Download App

वीडियो : तो इसलिए बौलीवुड छोड़कर जा रही हैं सनी लियोन

सनी लियोन बौलीवुड को अलविदा कह रही हैं. अरे अरे घबराइए नहीं, क्योंकि वे हमेशा के लिए नहीं बल्कि कुछ समय के लिए वो ऐसा कर रही हैं.

आप सोच रहे होंगे कि वह ऐसा क्यों कर रही तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनके हाथ में तेलुगु इंडस्ट्री एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है.

जिसकी वजह से पूर्व पोर्न स्टार बौलीवुड में अपना हाथ आजमाने के बाद अब साउथ का रुख करने जा रही हैं.

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

अभी तक फिल्मों में बेबी डाल या बार्बी गर्ल जैसे किरदार निभाने वाली सनी लियोन इस तेलुगु फिल्म में थोड़ी रफ-टफ नजर आएंगी. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में सनी योद्धा के किरदार में दिखेंगी और वह मार्शल आर्ट से लेकर हौर्स राइडिंग तक करती नजर आएंगी.

इसके लिए वह आंध्र प्रदेश जाकर सख्त ट्रेनिंग भी लेंगी. फिल्म की शूटिंग 150 दिन तक चलने वाली है. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का 70 मिनट का हिस्सा स्पेशल इफेक्ट्स से भरपूर होगा. लेकिन फिल्म के हीरो का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है.

तेलुगु फिल्म करने की जानकारी खुद सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर दी है.

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी का कहना है कि वो योद्धा का रोल निभाना चाहती थीं और अब ऐसा रोल उन्हें मिल गया है. इस फिल्म में उनका कैरेक्टर बहुत ही स्ट्रांग है. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में एक साथ रिलीज होगी. इसलिए इसे लेकर वह बहुत उत्साहित हैं.

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

बता दें कि सनी लियोन ने 2014 में एक तमिल फिल्म आइटम सान्ग किया था और उसके बाद एक और फिल्म में भी काम किया था. वैसे अगर देखा जाए तो सनी के लिए साउथ फिल्मों में काम करना ही अच्छा रहेगा क्योंकि बौलीवुड में उनका कोई प्रोजेक्ट धूम नहीं मचा पा रहा है. सनी लियोन की हाल ही में आई फिल्म ‘तेरा इंतजार’ भी बौक्स आफिस पर पस्त ही रही है. अब अगर वह तेलुगु इंडस्ट्री में जाएं, तो हो सकता है कि यह उनकी कामयाबी का एक नया रास्ता बनकर सामने आएं. यह बात सबको ही पता है कि सनी लियोन की साउथ में लोकप्रियता भी चरम पर है. कुछ दिन पहले जब वे केरल गई थीं तो वहां पर उन्हें देखने वालों पर लाठियां चलाने तक की नौबत आ गई थी. हो सकता है कि सनी लियोन की यह लोकप्रियता आने वाले समय में उनके लिए असरदार साबित हो.

इन सुपरस्टार्स ने जब अवार्ड लेने से कर दिया मना, क्या थी वजह

बौलीवुड में हर साल कई अवौर्ड फंक्शन होते हैं. जिनमे बेस्ट एक्टर- एक्ट्रेस, सिंगर- डायरेक्टर आदि को अवौर्ड दिया जाता है. ये अवौर्ड सेलेब्स का हौसला बढ़ाते हैं और साथ ही साथ आगे और बेहतर काम करने के लिए मोटिवेट भी.

लेकिन ऐसा कई बार हुआ है जब सेलेब्स ने अवौर्ड लेने के लिए मना कर दिया है. यहां हम आपको बताते हैं ऐसे सेलेब्स के बारे में जिसमे किसी ने फिल्मफेयर तो किसी ने पद्म श्री तक को मना कर दिया था.

शशि कपूर

1961 में शशि कपूर को उनकी फिल्म ‘धर्म पुत्र’ के लिए नेशनल अवौर्ड से सम्मानित किया जाना था लेकिन शशि कपूर ने इस अवौर्ड के लिए इसलिए मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगता था कि फिल्म में उनकी परफौर्मेंस नेशनल अवौर्ड डिजर्व नहीं करती.

लता मंगेशकर

लता मंगेशकर ने अपनी पहली फिल्मफेयर ट्रौफी लौटा दी थी. जिसका कारण उन्होंने बताया था कि उन्हें ऐसी ट्रौफी का आइडिया पसंद नहीं जिसपर एक बिना कपड़े की महिला हो. जिसके बाद इसके आयकन को बदला गया था और 1958 में लता को फिल्मफेयर से सम्मानित किया गया था.

रीना रौय

रीना रौय को उनकी फिल्म ‘अपनापन’ के लिए 1977 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के फिल्मफेयर से सम्मानित किया जाना था. लेकिन एक्ट्रेस ने इस वजह से मना कर दिया कि फिल्म में उनका किरदार लीड रोल था, सपोर्टिंग नहीं.

कुमार सानू

कुमार सानू ने बैक टू बैक 5 बेस्ट प्लेबैक सिंगर के फिल्मफेयर अवौर्ड्स जीते थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अवौर्ड के लिए मना कर दिया था. इसका कारण सानू ने बताया था कि वो चाहते हैं कि जो बाकी डिजर्विंग कंटेस्टेंट हों उन्हे भी मौका मिले.

पृथ्वीराज कपूर

पृथ्वीराज कपूर को उनकी फिल्म मुग़ल-ए-आज़म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग के फिल्मफेयर अवौर्ड्स से सम्मानित किया जाना था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उनका मानना था कि वो बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर नहीं बल्कि बेस्ट एक्टर का अवौर्ड डिजर्व करते हैं.

सलीम खान

2015 में बौलीवुड के आइकौनिक लेखक और सलमान खान के पिता सलीम खान ने पद्म श्री अवौर्ड के लिए मना कर दिया था. उनका मानना था कि वो पद्म श्री नहीं पद्म भूषण डिजर्व करते हैं.

टीवी शो में रेखा ने उतारी बिग बी की नकल

एवरग्रीन ब्यूटी और दिलकश अदाओं का दूसरा नाम कही जाने वाली अभिनेत्री रेखा सोनी चैनल के शो ‘सुपर डांसर्स’ में रविवार के खास एपिसोड में पहुंची हुई थीं.

रेखा के स्वागत में इस शो के कंटेस्टेंट सभी बच्चों ने खास तैयारी की थी. सभी ने अपने-अपने अंदाज में रेखा के मशहूर गानों पर परफौर्म किया. छोटे-छोटे बच्चों के टैलेंट देख रेखा भी हैरान रह गईं.

वह बच्चों से इतनी इंप्रेस्ड थीं कि उनकी तारीफ के लिए शब्द ही कम पड़ रहे थे. कुल मिलाकर उन्होंने यहां बच्चों के साथ खूब मस्ती की.

यहां उन्होंने स्टेज पर ‘इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं’ पर परफौर्म भी किया. इतना ही नहीं खुद परफौर्म करने के बाद उन्होंने शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु से भी वही स्टेप्स कराए.

इसी मस्ती के बीच रेखा अचानक से अमिताभ बच्चन की एक्टिंग भी कर गईं. हुआ यूं कि शो के होस्ट ऋत्विक धंजानी और ‘मामाजी’ रेखा से कह रहे थे कि आप शो से इतनी परिचित हैं कि ऐसा लग रहा है कि थोड़ी देर में आप शो को इंट्रोड्यूस करने लगेंगीं.

इस पर रेखा कहती हैं, ‘हां क्यों नहीं, आदर, आभार, अभिनंदन, आदाब,’ रेखा के ऐसे कहते ही ऋत्विक कहते हैं कि यह शो दूसरा है तो रेखा जवाब देती हैं कि पर ये चैनल तो वही है ना. इतना कहकर वह खुद ही हंसने लगती हैं.

कुल मिलाकर ये एपिसोड काफी शानदार रहा. इसमें सभी परफौर्मेंस तो शानदार थी ही लेकिन रेखा ने भी खूब रंग जमाया था. एक वक्त पर रेखा ने अपने मधुर आवाज में गाना भी गाया.

इस तरीके को अपनाकर गूगल ड्राइव से करें डाटा रिकवर

कभी-कभी हम गलती से लैपटौप या डेस्कटौप पर कई जरुरी चीजें भी डिलीट कर देते हैं. इसकी वजह गलती से डिलीट बटन को दबाना या फिर गलत बटन पर क्लिक कर देना होता है. ऐसा कर देने के बाद आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप अपने डिलीट फाइल को आप रिकवर कर सकते हैं. यहां हम अपनी इस खबर में आपको बताएंगे कि किस तरह आप गूगल ड्राइव के जरिए डिलीट फाइल को दोबारा पा सकते हैं.

गूगल ड्राइव से फाइल को रिकवर करना

अगर आपने हाल ही में गलती से गूगल ड्राइव या गूगल ड्राइव डेस्कटौप एप का इस्तेमाल करते हुए किसी फाइल को डिलीट कर दिया है तो आप खुद ही इस फाइल को रिस्टोर कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फौलो करना होगा.

आपको बता दें कि, जब कभी कोई फाइल या फोल्डर गूगल ड्राइव से डिलीट किया जाता है, तो यह स्थायी रूप से डिलीट नहीं होता. ये फाइल्स सिस्टम के ट्रैश फोल्डर में चली जाती है.

स्टेप 1- सबसे पहले drive.google.com/drive/trash इस लिंक पर जाएं.

स्टेप 2- अब उस फाइल पर राइट क्लिक करें जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं.

स्टेप 3- रिस्टोर पर क्लिक करें.

गूगल ड्राइव में फाइल्स को कैसे खोजें

अगर आप किसी ऐसी फाइल को सर्च कर रहे हैं जो आपको नहीं मिल रही है और उसे आपने डिलीट भी नहीं किया है तो इन तरीकों से आप इसे गूगल ड्राइव में सर्च कर सकते हैं.

एक्टिविटी पैनल

स्टेप 1- सबसे पहले drive.google.com. पर जाएं.

स्टेप 2- अब ऊपर बायीं ओर दिए My Drive पर क्लिक करें.

स्टेप 3- इसके बाद, ऊपर बायीं ओर दिए Info पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अगर आपको उस स्टोर किए हुए फाइल का नाम याद है तो उसे तब तक स्क्रौल करते रहें जब तक आपको वह फाइल ना मिल जाए.

स्टेप 5- यदि आपको इतना करने के बाद भी फाइल नहीं मिलती है तो सर्च बार में जाएं और नीचे एरो पर क्लिक करें.

स्टेप 6- अब अपनी फाइल को खोजने के लिए एडवांस सर्च औप्शन का इस्तेमाल करें. जैसे, ‘टाइप Spreadsheets’.

हिना के लगातार इस्तेमाल करने से बालों को क्या अच्छा रंग मिलता है. हिना डाई बनाने का कोई अच्छा तरीका बताएं.

सवाल
हिना डाई बनाने का कोई अच्छा तरीका बताएं?

जवाब
हिना एक प्राकृतिक डाई है, जिसे ठीक से और लगातार इस्तेमाल करने से बालों को अच्छा रंग मिलता है. रात के समय 2 चम्मच चायपत्ती को 2 गिलास पानी में डाल कर उबाल लें.

जब पानी आधा रह जाए तो छान लें. लोहे की कड़ाही में 2 कप हिना, 1/2 कप आंवला पाउडर, 1/2 कप शिकाकाई पाउडर, 2 चम्मच कौफी पाउडर व 1/2 चम्मच कत्था डाल कर चायपत्ती के पानी से पेस्ट बना लें. सुबह इस में अंडा और शहद डाल कर अच्छी तरह मिलाएं और फिर बालों में लगाएं. 2-3 घंटों के बाद बालों को धो लें. फिर सुखा कर उन में तेल लगा लें. अगले दिन शैंपू करें. आप के बालों की रंगत निखर उठेगी और उन में नई चमक आ जाएगी.

फोन में भूलकर भी ना रखें ये चीजें

अक्सर हम अपनी सुविधा के लिए फोन में कुछ ऐसी जरूरी चीजें सेव कर लेते हैं जिनका किसी और के हाथ लगना हमें भारी पड़ सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिनको अपने मोबाइल में सेव करने से बचना चाहिए.

पर्सनल नंबर

कई बार लोग अपना आधार कार्ड नंबर, पैन नंबर या बैंक अकाउंट नंबर आदि को अपने मोबाइल में सेव कर लेते हैं, यह सोचकर कि अचानक जरूरत पड़ने पर आसानी होगी. लेकिन इन नंबर्स को भूलकर भी अपने मोबाइल फोन में सेव करने की गलती न करें. कोई अनहोनी होने पर आपके डाक्यूमेंट्स लीक हो सकते हैं.

डेबिट और क्रेडिट कार्ड का फोटो

कई बार लोग अपने जरूरी दस्तावेजों मसलन डेबिट और क्रेडिट कार्ड का फोटो खींचकर अपने मोबाइल में रख लेते हैं. दोनों साइड की फोटो होने के कारण कार्ड से एक्सपायरी डेट, नाम, सीवीवी नंबर जैसी पूरी जानकारी जो उसका मिसयूज करने के लिए चाहिए, बड़ी आसानी से मिल जाती है. गलत हाथों में स्मार्टफोन या उसके डेटा के पड़ने का मतलब है, आपके कार्ड का मिसयूज.

पासवर्ड

आजकल हर किसी के पास बहुत से पासवर्ड होते हैं, जिन्हें याद रख पाना मुश्किल काम है, लेकिन इस मुश्किल काम को आसान करने का तरीका यह नहीं है कि आप पासवर्ड को अपने मोबाइल में सेव करके रखें. खासकर औनलाइन शौपिंग वेबसाइट और नेट बैकिंग के पासवर्ड तो आपको कभी भी सेव करके नहीं रखने चाहिए. मोबाइल चोरी होने की स्थिति में टेक्नोलाजी की सामान्य सी जानकारी रखने वाला कोई शख्स भी इनका मिसयूज कर सकता है.

पर्सनल फोटो

किसी भी तरह के फोटो क्लिक करने के लिए आप अपनी निजी जिंदगी में आजाद हैं लेकिन फोन में अपने इंटीमेट सीन की तस्वीरें या वीडियो सेव करने से बचें. इससे आपको ब्लैकमेल भी किया जा सकता है.

जन्मदिन विशेष : किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है अजीत अगरकर की प्रेम कहानी

भारत के लिए एक दशक से अधिक समय तक खेलने वाले तेज गेंदबाज अजीत अगरकर आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. वो बल्ले से भी अच्छी पारियां खेलने की काबिलियत रखते थे. एक समय था जब अजीत अगरकर को टीम में औलराउंडर के रूप में जाना जाने लगा था. इसकी वजह उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन था. एक समय अजीत अगरकर को भारतीय गेंदबाजी का अहम हिस्सा माना जाता था.

अगरकर ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. 1 अप्रैल 1998 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ कोची में वनडे करियर की शुरुआत करने वाले अगरकर ने बेहद कम समय में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्का कर ली थी. उसी साल अगरकर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी की थी. आगरकर ने 191 वनडे मैचों में 288 विकेट चटकाए हैं.

अजीत अगरकर ने जब अपने करियर की शुरुआत की, तो सभी को लगा कि यह खिलाड़ी लंबी रेस का घोड़ा है. वनडे में अगरकर ने अपना पहला मैच 1998 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. डेब्यू के बाद लगातार 13 मैचों तक एक भी मैच ऐसा नहीं रहा जिसमें उन्हें विकेट न मिला हो. इस तूफानी रफ्तार से बढ़ रहे करियर ने कई रिकार्ड ध्वस्त किए. इस क्रम में उन्होंने आस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के सबसे तेज 50 विकेट लेने का विश्व रिकार्ड भी तोड़ दिया. अगरकर ने यह रिकार्ड मात्र 23 मैचों में बनाया. 1998 में बनाए गए इस रिकार्ड को 2009 में श्रीलंका के अजंथा मेंडिस ने तोड़ा.

2003 में जब भारत ने 20 साल बाद आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता, तो उस जीत में अगरकर का बहुत बड़ा योगदान था. पहली पारी में पहाड़ जैसा 556 रन बनाने वाली कंगारू टीम को दूसरी पारी में अगरकर की घातक गेंदबाजी ने मात्र 196 रन पर ढेर कर दिया था. अगरकर ने मात्र 41 रन देकर 6 विकेट चटकाए, और भारत ने यह मैच जीत गया.

वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज (21 गेंद) अर्धशतक लगाने का रिकार्ड भी अगरकर के नाम है. अजीत अगरकर के नाम सबसे कम वनडे मैचों में 200 विकेट और 1000 रन बनाने का रिकार्ड है. उन्होंने शौन पौलक के 138 मैचों का रिकार्ड तोड़ा था.

ये तो है अजीत की क्रिकेट करियर लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी निजी जिंदगी में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. नहीं तो आइए आपको बताते हैं उनको उनकी लव स्टोरी के बारे में.

जब अगरकर ने भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया था उस दौरान अगरकर के खास दोस्त मजहर अक्सर उनके क्रिकेट मैच देखाने आया करते थे. मजहर के साथ उनकी बहन फातिमा भी आती थीं. मजहर ने ही अपनी बहन की पहचान अगरकर से कराई. इसके बाद अगरकर और फातिमा एक-दूसरे से अक्सर मिलने लगे. दोनों की मुलाकात कब प्यार में बदल गई ये इन्हें भी पता नहीं चला. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन अलग धर्म होने की वजह से दोनों के घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे.

घरवालों के साथ-साथ समाज के लोग भी अगरकर के इस फैसले की जमकर आलोचना करने लगे. बता दें कि आगरकर मराठी पंडित हैं जबकि फातिमा मुस्लिम. यही वजह थी कि इन दोनों की लव स्टोरी शादी के मंडप तक चाहकर भी नहीं पहुंच पा रही थी. ऐसे में साल 2002 में अगरकर ने धर्म की हर दीवार को तोड़कर फातिमा को अपनाने का फैसला किया और उनसे शादी कर ली.

नेपाल : कानून संशोधनों पर सरकार को कारण बताओ नोटिस

नेपाल में आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी कर ही दिया कि उसने ब्लैक मार्केटिंग के अलावा कुछ अन्य सामाजिक अपराधों से जुड़े कानूनों और पनिशमेंट ऐक्ट- 1975 में संशोधन क्यों किया? सर्वोच्च न्यायालय ने यह नोटिस एडवोकेट जगन्नाथ मिश्र की मई 2016 में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए जारी किया है.

अपनी याचिका में मिश्र ने आरोप लगाया है कि सरकार जान-बूझकर कालाबाजारियों के खिलाफ नरमी बरत रही है. हालांकि कानूनों में संशोधनों का मकसद कारोबार को मदद पहुंचाना है, ताकि नेपाल के आर्थिक विकास को गति मिल सके, लेकिन अनैतिक कारोबार को मदद पहुंचाने का लाभ सिर्फ कालाबाजारियों को होगा.

सरकार राजनीतिक लाभ लेने के इरादे से कानूनों में संशोधन नहीं कर सकती, ऐसे में जगन्नाथ मिश्र जैसे जन-हितैषी लोगों की सराहना करनी ही चाहिए. लंबे वक्त से निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि सांसदों से यह मांग करते आ रहे हैं कि ऐसे कानूनों में संशोधन किए जाएं, जो स्वस्थ कारोबारी प्रतिस्पर्धा में बाधक हैं या फिर उद्योगों के मुफीद नहीं हैं.

अप्रैल 2016 में नेपाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स (सीएनआई) के प्रेसिडेंट राजेश काजी श्रेष्ठ ने सरकार से अपील की थी कि ब्लैक मार्केटिंग ऐक्ट में सुधार की जाए. इस साल 9 नवंबर को सीएनआई के मौजूदा प्रेसिडेंट हरि भक्त शर्मा ने इस बात को लेकर काफी अफसोस जताया था कि पिछले 25 वर्षो से व्यवसायों व अर्थव्यवस्था से जुड़े कानूनों की गहन समीक्षा नहीं हुई है.

विदेशी निवेशकों की यही शिकायत है कि निवेश के लिहाज से नेपाल बेहद मुश्किल जगह है. नेपाल के एकमात्र खरबपति बिनोद चौधरी ने काठमांडू पोस्ट से अपनी पीड़ा व्यक्त की थी कि अपना कारोबार बढ़ाने के लिए उन्हें किस तरह से एनआरआई स्टेटस हासिल करने की जरूरत थी, पर कानून किसी भी नेपाली कंपनी को विदेश में निवेश से रोकता है.

हालांकि, आर्थिक विकास के लिए कारोबार और निवेश से जुड़े कानूनों में सुधार की दरकार है, लेकिन ब्लैक मार्केटिंग ऐक्ट के संशोधन से ऐसा कतई नहीं होने वाला. इससे सिर्फ चंद बेईमान उद्योगपतियों को ही लाभ पहुंचेगा.

खुशखबरी : एसबीआई में पैसे जमा करने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. लगता है भारतीय स्टेट बैंक इस साल के खत्म होने से पहले अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा देना चाहती है, तभी तो उसने अपने ग्राहकों के लिए बल्क फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दर बढ़ाई है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का यह तोहफा उन लोगों के लिए है, जो बड़ी राशि जमा करते हैं. एसबीआई से 7 दिन से 45 दिन की बड़ी जमा राशि पर सालाना मिलने वाली ब्याज दर में 1 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसका मतलब है कि अब अगर आप एसबीआई में बड़ी राशि जमा करते हैं तो आपको 4.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.

बता दें कि एसबीआई पहले 7 दिन से 45 दिन की बड़ी जमा राशि पर 3.75 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देता था. वरिष्ठ नागरिकों के लिए इतनी ही अवधि की डिपोजिट पर 5.25 फीसदी ब्याज दर मिलेगी. पहले यह दर 4.25 फीसदी था.

एसबीआई ने एक ट्वीट कर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. एसबीआई के मुताबिक डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपोडिट अथवा एक निश्चित अवधि के लिए किए जमा की जाने वाली बड़ी राशि पर अब 3.75 फीसदी की जगह 4.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. बढ़ी हुई दरें गुरुवार से लागू हुई हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बढ़ी हुई इस ब्याज दर का फायदा केवल उन लोगों को ही मिलेगा, जो 1 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक के या उससे ज्यादा के डिपोजिट करेंगे. हालांकि इस ब्याज दर में बढ़ोतरी करने के साथ यह भी बताया कि अवधि पूरा होने से पहले अगर आप पैसे निकालते हैं, तो आप पर 1 फीसदी पेनाल्टी लगेगी.

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी तूफानी अंदाज में उठा रहे हैं छुट्टियों का लुत्फ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, इस फोटो में वह स्काई डाइविंग के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं.

कैप्टन कूल के रूप में पहचाने जाने वाले धोनी स्काई डाइविंग के समय की फोटो में भी कूल ही लग रहे हैं. उनका इस फोटो को देखकर लगता है कि वह कुछ तूफानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

A post shared by @mahi7781 on

धोनी ने अपने इस पोस्ट में कहा कि स्काई डाइविंग में हवाई जहाज से कई हजार फुट की ऊंचाई से पैराशूट के सहारे कूदने और फिर हवा में तैरने का अनुभव ही कुछ और होता है और मैं इस रोमांच से गुजराना चाहता हूं.

बता दें कि हाल ही में धोनी जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर भी गये थें. वहां उन्होंने भारतीय सेना के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. धोनी ने वहांपर कई स्थानीय युवा क्रिकेटरों से भी मुलाकात की थी. इससे पहले उनका कुत्ते को ट्रेनिंग देते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें वे अपने रांची फार्म हाउस में अपने पालतू डागी जोया और लिली के साथ समय बिताते हुए नजर आए थे.

वहीं क्रिकेट से फुर्सत होने पर वह बेटी साक्षी के साथ भी काफी समय बिता रहे हैं. धोनी और उनकी पत्नी साक्षी बेटी जीवा की तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते हैं.

धोनी के इन मौज मस्ती और छुट्टियों को देखकर ऐसा लगता है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह बिल्कुल तरोताज होकर मैदान पर लौटना चाहते हैं. मालूम हो कि सीरीज का पहला मैच प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर धर्मशाला में 10 दिसंबर को खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान धोनी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. उन्हें वनडे में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 124 रनों की दरकार है. अगर वह इतने रन बनाने में सफल हुए तो सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889) के बाद धोनी वनडे में दस हजार रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें