Download App

व्यवहार: शहरों के पढ़े लिखे गंवार! हर जगह है मौजूद

गंवार सिर्फ गांवों में रहते हैं और गंवार शब्द गांव से ही उद्धृत है, ऐसा कहा व माना जाता है, परंतु शहरों में भी आप के आसपास गंवारों की कमी नहीं है. ट्रेन, बस, अस्पताल, बिल्ंिडग, रास्ते हर जगह यहां तक कि किराने की दुकान, मौल, सिनेमाहौल में भी आप की रोज कई गंवारों से मुलाकात हो ही जाएगी. ये पढ़ेलिखे, व्हाइट कौलर, जौब वाले हो सकते हैं पर इन की हरकतें होती हैं गंवारों जैसी अनपढ़, असभ्य, अपनी हांकने वाले, लड़ने पर उतारू.

मुंबई की लोकल ट्रेन को अगर आप लें तो वहां रोज भीड़भरी ट्रेन में से एक या दो जने प्लेटफौर्म पर अचानक गिरते हुए दिखाई पड़ेंगे. इन में औरतें भी होती हैं. होता यों है कि भीड़भाड़ वाली ट्रेन जिस में पांव रखने की भी जगह नहीं, ऐसे में लोग उस पर पांव रखने की कोशिश करते हैं जब ट्रेन प्लेटफौर्म छोड़ने वाली होती है.

जब वे भाग कर जल्दी से ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हैं तो अंदर से धक्का खा कर या तो प्लेटफौर्म पर या फिर ट्रेन के नीचे जा कर अपनी इहलीला समाप्त कर डालते हैं. जबकि मुंबई में ट्रेन हर 3 मिनट या 5 मिनट बाद आती है अगर ऐसे में थोड़ा रुक कर अपनी ट्रेन पकड़ ली जाए तो ऐसा कभी भी न हो.

ट्रेन में ही दूसरे गंवार लोग, जो सीट पर बैठते हैं, अगर सामने की सीट खाली हो तो पैर पसार कर बैठ जाते हैं. किसी ने टोक दिया तो उस की शामत आ गई सम?ा. ट्रेन में बैठ कर मूंगफली या भेलपुरी या वड़ापाव कुछ भी खाया व कचरा सीट के नीचे फेंक दिया. किसी ने कुछ कह दिया तो ?ागड़ा शुरू.

इन गंवारों को कौन सी भाषा सम?ा आएगी, सम?ा में नहीं आता. आगे चले तो प्लेटफौर्म पर ये गंवार जहां खड़े हैं वहीं थूक दिया. थूकदान, पीकदान तो आसपास पड़े हैं पर वहां जाए कौन. सम?ाने पर पढ़ेलिखे व्यक्ति आप की तरफ ऐसे ताकेंगे मानो उन्हें हमारी भाषा सम?ा में नहीं आ रही. कोविड के दिनों में ये थोड़े कंट्रोल में रहे, मास्क लगे रहे. पर जैसे ही ढील मिली, फिर गंवारपन चालू.

अगला कदम बस की तरफ बढ़ाते हैं. बस के लिए कतार में खड़े लोग ज्यों ही बस आई भागमभाग, आगे चढ़ने और सीट में बैठने की होड़. ऐसे में न तो जल्दी चढ़ने को मिलता है और न ही सीट बैठने को मिलती है. जल्दी चढ़ने के चक्कर में आपस में धक्कामुक्की, मारपीट, यह गंवारपंथी का एक और नमूना. यह तो मुंबई का सीन है जहां थोड़ा अनुशासन है, देश के दूसरों शहरों में तो हालात और बुरे हैं.

इस तरह अगले गंवार वे हैं जो बड़ेबड़े ऊंचे टावरों में रहते हैं, पर जिन्हें फ्लैट में रहना नहीं आता. अगर वे ऊपर की मंजिल में रहते हैं तो वहीं से सीधा कचरा नीचे फेंक देते हैं. अगर उन्हें कुछ कहा जाता है तो वे बड़ी ही आसानी से कहते हैं कि उन के फ्लैट में भी ऊपर वाले फ्लैट से कचरा आता है. मतलब यह हुआ कि वे भी उन गंवारों के समूह में शामिल हो गए.

अगर सुरक्षा या कोविड से बचने के लिए कोई नियम निकाले गए तो वे सीना ठोक कर उन का विरोध करते हैं जबकि वे भी गंवारों में शामिल हो चुके हैं.

इतना ही नहीं, किराने की दुकान पर हर किसी को हायतोबा मची है. हर किसी को जल्दबाजी है. सब अपना हाथ आगे कर देंगे. ऐसे में दुकानदार भी एक का सामान किसी को कभी दूसरे किसी को भी दे देता है. कुछ बेकार खड़े रह जाते हैं. किसी को भी जल्दी कोई सामान नहीं मिल रहा है, पर इसे सम?ो और सम?ाए कौन, सारे ही गंवार हैं.

ऐसा मान लेना ही ठीक है जो काम 5 मिनट में हो सकता है वह 15 मिनट में हो रहा है. सुपर मार्केटों में बड़ी मुश्किल से लाइन न तोड़ने का अनुशासन सिखाया जा सकता है.

गंवारों की नई पौध

स्कूल में जब बच्चों को लेने मातापिता स्कूल के बाहर खड़े होते हैं तो पहले वे लाइन में खड़े रहते हैं, ज्यों ही बच्चों की छुट्टी हुई, बच्चे बाहर निकलने लगे, हर कोई आगे बढ़ कर अपने बच्चे को लेने की होड़ में लग जाता है. फलस्वरूप, बच्चों को निकालने में परेशानी तो होती है साथ ही मातापिता अपने बच्चे को खोजने में भी परेशान हो जाते हैं. एक बार तो एक मां को अपना बेटा ही नहीं मिल रहा था. मिले तो कैसे, रोल नंबर के अनुसार बच्चे निकल रहे थे पर भागदौड़ में वह पीछे रह गया. गंवारों का यह उदाहरण भी आम है.

कालेज में गंवारों की श्रेणी दूसरे तरह की है. वहां सब से पहले ‘रैगिंग’ होती है. इस में सभी पढ़ेलिखे वे उच्च कोटि के गंवार आते हैं, जो थोड़े दिनों बाद हमारे देश और समाज के कर्णधार बनेंगे. ‘रैंगिग’ के नाम पर हर काम गंवारों जैसा करेंगे. कपड़े उतारना, एक पांव पर खड़े करवाना, भद्दी गालियां निकालना और गंदे आचरण का प्रयोग करना. इस के बाद क्लासरूम में बैठे छात्रशिक्षकों से बदसलूकी करना, उन की खिल्लियां उड़ाना. अभी एक वीडियो वायरल हुआ है जिस में कई लड़कों के सिर मुंड़ा कर, हाथ बांध कर परेड कराई गई.

अब बारी है पांचसितारा होटलों में जाने वाले गंवार, जो बूफे लेते समय खाने की मेज पर ऐसे खाएंगे कि उन का जूठा खाना आप की प्लेट पर आ गिरे या फिर यहां काम करने वाले वेटरों को सीटी या किसी अद्भुत आवाज से अपने पास बुलाना. सिनेमाघरों में गंवार आप को देखने को अवश्य मिलेंगे. अपनी सीट पर वे अवश्य बैठेंगे पर पांव आप की सीट के किनारे रखेंगे. अगर आप ने कुछ कहा, तो ?ागड़ा शुरू- ‘क्या टिकट के साथसाथ सीट भी खरीद ली है?’

ट्रेन की सीट का भी यही हाल है. आप ने 3 महीने पहले से टिकट बुक करवाई है. आप जब अपनी सीट पर जाते हैं तो पहले से कुछ गंवार बैठे हुए दिखेंगे. आप ने खुद बैठने की इच्छा जाहिर की तो उन का उत्तर होगा कि ‘अगले स्टेशन पर उतर जाऊंगा.’

पता चला, सीट आप की है पर मरजी उन की. आप उन गंवारों के आगे हार मान कर कहीं धक्के खा कर खड़े हो जाएंगे. नियम और नियमावली इन गंवारों को रास नहीं आती. हवाई जहाज में ये गंवार विंडो सीट ले लेंगे पर 3 बार टौयलेट जाएंगे या ऊपर केबिन से अपना बैग निकालेंगे, रखेंगे, कुछ तो लगातार आगे की सीट पर पैर मारते रहेंगे.

आगे मोबाइल फोन वाले भी हैं. ये मुआ हमेशा ही बजता रहता है बैंक, थिएटर, हौल या सिनेमाघरों या फिर किसी कौन्फ्रैंस में. विनती कर बंद या फिर साइलैंट मोड पर रखने को कहा जाता है, पर जब कार्यक्रम जोरों पर होता है तो शुरू होती है मोबाइल की घंटी. कभी इस कोने से कभी उस कोने से, आप शांति से कुछ देख या सुन नहीं पाते हैं. ये एक अलग तरीके के गंवार होते हैं जिन्हें कोई बात या अनुरोध का कोई असर नहीं होता. जूम मीटिंग में ऐसों की कमी नहीं जो अपने पीछे के शोर से बेखबर रहते हैं, जो सब को परेशान करता है.

पार्क तो आजकल बड़े शहरों के लिए बहुत जरूरी हैं जहां सभी को छोटेछोटे फ्लैट्स में रहना पड़ता है. ऐसे पार्क में कुत्तों को हाथ में लिए लोग टहलाते फिरते हैं. कुत्ते को तो जहां जगह मिलेगी वहीं अपना पेट साफ कर लेता है. गलती उस की नहीं, गलती तो उस के मालिक की है क्योंकि बड़े बोर्ड पर बड़े अक्षरों में लिखा होता है- ‘कुत्ते को पार्क में लाना मना है, पार्क को साफ रखें.’ फिर भी वे उसे नजरअंदाज करने से बाज नहीं आते. आप ही बताएं इन गंवारों का क्या किया जाए.

इस तरह हर दिन जब आप थोड़ा ‘अलर्ट’ रहेंगे और गंवारों की गिनती करेंगे तो पता नहीं कितने ही ऐसे गंवार आप को मिल जाएंगे, जिन की एक लंबी सूची होगी. ऐसे गंवार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई से ले कर हर बड़े शहर में मिलते हैं. इन को कैसे शिक्षित किया जाए, इस विषय पर विचार जरूरी है, वरना ये किसी संक्रमण से कम नहीं.

फसल अवशेष प्रबंधन: खाद बनाएं, इन्हें जलाएं नहीं

फसल अवशेष जलाने से निकलने वाले धुएं में मौजूद जहरीली गैसों से इनसान की सेहत पर विपरीत प्रभाव के साथसाथ वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता?है.

* फसल अवशेष को जलाने से केंचुए, मकड़ी जैसे मित्र कीटों की संख्या कम हो जाती है. वहीं, इस से हानिकारक कीटों का प्राकृतिक नियंत्रण नहीं हो पाता है. नतीजतन, महंगे कीटनाशकों का इस्तेमाल करना बहुत ही आवश्यक हो जाता है.

* फसल अवशेष जलाने से मिट्टी में मौजूद लाभदायक सूक्ष्मजीवों की संख्या व उन के काम करने की क्षमता कम हो जाती है.

* जीवांश पदार्थ की मात्रा कम हो जाने से मिट्टी की उत्पादन क्षमता कम हो जाती?है.

फसल अवशेषों को खेत की मिट्टी में मिलाने के लाभ

* जैविक कार्बन की मात्रा बढ़ती है. फसल अवशेष से बने खाद में पोषक तत्त्वों का भंडार होता है. इस से भूमि की उर्वराशक्ति बढ़ने से फसलों की पैदावार बढ़ती है और फसल को पोषक तत्त्व अधिक मात्रा में मिलते हैं.

* भूमि में नमी बनी रहती है.

* भूमि में खरपतवारों के अंकुरण व बढ़वार में कमी होती?है.

* फसल अवशेष भूमि के तापमान को बनाए रखते हैं. गरमियों में छायांकन प्रभाव के कारण तापमान कम होता है और सर्दियों में गरमी का प्रवाह ऊपर की तरफ कम होता है, जिस से तापमान बढ़ता है.

* मिट्टी की ऊपरी सतह पर छेड़छाड़ न होने के कारण केंचुए आदि सूक्ष्मजीवों की क्रियाशीलता बढ़ जाती है.

* मिट्टी भुरभुरी बनने से उस की जल धारण क्षमता बढ़ती है.

* भूमि से पानी के भाप बन कर उड़ने में कमी आती?है.

ऐसे करें फसल अवशेष का प्रबंधन

* गेहूं, जौ, सरसों, धान आदि फसलों की कटाई के बाद खेत में शेष रहे फसल अवशेष के साथ ही जुताई कर हलकी सिंचाई करें. इस के बाद ट्राइकोडर्मा का भुरकाव करना चाहिए. ऐसा करने से फसल अवशेष 15 से 20 दिन बाद कंपोस्ट में बदल जाएंगे, जिस से अगली फसल के लिए मुख्य एवं सूक्ष्म पोषक तत्त्व अधिक मात्रा में प्राप्त होंगे.

* ट्रैक्टरचालित कल्टीवेटर में जाली फंसा कर फसल अवशेष को आसानी से इकट्ठा कर गड्ढे में गोबर का छिड़काव कर दबाने के बाद ट्राइकोडर्मा आदि डाल कर बढि़या कंपोस्ट तैयार किया जा सकता?है.

* फसल अवशेषों के रहते बोआई में कठिनाई आती है, परंतु आधुनिक मशीनों जैसे जीरो ड्रिल, बीज व खाद ड्रिल, हैप्पी सीडर, टर्बो सीडर और रोटरी डिस्क द्वारा सीधी बोआई आसानी से की जा सकती है. इस से भूमि में नमी बनी रहने के कारण 2 फसलें आसानी से ली जा सकती हैं.

अधिक जानकारी के लिए निकटतम कृषि कार्यालय में संपर्क करें अथवा किसान काल सैंटर के नि:शुल्क दूरभाष नंबर पर बात करें.

जीने की राह- भाग 3: उदास और हताश सोनू के जीवन की कहानी

मैं और उत्तम साथसाथ खा भी रहे थे तथा कुछ बातें भी कर रहे थे. एकाएक मुझे सोनू का खयाल आया, मैं ने उत्तम को सोनू के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘क्या बताऊं यार, मेरे ऊपर तो जो बीती सो तो असहनीय है ही, दुर्घटनास्थल का दृश्य हृदयविदारक था, रहरह कर चलचित्र की भांति आंखों के सामने आ जाता है. एक लड़की सोनू, लगभग अपनी रिया की उम्र की ही होगी, बेचारी इस दुनिया में अकेली हो गई है. उस के मातापिता दोनों ही इस दुर्घटना में खत्म हो गए. वह 15 दिन पहले ही पटना आई है, अपनी कालोनी के सामने वाले गर्ल्स स्कूल में उसे नौकरी मिली है, यहीं अपने स्कूल के आसपास ही रहने का ठिकाना चाहती है. मैं ने उसे आश्वासन दिया है कि मैं जल्दी ही उसे अपनी कालोनी में फ्लैट पता कर बताऊंगा, तेरी नजर में है कोई एक बैडरूम का फ्लैट?’’ ‘‘अरे यार, मेरा ऊपर वाला फ्लैट मैं उसे दे सकता हूं क्योंकि मेरे दोनों किराएदार विनीत और मुकेश को जौब मिल गई है. वे दोनों आजकल में चले जाएंगे.’’

मैं ने खुश होते हुए कहा, ‘‘तेरा फ्लैट मिल जाने से सोनू बहुत राहत महसूस करेगी क्योंकि तुम से और भाभीजी से तो उसे बहुत स्नेहप्यार मिलेगा. मैं उसे फोन कर बता देता हूं. वह आ कर फ्लैट देख लेगी. तुम लोगों से मिल कर बात भी कर लेगी.’’ मैं ने सोनू को फोन लगाया, उस ने कहा, ‘‘मनजी, मैं आप के फोन का इंतजार कर रही थी, अच्छा हुआ आप ने फोन कर लिया.’’ मैं ने कहा, ‘‘सोनू, तुम्हें एक ऐसे छोटे फ्लैट की तलाश थी न जो परिवार के साथ भी हो और अलग भी. मुझे ऐसा ही फ्लैट मिल गया है. मेरे भाईसमान मित्र उत्तम का फ्लैट है. तुम समय निकाल कर आ कर देख लो.’’ सोनू ने कहा, ‘‘यह तो अच्छी खबर है. मैं आज ही फ्लैट देख लेना चाहती हूं. आप मुझे पता दे दीजिए.’’

मैं ने कहा, ‘‘तुम अपने स्कूल पहुंचो. मैं वहां से तुम्हें साथ ले कर फ्लैट दिखा दूंगा. ऐसा करना, तुम स्कूल पहुंच कर मुझे फोन कर देना.’’ ‘‘जी अच्छा, मैं अभी निकलती हूं किंतु मुझे पहुंचतेपहुंचते लगभग 2 घंटे तो लग ही जाएंगे,’’ सोनू ने कहा.

सोनू ने फोन किया. मैं उसे ले कर उत्तम के घर पहुंच गया, वह फ्लैट देख कर बोली, ‘‘मैं जल्दी से जल्दी शिफ्ट हो जाना चाहूंगी, जल्दी से जल्दी स्कूल भी जौइन करना होगा, नईनई नौकरी है, ज्यादा छुट्टी लेना ठीक नहीं होगा.’’ उत्तम ने कहा, ‘‘कल सुबह फ्लैट खाली हो जाएगा. मैं रंगरोगन करवा दूं. फिर आप शिफ्ट हो जाइए.’’ सोनू ने कहा, ‘‘रंगरोगन सब ठीक है. आप तो खाली होने पर सिर्फ सफाई करवा दीजिए. मैं कल ही शिफ्ट होना चाहूंगी.’’ सोनू अगले ही दिन 12 बजतेबजते शिफ्ट हो गई. मैं ने तथा उत्तम ने सामान की व्यवस्था करने में उस की पूरी मदद की. शाम के समय सोनू मेरे घर पर आई, कहने लगी, ‘‘मनजी, फ्लैट भी बहुत अच्छा है, स्कूल भी एकदम पास है तथा सब से अच्छी बात है कि आप मेरे निकटतम पड़ोसी हैं,’’ एक पल सोच कर वह फिर बोली, ‘‘मनजी, आप का फ्लैट तो काफी बड़ा है, 2 फ्लोर हैं, आप भी तो मुझे एक फ्लोर किराए पर दे सकते थे.’’

मैं ने कहा, ‘‘सोनू, पहली बात तो यह है कि मेरा फ्लैट तुम्हारी जरूरत के लायक नहीं था क्योंकि बात तो यह है कि तुम्हें एक बैडरूम का फ्लैट चाहिए था, इस के अलावा नीचे के फ्लैट में नीता 10+2 के स्टूडैंट्स की ट्यूशन लेती थी, जिस में उस की 2 सहयोगी भी थीं, नीता तो अब नहीं है किंतु मैं चाहता हूं कि उस की दोनों सहयोगी ट्यूशन क्लासेस पूर्ववत चलाती रहें, क्योंकि इन क्लासेस से नीता को बेहद लगाव था.’’ इधरउधर की बातें होती रहीं. सोनू ने उत्तम और उस की पत्नी की काफी तारीफ करते हुए कहा, ‘‘मनजी, इन के बच्चे कहां हैं?’’ मैं ने उसे बताया, ‘‘उत्तम के 2 बेटे हैं. दोनों नौकरी के सिलसिले में अमेरिका गए थे. वे वहीं के हो कर रह गए. अब तो दोनों घरगृहस्थी वाले हो गए हैं. दोनों का भारत आने का मन नहीं है क्योंकि दोनों की पत्नियां विदेशी हैं और उन्हें भारत सूट नहीं करता.

‘‘कुछ साल पहले एक बार उत्तम और भाभीजी अपने बेटों के पास गए थे. दोनों ही सोच कर गए थे कि बहुएं विदेशी हैं, सो सामंजस्य बिठाने में अड़चनें तो आएंगी पर इस तालमेल में उन के बेटे तो उन्हें सहयोग देंगे. वहां जा कर देखा कि उन के अपने बेटे ही उन से अजनबियों सा व्यवहार कर रहे हैं. उन में मांपापा से मिलने का न उल्लास न कोई खुशी. ये दोनों गए थे इत्मीनान से बेटों के साथ रहेंगे किंतु जल्दी ही वापस आ गए. बहुत दुखी मन से लौटे थे. उस समय नीता और रिया ने उन्हें बहुत सहारा दिया. ये दोनों अपने बेटों के व्यवहार से इतने गमगीन थे कि नीता ने कसम दे कर दोनों को हमारे घर पर ही रोक लिया था. उस दौरान हमारे मध्य की सारी औपचारिकताएं समाप्त हो गईं. उस समय से समझो, हम एक परिवार ही बन गए. आज नीता और रिया को खोने का जितना दुख मुझे है, उन्हें भी मुझ से कम नहीं है.

‘‘उत्तम एवं भाभीजी घर में किराएदार घर को मात्र गुलजार करने के लिए ही रखते हैं. पैसा तो उन के पास पर्याप्त है, उस की कोई कमी नहीं है. उत्तम और भाभी तो अपने किराएदार को खानानाश्ता ज्यादातर अपने साथ ही करवाते हैं. वैसे तुम तो खुद ही सब देखोगी. हां, इतना जरूर आश्वस्त करना चाहूंगा कि दोनों बहुत नेकदिल इंसान हैं.’’ सोनू के जाने के बाद मैं अपना दिल बहलाने की कोशिश में लग गया किंतु नीता और रिया के बिना घर मानो काटने को दौड़ता. घर का हर कोना, हर वस्तु, हर लमहा नीता और रिया से जुड़ा हुआ था. कैसे जिंदगी कटेगी दोनों के बगैर, सोचसोच कर मैं हैरानपरेशान था. अचानक सोनू पर आ कर सोच को बे्रक लगा. मैं इस उम्र में अपनों से बिछड़ कर इतना घबरा रहा हूं. जबकि सारी कालोनी मेरी परिचित है, कुछ परिवारों से तो घनिष्ठ पारिवारिक संबंध हैं, शहर भी पूरी तरह जानापहचाना है. किंतु बेचारी सोनू, कम उम्र की युवती, उस के लिए शहर भी अजनबी, न वह किसी को जानती है और न ही कोई उसे पहचानता है. हां, मैं अवश्य उसे जानने लगा हूं तथा वह भी मुझे पहचानने लगी है. मुझे अवश्य उस का हाल लेना चाहिए.

मैं उस के घर पहुंचा. वह उदास, गुमसुम बैठी हुई थी. मैं ने पूछा, ‘‘कैसी हो, सोनू?’’ रोंआसी सोनू ने कहा, ‘‘मनजी, दिलोदिमाग पर वह ट्रेन दुर्घटना ही हावी रहती है. अपने मम्मीपापा की दर्दनाक मौत असहनीय है, कैसे जिंदगी काटूंगी, समझ में नहीं आता. जब तक आप से बातें करती हूं, मन कुछ बहल जाता है वरना समय कटता ही नहीं है.’’ मैं और सोनू बातें कर ही रहे थे कि उत्तम और भाभीजी भी आ गए. भाभीजी ने आते ही कहा, ‘‘सोनू पुत्तर, डिनर हम सब साथ ही हमारे घर पर करेंगे, तू ने बनाया नहीं न?’’ सोनू झटपट बोली, ‘‘भाभीजी, आप क्यों तकलीफ करिएगा, मैं बना लूंगी.’’ भाभीजी ने समझाते हुए कहा, ‘‘पुत्तर, तू इतनी फौर्मल क्यों होती है? अरे, मैं ने मनजी को भी बोल दिया है कि 10-15 दिन हमारे साथ ही लंचडिनर करेंगे. अरे, साथ मिल कर कुछ बातचीत भी होगी और खा भी लेंगे. जी कुछ हलका होगा वरना सब दुखी और गमगीन रहेंगे. धीरेधीरे मन संभल जाएगा,’’ फिर एक पल बाद वे बनावटी गुस्से के साथ बोलीं, ‘‘तू मेरे घर के डिनर से इतना घबरा क्यों रही है? अरे, कोई बेस्वाद खाना थोड़े ही बनाती हूं.’’

भाभी की बात पर हम सभी हंसने के प्रयास में मुसकरा दिए. अतीत की यादों को दिल से लगाए दिन तो किसी तरह काट लेता किंतु रात काटना बहुत कठिन होता था. विचारों की शृंखला के कारण नींद जल्दी आती नहीं थी, आने पर भी कुछ देर बाद उचट कर टूट जाती. नीता, रिया के साथ बिताए लमहे चलचित्र की भांति आंखों के सामने आ जाते.   

मेरे बाल सफेद होने लगे हैं, क्या बालों को कुदरती रूप से काला करना संभव है?

सवाल

मेरी उम्र 26 वर्ष है. अगले साल विवाह होने वाला है. मेरी समस्या मेरे बालों को ले कर हैं. मेरे बाल सफेद होने लगे हैं. मैं मेहंदी लगाती हूं तो सफेद बाल लाल दिखते हैं. क्या बालों को कुदरती रूप से काला करना संभव है? साथ ही सिर की त्वचा में खुजली भी होती है और बाल बेजान, शुष्क व कमजोर भी हो रहे हैं. मुझे हेयर केयर के टिप्स बताएं जिन से कि मेरे बाल मजबूत और चमकदार हो जाएं?

जवाब

सफेद बालों को कुदरती रूप से काला नहीं किया जा सकता. मेहंदी से बालों को अस्थाई रूप से काला करने के लिए उस में आंवला पाउडर मिलाएं और साथ ही मेहंदी को लोहे की कड़ाही में भिगोएं. इस से मेहंदी लगाने के बाद बाल कम लाल दिखेंगे. साथ ही बालों की नियमित औयलिंग करें. सिर की त्वचा पर खुजली की समस्या के समाधान व मजबूत, चमकदार बालों के लिए एक हेयर पैक बनाएं, जिस में मेथी पाउडर में काले तिल का पाउडर बराबर मात्रा में मिला कर उस में दही मिलाएं और फिर इस पेस्ट को बालों में लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को सादे पानी से धो कर शैंपू कर लें. नियमित ऐसा करने से बाल घने, मजबूत व चमकदार हो जाएंगे.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

वन स्‍टॉप सेंटर और महिला शक्ति केन्‍द्र समन्‍वय स्‍थापित कर करेंगी काम

प्रदेश की महिलाओं और बेटियों को बेहतर सुविधाएं देने और उनकी समस्‍याओं का तेजी से निराकरण करने के लिए अब वन स्‍टॉप सेंटर और महिला शक्ति केन्‍द्र समन्‍वय के साथ काम करेंगे. ऐसे में योगी सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, स्‍वावलंबन और सम्‍मान के लिए जो संकल्‍प लिया गया है वो सभी वादे समय सीमा से पहले पूरे हो सकेंगे.  वन स्टॉप सेन्टरों का महिलाओं से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के हब के रूप में विकास किया जाएगा. उनको सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए एक ही छत के नीचे समस्त सेवाएं मिलेंगी. महिलाओं और बेटियों को आर्थिक सहायता, रोजगार/स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी समस्त योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सम्बन्धित विभाग और अधिकारी से समन्वय स्‍थापित कर काम करेंगे.

महिला कल्‍याण विभाग की ओर से 100 दिवसों की कार्ययोजना को तैयार किया गया है. जिसके तहत हर 15 दिवसों में ब्लॉक स्तर पर भव्य स्वावलंबन कैम्पों का आयोजन कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के फार्म भरवाएं और स्वीकृत कराए जाएंगे. इसके साथ ही मानसिक मंदित महिलाओं के लिए गृह की स्‍थापना की जाएगी. जिसके तहत स्वयंसेवी संस्थाओं के जरिए लखनऊ में 100-100 बेड की क्षमता के 02 गृहों का संचालन किया जाएगा. जिसकी कुल लागत 4.57 करोड़ है. बता दें कि सामान्य महिलाओं के लिए संचालित विभागीय संस्थाओं में 203 मानसिक मंदित महिलाओं को आश्रय दिया गया है.

महिलाओं को दिया जाएगा कौशल विकास प्रशिक्षण

विभाग की ओर से आने वाले 06 माह की कार्ययोजना को तैयार कर लिया गया है. महिला संरक्षण तथा बाल देखरेख संस्थाओं में निवासित बच्चों व महिलाओं का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा. संस्थाओं में आवासित महिलाओं और 16 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को उनकी अभिरूचि के अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण से जोड़ने हेतु उनकी अभिरूचि की मैपिंग व मैपिंग उपरांत प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही संविदा तथा सेवा प्रदाता के जरिए से भरे जाने वाले पदों में से रिक्त पदों पर कार्मिकों का चयन किया जाएगा. जिसमें मिशन वात्सल्य के तहत कुल 136 रिक्त पद और वन स्टॉप सेंटर के तहत 26 जिलों में कुल 252 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, जानें क्यों खड़ें हो गए थे अक्षय कुमार के रोंगटे

फिल्म ‘‘पिंजर’’ फेम लेखक व निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी पिछले 18 वर्षों से निडर, सच्चे व पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन, कृतित्व उनकी वीरता पर लगातार शोध करने के बाद अब ये फिल्म ला रहे हैं. ये फिल्म काफी हद तक कवि चंद बरदाई के ‘पृथ्वीराज रासो’ से प्रेरित है. ‘‘यशराज फिल्मस ’’ने 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती के दिन वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान पर आधारित फिल्म ‘‘पृथ्वीराज’’ का ट्रेलर जारी किया.

इसके लिए यशराज स्टूडियो में बाकायदा एक समारोह आयोजित किया गया था, जहां मीडिया कर्मियों के साथ ही अक्षय कुमार के कुछ फैन्स को भी फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया. फिल्म का ट्रेलर देखकर अहसास हुआ कि यह फिल्म एक तरफ सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता का जश्न मानती है, वहीं उनकी प्रेम कहानी को भी बयां करती है.

क्यो खड़े हो गए थे अक्षय के रोंगटे

ट्रेलर लांच के अवसर पर फिल्म ‘‘पृथ्वीराज’’ में बेरहम आक्रमणकारी मुहम्मद से भारत की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ने वाले वीर योद्धा पृथ्वीराज का किरदार निभाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा- ‘‘जब डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी (पद्म श्री) ने मुझे इसकी कथा व पटकथा सुनायी, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे. मैं चाहता हूं कि हर कोई सम्राट पृथ्वीराज चैहान की कहानी देखे.

मैं तो चाहता हूं कि सरकार इसे हर स्कूल के हर बच्चे को दिखाने की व्यवस्था करे. जब मुझे फिल्म सुनाई गई, तो कहानी के माध्यम से मेरे रोंगटे खड़े हो गए और मैंने तुरंत इस फिल्म से जुड़ने के लिए हां कह दी थी. यह एक उत्कृष्ट स्क्रिप्ट है, एक सच्ची खोज है जो इतिहास, देशभक्ति, उन मूल्यों के चित्रण को एक साथ लाती है, जिन्हें हमें जीना चाहिए और प्रेम की एक ऐसी कहानी भी बताती है जो मिलना बेहद दुर्लभ है.”

अक्षय कुमार ने आगे कहा-‘‘इसमें वह सब कुछ है जिसके लिए मैं, एक दर्शक के रूप में, सिनेमाघरों में जाना चाहूंगा.इस फिल्म का कैनवास काफी बड़ा है. किसी भी अभिनेता के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को चित्रित करना वास्तव में सम्मान की बात है, जिसने अपने वतन/भारत के लिए इतना कुछ किया है, जिसे हम जानते हैं.’’

अक्षय कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा-‘‘एक अभिनेता के तौर पर यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे हिस्से लीक से हटकर इसी तरह की कहानियों को जीवंत करने का अवसर आता है और मैं उन्हे जीवंतता प्रदान कर पाता हूं. पृथ्वीराज हमारे प्रेम का श्रम है. हमने हर पल यह सोचने में बिताया है कि हम अपने देश और अपने देशवासियों के लिए अंतिम सांस तक खड़े रहने वाले इस शक्तिशाली राजा को कितने प्रामाणिक और शानदार तरीके से श्रद्धांजलि दे सकते हैं.”

अक्षय कुमार और मानुषी की उम्र का फासला

पृथ्वीराज का किरदार निभा रहे अभिनेता अक्षय कुमार और रानी संयोगिता का किरदार निभा ही अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के बीच उम्र का बहुत बडा अंतर है. अब देखना है कि फिल्म में यह अंतर कैसे पाटा गया है. क्या विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर की सुंदरता से उनकी उम्र की तरफ लोगों का ध्यान नहीं जाएगा?

फिल्म ‘‘पृथ्वीराज’’ का ट्रेलर इस बात का अहसास करता है कि जहां रोमांस इस फिल्म का अहम हिस्सा है, वहीं फोकस गोरी के साथ युद्ध पर भी होगा. गोरी के किरदार में मानव विज हैं. तो वहीं पृथ्वीराज के वफादार चाचा काका कान्हा के किरदार में संजय दत्त हैं.

कौन थे पृथ्वीराज

चाहनामा चौहान, वंश के 12वीं शताब्दी के मजबूत हिंदू शासक पृथ्वीराज चौहान थे. पृथ्वीराज ने 1191 में तराइन की पहली लड़ाई में तत्कालीन मुस्लिम शासक मुहम्मद गोरी को हराकर अपनी किंवदंती प्राप्त की. हालांकि, एक साल बाद, आक्रमणकारी पहले की हार का बदला लेने के लिए वापस आ गया. गोरी की जीत को हिन्दुस्तान की इस्लामी विजय में एक ऐतिहासिक घटना के रूप में देखा गया. यह फिल्म 12वीं शताब्दी के कवि पृथ्वी चंद भट्ट पर आधारित है, जिन्हें चंद बरदाई व कविता ‘पृथ्वीराज रासो’ के नाम से जाना जाता है.

इतिहास हमेशा व्यक्तिपरक होता है. और अति राष्ट्रवाद के उदय ने नागरिकों को उस इतिहास पर सवाल उठाने के लिए मजबूर किया है जिसके साथ वह बड़ा हुआ है. पृथ्वीराज के शासनकाल और उससे भी महत्वपूर्ण उसकी मृत्यु ने इतिहास कारों के अलग-अलग विचार व्यक्त किए हैं. पृथ्वीराज रासो का दावा है कि चौहान राजा को एक कैदी के रूप में लिया गया था और बाद में आंखों पर पट्टी बांधकर पृथ्वीराज ने अपने तीर से गोरी को मार डाला.

फिल्म के ट्रेलर के एक दृश्य में बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ युद्ध कैदी पृथ्वीराज चैहान दो शेरों पर तीर चला रहे हैं. इससे यह बात उभर कर आती है कि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म इस सिद्धांत को तोड़ती है कि हिंदू योद्धा राजा पृथ्वीराज तराइन की दूसरी लड़ाई के बाद मारा गया था.

विवाद पर डायरेक्टर ने कही ये बात

फिल्म ‘‘पृथ्वीराज’’ के लेखक व निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने इस अवसर पर अपनी फिल्म के संदर्भ में कहा-‘‘ फिल्म देखकर लोगो को अहसास होगा कि पृथ्वीराज चौहान की लड़ाई की वजह धर्म या राजनीति नहीं थीं.’’

पिछले कुछ समय से फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के नाम पर राजस्थान स्थित करणी सेना आपत्ति जता रही थी. इस पर ट्रेलर लांच के वक्त निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा, ‘‘जो भी संगठन आपत्ति कर रहा है, शायद यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि कोई भी हमारे देश के इतिहास के साथ खिलवाड़ न करे. मैं उनका बचाव नहीं कर रहा हूं, मैं केवल अपनी निजी राय व्यक्त कर रहा हूं. भारत में प्रत्येक संगठन और व्यक्ति को अपनी चिंताओं और आपत्तियों को उठाने का अधिकार है. लेकिन हमारे संविधान के दायरे में और इसके बाहर नहीं.

इसके अलावा, यदि आप लोकप्रिय पुस्तक पृथ्वीराज रासो का उल्लेख करते हैं, तो एक भी संदर्भ नहीं है जहां उन्हें सम्राट के रूप में संबोधित किया गया है. वहां पृथ्वीराज चैहान पर दो अन्य लोकप्रिय ऐतिहासिक पुस्तकें हैं, जिनमें से कोई भी उन्हें उनके नाम के अलावा किसी अन्य के रूप में संबोधित नहीं करता है.‘‘

डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने आगे कहा- ‘‘यदि आप एक नायक की कहानी को शुद्ध दिल और अत्यंत सम्मान के साथ बताते हैं, तो अन्य चीजें वास्तव में मायने नहीं रखती हैं. मुझे यकीन है कि इस फिल्म को देखने के बाद, उन सभी जिन्हें इसके बारे में कोई संदेह है, वह संतुष्ट होंगे और इस फिल्म को बनाने में किए गए काम की सराहना करने में सक्षम होंगे.

इस कहानी के महत्वपूर्ण होने का कारण यह है कि, संभवतः, पृथ्वीराज चौहान अंतिम, प्रमुख हिंदू सम्राट थे.‘‘

पृथ्वीराज पर बन चुकी हैं ये फिल्में

वैसे पृथ्वीराज पर यह पहली फिल्म नहीं है. इस योद्धा पर सबसे पहले 1924 में ‘पृथ्वीराज चैहान’ नामक फिल्म बनी थी. इसके बाद 1962 में पृथ्वीराज चाहाण की प्रेम कहानी पर तमिल फिल्म ‘रानी संयुक्ता’ बनी थी, जिसमें एम जी रामचंद्रन ने पृथ्वीराज का पद्मिनी ने संयोगिता का किरदार निभाया है.

बेवफाई- भाग 4: प्रेमलता ने क्यों की आशा की हत्या

‘‘मुझे ही नहीं प्रेम और आशा के साथ होस्टल में रहने वाली सभी लड़कियों को मालूम था. दोनों का कहना था कि हम दोनों का नाम लता है और लता का काम ही लिपटना होता है. सो हम दोनों एकदूसरे से लिपट कर अपने नाम को सार्थक करती हैं. उन के घर वालों को मालूम था या नहीं मैं नहीं जानती,’’ रूपम बगैर कुछ पूछे कहती गई, ‘‘लेकिन इन दोनों ने यह समझ लिया था कि एकदूसरे के साथ रहने के लिए पढ़ाई से बढ़ कर और कोई बहाना नहीं हो सकता. सो दोनों एकदूसरे से लिपट कर पढ़ती रहती थीं और अव्वल आया करती थीं. सो घर वाले भी आगे पढ़ने में सहयोग दे रहे थे. एमए तक तो दोनों होस्टल में रहती थीं. फिर मेरी शादी हो गई. एक अन्य सहेली से सुना था कि दोनों लताएं विभिन्न व्यवसायिक कोर्स कर रही हैं और होस्टल के बजाय फ्लैट में ऐज ए कपल रह रही हैं.’’

‘‘फिर आशा मैडम ने शादी कैसे कर ली?’’

‘‘यह तो प्रेम ही बता सकती है.’’

स्नेहा ने मायूसी से सिर हिलाया, ‘‘जिस दृढ़ता से सुबह उस ने पुलिस अधिकारियों से कहा था कि इकबाले जुर्म के अलावा वह और कुछ नहीं कहेगी मुझे नहीं लगता कि वह कुछ बताएगी.’’

‘‘आशा के अपने पति के साथ कैसे संबंध थे?’’

‘‘दिलीप सर जिस तरह से व्यक्ति हैं, उस से तो लगता है दोनों में बहुत प्यार था. वैसे तो मैडम व्यक्तिगत बात नहीं करती थीं, लेकिन जब भी दिलीप सर आने वाले होते थे तो उन के चेहरे और व्यवहार में भी उमंग, उत्साह और आकुलता होती थी और उन के जाने के बाद मायूसी किसी भी सामान्य दंपती की तरह.’’

‘‘मनोविज्ञान की ज्ञाता हो?’’

‘‘ज्ञाता तो खैर नहीं हूं, लेकिन एमए मनोविज्ञान में ही किया है.’’

‘‘तो फिर अपने इस ज्ञान का फायदा उठा कर प्रेम को इमोशनल ब्लैकमेल क्यों नहीं करतीं? उस से जा कर जेल में मिलो और बताओ कि उस के घर की तलाशी लेने पर तुम्हें और इंस्पैक्टर को उस के और आशा के रिश्ते का पता चल गया है. अभी तक तो तुम ने इंस्पैक्टर को यह बात दिलीप को बताने से रोक लिया है, क्योंकि तुम नहीं चाहतीं कि आशा मरने के बाद पति की नजरों से गिरे. अगर प्रेम को वाकई में आशा से प्यार था तो वह भी अपनी प्यारी आशा की रुसवाई नहीं चाहेगी.’’

‘‘ठीक है इंस्पैक्टर देव से कहती हूं कि मुझे प्रेमलता से मिलने दें,’’ स्नेहा उठ खड़ी हुई, ‘‘आप के सुझाव के लिए बहुतबहुत धन्यवाद.’’

‘‘मैं भी आशा की रुसवाई नहीं चाहूंगी स्नेहा और उसे रोकने का एक ही तरीका है प्रेम का इमोशनल ब्लैकमेल. आशा की रुसवाई रोकने के लिए वह जरूर कुछ बोलेगी.’’

रूपम के कमरे से निकल कर स्नेहा ने देव को फोन कर रूपम के सुझाव के बारे में बताया.

‘‘सुझाव तो अच्छा है, लेकिन प्रेमलता तुम्हें देखते ही सतर्क हो जाएगी और फिर उस को इमोशनल ब्लैकमेल करना मुश्किल होगा. बेहतर होगा कि यह काम रूपम ही करे. तुम उन से आग्रह करो.’’

‘‘ठीक है इंस्पैक्टर, मैं अभी बात करती हूं.’’

थोड़ी हीलहुज्जत के बाद रूपम इस शर्त पर यानी कि वह प्रेमलता से मिलने जेल में नहीं जाएगी और न ही उस की और प्रेमलता की मुलाकात की खबर मीडिया में आएगी, क्योंकि हत्या की अभियुक्ता से उस की दोस्ती उस के पति की पदप्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं होगी.

‘‘मैं आप की बात से सहमत हूं. इंस्पैक्टर से कहती हूं कि जेल से बाहर आप की मुलाकात करवाए.’’

बात देव की समझ में भी आई. अत: उस ने कमिश्नर साहब से बात की.

‘‘मैं आईजी प्रिजन से बात कर के प्रेमलता को मैडिकल चैकअप के बहाने जेल से बाहर भिजवाने की कोशिश करता हूं. ऐसी जगह जहां रूपम उस से बात कर सके और तुम चुपचाप उस बातचीत को रिकौर्ड कर लेना, लेकिन इस में समय लगेगा.’’

‘‘कोई बात नहीं सर, मीडिया को कह देंगे कि सिवा महापौर के इकबाले जुर्म के पुलिस और कोई सुराग जुटाने में अभी तक असफल है.’’

अगले रोज जब मीडिया आशा के अंतिम संस्कार की कवरेज में व्यस्त था, देव और स्नेहा रूपम को एक अस्पताल के वीआईपी ब्लौक में ले गए. एक वातानुकूलित कमरे में सोफे पर बैठी प्रेमलता अखबार पढ़ रही थी. उस के चेहरे पर थकान जरूर थी, पर उदासी या परेशानी नहीं.

रूपम को देख कर वह चौंक पड़ी. बोली, ‘‘अरे रूपम तू… आशी ने बताया तो था कि तू शहर में है, लेकिन यहां अस्पताल में कैसे? सब खैरियत तो है न?’’

‘‘खैरियत तूने छोड़ी ही कहां है?’’ रूपम के स्वर में विद्रूप था, ‘‘टीवी चैनलों और अखबारों की खबरों पर मुझे विश्वास नहीं हुआ कि तू आशा यानी अपनी जान की जान ले सकती है और अगर ले भी ली थी तो तुरंत अपनी जान भी क्यों नहीं दे दी? आत्मसमर्पण का ड्रामा कर के अपनी और आशा की दोस्ती को रुसवा क्यों किया?’’

प्रेमलता के चेहरे पर ‘यह तो मैं ने सोचा ही नहीं था’ जैसे भाव उभरे लेकिन अगले ही पल संयत हो कर बोली, ‘‘तुझे यहां कैसे और किस ने आने दिया?’’

‘‘ससुराल की तरफ से रिश्तेदारी है एक आला पुलिस अफसर से. सो उन्होंने मेहरबानी कर दी.’’

‘‘मेहरवेहरबानी कुछ नहीं, यह जान कर कि तू मेरी सहपाठिन है मुझ से कुछ उगलवाने को भेजा है.’’

‘‘तेरे से अब कुछ उगलवाने की जरूरत किसे है? तेरे बैडरूम की तलाशी और दिलीप से मिली इस जानकारी ने कि आशा यहां की नौकरी छोड़ कर दुबई में बसने जा रही थी, तेरे इस बयान का कि यह बेवफाई पर उतर आई थी का रहस्य भी खोल दिया है, लेकिन बेचारी आशा की इज्जत की तो बुरी तरह धज्जियां उड़ा दीं और जांनिसार पति की नजरों में भी गिरा दिया. अच्छा सिला दिया आशा की दोस्ती का…’’

‘‘बगैर पूरी बात सुने अपना फैसला सुनाने की तेरी कालेज की आदत अभी तक गई नहीं,’’ प्रेम ने बात काटी.

‘‘आदतें कभी नहीं जातीं प्रेम,’’ रूपम व्यंग्य से हंसी, ‘‘तुझे और आशा को जो एकदूसरे की आदत पड़ चुकी थी वह आशा की शादी के बाद गई क्या?’’

‘‘सवाल ही नहीं उठता था. घर वालों के तकाजे से तंग आ कर आशी जब खाड़ी में बसे एक सैल्स ऐग्जीक्यूटिव से शादी कर रही थी तो मैं ने बहुत समझाया था कि ऐसी गलती मत कर, मेरे वाली चाल चल कर घर वालों को बहलाती रह.’’

‘‘तेरी कौन सी चाल थी?’’ रूपम ने दिलचस्पी से पूछा.

‘‘यही कि जब भावी वर से अकेले में मुलाकात हो तो उसे या तो हकीकत बता दो या कुछ ऐसा कहो कि वह स्वयं ही शादी से मना कर दे. मैं ने तो कई लोगों के साथ यही किया और फिर घर वालों से विनती की कि मेरी शैक्षिक योग्यता और नौकरी को देख कर हीनभावना से भर कर जब सभी मुझे नकार देते हैं, तो बारबार रिश्ते की बात चला कर मेरा तमाशा बनाना बंद कर दें. शादी जब होनी होगी हो जाएगी. बात उन की समझ में आ गई.

‘‘लेकिन आशी ने अपनी बीमार मां की खुशी के लिए दिलीप से शादी करनी मान ली कि दुबई में टूअरिंग जौब करने वाला, उसे न तो वहां ले कर जाएगा और न ही जल्दीजल्दी यहां आया करेगा. इसी बात पर वह तलाक ले कर उस से छुटकारा पा लेगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. दिलीप कुछ सप्ताह के अंतराल में आता था. तब आशी मुझ से कोई संपर्क नहीं रखती थी. चंद दिनों की बात होती थी. सो मैं बरदाश्त कर लेती थी. लेकिन अब तो दिलीप ने दुबई में अपने लिए ही नहीं आशी के लिए भी नौकरी ढूंढ़ ली थी, आशी इस से बेहद खुश थी. तू ही बता मेरे साथ मरनेजीने के वादे करने वाली आशी का मुझे इस तरह मझधार में अकेले छोड़ कर जाना मैं क्यों और कैसे बरदाश्त करती?’’

प्रेम थोड़ी देर रुक कर फिर बोली, ‘‘इससे पहले कि तू पूछे कि मैं ने यह बात आशी से क्यों नहीं पूछी, तो बता दूं कि पूछी थी और वह इतरा कर बोली कि मैं तो अब रुकने से रही क्योंकि मुझे समझ आ गया है कि जिंदगी की असल कमाई पति के संग गुजारा समय है और तेरे संग गुजारे क्षण जिंदगी का बोनस. बहुत लूट लिया बोनस का मजा अब कुछ कमाई करना चाहती हूं और तुझे भी सलाह देती हूं कि मुझे भूल कर तू भी असली कमाई कर, क्योंकि सिर्फ बोनस के सहारे तो जिया नहीं जा सकता. जीने के लिए तो सभी कमाते हैं सो तू भी कमा और शादी कर के मेरी तरह जिंदगी और घरगृहस्थी का पूरा मजा लूट.’’

‘‘किस से शादी करूं?’’ मेरे यह पूछने पर आशी कुछ देर तो सोचती रही, फिर बोली कि तू ने बताया था कि 5 सितारा होटलों की शृंखला का मालिक अमन तेरे पीछे करोडों रुपए ले कर घूम रहा है कि तू उस के यहां बन रहे होटल में कुछ बोरवैल वगैरा खुदवाने की अनुमति दे दे, उस से क्यों नहीं शादी कर लेती? या कहे तो दुबई में कोई अरब शेख ढूंढ़ूं तेरे लिए.

‘‘बता नहीं सकती रूपम कि कितना गुस्सा आया आशी की इस बेवफाई या बेहयाई पर. देखने में मैं आशी से 21 ही हूं, कितने लड़के मरते थे कालेज में मुझ पर तुझे मालूम ही है और बाद में भी एक से बढ़ कर एक रिश्ते आते रहे मेरे लिए जिन्हें मैं ने आशी के नाम पर कुरबान कर दिया और आज वही आशी मुझे बदचलन अमन या किसी अनजान अरब शेख से शादी करने को कह रही थी. पूरी रात उबलती रही गुस्से में, किसी तरह सुबह का इंतजार किया और बस…’’

‘‘मैं तेरी मनोस्थिति समझ सकती हूं प्रेम. जो हो गया उस के लिए तुझे दोष नहीं दूंगी, लेकिन तेरी और आशा की अच्छी दोस्ती होने के नाते इतनी विनती जरूर करूंगी कि अब चुप रह कर अपने और आशा के रिश्ते की मीडिया और समाज में छीछालेदर मत करवा. आशा को रुसवाई से बचाने के लिए अपनी इस ख्याति को कि तू एक निहायत ईमानदार और कर्त्तव्यपरायण महापौर है लगा दे दांव पर और सिद्ध कर दे कि आशा भी एक कर्त्तव्यनिष्ट पत्रकार थी,’’ रूपम ने चुनौती के स्वर में कहा.

‘‘कैसे?’’ प्रेम ने भृकुटियां चढ़ा कर पूछा.

‘‘तू ने अभी बताया था न कि कोई अमन तुझे लाखों की रिश्वत दे रहा था और भी कई लोग आते होंगे ऐसे प्रस्ताव ले कर?’’ रूपम ने पूछा.

‘‘हां रोज ही.’’

‘‘तो बस भुना किसी ऐसे प्रस्ताव को. कुबूल कर ले कि आशा ने तुझे किसी के ऐसे प्रस्ताव को स्वीकार करते सुन लिया था और वह इस सनसनीखेज खबर को अपने अखबार में छापने पर अड़ी हुई थी,’’ रूपम ने उकसाने के स्वर में कहा, ‘‘तेरे इस बयान के बाद पुलिस तेरे और आशा के रिश्ते को नजरअंदाज कर तेरी रिश्वतखोरी को उजागर कर देगी.’’

‘‘तू ठीक कहती है रूपम. हत्यारिन के रूप में तो बदनाम हो ही चुकी हूं अब क्यों न भ्रष्ट बन कर आशी को ही नाम और सम्मान दिला दूं,’’ प्रेम ने उसांस ले कर कहा.

‘‘शाबाश, जमी रहना इस फैसले पर,’’ कह कर रूपम बाहर आ गई.

बराबर के कमरे से इंस्पैक्टर देव और स्नेहा भी बाहर आ गए.

‘‘वाह रूपमजी, किस चुतराई से आप ने कत्ल की वजह उगलवाई और फिर उस से भी ज्यादा होशियारी से अपनी दिवंगत सहेली की बदनामी को रोका. आप की जितनी भी तारीफ की जाए कम है,’’ दोनों ने एकसाथ कहा.

‘‘2 भ्रमित सहेलियों के लिए इतना करना तो बनता ही था,’’ रूपम मुसकराई.

मेरी शादी को 5 साल हुए हैं, पति मुझे मारते हैं, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं विवाहित महिला हूं. विवाह को 5 वर्ष हुए हैं. मेरा 2 साल का बेटा है. समस्या यह है कि मेरे पति मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के साथसाथ मेरे साथ मारपीट भी करते हैं. उन के इस व्यवहार से परेशान हो कर एक वर्ष पूर्व मैं अपने मायके आ गई थी. मैं अपने पति से तलाक लेना चाहती हूं पर मेरे घर वाले नहीं चाहते कि मैं पति से तलाक लूं. मैं क्या करूं?

जवाब

आप ने अपनी समस्या में न तो यह  बताया कि पति के आप के प्रति दुर्व्यवहार का कारण क्या है. क्या वे दहेज को ले कर आप को प्रताड़ित करते हैं या आप से उन को कोई शिकायत है, जिस के चलते वे आप के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. साथ ही, आप ने यह भी नहीं बताया कि आप के परिवार वाले क्यों नहीं चाहते कि आप अपने पति से तलाक लें.

आप के परिवार वालों की मंशा आप के तलाक न लेनेदेने के पीछे अगर यह है कि वे चाहते हैं कि आप अपने पति से सुलह कर लें ताकि आप की बसीबसाई गृहस्थी में बिखराव न आए, खासकर जबकि  आप का बेटा अभी छोटा है, तो हमारी भी आप के लिए यही सलाह होगी कि आप एक बार कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने पति से उन के आप के प्रति गलत व्यवहार का कारण जानें.

अगर आप को उन से और उन्हें आप से कोई शिकायत है तो उस का समाधान ढूंढें व रिश्ते को टूटने से बचाने का प्रयास करें, क्योंकि तलाक के परिणाम किसी भी बसेबसाए घर के लिए अच्छे नहीं होते.

वैसे भी तलाक की प्रक्रिया अत्यंत जटिल व दुरूह होती है जिस के चलते तलाक लेने वाला न केवल आर्थिक रूप से, बल्कि मानसिक व शारीरिक रूप से भी प्रभावित होता है.

उपरोक्त कोशिशों के बाद भी अगर आप को लगे कि आप अपने पति के साथ अब और नहीं निभा सकतीं तो घरेलू हिंसा कानून के अंतर्गत आप उन से तलाक ले सकती हैं और मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना के मुआवजे की मांग भी कर सकती हैं.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem

मल्टीक्रौप थ्रेशर: अनेक खूबियों वाला कृषि यंत्र

मल्टीक्रौप थ्रेशर एक ऐसा कृषि यंत्र है, जिस से फसल तैयार होने के बाद अनाज व भूसा अलग किया जाता है. अलगअलग फसलों के अनुसार अनेक तरह के थ्रेशर हैं. इस यंत्र से अनेक तरह की फसलों की थ्रेशिंग का काम किया जाता है. मध्यम दर्जे के किसानों के लिए यह बहुत ही काम आने वाली मशीन है, जिसे सालों तक अनेक फसलों के लिए काम में लिया जा सकता है.

अनेक कृषि यंत्र निर्माता ऐसे थ्रेशर बना रहे हैं, जिसे मल्टीक्रौप थ्रेशर कहा गया है, जो एक ही थ्रेशर यंत्र द्वारा अलग तरह की फसलों के लिए काम करता है. इस मशीन की मदद से गेहूं, सरसों, सोयाबीन, तुअर, बाजरा, मक्का, जीरा, चना, ग्वार, ज्वार, मूंग, मोठ,  मसूर, राई, अरहर जैसी अनेक फसलों की गहाई की जा सकती है.

यह थ्रेशर मशीन कम समय और कम लागत में फसल से दाने को अलग करती है और अवशेष का भूसा बनाती है.

इस यंत्र से किसान अपने काम के अलावा अन्य आसपास के किसानों को किराए पर चला कर भी अच्छी आमदनी करते हैं. इस यंत्र में पहिए लगे होते हैं. ट्रैक्टर के द्वारा इसे एक खेत से दूसरे खेत पर लाया व ले जाया भी जा सकता है.

थ्रेशर एक ऐसा यंत्र है, जो काफी समय से चलन में है, लेकिन समय के साथसाथ इस में कई बदलाव हुए हैं. सामान्य थ्रेशर से मल्टीक्रौप थ्रेशर तक पहुंचे. हालांकि कम कीमत में सामान्य थ्रेशर भी उपलब्ध हैं,  जिन से सीमित फसल के काम कर सकते हैं.

बाजार में कई कंपनियों के अनेक प्रकार के थ्रेशर उपलब्ध हैं. किसान को अपनी लागत और जरूरत के हिसाब से थ्रेशर खरीदना चाहिए. किसानों को आईएसआई मार्का के थ्रेशर को प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि ये निर्धारित मापदंडों के अनुसार बने होते हैं और इन के पार्ट्स भी बढि़या क्वालिटी के होते हैं.

इन यंत्रों को चलाने के लिए ट्रैक्टर या बिजली की जरूरत होती है, इसलिए किसान को अपने पास मौजूद ट्रैक्टर, मोटर या इंजन की एचपी शक्ति के अनुसार ही थ्रेशर का चुनाव करना चाहिए.

थ्रेशर खरीदते समय यह भी जांच लें कि जरूरत के समय उस की मरम्मत भी हो सके. इसलिए ऐसा ब्रांड लें, जो आप की पहुंच में हो.

थ्रेशर खरीदते समय सुरक्षा के हिसाब से भी ध्यान देना चाहिए. ऐसे थ्रेशर का चुनाव करना चाहिए, जो सुरक्षा की दृष्टि से आधुनिक तकनीक से बना हो.

मल्टीक्रौप थ्रेशर आधुनिक तकनीक से बने होते हैं. इस से अलगअलग काम एकसाथ किए जा सकते हैं, जैसे कि अनाज को साफ कर के उस के भूसे को अलग करना आदि.

अच्छे थ्रेशर उच्च दक्षता के साथ फसलों के दाने को साफसुथरे तरीके से अलग करते हैं. इन यंत्रों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है

हरिओम इंजीनियरिंग का मल्टीक्रौप कटर थ्रेशर 

अजमेर रोड, बगरू (जयपुर) राजस्थान नैशनल हाईवे-8 पर स्थित हरिओम इंजीनियरिंग वर्क्स कृषि के अनेक छोटेबड़े यंत्र बना रही है, जिन में कटर, थ्रेशर, कुटी की मशीन, ट्रौली, प्लाऊ हल, मल्टीक्रौप थ्रेशर जैसे यंत्र शामिल हैं.

टोकरी मौडल मल्टीक्रौप कटर थ्रेशर : इन का यह यंत्र अनेक खूबियों वाला है. इस की खासीयत यह है कि इस में एक तरफ टोकरी सिस्टम है, तो वहीं दूसरी तरफ कटर सिस्टम है. यह मशीन दोनों तरफ चलती है.

इस यंत्र से कुटी काटने से ले कर अनेक छोटीबड़ी फसलों की गहाई का काम लिया जा सकता है. गेहूं, धान, बाजरा, सरसों, मक्का, सोयाबीन, मूंग, चना, जीरा, धनिया, सभी तरह की दलहनी फसलों के लिए बेहतर थ्रेशर है.

इस थ्रेशर को 40 हौर्सपावर ट्रैक्टर के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इस की कीमत लगभग 4 लाख, 30 हजार है.

चूंकि नए मौडल वाला यह मल्टीक्रौप थ्रेशर है, इस के काम करने की कूवत हर फसल में अलगअलग है. यह थ्रेशर हैवी ड्यूटी वाला थ्रेशर है, जो नमी व सूखी फसल को भी निकालने में सक्षम है.

इस मल्टीक्रौप कटर थ्रेशर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उन के  मोबाइल नंबर : 9509362824, 9799591854, 9602327147 पर ह्वाट्सएप या फोन कर सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें