समय मूल्यवान है, आप भी सोच रहे होगे कि इसमें कौन सी नई बात है , यह तो आप हम सभी बचपन से सुनते आ रहे है. लेकिन क्या आप ने कभी सोच है कि हम सभी इस मूल्यवान समय को किस कदर बर्बाद करते है. छोटे-छोटे खाली समय में हम बहुत कुछ सीख सकते है. जब आपका जॉब चला जाता है या जब आपका कोर्स ख़त्म हो जाता है या जब आप बिलकुल अकेले होते है या जब समय कटना मुश्किल होता है, तब आप क्या करते है, जनाब सोचिए ...! अगर कुछ खास नही करते तो किया कीजेये. उन हर पलो को यादगार सफ़र में बदलते चलिए .
किसी ने क्या खूब कहा है - 'मुझे यह बता दीजिए कि अमुक व्यक्ति अपने खाली समय को बिताता किस प्रकार है, मैं यह बता दूँगा कि वह किस तरह का व्यक्ति है.' बर्षो पुरानी यह लाईन आज भी हम सभी पर लागु होती है, तो हम सभी को नित्य समय का उपयोग करते हुए , सुनहरे कल का निर्माण करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-मुद्दा: जलकुंभी से खतरा
मनोवैज्ञानिको का एक बड़ा समूह एवं समय प्रबंधन के कई जानकारों का मानना है, कि अगर हम चाह जाये तो हर समय का उपयोग कर जीवन के इस सफ़र में काफी आगे जा सकते है,लेकिन हमसे अधिकतर लोग इस बात को एक किनारे कर अपने दैनिक जीवन में इस तरह मस्त रहते है, जैसे मानो जिन्दगी की गाड़ी का रफ्तार अब बढ़ने वाला ही नही है.दैनिक जीवन में हर पल का सदुपयोग करते हुए, खाली समय का भी पूरा उपयोग करे ताकि आप जीवन के इस सफ़र में काफी ऊपर जा सके.अपने खाली समय का उपयोग करने के लिए आप निम्न विकल्पों का सहारा ले सकते है:-