अक्सर हम अपनी सुविधा के लिए फोन में कुछ ऐसी जरूरी चीजें सेव कर लेते हैं जिनका किसी और के हाथ लगना हमें भारी पड़ सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिनको अपने मोबाइल में सेव करने से बचना चाहिए.
पर्सनल नंबर
कई बार लोग अपना आधार कार्ड नंबर, पैन नंबर या बैंक अकाउंट नंबर आदि को अपने मोबाइल में सेव कर लेते हैं, यह सोचकर कि अचानक जरूरत पड़ने पर आसानी होगी. लेकिन इन नंबर्स को भूलकर भी अपने मोबाइल फोन में सेव करने की गलती न करें. कोई अनहोनी होने पर आपके डाक्यूमेंट्स लीक हो सकते हैं.
डेबिट और क्रेडिट कार्ड का फोटो
कई बार लोग अपने जरूरी दस्तावेजों मसलन डेबिट और क्रेडिट कार्ड का फोटो खींचकर अपने मोबाइल में रख लेते हैं. दोनों साइड की फोटो होने के कारण कार्ड से एक्सपायरी डेट, नाम, सीवीवी नंबर जैसी पूरी जानकारी जो उसका मिसयूज करने के लिए चाहिए, बड़ी आसानी से मिल जाती है. गलत हाथों में स्मार्टफोन या उसके डेटा के पड़ने का मतलब है, आपके कार्ड का मिसयूज.
पासवर्ड
आजकल हर किसी के पास बहुत से पासवर्ड होते हैं, जिन्हें याद रख पाना मुश्किल काम है, लेकिन इस मुश्किल काम को आसान करने का तरीका यह नहीं है कि आप पासवर्ड को अपने मोबाइल में सेव करके रखें. खासकर औनलाइन शौपिंग वेबसाइट और नेट बैकिंग के पासवर्ड तो आपको कभी भी सेव करके नहीं रखने चाहिए. मोबाइल चोरी होने की स्थिति में टेक्नोलाजी की सामान्य सी जानकारी रखने वाला कोई शख्स भी इनका मिसयूज कर सकता है.