बौलीवुड में हर साल कई अवौर्ड फंक्शन होते हैं. जिनमे बेस्ट एक्टर- एक्ट्रेस, सिंगर- डायरेक्टर आदि को अवौर्ड दिया जाता है. ये अवौर्ड सेलेब्स का हौसला बढ़ाते हैं और साथ ही साथ आगे और बेहतर काम करने के लिए मोटिवेट भी.

लेकिन ऐसा कई बार हुआ है जब सेलेब्स ने अवौर्ड लेने के लिए मना कर दिया है. यहां हम आपको बताते हैं ऐसे सेलेब्स के बारे में जिसमे किसी ने फिल्मफेयर तो किसी ने पद्म श्री तक को मना कर दिया था.

शशि कपूर

1961 में शशि कपूर को उनकी फिल्म ‘धर्म पुत्र’ के लिए नेशनल अवौर्ड से सम्मानित किया जाना था लेकिन शशि कपूर ने इस अवौर्ड के लिए इसलिए मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगता था कि फिल्म में उनकी परफौर्मेंस नेशनल अवौर्ड डिजर्व नहीं करती.

लता मंगेशकर

लता मंगेशकर ने अपनी पहली फिल्मफेयर ट्रौफी लौटा दी थी. जिसका कारण उन्होंने बताया था कि उन्हें ऐसी ट्रौफी का आइडिया पसंद नहीं जिसपर एक बिना कपड़े की महिला हो. जिसके बाद इसके आयकन को बदला गया था और 1958 में लता को फिल्मफेयर से सम्मानित किया गया था.

रीना रौय

रीना रौय को उनकी फिल्म ‘अपनापन’ के लिए 1977 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के फिल्मफेयर से सम्मानित किया जाना था. लेकिन एक्ट्रेस ने इस वजह से मना कर दिया कि फिल्म में उनका किरदार लीड रोल था, सपोर्टिंग नहीं.

कुमार सानू

कुमार सानू ने बैक टू बैक 5 बेस्ट प्लेबैक सिंगर के फिल्मफेयर अवौर्ड्स जीते थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अवौर्ड के लिए मना कर दिया था. इसका कारण सानू ने बताया था कि वो चाहते हैं कि जो बाकी डिजर्विंग कंटेस्टेंट हों उन्हे भी मौका मिले.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...