कहानियां तो आपने कई सुनी होंगी. रोमांचक कहानियां जो आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाती हैं. इस दुनिया में आपके पास कई ऐसी चीजें होती हैं जिनका असल में होना न मुमकिन सा लगता है. लेकिन यदि वो सच हो जाए तो! पैनासॉनिक का नया टीवी कुछ ऐसा ही है.

कल्पना कीजिए एक ऐसे टीवी का, जो कांच की तरह दिखता हो और आपके फर्नीचर के शीशे में फिट हो सकता हो. पैनासोनिक ने ऐसा ही एक 'अदृश्य' टीवी का प्रोटोटाइप विकसित किया है. यह टीवी किसी सामान्य टीवी की तरह ही चमकीली और साफ तस्वीरें-वीडियो दिखाता है.

एनगैजेट वेबसाइट के मुताबिक, पैनासोनिक ने नए प्रोटोटाइप की तस्वीरों की गुणवत्ता में सुधार किया है. इस रिपोर्ट में आगे कहा गया, "यह ओएलइडी स्क्रीन पतली जाली से बना है, जिसे कांच के दरवाजे में जोड़ा गया है."

अगर इस टीवी को किसी आलमारी के आगे लगया जाए तो इस टीवी को बंद करने पर इसके पीछे की आलमारी के दराजों को देखा जा सकता है. लेकिन जब इसे चालू किया जाता है तो यह किसी सामान्य टीवी की तरह ही काम करती है. पैनासोनिक के मुताबिक, यह टीवी अगले तीन साल में बाजार में आ जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...