अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. लगता है भारतीय स्टेट बैंक इस साल के खत्म होने से पहले अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा देना चाहती है, तभी तो उसने अपने ग्राहकों के लिए बल्क फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दर बढ़ाई है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का यह तोहफा उन लोगों के लिए है, जो बड़ी राशि जमा करते हैं. एसबीआई से 7 दिन से 45 दिन की बड़ी जमा राशि पर सालाना मिलने वाली ब्याज दर में 1 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसका मतलब है कि अब अगर आप एसबीआई में बड़ी राशि जमा करते हैं तो आपको 4.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.

बता दें कि एसबीआई पहले 7 दिन से 45 दिन की बड़ी जमा राशि पर 3.75 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देता था. वरिष्ठ नागरिकों के लिए इतनी ही अवधि की डिपोजिट पर 5.25 फीसदी ब्याज दर मिलेगी. पहले यह दर 4.25 फीसदी था.

एसबीआई ने एक ट्वीट कर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. एसबीआई के मुताबिक डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपोडिट अथवा एक निश्चित अवधि के लिए किए जमा की जाने वाली बड़ी राशि पर अब 3.75 फीसदी की जगह 4.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. बढ़ी हुई दरें गुरुवार से लागू हुई हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बढ़ी हुई इस ब्याज दर का फायदा केवल उन लोगों को ही मिलेगा, जो 1 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक के या उससे ज्यादा के डिपोजिट करेंगे. हालांकि इस ब्याज दर में बढ़ोतरी करने के साथ यह भी बताया कि अवधि पूरा होने से पहले अगर आप पैसे निकालते हैं, तो आप पर 1 फीसदी पेनाल्टी लगेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...