टी20 क्रिकेट के आने के बाद वनडे क्रिकेट में काफी बदलाव आ गए हैं एक जमाने में 50 ओवर के मैच की एक पारी में 400 रन बनाना नामुमकिन लगता था. इसी तरह वनडे में किसी एक खिलाड़ी का 200 रन बनाना भी नामुमकिन लगता था. लेकिन आज वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले कई खिलाड़ी हैं. भारत के रोहित शर्मा तो इस काम को तीन बार अंजाम दे चुके हैं. लेकिन वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 200 रन आज यानि 24 फरवरी को ही बनाए गए थे और यह उपलब्धि किसी और ने नहीं, बल्कि भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी ने हासिल की.
जी हां, आज ही के दिन साल 2010 में सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर वनडे में क्रिकेट इतिहास में पहली बार वनडे में 200 रन का व्यक्तिगत स्कोर बनाने का कारनामा किया था. इस समय पूरी दुनिया में सचिन उन गिने चुने खिलाड़ियों में सबसे आगे चल रहे थे जिनसे सभी को उम्मीद थी कि वे 200 रन बना देंगे. और 2010 में सचिन तेंदुलकर ने इसे कर दिखाया.
#ThisDay in 2010 the great @sachin_rt became the first batsman to score a double ton in ODI cricket.
He faced 147 balls and scored the first double century with 25 fours and 3 sixes against South Africa at Gwalior #Legend. pic.twitter.com/cwb0TRA9TT
— BCCI (@BCCI) February 24, 2018
उस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आई हुई थी. आज ही के दिन ग्वालियर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा था. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने केवल एक रन से जीता था. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टौस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारत की ओर से पारी की शुरुआत सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने की थी लेकिन भारत ने सहवाग का विकेट जल्दी ही खो दिया.