बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा में केवल दलित कैडर को ही नहीं, बल्कि ऊंची जातियों को भी पार्टी में सतीश मिश्रा के बढ़ते दबदबे से परेशानी है. कभी मायावती के बेहद करीबी रहे उन के अंगरक्षक पदम सिंह ने इस बात को खुल कर कबूल किया. वे केवल मायावती के सुरक्षाधिकारी ही नहीं रहे, उन के बेहद करीबी थे. आगरा के रहने वाले और जाति से जाटव होने के कारण पदम सिंह की मायावती से ज्यादा नजदीकियां हो गई थीं. वे मायावती के जूते उठाने को ले कर भी चर्चा में रहे हैं. पदम सिंह बसपा छोड़ कर अब भाजपा में शामिल हो गए हैं. वे कहते हैं कि बसपा में अब सतीश मिश्रा ही सबकुछ हैं. ऐसे ही आरोप बसपा छोड़ने वाले ब्रजेश पाठक भी लगा चुके हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य भी यही बात दोहराते रहे हैं.
बसपा का मूल कैडर इस बात से नाराज है कि सत्ता का लाभ केवल ऊंची जातियों के नेताओं को मिलता है. इसी वजह से एकएक कर दलित नेता बसपा से अलग हो रहे हैं. बसपा छोड़ने वाले करीबकरीब सभी नेता इस बात को मानते हैं कि बसपा अब दलितों की पार्टी नहीं रह गई. यही वजह है कि एक के बाद एक दलित जातियां बसपा से अलग होती जा रही हैं. दलित जातियों को बसपा से अपने भले की जो उम्मीदें थीं, वे पूरी नहीं हो पा रही हैं. दिखावे के लिए ऊंची जाति के नेता मंच पर मायावती के पैर जरूर छू लेते हैं, पर दलितों को ले कर उन के मन में बैठी नफरत और छुआछूत का भाव दूर नहीं होता. बसपा प्रमुख मायावती को लगता है कि ब्राह्मण नेताओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट दे कर वे सोशल इंजीनियरिंग को बढ़ा रही हैं. असल में ब्राह्मण तबका उन सीटों पर ही बसपा को थोड़ाबहुत वोट करता है, जहां पर उस की जाति का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा होता है. बाकी सीटों पर वह बसपा से परहेज करता नजर आता है. 2007 में बहुमत की सरकार बनने के बाद ब्राह्मण नेताओं ने इस बात का प्रचार किया था कि बसपा की जीत ब्राह्मण वोटरों के कारण हुई. 2 साल बाद ही लोकसभा चुनाव में जब बसपा को मनचाही कामयाबी नहीं मिली, तो दलित वोटर पर तुहमत लगा दी गई कि उस ने बसपा को वोट नहीं दिया. बसपा का दलित और पिछड़ा कैडर इस बात से दुखी हो कर पार्टी से दूर होने लगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन