनिया में मौसम की भविष्यवाणी, दूरसंचार और टैलीविजन प्रसारण का क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है. चूंकि ये सारी सुविधाएं उपग्रहों के माध्यम से संचालित होती हैं इसलिए ऐसे उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित करने की मांग में काफी बढ़ोतरी हो रही है. कहने को तो आज यूरोपीय या फ्रांसीसी स्पेस एजेंसी के अलावा चीन, रूस और जापान आदि देशों के रौकेट भी इस के लिए उपलब्ध हैं लेकिन बढ़ती मांग, प्रतिस्पर्धी कीमतों और प्रक्षेपण की सफलता की दर आदि मानकों के आधार पर इसरो के रौकेट काफी प्रतिष्ठा अर्जित कर चुके हैं.

कोई संदेह नहीं कि अपने मून व मार्स मिशन के अलावा पीएसएलवी जैसे रौकेट के बलबूते आज इसरो और भारत जिस मुकाम पर हैं, वह गौरव का विषय है पर साथ ही यह उल्लेख करना भी प्रासंगिक होगा कि उसे इस जगह पर पहुंचने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. असल में, विकसित देशों को हमेशा यह आशंका सताती रही है कि भारत यदि अंतरिक्ष क्षेत्र में माहिर हो गया तो न केवल उन का अंतरिक्ष में उपग्रहों की दुनिया से एकाधिकार छिन जाएगा, बल्कि मिसाइलों की दुनिया में भी भारत इतनी मजबूत स्थिति में पहुंच सकता है कि बड़ी ताकतों को चुनौती देने लगे.

बढ़ेगी कमाई, सुधरेगी इकोनौमी

एक  दौर था जब भारत जैसे गरीब देश के अंतरिक्ष अभियानों की घर के भीतर और बाहर यह कह कर आलोचना की जाती रही है कि हम अपनी गरीब जनता की भूख, शिक्षा व स्वास्थ्य की फिक्र छोड़ कर आखिर क्यों चंद्रमा और मंगल की खोज जैसे व्यर्थ के मिशनों में लगे हैं, जिन से कुछ हासिल नहीं होना है. इन अभियानों में भारत की संलिप्तता का अतीत में पश्चिमी देशों ने भी खूब मजाक उड़ाया है, पर आज वही देश अपने उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए भारतीय रौकेटों का सहारा ले रहे हैं. इस की 2 प्रमुख वजहें हैं. पहली, भारतीय रौकेटों की सफलता की दर दुनिया के किसी भी अन्य प्रतिष्ठित रौकेट की तुलना में अधिक है और दूसरी, इन से उपग्रहों को प्रक्षेपित करने का खर्च काफी कम है.

जहां तक ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी (जिस से पिछले साल 5 नवंबर, 2013 को मंगलयान प्रक्षेपित किया गया था) की बात है तो इस के जरिए मेटसेट, चंद्रयान और मंगलयान सरीखे 1.6 टन वजन के उपग्रहों को 650 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष की कक्षा में भेज कर इसरो वही प्रतिष्ठा अर्जित कर चुका है जो यूरोपीय स्पेस एजेंसी या अमेरिकी स्पेस एजेंसी को हासिल है.

इसी साल 30 जून को श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी सी-23 के जरिए एकसाथ 5 विदेशी उपग्रहों को उन की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर के इसरो ने साबित किया है कि अब वह खरबों डौलर के बिजनैस वाली ग्लोबल स्पेस मार्केट का एक अहम खिलाड़ी है और अब उस की अनदेखी नहीं हो सकती. पीएसएलवी ने जिन 5 उपग्रहों को उन की कक्षा में भेजा था, उन में से पहला फ्रांस का 714 किलोग्राम वजनी स्पौट-7 था. इस के अलावा 4 सैटेलाइट नैनो श्रेणी के थे, जिन में से एक जरमनी का एआईएसएटी (14 किलोग्राम), 2 कनाडा के (कैन एक्स-4 व कैन एक्स-5, दोनों 15-15 किलोग्राम) और 1 सिंगापुर (वेलौक्स-1, 7 किलोग्राम) का था.

एक भारतीय रौकेट से विदेशी उपग्रहों की सफल लौंचिंग का यह पहला मौका नहीं था. इसरो ने 15 साल पहले 26 मई, 1999 को पीएसएलवी सी-2 से भारतीय उपग्रह ओशन सैट-2 के साथ कोरियाई उपग्रह किट सैट-3 और जरमनी के उपग्रह टब सैट को सफलतापूर्वक उन की कक्षा में स्थापित कर के ग्लोबल स्पेस मार्केट में कामयाब दस्तक दे दी थी. पर इस उड़ान में चूंकि एक भारतीय उपग्रह भी शामिल था, इसलिए इसे इसरो की पहली कामयाब व्यावसायिक उड़ान नहीं माना जाता है. इस के बजाय पीएसएलवी सी-10 के 21 जनवरी, 2008 के प्रक्षेपण को इस मानक पर सफल करार दिया जाता है क्योंकि उस से भेजा गया एकमात्र सैटेलाइट (इसराईल का पोलरिस) विदेशी था.

बहरहाल, ताजा स्थिति यह है कि पीएसएलवी से अब तक स्पेस में भेजे गए 67 उपग्रहों में से 40 सैटेलाइट विदेशी (19 मुल्कों के) हैं और इन के प्रक्षेपण के जरिए इसरो की सहयोगी कंपनी अंतरिक्ष (एंट्रिक्स) कौर्पोरेशन कंपनी लिमिटेड एक लाभदायक प्रतिष्ठान में बदल चुकी है. उल्लेखनीय है कि आज दुनिया में पीएसएलवी को टक्कर देने वाला दूसरा रौकेट (वेगा) सिर्फ यूरोपीय स्पेस एजेंसी के पास है, लेकिन उस से उपग्रहों की लौंचिंग इसरो के मुकाबले कई गुना अधिक है.

मंगल मिशन में अहम कदम

1.    14 जुलाई, 1965 को मरीनर-4 अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह तक पहुंचा. इस ने किसी दूसरे ग्रह की पहली तसवीरें भेजीं.

2.    मरीनर-9 को 30 मई, 1971 को लौंच किया गया था, यह मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचा और उस का पहला कृत्रिम उपग्रह बन गया.

3.    मार्स-3 सोवियत संघ का अंतरिक्ष यान था. यह मंगल ग्रह पर मार्स-2 के 5 दिन बाद पहुंचा था.

4.    नासा के साल 1975 के वाइकिंग मिशन में वाइकिंग-1 और वाइकिंग-2 अंतरिक्ष यान थे.

5.    वर्ष 1996 में मंगल पर भेजे गए मार्स ग्लोबल सर्वेयर ने मंगल की सतह पर किसी और अंतरिक्ष यान की तुलना में ज्यादा वक्त तक काम किया.

6.    अप्रैल, 2001 में लौंच ओडिसी मंगल की सतह पर सब से ज्यादा समय तक काम करने वाले अंतरिक्ष यानों में से एक है.

7.    जून 2003 में मंगल पर भेजा गया मार्स ऐक्सप्रैस किसी दूसरे ग्रह के लिए यूरोप का पहला अंतरिक्ष यान था.

8.    मार्स रिकंजा मिशन मंगल पर पानी के इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रहा है.

9.    मंगल की सतह पर मौजूद क्यूरियोसिटी साल 2011 के आखिर में लौंच हुआ था.

क्या होगा फायदा

  1. ग्रह की सतह और वहां मौजूद खनिजों का पता लग सकेगा.
  2. मंगल के वातावरण के बारे में शोध किया जा सकेगा.
  3. पानी और मीथेन की मौजूदगी की संभावनाएं तलाशी जाएंगी.
  4. मंगल ग्रह पर भेजा जाने वाला मानव मिशन आसान होगा.

मंगल मिशन की सफलता के सूत्रधार

  1. के राधाकृष्णन : ये इसरो के चेयरमैन और स्पेस डिपार्टमैंट के सैक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. इन्होंने 1971 में इसरो जौइन किया था और चंद्रयान मिशन में भी इन का अहम योगदान था. इसरो की हर एक ऐक्विटी की जिम्मेदारी इन्हीं के पास है.
  2. एम अन्नादुरई : ये इस मिशन के प्रोग्राम के डायरैक्टर के पद पर कार्यरत हैं. इन्होंने इसरो 1982 में जौइन किया था और कई प्रोजैक्टों का नेतृत्व किया है. इन के पास बजट मैनेजमैंट, शैड्यूल और संसाधनों की जिम्मेदारी है. ये चंद्रयान-1 के प्रोजैक्ट डायरैक्टर रहे हैं.
  3. एस रामाकृष्णन : ये रामाकृष्णन विक्रम साराभाई स्पेस सैंटर के डायरैक्टर हैं और लौंच अथोराइजेशन बोर्ड के सदस्य हैं. इन्होंने 1972 में इसरो जौइन किया था और पीएसएलवी को बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
  4. एस के शिवकुमार : ये इसरो सैटेलाइट सैंटर के डायरैक्टर हैं. इन्होंने 1976 में इसरो जौइन किया था और इन का कई भारतीय सैटेलाइट मिशनों में योगदान रहा है. मिशन के लिए सैटेलाइट संबंधित तकनीक विकसित करने की जिम्मेदारी थी.
  5. पी कुन्हीकृष्णन : कुन्हीकृष्णन पीएसएलवी के 8 सफल अभियानों में मिशन डायरैक्टर रह चुके हैं. मंगलयान मिशन पर इन के ऊपर रौकेट और सैटेलाइट को निर्धारित जगह पर स्थापित करने की जिम्मेदारी थी.
  6. ए एस किरण कुमार : सैटेलाइट ऐप्लीकेशन सैंटर के निदेशक, ए एस किरण कुमार ने मंगलयान में डिजाइनिंग और 3 और्बिटर पेलोड को विकसित करने का काम किया. इन के सामने सब से बड़ी चुनौती पेलोड का आकार छोटा रखना था.
  7. वी कोटेश्वर राव : ये इसरो के साइंटिफिक सैके्रेटरी हैं. वे सभी अंतरिक्ष उपकरणों को लगातार चेक करते रहे. साथ ही ये भी सुनिश्चित करते रहे कि सभी सिस्टम ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं.
  8. एस अरुणन : मंगल मिशन में स्पेसक्राफ्ट तैयार करने के लिए टीम बनाने की जिम्मेदारी एस अरुणन को दी गई थी. 50 साल के एस अरुणन मार्स और्बिटर मिशन के प्रोजैक्ट डायरैक्टर हैं.
  9. चंद्रादाथन : लिक्विड प्रोपल्सन सिस्टम के डायरैक्टर चंद्रादाथन ने एसएलवी-3 प्रोजैक्ट पर डिजाइनिंग फेज से ले कर आखिर तक काम किया. उन का फोकस एसएलवी-3 के लिए सौलिड प्रोपलैंट फौर्मुलेशन के विकास पर था.

आशावादी भारत की चमक

भारतीय प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर गए तो मेजबान देश में रहने वाले आप्रवासियों समेत पूरा देश, एक सप्ताह तक प्रधानमंत्री के जलवे का गुणगान करता रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाहे संयुक्त राष्ट्र महासंघ में भाषण हो, न्यूयार्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में प्रवासी भारतीयों को संबोधन हो, अमेरिकी उद्योग जगत के साथ मुलाकात हो या अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा से वाइट हाउस में वार्त्तालाप का जिक्र हो, मोदी की हर गतिविधियों पर भारतीय न्योछावर होते दिखाई दिए.

इस से पहले मई में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की नेपाल, भूटान, जापान यात्रा और उन के द्वारा की गई चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी के भी इतने चर्चे नहीं हुए. स्वतंत्रता के बाद जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी से ले कर अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह तक की विदेश यात्राओं पर कभी प्रवासी भारतीयों और देश में बैठे लोगों की उतनी उत्सुकता नहीं रही. हालांकि नेहरू, इंदिरा गांधी के वक्त अमेरिका में भारतीयों की तादाद ज्यादा न थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बहुप्रतीक्षित अमेरिकी यात्रा में धर्म और संस्कृति की पोटली भी ले कर गए और इस दौरान वे नवरात्र के उपवास जारी रखते हुए नित्य एक घंटा दुर्गा माता के लिए पाठ करना नहीं भूले. मेजबान राष्ट्रपति ओबामा द्वारा परोसे गए तरहतरह के स्वादिष्ठ महाभोज को छोड़ कर मोदी ने व्रत के कारण केवल पानी पी कर ही मेहमान धर्र्म निभाया.

प्रधानमंत्री मोदी अपनी विदेश यात्राओं में भगवतगीता के बड़े प्रचारक साबित हो रहे हैं. जापान यात्रा में उन्होंने वहां के राजा को गीता भेंट की थी. अब ओबामा को भी. 4 दिन की अमेरिकी यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी ने अपने हर कार्यक्रम में जादू बिखेरा. देश में बैठे भारतीयों को ही नहीं प्रवासी भारतीयों को भी अपना मुरीद बनाया. 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए भाषण में मोदी ने खुद की और भारत की छवि इस तरह पेश की कि उन का देश दुनिया के देशों के साथ मिल कर शांति के साथ तरक्की के लिए आगे बढ़ना चाहता है. उन्होंने कूटनीति को उस तरीके से पेश किया है जो हाल के सालों में नहीं हुआ.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में मोदी ने अपने भाषण में न सिर्फ भारत की वैश्विक चिंताओं को व्यक्त किया, उस मंशा को भी जाहिर कर दिया कि वह  क्याक्या चाहता है.

युवा पीढ़ी का किया गुणगान

यात्रा पर जाने से एक दिन पहले मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की शुरुआत की थी और विश्वभर से जुटे देशों को उन्होंने व्यापार के लिए भारत के माकूल माहौल में आने का न्यौता दिया. 28 सितंबर को न्यूयार्क के मैडिसन स्क्वायर में प्रवासी भारतीय नागरिकों ने हौलीवुड के कलाकारों को बुलाया ताकि भीड़ जुट सके. रौक स्टार के म्यूजिकल कंसर्ट की तर्ज पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के लिए टिकट रखा गया था जो 50 हजार डौलर तक का था. जिन लोगों को इस शो के टिकट नहीं मिले थे उन के लिए टाइम स्क्वायर के अलावा अमेरिका में 100 जगहों पर स्क्रीन लगाए गए थे ताकि वे शो को लाइव देख सकें.

अमेरिका में करीब 30 लाख भारतीय रहते हैं और वहां उन्हें सब से अमीर लोगों में गिना जाता है. मोदी ने इन लोगों के लिए कई छूट देने का वादा किया. पर्सन औफ इंडियन ओरिजन यानी पीआईओ कार्डधारकों के लिए आजीवन वीजा देने की घोषणा की. अमेरिकन नागरिकों के लिए भी लौंग टर्म वीजा देने तथा वीजा औन अराइवल की सुविधा देने का ऐलान किया.

मोदी ने युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि सूचना तकनीक के क्षेत्र में अगर भारत की युवा पीढ़ी का योगदान न होता तो अभी भी हमारा देश सांपसपेरों का देश होता. हमारे पूर्वज तो सांप के साथ खेलते थे. अब हमारी युवा पीढ़ी माउस के साथ खेलती है. वहां मोदी ने अपने भाषण से लोगों को मुग्ध किया.

मोदी में आत्ममुग्धता के भाव थे. भारतीयों की प्रशंसा करने के साथसाथ उन्होंने भारतीय संस्कृति का गुणगान भी किया. भारतीय योग की प्रशंसा की गई. ग्लोबल सिटीजन फैस्टिवल में भाग लेते हुए मोदी ने अपने भाषण का समापन संस्कृत के श्लोक ‘सर्वे भवंतु सुखिन:, सर्वे संतु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यंतु, मा कश्चित् दुख भाग्भवेत’ से किया. बड़ी संख्या में रहने वाले हिंदू अपने धर्म एवं संस्कृति से कुछ ज्यादा ही जुड़े हुए हैं. ये लोग देश के धार्मिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं. साधुसंतों, गुरुओं के अनुयायी बने हुए हैं. कई गुरुओं की दुकानें तो इन लोगों के बल पर ही फलफूल रही हैं.

आप्रवासी भारतीयों में मोदी के समर्थक बड़ी तादाद में हैं. पर ऐसा नहीं है कि अमेरिका में सभी भारतीय मोदी के मुरीद ही हैं. कुछ भारतीय संगठनों और लोगों ने मोदी की ‘घृणात्मक विचारधारा’ को ले कर नाखुशी भी जाहिर की. मैडिसन स्क्वायर गार्डन के बाहर भारतीय और दक्षिण एशिया के एक संगठन एलायंस फौर जस्टिस ऐंड अकाउंटेबिलिटी ने मोदी के विरोध में प्रदर्शन किया और मुसलमानों के प्रति न्याय की मांग की. इस गठबंधन ने मोदी की नीतियों की निंदा की. रैली में न्यूजर्सी, बाल्टीमोर, वाशिंगटन डीसी और फिलाडेल्फिया से प्रदर्शन करने के लिए बसों में भर कर लोग न्यूयार्कआए थे. इस संगठन में ज्यादातर हिंदू ही थे.

30 सितंबर को मोदी की ओबामा से भेंट पर सब की नजर थी. भारतीय मीडिया इसे असली परीक्षा बता रहा था. अमेरिका की मुख्य रणनीति भारत को अमेरिकी पाले में लाने की थी जिस में वह सफल रहा. वह चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए एशिया में भारत व जापान को अपने साथ रखना चाहता है. वह इसलामी चरमपंथी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ साझा कार्यवाही में भी भारत का सहयोग चाहता है. भारत इस के लिए राजी है क्योंकि भारत खुद आतंकवाद से पीडि़त देशों में एक है. दोनों देश कारोबार बढ़ाने के साथसाथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए राजी हुए. मोदी ने ओबामा को भरोसा दिलाया कि वे अमेरिकी कंपनियों को भारत में कारोबार करने को आसान कर देंगे. उन्होंने ऐटमी करार, रक्षा, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर भी मिल कर चलने का वादा किया.असल में अमेरिका में बैठे भारतीय प्रवासियों की वजह से मोदी को इतना भाव दिया जा रहा है. प्रवासियों का अमेरिका की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है.

आर्थिक उदारीकरण और खासतौर से अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने अमेरिका के साथ रिश्तों को गर्मजोशी प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई थी. 2000 में बिल क्लटन की भारत यात्रा के बीच कूटनीतिक साझेदारी का ढांचा तैयार किया गया. भाजपा  शुरू से ही अमेरिका के साथ बेहतर संबंधों की हिमायती रही है. बहरहाल, आज भारत का महत्त्व यह है कि राजनीतिक और आर्थिक सहयोगी के रूप में इसे लुभाया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में किसी भी देश की छवि निर्भर करती है. आज अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का परिदृश्य बदल रहा है. ब्रिक्स सम्मेलन, जापान की यात्रा, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी कर और अब सफल अमेरिकी यात्रा में मोदी ने साबित किया है.

देह व्यापार में अभिनेत्रियां

इन दिनों फिल्म अभिनेत्रियों के देह व्यापार में लिप्त होने के कई खुलासे हो रहे हैं. पिछले दिनों हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री श्वेता बसु हैदराबाद पुलिस की गिरफ्त में आई थी. श्वेता पर आरोप है कि वह देह व्यापार करती है. श्वेता के साथ बतौर एजेंट काम कर रहे सहायक निर्देशक बालू को भी अरैस्ट किया गया है. श्वेता बसु का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक अन्य साउथ इंडियन अभिनेत्री सैक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार की गई. पुलिस के छापे में यह अभिनेत्री रंगेहाथों पकड़ी गई है. इस रैकेट को चलाने में अभिनेता पवन कुमार की भी अहम भूमिका थी. मनोरंजन उद्योग की स्याह तसवीर दिखाती ये खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

ऋतिक की पहल

जम्मू कश्मीर में आई बाढ़ आपदा ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. केंद्र सरकार समेत कई राज्य बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए सरकारी खजाने खोल चुके हैं. ऐसे में बौलीवुड भी अपनी दरियादिली दिखाने में पीछे नहीं रहा. अभिनेता ऋतिक रोशन ने एक खुला पत्र लिख कर अपील की है कि उन के चाहने वाले मिल कर फंड जमा करें. साथ ही, उन्होंने किट, जिस में कंबल, टूथपेस्ट, साबुन जैसे जरूरी सामान होंगे, के लिए पैसा जुटाने की अपील की है. खुद ऋतिक 200 किट डोनेट करेंगे. ऋतिक ने कश्मीर में कई दफा शूटिंग की है. वहां के लोगों के प्रति उन के मन में सहानुभूति है. ऋतिक का यह कदम काबिलेतारीफ है.

शाहरुख ने रोका रास्ता

शाहरुख खान का बंगला ‘मन्नत’ हमेशा किसी न किसी विवाद को ले कर सुर्खियों में बना रहता है. कभी जमीन विवाद को ले कर तो कभी मीडिया की दखलंदाजी को ले कर. इन दिनों ‘मन्नत’ के साथ वाली रोड को खोलने के लिए मुंबई नगर महापालिका में शिकायत की गई है. दरअसल मन्नत के बगल वाली रोड माउंट मैरी चर्च तक पहुंचने का शौर्टकट है, लेकिन शाहरुख की सुरक्षा के मद्देनजर इसे बंद रखा जाता है. लिहाजा, वाचडौग फाउंडेशन ने बीएमसी को लिखे पत्र में आम लोगों के लिए उक्त रोड को खोलने की मांग की है. वैसे भी इस रास्ते को जन साधारण के लिए बंद करना गैरकानूनी है. देखते हैं बीएमसी शाहरुख की सुरक्षा को ही तवज्जुह देती है या फिर आम जनता की सुनती है.

दीपिका की नाराजगी

दीपिका पादुकोण हिंदी फिल्मों की सब से सफल अभिनेत्री बन चुकी हैं. लगातार कई 100 करोड़ी फिल्में देने के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. लेकिन पिछले दिनों उन की फिल्म फाइंडिंग फैनी को ले कर हुए विवाद से वे काफी खफा हैं. दरअसल, उन की फिल्म में वर्जिन शब्द के ऊपर सैंसर बोर्ड ने कैंची चला दी. जबकि दीपिका के मुताबिक, फिल्म के ट्रेलर को ‘वर्जिन’ शब्द के साथ पास किया गया है. अब ऐसा कैसे हो सकता है कि जो शब्द ट्रेलर में सैंसर न हो और फिल्म में उस पर कैंची चल जाए. लिहाजा, उन का नाराज होना स्वाभाविक है. बहरहाल, दीपिका की फाइंडिंग फैनी रिलीज हो चुकी है और वे दीवाली पर रिलीज हो रही शाहरुख के साथ बनी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को ले कर खासी उत्साहित हैं.

राजा नटवरलाल

जिस तरह रात भर फ्रिज में रख कर सुबह उसी बासी खाने को तड़का लगा कर पेश किया जाए, उसी प्रकार इस फिल्म की कहानी को मसालों का छौंक लगा कर पाकिस्तानी अदाकारा, जो आईस कैंडी ज्यादा लगती है, के साथ पेश किया गया है. बात करें इमरान हाशमी की, तो अब उस के ‘किस’ करने से झुरझुरी पैदा नहीं होती बल्कि बू आने लगती है. इस फिल्म में भी उसे पाकिस्तान की इस अदाकारा को चूमने के कई मौके मिले हैं. कभी वह उसे लिफ्ट में चूमता है तो कभी रूम में. अगर उस की ऐक्ंिटग की बात करें तो पूरी फिल्म में उस ने बेमन से काम किया है.

इस फिल्म में कई फिल्मों की नकल है. फिल्म की कहानी क्रिकेट के आसपास घूमती है, साथ ही इस में ठगी की करतूतों को भी अंजाम दिया गया है. ठगी की जो ट्रिक्स अपनाई गई हैं वे इतनी बेकार हैं कि यकीन ही नहीं होता कि एक अरबपति आदमी भी इन ठगों की चाल में फंस सकता है फिल्म की कहानी 2 ठगों, राजा (इमरान हाशमी) और राघव (दीपक तिजोरी) की ठगी की करतूतों से शुरू होती है. राजा की एक प्रेमिका है जिया (हुमैमा मलिक) जो एक बार में डांसर है. एक दिन राजा और राघव करोड़पति वर्धा यादव (के के मेनन) के आदमियों से ठगी कर के 80 लाख रुपए लूट लेते हैं. वर्धा यादव के आदमी राघव को मार डालते हैं.

राजा वर्धा से बदला लेने के लिए योगी (परेश रावल) के पास धर्मशाला चला जाता है. दोनों मिल कर एक योजना बनाते हैं. वे केपटाउन पहुंच जाते हैं, जहां वर्धा रहता है और उसे 100 करोड़ रुपए में नकली टी-20 क्रिकेट टीम बेच देते हैं. वर्धा को उन की चाल पता चल जाती है लेकिन तब तक दोनों वर्धा के 15 हजार करोड़ रुपए अलगअलग 15 अकाउंटों में ट्रांसफर कर वर्धा को कंगाल बना देते हैं.

फिल्म की यह कहानी कमजोर है. पटकथा भी ढीली है. गाने ठूंसे हुए लगते हैं. नटवरलाल के कारनामे सिहरन पैदा करने के बजाय हंसी ज्यादा पैदा करते हैं. योगी की भूमिका में परेश रावल को जाया किया गया है. वह थकाथका सा लगा है. वर्धा यादव की भूमिका में के के मेनन नाटकीय लगा है. पाकिस्तानी अदाकारा हुमैमा मलिक खूबसूरत लगी है. ऐसा नहीं है कि उसे अभिनय नहीं आता. उस ने अंतरंग दृश्य देने के साथसाथ अपने अभिनय से भी दर्शकों को चौंकाया है.

फिल्म मध्यांतर से पहले बहुत धीमी है. मध्यांतर के बाद फिल्म में गति आ पाती है. क्लाइमैक्स में क्या होगा, इस का अंदाजा पहले ही लग जाता है. फिल्म का गीतसंगीत साधारण है. फिल्म के अंत में डाला गया एक गाना अच्छा बन पड़ा है. छायांकन अच्छा है. केपटाउन की लोकेशनें अच्छी बन पड़ी हैं.

मैरी कोम

‘मैरी कोम’ भारत की एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कोम के जीवन संघर्ष पर आधारित है. सफल लोगों के संघर्ष पर बनने वाली फिल्मों में से यह एक है और प्रियंका चोपड़ा की परफौर्मेंस में उस का मैरी कोम के किरदार को जीवंत बनाने का जज्बा दिखता है.

हमारे देश में स्पोर्ट्स पर बहुत ही कम फिल्में बनी हैं. ‘चक दे इंडिया’ हौकी पर थी पर नकली कहानी थी. ‘भाग मिल्खा भाग’ असल बायोपिक पर थी. ये दोनों फिल्में खूब चलीं और इन्होंने वाहवाही लूटी. ‘मैरी कोम’ में इन दोनों फिल्मों की तरह तीखापन तो नहीं है पर इस में मैरी कोम के जीवन की सचाई को सामने सफलता से लाया गया है. निर्देशक ओमंग कुमार ने लगभग 2 घंटे की इस फिल्म में मणिपुर की मुक्केबाज मैरी कोम की बचपन से ले कर विश्व चैंपियन बनने तक की कहानी बयां की है. ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह पहली फिल्म है.

‘मैरी कोम’ में सिर्फ बौक्ंसग ही नहीं है, इमोशंस भी हैं, पतिपत्नी का प्यार भी. नायिका को हालात से लड़ते हुए ऊंचाइयों तक पहुंचते हुए दिखाया गया है. उस का पिता उसे बाप और बौक्ंिसग में से किसी एक को चुनने को कहता है तो वह अपने पिता के बजाय बौक्ंिसग को चुनती है.

पूरी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने बहुत मेहनत की है. नैचुरल लगने के लिए उस ने बौक्ंसग सीखी और जिम में जा कर कईकई घंटों तक रोजाना वर्कआउट किया. नतीजा यह है फिल्म को देखते वक्त दर्शकों के दिमाग पर मुक्केबाज मैरी कोम ही हावी रहती है. ठीक है कि प्रियंका चोपड़ा की बौडी लैंग्वेज ऐसी है कि वह मैरी कोम की तरह हार्ड नहीं लगती पर वह मैरी कोम को परदे पर सदा के लिए अमर कर गई है. फिल्म को प्रियंका चोपड़ा की परफौर्मेंस के कारण देखा जाना चाहिए कि साधारण घर की लड़की संघर्ष कर के क्या नहीं कर सकती.

मुक्केबाजी में 5 बार वर्ल्ड चैंपियन रही मुक्केबाज मैरी कोम की कहानी इंफाल से शुरू होती है. शहर दंगों की चपेट में है. मैरी कोम का पति ओनलर (दर्शन कुमार) अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए अस्पताल ले कर जा रहा है.

यहां कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है. मैरी कोम के स्कूली दिनों से ले कर पिता से विद्रोह कर के बौक्ंसग कोच थापा (सुनील थापा) की एकेडमी तक पहुंचने की कहानी है. वह सफल मुक्केबाज बन जाती है और कई पदक पा लेती है. मुक्केबाज बनने का उस का सपना पूरा होता है. एक दिन उस का दोस्त ओनलर उस के सामने शादी का प्रस्ताव रखता है तो वह ना नहीं कर पाती. उस की शादी हो जाती है और वह 2 जुड़वां बच्चों की मां बन जाती है. अब उस में वह ऊर्जा नहीं रह पाती. उस का पति उसे दोबारा मुक्केबाजी के लिए प्रेरित करता है. वह कमबैक करती है. परंतु खेल प्रशासन की बेरुखी के कारण उसे बारबार अपमान का सामना करना पड़ता है. आखिरकार वह खेल प्रशासन से माफी मांगती है और वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले में भाग लेती है. वह यह चैंपियनशिप जीत कर स्वर्ण पदक विजेता बनती है.

फिल्म की कहानी कुछ हद तक दर्शकों को बांधे रखती है. निर्देशक ने मैरी कोम की जीवनी को सीधेसीधे फिल्माया है. उस ने सिनेमेटिक लिबर्टी नहीं ली है. प्रियंका चोपड़ा के कैरियर के लिए यह एक अहम फिल्म है. इस से पहले उस ने ‘बरफी’ फिल्म में दर्शकों की वाहवाही लूटी थी. इस फिल्म में फाइटिंग सीन्स में उस ने डुप्लीकेट का इस्तेमाल नहीं किया है.

फिल्म में फाइट सीन काफी लंबे खींचे गए हैं. मध्यांतर से पहले फ्लैशबैक से आए सीन कहानी में ब्रेक लगाते प्रतीत होते हैं. मध्यांतर से पहले का भाग काफी धीमा है और कुछ ऊब पैदा करता है. लेकिन मध्यांतर के बाद का हिस्सा फिल्म में तेजी लाता है. हां, क्लाइमैक्स में वह जोश पैदा नहीं हो पाता जो ‘चक दे इंडिया’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ में क्रिएट हुआ था.

फिल्म में मैरी कोम के किरदार के माध्यम से भारतीय खेल प्रशासन द्वारा की जा रही धांधलियों और बेईमानियों का परदाफाश करते हुए दिखाया गया है. आज ऊंचेऊंचे पदों पर बैठे ऊंची जातियों के खेल अधिकारी किस तरह निचले व पिछड़े वर्ग से आए खिलाडि़यों का शोषण करते हैं, उस की पोल खोली गई है. खिलाडि़यों को सिर्फ चाय और केला दिया जाता है और डोरमेट्री में सोने की जगह दी जाती है जबकि अधिकारी खुद फाइवस्टार होटलों में लजीज खाना खाते हैं और ठाट से रहते हैं, इस का खुलासा भी है. शाबाश मैरी कोम.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें