अमिताभ बच्चन के बंगले ‘जलसा’ के अंदर जब बिहार का एक नौजवान गायक बनवारी लाल यादव दीवार फांद कर उन से मिलने इसलिए घुसा कि वह अमिताभ बच्चन के लिए भोजपुरी गीत गाना चाहता था, तो सिक्योरिटी वालों के होश उड़ गए. आननफानन पुलिस को फोन किया गया और उसे गिरफ्तार कर पुलिस लौकअप में रखा गया. हालांकि अमिताभ बच्चन उस नौजवान गायक को ज्यादा सजा नहीं देना चाहते थे, पर बाद में कोई इसे न दोहराए, इसलिए सुरक्षा के नजरिए से ऐसा करना पड़ा. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इस से पहले भी नामी हस्तियों के कई फैन इस तरह की हरकतें करते आए हैं. बौलीवुड के तमाम कलाकारों को इस का सामना करना पड़ता है. कई बार तो कुछ कलाकार ऐसी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. कई बार उन्हें गुस्सा भी आ जाता है. एक फैन की अपने पसंदीदा फिल्मी सितारे पर बनी फिल्म ‘फैन’ भी इस का सुबूत है.

गायिका लता मंगेशकर एक बार एक सम्मेलन में आई थीं. उस से पहले जब वे होटल में ठहरी थीं, तो एक फैन सुबह से उन से मिलने की कोशिश में होटल के नीचे उन का इंतजार कर रहा था. लता मंगेशकर को जब यह बात पता चली, तो वे खुद नीचे उतर कर उस से मिलने आ गईं. उन का कहना था कि आज वे जहां पर हैं, उस की वजह उन के फैन हैं, इसलिए उन की कद्र करना उन का फर्ज है. शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब उन की पीठ की सर्जरी अमेरिका में हो रही थी, तो एक अफ्रीकन औरत बारबार उन्हें ऐसा करने से मना कर रही थी, क्योंकि उस ने सपने में उसे टेबल पर औपरेशन के दौरान मरते हुए देखा है. यह बात वह फैन बारबार फोन से मैसेज कर कह रही थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...