टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके लिए वह जून में सरे की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. आईपीएल 2018 के बाद विराट कोहली मई के अंत में इंग्लैंड पहुंचना है. अब चूंकि बेंगलुरु की टीम आईपीएल के इस सीजन में प्लेऔफ की दौड़ से बाहर हो गई है इसलिए विराट कोहली इंग्लैंड जाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं. काउंटी क्रिकेट खेलने की वजह से विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. अफगानिस्तान भारत के खिलाफ बेंगलुरु में 14 जून से टेस्ट मैच खेलना शुरु करेगा.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट एक नए कप्तान की कप्तानी में खेलेंगे. सरे में विराट कोहली के नए कप्तान रोरी बर्न्स होंगे. विराट कोहली काउंटी में 27 साल के रोरी बर्न्स के अंडर में खेलेंगे. रोरी बर्न्स ने 96 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.43 की औसत से 6548 रन बनाए हैं. इनमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.

बाएं हाथ के बल्लेबाज रोरी बर्न्स 42वें फर्स्ट क्लास मैच में सरे का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसमें रोरी बर्न्स 36.31 की औसत से 1271 रन बना चुके हैं. इनमें 10 अर्द्धशतक शामिल हैं.

sports

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा

तय शेड्यूल के अनुसार, भारत को इंग्लैंड दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले भारत आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलेगा. ये मैच 27 और 29जून को खेले जाएंगे.

2018 में काउंटी खेलने वाले विराट चौथे भारतीय

इस साल काउंटी क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय हैं. चेतेश्वर पुजारा फिलहाल यौर्कशायर की तरफ से खेल रहे हैं. जबकि, ईशांत शर्मा और वरुण एरोन क्रमशः ससेक्स और लेसिस्टरशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली छठे भारतीय होंगे, जो सरे का प्रतिनिधित्व करेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...