Download App

रिश्ता

मैं ने मां बनने के बाद जाना

कि यह एहसास क्या होता है

अपने ही फूल पर जब

शबनम मोती बन के चमके

तो निखार क्या होता है

अपनी ही शाख का पत्ता

मुरझाने लगे तो

दर्द का आभास क्या होता है

दिल का धड़कन से

रिश्ता क्या होता है

मासूम आंखों में बसती है दुनिया

उन की खुशियों से

हमारा बंधन क्या होता है

उन की ख्वाहिशों और

उम्मीदों की उड़ान से भरा

हमारा एक और

आसमान क्या होता है

सागर का लहरों से

और लहरों का सागर से

रिश्ता क्या होता है

अपने हाथों की लकीरों में

जुड़ जाती हैं कितनी लकीरें

आंखों का उन के सपनों से

रिश्ता फिर क्या होता है

बादल का आसमान से

और सूरज का किरणों से

रिश्ता क्या होता है

मां व औलाद के रिश्ते के किस्से

पढ़ा करते थे किताबोंकहानियों में

जिंदगी के पड़ावों में

अनुभवों के खजाने जुड़े

जाना इस रिश्ते का रंग

इतना गहरा क्यों होता है.

– अंजु

विराट और अनुष्का ने रचाई शादी, देखें उनके खास लम्हें

भारतीय कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा परिणय सूत्र में बंध गए हैं. इटली के टस्कनी के आलीशान होटल बोर्गो फिनोशिएटो होटल में दोनों ने शादी की.

सोमवार देर रात फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए थे. लेकिन शादी के बाद दोनों की क्या प्लानिंग है, इसका खुलासा भी हो गया है.

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विट पर इसका ऐलान किया है, तरण ने लिखा, “विराट और अनुष्का अब साउथ अफ्रीका जाएंगे, जहां विराट आगामी सीरीज की तैयारी करेंगे और अनुष्का उनके साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगी. अनुष्का जनवरी के पहले हफ्ते में वापस आएंगी और शाहरुख खान के साथ मुंबई में आनंद एल राय की फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग करेंगी.

गौरतलब है कि इस जोड़े ने अपनी शादी की खबर को सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत कैप्शन के साथ साझा किया और सभी को धन्यवाद कहा. कोहली और अनुष्का ने वरमाला की तस्वीर शेयर कर लिखा दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी खास बन गया.

हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए धन्यवाद. शादी के बाद अब ग्रैंड पार्टी का आयोजन भी होने वाला है. उनका रिशेप्शन कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. दोनों की शादी देश से दूर इटली के गांव मिलान में बेहद प्राइवेट तरीके से संपन्न हुई लेकिन अब ग्रांड पार्टी का आयोजन भी होने वाला है. हाल ही दोनों का रिशेप्शन कार्ड सोशल मीडिया पर आया है.

21 दिसंबर को दिल्ली में दोनों की शादी का ग्रांड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा वहीं 26 दिसंबर को क्रिकेटर्स और बौलीवुड स्टार्स के लिए अलग से मुंबई में शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. जहां पर तमाम बौलीवुड हस्तियां और क्रिकेटर्स शिरकत करेंगे. दोनों की शादी का क्रिकेट और बौलीवुड लवर्स को लंबे समय से इंतजार था.

आपको बता दें कि जिस होटल में विराट अनुष्का ने शादी की है, वह क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान तकरीबन 94 लाख रुपए प्रति हफ्ते की दर से फीस चार्ज करता है. इस दौरान यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा होटल बन जाता है. इसका मतलब है कि बोर्गो फिनोशिएटो होटल की एक रात की फीस लगभग 13 लाख पचास हजार रुपए है. इस होटल में तकरीबन 22 बेडरूम और सुइट हैं.

घर बैठे अपने सिम से ऐसे करें आधार लिंक, जानिए प्रक्रिया

भारत सरकार ने हाल ही में आधार को मोबाइल नंबर के साथ लिंक करने की सुविधा दी है जिसकी शुरुआत 1 जनवरी 2018 से हो रही है. हालांकि ओटीपी आधारित आधार री-वेरिफिकेशन प्रोसेस को घोषणा काफी पहले की जा चुकी थी लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण इस प्रोसेस को अब शुरू किया जा रहा है.

अब सरकार ने खुद टेलिकौम औपरेटर्स को बता दिया है की वो आधार के साथ मोबाइल लिंक करने के लिए तैयार हैं. 1 जनवरी से कोई भी मोबाइल यूजर मात्र एक ओटीपी से आधार के साथ अपने सिम नंबर को लिंक करा पाएगा.

इसका मतलब यह है की यूजर्स को रिटेल आउटलेट्स तक जाने की भी जरुरत नहीं होगी. हालांकि, लिंक कराने की आखिरी तारीख 26 फरवरी है तो क्या ऐसे में यूजर्स को आधार से मोबाइल लिंक करने का मिला समय पर्याप्त है? यह एक बड़ा सवाल बनकर सामने आया है.

कैसे काम करेगी ओटीपी पर आधारित आधार-मोबाइल लिंकिंग प्रक्रिया

इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है

स्टेप 1 : टेलिकौम यूजर्स को एक नंबर पर कौल करना होगा. इस नंबर की डिटेल्स हर टेलिकौम कंपनी एड के जरिए यूजर्स तक पहुंचाएगी. अलग-अलग टेलिकौम औपरेटर्स के अलग-अलग टोल-फ्री नंबर होंगे. इन नंबर्स पर यूजर्स कौल कर के आधार री-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को फौलो कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले UIDAI ने बताया था की यह नंबर सभी टेलिकौम औपरेटर्स के लिए समान रहेगा. इस मामले में सफाई आना बाकी है.

स्टेप 2 : टोल-फ्री नंबर IVRS यानि की रिकार्डेड रिस्पांस सिस्टम होगा. यूजर को प्रक्रिया के बारे में उसकी चयनित भाषा में बताया जाएगा.

स्टेप 3 : IVRS यूजर्स से हां या न में जवाब मांगेगा. हां में उत्तर देने के बाद यूजर को ओटीपी प्राप्त होगा.

स्टेप 4 : जैसे ही ओटीपी कन्फर्म होगा, मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा. इस तरह आधार को मोबाइल से लिंक करने या री-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

क्यों हुई देरी?

ओटीपी से आधार री-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की घोषणा सरकार द्वारा अक्टूबर के महीने में की गई थी. ऐसा कहा गया था की यूजर्स इसे 15 नवम्बर से इस्तेमाल आकर पाएंगे. लेकिन बाद में इसकी तारिख बढ़ कर 1 दिसंबर कर दी गई. अब इसकी तारिख को बढ़ा के फाइनल तारिख 1 जनवरी रखी गई है. COAI ने इस देरी के UIDAI को दोषी बताया है, लेकिन UIDAI ने इसे स्वीकारने से साफ मना कर दिया है. ऐसा लगता है की कस्टमर एक्वीजिशन फौर्म को लेकर कुछ असमंजस था, जिसे पहले यूजर द्वारा भरा जाना था. पर अब इस तरह के किसी स्टेप के बारे में बात नहीं की गई है.

ध्यान रखें यह बात

इस प्रक्रिया को करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें की आजकल ओटीपी से जुड़े कई स्कैम्स चल रहे हैं. इसलिए आधार मोबाइल लिंकिंग के लिए औफिशियल नंबर्स के अलावा किसी भी तरह के नंबर का या कंपनी पर भरोसा ना करें. इसी के साथ कसी भी परिस्थिति में अपना ओटीपी किसी के साथ भी शेयर ना करें. ओटीपी पर आधारित यह प्रक्रिया पूरी तरह से आटोमेटिक है और कोई भी व्यक्ति इसमें आपकी किसी भी तरह की कोई सहायता नहीं कर सकता.

कार्ड से शौपिंग करने पर अब मिलेगा ये फायदा

अगर आप भी शौपिंग करने के लिए कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने के लिए आरबीआई ने आज एक अहम फैसला लिया है जिससे आपका कार्ड पेमेंट पर लगने वाला अतिरिक्त चार्ज से आपको राहत मिल सकती है. आपने ये भी बात महसूस की होगी कि कैश में पेमेंट करने कब बजाए कार्ड से पेमेंट करने पर आपको कुछ एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ता है, ये एमडीआर (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) के चलते ही होता था पर अब इसको लेकर जो फैसला आया है उससे आपको कार्ड के जरिए पेमेंट पर लगने वाले एक्स्ट्रा चार्ज से छुटकारा मिल जाएगा. आरबीआई ने मोनेटरी पौलिसी रिव्यू पर बताया कि हमारे इस फैसले से डिजिटल पेमेंट को बूस्ट मिलेगा.

अपने इस फैसले के तहत आरबीआई ने एमडीआर वसूलने के लिए व्यापारियों को दो श्रेणियों में बांटा है. जिन व्यापारियों का लेन-देन 20 लाख प्रतिवर्ष से अधिक है वो बड़ें व्यापारियों की श्रेणियों में आएंगे और वहीं जिनका लेन-देन 20 लाख से कम हैं वो छोटे व्यापारियों की श्रेणी में आएंगे.

आपको बता दें कि इस समय देश में बैंक मर्चेंट से हर ट्रांजेक्शन पर 1.50 से लेकर 1.75 फीसदी तक वसूलता है. अगर, आरबीआई मर्चेंट डिस्काउंट देता है, तो इसका फायदा सीधा आम लोगों को मिलेगा.

यह होता है एमडीआर

जब भी कोई बैंक किसी व्यापारी से कार्ड पेमेंट सेवा के लिए कोभ चार्ज वसूलता है तो उसे मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानि कि एमडीआर कहते हैं. आज होता ये है कि ज्यादातर व्यापारी अपने सिर से इसका भार कम करने के लिए एमडीआर फीस का भार ग्राहकों पर डाल देते हैं.

जानकारी के मुताबिक नए चार्ज के तहत एक हजार रुपए से कम की लेनदेन पर 2.50 रुपए, एक से दो हजार के लेन-देन पर पांच रुपए और दो हजार से अधिक के लेन-देन पर नौ रुपए चार्ज लगेगा. एमडीआर शुल्क कम होने से आप जब भी डेबिट कार्ड से लेन-देन करेंगे, तो आपको उसमें अतिरिक्त शुल्क न के बराबर देना होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के दादा ने की आत्महत्या

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के दादा 84 वर्षीय संतोख सिंह ने पारिवारिक कलह के चलते अहमदाबाद स्थित साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. संतोख सिंह की पुत्री राजिंदर कौर ने अपने पिता की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार रविवार शाम को किया गया.

बता दें कि रविवार को जिस वक्त संतोख का शव मिला, उस वक्त जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की ओर से धर्मशाला में मैच खेल रहे थे.

बताया जा रहा है कि आवास विकास कालोनी में किराये के एक छोटे से मकान में रहकर आटो चलाकर जीवनयापन करने वाले संतोख अपने पौत्र जसप्रीत बुमराह से मिलना चाह रहे थे और इसी इच्छा को लिए वह अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए थे और पिछले दो दिनों से लापता थे.

रुद्रपुर-किच्छा आटो स्टैंड पर उनके मित्रों ने बताया कि 29 नवंबर को वह अपने पौत्र जसप्रीत से मिलने अहमदाबाद के लिए निकले थे. उनके पास तो अहमदाबाद जाने का किराया तक नहीं था तो परिचितों ने चार हजार रुपये जुटाकर दिये थे.

रविवार को उनकी पुत्री राजिंदर कौर ने अपने पिता की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि वह अपने पौत्र जसप्रीत से मिलने उनके घर गए थे, लेकिन वहां उनको किसी ने भी तवज्जो नहीं दी. इसके बाद वह लापता हो गए और शुक्रवार आठ दिसंबर को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुजरात के वस्तरपुर थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद से उनकी तलाश की जा रही थी.

अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विस ने रविवार दोपहर संतोख का शव बरामद किया. पुलिस के अनुसार, साबरमती नदी के गांधी ब्रिज और दधीचि ब्रिज के बीच में बुजुर्ग संतोख सिंह का शव मिला.

जसप्रीत बुमराह की बुआ राजविंदर का आरोप है कि जसप्रीत बुमराह की मां के रवैये से परेशान होकर उनके पिता ने साबरमती में कूदकर आत्महत्या कर ली. राजिंदर कौर ने कहा कि जसप्रीत की मां ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि हमारे परिवार से कोई भी उनके बेटे से किसी तरह से संपर्क करने की कोशिश न करे. उन्होंने जसप्रीत का नंबर तक देने से भी इनकार कर दिया.

साबरमती में कूदने से पहले संतोख सिंह ने फोन करके अपने मित्र रेशम सिंह को आत्महत्या करने की सूचना दी थी. रेशमसिंह ने बताया कि संतोख सिंह ने उन्हें शुक्रवार को फोन किया और कहा कि वे नदी में कूदने जा रहे हैं. फिर मैनें उन्हें समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन काट दिया और बाद में फोन स्विच आफ हो गया. रेशम सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बात की जानकारी संतोख सिंह के पुत्र जसविंदर को दे दी थी.

बुमराह के दादा के निधन की खबर मिलते ही ट्विटर पर लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. लोगों ने मृतक की आत्मा की शांति की दुआ मांगी. वहीं कुछ यूजरों ने इस पर अपनी भिन्न-भिन्न टिप्पणियां की हैं. कुछ यूजर ने जहां बुजुर्गों के सम्मान की बात कही तो कुछ लोगों ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को अपने दादा से मिलना चाहिए था. कुछ यूजर ने हादसे के बावजूद बुमराह के धर्मशाला में भारतीय टीम की जीत के लिए किए संघर्ष को सराहा.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के दादा संतोख सिंह कभी उद्योगपति हुआ करते थे, लेकिन खराब परिस्थितियों चलते उनके जीवन के अंतिम दिन मुफलिसी और बेहद परेशानियों में गुजरे. उनकी एक ही इच्छा थी कि मरने से पहले एक बार पौत्र को अपनी आंखों से साक्षात देख लें. वह हर आने जाने वाले से अपने पोते से मिलने की इच्छा जताते थे, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई.

ऐसे बना सकते हें अपने स्मार्टफोन की वाच को सीक्रेट लौकर

आमतौर पर स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन पर मौजूद घड़ी का इस्तेमाल टाइम देखने या टाइमर लगाने के लिए करते हैं. लेकिन जरा सोचिये कि अगर इसका इस्तेमाल फोन में मौजूद निजी डाटा को छुपाने के लिए भी किया जाए तो कैसा रहेगा. आप सोच रहे होंगे कि भला ये कैसे हो सकता है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये संभव है और आपके स्मार्टफोन की वाच को सीक्रेट लौकर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

दरअसल, वाच यूटीलिटी से जुड़ी कई एप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं. इनमें से एक ऐप टाइमर लौक (Timer Lock) है. गूगल प्ले स्टोर इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप फोन में मौजूद अपने निजी डाटा को लौक कर सकते हैं.

ऐसे करें ऐप का इस्तेमाल

सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन पर गूगल प्ले स्टोर से टाइमर लौक-फोटो वीडियो हाइड (Timer Lock-Photo Video Hide) ऐप को डाउनलोड करें. अब ऐप को इंस्टाल कर ओपन करें. इसके बाद पासवर्ड रिकवरी विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद सेव एण्ड स्टार्ट (Save and Start) पर क्लिक करें. अब एक और विंडो ओपन होगी, जिसमें आपको रिकवरी ई-मेल आईडी एंटर करना होगा. एंटर करने के बाद ऊपर दिए गए टिक पर क्लिक करें.

इसके बाद आपसे टाइम सेट करने के लिए कहा जाएगा. यहां पर आप जिस भी टाइम को सेट करेंगे वो आपका पासवर्ड होता है. इसे सेट करके क्लौक के सेंटर में क्लिक करें. यहां आपको टाइम 2 बार सेट करना होगा, जैसा कि आप किसी भी तरह के पासवर्ड को सेट करने के लिए करते हैं.

इसके बाद जो विंडो ओपन होगी, उसे OK कर दें. इस विंडो में आपको बताया जाएगा कि अगर आप टाइम भूल जाएं तो 10:10 का टाइम डालना होगा. ऐसा करने से जिस सवाल का आपने पासवर्ड बनाते समय चयन किया था यहां पर उसका जवाब देना होगा. इससे आप पासवर्ड सेट कर पाएंगे. इसके बाद आप अपनी सभी निजी फोटो, वीडियो और फाइल्स को लौक कर पाएंगे.

इंग्लैंड के इस क्रिकेटर को झेलनी पड़ी नस्लीय टिप्पणी

औस्ट्रेलिया में इन दिनों एशेज सीरीज खेली जा रही है. एशेज में पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के औल राउंडर मोइन अली ने मुस्लिमों को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. अब एक बार फिर से मोइन अली ने खुद पर हो रहे नस्लवादी हमलों को लेकर खुलासा किया है.

मोइन अली ने रहस्योद्घाटन करते हुए बताया कि, जब वह फील्डिंग कर रहे थे तो औस्ट्रेलियन क्राउड ने उन पर नस्लवादी टिपप्णियां की. मोइन अली ने खुलासा करते हुए कहा कि, कुछ लोग मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ”कबाब शौप कब खोलता हूं. मोइन ने कहा, ”हालांकि इंग्लैंड टीम ने इसे आम बात ही बताया है और वे इस मामले को कोई तूल नहीं देना चाहते.”

मोइन अली ने कहा, ”किसी भी व्यक्ति को इस तरह के कमेंट्स को गंभीरता से न लेकर आगे बढ़ना चाहिए. कई बार आपको अच्छी बातें सुनने को मिलती हैं और कई बार खराब.”

बता दें कि वर्तमान एशेज में इंग्लैंड 0-2 से पीछे चल रहा. इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में 120 रनों से हार गया था. इसमें मोइन ने दूसरी पारी में 40 रन बनाए और दो विकेट लिए थे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वौन ने कहा है कि इंग्लैंड टीम के पास न तो इस समय स्किल है और विरोध करने की क्षमता.

उन्होंने कहा, ”हम 2013 और 2006-7 का सीरीज का तरफ देख रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड की वर्तमान टीम में एक भी टेस्ट जीतने की क्षमता है. इंग्लैंड के लिए इस समय एक टेस्ट मैच जीतना भी बहुत मुश्किल है.” हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, इंग्लैंड अब भी सीरीज में बना हुआ है.

सब मुसलमान एक जैसे नहीं होते’

एशेज के दौरान मोइन अली ने मुसलमानों को लेकर बयान दिया था. मोइन अली ने कहा था कि, वह सभी मजहब के लोगों को प्रेरित करते रहेंगे. मोइन अली ने कहा था, ”लोगों के दिमाग में मुस्लिम और मुस्लिम धर्म को लेकर कई नकारात्मक बातें हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं अलग-अलग धर्मों के लोगों को प्रेरित कर सकूंगा ताकि वे जिस राह पर चलना चाहते हैं, उन्हें उसे करने में डर न लगे. चाहे वे क्रिकेट खेलना चाहें या कोई और खेल या वे जो भी करना चाहें.”

स्मार्टफोन की इस ट्रिक से अब आप रख सकते हैं किसी पर भी नजर

आमतौर पर कामकाजी महिलाएं औफिस के चलते अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाती है. उन्हें काम की वजह से ज्यादातर समय बाहर ही रहना पड़ता है. ऐसे में औनलाइन कई ऐसी एप्स उपलब्ध हैं जो ऐसी महिलाओं के लिए मददगार साबित हो सकती हैं. इनकी मदद से ये महिलाएं घर से दूर बैठकर भी अपने बच्चों पर नजर रख सकती हैं. अगर आप भी कामकाजी महिला हैं तो हम अपनी इस खबर में आपको स्मार्टफोन की एक आसान सी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप ऐसा कर सकती हैं.

क्या है वो ट्रिक

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर Spyzie नाम की वेबसाइट को ओपन करें.
  • वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा.
  • अकाउंट बनाने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी देनी होगी और पासवर्ड देना होगा.
  • ईमेल आईडी और पासवर्ड देने के बाद आपको नीचे एक बौक्स नजर आएगा, वहां टिक करना होगा और साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • साइन इन करने के बाद आपके सामने एक पौपअप आएगा जहां आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास टार्गेट फोन (जिस पर आप नजर रखना चाहते हैं) है या नहीं है.

  • आपको दोनों विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा.
  • अगर आपने टार्गेट फोन होने के विकल्प को चुना है तो आपसे आपके बच्चे का नाम, उम्र (18 से ज्यादा हो) और मोबाइल डिवाइस के बारे में पूछा जाएगा.
  • आपको नाम, उम्र भरने के बाद मोबाइल डिवाइस में एंड्रौयड को सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद Next पर क्लिक करें.
  • नेक्सट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. आपको उस टार्गेट डिवाइस में Spyzie ऐप को इंस्टौल करने को कहा जाएगा.
  • इस ऐप की खास बात यह है कि ये टार्गेट फोन में इंस्टौल होने के बाद हाइड हो जाती है. यानी कि सामने वाले को इस ऐप के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलेगी.
  • आपको इस ऐप को टार्गेट मोबाइल में डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसे इंस्टौल करे. इंस्टौल खत्म होने के बाद आपके कंप्यूटर पर एक डैशबोर्ड ओपन होगा.
  • डैशबोर्ड में आपको सारे स्टेट्स नजर आएंगे. इसके अलावा, उस फोन से जुड़ी सभी जानकारियां दिखाई देंगी. इसमें मोबाइल नेटवर्क से लेकर कौलिंग टाइम, कौन्टैक्ट, मैसेजिंग, ब्राउजिंग हिस्ट्री आदि सभी जानकारी मिल जाएंगी.
  • आप इस ऐप की मदद से बच्चों के व्हाट्सऐप मैसेज, और मैसेंजर जैसे बाकि सभी ऐप की जानकारी रख सकते हैं. इन सबके अलावा, आप मैप के जरिए अपने बच्चे को ट्रैक कर सकते हैं.

‘दंगल’ गर्ल के साथ विमान में छेड़छाड़, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

फिल्म दंगल में रेसलर गीता फोगट के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम (17) ने दिल्‍ली से मुंबई जाने वाले विमान में अपने साथ छेड़छाड़ की शिकायत की थी. शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने मामले के आरोपी को रविवार शाम हिरासत में ले‍ लिया. आरोपी की पहचान 39 साल के विकास सचदेव के तौर पर की गई है.

गौरतलब है कि जायरा ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाइव वीडियो शेयर करके किया था. उन्होंने अपनी इस ‘वीडियो-स्टोरी’ के जरिए अपनी आपबीती सुनाई. उनका कहना है कि दिल्ली से मुंबई की ओर एयर विस्तारा के विमान से यात्रा के दौरान उनके पीछे बैठे व्यक्ति ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की. आरोप है कि फ्लाइट के क्रू मेंबर ने शिकायत के बावजूद कोई मदद नहीं की.

अभिनेत्री ने वीडियो में कहा, ‘‘मैं दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान में यात्रा कर रही थी और मेरे पीछे अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति बैठा था जिसने दो घंटे की मेरी यात्रा को तकलीफदेह बना दिया. मैंने इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए अपने फोन में रिकार्ड करने की भी कोशिश की लेकिन (विमान के भीतर) केबिन की रोशनी मंद थी इसलिए मैं इसे रिकार्ड न कर सकी…’’ उन्होंने कहा, ‘‘रोशनी मद्धिम थी तो यह और ज्यादा बुरा अहसास था. यह पांच से दस मिनट तक चलता रहा. वह मेरे कंधों पर कोहनी मार रहा था और लगातार अपने पैर मेरी कमर और गर्दन पर रगड़ रहा था’’ विस्तारा फ्लाइट में हुई इस घटना के बारे में बताते हुए वह वीडियो में लगातार रो रही थीं.

उन्‍होंने कहा, ‘‘यह ठीक नहीं है, मैं बेहद परेशान हूं… क्या इस तरह आप लड़कियों की देखभाल कर रहे हैं? किसी को इस तरह का अनुभव नहीं कराना चाहिए. यह भयानक है. अगर हम खुद अपनी मदद नहीं करेंगे तो कोई भी हमारी मदद नहीं करेगा. यह सबसे खराब बात है.’’

इस घटना के बाद विमानन कंपनी विस्तारा ने इस संबंध में अभिनेत्री से माफी भी मांगी और देर शाम जारी किए गए अपने एक बयान में कहा, ‘‘कल रात हमारी उड़ान में अभिनेत्री के साथ जो दुर्भाग्यपूण घटना हुई उसे लेकर हम बेहद चिंतित हैं और हमें खेद है. हम इसपर अपना पूरा ध्यान देते रहेंगे. कंपनी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को वह ‘कतई बर्दाश्त’ नहीं करेगी. इस संबंध में वह भी जांच कर रही है. एयरलाइन ने कहा कि उसने डीजीसीए को प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है और पुलिस को सभी जरूरी ब्योरे दे दिए हैं.

सहार थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लता श्रीसत ने बताया कि उनके बयान के आधार पर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया. व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला के शील भंग करने की दृष्टि से उपयोग किया गया आपराधिक बल या हमला) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पौक्सो कानून) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि अभिनेत्री नाबालिग हैं.

भारत पर मंडरा रहा बिटकौयन का खतरा, ई पोजी जैसी घटनाओं की आशंका

आभासी मुद्रा बिटकौयन का मूल्य 10 लाख रुपये प्रति बिटकौयन तक की उंचाई छूने के बीच नियामकों को आशंका है कि इस तरह की मुद्राओं के नियमन के लिये किसी ढांचे के अभाव के बीच ई पोंजी जैसे घोटाले सामने आ सकते हैं.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि रिजर्व बैंक व सेबी सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियां शीघ्र ही बैठक करेंगी ताकि निवेशकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों पर​ विचार किया जा सके. एजेंसियों को आशंका है कि नियामकीय कमियों का फायदा धोखाधड़ी करने वाले उठा सकते हैं.

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इस बारे में कई प्रस्ताव सामने हैं जिनमें एक यह है कि धन संग्रहण की अवैध योजनाओं पर लगाम लगाने के मौजूदा नियमों, मनी लौंड्रिंग व कालेधन से जुड़े कानूनों को इस तरह की मुद्राओं पर भी लागू किया जाए.

अधिकारियों के अनुसार आशंका इस बात की है कि इस तरह की मुद्राओं में अप्रत्याशित उछाल भारत में नब्बे के दशक में सामने आए प्लांटेशन घोटाले व 1920 के दशक में अमेरिका में सामने आए पोंजी घोटालों जैसे नये घपलों की नींव पड़ सकती है.

अधिकारियों के अनुसार इस तरह के मुद्दों पर उच्च स्तर पर विचार विमर्श किए जाने की जरूरत है. इस तरह के मामले पर पहले वित्तीय स्थिरता व विकास परिषद में विचार किया जा चुका है. अधिकारियों का कहना है कि लोगों को इस बारे में आगाह करने के लिए विशेष प्रचार अभियान शुरू करने पर भी चर्चा की जा सकती है.

इस मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले इससे आइसक्रीम से लेकर बीयर तक खरीदते हैं. डौलर के मुकाबले इसकी विनिमय दर एक सप्ताह में 50 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुकी है. इसका चलन 2009 में शुरू हुआ. इसे किसी देश के बैंकिंग विनियामक ने अभी मान्यता नहीं दी है और न ही इसकी कोई कानूनी तौर पर मान्य विनिमय दर ही है. अभी इस साल जनवरी के मध्य में इसकी विनिमय दर 752 डौलर के आस पास थी.

उल्लेखनीय है कि कूट लिखावट पर चलने वाली डिजिटल मुद्रा बिटकौयन इस समय सातवें आसामन पर है. ब्लूमबर्ग एजेंसी के अनुसार इसका भाव अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बीते 7 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम चार बजे 15,242.99 डौलर पर चल रहा था जो इसका नया रिकौर्ड है.

इस अंधाधुध तेजी को देखते हुए यह चेतावनी दी जा रही है कि यह आभासी मुद्रा ‘एक सरपट भागती रेलगाड़ी जैसी बढ़ रही है जिसमें ब्रेक नहीं है.’ इस तेजी के कारण इस मुद्रा को मुख्य विनिमय बाजारों में निकट भविष्य में मान्यता देने की संभावना पर फिर आशंकाएं प्रकट होने लगी हैं.

क्या है पोंजी स्कीम

पिरामिड जैसी संरचना वाली इन स्कीमों में निवेशकों को भारी रिटर्न का वादा किया जाता है. इनमें पुराने निवेशकों को नए निवेशकों से जुटाई गई रकम रिटर्न के रूप में दी जाती है.

सीधी भाषा में कहें तो पोंजी स्कीम का मतलब है आपको बंपर रिटर्न के नाम पर ऐसे कारोबार में निवेश करने के लिए कहना जो वास्तव में है ही नहीं. इसलिए इनकी पहचान का सबसे अच्छा तरीका है वैसे रिटर्न के औफर जो पहली नजर में विश्वास करने लायक ही ना लगें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें