टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां टीम को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. 21 जुलाई से एंटीगा में सीरीज का आगाज होगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया अपने नए कोच अनिल कुंबले की नई पॉलिसी जिसमें खेल के साथ मस्ती पर भी खूब जोर दिया गया है, उसका लुत्फ उठा रही है.

जब से टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंची है, तब से खिलाड़ी अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर वहां पर की जा रही मस्ती की फोटो शेयर कर रहे हैं. फोटो के साथ-साथ विराट कोहली और शिखर धवन ने वीडियो भी पोस्ट किए हैं, जिनमें वे क्रूज पर मस्ती करते दिख रहे हैं.

टीम इंडिया के खिलाड़ी पानी में घुड़सवारी कर रहे हैं या फिर बीच पर वॉलीबॉल का खेल हो या फिर स्नॉरकेलिंग की फोटो बीसीसीआई खुद भी ऐसे कई पोस्ट को अपनी आधिकारिक साइट पर पोस्ट करता रहा है, लेकिन अब बीसीसीआई एक ऐसे ही पोस्ट से नाराज हुआ है. नाराज होने की वजह है खिलाड़ी की पोस्ट की गई सेल्फी में खिलाड़ी के हाथ में बीयर की बोतल दिखाई दे रही है.

उस फोटो में लोकेश राहुल के हाथ में बीयर की बोतल है, जो सेल्फी में साफ देखी जा सकती है. इन फोटोज पर आपत्ति जताते हुए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को ऐसे पोस्ट दोबारा न डालने की हिदायत दी है और इस पर आपत्ति जताई है. गौरतलब है कि चेतावनी के बाद इस पोस्ट को तुरंत डिलीट भी कर दिया गया है.

खिलाड़ी को दी गई हिदायत

बीसीसीआई ने इसके खिलाफ कोई आधिकारिक तौर पर चेतावनी नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि खिलाड़ी को हिदायत दे दी गई है कि ऐसी पोस्ट करने से वह आगे से बचे. दरअसल, लोकेश राहुल ने अपने निजी अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनके साथ स्टुअर्ट बिन्नी और उमेश यादव को देखा गया है. साथ ही सपोर्ट स्टाफ के भी एक सदस्य उस फोटो में शामिल हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...