सोशल मीडिया पर लिखना कभी-कभी आपको मुश्किलों में डाल देता है और आपको मानहानि के मुकदमों और जुर्माने तक का सामना करना पड़ जाता है. हालांकि जल्दी ही मार्किट में एक ऐसी साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी आने जा रही है जो आपको ऐसी घटनाओं के समय कवर देगा. इंश्योरेंस कंपनी ऐसे मामलों में केस का खर्चा और जुर्माने की रकम भी देने का दावा कर रही है, बस क्लेम साबित करना होगा.

बजाज आलियांज जल्दी ही एक ऐसी पॉलिसी ला रहा है जिसे लेने के बाद आपको सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने से पहले सौ बार सोचना नहीं पड़ेगा. बजाज किसी भी सोशल मीडिया कंटेंट पर केस होने की स्थिति में कवर उपलब्ध कराएगी. बजाज ने सोशल मीडिया यूजर्स को कवर देने की पूरी तैयारी कर ली है और ये अपने तरह की पहली इंश्योरेंस पॉलिसी होगी.

साइबर चोरी और हैकिंग में भी मिलेगा कवर

कंपनी के मुताबिक बीमा कराने वाले व्यक्ति को दिए जानेवाले साइबर कवर में उसकी साख, डाटा सेंध और किसी निजी, फाइनेंशियल या संवेदनशील जानकारी चोरी हो जाने के मामले में भी कवर मिलेगा. कंपनी का मानना है कि इंटरनेट के पर्सनल लाइफ में बढ़ते इस्तेमाल के मद्देनज़र इस तरह की पॉलिसी की ज़रुरत काफी समय से महसूस की जा रही थी. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के बढ़ते चलन की वजह से नए खतरे पैदा हुए हैं और सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर काफी मात्रा में निजी जानकारी मौजूद है इसकी सुरक्षा के लिए इंश्योरेंस कवर बेहद ज़रूरी है.

एक हजार करोड़ से ज्यादा का है मार्किट

एक अनुमान के मुताबिक, भारत में साइबर बीमा का मार्केट करीब 1,000 करोड़ रुपए का है. यह मार्केट लायबिलिटी के 7 से 10 फीसदी हिस्सों को कवर करता है. देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसमें सबसे ज्यादा नए इंटरनेट यूजर्स का झुकाव सोशल मीडिया की तरफ होता है. चीन के बाद भारत में इंटरनेट यूजर्स के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा देश है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...