गूगल चार अक्टूबर को इवेंट करने करने वाली है इस इवेंट के लिए कंपनी ने इनवाइट भेजने शुरु कर दिए हैं. उम्मीद है कि इस इवेंट में गूगल अपने नेक्सस स्मार्टफोन डिवाइस का नया जेनरेशन लॉन्च करेगा. ये इवेंट सैनफ्रांसिस्को में आयोजित किया जाएगा.

इन दोनों डिवाइस हार्डवेयर को HTC ने बनाया है. अगर लीक रिपोर्ट की मानें तो इनका नाम HTC पिक्सल (कोडनेम- सैल्फिश) और HTC पिक्सल XL (कोडनेम-मार्लिन) होगा.

ये दोनों स्मार्टफोन स्क्रीन साइज में एक दूसरे से अलग होंगे.

टेक वेबसाइट एंड्रायडहेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया, “गूगल का पिक्सल xL को हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्क लिस्ट में नजर आया है. इसमें इसके बारे में कुछ जानाकारियों का भी खुलासा हुआ, जिसमें से एक यह है कि इसका कोडनेम मार्लिन है.”

पहले हुए खुलासों से पता चला है कि पिक्सल xLएलुमिनियम यूनीबॉडी डिजाइन वाला होगा. इसमें आगे की तरफ फिंगर प्रिंटर स्कैनर और 5.5 इंच की स्क्रीन होगी.

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक पिक्सल xL क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी क्षमता 1.69GHz की होगी. साथ ही इसका रैम 4 जीबी होगा, यह गूगल के नए एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...