सवाल
मेरे पिताजी की उम्र 55 वर्ष है. उन की किडनियां फेल हो चुकी हैं. हम डायलिसिस से परेशान आ चुके हैं. क्या इस उम्र में उन का किडनी ट्रांसप्लांट संभव है?
जवाब
अधिकतर लोग किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं. इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन की उम्र क्या है. यह प्रक्रिया उन सब के लिए उपयुक्त है, जिन्हें एनेसथिसिया दिया जा सकता है और कोई ऐसी बीमारी न हो जो औपरेशन के बाद बढ़ जाए जैसे कैंसर आदि. गंभीर हृदयरोग, कैंसर या एड्स है, तो उन के लिए प्रत्यारोपण सुरक्षित और प्रभावकारी नहीं है. बाकी वह हर व्यक्ति किडनी ट्रांसप्लांट करा सकता है जिस के शरीर में सर्जरी के प्रभावों को सहने की क्षमता हो.
अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.