Download App

ढोंग और पाखंडों की परवान चढ़ती दलित राजनीति

पहले दलितों को तरहतरह से बिदकाया और अब उन्हें मनाने में जुटी भाजपा फिर ड्रामेबाजी कर रही है, जिसे देख सभी का टाइम मजे से पास हो रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तो प्रतापगढ़ में दलितों के घर जा कर खाना तक खाना पड़ा जिस से साफ हुआ कि ब्राह्मण भोज का रिवाज कायम है, बस, तरीका बदल गया है. इस भोज से बसपा प्रमुख मायावती के मुंह का जायका बिगड़ा तो वे प्रैस कौन्फ्रैंस बुला कर बोलीं कि यह भी भला दलितों के घर खाना, खाना हुआ जिस में योगी अपना खाना और बरतन साथ ले गए थे.

मायावती के मुताबिक, बरतन दलितों के होने चाहिए थे और भोजन भी उन्हीं के हाथ का पका होना चाहिए था, तभी यह पूर्णरूप से अर्थात शास्त्रसम्मत दलित भोज माना जाता. मुमकिन है झल्लाई मायावती यह शर्त पूरी हो जाने पर यह कहने लगें कि नहीं, खाना दलितों के हाथ से ही खाया जाना चाहिए था और शबरी की तर्ज पर दलितों द्वारा चखा हुआ होना चाहिए था.

ढोंग और पाखंडों की परवान चढ़ती दलित राजनीति के इस दौर में माया शायद भूल गईं कि दलितों के तरह साधुसंन्यासियों के भी अपने अलग बरतनभाड़े होते हैं.

श्रीदेवी के फैन की दीवानगी देख भावुक हुए बोनी कपूर

श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं लेकिन हर फैन के दिलों में वे आज भी जिंदा है. वैसे तो दिग्‍गज अभिनेत्री की फैंस की लिस्‍ट लंबी है, लेकिन उनकी एक फैन की दीवानगी ऐसी है कि उन्‍होंने अपनी पूरी कार श्रीदेवी की तस्वीरों से सजा कर उन्हें एक ऐसी अनोखी श्रद्धांजलि दी जिसे देख बोनी कपूर के आंखों से आंसू छलके गए.

बोनी कपूर के लिए रविवार की सुबह बेहद खास और यादों भरी रही. दरअसल, पुणे की रहनेवाली टोनू सोजतिया नाम की एक फोटोग्राफर ने अपनी पूरी कार पर श्रीदेवी की तस्वीरें प्लास्टर करवाई हैं. इस कार को लेकर वे पुणे से मुंबई स्थित बोनी कपूर के घर इस उम्मीद में पहुंची कि उन्हें अपनी आइडल श्रीदेवी के पति से मिलने का एक मौका मिलेगा.

जानकारी के अनुसार, टोनू और उनके दोस्तों ने श्रीदेवी के पोस्टर्स से सजी कार के साथ बोनी से उनके दफ्तर पर मुलाकात की. उन्होंने श्रीदेवी को लेकर भी बातचीत की और बताया कि वो श्रीदेवी को अपना आदर्श मानती हैं. फैन की इस अनोखी श्रद्धाजंलि को देख और उनकी बातों को सुनकर बोनी कपूर भावुक हो गये.

बाद में टोनू ने बताया कि वो अपनी इस कार को चलाकर अपने घर इंदौर जाना चाहती हैं और सभी को इस गाड़ी को दिखाना चाहती हैं. अंत में जाते समय टोनू ने बोनी कपूर को श्रीदेवी का एक पोस्टर भी गिफ्ट किया.

भारत दुनिया का छठा सबसे अमीर देश, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत 8,230 अरब डौलर की संपत्ति के साथ विश्व का छठा सबसे धनी देश है. अमेरिका इस मामले में शीर्ष पर है. इस रिपोर्ट, ‘अफ्रएशिया बैंक वैश्विक संपत्ति पलायन समीक्षा’ के अनुसार इस सूची में अमेरिका 62,584 अरब डौलर की संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर है. इसके बाद 24,803 अरब डौलर की संपत्ति के साथ चीन दूसरे और 19,522 अरब डौलर के साथ जापान तीसरे स्थान पर है.

बैंक की समीक्षा में किसी देश के हर व्यक्ति की कुल निजी संपत्ति को आधार माना गया है. शीर्ष 10 में शामिल अन्य देशों में ब्रिटेन की कुल संपत्ति 9,919 अरब डौलर, जर्मनी की कुल संपत्ति 9,660 अरब डौलर, औस्ट्रेलिया की कुल 6,142 अरब डौलर, कनाडा की कुल संपत्ति 6,393 अरब डौलर, फ्रांस की कुल संपत्ति 6,649 अरब डौलर और इटली की कुल संपत्ति 4,276 अरब डौलर है.

sports

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में संपत्ति सृजन के कारणों में उद्यमियों की काफी संख्या, अच्छी शिक्षा प्रणाली, सूचना प्रौद्योगिकी का शानदार परिदृश्य, कारोबारी प्रक्रिया कि आउटसोर्सिंग, रियल एस्टेट, हेलथकेयर और मीडिया क्षेत्र शामिल है. पिछले 10 वर्ष में इनकी संपत्ति में 200 गुना तेजी दर्ज की गई है.

बैंक ने कहा कि आने वाले दशक में चीन की संपत्ति में उल्लेखनीय वृद्धि होने वाली है. वर्ष 2027 तक चीन की संपत्ति बढ़कर 69,449 अरब डौलर और अमेरिका की संपत्ति बढ़कर 75,101 अरब डौलर हो जाएगी.

रिपोर्ट के अनुसार विश्व में अभी 1.52 करोड़ ऐसे लोग हैं जिनकी संपत्ति 10 लाख डौलर से अधिक है. एक करोड़ डौलर से अधिक की संपत्ति वाले लोगों की संख्या 5.84 लाख और एक अरब डौलर से अधिक की संपत्ति वाले लोगों की संख्या 2,252 है. रिपोर्ट के अनुसार 2027 तक भारत, ब्रिटेन और जर्मनी को पछाड़ विश्व का चौथा सबसे धनी देश बन जाएगा.

जल्द मिलेगा 50 तरह के पासवर्ड से छुटकारा, ये है वजह

आज के समय में मोबाइल या किसी भी डिवाइस पर पासवर्ड रखना बेहद जरूरी हो गया है. लेकिन जितने तरह के पासवर्ड होंगे, मुसीबतें भी उतनी तरह की होगी. क्योंकि कई सारे पासवर्ड को याद रख पाना काफी मुश्किल होता है. आपके साथ भी ऐसा होता होगा. आपको भी बहुत सारे पासवर्ड याद रखने में परेशानी होती होगी. ऐसे में अगर आप बार-बार पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही आपको पासवर्ड याद रखने के झंझट से निजात मिल जाएगा.

जी हां, ऐसा बेहद जल्द होगा, क्योंकि टेक कंपनियां अब वेब पासवर्ड के लिए फेस अनलौक फीचर का इस्तेमाल करने वाली है. कई देशों में इसकी टेस्टिंग भी चल रही है. इसी कड़ी में FIDO Alliance और W3C नाम की दो कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर लौगिन के लिए फेस अनलौक फीचर का इस्तेमाल करना शुरू भी कर दिया है.

इसका मतलब है कि आप किसी भी वेबसाइट पर अपने लैपटौप या वेब कैम वाले कंप्यूटर से FIDO आथेंटिकेशन के जरिए लौगिन कर सकते हैं. बता दें कि यह फीचर फिलहाल मौजिला फायरफौक्स ब्राउजर को सपोर्ट कर रहा है. जल्द ही इसे गूगल क्रोम और माइक्रोसौफ्ट एज के लिए जारी कर दिया जाएगा. वहीं ओपेरा ब्राउजर के लिए भी इस पर काम चल रहा है. वैसे यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इस फीचर के आने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी और उनमें पासवर्ड चोरी होने का डर भी नहीं रहेगा.

ये हैं सरे के नए कप्तान, इनकी कप्तानी में खेलेंगे कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके लिए वह जून में सरे की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. आईपीएल 2018 के बाद विराट कोहली मई के अंत में इंग्लैंड पहुंचना है. अब चूंकि बेंगलुरु की टीम आईपीएल के इस सीजन में प्लेऔफ की दौड़ से बाहर हो गई है इसलिए विराट कोहली इंग्लैंड जाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं. काउंटी क्रिकेट खेलने की वजह से विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. अफगानिस्तान भारत के खिलाफ बेंगलुरु में 14 जून से टेस्ट मैच खेलना शुरु करेगा.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट एक नए कप्तान की कप्तानी में खेलेंगे. सरे में विराट कोहली के नए कप्तान रोरी बर्न्स होंगे. विराट कोहली काउंटी में 27 साल के रोरी बर्न्स के अंडर में खेलेंगे. रोरी बर्न्स ने 96 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.43 की औसत से 6548 रन बनाए हैं. इनमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.

बाएं हाथ के बल्लेबाज रोरी बर्न्स 42वें फर्स्ट क्लास मैच में सरे का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसमें रोरी बर्न्स 36.31 की औसत से 1271 रन बना चुके हैं. इनमें 10 अर्द्धशतक शामिल हैं.

sports

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा

तय शेड्यूल के अनुसार, भारत को इंग्लैंड दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले भारत आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलेगा. ये मैच 27 और 29जून को खेले जाएंगे.

2018 में काउंटी खेलने वाले विराट चौथे भारतीय

इस साल काउंटी क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय हैं. चेतेश्वर पुजारा फिलहाल यौर्कशायर की तरफ से खेल रहे हैं. जबकि, ईशांत शर्मा और वरुण एरोन क्रमशः ससेक्स और लेसिस्टरशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली छठे भारतीय होंगे, जो सरे का प्रतिनिधित्व करेंगे.

विराट कोहली से पहले जहीर खान पहले भारतीय जो 2004 में सरे के लिए खेले थे. हरभजन सिंह (2005 और 2007 में), अनिल कुंबले 2006 में, प्रज्ञान ओझा 2011 में और मुरली कार्तिक 2012 में सरे के लिए खेल चुके हैं.

2011 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से विराट कोहली टेस्ट में 53.40 की औसत से 5554 रन बना चुके हैं. वह वनडे में भी 58.10 की औसत से 9588 रन बना चुके हैं.

इंग्लैंड में फ्लौप रही है टीम इंडिया

विराट कोहली इंग्लैंड में 2014 के दौरे पर नाकाम साबित हुए थे. इस दौरे पर उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकल पाया था. बता दें कि 2007 के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. विराट कोहली के नेतृत्व में अगर टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीती तो यह टीम इंडिया के द्वारा इंग्लैंड 11 साल बाद टेस्ट जीत होगी. इससे पहले 2007 में टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टेस्ट सीरीज जीती थी. तब टीम इंडिया ने यह कमाल 21 साल बाद किया था. टीम इंडिया ने इंगलैंड में अब तक 17 टेस्ट सीरीज खेली हैं. इनमें से उसने सिर्फ 3 बार टेस्ट सीरीज ही जीती हैं. एक टेस्ट सीरीज ड्रा रही है. बाकी सभी सीरीज पर इंग्लैंड ने अपना कब्जा जमाया था.

बचाएं अपने लैपटौप को ओवरहीट होने से

आजकल हमारा ज्यादातर काम लैपटौप पर ही होता है. गर्मियों का मौसम आ चुका है और इस मौसम में लैपटौप ज्यादा ओवरहीट होता है. ज्यादा ओवरहीट होने के कारण लैपटौप खराब हो सकता है. अगर आपके लैपटौप के साथ भी इस तरह की समस्या आ रही है तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप लैपटौप को ओवर हीटिंग से बचा सकते हैं.

  • कभी भी इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज को पोंछने के लिए गीले कपड़े का प्रयोग न करें. यदि लैपटौप का सीपीयू फैन काम नहीं कर रहा है, तो ध्यान रखें की उसको अधिक समय तक प्रयोग न करें. यदि आप ऐसा करते हैं, तो उसमें ओवर हीटिंग की समस्या आ सकती है.
  • आमतौर पर कई लैपटौप यूजर कूलिंग किट का प्रयोग कर सकते हैं. यदि लैपटौप पुराना हो गया है, तो ज्यादा देर तक प्रयोग करने पर उसमें कूलिंग की समस्या आ ही जाती है. ऐसे में अतिरिक्त कूलिंग किट बेहतर विकल्प है. यदि कूलिंग किट के बाद भी बैटरी गर्म हो रही है, तो बैटरी बदल दें.
  • लैपटौप में बार-बार चार्जर लगाने से भी ओवर हीटिंग की समस्या हो जाती है.
  • अधिकतर लैपटौप कूलिंग के लिए नीचे से एयर लेते हैं. ऐसे में यदि आप लैपटौप को किसी तकिए या कंबल पर रखते हैं, तो लैपटौप में सही तरीके से एयर वेंटिलेशन नहीं हो पाता है. लैपटौप को किसी फ्लैट सरफेस पर रखा जाए, तो उसके ओवर हीट होने की संभावना थोड़ी कम हो जाती है.
  • कूलिंग किट के स्थान पर कूलिंग मैट पर लैपटौप को रखकर काम करने से भी यह समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगी.
  • बैटरी के पिनों या फैन में धूल जमने से लैपटौप के गर्म होने का खतरा रहता है. इसलिए एक-दो महीने में इनकी सफाई होती रहनी चाहिए. बैटरी को साफ करने के लिए पहले उसे लैपटौप से अलग कर लें. इसके बाद इसे कैन्नड एयर से ब्लो करें. ऐसा करने से इसके अंदर की धूल निकल आएगी. ध्यान रखें सीपीयू के फैन की सफाई के दौरान हवा का प्रेशर कम हो.

फिर परदे पर दिखेगी मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी

‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मु्न्नाभाई’ का जादू दर्शकों के सिर पर इस कदर छाया कि हर कोई मुन्नाभाई और सर्किट के किरदार में खुद को देखने लगा. जब यह फिल्म सुपरहिट हुई तो खबरें आने लगी कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्द ही आने वाला है. लोग इस फिल्म के पार्ट 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन किसी ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टी नहीं की. अब इस सीरीज के फैंस के लिए खुशखबरी है. आपको बता दें कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने खुद अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वो मुन्नाभाई का तीसरा पार्ट बेहद ही जल्द लेकर आएंगे.

आपको बता दें कि संजय दत्त ‘मुन्नाभाई’ की फिल्म से ही बौलीवुड में कमबैक करना चाहते थे, लेकिन राजकुमार हिरानी ने पहले उनकी बायोपिक ‘संजू’ बनाई. लेकिन अब जल्द ही मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी एक बार फिर से बिग स्क्रिन पर धमाल मचाते दिेख सकती है.

एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ‘हम मुन्नाभाई की सफलता के बाद फैंस के लिए तीसरी फिल्म करना चाहते थे और स्क्रिप्ट लिख भी लिया था, लेकिन स्क्रिप्ट पहले दो भाग से मेल नहीं खा रही थी. इसलिए हम इसपर आगे काम नहीं कर सकें. पर अब मुझे कुछ मिला है, लेकिन उसे लिखना बाकी है.’

दोनों फिल्मों के सह-लेखक अभिजात जोशी ने एक हिन्दी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘सबसे मुश्किल उसे मैच करना है, जो हमने लगे रहो मुन्नाभाई में किया है. हम कुछ ऐसे की तलाश में हैं, जो लगे रहो मुन्नाभाई के स्टैंडर्ड को मैच कर पाए. हमारे पास एक आइडिया है. जो एकदम नया है.

सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के फैन ही कर सकते हैं ऐसा

आईपीएल 2018 में दो साल के बैन के बाद लौटी चेन्नई की टीम का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है. आईपीएल प्लेऔफ में अपनी जगह बनाने वाली चेन्नई दूसरी टीम रही है. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा है. आईपीएल के इस सीजन में जिस तरह महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स का जलवा देखने को मिल रहा है, उससे कहा जा सकता है इतने देसी-विदेशी खिलाड़ियों के बीच धोनी का करिश्मा अब भी बरकरार है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पूरे करियर में कभी अपने प्रदर्शन से तो कभी अपने व्यवहार से सुर्खियां बटोरी हैं. उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं, लेकिन धोनी ने कभी अपनी सफलता को अपने दिमाग पर हावी नहीं होने दिया. उनका पूरा ध्यान हमेशा क्रिकेट पर ही फोकस रहा है.

36 साल की उम्र में क्रिकेट के प्रति उनका जुनून पहले जैसा बना हुआ है. आज भी उनके मन में रनों की भूख बनी हुई है. उनके नाम बेपनाह रिकौर्ड दर्ज हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. उनके नेतृत्व में न जाने कितने युवा क्रिकेटरों को सही दिशा मिली है.

महेंद्र सिंह धोनी की फैन फौलोआइंग भी जबरदस्त है. फैन्स का धोनी के प्रति प्रेम अद्भुत है. पिछले कुछ मैचों में जब भी भी धोनी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो उनके कुछ फैन्स चेन्नई की जर्सी पहने उनका स्वागत करते दिखाई दिए.

हाल ही में धोनी के एक प्रशंसक ने धोनी के प्रति अपना प्यार कुछ अलग अंदाज में दिखायाया. दिल्ली के साथ पिछले मैच में, फिरोजशाह कोटला मैदान पर उनका एक फैन हाथ में एक बैनर लिए बैठा था.

बैनर पर लिखा था, मैं धोनी को देखने के लिए अपनी गर्लफ्रैंड के साथ डेट मिस कर रहा हूं. बाद में चेन्नई के औफिशियल टि्वटर हैंडिल ने उस फैन की फोटो और उस बैनर को पोस्ट किया.

बता दें कि फिलहाल देश में आईपीएल का 11वां संस्करण खेला जा रहा है. महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं. धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने भी पिछले 8 सीजन में सफलता की नई इबारतें लिखीं हैं. दो साल बाद आईपीएल में लौटी चेन्नई इस बार तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

31 मई तक बैंक अकाउंट में रखें 342 रूपये, नहीं तो होगा नुकसान

अगर आप भी अपने परिवार को 4 लाख रुपए का सुरक्षा कवच देना चाहते हैं और केंद्र सरकार की योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो अपने बैंक अकाउंट में 342 रुपए जरूर रखें. क्योंकि इस महीने के अंत में आपको यह बैलेंस अपने बैंक खातों में रखना होगा. दरअसल, मोदी सरकार की दो योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना है तहत आपको इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है. इसके लिए आपको बतौर किश्त 342 रुपए रखने होते हैं. यदि आपने भी इन दोनों स्कीमों में खुद को पंजीकृत कराया है तो आपको यह बात जरूर ध्यान रखनी चाहिए.

मई में जाता है वार्षिक प्रीमियम

प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा और सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम मई महीने के अंत में जाता है. जीवन ज्योति बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए है. जबकि सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम 12 रुपए है. कुल मिलाकर दोनों इंश्योरेंस का प्रीमियम 342 रुपए है. अगर मई के अंत तक यह बैलेंस आपके अकाउंट में नहीं रहा तो इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा. 4 लाख रुपए का सुरक्षा कवच दोनों योजना की कुल कवर रकम है.

किस योजना में कितना लाभ

सालाना हिसाब से दोनों इंश्योरेंस को मई में रिन्यू किया जाता है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए है. इस योजना में 18 साल से 50 साल तक की उम्र के लोगों को लाभ मिलता है. बैंक खाते के जरिए योजना को लिंक जाता है. योजना के तहत इंश्योरेंस धारक को 55 साल का कवर मिलता है. कवर पूरा होने से पहले अगर इंश्योरेंस धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके नौमिनी को 2 लाख रुपए तक का कवर मिलता है.

business

क्या है योजना की शर्तें

  • अकाउंट बैलेंस मेनटेन नहीं होने पर इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा.
  • बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा.
  • एक बैंक अकाउंट ही इस योजना से जोड़ा जा सकता है.
  • प्रीमियम जमा नहीं करने पर दोबारा रिन्यू नहीं होगा.
  • अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

PMSBY योजना में क्या लाभ

इस योजना का लाभ 18 से 70 साल तक की उम्र के लोग उठा सकते हैं. इस योजना का वार्षिक प्रीमियम सिर्फ 12 रुपए है. इस योजना का प्रीमियम भी सीधे बैंक खाते से कटता है. योजना लेने के वक्त ही बैंक खाते को योजना से लिंक कराना होता है. योजना के तहत इंश्योरेंस धारक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने पर 2 लाख का दुर्घटना बीमा मिलता है. स्थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रुपए का कवर मिलता है. हालांकि, इस योजना में कभी भी प्रीमियम जमा कराकर इससे जुड़ा जा सकता है. लेकिन, मई अंत तक अगर बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं है तो इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा.

रजिस्‍ट्रेशन कराना है बहुत आसान

किसी भी बैंक शाखा में जाकर आप इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक मित्र भी इस योजना को घर-घर पहुंचाने का काम करते हैं. आप उनसे भी इसकी मदद ले सकते हैं. बीमा एजेंट से भी संपर्क किया जा सकता है. सरकारी बीमा कंपनियां और कई प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियां भी इस योजना को देती हैं.

अकेली हों घर में तो रहें सावधान, ये हैं चोरों के नए पैंतरे

दोपहर के समय फ्लैट की घंटी बजी, तो उस समय रश्मि घर में बिलकुल अकेली थीं. उन के पति औफिस और बेटा स्कूल गया हुआ था. वे दरवाजे पर पहुंचीं, तो सामने एक युवती हाथ में बैग लिए खड़ी थी. लड़की थी, लिहाजा बिना ज्यादा सोचेसमझे रश्मि ने दरवाजा खोल दिया.

उन के दरवाजा खोलते ही युवती बोली, ‘‘हैलो मैम, मैं कौस्मैटिक प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी से हूं. हमारे प्रोडक्ट बहुत अच्छे हैं. एकदम डिफरैंट.’’

‘‘सौरी मुझे नहीं चाहिए,’’ रश्मि ने रूखे अंदाज से जवाब दे कर उसे टालना चाहा.

मगर युवती उत्साह में थी. बोली, ‘‘मेरी बात तो सुनिए मैम. हमारी कंपनी का औफर ऐसा है कि आप खुश हुए बिना नहीं रह सकेंगी. मैं अपने प्रोडक्ट से आप की मुफ्त में मसाज और मेकअप करूंगी और यदि आप प्रोडक्ट लेंगी तो एक के साथ एक मुफ्त मिलेगा.’’

युवती कुछ पल रुक कर फिर बोली, ‘‘इतना ही नहीं मैम, आप हमारी कस्टमर बनेंगी, तो हम साल में 12 फेशियल का मुफ्त औफर भी देंगे और वह भी घर आ कर.’’

युवती का प्रस्ताव अच्छा लगा तो उन्होंने युवती को फ्लैट में आने दिया. युवती ने बैग से मेकअप के कई प्रोडक्ट्स निकाल कर उन्हें दिखाए तो वे खुशीखुशी उसे अपने बैडरूम में ले गईं. युवती ने उन्हें ड्रैसिंगटेबल के सामने बैठाया. उस ने पहले क्रीम से उन के चेहरे की मसाज की और फिर चेहरे पर निखार लाने की बात कहते हुए एक लेप लगा दिया.

रश्मि इस बात से बहुत खुश थीं कि सब कुछ मुफ्त में हो रहा है. युवती ने उन्हें आंखें बंद कर के उसी अवस्था में कुरसी पर बैठे रहने को कहा. रश्मि नहीं जानती थीं कि उन के साथ क्या होने वाला है. इस बीच युवती ने अपने मोबाइल से किसी का नंबर डायल किया और कुछ मिनट बाद ही चुपके से बाहर का दरवाजा खोल दिया. एक युवक घर के अंदर आ गया. लेप की गंध से रश्मि बेहोश हो गई थीं.

करीब आधे घंटे बाद रश्मि की आंखें तो खुल गईं, लेकिन बैडरूम का हाल देख कर उन के होश फाख्ता हो गए. अलमारी से नकदी व गहने गायब थे. सारा सामान इधरउधर बिखरा था. रश्मि समझ गईं कि वे लूट का शिकार हो गई हैं. उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. युवती के हुलिए व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवकयुवती को कुछ दिनों में गिरफ्तार कर लिया.

निशाने पर अकेली महिलाएं

बड़ेछोटे शहरों में ऐसे कई गैंग सक्रिय हैं, जो बहाने से कालोनियों, सोसाइटियों के अंदर आ जाते हैं. वे उन घरों, फ्लैटों की पहचान करते हैं, जिन में महिलाएं एक खास समय पर अकेली होती हैं. बदमाशों के लिए महिलाओं को काबू में करना आसान होता है, इसलिए वे उन्हें ही अपना सौफ्ट टारगेट बनाते हैं.

नोएडा के सैक्टर 50 के पौश इलाके में रहने वाली अरुणा जैन के पति तेज बहादुर रिटायर्ड ऐग्जीक्यूटिव इंजीनियर थे. ये पतिपत्नी चूंकि अकेले रहते थे, इसलिए इन्होंने अपने घर का एक हिस्सा किराए पर देने की सोची और इस बारे में एक ब्रोकर को बता दिया. ब्रोकर के ही माध्यम से एक दिन 2 लोग घर देखने आए. उन्होंने कहा कि घर उन्हें पसंद आ गया है. जल्द ही ऐडवांस दे कर शिफ्ट हो जाएंगे.

2 दिन बाद शाम के करीब 4 बजे थे. तेज बहादुर उस समय बाहर गए हुए थे. घंटी बजी, तो अरुणा ने दरवाजे पर पहुंच कर देखा कि 3 लोग खड़े हैं. उन में से एक शख्स वह भी था जो घर देखने के लिए आ चुका था. उन्होंने सोचा कि वे ऐडवांस देने के लिए आए होंगे. अत: उन्होंने दरवाजा खोल दिया. लेकिन इस के बाद जो हुआ उस की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. तमंचे के बल पर डराधमका कर वे घर में रखी नकदी, आभूषण व कार लूट कर फरार हो गए. जांच में पता चला कि उन्हें घर दिखाने वाला ब्रोकर जानता तक नहीं था.

SOCIETY

कई दिनों बाद पुलिस ने लूट करने वाले उन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. तब उन्होंने बताया कि वे ऐसी ही अकेली महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे.

चोरी के बाद हत्या भी

उत्तराखंड के हरिद्वार शहर की हरिलोक कालोनी में रहने वाली प्रकाशवती अपने साथ हुई घटना को शायद ही कभी भुला पाएं. वे लूट की शिकार तो हुईं ही, साथ ही उन की जान भी जातेजाते बची. दरअसल, एक दिन दोपहर में 2 लोग चंदा मांगने के बहाने उन के घर पहुंचे. उन के दरवाजा खोलते ही दोनों लोग अंदर आ गए और हथियारों के बल पर उन्हें डराधमका कर लूटपाट करने लगे.

इसी बीच प्रकाशवती के पति केदार सिंह आ गए, तो उन के सिर पर बैट से प्रहार कर के उन्हें घायल कर दिया. प्रकाशवती के साथ भी मारपीट की गई. शोरशराबा सुन कर पड़ोस की महिला स्वाति उन के घर पहुंची, तो बदमाशों ने उसे भी अपना शिकार बना लिया. उस की भी अंगूठियां लूट लीं. घटना को अंजाम दे कर बदमाश भाग गए. गनीमत थी कि प्रकाशवती की जान बच गई.

मगर गाजियाबाद के इंदिरापुरम की एक महंगी सोसाइटी में रहने वाली मधु अग्रवाल को अपनी जान गंवानी पड़ी. दरअसल, उन के बेटे का अपना कारोबार था. वह सुबह होते ही औफिस चला जाता था. मधु घर में अकेली रह जाती थीं. एक रात जब बेटा घर लौटा, तो फ्लैट का दरवाजा खुला पाया. घर के अंदर मधु मृत पड़ी हुई थीं और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. घर में रखी नकदी व गहने गायब थे.

पुलिस ने मामले में जांचपड़ताल कर दीपक नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, दीपक सोसाइटी में ही रहता था और लोगों के छोटेमोटे काम करता था.

मधु को उस ने अपना आसान शिकार इसलिए बनाया, क्योंकि वे अकसर अकेली होती थीं. घटना वाले दिन वह वायरिंग चैक करने के बहाने उन के फ्लैट में आया. मधु ने उसे सोसाइटी में लोगों के यहां काम करते देखा था, इसलिए उस पर शक नहीं कर सकीं. वे अपने काम में लग गईं, तो दीपक ने अलमारी में रखे गहने चुरा लिए. मधु ने दीपक को देख कर डांटा, तो उस ने चाकू निकाल कर उन पर वार कर दिया. मधु ने बचाव के लिए बहुत संघर्ष किया, लेकिन दीपक ने उन की हत्या कर दी.

भरोसा किस पर

इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले इस ताक में रहते हैं कि महिलाएं घर पर अकेली हों. उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर का मामला भी कुछ ऐसा ही रहा. दोपहर के समय शिरोमणि अपने घर पर अकेली थीं. उन की बहन शैलजा टीचर थी और बेटा भी नौकरी करता था. दोपहर में रोज शिरोमणि अकेली होती थीं.

एक दिन बाइक सवार 2 युवक मीटर रीडिंग चैक करने के बहाने उन के घर में आ गए और हथियारों के बल पर डराधमका कर शिरोमणि को बंधक बना लिया. बदमाश नकदी व जेवरात लूट कर फरार हो गए.

हरियाणा के करनाल शहर की एक वारदात ने तो लोगों को दहला कर रख दिया. उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर किस पर भरोसा किया जाए.

दरअसल, सैक्टर 13 ऐक्सटैंशन में एक कपड़ा कारोबारी रविंद्र की पत्नी 55 वर्षीय पूजा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले घर का जरूरी सामान भी लूट कर ले गए थे.

कुछ दिनों की जांच के बाद पुलिस ने जब वारदात का खुलासा किया, तो हर कोई चौंक गया, क्योंकि वारदात को उन के यहां 30 साल से नौकर रहे एक व्यक्ति के बेटे मोहित ने ही अपने दोस्तों के साथ अंजाम दिया था. मोहित को पता था कि पूजा दोपहर के समय घर में बिलकुल अकेली होती हैं.

पुलिस अधिकारी रुचिता चौधरी कहती हैं कि सावधान रह कर ही ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है. किसी भी अनजान के लिए घर का दरवाजा न खोलें. घर के गेट पर सीसीटीवी कैमरा भी अपराध करने वालों में डर पैदा करता है. बदलते दौर में लूट के लिए नएनए तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है. अत: महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत है खासकर तब जब वे घर में अकेली हों.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें