Download App

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद क्या सावधानियां बरती जाएं.

सवाल

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद क्या सावधानियां बरती जाएं?

जवाब

यह किसी और की किडनी होती है, इसलिए तब तक दवा लेना जरूरी है जब तक कि शरीर इस नई किडनी को स्वीकार नहीं कर लेता. किडनी प्रत्यारोपण के बाद निम्न सावधानियां बरतें :

– स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं.

– धूम्रपान छोड़ दें.

– पोषक भोजन का सेवन करें.

– वजन घटाएं.

– संक्रमण से बचने के लिए जरूरी उपाय करें.

– ऐसे स्थान/व्यक्ति से दूर रहें, जिस से संक्रमण फैलने का डर हो.

– बीमार हों तो डाक्टर की सलाह के बिना दवा न लें.

– जब भी किसी डाक्टर के पास इलाज के लिए जाएं उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में जरूर बताएं.

 

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

मेरे पिताजी की उम्र 55 वर्ष है. क्या उन का किडनी ट्रांसप्लांट संभव है.

सवाल

मेरे पिताजी की उम्र 55 वर्ष है. उन की किडनियां फेल हो चुकी हैं. हम डायलिसिस से परेशान आ चुके हैं. क्या इस उम्र में उन का किडनी ट्रांसप्लांट संभव है?

जवाब

अधिकतर लोग किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं. इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन की उम्र क्या है. यह प्रक्रिया उन सब के लिए उपयुक्त है, जिन्हें एनेसथिसिया दिया जा सकता है और कोई ऐसी बीमारी न हो जो औपरेशन के बाद बढ़ जाए जैसे कैंसर आदि. गंभीर हृदयरोग, कैंसर या एड्स है, तो उन के लिए प्रत्यारोपण सुरक्षित और प्रभावकारी नहीं है. बाकी वह हर व्यक्ति किडनी ट्रांसप्लांट करा सकता है जिस के शरीर में सर्जरी के प्रभावों को सहने की क्षमता हो.

 

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

स्क्वॉश: दीपिका, सौरव बने राष्ट्रीय चैंपियन

दीपिका पल्लिकल कार्तिक ने गत चैम्पियन जोशना चिनप्पा को हराकर एक बार फिर 73वीं सीनियर राष्ट्रीय स्क्वॉश चैम्पियनशिप का महिला वर्ग का खिताब जीत लिया.

मेंस सिंगल्स का खिताब गत चैम्पियन और शीर्ष वरीय सौरव घोषाल के नाम रहा जिन्होंने 11वीं बार यह खिताब जीतते हुए इतिहास रचा. उन्होंने पांच गेम में चले मुकाबले में चौथे वरीय हरिंदर पाल सिंह संधू को हराया.

घोषाल ने 88 मिनट में 11-7, 7-11, 3-11, 11-8, 14-12 से जीत दर्ज की और पीके नरपत सिंह के 1946 से 1955 के बीच 10 बार खिताब जीतने की उपलब्धि को पीछे छोड़ा.

दूसरी तरफ पांच साल बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल रही दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी दीपिका ने चिर प्रतिद्वंद्वी जोशना को 43 मिनट में 4-11, 11-6, 11-2, 11-8 से शिकस्त दी.

बीयर ने कर दी कोहली एंड टीम की बत्ती गुल

टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां टीम को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. 21 जुलाई से एंटीगा में सीरीज का आगाज होगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया अपने नए कोच अनिल कुंबले की नई पॉलिसी जिसमें खेल के साथ मस्ती पर भी खूब जोर दिया गया है, उसका लुत्फ उठा रही है.

जब से टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंची है, तब से खिलाड़ी अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर वहां पर की जा रही मस्ती की फोटो शेयर कर रहे हैं. फोटो के साथ-साथ विराट कोहली और शिखर धवन ने वीडियो भी पोस्ट किए हैं, जिनमें वे क्रूज पर मस्ती करते दिख रहे हैं.

टीम इंडिया के खिलाड़ी पानी में घुड़सवारी कर रहे हैं या फिर बीच पर वॉलीबॉल का खेल हो या फिर स्नॉरकेलिंग की फोटो बीसीसीआई खुद भी ऐसे कई पोस्ट को अपनी आधिकारिक साइट पर पोस्ट करता रहा है, लेकिन अब बीसीसीआई एक ऐसे ही पोस्ट से नाराज हुआ है. नाराज होने की वजह है खिलाड़ी की पोस्ट की गई सेल्फी में खिलाड़ी के हाथ में बीयर की बोतल दिखाई दे रही है.

उस फोटो में लोकेश राहुल के हाथ में बीयर की बोतल है, जो सेल्फी में साफ देखी जा सकती है. इन फोटोज पर आपत्ति जताते हुए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को ऐसे पोस्ट दोबारा न डालने की हिदायत दी है और इस पर आपत्ति जताई है. गौरतलब है कि चेतावनी के बाद इस पोस्ट को तुरंत डिलीट भी कर दिया गया है.

खिलाड़ी को दी गई हिदायत

बीसीसीआई ने इसके खिलाफ कोई आधिकारिक तौर पर चेतावनी नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि खिलाड़ी को हिदायत दे दी गई है कि ऐसी पोस्ट करने से वह आगे से बचे. दरअसल, लोकेश राहुल ने अपने निजी अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनके साथ स्टुअर्ट बिन्नी और उमेश यादव को देखा गया है. साथ ही सपोर्ट स्टाफ के भी एक सदस्य उस फोटो में शामिल हैं.

मेरा शरीर, मेरी मरजी

सोशल मीडिया पर महिलाओं की पिक्चर्स पर होने वाले बॉडी शेमिंग कमेंट्स न केवल अपमानजनक हैं, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास को भी कम करते हैं. दरअसल, बॉडी शेमिंग या शारीरिक आलोचना हमारे समाज़ का सबसे बदनुमा दाग है. बॉडी शेमिंग को हम कुछ इस तरह से समझ सकते हैं अगर कोई दुबला पतला हो तो उसे कमेंट्स मिलते हैं “लगता है मां खाना नहीं खिलाती , बीमार हो क्या?  लगता है कुपोषण  यानी  माल न्यूट्रीशन का शिकार हो “, और अगर कहीं वेट ज्यादा हो तो “कौन सी चक्की का आटा खाती हो “ जैसे जुमले सुनने को मिलते हैं.

बॉडी शेमिंग कमेंट्स शरीर के रंग, लम्बे छोटे मोटे पतले किसी भी बात को लेकर हो सकता है. ये बॉडी शेमिंग कमेंट्स का ही परिणाम है कि बाज़ार गोरेपन की क्रीम्स, बॉडी सप्लीमेंट्स से अटा पड़ा है, और तो और अब तो परफेक्ट बॉडी के लिए सर्जरी कराना भी आम बात हो गयी है. अरे भाई अगर सामने वाले को अपने स्किनी, गोरे, मोटे या काले होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, तो आप को क्या परेशानी है जो बार बार उस पर कमेन्ट करके उसका आत्मविश्वास कम करते रहते हैं. आम लोगों के अलावा बॉडी शेमर्स सेलेब्रेटीज पर भी बॉडी शेमिंग कमेंट्स करने से बाज नहीं आते. हाल के दिनों में अनेक सेलेब्रेटीज को ऐसे बेहूदा और अपमानजनक कमेंट्स का सामना करना पड़ा है लेकिन अब सेलेब्रेटीज ने इन बॉडी शेमेर्स को मजा चखाने की ठान ली है.

बॉडी शेमिंग की शिकार सेलेब्रेटीज

हाल ही में बंगाली एक्ट्रेस पार्णो मित्रा ने जब सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की तो उन्हें भी अपनी शारीरिक बनावट पर भद्दे कमेंट का सामना करना पड़ा लेकिन पार्णो मित्रा ने ‘हां, मैं महिला हूं मेरे पास….है. अगर तुम लोगों को परेशानी होती है, तो मेरी फोटो मत देखो. सोशल साइट्स पर अनफ्रेंड और अनलाइक का ऑप्शन भी है.उसका इस्तेमाल करो. क्या सोशल मीडिया लोगों को कुछ भी लिखने की आजादी देता है” कमेन्ट करके कमेन्ट करने वालों की बोलती बंद कर दी. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी अपने प्लस-साइज़ की वजह से बॉडी शेमिंग कमेंट्स  का हमेशा शिकार होती रही हैं. लेकिन उन्होंने हर बार इस बात का जवाब यह कह कर दिया है कि वे अपने इस लुक से खुश हैं और उन्हें दूसरों से अपनी परफेक्शन का प्रमाण नहीं चाहिए. वे मेरा शरीर, मेरे नियम के  सिद्धांत पर विश्वास रखती हैं .

ऐसा ही कुछ अनुभव छुट्टियां मना रहीं  नेहा धूपिया के साथ भी हुआ जब उन्होंने अपनी स्टाइलिश फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कीं लेकिन नेहा धूपिया ने अपनी बिकिनी फोटोज़ पर गंदे कमेंट्स करने वालों को करारा जवाब दिया और कहा कि  उन्हें  पता होना चाहिए कि एक महिला से किस तरह से बात करनी चाहिए.  इन कमेंट्स के जवाब में नेहा ने लिखा,  'बीच पर मैंने तो सिर्फ बिकिनी ही पहनी है. मुझे लगता है सारे नॉर्मल लोग बीच पर यही पहनते हैं. मैंने बिकिनी में अपनी सेल्फी ली और उसे पोस्ट किया. कृपया यह कोशिश करें कि यदि आप किसी महिला को सोशल नेटवर्क पर फॉलो करते हैं तो उसका अपमान ना करें. दिल में जो मर्ज़ी सोचें लेकिन अपने ख्यालों को महिला के वॉल पर कमेंट करके अपना फ्रस्टेशन ना निकालें.'

अपने नए स्लिम फिट अवतार से प्रशंसकों और फिल्म जगत के लोगों को चौंकाने वाली हिन्दी फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि लोगों का महिलाओं के शरीर के बारे में उनका मजाक बनाना अपमानजनक है. परिणिति का मानना  है कि किसी को भी किसी के फिटनेस को लेकर या वो कैसी दिखती है इसे लेकर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. परिणीति ने एक साक्षात्कार में यह भी कहा  था कि बॉडी शेमिंग कमेंट्स आने वाले समय में इतिहास की बात हो जाएगी. हर चीज का दौर होता है. अगर आप खुद अपने शरीर को लेकर सहज नहीं हैं तो इस में बदलाव के लिए एफर्ट कीजिये लेकिन अगर आप  को अपने शरीर को लेकर कोई असहजता नहीं हैं तो लोगों की बातों पर ध्यान देना बंद कर दीजिये. दूसरे लोगों को इस पर वैसे भी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. 

सिर्फ बॉलीवुड  सितारे  ही नहीं  सितारों के बच्चे भी बॉडी शेमिंग कमेंट्स का शिकार बन रहे हैं. श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने जब अपनी  कुछ फोटोज सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की तो उन्हें  भी  अपनी फिगर और लुक्स पर बॉडी शेमेर्स के आपत्तिजनक कमेंट्स का शिकार होना पड़ा. लेकिन ख़ुशी ने अपने बोल्ड कमेंट्स से न सिर्फ अपनी नाराजगी जताई, बल्कि एक  अन्य फोटो शेयर करते हुए कंमेंट किया मैं अपनी फोटो इसलिए शेयर करती हूं, क्योंकि मुझे खुद पर पूरा भरोसा है. मुझे यह करना अच्छा लगता है. मैं न तो शो ऑफ करने के लिए ऐसा करती हूं, ना ही किसी को दिखाने के लिए. वैसे भी किसी का  हक नहीं बनता कि वह किसी की ड्रेस, लुक्स या फिगर पर कमेंट करे, क्योंकि इनसे किसी का कैरेक्टर जस्टीफाई नहीं किया जा सकता.

एक्ट्रेस पूजा बेदी की 18 साल की बेटी आलिया अब्राहम  भी इन दिनों अपनी ग्लैमरस इंस्टाग्राम फोटोज की वजह से सुर्खियों में हैं. इन फोटोज पर उनके लिए अश्लील कमेंट्स जैसे स्लट’, 'पोर्न के लिए रेडी' आदि शब्द इस्तेमाल  किये गए. उन्हें पढ़कर आलिया बेहद नाराज हो गई और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “अगर मेरे क्लीवेज दिख रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं आपको कुछ भी कहने की आज़ादी दे रही हूं. अपने ब्रेस्ट के अलावा भी मैं बहुत कुछ हूं और सिर्फ इस चीज से मुझे डिफाइन करना गलत है.” उन्होंने यह भी कहा कि अपने ब्रेस्ट के अलावा भी मैं बहुत कुछ हूं और सिर्फ इस चीज से मुझे डिफाइन करना गलत है.

बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी बॉडी शेमिंग कमेंट्स का शिकार बनती रहती हैं.अपने वजन की वजह अक्सर  अमेरिकी अभिनेत्री व गायिका सेलेना गोमेज  भी बॉडी शेमेर्स का शिकार बनती रही हैं. जब सेलेना ने कई किलो वजन बढ़ा लिया तो सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया जाने लगा तो उन्होंने इस मज़ाक का मुहतोड़ जवाब देते हुए बॉडीसूट पहने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी और साथ ही फोटो के साथ यह भी लिखा कि मैं जैसी हूं वैसी बहुत खुश हूं #theresmoretolove

इसी तरह  अमेरिकन एक्ट्रेस ,मॉडल सिंगर टायरा बैंक्स  भी शारीरिक आलोचना की शिकार हो चुकी हैं और उन्होंने एक टॉक शो  के दौरान अपने आलोचकों का मुंह “Kiss my fat ass “ यानी भाड़ में जाओ  कह कर बंद कर दिया था. 

जैसे जैसे देश में डिजिटिलाइजेशन की प्रक्रिया तेज हो रही है. वैसे वैसे सोशल साइट्स पर मनचलों की संख्या बढ़ती जा रही है. ये मनचले सोशल साइट्स पर किसी महिला द्वारा पोस्ट फोटोज पर अश्लील  व अभद्र कमेन्ट करते रहते हैं.इन कमेंट्स के चलते कई बार तो महिलाओं के घरों में कलह तक पैदा हो जाती है और  लोग बिना किसी वजह के ही सभ्य महिलाओं के बारे में गलत धारणा बनाना शुरू कर देते हैं. समझ में नहीं आता कि अभिव्यक्ति की यह कैसी आजादी है? यह महिलाओं के साथ एक तरह का वैचारिक बलात्कार  है जिस पर रोक लगनी चाहिए . 

अगर बॉडी शेमिंग कमेंट्स के मामले में महिलाओं और पुरुषों की तुलना की जाये तो फेसबुक पर महिलायें पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा विनम्र भाषा का प्रयोग करती हैं ऐसा हाल ही ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी के अध्ययनकर्ताओं ने एक सर्वे में पाया है .सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि फेसबुक जैसी सोशल साइट पर पुरुष कठोर शब्दों का ज्यादा प्रयोग करते हैं.

एक ओर जहां भारत में बॉडी शेमिंग के कमेंट्स के खिलाफ व्यक्तिगत लड़ाई लड़ी जा रही है वहीं पिछले दिनों लंदन के मेयर सादिक खान ने शहर के मेट्रो स्टेशनों, बसों और ट्रेनों में 'बॉडी शेमिंग' यानी फिगर को लेकर हीन भावना पैदा करने वाले ऐड बैन करने के आदेश दिए हैं. लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन नेटवर्क में वजन कम करने के लिए लगे विज्ञापन जिसमें लोगों से पूछा गया था, 'आर यू बीच बॉडी रेडी?' और वेट लूज करने का प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने को कहा गया था . 

खुद पर रखें भरोसा

मनोचिकित्सक अनुजा कपूर का इस बारे में कहना है कि सोशल मीडिया पर आजकल बॉडी शेमिंग की जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं और यह एक चिंता का विषय है. बॉडी शेमिंग जैसी घटनाओं को वे लोग अंजाम देते हैं जिन लोगों को अपने ऊपर विश्वास नहीं होता. ऐसे इंसान कहीं न कहीं ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर से गुजर रहे होते हैं. बॉडी शेमिंग जैसी घटनाओं के शिकार लोगों को ऐसे कमेंट को इग्नोर करना चाहिए और अपने ऊपर भरोसा बनाए रखना चाहिए कि वे जैसे भी हैं दूसरों से बेहतर हैं और खुश हैं. शेमिंग कमेंट्स की घटनाओं में महिलाओं ज़्यादा आहत होती हैं क्योंकि महिलाएं थोड़ी भावुक ज़्यादा होती है और इस तरह के कमेंट्स के कारण कई बार वे काफी डिप्रेस भी हो जाती हैं. इस मामले में सोशल मीडिया के मुकाबले पत्र पत्रिकाएं अधिक बेहतर हैं क्योंकि वहां कोई किसी की शारीरिक आलोचना सरेआम नहीं कर सकता.

लोन डिफॉल्टरों पर सख्त कार्रवाई

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने जानबूझ कर कर्ज नहीं लौटाने वाली लगभग सात हजार बड़ी कंपनियों के नाम उजागर करने की धमकी दी है. संघ के मुताबिक इन कंपनियों ने बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया है. कर्मचारी संघों ने इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की भी मांग की है.

एआईबीईए महासचिव सी.एच. वेंकटाचलम ने यह भी बताया कि 29 जुलाई को बैंकों के 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी एक दिन की हड़ताल पर जाएंगे. यह हड़ताल सरकार की 'जन विरोधी बैंकिंग सुधारों' को आगे बढ़ाने के खिलाफ होगी.

वेंकटचलम ने कहा, 'जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वाले इन लोगों ने किसी काम के लिए कर्ज लिया लेकिन इसका अन्यत्र इस्तेमाल कर दुरुपयोग किया. करीब 7,000 बड़ी कंपनियां हैं जिन्होंने बैंकों का 70,000 करोड़ रुपये जानबूझकर नहीं लौटाया है. हम अगले कुछ दिनों में इनके नाम सार्वजनिक कर देंगे.'

वेंकटचलम ने ऐसे लोगों पर कारवाई के मामले में धीमी गति से आगे बढ़ने पर सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि सरकार इनके प्रति नरम रवैया अपना रही है. हम जानना चाहते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ आपराधिक कारवाई क्यों नहीं की जा रही है, केवल दीवानी मामले ही दर्ज किए जा रहे हैं.’ उन्होंने सरकार से अपील की है कि जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने को जुर्म घोषित किया जाए और इसके खिलाफ आपराधिक कारवाई कर उनकी संपत्ति कुर्क कर धन की वसूली की जानी चाहिए.

बारिश में ऐसे रखें स्मार्टफोन सुरक्षित

बरसात में स्मार्टफोन का भीग जाना आम बात है. अगर आपका स्मार्टफोन पानी में भीग जाता है तो ऐसे में आप कुछ सावधानियां बरतकर फोन को सुरक्षित रख सकते हैं. फोन की सुरक्षा का इंतजाम करने के लिए अपको किसी प्रकार का खर्च करने की जरूरत नहीं है, कुछ सावधानियों के माध्यम से ही इसे बचा सकते हैं.

जिप पाउच

प्लास्टिक का यह पाउच वाटरप्रूफ होता है और बेहद ही कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है. बहुत तेज बारिश के दौरान भी इस पाउच में आप अपने फोन को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं.

वाटरप्रूफ कवर

वाटरप्रूफ कवर भी फोन को बचाने के लिए बेहतर विकल्प है लेकिन कवर बहुत कम ही फोन के लिए उपलब्ध हैं. जैसे एप्पल आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी, सोनी एक्सपीरिया और एचटीसी के महंगे फोन के लिए इस तरह के कवर लिये जा सकते हैं.

ब्लूटूथ या ईयरफोन

बरसात के दौरान ब्लूटूथ और ईयरफोन का उपयोग करना आपके फ़ोन को सुरक्षित बनाता है. अधिकतर ब्लूटूथ हेडसेट कुछ हद तक वाटरप्रूफ होते हैं. ऐसे में आप थोड़े बहुत बारिश में फोन से बात भी कर सकते हैं और फोन भी सुरक्षित होगा. ब्लूटूथ या ईयरफोन का उपयोग करने के दौरान फोन आपकी जेब या बैग में होता है जो बाहर रहने से कहीं ज्यादा सुरक्षित है.

यदि फोन पानी में भीग जाए तो क्या करें?

बिना ऑन किए बैटरी निकाल दें

यदि आपके फोन में थोड़ा बहुत भी पानी चला गया तो सबसे पहले बैटरी निकाल दें. इसके बाद उसे बाहर सूखने के लिए छोड़े दें. आप फोन को बाहर थोड़ी देर धुप में रख सकते हैं लेकिन बैटरी को धुप में नहीं रखें.

हेयर ड्रायर का न करें उपयोग

फोन को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर या आग का बिल्कुल भी उपयोग न करें. फोन में काफी हल्के कंपोनेंट लगे होते हैं जो खराब हो सकते हैं.

चावल में डाल दें

यदि फोन के ऊपर थोड़ा बहुत पानी पड़ा हो तो आप उसे चावल में डालकर सुुखा सकते हैं. चावल फोन में उपलब्ध पानी को सोख लेता है. कुछ देर बाद फोन को निकाल कर पहले उसे अच्छी तरह से साफ करें और फिर ऑन करें.

चार्जर का न करें उपयोग

फोन में यदि किसी भी तरह से थोड़ा बहुत भी पानी चला गया है तो उस वक्त चार्जर का उपयोग बिल्कुल भी न करें. क्योंकि थोड़ी सी जल्दबाजी आपके फोन को पूरी तरह से खराब कर सकता है. जब पूरी तरह से आप आस्वस्थ हो जाएं कि पानी सूख गया है और फोन भली-भांति ऑन हो गया है तभी चार्जर का उपयोग करें.

तो इस मामले में मिलेगी टैक्स पर छूट

काले धन का ब्योरा देने की योजना के तहत घोषित की गई अचल संपत्ति को बेनामीदार से उसके असली मालिक के नाम ट्रांसफर करने पर कैपिटल गेन टैक्स और एक प्रतिशत टीसीएस (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) नहीं लगेगा. सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक तौर पर स्पष्टीकरण जारी किया है. सरकार का कहना है कि बेनामीदार के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने वाला असली मालिक पहले ही भुगतान कर चुका है. इसलिए बेनामीदार को किसी राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा. ऐसी स्थिति में उस पर कैपिटल गेन नहीं लगेगा. खास बात यह है कि इस योजना के तहत बेनामी अचल संपत्तियों का ब्योरा देने वालों पर मामला भी नहीं चलेगा. उन्हें बस उस संपत्ति के मौजूदा बाजार भाव के हिसाब से सरकार को 45 प्रतिशत टैक्स, सेस और पेनाल्टी का भुगतान करना होगा.

सरकार ने देश के भीतर छुपे कालेधन को निकालने के लिए आय घोषणा योजना एक जून को शुरू की है जो 30 सितंबर तक चलेगी. हालांकि इस अवधि में बेनामी अचल संपत्ति को उजागर करने वाले लोग अगले साल 30 सितंबर तक उक्त संपत्ति को अपने नाम करा सकेंगे. ऐसा करने पर बेनामीदार को कोई कैपिटल गेन टैक्स या एक प्रतिशत टीसीएस नहीं देना होगा. बेनामीदार वह व्यक्ति होता है जिसके नाम से कोई अन्य व्यक्ति संपत्ति खरीदता है.

आयकर विभाग के अनुसार आय घोषणा योजना 2016 की अवधि में जो भी लोग बेनामी संपत्ति को इसके असली मालिक के नाम ट्रांसफर करेंगे, वैसे मामलों में बेनामीदार पर कैपिटल गेन टैक्स और एक प्रतिशत टीसीएस नहीं लगेगा. विभाग का कहना है कि ऐसे मामले में बेनामी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए असली मालिक (बेनिफिशियल ओनर) पहले ही भुगतान कर चुका है और अपनी आय का विवरण देते समय इसका बाजार मूल्य घोषित कर चुका है. बेनामीदार के नाम से वास्तविक मालिक के नाम अचल संपत्ति का ट्रांसफर महज नियमितीकरण के लिए है, इसलिए बेनामीदार को इस पर न तो एक प्रतिशत टीसीएस देना होगा और न ही कैपिटल गेन टैक्स का भुगतान करना होगा.

आमिर का चैलेंज एक्सेप्ट, सब ठीक रहा तो…

WBO एशिया पैसेफिक चैंपियन का खिताब जीतने के बाद अब बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अपनी अगली फाइट को लेकर भी इशारा कर दिया है. फाइट जीतने के बाद उन्होंने पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान का चैलेंज भी एक्सेप्ट कर लिया. फाइट के बाद विजेंदर ने कहा कि मुझे चैलेंज कुबूल है और सब ठीक रहा तो जल्द ही ये फाइट दुनिया देखेंगी.

तीस वर्षीय विजेंदर ने बीती रात दर्शकों के अपार समर्थन के बीच पूर्व डब्ल्यूबीसी यूरोपीय चैंपियन कैरी होप को दस दौर के मुकाबले में हराकर सुपर मिडिलवेट खिताब जीता. यह उनकी लगातार सातवीं जीत है.

इस जीत से वह डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गये हैं और अगले दो महीनें उन्हें अपने खिताब का बचाव करना होगा.

उन्होंने अपनी इस खिताब जीत को स्वर्गीय मोहम्मद अली को समर्पित किया. जीत के कुछ मिनटों बाद ही हालांकि उनसे सवाल कर दिया गया कि अब आगे की क्या योजना है. विजेंदर का शुरूआती जवाब था, मैं कुछ दिनों तक संभवत: एक महीने तक विश्राम करना चाहता हूं और उसके बाद देखूंगा कि आगे क्या करना है.

उन्होंने कहा, मैं विश्व रैंकिंग में अब शीर्ष 15 में पहुंच जाउंगा. अब मुक्षे कड़े मुकाबले मिलेंगे और मैं उनके लिये तैयार हूं. मैं अपने प्रशिक्षकों और टीम के साथ काम करूंगा.

विजेंदर क्या बोले आमिर पर

विजेंदर ने कहा, मेरा और आमिर का भार वर्ग भिन्न है. इसलिए यदि वह अपना भार बढ़ा देते हैं या मैं अपना भार कम कर देता हूं तभी हम इस पर बात आगे बढ़ा सकते हैं. हम इस पर विचार कर रहे हैं, इसलिए देखते हैं कि क्या होता है.

मुझे उम्मीद है जब यह बड़ा मुकाबला होगा तो यह केवल भारत में होगा. उन्होंने कहा कि अगर मैं और आमिर रिंग में उतरते हैं तो यह मेरे कॅरियर की सबसे बड़ी फाइट होगी.

आमिर काफी फेमस हैं और 35 में से 31 फाइट जीती है. इसमें नॉक आउट 19 हैं. ऐसे में मुकाबला काफी कड़ा होगा. बता दें कि आमिर एथेंस ओलिंपिक 2004 में ब्रिटेन के लिए सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं.

क्या बोला था आमिर ने

पूर्व डब्ल्यूबीए विश्व चैंपियन आमिर पहले लाइटवेट मुक्केबाज थे. उन्होंने हाल में विश्व चैंपियन साउल कानेल अल्वारेज का सामना करके मिडिलवेट में अपने हाथ आजमाये लेकिन छठे दौर में ही नॉकआउट में बाहर हो गये.

आमिर ने अल्वारेज से मुकाबले से पहले भारत में विजेंदर से लड़ने की इच्छा जतायी थी लेकिन अब यह देखना बाकी है कि वह फिर से ऐसी इच्छा व्यक्त करते हैं या नहीं क्योंकि वह अपने पुराने भार वर्ग में लौट गये हैं.

ब्रिटिश प्रमोटर फ्रांसिस ने क्या कहा

विजेंदर के ब्रिटिश प्रमोटर फ्रांसिस वारेन ने कहा, भविष्य में हम आमिर खान पर भी निगाह रखेंगे. यहां यह मुकाबला बेजोड़ होगा. यह बहुत बड़ा मुकाबला होगा. हमने अभी इस संभावित मुकाबले के लिये आमिर की टीम से बात की है.

उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि वे यह मुकाबला चाहते हैं. मैं जानता हूं कि विजेंदर भी ऐसा चाहता है. विजेंदर को हालांकि जल्द ही मौजूदा राष्ट्रमंडल चैंपियन ल्यूक ब्लैकलीज का सामना करना पड़ सकता है जिन्होंने मुकाबले में उतरने से इन्कार कर दिया था.

वारेन ने कहा, विजेंदर के लिये काफी विकल्प है. इस मुकाबले के बाद डब्ल्यूबीओ में उसकी रैंकिंग 15 हो जाएगी और सवाल यह है कि वह शीर्ष 15 में शामिल मुक्केबाजों से भिड़कर अपनी रैंकिंग में सुधार करेगा या बेल्ट अपने पास सुरक्षित रखेगा. उन्हें 120 दिन के अंदर अपनी बेल्ट का बचाव करना होगा और इसलिए हम ल्यूक से संपर्क करेंगे जो राष्ट्रमंडल चैंपियन है.

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी

फ्लाइट लेट होने या कैंसल होने पर अब एयरलाइन्स को ज्यादा मुआवजा देना पड़ेगा. घरेलू एयरलाइन्स पर पैसेंजर को बोर्डिंग करने से मना करना भी काफी महंगा पड़ेगा. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की नई गाइडलाइन्स इस साल 1 अगस्त से लागू होंगी.

पैसेंजर को बोर्डिंग से मना करने पर 20 हजार रुपए का जुर्माना अदा करना होगा. अगर फ्लाइट दो घंटे से ज्यादा लेट होती है तो 10 हजार रुपए का जुर्माना एयरलाइंस को देना होगा.अभी एयरलाइन्स इन दोनों ही मामलों में 4 हजार रुपए ही देती हैं. नए मुआवजा नियम सभी स्टेक होल्डर्स से बातचीत के बाद बनाए गए हैं.

1 अगस्त से लागू होने वाली नई गाइडलाइन्स के तहत अगर किसी एयरलाइन का विमान ब्लॉक आवर से घंटे तक लेट होता है तो एयरलाइन पैसेंजर को 5 हजार रुपए या एक तरफ का बेसिक किराया (इनमें से जो कम हो) फ्यूल चार्ज के साथ अदा करेगी. एक घंटे से दो घंटे के बीच अगर फ्लाइट लेट होती है तो मुआवजे के रूप में 7500 रुपए मिलेंगे.

वहीं, अगर फ्लाइट दो घंटे से ज्यादा देरी से चलती है तो एयरलाइन 10 हजार रुपए चुकाएगी. नए नियमों से एयर पैसेंजर असोसिएशन ऑफ इंडिया (एपीएआई) को आपत्ति है. एपीएआई के अध्यक्ष सुधाकर रेड्डी ने बताया कि कुछ पहलुओं को साफ नहीं किया गया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें