जम्मू कश्मीर में आई बाढ़ आपदा ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. केंद्र सरकार समेत कई राज्य बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए सरकारी खजाने खोल चुके हैं. ऐसे में बौलीवुड भी अपनी दरियादिली दिखाने में पीछे नहीं रहा. अभिनेता ऋतिक रोशन ने एक खुला पत्र लिख कर अपील की है कि उन के चाहने वाले मिल कर फंड जमा करें. साथ ही, उन्होंने किट, जिस में कंबल, टूथपेस्ट, साबुन जैसे जरूरी सामान होंगे, के लिए पैसा जुटाने की अपील की है. खुद ऋतिक 200 किट डोनेट करेंगे. ऋतिक ने कश्मीर में कई दफा शूटिंग की है. वहां के लोगों के प्रति उन के मन में सहानुभूति है. ऋतिक का यह कदम काबिलेतारीफ है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और