Download App

VIDEO: ज‍ब मुसलमानों के इलाके में खड़े होकर की हिंदुओं को ‘ठीक करने’ की बात, और फिर…

रेडियो के मशहूर आरजे नावेद ने एक सोशल एक्सपेरिमेंट किया है. उन्होंने लोगों के बीच जाकर यह जानने की कोशिश की कि आम हिंदू और मुसलमान एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं?

सोशल एक्सपेरिमेंट किसी मुद्दे पर समाज की राय को जानने का तरीका है, जिसमें आम जनता की राय को उन्हें बिना बताए रिकॉर्ड किया जाता है.

अगर हम इस वीडियो के बारे में कुछ बताएंगे, तो उसके लिए अलफाज़ कम ही होंगे. खुद वीडियो देखें, सोचें और फिर तय करें कि क्या करना है और क्या नहीं.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मचक्र

जदयू नेता शरद यादव जैसेजैसे बुजुर्ग होते जा रहे हैं वैसेवैसे दोटूक बोलने लगे हैं. इसी मानसिकता की देन उन का यह बयान था कि बेरोजगारी के चलते कांवडि़ए बढ़ रहे हैं, इस पर धर्मप्रेमियों ने देशभर में विरोध प्रदर्शन करते अपने प्रिय रोजगार के बारे में इस सच्ची टिप्पणी को झूठा साबित करने की कोशिश की. दरअसल, कांवडि़ए या दूसरे भक्त बेरोजगारी की नहीं, बल्कि निकम्मेपन की देन हैं. सालभर तीजत्योहारों का सिलसिला चलता रहता है. श्रावण मास के बाद देवी के यानी झांकियों के दिन आ जाते हैं. अब जिन नौजवानों ने मुफ्त की मलाई जीमने की ठान ही ली है, तो कौन माई का लाल उन्हें रोकते हुए मेहनत की कमाई का जायका बता पाएगा.

क्या हुआ जब एक मुसलमान दूसरे मुसलमान के सामने हिन्दुओं को मारने की बात कर रहा था?

रेडियो के मशहूर आरजे नावेद ने एक सोशल एक्‍सपेरिमेंट किया है. उन्‍होंने लोगों के बीच जाकर यह जानने की कोशिश की कि आम हिंदू और मुसलमान एक दूसरे के बारे में क्‍या सोचते हैं? इस बातचीत में वो खूबसूरत सच्‍चाई उभरकर सामने आई, जिसे अधिकतर मीडियावाले और राजनेता आम तौर पर या तो देख नहीं पाते या या तो नजरअंदाज करते हैं. इस वीडियो के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि हिंदू और मुसलमान भाई हैं और कुछ कट्टरपंथी ही लोगों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काते हैं.

नावेद दिल्‍ली के मुस्‍ल‍िम बहुल निजामुद्दीन इलाके में पहुंचे. यहां उन्‍होंने इस तरह से फोन पर बात की कि लोगों को लगे कि वे सामनेवाले से कह रहे हैं कि अगर सारे मुस्‍ल‍िम एक साथ आ जाएं तो हिंदुओं को डराना आसान होगा. नावेद इसके बाद एक मंदिर जाते हैं और वहां मौजूद हिंदुओं को भड़काने की कोशिश करते हैं. लोगों की प्रतिक्रियाओं को जानकर आपको खुशी होगी कि भारत का आम आदमी अब भी प्‍यार और हमदर्दी के साथ मिलजुलकर रहने में भरोसा करता है.

इस वीडियो में नावेद मुस्लिम इलाकों में मुस्लिम लिबास पहनकर और हिंदुओं के बीच हिंदुओं की वेशभूषा में जाते हैं. इस वीडियो में मुस्लिमों के बीच मुस्लिम की तरह दिख रहे नावेद हिंदुओं को बुरा भला बोलते हैं और हिंदुओं के खिलाफ मुस्लिमों को एकजुट होने की बात करते हैं. ऐसा करता देख आस-पास खड़े मुस्लिम युवक नावेद को रोककर कहते हैं कि ये मुल्क जितना मुसलमानों का है उतना ही हिंदुओं का, हम हमेशा साथ-साथ जिएंगे और साथ ही मरेंगे. कुछ मुसलमान तो यहां तक कहते हैं कि तुम जैसे मुसलमान हमें नहीं चाहिए, हमें हमारा दीन हिंदुओं से नफरत करना नहीं सिखाता.

इसके बाद जब नावेद हिंदू बन कर अलग-अलग जगह पर मुसलमानों के खिलाफ भड़काने वाली बातें करते हैं तो यहां भी वैसा ही जवाब मिलता है. हिंदु युवक और युवतियां नावेद के मुस्लिम विरोधी बातों से नाराज होकर उन्हें ऐसा ना करने की हिदायत देते हैं. एक दुकानदार तो नावेद से ये पूछता है कि क्या हिंदू धर्म ने आपको ये सिखाया है और नाराज होकर उनसे सामान तक नहीं बेचता.

भारत में जहां आज भी धर्म के नाम पर लोगों को बार-बार बांटने की कोशिश की जाती है, ऐसे में यह वीडियो हमारे देश के भाईचारे और महानता की एक मिसाल पेश करता है.

तलाक के बाद भी

जम्मूकश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अब एक नए झमेले में फंस गए हैं जिस से साबित होता है कि तलाक के बाद भी पतिपत्नी को कानूनन एकदूसरे से छुटकारा नहीं मिलता और दांपत्य तनाव पूर्ववत रहते हैं. उमर ने 2014 का विधानसभा चुनाव लड़ते वक्त चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में आश्रितों की चलअचल संपत्ति से संबंधित कौलम को नहीं भरा था. यह बात सुप्रीम कोर्ट के एक वकील अजय अग्रवाल को नागवार गुजरी तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते उमर पर आरोप मढ़ डाला कि उन्होंने वास्तविक तथ्य छिपाए हैं क्योंकि 2008 के चुनाव में उन्होंने यह कौलम भरा था. उमर के 2 बेटे हैं जो उन की पत्नी पायल के पास दिल्ली में रहते हैं. जब तलाक हो गया तो उमर क्यों और कैसे पत्नी व बच्चों से संबंधित जानकारी दें, यह बात समझ से परे है जिसे एक परेशान पति की नजर से देखा जाए तो यह ज्यादती के साथसाथ अदालत पर एक और मुकदमे का बोझ है.

 

स्मार्टफोन को सक्षम बनाएगा डिजिटल एंटीना

वैज्ञानिकों ने अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन के लिए नया डिजिटल एंटीना विकसित किया है. नया एंटीना बिजली की खपत के मामले में वर्तमान के एंटीना से अधिक किफायती और 100 से 1000 गुना तक ज्यादा रफ्तार वाला है. इस समय के स्मार्टफोन एंटीना को स्क्रीन के उपर और नीचे लगाया जाता है, जिसका मतलब है कि यह फोन की पूरी टच-स्क्रीन पर नहीं होता है, जबकि फिनलैंड की आल्टो यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों की इस नयी तरीके में एंटीना को बहुत कम स्थान लगेगा और फोन की डिस्प्ले अधिक बड़ी नजर आएगी.

इस खोज के बाद फोन की डिजाइन भी आसानी से बदली जा सकेगी. नया एंटीना नयी पीढ़ी के स्मार्टफोन के लिए डाटा ट्रांसफर की रफ्तार को बढ़ाना भी संभव बना देगा. इसकी मदद से डाटा ट्रांसफर की गति को 100 से 1000 गुना तक बढ़ाया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त इस नयी तकनीक से स्मार्टफोन बैटरी की क्षमता भी बढ़ जाएगी. आल्टो यूनिवर्सिटी के शोधार्थी ने कहा, इस नये डिजिटल एंटीना के जरिये स्मार्टफोन के कई एप्लीकेशन जैसे जीपीएस, ब्लूटूथ, और वाई-फाई को अलग अलग एंटीना की जरूरत नहीं रहेगी.

उन्होंने बताया, स्मार्टफोन के सभी डाटा ट्रांसफर को इसी एक डिजिटल एंटीना से नियंत्रित किया जा सकेगा. इससे फोन की डिजाइन भी अधिक आकर्षक बनायी जा सकेगी और स्मार्टफोन की स्क्रीन के आकार को भी बढ़ाया जा सकेगा, क्योंकि इस नये एंटीना को अधिक स्थान की जरूरत नहीं होती. अभी जिस प्रकार के एंटीना उपयोग में लाये जा रहे हैं, वे एक ही फ्रीकेन्सी अथवा मात्र कुछ ही फ्रीकेन्सी पर काम करते हैं.

एमसीसी के मानद आजीवन सदस्य बने जहीर खान

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के आजीवन मानद सदस्य बन गए हैं. वह यह सम्मान पाने वाले 24वें भारतीय है. हाल ही में पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी इस सम्मान से नवाजा गया था.

एमसीसी ने कहा, ‘हमने जहीर खान को क्लब की आजीवन सदस्यता दी है. पिछले साल भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को यह सम्मान मिल चुका है.’

जहीर ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच खेले तथा 32.94 की औसत से 311 विकेट चटकाए. यह 37 वर्षीय गेंदबाज 200 वनडे मैचों में 29.34 की औसत से 282 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

एमसीसी के क्रिकेट प्रमुख जॉन स्टीफनसन ने कहा, ‘जहीर खान ने भारत में क्रिकेट को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वह उस सफल टीम का कई वर्षों तक अहम हिस्सा रहे हैं. इस वजह से क्लब उन्हें मानद आजीवन सदस्यता देकर खुश है.’

आजीवन सदस्यता क्रिकेट और इस खेल से जुड़े कामों में लंबे समय तक योगदान देने वाले व्यक्तियों को दी जाती है. एमसीसी के कुल 18,000 सदस्यों में से 300 से अधिक मानद आजीवन सदस्य हैं.

दिन दहाड़े

मैं पत्नी के साथ लंदन गया था. हम वहां के मशहूर हाइड पार्क के पास वैस्टमिंस्टर होटल में रुके थे. एक दिन नाश्ता कर लंदन घूमने निकले. हम ने होटल से ही लंदन की ‘बिग बस’ का टिकट ले रखा था. यह बस सैलानियों के लिए बहुत सुविधाजनक और लोकप्रिय है. होटल से थोड़ी दूर पर बस स्टौप था, सो हम पैदल ही चल पड़े. कुछ ही देर में एक शानदार कार हमारे बगल में आ कर रुकी. उस में से एक लंबाचौड़ा व्यक्ति निकल कर हमारे पास आया. वह बहुत ही कीमती सूटबूट और टाई में था और देखने में प्रभावशाली व्यक्तित्व वाला कोई धनी लगता था. हमारे नजदीक आ कर अंगरेजी में बोला, ‘‘आप भारतीय हैं और सोनिया गांधी भी वहीं रहती हैं. वो इटली की रहने वाली हैं और मैं यहां इटली से हूं. एक व्यापारिक प्रदर्शनी में अपने उत्पाद ले कर लंदन आया था. मेरे पास कुछ आइटम बच गए हैं जिन्हें मुझे बेचना है.’’

हमें उस में कोई रुचि नहीं थी, सो हम उस को ‘थैंक्स और बाय’ कर आगे बढ़ने लगे. पर उस ने तुरंत ही कार की डिक्की खोल कर उस में रखे सामान की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘देखिए मैडम, इस में इतने सारी ऊनी जैकेट्स हैं आप दोनों के लायक. वैसे तो बाजार में इन की कीमत काफी ज्यादा है, पर मैं आप को सस्ते में दे दूंगा. मैं कल रात जुए में काफी पैसा हार चुका हूं और मेरे पास कार में पैट्रोल भराने के भी पैसे नहीं हैं.’’ जैकेट्स तो देखने में सुंदर और कीमती लग रही थीं पर तब जुलाई का महीना था और लंदन में उन दिनों गरमी चरम पर थी. हमें यह भी कुछ अटपटा लग रहा था कि सड़क पर इतने सारे लोग तो हैं, सब को छोड़ कर यह हमारे पीछे ही क्यों पड़ा है. मेरी पत्नी ने मुझ से कहा कि बेहतर है इस से पिंड छुड़ाओ और आगे चलो. ‘हमें जैकेट्स नहीं चाहिए,’ बोल कर हम आगे बढ़ गए. इस पर भी वह हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा था. फिर निकट आ कर मोलभाव करने लगा और 5 सौ पाउंड से शुरू हो कर 20 पाउंड तक आ गया. पर हम ने फिर भी कोई रुचि नहीं दिखाई और हम अपने बस स्टौप की ओर बढ़ने लगे. फिर क्या था, वह सूटेडबूटेड जैंटलमैन दिखने वाला अंगरेज या इटैलियन जो भी रहा हो, हम लोगों पर अंगरेजी शब्दकोष की सारी भद्दी गालियों की बौछार करता हुआ अपनी कार में जा बैठा.

इस तरह पता चला कि विकसित देश में भी दिनदहाड़े ठगी होती है और लोगों को लूटा जाता है.

– प्रकाश, बोकारो (झारखंड)

इन्हें भी आजमाइए

  1. नाखूनों व आसपास की त्वचा की सफाई के लिए घर पर ही नीबू के रस में पानी व चीनी मिला कर पेस्ट बना लें. इस मिश्रण को हाथों पर 5 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें. फिर हाथों को गुनगुने पानी से साफ कर के सुखा लें.
  2. चेहरे पर से ब्लैकहैड्स दूर करने के लिए कच्चे आलू की स्लाइस से ब्लैकहैड्स वाली त्वचा पर हलका मसाज करें. इस से ब्लैक हैड्स हट जाते हैं और त्वचा साफ रहती है.
  3. अगर आप का मैटल का डस्टबिन है तो उस के अंदर से आने वाली दुर्गंध को समाप्त करने के लिए उस में पुराने अखबार डाल कर आग लगा दें. आग तत्काल दुर्गंध समाप्त कर देगी.     
  4. घर को हमेशा व्यवस्थित रखें. घर से टूटी व बेकार चीजों को बाहर फेंकें. सजे हुए घर में बैठ कर अच्छा महसूस होगा और इस का सीधा प्रभाव आप के मन पर पड़ेगा.
  5. बच्चे को हर सुबह एक अंडा खिलाएं. इस में मेमोरी बढ़ाने वाले तत्त्व होते हैं. यह दिमाग के सैल्स को बढ़ाता है. जितने ज्यादा सैल्स उतना तेज दिमाग.
  6. बालों को सीधा करने का आसान तरीका है, उन को धोने से पहले उन पर दूध लगाएं. इस से बालों को पोषण मिलेगा और बाल सीधे भी हो जाएंगे.

यह भी खूब रही

हम व हमारे पारिवारिक मित्र सतीश शाम को खाना खाने के बाद घूम रहे थे. एक पतलादुबला सा कुत्ता हम पर भूंकने लगा. सभी उस से बच कर निकलने लगे. मेरे पति ने उस पतलेदुबले कुत्ते से कहा, ‘नो टाइगर, नो.’ ऐसा एकदो बार कहने पर वह एकदम चुप हो गया और पूंछ हिलाने लगा. सतीश ने पूछा, ‘‘यह चुप कैसे हो गया?’’

मेरे हाजिरजवाब पति ने कहा कि जब एक सिपाही को थानेदार और एक बाबू को साहब कहने पर वे प्रसन्न हो जाते हैं तो एक मरियल से कुत्ते को टाइगर कहने पर वह खुश नहीं होगा? इस बात पर सभी बिना हंसे नहीं रह सके.

आशा शर्मा, बूंदी (राज.)

*

मेरे दूर के रिश्तेदार जनता पार्टी के टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे. जीतने के लिए वे काफी मेहनत कर रहे थे. उन के साले वीरेंद्र अंधविश्वासी होने के कारण हर काम के लिए बाबा या तांत्रिक से सलाह लेते थे. वीरेंद्र अपने जीजा के पास गए और बोले, ‘‘जीजाजी, आप चुनाव निश्ंिचत हो कर लड़ें. मैं ने अपने बाबा से आप के विषय में बातचीत की थी. वे बोले कि आप के जीजा भारी मतों से चुनाव जीतेंगे.’’ यह बात वीरेंद्र ने अपने पिता के अलावा परिवार के प्रत्येक सदस्य को बताई. चुनाव परिणाम आने पर उन का जीतना तो दूर, वे भारी मतों से दूसरे प्रत्याशी के मुकाबले हार गए. उन की जमानत तक जब्त हो गई. वीरेंद्र के घर आने पर उन के पिताजी ने पूछा, ‘‘बाबा अब क्या कह रहे हैं?’’ यह बात सुनते ही वीरेंद्र का चेहरा फक पड़ गया. परिवार के बाकी लोग उन की बात सुन कर हंसने लगे.

विवेक यादव, नीलगिरी (तमिलनाडु)

*

बात तब की है जब मेरी नईनई शादी हुई थी. मेरे पति मेरे ससुर के साथ मिल कर व्यापार देखते थे व मैं घर पर ही रहती थी. मेरे पति रोज लंच करने देर से आते थे और उन के इंतजार में मेरा भूख से बुरा हाल हो जाता था. एक दिन मैं ने दुकान पर फोन मिलाया व उन के ‘हैलो’ बोलने से पहले ही बोलना शुरू कर दिया, ‘‘आप को मेरी कोई फिक्र ही नहीं है. मेरा भूख से बुरा हाल है. अपने पापा से सीखो, वे सब काम समय पर करते हैं.’’ वे कुछ नहीं बोले. मैं ने फिर कहा, ‘‘अब कुछ बोलो भी…’’

तब उधर से आवाज आई, ‘‘बहू, चिंता मत करो, आज मैं उस को सब सिखा दूंगा.’’ तब पता चला कि फोन पर मेरे पति नहीं, बल्कि मेरे ससुर थे.

निधि अग्रवाल, फिरोजाबाद (उ.प्र.)

एंड्रायड फोन के इन शॉर्टकट फीचर्स से अंजान हैं आप

अगर आप एंड्रायड फोन यूजर हैं तो आपको एंड्रायड शॉर्टकट फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. अगर आपको इस बारे में कोई आइडिया नहीं है कि आप, एंड्रायड फोन में किस प्रकार शॉर्टकट फीचर्स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं आपकी इस समस्‍या का भी हल है. आइए जानते हैं कुछ एंड्रायड शॉर्टकट फीचर्स-

बायपास द लॉक स्‍क्रीन

अगर आप अपनी डिवाइस को सुरक्षा की दृष्टि से लॉक रखते हैं तो लॉक स्‍क्रीन को बायपास किया जा सकता है.

मैसेज के साथ कॉल रिजेक्‍ट

आप एंड्रायड फोन में मैसेज के साथ कॉल को रिजेक्‍ट कर सकते हैं कि आप कहीं बिजी हैं या फिर आप मीटिंग में हैं आदि. ऐसा करने के लिए आपको कॉल को उठाने या रिजेक्‍ट करने वाला बटन न स्‍वाइप करके, नीचे से ऊपर की ओर स्‍वाइप कर देना होगा. ऐसा करके ही आपके सामने ऑप्‍शन आ जाएगा. इसे सेट पहले से जाकर सेटिंग से कर देना होता है ताकि हर बार आप आसानी से मैसेज ड्रॉप कर पाएं. कैमरा

आप लॉक स्‍क्रीन में भी कैमरा को नीचे की ओर दिए गए आइकॉन पर क्लिक करके ओपन कर सकते हैं. ऐसा करने से आप तुंरत किसी इमेज को बिना देर किए कैप्‍चर कर सकते हो.

कॉन्‍टेक्‍ट विजेट एड करना

आप अपने फोन की होम स्‍क्रीन पर कॉन्‍टेक्‍ट बिजेट को आसानी से एड कर सकते हो. इसके लिए, स्‍क्रीन पर अपनी फिंगर को स्‍टे रखना होगा, ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट करना होगा.

ओके गूगल

अगर आप ओके गूगल एक्टिव करना चाहते हैं तो Settings → Voice → "Ok Google" को एक्टिव कर दें. इससे आपको कुछ भी टाइप करने की जरूरत नहीं पडेगी, बोलकर ही सर्च कर सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें