Download App

खुशखबरी : एसबीआई में पैसे जमा करने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. लगता है भारतीय स्टेट बैंक इस साल के खत्म होने से पहले अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा देना चाहती है, तभी तो उसने अपने ग्राहकों के लिए बल्क फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दर बढ़ाई है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का यह तोहफा उन लोगों के लिए है, जो बड़ी राशि जमा करते हैं. एसबीआई से 7 दिन से 45 दिन की बड़ी जमा राशि पर सालाना मिलने वाली ब्याज दर में 1 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसका मतलब है कि अब अगर आप एसबीआई में बड़ी राशि जमा करते हैं तो आपको 4.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.

बता दें कि एसबीआई पहले 7 दिन से 45 दिन की बड़ी जमा राशि पर 3.75 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देता था. वरिष्ठ नागरिकों के लिए इतनी ही अवधि की डिपोजिट पर 5.25 फीसदी ब्याज दर मिलेगी. पहले यह दर 4.25 फीसदी था.

एसबीआई ने एक ट्वीट कर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. एसबीआई के मुताबिक डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपोडिट अथवा एक निश्चित अवधि के लिए किए जमा की जाने वाली बड़ी राशि पर अब 3.75 फीसदी की जगह 4.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. बढ़ी हुई दरें गुरुवार से लागू हुई हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बढ़ी हुई इस ब्याज दर का फायदा केवल उन लोगों को ही मिलेगा, जो 1 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक के या उससे ज्यादा के डिपोजिट करेंगे. हालांकि इस ब्याज दर में बढ़ोतरी करने के साथ यह भी बताया कि अवधि पूरा होने से पहले अगर आप पैसे निकालते हैं, तो आप पर 1 फीसदी पेनाल्टी लगेगी.

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी तूफानी अंदाज में उठा रहे हैं छुट्टियों का लुत्फ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, इस फोटो में वह स्काई डाइविंग के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं.

कैप्टन कूल के रूप में पहचाने जाने वाले धोनी स्काई डाइविंग के समय की फोटो में भी कूल ही लग रहे हैं. उनका इस फोटो को देखकर लगता है कि वह कुछ तूफानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

A post shared by @mahi7781 on

धोनी ने अपने इस पोस्ट में कहा कि स्काई डाइविंग में हवाई जहाज से कई हजार फुट की ऊंचाई से पैराशूट के सहारे कूदने और फिर हवा में तैरने का अनुभव ही कुछ और होता है और मैं इस रोमांच से गुजराना चाहता हूं.

बता दें कि हाल ही में धोनी जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर भी गये थें. वहां उन्होंने भारतीय सेना के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. धोनी ने वहांपर कई स्थानीय युवा क्रिकेटरों से भी मुलाकात की थी. इससे पहले उनका कुत्ते को ट्रेनिंग देते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें वे अपने रांची फार्म हाउस में अपने पालतू डागी जोया और लिली के साथ समय बिताते हुए नजर आए थे.

वहीं क्रिकेट से फुर्सत होने पर वह बेटी साक्षी के साथ भी काफी समय बिता रहे हैं. धोनी और उनकी पत्नी साक्षी बेटी जीवा की तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते हैं.

धोनी के इन मौज मस्ती और छुट्टियों को देखकर ऐसा लगता है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह बिल्कुल तरोताज होकर मैदान पर लौटना चाहते हैं. मालूम हो कि सीरीज का पहला मैच प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर धर्मशाला में 10 दिसंबर को खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान धोनी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. उन्हें वनडे में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 124 रनों की दरकार है. अगर वह इतने रन बनाने में सफल हुए तो सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889) के बाद धोनी वनडे में दस हजार रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे.

क्या वाकई दिव्यांका त्रिपाठी ‘ये है मोहब्बतें’ शो को छोड़ रही हैं?

स्टार प्लस के पौपुलर टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता के किरदार को निभाकर देश के हर घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी के बारे में एक बुरी खबर वायरल हो रही है, जिसे सुनकर उनके लाखों करोड़ों फैंस आश्चर्य में पड़ जाएंगे. जंगल में जिस तरह से आग फैलती है ठीक उसी तरह से दिव्यांका के ‘ये है मोहब्बतें’ को छोड़ने की खबर हर तरफ फैल गई.

जैसे ही यह खबर दिव्यांका के शुभचिंतकों और उनके फैंस के पास पहुंची उन्होंने दिव्यांका को मैसेजेस करने शुरू कर दिये. अब यह खबर लगातार उड़ रही है कि शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर जल्द ही ‘ये है मोहब्बतें’ में कुछ नए चेहरे लाने वाली हैं. इसका मतलब है कि शो में रमन के प्यार का अंत होने वाला है

खबर में कहा जा रहा है कि शो में  इशिता अपनी बेटी पीहू को गुंडों से छुड़ाने की कोशिश करेंगी और इस झगड़े में उनका मौत हो जाएगी.

दिव्यांका ने सोशल मीडिया पर कहा कि,‘मुझे शो में मरते हुए दिखाया जाएगा. यह शो का एक शानदार ट्रैक है, इसलिए शो के लिए कुछ भी मंजूर है. इस शो ने मुझे काफी कुछ दिया है और मैं चाहती हूं कि आगे भी आप मुझे ऐसे ही प्यार दीजिए.’

इशिता की इस खबर पर प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि हां इशिता का कैरेक्टर अब शो में खत्म हो रहा है और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है. कोई और होता तो हमेशा के लिये अलविदा कहने पर अपना गुस्सा जाहिर करता लेकिन दिव्यांका ने बिना कुछ कहे हमारी बात मान ली.

हालांकि जिस तरह से ये खबर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है उसे देखकर लगता है कि यह शो के प्रमोशन का बस एक हिस्सा है. पहला कारण तो ये है कि दिव्यांका की जबरदस्त फैन्स फालोविंग है जिसके बारे में शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर भली भांति जानती हैं.

दूसरी वजह ये है कि ‘ये है मोहब्बतें’ पिछले काफी वक्त से टीआरपी की रेस में टाप 10 शोज की लिस्ट से भी बाहर था. अब पिछले 2 हफ्तों से ‘ये है मोहब्बतें’ ने टाप 5 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. दिव्यांका के शो छोड़ने से शो की टीआरपी पर भयंकर असर पड़ेगा जो एकता कभी नहीं चाहेंगी. लेकिन अगर एकता वाकई शो में ट्विस्ट लाने के लिए कुछ ऐसा करने वाली हैं तो यह उनके लिए काफी घाटे का सौदा हो सकता है.

शादी से पहले पूल पार्टी में मस्ती करते नजर आए भारती और हर्ष

कौमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की शादी की रस्में गोवा में शुरू हो चुकी हैं. तीन दिसंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. गोवा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं. इस शादी में तमाम सेलिब्रिटी शामिल होने गोवा पहुंच चुके हैं.

कंगन सेरेमनी और माता की चौकी के बाद वेडिंग वेन्यू यानी गोवा में पूल पार्टी का आयोजन किया गया.

स्वीमिंग पूल लोकेशन को कलरफुल अम्ब्रेला थीम से सजाया गया है. डेकोरेशन के लिए कमल के फूलों का भी इस्तेमाल किया गया है. भारती और हर्ष की पूल पार्टी में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, शनाया ईरानी, आसा नेगी, रितिक धन्जनी, प्रिया बनर्जी, मोनालिसा जैसे कई टीवी सितारे शामिल हुए.

पूल पार्टी के बाद भारती और हर्ष ने अपनी फैमिली और दोस्तों के लिए कौकटेल पार्टी और संगीत सेरेमनी 2 दिसंबर को होगी.

भारती और हर्ष का पूरा परिवार शादी के लिए गोवा पहुंच चुका है. कुछ दिन पहले ही हर्ष और भारती का एक प्री वेडिंग वीडियो भी लान्च हुआ था. जिसे भारती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

अगले तीन महीने बैंक में नही मिलेंगे 2000 के नोट, आरबीआई ने दिया निर्देश

नोटबंदी के बाद सरकार ने बाजार में नकदी की किल्लत को कम करने के लिए 2000 रुपए का नया नोट जारी किया था. सरकार ने देश से कालाधन कम करने के लिए नोटबंदी की थी. 2000 का नोट बाजार में आने के बाद से ही नई-नई कयासबाजी भी लोगों की तरफ से शुरू हो गई थी.

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर यह खबर भी वायरल हुई थी कि यदि आपने 2000 के नोट पर कुछ लिख रखा है तो इसे बैंक के कैश काउंटर पर जमा नहीं किया जा सकेगा. हालांकि बाद में आरबीआई ने ऐसी किसी भी खबर को गलत बताया था.

भारतीय स्टेट बैंक (RBI) की तरफ से प्रगति मैदान (दिल्ली) में आयोजित ट्रेड फेयर में जानकारी दी गई कि यदि आपके 2000 रुपए के नोट पर कुछ लिखा हुआ है तो कोई भी बैंक इसे लेने से इनकार नहीं कर सकता.

RBI ने यह भी बताया कि ऐसे नोटों को खाताधारक के व्यक्तिगत खाते में जमा किया जाएगा. लेकिन अब 2000 के नोट को लेकर नई जानकारी सामने आई है.

2000 के नोट से जुड़ी नई जानकारी आपकी टेंशन बड़ा सकती है. सरकार की तरफ से सभी बैंकों ऐसा करने का निर्देश जारी किया गया है. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक सरकार की तरफ से 2000 के नोटों को लेकर अहम फैसला लिया गया है. यह फैसला भी सरकार ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए लिया है.

इस बार देश के सभी बैंकों को निर्देश जारी किया गया है. इस निर्देश के तहत अब लोगों को अगले तीन महीने तक बैंकों में छोटे नोट ही मिलेंगे क्योंकि आरबीआई ने 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी है. आरबीआई के अधिकारी ने बताया कि सरकार की तरफ से यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि देश में 2000 के नोटों की लगातार कमी हो रही है.

जल्दी करें, इन कारों पर मिल रहा है 8.85 लाख तक का डिस्काउंट

लग्‍जरी कार खरीदने के शौकीन लोगों के लिए फायदे की खबर है. दरअसल, जर्मनी की लग्‍जरी कार मेकिंग कंपनी औडी ने एक खास औफर लान्‍च किया है. इस औफर के तहत कंपनी उपभोक्ताओं को कई खास मौडल की कारों पर 8.85 लाख रूपए तक की छूट दे रही है. औडी इंडिया की ओर से यह बयान जारी की गई है.

ये है मौडल

औडी इंडिया के बयान में कहा गया है कि कंपनी ने खास कीमत और सस्‍ती ईएमआई (EMI) के औप्‍शन पर कुछ खास मौडल के लिए औफर लान्‍च किया है. ये मौडल औडी A3, औडी A4, औडी A6 और औडी Q3 हैं. कंपनी के मुताबिक औफर के तहत ग्राहक को इन मौडल पर 3 लाख से 8.85 लाख तक की छूट मिलेगी. आपको बता दें कि यह औफर सीमित समय के लिए है.

ये है औफर

इसके अलावा कस्‍टमर्स को ईएमआई सुविधा भी दी गई है. इसके तहत उपभोक्ताओं को अपनी फेवरेट औडी की कीमत किस्‍तों में चुकाने का मौका दिया जाएगा. कंपनी का कहना है कि ग्राहक अपनी पसंदीदा गाड़ी 2017 में खरीदकर उसका भुगतान 2019 से करने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

कब तक है औफर

कंपनी के बयान के मुताबिक यह खास औफर क्रिसमस यानी 25 दिसंबर से लेकर नए साल की पूर्व संध्‍या यानी 31‍ दिसंबर 2018 तक के लिए है.

ये हो जाएगी कीमत

कंपनी के मुताबिक औफर के तहत 31.99 लाख के औडी A3 की कीमत 26.99 लाख रूपए हो जाएगी. वहीं 39.97 लाख रूपए के A4 की कीमत 33.99 हो जाएगी. इसी तरह औडी A6 सेडान 44.99 लाख रूपए की हो जाएगी. इस लग्‍जरी कार की कीमत 53.84 लाख रूपए है. वहीं 33.4 लाख रूपए की SUV औडी Q3 29.99 हो जाएगी.

इस ऐप से आपके फोन में भी होगा कंप्यूटर की तरह रीसायकल बिन

कंप्यूटर में रीसायकल बिन की सुविधा दी जाती है. यहां पर अगर गलती से कुछ डिलीट हो जाता है तो हम उसे रीसायकल बिन में जाकर वापस से रीस्टोर कर लेते हैं. वहीं अगर हमारे फोन से कुछ डिलीट किया जाता है तो हम उसे वापस से रीस्टोर नहीं कर पाते हैं. उस समय हम सोचने लगते हैं कि काश हमारे मोबाइलफोन में भी कंप्यूटर की तरह ही रीसायकल बिन होता और काश हम अपने डिलीट किये गये डेटा को वापस से रीस्टोर कर पाते.

अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आज इस खबर को पढ़ने के बाद आपकी यह सोच हकीकत में बदल जाएगी. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन में कंप्यूटर की तरह ही रीसायकल बिन बना सकते हैं.

स्मार्टफोन में रीसायकल बिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Dumpster नाम का एक ऐप डाउनलोड करना होगा.

Dumpster डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें. ऐसा करते ही यह ऐप सबसे पहले आपका स्वागत करेगा, इसके बाद आपको डेमो के लिए सुझाव देगा.

उसके सुझाव के अनुसार कार्य करने पर आपके फोन में कंप्यूटर की तरह रीसायकल बिन बनकर तैयार हो जाएगा. अब आप इसका इस्तेमाल अपने फोन पर बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

जब आप अपने फोन पर बने रीसायकल बिन को ओपन करेंगे तो इसमें कुछ भी नजर नहीं आएगा, क्योंकि आपने अभी कुछ भी डिलीट नहीं किया है.

इसे चैक करने के लिए आप अपने फोन से कोई फोटो या वीडियो डिलीट करके देख सकते हैं.

जब आप फोन में से कुछ डिलीट करेंगे तो डिलीट की गई फाइल यहां इसमें दिखाई देने लगेगी. अब आप चाहें तो इसे रीस्टोर कर सकते हैं या फिर यहां पर से भी डिलीट कर सकते हैं.

इस ऐप की खास बात यह है कि आप अपनी आवश्यकतानुसार इसमें टाइम भी सेट कर सकते हैं. ताकि ज्यादा दिन बितने के बाद इसमें से पुरानी फाइल खुद ब खुद डिलीट हो जाएं. आप चाहें तो इस ऐप में पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं, ताकि डिलीट की गई फाइल आपके अलावा कोई और न देख सके.

तो इस तरह से आप फोन पर भी रीसाइकल बिन बना सकते हैं और गलती से की गई किसी भी फाइल को आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं.

अनिल कुंबले के लिये जब सौरभ गांगुली ने की चयनकर्ताओं से बगावत

बात साल 2003-2004 का है जब भारतीय क्रिकेट चयन कमेटी ने अनिल कुंबले को आस्ट्रेलिया दौरे पर ना भैजने का मन बना लिया था तब सौरभ गांगुली ने जैसे तैसे कर कुंबले पर अपना दाव खेला और चयन कमेटी को राजी कर लिया की वो आस्ट्रेलिया दौरे पर कुंबले को भेजे.

सौरभ गांगुली ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान खुद इसका खुलासा किया, उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको अनिल कुंबले का उदाहरण देता हूं जो कि संभवत: पिछले 20-25 वर्षों में भारत के सबसे बड़े मैच विजेता रहे हैं.

मुझे याद है कि आस्ट्रेलिया के 2003 के दौरे से पहले मैं चयनसमिति की बैठक में था. मैं टीम का कप्तान था और जानता था कि चयनकर्ता अनिल को दौरे पर भेजने के इच्छुक नहीं हैं.

“गांगुली ने कहा, ‘‘मैं जैसे ही चयन समिति की बैठक में पहुंचा तो समझ गया कि चयनकर्ताओं ने अनिल कुंबले को बाहर करने का मन बना लिया है. मैंने उनसे आग्रह किया और कहा कि वह मैच विजेता हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिये बहुत कुछ किया है. उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे की टीम में होना चाहिए और चयनकर्ता इसके लिये तैयार नहीं थे.

“कुंबले भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिये हैं. कुंबले ने नयी दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर दस विकेट लिये थे जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने इसके अलावा 271 एकदिवसीय मैचों में 337 विकेट लिये.

गांगुली ने कहा, ‘‘चयनकर्ता बायें हाथ के स्पिनर को टीम में रखना चाहते थे क्योंकि आस्ट्रेलियाई बायें हाथ के स्पिनर को अच्छी तरह से नहीं खेल पाते हैं. बैठक दो घंटे तक चली. इसमें देर हो रही थी और जान राइट मेरे पास आये और कहा कि सौरव इसको समाप्त करो और उनकी बात मान लो, मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

“गांगुली ने कोच जान राइट से कहा कि अगर कुंबले को इस दौरे पर नहीं चुना जाता है तो हो सकता है कि वह दोबारा भारत के लिये नहीं खेल पाये.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जान से कहा कि कुंबले पिछले दस वर्षों से चैंपियन रहा है और वह अभी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है लेकिन यह अस्थायी है. मैंने जान से कहा कि अगर अनिल को बाहर किया जाता है तो हो सकता है कि वह फिर से भारत की तरफ से नहीं खेल पायेंगे. मैंने कहा कि जब तक अनिल को टीम में नहीं रखा जाता है मैं चयन वाली शीट पर हस्ताक्षर नहीं करूंगा.

“गांगुली ने कहा, ‘‘चयनकर्ता मेरे रवैये से परेशान हो गये थे और उन्होंने कहा कि अगर मैं अच्छा नहीं खेलता, अगर टीम अच्छा नहीं खेलती है और अगर कुंबले अच्छा नहीं खेलता है तो सबसे पहले मुझे बाहर किया जाएगा. मैंने कहा कि ठीक है मैं यह जोखिम उठाने के लिये तैयार हूं और देखेंगे कि क्या होता है. ’’

इसके बाद कुंबले को आस्ट्रेलिया दौरे के लिये चुन लिया गया और गांगुली ने कहा कि इस लेग स्पिनर ने फिर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘‘अनिल ने उस श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया. वह साल उनके लिये शानदार रहा. उस साल उन्होंने 80 विकेट लिये जो कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर वर्ष में किसी स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

पिता की मौत के कुछ दिन बाद ही प्रियंका चोपड़ा पहुंच गई थी फिल्म के सेट पर

बौलीवुड से हौलीवुड तक का सफर तय करने वालीं ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से अमेरिकन टीवी सीरीज ‘क्वौन्टिको’ में नजर आएंगी. इसके चलते प्रियंका ने ‘क्वौन्टिको’ सीजन 3 के लिए शूट शुरू कर दिया है. प्रियंका ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है.

प्रियंका बौलीवुड के अलावा हौलीवुड की भी चर्चित सेलिब्रिटी हैं. जबरदस्त एक्टिंग की बदौतल प्रियंका को हमेशा सराहना मिलती रही है. वह अपने काम के लिए काफी सीरियस रहती हैं. आइए आज हम आपको उनसे जुड़ा एक वाकया बताते हैं जो साबित करता है कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक साहसी महिला भी हैं.

आपको साल 2014 में रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म मैरी कौम तो याद ही होगी. यह फिल्म भारतीय मुक्केबाज मैरी कौम की बायोपिक फिल्म थी. इस फिल्म में मैरी कौम का किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था.

प्रियंका ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी, चाहे वह हार्ड वर्कआउट हो या सिर मुंडाने का सीन. इस फिल्म में वह बहुत हद तक दर्शको को विश्वास दिलाने में कामयाब हुई थीं कि वह खुद मैरी कौम हैं. यह साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.

इस फिल्म में लाजवाब एक्टिंग के लिए प्रियंका को काफी सराहना मिलती हैं लेकिन फिल्म के पीछे उनके साहस को कम ही लोग जानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2013 में पिता अशोक चोपड़ा के निधन के कुछ दिन बाद ही प्रियंका ‘मैरी कौम’ की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंच गई थीं.

To be serenaded and melting while he sings to me.. Adoring eyes.. Both ways. Miss u dad.

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

प्रियंका का यह फैसला वाकई मुश्किल रहा होगा. वहीं उन्होंने पिता के निधन का दर्द किसी को जाहिर नहीं होने दिया और अपना काम पूरा किया. मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बौलीवुड की सबसे ज्‍यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. उनके फैंस भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं.

साल 2003 में प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी औफ ए स्पाई’ से बौलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि उनका फिल्मी करियर उनके मिस वर्ल्ड बनने के बाद साल 2002 में तमिल फिल्म ‘थमिजान’ से शुरू हो हुआ था.

..तो वीडियो से पहले ऐड प्ले करेगा फेसबुक

यूट्यूब की तरह फेसबुक भी प्री-रोल विज्ञापनों को ‘वाच’ प्लैटफार्म पर टेस्ट करने की योजना बना रहा है. ‘वाच’ फेसबुक का री-डिजाइन्ड प्लैटफार्म है जो क्रिएटर्स और पब्लिशर्स के लिए है.

मीडिया में आई रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी वीडियो शुरू होने के पहले ऐड प्ले करने के फीचर को टेस्ट कर रही है.

हालांकि, फेसबुक ने अभी इस बारे में कोई औफिशियल कामेंट नहीं किया है.

हालांकि, फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग प्री-रोल ऐड्स की खिलाफत करते आए हैं. उनके मुताबिक, फेसबुक कोई ऐसा प्लैटफार्म नहीं है जहां कोई यूजर कोई विशेष वीडियो देखने आता हो. यूजर्स यहां फीड देखते हैं.

इसी साल अगस्त में फेसबुक ने ‘वाच’ प्लैटफार्म पेश किया. इसमें वीडियोज के बीच में ऐड चलते हैं. इन्हें मिड रोल ऐड्स कहते हैं. फेसबुक को इसका अच्छा रिस्पान्स मिला है.

कंपनी के मुताबिक, एवरेज तौर पर हर वीडियो के मिड रोल ऐड को तकरीबन 70 प्रतिशत पूरा देखा जा रहा है. फेसबुक की ‘वाच’ वीडियो सर्विस मोबाइल, डेस्कटाप, लैपटाप और टीवी ऐप्स पर काम करती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें