अगर आप भी अपने परिवार को 4 लाख रुपए का सुरक्षा कवच देना चाहते हैं और केंद्र सरकार की योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो अपने बैंक अकाउंट में 342 रुपए जरूर रखें. क्योंकि इस महीने के अंत में आपको यह बैलेंस अपने बैंक खातों में रखना होगा. दरअसल, मोदी सरकार की दो योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना है तहत आपको इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है. इसके लिए आपको बतौर किश्त 342 रुपए रखने होते हैं. यदि आपने भी इन दोनों स्कीमों में खुद को पंजीकृत कराया है तो आपको यह बात जरूर ध्यान रखनी चाहिए.
मई में जाता है वार्षिक प्रीमियम
प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा और सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम मई महीने के अंत में जाता है. जीवन ज्योति बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए है. जबकि सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम 12 रुपए है. कुल मिलाकर दोनों इंश्योरेंस का प्रीमियम 342 रुपए है. अगर मई के अंत तक यह बैलेंस आपके अकाउंट में नहीं रहा तो इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा. 4 लाख रुपए का सुरक्षा कवच दोनों योजना की कुल कवर रकम है.
किस योजना में कितना लाभ
सालाना हिसाब से दोनों इंश्योरेंस को मई में रिन्यू किया जाता है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए है. इस योजना में 18 साल से 50 साल तक की उम्र के लोगों को लाभ मिलता है. बैंक खाते के जरिए योजना को लिंक जाता है. योजना के तहत इंश्योरेंस धारक को 55 साल का कवर मिलता है. कवर पूरा होने से पहले अगर इंश्योरेंस धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके नौमिनी को 2 लाख रुपए तक का कवर मिलता है.