वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में चल रहे डे-नाइट टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज यासिर शाह ने नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. यासिर कम समय में 100 विकेट लेने के मामले में अश्विन से आगे निकल गए हैं.
इस मामले में वह दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. यासिर ने दुबई टेस्ट के चौथे दिन 43 ओवर में कुल 21 रन देकर वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाजों को आउट किया. इसके साथ उन्होंने अपने 17वें अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में 100 विकेट पूरे कर लिए.
यासिर सबसे कम समय में टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है. यासिर ने यह उपलब्धि मात्र एक साल और 357 दिनों में हासिल की. जबकि अश्विन को यह उपलब्धि हासिल करने में 2 साल और 8 दिन का समय लगा था. अश्विन ने अपने 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने 18वें टेस्ट मैच में पूरे किए थे.
मैचों की बात की जाए तो सबसे तेज 100 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के जार्ज लोमैन के नाम दर्ज है. लोमैन ने मात्र 16 टेस्ट में इस उपलब्धि को हासिल किया था. वहीं पाक गेंदबाज यासिर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टर्नर, इंग्लैंड के सिडनी बार्नेस और ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अश्विन का नाम इस लिस्ट में संयुक्त रूप तीसरे नंबर पर है.
सबसे कम गेंदों में 100 विकेटों में भी अश्विन से आगे
100 टेस्ट विकेट लेने की बात की जाए तो जहां एक तरफ यासिर शाह ने इसे हासिल करने में 5368 गेंदों का इस्तेमाल किया. वहीं दूसरी तरफ अश्विन को इस मुकाम को हासिल करने में 5865 इतनी बॉल डालनी पड़ीं.