मैं अपने पापा को बाबूजी कहती थी. बचपन में, 4 वर्ष की अवस्था में, मुझे पोलियो हो गया. हम 7 भाईबहनों में उन्होंने कोई फर्क नहीं किया. उन के प्यार के चलते मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि मैं विकलांग हूं. उन्होंने मुझे उच्च शिक्षा दिलवाई. मैं ने डाक्टरेट किया. पापा को पता चला कि अपोलो अस्पताल में इलाज कराने से मेरा पैर ठीक हो जाएगा. उन्होंने बैंक के सहायक प्रबंधक पद से अवकाश प्राप्त किया था. उन्होंने अपने सारे पैसे मेरे इलाज में खर्च कर दिए. परंतु मेरा पैर ठीक नहीं हुआ बल्कि और भी बिगड़ गया. मेरे बाबूजी ने कहीं भी आनाजाना छोड़ दिया और मेरी सेवा में लगे रहते. उन्होंने मन ही मन में प्रण किया कि कहीं भी जाएंगे तो मेरे ठीक होने के बाद ही. डाक्टर ने सब्जबाग दिखाए थे कि 2 वर्षों में मैं दौड़ने लगूंगी. 1993 से 2008 तक वे दिनरात मेरी सेवा में लगे रहे और उन्होंने बिस्तर पकड़ लिया. उन के बगैर जिंदगी रुकी तो नहीं, परंतु बेजान सी हो गई है.

मनोरमा कुमारी चौबे

  • मेरे पापा बहुत ही हंसमुख थे. वे विपरीति परिस्थितियों में भी मुसकराते रहते थे. उन का कहना था कि जीवन में दोनों पहलुओं को अपने जीवनकाल में स्वीकार करना चाहिए. तभी जिंदगी के माने समझ में आते हैं. मुझे याद है, जब कभी मैं यों ही बैठी रहती, तो वे समय का महत्त्व बताते हुए कहा करते कि समय बहुत मूल्यवान होता है.

ये भी पढ़ें-पर्यावरण के लिए भी अच्छी हैं ज्वाइंट फैमिली, जानें कैसे?

इसे यों ही बेकार बैठ कर नहीं गवांना चाहिए. मेरे हाथों में कभी समाचारपत्र थमा देते तो कभी कुछ कार्य करने के लिए प्रेरित किया करते. कभी मेरे हाथों में कलम पकड़ा कर कहते, ‘‘अपनी दिनचर्या ही लिख डालो.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...