Download App

फेसबुक, ट्विटर ने IPL मीडिया अधिकार की निविदा खरीदी

सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनियां ट्विटर और फेसबुक उन 18 कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार (प्रसारण, डिजिटल और मोबाइल) निविदा के लिए आमंत्रण (आईटीटी) खरीदा है.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘इंडियन प्रीमियर लीग मीडिया अधिकार आईटीटी को प्रमुख मीडिया और प्रौद्योगिकी कंपनियों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. आईटीटी दस्तावेज 19 सितंबर से 18 अक्तूबर 2016 तक बिक्री के लिए उपलब्ध था.’’

जिन अधिकारों की पेशकश की जा रही है, उसमें भारतीय उपमहाद्वीप के 2018 से 2027 तक (10 आईपीएल सत्र: टेलीविजन अधिकार), भारतीय उप महाद्वीप के 2018 से 2022 (पांच आईपीएल सत्र) तक डिजिटल अधिकार और शेष विश्व के 2018 से 2022 (पांच आईपीएल सत्र) तक के अधिकार शामिल हैं.

मीडिया अधिकार की बोली जमा कराने की प्रक्रिया 25 अक्तूबर शुरू होगी. बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘यह भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक लम्हा होगा. आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए मीडिया और प्रौद्योगिकी कंपनियों की प्रतिक्रिया से मैं खुश हूं’

ट्विटर और फेसबुक के अलावा स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस जियो डिजिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड दावेदारों में शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई को इन अधिकारों की बिक्री से चार अरब 50 करोड़ डालर की कमाई की उम्मीद है.

आईटीटी खरीदने वालों की सूची

स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एमेजन सेलर सर्विस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड, फालोअन इंटरेक्टिव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, ताज टीवी प्राइवेट लिमिटेड, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स प्राइवेट लिमिटेड, सुपर स्पोर्ट्स इंटरनेशल प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस जियो डिजिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, गल्फ डीटीएच एफजेड एलएलसी, ग्रुपएम मीडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बीइन आईपी लिमिटेड, इकोनेट मीडिया लिमिटेड, स्काई यूके लिमिटेड, ईएसपीएन डिजिटल मीडिया :इंडिया: प्राइवेट लिमिटेड, बीटीजी लीग सर्विसेज, बीटी पीएलसी ट्विटर इंक, फेसबुक इंक.

अपने स्मार्टफोन को बनाएं राउटर

अगर आप अपने एंड्रायड फोन या आईफोन से मोबाइल डेटा को वाई-फाई राउटर या मोबाइल हॉट स्‍पॉट बनाना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप ऐसा किस प्रकार कर सकते हैं. जानिए किस प्रकार अपने मोबाइल के डेटा को वाई-फाई या हॉटस्‍पॉट बना दें.

एंड्रायड यूजर्स के लिए:

अगर आप अपनी एंड्रायड डिवाइस को राउटर बनाना चाहते हैं तो निम्‍न्‍लिखित स्‍टेप को फॉलो करें-

1. सबसे पहले अपनी डिवाइस के मेन्‍यू में जाएं. और उसमें से सेटिंग को क्लिक करें.

2.स्‍क्रॉल डाउन करें, आपको टिथरिंग और मोबाइल हॉटस्‍पॉट का ऑप्‍शन दिखाई देगा.

3.पोर्टबल वाई-फाई स्‍पॉट को सेलेक्‍ट करेंए अब आपका फोन राउटर की तरह काम करने लगा है.

4. किसी भी डिवाइस को आप अपने फोन के हॉॉटस्‍पॉट से कनेक्‍ट कर सकते हैं.

आईफोन यूजर्स के लिए:

अगर आपके पास आईफोन है और आप उसमें हॉटस्‍पॉट को एक्टिव करना चाहते हैं तो निम्‍नलिखित स्‍टेप को फॉलो करें-

1. अपने फोन के होम स्‍क्रीन से सेटिंग में जाएं.

2. पर्सनल हॉट स्‍पॉट पर क्लिक करें और इसमें अपनी इच्‍छानुसार ऑन या ऑफ कर दें.

3. ऑन करने पर आपके सामने एक वाई-फाई पासवर्ड आ जाएगा और आप उसे कहीं नोट कर लें.

4. अब आप उस पासवर्ड से किसी भी डिवााइस को कनेक्‍ट कर सकते हैं.

फोन से राउटर इस्‍तेमाल करने के फायदे:

फोन से राउटर को इस्‍तेमाल करने की आवश्‍यकता आपको कभी भी पड़ सकती है. आप किसी सफर में हैं और अचानक से आपको लैपी पर काम आ जाता है तो आप आसानी से कनेक्‍टीविटी बना सकते हैं और अपने काम को पूरा कर सकते हैं.

एडल्ट वेबसाइट ब्राउज करने के हैं ये बड़े खतरे

पॉर्न देखने का शौक आपको मुश्किल में डाल सकता है. इसे नैतिक रूप से गलत माना जाना चाहिए या नहीं, यह एक बिल्कुल अलग बहस है. लेकिन प्रिवेसी और सिक्यॉरिटी के ऐंगल से तो यह खतरे से बिल्कुल खाली नहीं है. यह एक ऐसी चीज है जिसमें बड़े-बड़े सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स मात खा जाते हैं.

1. यूजर ट्रैकिंग और प्रोफाइल

क्या आप जानते हैं कि एजेंसियां यह ट्रैक करती हैं कि आप किस वेबसाइट पर क्या ऐक्शन ले रहे हैं और किस तरह के लिंक्स क्लिक करने में आपकी दिलचस्पी है? जी हां, ऐसा होता है और इसी के आधार पर वे आपकी प्रोफाइल बनाती हैं. इन प्रोफाइलों का इस्तेमाल सिर्फ यह तय करने के लिए किया जाता है कि आपको आपकी रुचि के हिसाब से कौन-से ऐड दिखाए जाएं. वे एजेंसियां आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री में आपके उन विजिट्स का डेटा भी सहेजकर रख सकती हैं. इस फजीहत से बचने के लिए आमतौर पर इनकॉग्निटो विंडो खोल ली जाती है, ब्राउजर कुकीज हटा दी जाती हैं और ऐंटी-ट्रैकिंग एक्सटेंशन भी इन्स्टॉल किए जाते हैं. मगर इन दिनों हर दिन बदलती टेक्नॉलजी के साथ ये नुस्खे भी काम नहीं आते.

2. डेटा लीक और ब्रीच

एक अडल्ट वेबसाइट पर विजिट करने से आपको ब्लैकमेलिंग या एक्सटॉर्शन का सामना भी करना पड़ सकता है. यहां सिर्फ रिवेंज पॉर्न की बात नहीं हो रही है. चाहे वह असल पॉर्न साइट हो या कोई सामान्य ऑनलाइन डेटिंग साइट, आपकी हिस्ट्री को आपके खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है. उन सभी यूजर्स से पूछिए, जिन्होंने ऐश्ली मैडिसन पर विश्वास किया. जब इस चैटिंग साइट का डेटा लीक हुआ तो लाखों जिंदगियां दांव पर लग गईं. लोगों के सेक्शुअल प्रिफरेंस और जियॉग्रैफिकल डेटा भी सामने आ गया. इस सबके कारण कुछ लोगों को इतनी शर्मिंदगी उठानी पड़ी कि वे सुसाइड जैसा कदम उठा बैठे.

3. स्कैमर और फ्रॉड

जहां अडल्ट वेबसाइटों का नाम आता है, वहां स्कैम भी अमूमन नजर आ जाते हैं और जो लोग पॉर्न के लिए पैसा दे रहे हैं, वे इन झांसों में सबसे पहले फंसते हैं. वेब पर बिखरे फ्री पॉर्न के बावजूद आप सोच रहे होंगे कि इसे पैसा देकर कौन देखता होगा. सच यह है कि अधिकतर पॉर्न खरीदने वाले वे होते हैं जो कुछ खास कैटिगरी का पॉर्न देखना चाहते हैं जो इतना रेयर है कि उसे देखने का चार्ज लगता है. लोगों की इन्हीं इच्छाओं का फायदा ये स्कैमर उठाते हैं. सस्ते या फ्री ट्रायल्स के लालच में आकर कई लोग स्कैम सब्स्क्राइब कर ढेर सारा पैसा उड़ा बैठते हैं. लेकिन इससे खतरनाक है फिरौती. अडल्ट साइट ब्राउज करने पर कई मैलवेयर आपका सिस्टम लॉक कर देते हैं और मनचाही मांगें पूरी करने के लिए कहते हैं, मसलन, वे आपकी पॉर्न हिस्ट्री जगजाहिर करने की धमकी देते हैं, FBI को यह बताने की धमकी देते हैं कि आपका बच्चा पॉर्न देखता है, और इस तरह की स्थितियों से बचाने के एवज में आपसे पैसे मांगते हैं.

4. मैलवेयर

पहले हमने फिरौती के बारे में बात की, लेकिन मैलवेयर और भी गंभीर मुद्दा है जो अडल्ट वेबसाइट ब्राउज करने के वक्त आपके सामने आता है. यह पाइरेटेड चीजें डाउनलोड करते वक्त भी आपपर हमला कर सकता है. अडल्ट साइट्स खुद ये मैलवेयर नहीं बांटतीं. वे चाहती हैं कि यूजर उनके पास लौटे इसलिए वे छोटे-मोटे लालच में नहीं पड़तीं. अच्छी अडल्ट साइट से कभी परेशानी नहीं होती. दिक्कत दरअसल मैलवर्टाइजिंग से होती है. यानी मैलवेयर आमतौर पर ऐड्स के साथ फैलाया जाता है. एक गलत क्लिक से आप वायरस, ट्रोजन, वर्म या ऐसे संदिग्ध सामान डाउनलोड कर बैठते हैं. इस तरह के मैलवेयर से बचने के लिए बार-बार सिस्टम स्कैन करते रहना जरूरी है.

5. कानूनी पचड़े

अडल्ट वेबसाइट्स विजिट करने वाले लोग अगर सावधान न रहें, तो उन्हें कानूनी दिक्कतें हो सकती हैं. चाइल्ड पॉर्नोग्रफी काफी फैल रही है और गंभीर रूप धारण कर रही है. लेकिन जिन लोगों की इसमें शामिल होने की कोई मंशा नहीं होती उनपर भी इसका प्रभाव हो सकता है. अगर आप इस तरह का मीडिया डाउनलोड न कर सिर्फ ब्राउजर पर देखते हैं तो दिक्कत इतनी बड़ी नहीं होती. लेकिन गैरकानूनी फाइल्स दूसरे रास्तों से आपके सिस्टम में घुसकर आपको मुसीबत में डाल सकती हैं.

सबके बागी भाजपा के साथी

लोकसभा चुनाव में चला मोदी मैजिकविधानसभा चुनावों में चलता दिख नहीं रहा. जिसकी वजह से भाजपा को दूसरे दलों से बगावत करने वालों को अपने साथ लेना पड़ रहा है.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 73 सीटें जीतने वाली भाजपा को अब अपने दम पर बहुमत हासिल होता नहीं दिख रहा. जिसकी वजह से भाजपा को बसपा से स्वामी प्रसाद मौर्य और कांग्रेस से रीता बहुगुणा जोशी जैसे उन नेताओं को पार्टी में शामिल करना पड़ रहा है जो कुछ समय पहले तक भाजपा और उसके नेताओं को कोसतेथे.

भाजपा में प्रदेश स्तर के नेताओं में कोई ऐसा बड़ा नाम नहीं रह गया जिसको आगे का चुनाव लड़ाया जा सके. भाजपा में गिरे हुये इस आत्मविश्वास के चलते प्रदेश से केन्द्र की राजनीति में गये नेता वापस आना पंसद नहीं कर रहे. ऐसे में भाजपा को अब दूसरे दलों के बागी नेताओं को अपना साथी बनाने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस छोड़ने का मन तब से बना रही थी जब से उनको प्रदेश कांग्रेस पद से हटा दिया गया था. वह समाजवादी पार्टी के साथ सांठगांठ कर रही थी. सपा उनको पार्टी में लेने को तैयार थी पर रीता विधायक पद छोड़ने के एवज में विधानपरिषद या राज्यसभा जाना चाहती थी. सपा इसके लिये तैयार नहीं थी.

ऐसे में वह कांग्रेस में बनी रही. इस बीच उत्तराखंड कांडमें रीता के भाई विजय बहुगुणा ने जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार को गिराया तब से कांग्रेस में रीता बहुगुणा जोशी पूरी तरह से अलग थलग पड़ गई थी.

विजय बहुगुणा की मध्यस्था से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रीता बहुगुणा जोशी को भाजपा में शामिल कराने की योजना बनाई. रीता बहुगुणा जोशी ने भाजपा को यह भरोसा दिलाया है कि वह कांग्रेस के कुछ दूसरे बड़े नेताओं को भाजपा में लाने का काम करेंगी. इनमें कुछ दूसरे राज्य के हैं और कुछ उत्तर प्रदेश के नेताओं के नाम हैं.

कांग्रेस के लिये ही नहीं दूसरे किसी के लिये भी रीता का कांग्रेस से जाना कोई चैकाने वाला काम नहीं था. इन सवालों को पहले रीता काल्पनिक बताती थीं. दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस छोड़ भाजपा में जब शामिल हुई तो उनको ब्रेनवाश हो चुका था.

जिस अमित शाह को वह दगा हुआ कारतूसकहती थीं वही अब पालनहार बन चुके हैं. जिस नरेंद्र मोदी को कट्टरपंथ का प्रतीक बताया था उन्हें राष्ट्रवादी बता रही हैं. कांग्रेस के राहुल और सोनिया गांधी की तारीफ में कल तक उनकी जुबान नहीं थकती थी आज उन्हीं को कोस रही हैं. राजनीति का यह रंग चुनावी होता है. नेता अब अपनी सुविधा के हिसाब से रंग बदलते हैं.

अब कांग्रेस के नेता राज बब्बर रीता को दगाबाज कह रहे हैं तो गुलाम नबी आजाद उनको अवसरवादी कह रहे हैं. इस तरह से दलबदल से नेताओं को नुकसान नहीं होता यह बात जरूर है कि पार्टी को नुकसान होता है. भाजपा के पुराने नेता और कार्यकर्ता इन बाहरी नेताओं के साथ तालमेल नहीं रख पा रहे हैं. चाल चरित्र और चेहरा की बात करने वाली भाजपा घर और बाहर के नेताओं के बीच कैसे तालमेल बैठायेगी यह देखने वाली बात होगी. घर के कार्यकर्ताओं से नाराज और दुखी होने से पार्टी के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा.

उत्तर प्रदेश में बिहार की तरह विपक्ष एकजुट भले न हो पर सपा और बसपा से तगड़ा मुकाबला होने के कारणा भाजपा को अपने पर भरोसा नहीं हो पा रहा है. जिसकी वजह से उसे बाहरी नेताओं को पार्टी में शामिल करना पड़ रहा है.

अब डाक के साथ दाल लायेगा डाकिया

त्यौहारों के इस मौसम में सरकार अब डाकघरों से चना दाल बेचने की तैयारी में है, क्योंकि खुले बाजार में इसकी कीमत आसमान छू रही है. गुरुवार को दिल्ली में इसकी कीमत 140 रुपये प्रति किलो रही जो अब तक की सबसे ज्यादा है.

दिल्ली में 135 से 140 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही चने की दाल से दुकानदारों का कारोबार खराब हो रहा है. संकट दिल्ली तक सीमित नहीं है, अन्य शहरों में भी यही हाल है. खाद्य मंत्रालय के पास मौजूद ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच चना दाल 10 रुपये प्रति किलो या इससे ज्यादा महंगी हो गई है.

पणजी में  145 रुपये किलो, मुंबई  में 142 रुपये किलो, लखनऊ में 140 रुपये किलो, जम्मू में 140 रुपये किलो और रायपुर में 140 रुपये किलो चना दाल बिक रही है. केंद्रीय भंडार फिलहाल 78 रुपये किलो अनपॉलिश्ड चना दाल बेच रहा है. वहां लोग बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं.

कैबिनेट सचिव ने बुधवार की शाम को आदेश दिया कि डाकघरों में चना दाल बेची जाए. इस बारे में सैद्धांतिक फैसला पिछले हफ्ते शुक्रवार को लिया जा चुका है. लेकिन असली चुनौती चना दाल की जमाखोरी से निबटने की है. सरकार अब राज्यों को एडवाइज़री जारी कर जमाखोरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

BCCI लागू करे लोढ़ा कमिटी की सिफारिश: SC

बीसीसीआई के मामले में जारी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बीसीसीआई जल्द से जल्द लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को मानने का एफिडेविट कोर्ट में पेश करे. कोर्ट ने कहा कि लोढ़ा पैनल एक स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त करेगा जो बीसीसीआई के तमाम दिए जाने वाले ठेकों की जांच करेगा.

कोर्ट ने बीसीसीआई द्वारा राज्य क्रिकेट बोर्डों को फंड जारी करने पर भी रोक लगाई और कहा कि तब तक फंड न दिए जाएं जब तक राज्य के बोर्ड भी लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के संबंध में एफिडेविट नहीं दे देते.

कोर्ट में यह भी साफ हो गया कि बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर 3 दिसंबर को कोर्ट में इस संबंध में हलफनामा देंगे. इस मामले में अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी.

कोर्ट ने आज इसी के साथ लोढ़ा पैनल को बड़ी जिम्मेदारी भी दी. लोढ़ा पैनल अब बीसीसीआई के लिए स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त करेगा. यह ऑडिटर BCCI के सारे कांट्रेक्ट अब इनकी निगरानी में होंगे. लोढ़ा पैनल ही कांट्रेक्ट तय करेगा.

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि BCCI चेयरमैन हलफनामा दाखिल कर बताएंगे कि 18 जुलाई के आदेश का पालन करेंगे. तीन दिसंबर तक बीसीसीआई प्रमुख हलफनामा दाखिल करेंगे और इससे पहले वह लोढ़ा पैनल को बताएंगे कि रिफार्म कैसे करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा था कि क्या क्रिकेट के लिए BCCI में प्रशासक नियुक्त किए जाए या नहीं. BCCI को और वक्त दिया जाए कि वो लिखित में अंडरटेकिंग दे कि वो लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को तय वक्त में लागू करेंगे.

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आप लगातार कोर्ट के आदेशों में रुकावट पैदा कर रहे हैं. लोढ़ा पैनल का भी यही मानना है कि BCCI सिफारिशों को लागू नहीं करना चाहता, इसलिए पदाधिकारियों को हटा देना चाहिए.

17 अगस्त को सुनवाई के दौरान इस मामले में एमिकस क्यूरी गोपाल सुब्रमण्यम ने एक बार फिर बीसीसीआई का काम देखने के लिए प्रशासकों की नियुक्ति की सिफारिश की. सुब्रमण्यम ने कहा था कि बीसीसीआई के अधिकारियों के रवैये से साफ है कि वो किसी भी तरह से सुधार को टालना चाहते हैं. ये सिविल औरआपराधिक अवमानना का केस है. देश में क्रिकेट को चलाने वाली संस्था, बीसीसीआई में सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमिटी का गठन किया था.

इस साल 18 जुलाई कोर्ट ने कमिटी की सभी सिफारिशें मंजूर की थीं. कोर्ट ने छह महीने में इन्हें लागू करने का आदेश दिया था. अब कमिटी ने शिकायत की है कि बीसीसीआई जान-बूझ कर सुधार की राह में रोड़ा अटका रहा है.

बीसीसीआई की दलील है कि वो सिफारिशें लागू करने को तैयार है. कई सिफारिशें लागू भी की गईं हैं. पूरी तरह बदलाव के लिए 2 तिहाई राज्य क्रिकेट संघों के वोट जरूरी हैं. उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है. इस दलील पर नाराजगी जताते हुए सुप्रीम कोर्ट सुधार में अड़चन डाल रहे राज्य क्रिकेट संघों का फंड रोकने को कह चुका है.

एमिकस क्यूरी गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा था बीसीसीआई और राज्य क्रिकेट संघ एक ही हैं. सिर्फ भ्रम फैलाने के लिए कहा जा रहा है कि राज्य संघ तैयार नहीं हैं. गोपाल सुब्रमण्यम ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के हलफनामे पर भी सवाल उठाए.

सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर से पूछा था कि उन्होंने आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन को लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों का विरोध करने के लिए कहा था या नहीं. जवाब में ठाकुर ने कहा है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया.

सिर्फ मौजूदा आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर के उस बयान की याद दिलाई थी जो उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष रहते दिया था. तब मनोहर ने कहा था कि बीसीसीआई में सीएजी के प्रतिनिधि की नियुक्ति काम-काज में सरकारी दखल है.

ठाकुर के मुताबिक उन्होंने सिर्फ पुराने बयान के आधार पर स्पष्टता देने को कहा था. वो ये जानना चाहते थे कि कहीं आईसीसी बीसीसीआई के खिलाफ कोई कार्रवाई तो नहीं करेगी. लेकिन आईसीसी ने कहा कि वो बयान सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले का है. अब फैसला आ चुका है. आईसीसी उसका सम्मान करती है.

सवाल उठाते हुए एमिकस क्यूरी ने कहा था हलफनामे से साफ है कि उन्होंने इस बात की कोशिश की कि आईसीसी बीसीसीआई में सुधार के मामले में दखल दे. इस तरह के लोगों से ये उम्मीद नहीं की जा सकती कि वो सुधारों को लागू होने देंगे.

सुब्रमण्यम ने लोढ़ा कमिटी को जानकारी दिए बिना राज्यों को फंड देने और क्रिकेट ब्रॉडकास्ट अधिकार बेचे जाने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने सिफारिश की कि जब तक बीसीसीआई में सुधार पूरी तरह लागू नहीं होते तब तक उसे कांट्रेक्ट टेंडर देने या फंड जारी करने का काम लोढ़ा कमिटी से पूछ कर करने को कहा जाए.

क्या आपका डेबिट कार्ड भी हुआ फर्जीवाड़े का शिकार

भारतीय बैंकों ने 32 लाख अकाउंट्स की जानकारी लीक होने के बाद डेबिट कार्ड्स बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि इस बड़ी लीक को चीन से अंजाम दिया गया है. एसबीआई समेत देश के अन्य बड़े बैंक इस लीक का शिकार हुए हैं. भले ही कस्टमर्स के हितों को बचाने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हों फिर भी कुछ चीजें आप को ध्यान में रखनी चाहिए जब इतने बड़े स्तर पर कोई लीक हो.

अगर आप का पैसा अकाउंट से गायब हो जाए तो क्या करें?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का निर्देश है, 'सिक्यॉरिटी में सेंध के कारण कस्टमर को हुए किसी भी तरह के पैसे के लॉस के लिए बैंक पूरी तरह से जिम्मेदार है.' आरबीआई द्वारा जारी किए गए ड्राफ्ट के अनुसार कस्टमर के नोटिफाई करने पर बैंक को 10 वर्किंग दिनों के भीतर कस्टमर के अकाउंट में गायब हुआ पैसा क्रेडिट करना होगा. कस्टमर को यह दिखाना होगा कि उसकी तरफ से किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है और पैसा बिना उसकी जानकारी के गलत तरह से गायब हुआ है.

आरबीआई ने निर्देश दिए हुए हैं कि बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कस्टमर की शिकायत का निपटारा 90 दिनों के अंदर हो जाए. क्रेडिट कार्ड से पैसे गायब होने की स्थिति में बैंक यह सुनिश्चित करें कि कस्टमर को किसी भी तरह का ब्याज न देना पड़े.

पैसा गायब होने की स्थिति में सबसे पहला काम है अपने बैंक को इसकी जानकारी देना. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बैंक पैसा देने के लिए बाध्य नहीं होगा.

आगे ऐसी स्थिति से बचने के लिए क्या करें?

बैंक आप को फ्री में दूसरा कार्ड बना कर देंगे. आप नया पिन SMS से या IVRS से या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बिना बैंक जाए बना सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी होम ब्रान्च से पिन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं जो आप को मेल के जरिए पहुंचाया जाएगा.

अधिकतर बैंक आप को ज्यादा सिक्यॉरिटी मुहैया कराने के लिए कार्ड नेटवर्क कंपनी चुनने का ऑप्शन भी देती हैं. आप अपनी जरूरत के अनुसार पैसा निकालने की अधिकतम सीमा भी तय कर सकते हैं. इससे आप ज्यादा नुकसान से बच सकते हैं.

ये ऐप बताएगा आप कितनी सैलरी के हकदार हैं

सैलरी के लिए तोलमोल करना मुश्किल होता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए और भी मुश्किल होता है यह पता लगाना कि उनके लिए सही सैलरी कितनी है. रोजगार संबंधी कंपनी Glassdoor ने इस काम को थोड़ा आसान कर दिया है. जॉब ओपनिंग और कर्मचारियों की सैलरी को ट्रैक करने वाली यह कंपनी लोगों की इस काम में मदद करेगी. Glassdoor ने एक ऐसा टूल बनाया है जिसकी सहायता से कोई भी कर्मचारी पता लगा सकता है कि आखिर वह कितनी सैलरी के लायक है.

दरअसल Glassdoor की ऐप लोगों के जॉब अनुभव के आधार पर बताती है कि उन्हें वर्तमान में कितने पैसे मिलने चाहिए. कंपनी ने इस टूल को “Know Your Worth (अपनी कीमत जानिए)” नाम दिया है. इसका इस्तेमाल आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या फिर ऐप के जरिए कर सकते हैं. टूल में आपको कुछ जरूरी डीटेल देनी होगी. जैसे कि अपनी वर्तमान जॉब, लोकेशन, कितने साल का अनुभव, वर्तमान सैलरी और पढ़ाई के बारे में जानकारी देनी होगी.

इसके बाद यह टूल अपनी वर्तमान मार्केट वैल्यू का अनुमान लगाएगा, साथ ही यह आपके ही प्रोफेशन के दूसरे लोगों से आपकी तुलना का एक ग्राफ भी दिखाएगा. दरअसल यह टूल अन्य लोगों द्वारा दिए गए सैलरी डेटा के आधार पर रिजल्ट जेनरेट करता है. लेटेस्ट ओपनिंग और दूसरे तथ्यों के आधार पर सैलरी एस्टिमेट को हर हफ्ते अपडेट किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने साफ कर दिया कि जरूरी नहीं है कि सभी फील्ड के कर्माचारियों के लिए यह टूल काम करेगा. कंपनी के मुताबिक यह अमेरिका के 55-60 फीसदी कर्मचारियों के लिए आसानी से काम करेगा.

जीएसटी का असर पड़ेगा आपके किचन पर

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रस्तावित चार लेवल के ढांचे से आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरतों पर काफी असर पड़ेगा. जीएसटी के अमल में आने से आपकी किचन महंगी हो सकती है. रोज काम आने वाले खाद्य तेल, मसाले और चिकन जैसे सामान की कीमत बढ़ने के आसार हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ टिकाऊ उपभोक्ता सामान जैसे टेलीविजन, एयर कंडीशनर्स (AC), फ्रिज और वाशिंग मशीन आदि टैक्स में कमी के कारण सस्ते हो सकते हैं.

सरकार की योजना अगले साल 1 अप्रैल से जीएसटी लागू करने की है. राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ इस सप्ताह हुई बैठक में केंद्र ने जीएसटी के तहत चार स्तरीय टैक्स ढांचे का प्रस्ताव रखा है.

केंद्र के चार स्तरीय कर ढांचे का खुदरा महंगाई पर असर पड़ने के अनुमान के मुताबिक चिकन और नारियल तेल जैसे उत्पाद जिन पर अभी चार प्रतिशत की दर से टैक्स लगता है, उन पर जीएसटी के तहत 6 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा. इसी प्रकार रिफाइंड तेल, सरसों तेल और मूंगफली तेल पर भी टैक्स की दर 5 प्रतिशत से बढ़कर 6 प्रतिशत हो जाएगी.

रसोई में काम आने वाले अन्य उत्पादों पर भी 6 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा. इनमें हल्दी और जीरा जैसे उत्पाद है जिन पर तीन प्रतिशत की बजाय अब छह प्रतिशत टैक्स देना पड़ेगा. धनिया, काली मिर्च और तिलहन पर 5 प्रतिशत के बजाय छह प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा.

जीएसटी की सबसे कम दर 6 प्रतिशत रखने का प्रस्ताव किया गया है जबकि 12 और 18 प्रतिशत की दो मानक दरें होंगी. इसके अलावा 26 प्रतिशत की एक शीर्ष दर होगी जो कि त्वरित उपभोग वाले सामानों और टिकाऊ उपभोक्ता सामानों पर लागू होगी. कुछ ऐसे उत्पाद जो कि महत्वपूर्ण नहीं हैं और जिनसे प्रदूषण फैलता है इस तरह के उत्पादों पर उपकर भी लग सकता है.

भारत की 11 साल बाद हार, तो न्यूजीलैंड की 13 साल बाद जीत

अंतिम ओवरों में हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाजी भी भारत को जीत नहीं दिला पाई और आखिर न्यूजीलैंड को अपने भारत दौरे पर पहली जीत मिल ही गई. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर न्यूजीलैंड ने भारत को 6 रनों से हरा दिया. 13 वर्षों में यह न्यूजीलैंड की भारतीय जमीन पर यह पहली जीत है तो वहीं भारतीय टीम को कोटला मैदान पर 11 साल बाद हार.

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन टीम इंडिया 236 रनों पर सिमट गई.

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी केदार जाधव ने खेली उन्होंने 41 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने तीन, ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गप्टिल ने दो-दो विकेट झटके. इसके अलावा मेट हैनरी और मिशेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला.

हार्दिक पांड्या और उमेश यादव ने किया संघर्ष

हार्दिक पांड्या और उमेश यादव ने खूब संघर्ष किया. आखिरी समय तक ऐसा लग रहा था कि मैच कभी भी पलट सकता है. लेकिन पांड्या के आउट होते ही सारी उम्मीदें चकनाचूर हो गईं. दोनों बल्लेबाजों के बीच आठवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन वो टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके.

भारत को लगे झटके

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, जब वो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद के साथ छेड़खाड़ी कर बैठे. इसके बाद फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी सिर्फ (9) के स्कोर पर चलते बने. उन्हें मिचेल सैंटनर की गेंद पर कीपर रॉन्ची ने लपका.

इसके बाद अजिंक्य रहाणे (28) और मनीष पांडे (19) भी सस्ते में लौट गए. कप्तान धोनी ने जरूर कुछ संघर्ष किया लेकिन वो अपने काम को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके. धोनी 39 रन की पारी खेली. इसके कुछ देर बाद अक्षर पटेल भी (17) के स्कोर पर आउट हुए.

अमित मिश्रा (1) भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में डी ब्रेसवेल को कैच थमा बैठे. हार्दिक पांड्या 32 गेंदों में 36 बनाकर आउट हुए. उन्होंने उमेश यादव के साथ 49 रन जोड़े. टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, लेकिन वह सिर्फ तीन रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई.

न्यूजीलैंड की पारी 242 रनों पर सिमटी

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. दौरे पर पहली जीत के लिए तरस रही न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चलता कर दिया.

इसके बाद कप्तान केन विलिमसन और टॉम लाथम ने पारी को संभाला. विलियम्सन ने 109 गेंदों में वनडे करियर का आठवां शतक ठोका. यह न्यूजीलैंड की तरफ से इस दौरे का टेस्ट और वनडे को मिलाकर पहला शतक रहा. इसके अलावा मिचेल सैंटनर (9) और ट्रेंट बोल्ट (5) नॉटआउट लौटे.

न्यूजीलैंड के विकेट

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कीवी टीम के ओपनर और सबसे खतरनाक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया. उस समय उनका और टीम का खाता भी नहीं खुला था. न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट टॉम लाथम (46) के रूप में गिरा. उन्हें स्पिन गेंदबाज केदार जाधव ने पवेलियन भेजा. विलियम्सन और लाथम के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई.

अमित मिश्रा ने झटके तीन विकेट

कीवी टीम का तीसरा विकेट 38 रन बाद ही 158 के स्कोर पर गिरा. रॉस टेलर (21) को लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने डीप मिडविकेट पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. 41वें ओवर में टीम इंडिया को चौथी सफलता मिली, जब स्पिनर अमित मिश्रा ने कोरी एंडरसन (21) को अपना दूसरा शिकार बनाया.

एंडरसन ने मिश्रा की ऑफ-मिडिल की गेंद को लेग साइड पर खेलने के चक्कर में आउट हुए. उन्होंने विलियम्सन के साथ मिलकर 46 रन जोड़ा. अमित मिश्रा ने दबाव कीवी बल्लेबाजों पर जारी रहा और 43वें ओवर में शतकवीर केन विलियम्सन (118) के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया.

विलियम्स ने रनगति तेज करने की कोशिश की, लेकिन लॉन्ग ऑन पर पकड़ लिए गए. 44वें ओवर में अक्षर पटेल ने एक और झटका दिया और ल्यूक रॉन्ची (6) को धोनी ने लपक लिया. 41 से 45 ओवर में 22 रन खर्च हुए.

स्लॉग ओवरों में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी

अमित मिश्रा के कहर के बाद तेज गेंदबाज बुमराह ने कीवी टीम की कमर ही तोड़कर रख दी. उन्होंने एक के बाद एक कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखाई. बुमराह ने पहले एंटन डेविच (7) को आउट किया. फिर इसके बाद पांचवीं गेंद पर बुमराह ने टिम साउदी को भी बोल्ड कर वापस भेज दिया.

पारी के आखिरी ओवर में एक बार फिर बुमराह का जादू चला और उन्होंने मैट हेनरी (6) को बोल्ड कर दिया. इसके अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव, अक्षर पटेल और केदार जाधव ने एक-एक विकेट झटका.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें