सोशल मीडिया पर महिलाओं की पिक्चर्स पर होने वाले बॉडी शेमिंग कमेंट्स न केवल अपमानजनक हैं, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास को भी कम करते हैं. दरअसल, बॉडी शेमिंग या शारीरिक आलोचना हमारे समाज़ का सबसे बदनुमा दाग है. बॉडी शेमिंग को हम कुछ इस तरह से समझ सकते हैं अगर कोई दुबला पतला हो तो उसे कमेंट्स मिलते हैं “लगता है मां खाना नहीं खिलाती , बीमार हो क्या?  लगता है कुपोषण  यानी  माल न्यूट्रीशन का शिकार हो “, और अगर कहीं वेट ज्यादा हो तो “कौन सी चक्की का आटा खाती हो “ जैसे जुमले सुनने को मिलते हैं.

बॉडी शेमिंग कमेंट्स शरीर के रंग, लम्बे छोटे मोटे पतले किसी भी बात को लेकर हो सकता है. ये बॉडी शेमिंग कमेंट्स का ही परिणाम है कि बाज़ार गोरेपन की क्रीम्स, बॉडी सप्लीमेंट्स से अटा पड़ा है, और तो और अब तो परफेक्ट बॉडी के लिए सर्जरी कराना भी आम बात हो गयी है. अरे भाई अगर सामने वाले को अपने स्किनी, गोरे, मोटे या काले होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, तो आप को क्या परेशानी है जो बार बार उस पर कमेन्ट करके उसका आत्मविश्वास कम करते रहते हैं. आम लोगों के अलावा बॉडी शेमर्स सेलेब्रेटीज पर भी बॉडी शेमिंग कमेंट्स करने से बाज नहीं आते. हाल के दिनों में अनेक सेलेब्रेटीज को ऐसे बेहूदा और अपमानजनक कमेंट्स का सामना करना पड़ा है लेकिन अब सेलेब्रेटीज ने इन बॉडी शेमेर्स को मजा चखाने की ठान ली है.

बॉडी शेमिंग की शिकार सेलेब्रेटीज

हाल ही में बंगाली एक्ट्रेस पार्णो मित्रा ने जब सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की तो उन्हें भी अपनी शारीरिक बनावट पर भद्दे कमेंट का सामना करना पड़ा लेकिन पार्णो मित्रा ने ‘हां, मैं महिला हूं मेरे पास….है. अगर तुम लोगों को परेशानी होती है, तो मेरी फोटो मत देखो. सोशल साइट्स पर अनफ्रेंड और अनलाइक का ऑप्शन भी है.उसका इस्तेमाल करो. क्या सोशल मीडिया लोगों को कुछ भी लिखने की आजादी देता है” कमेन्ट करके कमेन्ट करने वालों की बोलती बंद कर दी. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...