भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से गजब की लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह जब भी मैदान पर उतरते हैं तो रनों की तो जैसे बारिश सी होने लगती है और हर बार वो कोई ना कोई रिकौर्ड तोड़ डालते हैं. विराट क्रिकेट के हर फौर्मेट में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हैं जिससे उनकी टीम की जीत तय हो जाती है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली ने वनडे सीरीज के दौरान कई रिकौर्ड अपने नाम किए. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली नंबर वन पर मौजूद हैं, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि फेडरेशन औफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (फिका) के टौप 10 खिलाड़ियों में विराट को जगह नहीं मिली है.
पहली बार टी20 प्लेयर परफौर्मेंस इंडेक्स जारी करने वाली फिका ने टौप 10 क्रिकेटर्स में विराट कोहली को शामिल नहीं किया है. इस लिस्ट में विराट 13 वें स्थान पर हैं.
दरअसल, यहां खिलाड़ियों के चुनाव करने का तरीका थोड़ा अलग है, तो आइये जानते हैं कि कैसे तैयार हुआ टी20 प्लेयर परफौर्मेंस इंडेक्स-
FICA ने 'द क्रिकेटर' और क्रिकेट आर्काइव के कुछ विशेषज्ञों के साथ मिलकर 18 महीनों में ये परफौर्मेंस इंडेक्स तैयार किया है. इस इंडेक्स को तैयार करते वक्त बहुत सी बातों को ध्यान में रखा गया. जैसे कि 180 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 के स्ट्राइक रेट से बनाए गए. स्पेशलिस्ट लोगों ने इंडेक्स के लिए स्ट्राइक रेट, टीम के स्कोर में कितना फीसदी योगदान रहा, बाउंड्री स्ट्राइक रेट जैसी बातों को भी शामिल किया.
ये बात बेहद हैरत में डालती है कि विराट कोहली इन सभी मामलों में 12 बल्लेबाजों से पीछे छूट गए. जबकि विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं. वो इकलौते खिलाड़ी हैं जो 2 हजार टी20 रनों के करीब हैं और उनका औसत भी 50 से ज्यादा है. टी20 रैंकिंग में भी वो तीसरे पायदान पर हैं.