गूगल ने अपने चैट ऐप एलो लॉन्च कर दिया है. एलो मैसेजिंग ऐप में बिल्ट-इन सर्च इंजन है. यह ऐप मोबाइल नंबर की मदद से काम करता है. आप अपने गूगल अकाउंट को भी इससे जोड़ सकते हैं. इस ऐप में इमोजी और स्टिकर्स को काफी प्रमुखता दी गई है.

खास बात ये है कि @google लिखते ही यूजर इंस्टैंट सर्च कर पाएगा और आपको चैट भी नहीं रोकनी होगी. व्हाट्सऐप और हाइक के अधिकतर फीचर्स गूगल के इस ऐप में हैं.

हालांकि इस ऐप से आप कॉलिंग और फाइल शेयरिंग नहीं कर पाएंगे. लेकिन खबरों के मुताबिक गूगल अपने दूसरे ऐप DUO पर वीडियो कॉलिंग के अलावा ऑडियो कॉलिंग भी शुरु कर सकता है.

 अब मैन टू मशीन होगी बात…

– सबसे ज्यादा चर्चा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले Google Assistant की, जो यूजर की हर उस काम में मदद करेगा, जिसे करने के लिए अभी डेस्कटॉप या लैपटॉप पर कई बटन यूज करने पड़ते हैं.

– यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

– गूगल ने मई में अपनी सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी अनॉउसमेंट में इस Allo को लॉन्च करने का प्लान शेयर किया था.

– यूजर की हर तरह की यूटिलिटी के हिसाब से गूगल नंबर 1 सर्च इंजन है. यह USP फेसबुक या WhatsApp के साथ नहीं है.

– अब गूगल ने इसी खूबी को Allo में इनबिल्ट कर दिया है. इसमें यूजर को चैट करने के लिए WhatsApp जैसा ऑप्शन है और किसी भी मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंटरफेज है जो आपके तकरीबन हर सवाल का जवाब देती है.

– एक तरह से ये 'मैन टू मशीन टॉकिंग' का नया दौर शुरू हो रहा है जिसमें एक गूगल बॉट (रोबोट) किसी भी यूजर से सीधे बात करेगा.

Allo मैसेंजर की 9 बड़ी खूबियां जो WhatsApp में नहीं

1. टेक एक्सपर्ट डेथर बोहन के मुताबिक ये Allo इसलिए स्पेशल है कि यूजर का पूरा डेटा गूगल सर्वर पर सेव रहेगा. अगर यूजर न चाहे तो वो इन्कॉग्निटो मोड का यूज करके एंड टु एंड एन्क्रिप्शन के जरिए प्राइवेसी रख सकता है. WhatsApp ने करीब चार साल बाद ये फीचर 2016 में दिया जबकि गूगल Allo में पहले दिन से होगा.

2. अभी एक स्मार्ट यूजर मोबाइल में कम से कम तीन मैसेजिंग ऐप यूज करता है. फैमिली और ऑफिस ग्रुप्स के लिए WhatsApp, ज्यादा दोस्तों से जुड़ रहने के लिए Facebook मैसेंजर और बाकी कामों के लिए Snapchat, WeChat या Telegram. अब गूगल Allo मैसेंजर से इन सभी के फीचर्स एक साथ देने जा रहा है.

3. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले गूगल असिस्टेंट रोबोट का स्मार्टफोन में अपनी तरह का पहला इंटिग्रेशन है जो यूजर के सवालों और सर्च के लिए होगा.

4. गूगल असिस्टेंट यूजर की लोकेशन यूज करके उसकी प्रोफाइल बनाएगा, लेकिन इसे शेयर करना यूजर की मर्जी पर है. एक बार लोकेशन शेयर करने के बाद ये यूजर को एक लोकल गाइड की तरह मदद करेगा.

5. वेदर, गेम, स्पोर्ट्स, फन, गोइंग आउट और ट्रांसलेशन जैसे गूगल के प्रॉडक्ट सीधे यूज करने को मिलेंगे जिससे नई ब्रॉउजर विंडो नहीं खोलनी पड़ेगी और डाटा बचेगा.

6.किसी स्पोर्ट्स इवेंट का स्कोर जानना है तो आप यहां Game पर क्लिक करेंगे. इसके बाद गूगल का ऐसिस्टेंट 7 ऑप्शन देगा जिनमें स्कोर, टीम शेड्यूल, स्पोर्ट्स न्यूज जैसी जानकारियां होंगी. यहां से जो भी एक्स्ट्रा इन्फॉर्मेशन गूगल असिस्टेंट से चैट पर लेना चाहें, ले सकते हैं.

7. यूजर अपने चैट मैसेजेस के फॉन्ट का साइज रीयल टाइम में बढ़ा सकेगा और भेज भी सकेगा. ये ठीक वैसे होगा जैसे डेस्कटॉप ब्राउजर की विंडो का साइज पर्सेंट में बढ़ता है.

8. यूजर रीयल टाइम में किसी भी फोटो पर उंगली से लिखकर या डिजाइन बनाकर भेज सकेगा. गूगल असिस्टेंट की तरफ से इसके लिए सजेशन भी मिलेंगे.

9.Smart Reply फीचर गूगल के Allo की बड़ी ताकत है. इसमें यूजर किसी भी मैसेज पर फास्ट रिप्लाई कर सकता है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से उसे सजेशंस भी मिलेंगे. गूगल बोट आपको मिलने वाले मैसेज पर नजर रखेगा और रिप्लाई करने में फन स्टीकर्स सजेस्ट करके मदद करेगा. जैसे किसी फ्रेंड ने आपको पालतू बिल्ली की फोटो भेजी तो यूजर को Cute सेंड करना का ऑप्शन आएगा और टैप करते ही मैसेज सेंड हो जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...