व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. फेसबुक ने 2014 में व्हाट्सएप का अधिग्रहण कर लिया था.

वाट्सऐप यूजर्स अच्छी तरह जानते हैं कि ग्रुप्स के नोटिफिकेशन में कितनी मुश्किलें होती है. कई बार समझ नहीं आता कि मैसेज आपके लिए आया है या किसी और के लिए. लेकिन अब कंपनी के नए अपडेट के जरिए आपको यह आसानी से पता लग जाएगा. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई बेहतर फीचर पेश करता रहता है. इस बार व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए ग्रुप चैट से जुड़ा नया फीचर लाया है. फेसबुक की तरह ही अब आप व्हाट्सऐप पर भी अपने दोस्त को mention कर पाएंगे. यह फीचर ग्रुप चैट में ही काम करेगा, जहां आप किसी भी दोस्त को टैग कर पाएंगे. यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए होगा, पर इसे डेस्कटॉप से इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

इस तरह करें इस्तेमाल:

यह फीचर उसी तरह है जैसे हम फेसबुक पर टैगिंग करते है. ग्रुप चैट में किसी को टैग करने के लिए बस आपको दोस्त के नाम से पहले @ लिखना होगा और व्हाट्सऐप पर उस नाम के सभी लोग निकलकर आ जाएंगे. लिस्ट में से सही नाम का चुनाव कर सकते हैं. इसके अलावा आप एक ही मैसेज में एक से अधिक लोगों को टैग कर सकते हैं. पॉप-अप बॉक्स में वो नाम भी दिखेंगे जो आपके कॉन्टेक्ट्स में सेव नहीं हैं पर ग्रुप में हैं.

इससे पहले व्हाट्सएप ग्रुप यूजर्स के लिए कोट फीचर ला चुका है. इसकी मदद से आप ग्रुप में उस मैसेज को कोट कर सकते हैं जिसका रिप्लाई आप करना चाहते हैं. टैगिंग फीचर से व्हाट्सएप ने ग्रुप चैट को मजेदार बनाने की कोशिश की है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...