Download App

Romantic Story : बस एक सनम चाहिए – तनु का क्या रिश्ता था गैर मर्द से?

Romantic Story : ‘‘सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए, बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए…’’ एफएम पर बजते ‘आशिकी’ फिल्म के इस गाने ने मुझे बरबस ही तनु की याद दिला दी. वह जब भी किसी नए रिश्ते में पड़ती थी, तो यह गाना गुनगुनाती थी.मनचली… तितली… फुलझड़ी… और भी न जाने किनकिन नामों से बुलाया करते थे लोग उसे…मगर वह तो जैसे चिकना घड़ा थी. किसी भी कमैंट का कोई असर नहीं पड़ता था उस पर. अपनी शर्तों पर, अपने मनमुताबिक जीने वाली तनु लोगों को रहस्यमयी लगती थी. मगर मैं जानती थी कि वह एक खुली किताब की तरह है. बस उसे पढ़ने और समझने के लिए थोड़े धीरज की जरूरत है.

वह कहते हैं न कि अच्छे दोस्त और अच्छी किताबें जरा देर से समझ में आते हैं…तनु के बारे में भी यही कहा जा सकता है कि वह जरा देर से समझ आती है. तनु मेरी बचपन की सहेली थी. स्कूल से ले कर कालेज और उस के बाद उस के जौब करने तक… मैं उस के हर राज की हमराज थी. पता नहीं कितनी चाहतें, कितने अरमान भरे थे उस के दिल के छोटे से आसमान में कि हर बार अपनी ही उड़ान से ऊपर उड़ने की ख्वाहिशें पलती रहती थीं उस के भीतर. वह जिस मुकाम को हासिल कर लेती थी वह तुच्छ हो जाता था उस के लिए. कभीकभी तो मैं भी नहीं समझ पाती थी कि आखिर यह लड़की क्या पाना चाहती है. इस की मंजिल आखिर कहां है?

8वीं क्लास में जब पहली बार उस ने मुझे बताया कि उसे हमारे क्लासमेट रवि से प्यार हो गया है तो मेरी समझ ही नहीं आया था कि मैं कैसे रिएक्ट करूं. तनु ने बताया कि रवि के साथ बातें करना, खेलना, मस्ती करना उसे बहुत भाता है. तब तो हम शायद प्यार के माने भी ठीक ढंग से नहीं जानते थे. फिर भी न जाने किस तलाश में वह पागल लड़की उस अनजान रास्ते पर आगे बढ़ती ही जा रही थी.

एक दिन रवि का लिखा एक लव लैटर उस ने मुझे दिखाया तो मैं डर गई. बोली, ‘‘फाड़ कर फेंक दे इसे…कहीं सर के हाथ लग गया तो तुम दोनों की खैर नहीं,’’ मैं ने उसे समझाते हुए उस की सहेली होने का अपना फर्ज निभाया.

‘‘अरे, कुछ नहीं यार… लाइफ में एक जिगरी यार तो होना ही चाहिए न. बस एक सनम चाहिए. आशिकी के लिए…’’ उस ने गुनगुनाते हुए कहा. ‘‘तो क्या मैं तुम्हारी जिगरी नहीं?’’ मैं ने तुनक कर पूछा.

‘‘तुम समझी नहीं. जिगरी यार से मेरा मतलब एक ऐसे दोस्त से है जो मुझे बहुत प्यार करे. सिर्फ प्यार… तुम तो सहेली हो. यार नहीं…’’ तनु ने मुझ नासमझ को समझाया. फिर एक दिन तैश में आते हुए बोली, ‘‘आई हेट रवि.’’

मैं ने कारण पूछा तो उस ने बताया कि आज सुबह गेम्स पीरियड में बैडमिंटन कोर्ट में रवि ने उसे किस करने की कोशिश की. मैं ने कहा, ‘‘तुम ही तो प्यार करने वाला जिगरी यार चाहती

थी न?’’ सुनते ही बिफर गई तनु. बोली, ‘‘हां, चाहती थी प्यार करने वाला. मगर तभी जब उस में मेरी मरजी शामिल हो. बिना मेरी सहमती के कोई मुझे छू नहीं सकता.’’ कहते हुए उस ने रवि के लिखे सारे लव लैटर्स फाड़ कर डस्टबिन के हवाले कर दिए और लापरवाही से हाथ झटक लिए.

‘‘उम्र मात्र 14 वर्ष और ये तेवर?’’ मैं डर गई थी. 9वीं क्लास में हम दोनों ने कोऐजुकेशन छोड़ कर गर्ल्स स्कूल में ऐडमिशन ले लिया. स्कूल हमारे घर से ज्यादा दूर नहीं था, इसलिए हम सब सहेलियां साइकिल से स्कूल जाती थीं. 10वीं कक्षा तक आतेआते एक दिन उस ने मुझ से कहा, ‘‘स्कूल जाते समय रास्ते में अकसर एक लड़का हमें क्रौस करता है और वह मुझे बहुत अच्छा लगता है. लगता है मुझे फिर से प्यार हो गया…’’

मैं ने उसे एक बार फिर आग से न खेलने की सलाह दी. मगर वह अपने दिल के सिवा कहां किसी और की सुनती थी जो मेरी सुनती. अब तो स्कूल आतेजाते अनायास ही मेरा ध्यान भी उस लड़के की तरफ जाने लगा. मैं ने नोटिस किया कि आमनेसामने क्रौस करते समय तनु उस लड़के की तरफ भरपूर निगाहों से देखती है. वह लड़का भी प्यार भरी नजरें उस पर डालता है. स्कूल के मेन गेट में घुसने से पहले एक आखिरी बार तनु पीछे मुड़ कर देखती थी और फिर वह लड़का वहां से चला जाता था.

साल भर तक तो उन का यह आंखों वाला प्यार चला और फिर धीरेधीरे दोनों में प्रेम पत्रों का आदानप्रदान होने लगा. 1-2 बार छोटेमोटे गिफ्ट भी दिए थे दोनों ने एकदूसरे को. कई बार स्कूल के बाद कुछ देर रुक कर दोनों बातें भी कर लेते थे. तनु पहले की तरह ही मुझे अपने सारे राज बताती थी. अब तक हम दोनों 12वीं क्लास में आ गए थे. मैं ने एक दिन तनु से चुटकी ली, ‘‘कब तक चलेगा तुम्हारा यह प्यार?’’

तनु मुसकरा कर बोली, ‘‘जब तक प्यार सिर्फ प्यार रहेगा. जिस दिन इस की निगाहें मेरे शरीर को टटोलने लगेंगी, वही हमारे रिश्ते का आखिरी दिन होगा.’’ ‘‘अरे यार, आशिकों का क्या है? रिकशों की तरह होते हैं. एक बुलाओ तो कई आ जाते हैं,’’ तनु ने बेहद लापरवाही से कहा.

मैं उस की बोल्डनैस देख कर हैरान थी. मैं ने पूछा, ‘‘तनु, तुम्हें ये सब करते हुए डर नहीं लगता?’’ ‘‘इस में डरने की क्या बात है? अगर ऐसा कर के मेरा मन खुश रहता है तो मुझे खुश होने का पूरा हक है. और हां, ये लड़के लोग भी कहां डरते हैं? फिर मैं क्यों डरूं? क्या लड़की हूं सिर्फ इसलिए?’’ तनु थोड़ा सा गरमा गई. मेरे पास उस के तर्कों के जवाब नहीं थे.

उस दिन हमारी स्कूल की फेयरवैल पार्टी थी. हम सब को स्कूल के नियमानुसार साड़ी पहन कर आना था. तनु लाल बौर्डर की औफ व्हाइट साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. हम लोग हमेशा की तरह साइकिलों पर नहीं, बल्कि टैक्सी से स्कूल गए थे. शाम को घर लौटते समय तनु ने मेरे कान में कहा, ‘‘मैं ने आज अपना रिश्ता खत्म कर लिया.’’ ‘‘मगर तुम तो हर वक्त मेरे साथ ही थी. फिर कब, कहां और कैसे उस से मिली? कब तुम ने ये सब किया?’’ मैं ने आश्चर्य के साथ प्रश्नों की झड़ी लगा दी.

‘‘शांतशांतशांत…जरा धीरे बोलो.’’ तनु ने मुझे चुप रहने का इशारा किया और फिर बताने लगी, ‘‘टैक्सी से उतर के जब तुम सब स्कूल के अंदर जाने लगी थीं उसी वक्त मेरी साड़ी चप्पल में अटक गई थी, याद करो…’’ ‘‘हांहां… तुम पीछे रह गई थी,’’ मैं ने याद करते हुए कहा.

‘‘जनाब वहीं खड़े थे. टैक्सी की आड़ में, पहले तो मुझे जी भर के निहारा, फिर हाथ थामा और बिना मेरी इजाजत की परवाह किए मुझे बांहों में भर लिया. किस करने ही वाला था कि मैं ने कस कर एक लगा दिया. पांचों उंगलियां छप गई होंगी गाल पर…’’ तनु ने फुफकारते हुए कहा. ‘‘अब तुम ओवर रिएक्ट कर रही हो.. अरे, इतना तो हक बनता है उस का…’’ मैं ने उसे समझाने की कोशिश की.

‘‘नहीं, बिलकुल नहीं. मेरे शरीर पर सिर्फ मेरा अधिकार है,’’ तनु अब भी गुस्से में थी. उस के बाद परीक्षा. फिर छुट्टियां और रिजल्ट के बाद नया कालेज. वह स्कूल वाला लड़का कुछ दिन तो कालेज के रास्ते में दिखाई दिया मगर तनु ने कोई रिस्पौंस नहीं दिया तो उस ने भी अपना रास्ता बदल लिया.

पता नहीं कैसी जनूनी थी तनु. उसे प्यार तो चाहिए मगर उस में वासना का तनिक भी समावेश नहीं होना चाहिए. कालेज के 3 साल के सफर में उस ने 3 दोस्त बनाए. हर साल एक नया दोस्त. मैं कई बार उसे समझाया करती थी कि किसी एक को ले कर सीरियस क्यों नहीं हो जाती? क्यों फूलों पर तितली की तरह मंडराती हो? ‘‘फूलों पर मंडराना क्या सिर्फ भौंरो का ही अधिकार है? तितलियों को भी उतना ही हक है अपनी पसंद के फूल का रस पीने का…’’ तनु ताव में आ जाती.

तनु में एक खास बात थी कि वह किसी रिश्ते में तब तक ही रहती थी जब तक सामने वाला अपनी मर्यादा में रहता. जहां उस ने अपनी सीमा लांघी, वहीं वह तनु की नजरों से उतर जाता. तनु उस से किनारा करने में जरा भी वक्त नहीं लगाती. वह अकसर मुझ से कहती थी, ‘‘अपनी मरजी से चाहे मैं अपना सब कुछ किसी को सौंप दूं, मगर मैं अपनी मरजी के खिलाफ किसी को अपना हाथ भी नहीं पकड़ने दूंगी.’’ ‘‘कालेज के बाद जौब भी लग गई. तनु अब तो अपनेआप को ले कर सीरियस हो जाओ. कोई अच्छा सा लड़का देखो और सैटल हो जाओ,’’ मैं ने एक दिन उस से कहा जब उस ने मुझे बताया कि आजकल उस का अपने बौस के साथ सीन चल रहा है.

‘‘मेरी भोली दोस्त तुम नहीं जानती इन लड़कों को. उंगली पकड़ाओ तो कलाई पकड़ने लगते हैं. जरा सा गले लगाओ तो सीधे बिस्तर तक घुसने की कोशिश करते हैं. जिस दिन मुझे ऐसा लड़का मिलेगा जो मेरी हां के बावजूद खुद पर कंट्रोल रखेगा, उसी दिन मैं शादी के बारे में सोचूंगी,’’ तनु ने कहा. ‘‘तो फिर रहना जिंदगी भर कुंआरी ही. ऐसा लड़का इस दुनिया में तो मिलने से रहा.’’

इस के बाद कुछ ही महीनों में मेरी शादी हो गई. तनु ने भी जयपुर की अपनी पुरानी जौब छोड़ कर मुंबई की कंपनी जौइन कर ली. कुछ समय तो हम एकदूसरे के संपर्क में रहे फिर धीरेधीरे मैं अपनी गृहस्थी और बच्चे में बिजी होती चली गई और तनु दिल के किसी कोने में एक याद सी बन कर रह गई. आज इस गाने ने बरबस ही तनु की याद दिला दी. उस से बात करने को मन तड़पने लगा. ‘पता नहीं उसे सनम मिला या नहीं…’ सोचते

हुए मैं ने पुरानी फोन डायरी से उस का नंबर देख कर डायल किया, लेकिन फोन स्विच औफ आ रहा था. ‘क्या करूं? कहां ढूंढ़ूं तनु को इतनी बड़ी दुनिया में,’ सोचतेसोचते अचानक मेरे दिमाग की बत्ती जल गई और मैं ने तुरंत लैपटौप पर फेस बुक लौग इन किया. सर्च में ‘तनु’ लिखते ही अनगिनत तनु नाम की आईडी नजर आने लगीं. उन्हीं में एक जानीपहचानी शक्ल नजर आई. आईडी खंगाली तो मेरी ही तनु निकली. मैं ने उसे फ्रैंड रिक्वैस्ट भेज दी.

2 दिन तक कोई रिस्पौंस नहीं आया, मगर तीसरे दिन इनबौक्स में उस का मैसेज देखते ही मैं झूम उठी. उस ने अपना मोबाइल नंबर लिख कर रात 8 बजे से पहले बात करने को कहा था. लगभग 7 बजे मैं ने फोन किया. वह भी शायद मेरे ही फोन का इंतजार कर रही थी. फोन उठाते ही अपनी चिरपरिचित शैली में चहक कर बोली, ‘‘हाय फ्रैंडी, कैसी हो? आज अचानक मेरी याद कैसे आ गई? बच्चे और जीजाजी से फुरसत मिल गई क्या?’’

‘‘अरे बाप रे, एकसाथ इतने सवाल? जरा सांस तो ले ले,’’ मैं ने हंसते हुए कहा. फिर उसे उस गाने की याद दिलाई जिसे वह अकसर गुनगुनाया करती थी. सुन कर तनु जोर से खिलखिला उठी. कहने लगी, ‘‘क्या करूं यार, मैं शायद ऐसी ही हूं… बिना आशिकी के रह ही नहीं सकती.’’

‘‘क्या अब तक आशिक ही बदल रही है? तेरे मनमुताबिक कोई परमानैंट साथी नहीं मिला क्या?’’ मैं ने आश्चर्य से पूछा. ‘‘अरे, तुझे बताया नहीं क्या कभी? मैं ने राजीव से शादी कर ली थी,’’ तनु ने नए राज का खुलासा किया.

‘‘हम मिले ही कब थे जो तुम मुझे बताती? पर मैं बहुत खुश हूं. आखिर मेरी मेनका को विश्वामित्र मिल ही गया,’’ मैं ने अपनी खुशी जाहिर की. ‘‘हां यार. 2 साल तक हम दोनों का रिश्ता रहा. मैं ने उसे अपनी कसौटी पर खूब परखा. इस के लिए मैं ने अपनी सीमाएं लांघ कर उसे फुसलाने की बहुत कोशिश की, मगर वह नहीं फिसला. एक बार तो मुझे शक भी हुआ था कि यह पुरुष है भी या नहीं. कोई लड़की इतनी लिफ्ट दे रही है और ये महाशय ब्रह्मचारी बने बैठे हैं.’’ तनु के शब्दों की गाड़ी चल पड़ी थी. मेरी भी दिलचस्पी अब उस की बातों में बढ़ने लगी थी.

‘‘अच्छा, फिर आगे क्या हुआ?’’ मैं ने पूछा. ‘‘लगता है राजीव आ गया. बाकी बातें कल करेंगे,’’ कह कर तनु ने मुझ अचंभित छोड़ कर फोन काट दिया.

दूसरे दिन शाम 7 बजे तनु का फोन आया. उस ने कल के लिए सौरी बोला और कहा, ‘‘फोन काटने के लिए सौरी. मगर हम दोनों ने डिसाइड कर रखा है कि घर आने के बाद अपना सारा समय सिर्फ एकदूसरे को ही देंगे.’’ ‘‘यह तो बहुत प्यारी बौंडिंग है तुम दोनों के बीच. खैर सौरीवौरी छोड़, तू तो आगे की स्टोरी बता,’’ मैं ने उसे याद दिलाया.

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए तनु कहने लगी, ‘‘राजीव यों तो मुझ से बहुत प्यार जताता था, मगर जब भी मैं उसे लिफ्ट देती थी वह मुझ से कहता था कि दोस्ती तो ठीक है, मगर वह बिना शादी के जिस्मानी संबंध के पक्ष में नहीं है. वह ऐसे संबंध को अपनी होने वाली पत्नी के साथ विश्वासघात समझता है,’’ तनु ने कहा. ‘‘वैरी गुड. तुम्हें ऐसे ही साथी की तलाश थी,’’ मैं ने खुश होते हुए कहा.

‘‘हां, और फिर हम ने शादी कर ली.’’ ‘‘यानी हैप्पी ऐंडिंग,’’ मैं उस के लिए खुश हो गई.

‘‘नहीं, असली कहानी तो उस के बाद शुरू हुई,’’ तनु थोड़ी झिझकी. ‘‘अब क्या हुआ. क्या राजीव सचमुच पुरुष नहीं था?’’ मेरा मन घबरा उठा.

‘‘वह पक्का पुरुष ही था,’’ तनु ने कहा. ‘‘वह कैसे?’’ मैं ने आशंकित हो कर पूछा.

‘‘हुआ यों कि शादी के साल भर बाद ही मुझे बेचैनी होने लगी. आदतन मेरा मन किसी के प्यार के लिए तड़पने लगा. विवेक जो मेरे विभाग में नया आया था, मेरा मन उस की तरफ खिंचने लगा. उस का केयरिंग नेचर मुझे लुभाने लगा. यह बात भला एक पति और वह भी राजीव जैसे पुरुष को कैसे सहन हो सकती थी,’’ तनु बोली. ‘‘मगर क्यों? क्या राजीव के प्यार में कोई कमी थी?’’ मैं ने आशंकित हो कर पूछा.

‘‘अरे यार समझा कर, जब हम दोस्त को पति बना लेते हैं तो एक अच्छा दोस्त खो देते हैं. बहुत सी बातें ऐसी भी होती हैं जो हम पति से नहीं बल्कि एक दोस्त से ही कह सकते हैं. मेरे साथ भी यही हुआ. पता नहीं ये लड़के लोग शादी करने के बाद इतने पजैसिव क्यों हो जाते हैं,’’ तनु धीरेधीरे खुल रही थी. ‘‘अच्छा, फिर क्या हुआ’’ मैं ने आदतन जिज्ञासा से पूछा.

‘‘होना क्या था, हमारे बीच दूरियां बढ़ने लगीं. विवेक का जिक्र आते ही जैसे राजीव के चेहरे की रौनक गायब हो जाती थी. उसे मेरा विवेक से मिलना, हंसना, बोलना जरा भी पसंद नहीं था. शादी के बाद गैरमर्द से दोस्ती रखना उस के हिसाब से चरित्रहीनता थी, मगर मैं भी अपने दिल के हाथों मजबूर थी. मैं बिना प्यार के रह ही नहीं सकती.’’ तनु ने कहा. ‘‘फिर?’’

‘‘फिर क्या? एक दिन मैं ने राजीव का हाथ अपने हाथ में ले कर उस से पूछा कि दिल पर हाथ रख कर बताओ कि जब हम दोस्त थे तब वह मेरे चरित्र के बारे में क्या सोचता था? उस ने कहा कि उस ने मुझ जैसे मजबूत इरादों वाली लड़की नहीं देखी और वह मेरी इसी खूबी पर मरमिटा था. बस फिर क्या था. मैं ने उसे समझाया कि शादी से पहले जब मैं इतने लड़कों के साथ दोस्ती कर के भी वर्जिन रही तो अब वह कैसे सोच सकता है कि मेरी दोस्ती में पवित्र भावना नहीं होगी.’’ ‘‘फिर क्या कहा राजीव ने?’’ मेरी उत्सुकता बढ़ती ही जा रही थी.

‘‘मैं ने उसे यकीन दिलाया कि जिस वक्त मेरे किसी दोस्त का हाथ मेरे कंधे से नीचे सरकने लगेगा मैं उसी क्षण हाथ झटक दूंगी. मेरे तन और मन पर सिर्फ और सिर्फ उसी का हक है. बस मेरे खुश होने की शर्त शायद यही है कि एक जिगरी दोस्त मेरी जिंदगी में होना ही चाहिए,’’ तनु ने अपनी बात पूरी की. ‘‘फिर?’’

‘‘बस, बात राजीव की समझ में आ गई कि मैं दोस्त के बिना खुश नहीं रह सकती और अगर मैं खुश नहीं रहूंगी तो उसे खुश कैसे रखूंगी,’’ तनु आगे बोली. ‘‘अच्छा.’’ सुन कर मैं उछल पड़ी.

‘‘इस के बाद उस ने मुझे विवेक से दोस्ती रखने से नहीं रोका और मैं ने भी उस से वादा किया कि जब वह मेरे साथ होगा तब मेरे वक्त पर सिर्फ उसी का अधिकार होगा,’’ तनु ने अपनी बात खत्म की. हम ने आगे भी टच में रहने का वादा

करते हुए फोन पर विदा ली. तनु का फोन तो कट गया, मगर मैं अभी भी मोबाइल को कान पर लगाए सोच रही थी कि कितनी साहसी है तनु. सच ही तो कहती है कि कम से कम एक आशिक तो हमारी जिंदगी में ऐसा होना ही चाहिए जो हमें सिर्फ प्यार करे. हमारी हर बुराई के साथ हमें स्वीकार करे. जिस से हम अपनी सारी अच्छीबुरी बातें शेयर कर सकें. पति से

जुड़े राज भी. जिसे हम खुल कर अपनी कमियां बता सकें. हम औरतें जिंदगी भर अपने पति में एक दोस्त ढूंढ़ती रहती हैं, मगर पति पति ही रहता है. वह दोस्त नहीं बन सकता.’’

Society : शिक्षा में धर्म का संक्रमण खतरनाक

Society : सरकार की धार्मिक शिक्षा को बढ़ावा देने और विज्ञान को पीछे धकेलने की नीति देश के भविष्य के लिए हानिकारक हो सकती है. इसलिए शिक्षा नीतियों में संतुलन और आधुनिकीकरण की आवश्यकता है, ताकि हम एक प्रगतिशील समाज की ओर बढ़ सकें.

आधुनिक शिक्षा और धर्म का कोई तालमेल नहीं. सभी धर्मों के अपने शिक्षण संस्थान हैं जिन का नियंत्रण पूरी तरह धार्मिक व्यवस्था के हाथों में है. भारत का संविधान सभी धर्मों को अपनेअपने हिसाब से अपनी धार्मिक शिक्षाओं के प्रसारप्रचार की आजादी देता है. गुरुकुल और मदरसों में धर्म की शिक्षा दी जाती है. इन धार्मिक संस्थानों में क्या पढ़ाया जाए, यह धार्मिक व्यवस्था तय करती है. इस में सरकार का हस्तक्षेप नहीं होता. यहां धार्मिक ग्रंथों को रटवाया जाता है. धार्मिक संस्कार सिखाए जाते हैं जब कि इन का संबंध मनुष्य की जिंदगी से नहीं होता.

धर्मग्रंथों की शिक्षाएं समाज के किसी काम की नहीं होती लेकिन इस से मुल्लाओं और पुरोहितों की फौज जरूर खड़ी हो जाती है. धार्मिक शिक्षण संस्थानों से पढ़ कर निकले स्नातक धार्मिक व्यवस्था में रोजगार पा लेते हैं. मदरसे से मौलवी बन कर निकले व्यक्ति को किसी मसजिद में या मदरसे में जौब मिल जाती है. गुरुकुल से पुरोहित की शिक्षा हासिल करने वाले को भी किसी न किसी धार्मिक अड्डे पर रोजगार मिल जाता है लेकिन दोनों जगह सैलरी बहुत कम होती है जिस से खर्चे पूरे नहीं होते.

आजकल के मुल्ला, पादरी और पुरोहितों की सोच भले ही उन के धर्म जितनी पुरानी हो पर लाइफस्टाइल बिलकुल मौडर्न होता है. हाथ में एंड्रौयड फोन और घर में आधुनिक सुविधाएं सभी को चाहिए लेकिन धार्मिक संस्थानों की जौब से मौडर्न लाइफस्टाइल को मेंटेन करना मुश्किल होता है. इस का समाधान यह है कि पुरोहितों को स्कूलकालेजों में भी जौब मिल जाए. लेकिन यह होगा कैसे? स्कूलकालेजों की व्यवस्था बिलकुल अगल होती है. स्कूलकालेजों में वो विषय पढ़ाए जाते हैं जिन का संबंध रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा होता है.

यहां धार्मिक शिक्षा का कोई काम नहीं. लेकिन आधुनिक शिक्षण संस्थान या तो निजी हैं या सरकार के नियंत्रण में हैं. प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में क्या पढ़ाना है, यह सरकार तय करती है और जो सरकार धर्म के नाम पर ही सत्ता में आई हो उस के लिए तो शिक्षा को बदलना ही सब से जरूरी काम है.

शिक्षा में धर्म और शिक्षण संस्थाओं में पुरोहितों को फिट करने से ही भविष्य की पीढ़ियों में धार्मिक कट्टरता भरी जा सकती है. दुनियाभर की कट्टरपंथी सरकारों के लिए शिक्षा का धार्मिकीकरण करना पहला काम होता है और जब शिक्षा पूरी तरह धर्म के रंग में रंग जाए तो शिक्षण संस्थानों में पुरोहितों को फिट करना अगला कदम होता है.

राष्ट्रवाद और हिंदू गौरव के पुनरुत्थान के नाम पर सत्ता में आई बीजेपी के कोर एजेंडे में शिक्षा का भगवाकरण शामिल है. बीजेपी की सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही शिक्षा को निशाना बनाना शुरू कर दिया. सिलेबस बदले गए. इतिहास बदला गया. विज्ञान की दुर्गति की गई और अब स्कूलों में भगवदगीता पढ़ाई जा रही है.

हाल ही में गुजरात सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया है जिस के अनुसार कक्षा 6 से 12वीं तक के सिलेबस में भगवदगीता को शामिल किया गया है. गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंसेरिया ने कहा कि “पूरे विश्व में गीता की विचारधारा है. गीता एक पथ है. हम ने इस संकल्प को सदन में रखा और सभी ने समर्थन किया. यह बिना विरोध के पास हो गया. स्कूल स्टूडैंट्स को भगवदगीता पढ़ाने का मकसद उन्हें भारत की समृद्ध और विविधताभरी संस्कृति, नौलेज सिस्टम और परंपराओं से रूबरू कराना, उन से जोड़ना है और उन में गर्व की भावना भरना है.”

खुमैनी और जियाउल हक ने सत्ता में आते ही सब से पहले स्कूली शिक्षा को नष्ट किया था. सिलेबस में कुरान को जबरन घुसेड़ा गया. इसलामिक शिक्षा को पाठ्यक्रमों में ठूंसा गया. आधुनिक शिक्षा में मजहब की घुसपैठ का परिणाम यह हुआ कि धीरेधीरे इसलामिक शिक्षा ने आधुनिक शिक्षा को हड़प लिया.

दक्षिणपंथियों के लिए इस के दो फायदे हुए. एक तो शिक्षा से पैदा होने वाली वैज्ञानिक चेतना नष्ट हो गई, दूसरा यह कि शिक्षण संस्थानों में मौलवियों के दाखिल होने के रास्ते खुल गए. बेरोजगार या कम सैलरी में गुजारा करने वाले मौलवियों को सरकारी नौकरियां मिलने लगीं और इन मौलवियों ने स्कूलकालेजों में घुस कर मुल्क की भावी नस्लों में धार्मिक कट्टरता का जहर भर दिया.

दक्षिणपंथी, चाहे वो खुमैनी हों, ट्रंप हों, जियाउल हक हों या फिर नरेंद्र मोदी सभी की सोच एकजैसी होती है. शिक्षा से सभी को डर लगता है. इन सब के लिए धर्म की आड़ में वैज्ञानिक चेतना का गला घोंटना जरूरी हो जाता है. दुनियाभर के दक्षिणपंथियों के लिए शिक्षा को भ्रष्ट करना पहली प्राथमिकता होती है ताकि वे समाज को अपनी मानसिकता के सांचे में ढाल सकें.

सत्ता और धर्म का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा

लोकतंत्र का मतलब होता है जनता के लिए, जनता द्वारा संचालित होने वाली व्यवस्था. जिस में न्याय के पैमाने पर सभी नागरिक समान हों और इस व्यवस्था में सभी के अधिकार बराबर हों. यह तभी संभव है जब इस व्यवस्था में धर्म का हस्तक्षेप न हो. एक लोकतांत्रिक देश में कई धर्म के लोग समानता और न्याय हासिल कर सकते हैं लेकिन धर्म में लोकतंत्र के लिए कोई स्थान नहीं होता.

धर्म लोकतंत्र का दुश्मन होता है. धर्म में समानता और न्याय सब के लिए बराबर नहीं. हिंदू धर्म वर्णव्यवस्था पर आधारित है. इस में शूद्र और स्त्री के अधिकार द्विजों और मर्दों के बराबर नहीं हैं. इसलाम में औरतों के अधिकार मर्दों से कमतर हैं तो गैरमुसलिमों के अधिकार मुसलमानों के बराबर नहीं हैं. ईसाई धर्म की भी यही स्थिति है. यदि किसी लोकतांत्रिक देश में इन में से कोई भी धर्म इतना ताकतवर हो कि वह सत्ता के नीतिनिर्धारण में हस्तक्षेप करने लगे तो उस देश का लोकतंत्र ही संकट में पड़ सकता है.

किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र में सत्ता और धर्म एकसाथ नहीं हो सकते. इतिहास में, सत्ता में धर्म के संक्रमण को रोकने के लिए बड़ी क्रांतियां हुई हैं.

मध्यकाल के यूरोप में धर्म और सत्ता के बीच गठजोड़ था. चर्च इतना शक्तिशाली था कि सत्ता के नियम और सत्ता द्वारा जनता के लिए बनाए जाने वाले नियमों पर सीधी निगरानी रखता था.

16वीं और 17वीं शताब्दियों में पुनर्जागरण आंदोलनों ने चर्च की शक्ति को कमजोर किया जिस से सत्ता पर चर्च का नियंत्रण भी कमजोर हुआ. 1789 में फ्रांसीसी क्रांति ने धर्म और सत्ता के बीच के संबंध को पूरी तरह से बदल दिया. फ्रांसीसी क्रांति के बाद फ्रांस में धर्म को सत्ता से पूरी तरह अलग कर दिया गया. फ्रांसीसी क्रांति का असर पूरे यूरोप में हुआ और सत्ता से धर्म को पूरी तरह बेदखल कर दिया गया. 1787 में अमेरिकी संविधान के पहले संशोधन में ही धर्म और सत्ता के बीच के संबंध को खत्म कर दिया गया.

धर्म का सत्ता से बेदखल होने का परिणाम यह हुआ कि राज्य की नीतियों पर धर्म का कंट्रोल खत्म हुआ. इस से राज्यों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा व्यवस्था में बड़ी क्रांति आई. धर्म से मुक्त होते ही शिक्षा में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का समावेश होने लगा जिस से यूरोप में वैज्ञानिक चेतना के नए दौर की शुरुआत हुई और यूरोप ज्ञान, विज्ञान, तकनीक व डैमोक्रेसी के क्षेत्र में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने लगा.

1950 में भारतीय संविधान ने भी धर्म और सत्ता के बीच के संबंध को परिभाषित किया. संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 में धर्म और राज्य के बीच के संबंध को नियंत्रित रखने का प्रावधान किया गया है ताकि सत्ता के मामलों में धर्म की भूमिका खत्म हो.

इतिहास में ऐसा देखा गया है कि जो भी लोग राष्ट्रवाद और धर्म का सहारा ले कर सत्ता पर काबिज होते हैं वे सब से पहले शिक्षा को बरबाद करते हैं. शिक्षा में धर्म के संक्रमण से भविष्य की पीढ़ियां धार्मिक कट्टरता का शिकार होती हैं और इस तरह लोकतंत्र बरबाद हो जाता है. इतिहास में पाकिस्तान और ईरान को हम ने इसी तरह कट्टरपंथ का शिकार होते देखा और अब भारत और अमेरिका भी इसी रास्ते पर चल निकले हैं.

अमेरिकी शिक्षा में धर्म की घुसपैठ

डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनावप्रचार के दौरान हाथ में बाइबिल लिए अमेरिकी गौरव की बातें करते नजर आए. वे राष्ट्रवाद और धर्म का सहारा ले कर ही सत्ता में आए हैं और सत्ता में आते ही शिक्षा में धर्म को घुसाने के प्रयास करने लगे हैं.

अमेरिका के टेक्सास में टेक्सास राज्य शिक्षा बोर्ड ने इसी मार्च में ब्लूबोनेट पाठ्यक्रम के तहत टेक्सास के सरकारी स्कूलों में ईसाई धर्म की शिक्षाओं को पढ़ाए जाने का प्रस्ताव पास किया है. टेक्सास राज्य शिक्षा बोर्ड ने किंडरगार्डन से 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए एक विवादास्पद, बाइबिल आधारित पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है. टेक्सास के स्कूलों को ‘ब्लूबोनेट’ पाठ्यक्रम के तहत बाइबिल पढ़ानी होगी. हालांकि यह अनिवार्य नहीं है लेकिन ऐसा करने पर उन्हें बाइबिल खरीदने के लिए प्रति छात्र 40 डौलर की दर से वित्तीय प्रोत्साहन राशि मिलेगी. इस नए पाठ्यक्रम को अगस्त 2025 से टेक्सास में लागू किया जाएगा.

टेक्सास अमेरिकीन फैडरेशन औफ टीचर्स ने इस पाठ्यक्रम का विरोध किया और एक लिखित बयान में कहा, “नए पाठ्यक्रम के नाम पर स्कूलों में जो किताबें भेजी जा रही हैं उन में बाइबिल की अनावश्यक मात्रा है. सरकार का यह कदम न केवल चर्च और राज्य को आपस में मिलाता है बल्कि यह हमारी कक्षा की शैक्षणिक स्वतंत्रता का और हमारे शिक्षण पेशे की पवित्रता का उल्लंघन भी है.”

इसी प्रकार के प्रयास अमेरिका के सभी रिपब्लिकन प्रभुत्व वाले राज्यों में भी किए जा रहे हैं. टेक्सास की तर्ज पर ही लुइसियाना में भी वहां के सभी राजकीय विद्यालयों में बाइबिल को प्रदर्शित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है लेकिन लुइसियाना के अभिभावक समूह सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में पहुंच गए और कोर्ट ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है.

हाल ही में ओक्लाहोमा के प्रमुख शिक्षा अधिकारी रयान वाल्टर्स ने घोषणा की कि सरकारी हाईस्कूलों के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रकाशित बाइबिल की 500 प्रतियां खरीदी गई हैं. रयान वाल्टर्स बाइबिल को राष्ट्र का ‘आधारभूत दस्तावेज’ मानते हैं, कहते हैं, “बाइबिल हमारी सभ्यता का एक आधारभूत दस्तावेज है, इसलिए छात्रों को इसे अच्छी तरह से समझना चाहिए ताकि वे सुशिक्षित नागरिक बन सकें.”

रयान वाल्टर्स ने स्कूलों को आदेश दिया कि वे 5वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को बाइबिल की शिक्षा देने की व्यवस्था करें लेकिन ओक्लाहामा के अभिभावक संगठनों ने सरकार की इस योजना के खिलाफ ओक्लाहोमा सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दायर किया जिस से लुइसियाना में शिक्षा में धर्म के संक्रमण पर फिलहाल रोक लग गई है.

मुल्लाओं की क्रांति में बरबाद हुआ ईरान

ईरान का उदाहरण हमारे सामने है. आज से 90 साल पहले यानी 1936 का ईरान आज के ईरान से अलग था. आज ईरान में शरिया कानून लागू है, महिलाएं आजादी के लिए तड़प रही हैं. हिजाब न पहनने पर औरतों को पुलिस उठा ले जाती है. हिजाब के खिलाफ लड़कियां सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गई हैं लेकिन 90 साल पहले ईरान ऐसा नहीं था. तब ईरान में पहलवी वंश के रेजा शाह का शासन था. रेजा शाह ने शिक्षा में सुधार किया. उन्होंने ईरान में पश्चिमी देशों की शिक्षा नीति अपनाई और शिक्षा में वैज्ञानिक चेतना को महत्त्व दिया.

रेजा शाह को हिजाब और बुर्का पसंद नहीं था. शाह ने हिजाब पर बैन लगा दिया. महिलाओं की आजादी के रास्ते में यह कदम बहुत क्रांतिकारी साबित हुआ. ईरान बदल गया. औरतें यूनिवर्सिटीज में पहुंचने लगीं. नौकरियों में औरतों की भागीदारी हुई और जल्द ही ईरानी समाज पश्चिमी दुनिया की बराबरी में खड़ा हो गया. औरतों की यह आजादी अयातुल्लाह खुमैनी जैसे मुल्लाओं को हजम नहीं हुई. उन्होंने रेजा शाह के खिलाफ मोरचा खोल दिया.

ईरानी जनता के सामने खुमैनी ने रेजा पहलवी को अमेरिका के हाथों की ‘कठपुतली’ साबित करने का प्रोपगंडा किया और एक दशक के प्रोपगंडे का असर यह हुआ कि साल 1978 तक ईरानी जनता रेजा शाह को अमेरिका का पिट्ठू समझने लगी. रेजा पहलवी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने लगे. इन प्रदर्शनों का नेतृत्व मौलवियों ने संभाल लिया. जनवरी 1979 आतेआते ईरान में गृहयुद्ध के हालात बन गए और फरवरी 1979 में खुमैनी ने अपनी सरकार बनाने का ऐलान कर दिया. इस तरह अयातल्लाह खुमैनी ईरान के सब से ताकतवर नेता बन गए.

इस इसलामिक क्रांति से पहले ईरान में पश्चिमी देशों जितना ही खुलापन था. महिलाओं को अपनी पसंद के कपड़े पहनने की आजादी थी. औरतें नौकरियों में थीं. मर्दों से कंधा मिला कर चल सकती थीं लेकिन मुल्ला क्रांति ने ईरान की महिलाओं को कैद कर दिया.

खुमैनी के हाथों में सत्ता आते ही नए संविधान पर काम शुरू हो गया. नया संविधान इसलाम और शरिया पर आधारित था. सत्ता में आते ही खुमैनी ने सब से पहले शिक्षा पर धावा बोला. इतिहास की किताबें बदल दी गईं. इसलामिक शिक्षा को पाठ्यक्रमों में फिट किया गया. शिक्षण संस्थानों में मुल्लाओं की भरती होने लगी और महिलाओं को यूनिवर्सिटीज से दूर कर दिया गया. औरतों की आजादी छीन ली गई. हिजाब पहनना जरूरी हो गया. 1995 में ऐसा कानून बनाया गया जिस के तहत 60 साल तक की औरतों को बिना हिजाब के घर से निकलने पर जेल में डालने का प्रावधान है. हिजाब न पहनने पर 74 कोड़े मारने से ले कर 16 साल की जेल तक की सजा हो सकती है.

ईरान की मुल्ला क्रांति के 45 साल बाद ईरान में अब अयातुल्लाह रूहुल्लाह खुमैनी के उत्तराधिकारी अली खामेनाई सत्ता में हैं. ईरान में सख्त शरिया कानून लागू हैं. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. ईरान में महिलाएं अपने बाल काट रही हैं. सुरक्षाबलों के सामने अपने हिजाब उड़ा रही हैं और उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दे रही हैं. सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. शहर के शहर जल रहे हैं. सरकार प्रदर्शनकारियों को दबाने के लिए लाठीचार्ज कर रही है.
ईरान में ‘एंटी हिजाब’ मूवमैंट तेज हो गया है. महिलाएं अपनी छीनी गई आजादी मांग रही हैं. पुरुष भी उन का साथ दे रहे हैं. अफसोस यह है कि मुल्लाओं के प्रोपगंडे को समझने में जनता को चार दशक लग गए.

जियाउल हक ने कैसे बरबाद किया पाकिस्तान?

5 जुलाई, 1978 को पाकिस्तान में भी एक मुल्ला क्रांति हुई थी जब जनरल जियाउल हक ने जनता द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो का तख्तापलट कर खुद सत्ता हथिया ली थी. जियाउल हक ने भी खुमैनी का अनुसरण किया और जनता को धर्म की अफीम का ओवरडोज देना शुरू कर दिया.

सत्ता में आते ही जियाउल हक ने सब से पहले शिक्षा का इसलामीकरण करना शुरू किया. मदरसे के ग्रेजुएट लोगों को स्कूलों में नौकरी दी गई ताकि बच्चों को इसलाम पढ़ाया जा सके. उलेमाओं को यूनिवर्सिटीज में भेजा गया. सिलेबस में बदलाव किए गए. नया इतिहास पढ़ाया जाने लगा जिस में मुहम्मद बिन कासिम और मुहम्मद गजनवी को पाकिस्तान का नायक घोषित किया गया.

पाक की अदालतें शरिया कानून से चलने लगीं. जिलाउल हक ने पाकिस्तान में सब से विवादित ‘हुदूद’ अध्यादेश को लागू किया, जिस का सब से बड़ा खमियाजा औरतों ने भुगता. हुदूद कानून के तहत दुष्कर्म के बदले दुष्कर्म की सजा दी जाती. अगर किसी की बहन का दुष्कर्म होता तो फरियादी भी आरोपी की बहन से दुष्कर्म कर सकता था. अहमदिया को गैरमुसलिम घोषित कर दिया गया. उन के मसजिद में जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई थी. जियाउल हक के शासन के दौरान बेटियों के नाम पैगंबर मुहम्मद के परिवार की औरतों के नाम पर नहीं रख सकते थे. जियाउल हक ने ब्लासफेमी कानून को सख्त कर दिया और मौलवियों को खुली छूट दे दी. मौलवी इतने ताकतवर हो गए कि अल्पसंख्यकों का जीना मुश्किल हो गया. ब्लासफेमी की आड़ में किसी को भी मौत की सजा दिलवाना आम बात हो गई.

जियाउल हक का मानना था कि पश्चिम का सारा विज्ञान कुरान और हदीसों से निकला है. जनरल जियाउल हक ने इसलामिक साइंस से दुनिया को बदलने के नाम पर पाकिस्तान की जनता के टैक्स के रुपयों से दो बड़ी अंतर्राष्ट्रीय कौन्फ्रैंस करवाईं. इन कौन्फ्रैंसों का मकसद था कुरान और हदीसों में छिपी हुई साइंस को निचोड़ कर बाहर निकालना. दोनों कौन्फ्रैंसों में पाकिस्तान और दूसरे मुसलिम देशों से मुसलिम वैज्ञानिकों को बुलाया गया. ये तथाकथित वैज्ञानिक अंदर से मुल्ला ही थे.

काहिरा की अल अजहर यूनिवर्सिटी के मोहम्मद मुतलिब ने साबित किया कि आइंस्टीन की थियरी औफ रिलेटिविटी बकवास है, असल में तो पृथ्वी अपने भ्रमण पथ पर इसलिए ठीकठीक घूम रही क्योंकि पहाड़ों ने पृथ्वी के सीने पर पैर जमा कर उस का संतुलन बना रखा है.

डिफैंस साइंस एंड टैक्नोलौजी संस्था के डाक्टर सफदरजंग राजपूत ने बड़े अनुसंधान के बाद साबित किया कि मांस से बने इंसान के साथसाथ आग से बने जिन्न भी हमारे आजूबाजू रहते हैं मगर उन से धुआं इसलिए नहीं निकलता क्योंकि उन का जिस्म मीथेन गैस से बना है.

पाकिस्तान एटौमिक एनर्जी कमीशन के एक वैज्ञानिक बशीरूद्दीन महमूद के पेपर का निचोड़ यह था कि जिन्न आग से बने हैं अगर उन्हें किसी तरह काबू कर लिया जाए तो उन की एनर्जी से भारी मात्रा में बिजली पैदा की जा सकती है.

जवाहरलाल नेहरू का वैज्ञानिक दृष्टिकोण

वर्ष 1938 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस की एक बैठक में जवाहरलाल नेहरू ने कहा था, “विज्ञान जीवन की वास्तविक प्रकृति है. केवल विज्ञान की सहायता से ही भूख, गरीबी, निरक्षरता, अंधविश्वास, खतरनाक रीतिरिवाजों, दकियानूसी परंपराओं, बरबाद हो रहे हमारे विशाल संसाधनों और भूखे मगर संपन्न विरासत वाले लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. आज की स्थिति से अधिक संपन्न भविष्य उन लोगों का होगा जो विज्ञान के साथ अपने संबंध को मजबूत करेंगे. भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए विज्ञान ही एकमात्र कुंजी है.”

जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि हमारी गरीबी और गुलामी के मूल कारणों में अंधविश्वास, धार्मिक रूढ़िवादिता और तर्कहीनता पर आधारित हमारी परंपराएं शामिल थीं, इसलिए उन्होंने 1958 में देश की संसद में विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति को प्रस्तुत करते समय वैज्ञानिक दृष्टिकोण को आधार बनाया.

‘डिस्कवरी औफ इंडिया’ में जवाहरलाल नेहरू लिखते हैं, ‘आज के समय में दुनिया के लिए विज्ञान को प्रयोग में लाना अनिवार्य है लेकिन एक चीज विज्ञान के प्रयोग में लाने से भी ज्यादा जरूरी है और वह है वैज्ञानिक विधि जो कि बेहद जरूरी है. इस से वैज्ञानिक दृष्टिकोण पनपता है, यानी, सत्य की खोज और नया ज्ञान, बिना जांचेपरखे किसी भी चीज को न मानने की हिम्मत, नए प्रमाणों के आधार पर पुराने नतीजों में बदलाव करने की क्षमता, पहले से सोच लिए गए सिद्धांत के बजाय प्रमाणित तथ्यों पर भरोसा करना, मस्तिष्क को एक अनुशासित दिशा में मोड़ना आदि सब नितांत आवश्यक हैं.

‘केवल इसलिए नहीं कि इस से विज्ञान का इस्तेमाल होने लगेगा बल्कि स्वयं के जीवन के लिए और इस की बेशुमार उलझनों को सुलझाने के लिए भी यह जरूरी है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानव को वह मार्ग दिखाता है जिस पर उसे अपनी जीवनयात्रा करनी चाहिए. यह दृष्टिकोण एक ऐसे व्यक्ति के लिए हैं जो बंधनमुक्त है, स्वतंत्र है.’

जवाहरलाल नेहरू की शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य भारत के भविष्य को वैज्ञानिक दृष्टिकोण देना था जिस से भविष्य का भारत एक विकसित राष्ट्र बन सके क्योंकि विकास का मार्ग तार्किकता से ही आरंभ होता है. आज भारत में बीजेपी की धुर दक्षिणपंथी सरकार सत्ता में है, जो नेहरूजी की इस व्यावहारिक और तार्किक सोच के उलट काम करती है.

बीजेपी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से नफरत है. यह भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक स्थिति है. भारतीय समाज में वैज्ञानिक चेतना की रहीसही कसर भी बाकी न रहे, इस के लिए बीजेपी सरकार शिक्षा को अपनी विचारधारा के अनुरूप ढालने में लिप्त है.

जेएनयू जैसे बड़े शिक्षण संस्थानों को बरबाद किया जा रहा है. इतिहास की किताबें बदली जा रही हैं. विज्ञान की किताबों में कहानियां फिट की जा रही हैं. चार्ल्स डार्विन जैसे वैज्ञानिकों को पाठ्यक्रम से हटाया जा रहा है. जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में विज्ञान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रमोट करने के लिए बने रिसर्च इंस्टिट्यूट में विज्ञान का मजाक उड़ाया जा रहा है.

अभी हाल ही में दिल्ली के इंडियन इंस्टिट्यूट औफ साइंस एंड टैक्नोलौजी ने सरकारी पैसों से एक ऐसे वर्कशौप का आयोजन किया जिस में 200 वैज्ञानिकों ने पंचगव के इंसानी फायदे पर रिसर्च के लिए अलग से गौविज्ञान विश्वविद्यालय बनाए जाने का प्रस्ताव पेश दिया. इस वर्कशौप में उत्तराखंड के वेटरिनरी प्रोफैसर आर एस चौहान ने 4 गायों पर रिसर्च कर के साबित किया कि गाय के पेशाब से कैंसर का इलाज संभव है.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि गाय अकेला ऐसा पशु है जो औक्सीजन अंदर ले जाता है और औक्सीजन ही बाहर निकालता है. भारत में साइंस की ऐसी दुर्गति को देख कर जियाउल हक की याद आ जाती है.

Indian Economy : भारत में बढ़ती कंगाली, 100 करोड़ लोग खर्च करने लायक भी नहीं कमा पा रहे

Indian Economy : क्या सचमुच में आर्थिक असमानता बहुत ज्यादा बढ़ रही है और गरीबी भी इतनी बढ़ रही है कि लोग खर्च करने लायक पैसा भी नहीं कमा पा रहे. इस सवाल का जबाब देना कोई मुश्किल बात नहीं कि हां ऐसा हो रहा है. कौन है इस का जिम्मेदार? सरकार या उस के साथ वे लोग भी जिन की खर्च करने की आदतें बदल रही हैं.

कहने को ही सही भारत मिश्रित अर्थव्यवस्था वाला देश रह गया है नहीं तो आमतौर पर ऐसा पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में होता है कि अमीर और अमीर और गरीब और गरीब होता जाए. ऐसा नहीं हो रहा यह कहने की कोई वजह नहीं लेकिन बहुत तेजी से ऐसा हो रहा है यह कहने की बहुत सी वजहें हैं. देशविदेश की कई एजेंसियां पिछले 5 साल से सर्वेक्षणों और आंकड़ों के जरिए यह कहती रही हैं कि भारत में सब कुछ ठीकठाक नहीं है. लेकिन उन की बात वेबसाइट्स में घुट कर रह जाती है या कभीकभार अखबार में छोटी सी जगह में छप कर रह जाती है, जिसे 5 फीसदी पाठक भी नहीं पढ़ते क्योंकि हर किसी या सभी की दिलचस्पी की खबर नहीं होती.

लोगों की दिलचस्पी कुंभ जैसे धार्मिक इवेंट में ज्यादा रहती है जिस में 66 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने की बात उन्हें आश्वस्त करती है कि अभी भी लोगों के पास इतना पैसा है कि वे कुछ हजार रुपए खर्च कर मोक्ष का टिकट खरीद रहे हैं. इन 66 करोड़ में से कितनों ने प्रयागराज आनेजाने कर्ज लिया, जमापूंजी ठिकाने लगाई या उधार लिया यह आंकड़ा कोई सरकार या एजेंसी नहीं बताती, पर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि लगभग सभी ने ऐसा किसी न किसी रूप में किया होगा.

कुछ एजेंसियों के आंकड़ों पर गौर करें तो साफ हो जाता है कि कोई 60 करोड़ लोगों ने सेविंग्स ठिकाने लगाईं या फिर उधार या कर्ज लिया होगा लेकिन आर्थिक मोक्ष मिला चंद पूंजीपतियों पंडों और कथित तौर पर उन नाववालों को जिन्होंने कथित तौर पर ही 45 दिन में करोड़ों पीट डाले.

क्या कहते हैं आंकड़े

शिवरात्रि पर जब करोड़ों लोग गंगा जी सपड रहे थे तब एक चिंतनीय खबर सामने आई थी जिस के मुताबिक देश के 100 करोड़ लोग अपनी मर्जी से खर्च करने की हैसियत नहीं रखते. ब्लूम वैंचर्स की इंडस वैली एनुअल रिपोर्ट 2025 के मुताबिक अमीर लोग और अमीर हो रहे हैं लेकिन उन की तादाद नहीं बढ़ रही है बल्कि उन के पास और पैसा बढ़ रहा है. यानी देश में नए अमीर लोग पैदा नहीं हो रहे हैं.

कुंभ की चकाचौंध न भी होती तो भी इस रिपोर्ट से किसी को कोई सरोकार नहीं होता. खासतौर से उन सरकारों और मीडिया मठों को तो बिलकुल नहीं जो अपना कामधाम छोड़ डुबकी लगाने वालों की मुंडियां गिन रहे थे.

इस रिपोर्ट को गहराई से समझने से पहले एक पुराने लतीफे के जरिए और बेहतर व आसान तरीके से समझा जा सकता है जिस में एक खब्त सनकी आदमी एक कुएं के किनारे खड़ा चिल्ला सा रहा था बीसबीस… तभी एक राहगीर वहां से गुजरा और हैरानी से पूछने लगा भाई ये बीसबीस क्या है. उस सनकी ने कोई जवाब देने के बजाय राहगीर को उठाया और कुएं में फेंक दिया और फिर चिल्लाने लगा इक्कीसइक्कीस….

कुम्भ में भी यही हुआ था. अगर रिपोर्ट को सच मानें तो 66 करोड़ लोगों के पास पैसा कहां से आया और उन में उन 100 करोड़ ( 70 फीसदी के लगभग) में से कितने रहे होंगे जिन के पास अपनी मर्जी से खर्च करने पैसा ही नहीं. इस वर्ग की औसत कमाई 85 हजार सालाना है जबकि 30 करोड़ लोगों ( लगभग 20 फीसदी ) जिन्हें रिपोर्ट उभरता उपभोक्ता बताती है कि प्रति व्यक्ति आय ढाई लाख रुपए है.

उच्च वर्ग में 14 करोड़ लोग ( लगभग 10 फीसदी ) हैं जिन की औसत आय 13 लाख रुपए सालाना है. अर्थशास्त्र से हटते जमीनी तौर पर देखा जाए तो लोग मर्जी से डुबकी लगाने नहीं गए थे बल्कि उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार ने उन्हें उकसाया था कि यही मौका है जो एक जिंदगी में एक बार ही आता है.

140 साल बाद हम में से कोई नहीं रहेगा इसलिए अभी पुण्य बटोर लो. यह ब्राह्मण बनिया गठजोड़ का आधुनिक संस्करण था जो लोगों को धर्म और तीर्थ यात्राओं के बाबत डराता और उकसाता है. जिस से लोग गांठ का पैसा खर्च करें जो कि दो चार के पास ही होता है बाकी 96 – 98 तो सूद पर पैसे लेंगे ही या जमीनजायदाद, सोनागहने गिरवी रखेंगे और उन में से भी आधे से ज्यादा उसे उठा नहीं पाएंगे.

तो देश में पिछले 10 सालों से हो यही रहा है कि गरीब और गरीब होता जा रहा है. कुंभ न भी होता तो इस हालत पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि अर्थव्यवस्था अघोषित तौर पर पूंजीवादी हो गई है. कुंभ के नजरिए से ही इसे जस्टिफाई करें तो जिस पानी में मोक्ष की मंशा से श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई उस पानी का इस्तेमाल पीने में नहीं किया.

जाहिर है पानी गंदा था. बकौल कांग्रेसी दिग्गज पानी क्या था कीचड़ थी. अब थी तो थी फिर आप क्यों सपरिवार कीचड़ में लौटने गए थे इस सवाल का जवाब दिग्विजय सिंह और 66 करोड़ लोग शायद ही दे पाएं. सभी ने ब्रांडेड बोतल बंद पानी पिया और अरबों रुपए प्यास बुझाने खर्चे. अगर अर्थव्यवस्था वाकई मिश्रित होती तो पानी का पैसा पानी के कारोबारियों के पास नहीं जाता.

बदलती आदतें

यही हाल खानेपीने का आइटमों का कुंभ में भी था और गांवदेहातों में भी इफरात से है कि लोग पैक्ड आइटमों पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं. जिस से ज्यादा से ज्यादा पैसा पैक्ड फूड बनाने वाली कंपनियों की तिजोरी में जा रहा है. लोकल बजरंगी टाइप हलवाई गायब होते जा रहे हैं.

इन कंपनियों ने कितनों का रोजगार खाया है इस का भी आंकड़ा किसी के पास नहीं. इस तस्वीर को ब्लूम वैंचर्स की स्टडी इन शब्दों में बयां करती है, कि लोगों की बचत तेजी से घट रही है और कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है इस वजह से बाजार का तरीका बदल गया है और कंपनियां अब सस्ते सामानों की जगह प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही हैं.

फूड आइटम चूंकि छोटी चीज है इसलिए रिपोर्ट रियल स्टेट का उदाहरण देते कहती है कि 5 साल पहले रियलस्टेट की कुल बिक्री में अफौर्डेबल हाउसिंग की हिस्सेदारी 40 फीसदी थी जो अब घट कर महज 18 फीसदी रह गई है और हकीकत इंडस वैली रिपोर्ट के इस दावे से समझी जा सकती है कि देश के शीर्ष 10 फीसदी लोग लगभग 58 फीसदी कमाई को नियंत्रित करते हैं, जबकि नीचे के 50 फीसदी लोगों की कमाई का हिस्सा 22 फीसदी से घट कर 15 फीसदी रह गया है.

रिपोर्ट में कई बैंकों का हवाला देते हुए बताया गया है कि लोग लिया हुआ कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं. जिस से एनपीए यानी नौन परफार्मिंग एसैट्स बढ़ता जा रहा है. दिसंबर 2024 तक यह 50 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया था जो अब तक का सब से ज्यादा है.

आमदनी ही नहीं तो बचत कैसे हो

पिछले साल जुलाई में इस सब को ले कर संसद में भी खासा हंगामा मचा था जिस पर सरकार मुंह छिपाती दिखी थी. विपक्ष के इन आरोपों का उस के पास कोई जवाब नहीं था कि पांचवी बड़ी इकोनमी का दम भरती रहने वाली सरकार प्रति व्यक्ति आय का आंकड़ा क्यों छिपाती है.

भारत में प्रति व्यक्ति आय महज 2.28 लाख रुपए है और वह 200 देशों की लिस्ट में 124 वे नंबर पर है. फिर यह इकौनमी किस को पैसे दे रही है. जाहिर है चंद उद्योगपतियों को जिन के नाम अब देश के बच्चों को भी रट गए हैं.

मुद्दा या परेशानी आम लोगों की बचत और खर्च है कि यहांकहां जा रहे हैं. एक साल पहले ही खुद रिजर्व बैंक ने बताया था कि देश में शुद्ध घरेलू बचत 47 साल के निचले स्तर पर है. इसे ऐसे समझें, किसी परिवार के कुल धन और निवेश में से उस का कर्ज और उधारी अगर घटा दी जाए तो उसे शुद्ध घरेलू बचत माना जाता है.

हालात कितने विस्फोटक हो चले हैं इसे बढ़ते कर्ज से समझा जा सकता है कि जैसेजैसे लोग कर्ज लेते जा रहे हैं वैसेवैसे उन की बचत कम होती जा रही है. आम लोगों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा उधारी और कर्ज चुकाने में जा रहा है. लोग कर्ज लेते ही क्यों हैं यह सवाल लगभग बचकाना है जिस का जबाब हर कोई यही देगा कि अपनी जरूरतें पूरी करने. इस से यह तो साबित होता है कि लोगों की कमाई अब इतनी नहीं रह गई है कि उस से वे अपनी जरूरतें पूरी कर सकें.

अर्थशास्त्र के इस चक्रव्यूह में अगर 100 करोड़ लोग फंस गए हैं तो इस का 100 फीसदी जिम्मेदार सरकारी नीतियों को ठहराना थोड़ा सा तो गलत है. हालांकि उस की मौजूदा इकौनमी का कोई डिजाइन ही नहीं. वह नौनमार्गेज लोन यानी बिना गारंटी वाले लोन इफरात से बांट रही है इस से गरीबी बजाय कम होने के और बढ़ रही है.

हालांकि इस के पीछे लोगों की खर्च करने की आदतें भी कम जिम्मेदार नहीं. लोग शादीब्याह पर बिना सोचेसमझे पैसा फूंक रहे हैं वह भी दिखावे के लिए. इन में अधिकतर वही लोग हैं जिन्हें जाति के हिसाब से पिछड़ा और दलित कहा जाता है.

इसी तबके के लोगों ने कुंभ की डुबकी पर भी हजारों रुपए पानी में बहाए. इन में से भी अधिकांश वही हैं जिन्हें सरकार मुफ्त का राशन मुहैया करा रही है और कई योजनाओं के तहत नगद भी दे रही है.

इस में औरतों पर सरकारों की मेहरबानी किसी सबूत की मोहताज नहीं. ब्रांडेड खरीददारी का आदी होता जा रहा यह वर्ग अपना और सरकारी खैरात का पैसा कैसे पूंजीपतियों की तिजोरी में डाल रहा है इसे लोकल हलवाई और पैक्ड फूड के उपर बताए छोटे पर अहम उदाहरण से सरलता से समझा जा सकता है.

गरीब कमजोर को पैसा मिले यह हर्ज की बात नहीं हर्ज की बात है यह न सोचा जाना कि क्या इस से वाकई यह तबका आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है. इस की निगरानी और मौनिटरिंग के लिए सरकारों के पास कोई योजना ही नहीं है.

Hindi Kavita : बड़ी हो कर क्या बनेगी

Hindi Kavita : जब मैं छोटी थी
बहुत हंसती थी
खिलखिलाती थी
इठलाती थी
मां के आंचल से बंधी
मेरी वह छोटी सी दुनिया
आज की ग्लोबल दुनिया से
बिलकुल अलग थी

वहां केवल खुशियां थीं
उम्मीदें थीं
हंसीठिठोली के साथ
कुछ डांट और फटकार भी थी
ममता में सराबोर
मां के धीमे तमाचे
मुझे सही और गलत का एहसास करा देते थे
मेरी निर्बाध उद्दंडता पर लगाम लगा देते थे

जब मैं बड़ी हुई
मेरी सोचसमझ और सपने भी बड़े हुए
साथ ही,
मेरे लिए
मेरी मां की चिंताएं भी बड़ी हो गईं
मां का आंचल छूटा
और मेरे लिए
खींची गई अनगिनत रेखाएं
मेरे सामने खड़ी हो गईं
ये अनगिनत रेखाएं अदृश्य थीं
लेकिन,
थीं बहुत कठोर

जल्द ही,
इन रेखाओं के साथ
मैं ने एडजस्ट करना सीख लिया
वैसे ही जैसे
बचपन में
मां के आंचल के साथ
मैं एडजस्ट हो गई थी

इन अनगिनत रेखाओं के साथ
अनगिनत चिंताएं भी थीं
जो अब मेरी मां से ज्यादा
मुझे सता रही थीं
फिर जल्द ही
इन चिंताओं के साथ
मैं ने एडजस्ट करना सीख लिया

मैं चाहती थी
मैं भी डाक्टर बनूं
मुफ्त में सब का इलाज करूं
मैं भी ड्राइवर बनूं
देश की सैर करूं
मैं भी पायलट बनूं
दुनिया को ऊंचाइयों से देखूं
मैं भी कल्पना और सुनीता बनूं
अंतरिक्ष की सैर करूं
लेकिन, जल्द ही
मुझे पता चला कि मुझे क्या बनना है?

मेरी शादी तय कर दी गई
मैं डाक्टर नहीं दुलहन बन गई
पायलट की जगह
किसी की पत्नी बना दी गई
वक्त ने मुझे
बहुतकुछ बना दिया

किसी की भाभी बनी
किसी की बहू
किसी की देवरानी बनी
तो किसी की जेठानी
तरक्की हुई तो जल्द ही
मां भी बन गई

अब मेरी गोद में मेरी एक बेटी है
जो धीरेधीरे बड़ी हो रही है
अभी वह छोटी है
बहुत हंसती है
खिलखिलाती है
इठलाती भी है
मेरे आंचल से बंधी
मेरी बेटी की यह छोटी सी दुनिया
आज की ग्लोबल दुनिया से
बिलकुल अलग है
यहां केवल खुशियां हैं
उम्मीदें हैं
हंसीठिठोली के साथ
कुछ डांट और फटकार भी है
उस की पीठ पर पड़ने वाले
ममता में सराबोर
मेरे धीमे तमाचे
उसे सही और गलत का एहसास करा देते हैं
और उस की निर्बाध उद्दंडता पर लगाम लगा देते हैं

अब वह बड़ी हो रही है
उस की सोचसमझ, सपने भी बड़े हो रहे हैं
साथ ही,
उस के लिए
मेरी चिंताएं भी बड़ी हो रही हैं
सोचती हूं,
जब मेरा आंचल छूटेगा
और अनगिनत अदृश्य कठोर रेखाएं
उस के सामने खड़ी होंगी
तब वह
क्या बन पाएगी?

लेखक : शकील प्रेम

Online Hindi Story : दिल वालों का दर्द – मनोज का क्या था अंतिम फैसला

Online Hindi Story : उस दिन मनोज फटी आंखों से उसे एकटक देखता रह गया. उस के होंठ खुले के खुले रह गए. इस से पहले उस ने ऐसा हसीन चेहरा कभी नहीं देखा था. मनोज ने डाक्टर की डिगरी हासिल कर के न तो किसी अस्पताल में नौकरी करनी चाही और न ही प्राइवेट प्रैक्टिस की ओर ध्यान दिया, क्योंकि पढ़ाई और डाक्टरी के पेशे से उस का मन भर गया था.

किसी के कहने पर मनोज एक फैक्टरी में मुलाजिम हो गया. वहां के दूसरे लोग मिलनसार थे. औरतें और लड़कियां भी लगन से काम करती थीं. कइयों ने मनोज के साथ निकट संबंध बनाने चाहे, पर उन्हें निराशा ही मिली. वजह, मनोज शादी, प्यारमुहब्बत वगैरह से हमेशा भागता रहा और उस की उम्र बढ़ती गई. उसी फैक्टरी में एक कुंआरी अफसर मिस सैलिना विलियम भी थीं, जिन्होंने कह रखा था कि मनोज के लिए उन के घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे. शराब पीना उन की सब से बड़ी कमजोरी थी, जो मनोज को नापसंद था.

दूसरी मारिया थीं, जो मनोज को अकसर होटल ले जातीं. वहीं खानापीना होता, खूब बातें भी होतीं. वे शादीशुदा थीं या नहीं, उन का घर कहां था, न मनोज ने जानने की कोशिश की और न ही उन्होंने बताया. इसी तरह दिन गुजरतेगुजरते 15 साल का समय निकल गया. न मनोज ने शादी करने के लिए सोचा और न इश्कमुहब्बत करने के लिए आगे बढ़ा. यारदोस्तों ने उसे चेताया, ‘कब तक कुंआरा बैठा रहेगा. किसी को तो बुढ़ापे का सहारा बना ले, वरना दुनिया में आ कर ऐसी जिंदगी से क्या मिलेगा…’

दोस्तों की बातों का मनोज पर गहरा असर पड़ा. उस ने आननफानन एक दैनिक अखबार व विदेशी पत्रिका में अपनी शादी का इश्तिहार निकलवा दिया. यह भी लिखवा दिया कि फोन पर रात 10 बजे के बाद ही बात करें या अपना पूरा पता लिख कर ब्योरा भेजें. 4 दिन के बाद रात के 10 बजे से

2 बजे तक लगातार फोन आने शुरू हुए, तो फोन की घंटी ने मनोज का सोना मुश्किल कर दिया. पहला फोन इंगलैंड के बर्मिंघम शहर से एक औरत का आया, ‘मैं हिंदुस्तानी हो कर भी विदेशी बन गई हूं. मेरा हाथ पकड़ोगे, तो सारी दौलत तुम्हारी होगी. तुम्हें खाना खिला कर खुश रखूंगी. मैं होटल चलाती हूं.

‘मैं विदेश में ब्याही गई केवल नाम के लिए. चंद सालों में मेरा मर्द चल बसा और सारी दौलत छोड़ गया. सदमा पहुंचा, फिर शादी नहीं की. अब मन हुआ, तो तुम्हारा इश्तिहार पसंद आया.’ ‘‘मैं विचार करूंगा,’’ मनोज ने कहा.

दूसरा फोन मनोज की फैक्टरी की अफसर मिस सैलिना विलियम का था, ‘अजी, मैं तो कब से रट लगाए हुए हूं, तुम ने हां नहीं की और अब अखबार में शादी का इश्तिहार दे डाला. मेरी 42 की उम्र कोई ज्यादा तो नहीं. मेरे साथ इतनी बेरुखी मत दिखाओ. तुम अपनी मस्त नजरों से एक बार देख लोगे, तो मैं शराब पीना छोड़ दूंगी.’ ‘‘ऐसा करना तुम्हारे लिए नामुमकिन है.’’

‘मुझ से स्टांप पेपर पर लिखा लो.’ ‘‘सोचने के लिए कुछ समय तो दो,’’ मनोज ने कहा.

4 दिन बाद निलंजना का फोन आया, ‘मेरी उम्र 40 साल है. मेरी लंबाई 5 फुट, 7 इंच है. मैं ने कंप्यूटर का डिप्लोमा कोर्स किया है.’ ‘‘आप ने इतने साल तक शादी क्यों नहीं की?’’

‘मुझे पढ़ाई के आगे कुछ नहीं सूझा. जब फुरसत मिली, तो लड़के पसंद नहीं आए. अब आप से मन लग जाएगा…’ ‘‘ठीक है. मैं आप से बाद में बात करूंगा.’’

आगरा से यामिनी ने फोन किया, ‘मैं आटोरिकशा चलाती हूं. मैं हर तरह के आदमी से वाकिफ हो चुकी हूं, इसीलिए सोचा कि अब शादी कर लूं. आप का इश्तिहार पसंद आया.’ ‘‘कभी मिलने का मौका मिला, तो सोचूंगा.’’

‘मेरा पता नोट कर लीजिए.’ ‘‘ठीक है.’’

मुमताज का फोन रात 3 बजे आया. वह कुछकुछ कहती रही. मनोज नींद में था, सो टाल गया. बाद में उस की एक लंबी चिट्ठी मिली. उस ने गुस्से में लिखा था, ‘मेरी फरियाद नहीं सुनी गई. कब तक ऐसा करोगे? मैं तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ूंगी. मैं ख्वाबों में आ कर तुम्हें जगा दूंगी. इस तरह सजा दूंगी. ‘मैं पढ़ीलिखी हूं. यह तो तुम पर मेरा मन आ गया, इसलिए शादी को तैयार हो गई, वरना कितने लड़के मुझे पाने के लिए मेरे घर के चक्कर लगाते रहे. मैं ने किसी को लिफ्ट नहीं दी. मेरी फोटो चिट्ठी के साथ है. उम्र में तुम से थोड़ी कम हूं, दिल की हसरतें पूरी करने में एकदम ऐक्सपर्ट हूं.’

नूरजहां ने तो हद पार कर दी, जब सिसकती हुई रात के 1 बजे बहुत सारी बातें करने के बाद वह बोली, ‘अब तो यह हालत है कि कोई मेरे दरवाजे पर दस्तक देने नहीं आता. कभी लोगों की लाइन लगी रहती थी. अब तो कभी खटका हुआ, तो पता चलता है कि हवा का झोंका था. ‘जिंदगी का एक वह दौर था कि लोग हर सूरत में ब्याहने चले आते. जितनी मांग की जाए, उन के लिए कम थी और एक आज मायूसी का दिन है. खामोशी का ऐसा दौर चल पड़ा, जो सन्नाटा बन कर खाए जाता है. हर समय की कीमत होती है.’

‘‘क्या आप तवायफ हैं?’’ ‘अजी, यों कहिए मशहूर नर्तकी. मेरा मुजरा सुनने के लिए दूरदूर से लोग आते हैं और पैसे लुटा जाते हैं.’

‘‘तो आप कोठे वाली हैं?’’ ‘अब वह जमाना नहीं रहा. पुलिस वालों ने सब बंद करा दिया. तुम से मिलने कब आऊं मैं?’

‘‘थोड़ा सोचने का वक्त दो.’’ फूलमती तो घर पर ही मिलने चली आई. मैं फैक्टरी में था. वह लौट गई, फिर रात को फोन किया, ‘मैं पीसीओ बूथ से बोल रही हूं. मैं फूलमती हूं. बड़े खानदान वाले लोग नीची जाति वालों को फूटी आंखों देखना पसंद नहीं करते, जैसे हम लोग उन के द्वारा बेइज्जत होने के लिए पैदा हुए हैं.

‘सब के सामने हमें छू कर उन का धर्म खराब होता है, लेकिन जब रात को दिल की प्यास बुझाने के लिए वे हमारे जिस्म को छूते हैं, तब उन का धर्म, जाति खराब नहीं होती… एक दिन एक हताश सरदारनी का फोन आया, ‘मैं जालंधर से मोहिनी कौर बोल रही हूं. शादी के एक साल बाद मेरा तलाक हो गया. मुझे वह सरदार पसंद नहीं आया. मैं ने ही उसे तलाक दे दिया.

‘वह ऐयाश था. ट्रक चलाता था और लड़कियों का सौदा करता था. फिर मैं ने शादी नहीं की. उम्र ढलने लगी और 40 से ऊपर हो चली, तो दिल में तूफान उठने लगा. बेकरारी और बेसब्री बढ़ने लगी. तुम्हारे जैसा कुंआरा मर्द पा कर मैं निहाल हो जाऊंगी.’

‘‘तुम्हें पंजाब में ही रिश्ता ढूंढ़ना चाहिए.’’ ‘अजी, यही करना होता, तो तुम से इतने किलोमीटर दूर से क्यों बातें करती?’

‘‘थोड़ा सब्र करो, मैं खुद फोन करूंगा.’’ ‘अजी, मेरा फोन नंबर तो लो, तभी तो फोन करोगे.’

‘‘बता दो,’’ मनोज बोला. एक दिन फोन आया, ‘मैं पौप सिंगर विशाखा हूं. मेरा चेहरा ताजगी का एहसास कराता है. कभी किशोरों के दिल की धड़कन रही, अब पहले से ज्यादा खूबसूरत लगने लगी हूं, मैं ने इसलिए गायकी छोड़ दी और आरामतलब हो गई. इस की भी एक बड़ी वजह थी. मेरे गले की आवाज गायब हो गई. इलाज कराने पर भी फायदा न हुआ. तुम अगर साथी बना लोगे, तो मेरा गला ठीक हो जाएगा. मेरी उम्र 40 साल है.’

‘‘तुम्हारा मामला गंभीर है, फिर भी मैं सोचूंगा.’’ ‘कब उम्मीद करूं?’

‘‘बहुत जल्दी.’’ एक फोन वहीदा खान का आया. वह लाहौर से बोली, ‘मेरे पास काफी पैसा है, लेकिन मुझे यहां पर कोई पसंद नहीं आया. मैं चाहती हूं कि आप हमारा धर्म अपना लें और यहां आ जाएं, तो मेरा सारा कारोबार आप का हो जाएगा.

‘मैं रईस नवाब की एकलौती बेटी हूं. न मेरे अब्बा जिंदा बचे हैं और न अम्मी. मेरी उम्र 40 साल है.’ ‘‘आप के देश में आना मुमकिन नहीं होगा.’’

‘क्यों? जब आप को शादी में सबकुछ मिलने वाला हो, तो मना नहीं करना चाहिए.’ ‘‘क्योंकि मुझे अपना देश पसंद है.’’

इस के बाद मुंबई से अंजलि का फोन आया. वह बोली, ‘मैं इलैक्ट्रिकल इंजीनियर हूं और एमबीए भी कर रही हूं. मेरी उम्र 35 साल है. मैं ने अभी तक शादी नहीं की. पर अब शादी करने की दिली ख्वाहिश है. ‘इस उम्र में भी मुझे लौन टैनिस और गोल्फ खेलने का शौक है. आप अपने बारे में बताइए?’

‘‘मैं रमी का खिलाड़ी हूं और बैडमिंटन खेलने का शौक रखता हूं.’’ ‘मैं भी वही सीख लूंगी. एक दिन आप मिलिए. बहुत सी बातें होंगी. मुझे भरोसा है कि हम दोनों एकदूसरे को जरूर पसंद करेंगे. मुझे आप की उम्र पर शक है. आप 40 साल से ज्यादा के हो ही नहीं सकते.’

‘‘आप ने ऐसा अंदाजा कैसे लगा लिया?’’ ‘आप के बोलने के ढंग से.’

‘‘अगर मैं आप को सर्टिफिकेट दिखा दूं, तो यकीन करेंगी?’’ ‘नहीं.’

‘‘क्यों?’’ ‘वह भी बनवा लिया होगा. जो लोग 45 से ऊपर हो चुके हों, वे ऐसा इश्तिहार नहीं निकलवाते. या तो आप ने औरतों का दिल आजमाने के लिए इश्तिहार दिया है या फिर कोई खूबसूरत औरत आप के दिमाग में बसी होगी, जिसे अपनी ओर खींचने के लिए ऐसा किया.’

मनोज ठहाका मार कर हंस पड़ा. वह भी फोन पर जोर से हंस पड़ी और बोली, ‘लगता है, मैं ने आप की चोरी पकड़ ली है.’ मनोज ने कोई जवाब नहीं दिया.

‘आप की उम्र कुछ भी हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता. क्या आप मुझ से हैंगिंग गार्डन में आ कर मिलना चाहेंगे?’ ‘‘वहां आने के लिए मुझे एक महीने पहले ट्रेन या हवाईजहाज से रिजर्वेशन कराना पड़ेगा.’’

‘तारीख बता दीजिए, मैं यहीं से आप का टिकट करा कर पोस्ट कर दूंगी. मेरे जानने वाले रेलवे और एयरपोर्ट में हैं.’ ‘‘आप जिद करती हैं, तो अगले हफ्ते की किसी भी तारीख पर बुला लें. मुझे देखते ही आप को निराश होना पड़ेगा,’’ कह कर मनोज फिर हंस पड़ा.

‘मैं बाद में फोन करूंगी.’ ‘‘गुडबाय.’’

‘बाय.’ मनोज की फैक्टरी की मुलाजिम मारिया बहुत खूबसूरत थी, जो अकसर मनोज को अपने साथ होटल ले जाती थी. उसे खिलातीपिलाती और चहकते हुए हंसतीमसखरी करती. उस ने कभी अपने बारे में नहीं बताया कि वह कहां रहती है. शादीशुदा है या कुंआरी या फिर तलाकशुदा.

मनोज ने ज्यादा जानने में दिलचस्पी नहीं ली. उस की उम्र ज्यादा नहीं थी. मनोज के इश्तिहार पर उस की नजर नहीं पड़ी, लेकिन उसे किसी ने शादी करने की इच्छा बता दी. बहुत दिनों बाद मारिया मनोज को होटल में ले गई और बोली, ‘‘क्या तुम शादी करना चाहते हो?’’

‘‘क्यों? अभी तो सोचा नहीं.’’ ‘‘झूठ बोलते हो. तुम ने अखबार में इश्तिहार दिया है.’’

मनोज की चोरी पकड़ी जा चुकी थी. उस ने कहा, ‘‘मेरी उम्र बढ़ने लगी थी. एकाएक मन में आया कि शायद कोई पसंद कर ले. अखबार में यों ही इश्तिहार दे दिया. तमाम दिलवालियों से फोन पर बात हुई और चिट्ठियां भी आईं.’’ ‘‘तो किसे पसंद किया?’’

‘‘किसी को नहीं.’’ ‘‘क्यों?’’

‘‘तुम्हें बताने लगूंगा, तो समय कम पड़ जाएगा. इसे अभी राज रहने दो.’’ ‘‘नहीं बताओगे, तो मैं तुम्हारे साथ उठनाबैठना बंद कर दूंगी. तुम मुझे अपना जीवनसाथी बना लो, दोनों को शांति मिलेगी.’’

‘‘तुम ठीक कहती हो मारिया.’’ ‘‘मुझे भी उस लिस्ट में रख लो. मैं ने अभी तक किसी से रिश्ता नहीं जोड़ा. मैं अकेली रहती हूं.’’

‘‘मैं ने तो समझा था कि तुम शादीशुदा हो.’’ ‘‘नहीं. मेरा भी ध्यान रखना.’’

मारिया की उम्र 35 साल से कुछ ज्यादा थी. मनोज को डाक से अंजलि का लिफाफा मिला. उस के अंदर एक चिट्ठी, मिलने की जगह और लखनऊ से मुंबई तक हवाईजहाज का रिजर्वेशन टिकट था. ताज होटल के कमरा नंबर 210 में ठहरने व खानेपीने का इंतजाम भी उसी की ओर से किया गया था.

अंजलि ने अपना कोई फोटो भी नहीं भेजा, जिसे मुंबई पहुंच कर वह पहचान लेता. एयरपोर्ट से ताज होटल तक के लिए जो कार भेजी जाने वाली थी, उस का नंबर भी लिखा था. कहां खड़ी मिलेगी, वह भी जगह बताई गई थी. जब मनोज मुंबई पहुंचा, तो उसे उस जगह पहुंचा दिया गया. वह बेसब्री से अंजलि का इंतजार करने लगा, जिस ने इस तरह न्योता भेजा था.

मिलने पर अंजलि ने खुद अपना परिचय दिया. उसे देखने पर मनोज को ऐसा लगा, मानो कोई हुस्न की परी सामने खड़ी हो. वह कुछ देर तक उसे देखता रह गया. अंजलि मुसकराते हुए बोली, ‘‘मेरा अंदाजा सही निकला कि आप 30-40 से ऊपर नहीं हो सकते. आप का इश्तिहार महज एक ढकोसला था, जो औरतों को लुभाने का न्योता था.’’

मनोज को उस की बातों पर हंसी आ गई. उस ने शायद उस के झूठ को पकड़ लिया था. ‘‘क्या आप ने सचमुच अभी तक शादी नहीं की?’’

‘‘मेरी झूठ बोलने की आदत नहीं है. मैं शादी करना ही नहीं चाहता था. मुझे मस्तमौला रहना पसंद है.’’ ‘‘अब कैसे रास्ते पर आ गए?’’

‘‘यह भी एक इत्तिफाक समझिए. लोगों ने मजबूर किया, तो सोचा कि देखूं किस तरह की औरतें मुझे पसंद करेंगी, इसलिए इश्तिहार दे दिया.’’ ‘‘क्या अभी भी शादी करने का कोई इरादा नहीं है?’’

‘‘ऐसा कुछ होता, तो यहां तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं थी. आप अपना परिचय देना चाहेंगी?’’ ‘‘मैं ने अपने मांबाप को कभी नहीं देखा. मैं अनाथालय में पलीबढ़ी हूं. एक शख्स ने खुश हो कर मुझे गोद ले लिया. मैं अनाथालय छोड़ कर उन के साथ रहने लगी. मुझे शादी करने के लिए मजबूर नहीं किया गया. वह मेरी पसंदनापसंद पर छोड़ दिया गया.

‘‘उस शख्स के कोई औलाद न थी. उस ने शादी नहीं की, लेकिन एक बेटी पालने का शौक था, इसलिए मुझे ले आया. मैं ने भी उसे एक बेटी की तरह पूरी मदद देते हुए खुश रखा. ‘‘मैं ने शादी का जिक्र किया, तो वह खुश भी हुआ और उदास भी. खुश इसलिए कि उसे कन्यादान करने का मौका मिलेगा, दुखी इसलिए कि सालों का साथ एक ही पल में छूट जाएगा.’’

‘‘तो क्या सोचा है आप ने?’’ ‘‘मैं इतना जानती हूं कि सात फेरे लेने के बाद पतिपत्नी का हर सुखदुख समझा जाता है. लंबी जिंदगी कैदी के पैर से बंधी हुई वह बेड़ी है, जिस का वजन बदन से ज्यादा होता है. बंधनों के बोझ से शरीर की मुक्ति ज्यादा बड़ा वरदान है. मैं आप को इतना प्यार दूंगी, जो कभी नहीं मिलेगा.’’

उन दोनों में काफी देर तक इधरउधर की बातें हुईं. उस ने इजाजत मांगी और चली गई. अगले दिन वह मनोज से फिर मिली. उस के चेहरे की ताजगी सुबह घास पर गिरी ओस की तरह लग रही थी. उस की नजरों में ऐसी शोखी थी,

जो उस के पढ़ेलिखे होने की सूचना दे रही थी. अंजलि को कोई काम था. उस ने जल्दी जाने की इजाजत मांगी. मनोज उसे जाते हुए देखता रहा, जब तक कि वह आंखों से ओझल नहीं हो गई.

शाम का धुंधलका गहराने लगा था. मनोज बोझिल पलकों और भारी कदमों से उठा और लौटने के लिए एयरपोर्ट की ओर चल दिया. जिंदगी में किसी न किसी से एक बार प्यार जरूर होता है, चाहे वह

लंबा चले या पलों में सिकुड़ जाए, लेकिन पहला प्यार एक ऐसा एहसास है, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता. उस की यादें मन को तरोताजा जरूर बना देती हैं.

Hindi Kahani : प्यार की जीत – राह में रुढ़ियों के कांटे भला कौन दूर करता

Hindi Kahani : ‘‘मैं बिलाल से बेइंतहा मोहब्बत करती हूं. चाहे कुछ भी हो जाए मैं उसी से शादी करूंगी. आप मुझे कुछ भी कर के रोक नहीं सकते. मेरे जन्म से आज तक इन 21 सालों में आप ने सिर उठा कर भी मेरी ओर नहीं देखा क्योंकि मैं एक बेटी हूं. ऐसे में आप अब क्यों मेरी जिंदगी में दखल दे रहे हैं? यह मेरी जिंदगी है. अगर इस मामले में भी मैं आप की बात सुनूंगी तो मेरी पूरी जिंदगी बरबाद हो जाएगी. मैं इसे बरदाश्त नहीं कर सकती हूं. गलत क्या है और सही क्या है, यह मैं जानती हूं. इस के अलावा मैं अब नाबालिग नहीं हूं. अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार है मुझे.’’ अपने समक्ष खड़ी अपनी बेटी निशा की बातें सुन कर सोमनाथ आश्चर्यचकित रह गए. सोमनाथ को यकीन ही नहीं हो रहा था कि जो उन के सामने बोल रही है वह उन की बेटी निशा है. निशा ने इस घर में आए इन 2 सालों में अपने पिता के सामने कभी इतनी हिम्मत से बात नहीं की.

निशा को अपने पिता से इस तरह बात करते हुए देख कर उस की मां लक्ष्मी भी हैरान थी. उसे भी निशा के इस नए रूप को देख कर यकीन ही नहीं हो रहा था कि यह उस की बेटी निशा ही है. अगर एक सलवारकमीज खरीदनी होती तो भी वह अपने पापा से पूछने के लिए घबराती. अपनी मां के पास आ कर ‘मां, आप ही पापा से पूछिए और खरीद दीजिए न प्लीज, प्लीज मां’ बोलने वाली निशा आज अपने पापा के सामने अचानक शेरनी कैसे बन गई? अपने पापा के सामने इस तरह खड़े हो कर बेधड़क बातें कर रही निशा को देख कर लक्ष्मी सन्न रह गई. उस से भी बड़ी हैरानी की बात यह है कि निशा का यह कहना कि वह एक मुसलमान युवक से प्यार करती है और उसी से शादी भी करना चाहती है. इस प्रस्ताव को सोमनाथ के सामने रखने के लिए भी हिम्मत चाहिए, क्योंकि सोमनाथ एक कट्टर हिंदू हैं. उन के सामने उन की बेटी कह रही है कि वह एक मुसलमान युवक से शादी करना चाहती है. लक्ष्मी ने मन में सोचा कि जो भी हो, निशा की हिम्मत की दाद देनी चाहिए.

एक कड़वा सच यह है कि लक्ष्मी कभी अपने पति के सामने ऐसी बातें नहीं कर सकती थी. शादी हुए इन 30 सालों में लक्ष्मी ने पति के सामने कभी अपनी राय जाहिर नहीं की. उन के परिवार की प्रथा है कि औरतों को आजादी न दी जाए. उन का मानना है कि स्त्री का दर्जा हमेशा पुरुष से कम होता है. मगर लक्ष्मी के मायके की बात अलग थी. लक्ष्मी के पिता ने उसे एक महारानी की तरह पालपोस कर बड़ा किया. उस के पिता की 3 बेटियां थीं और वे इस से बहुत खुश थे. वे अपनी लड़कियों को घर की महालक्ष्मी मानते थे और उन्हें भरपूर स्नेह व इज्जत देते. उन्हें अपनी तीनों बेटियों पर गरूर था खासकर अपनी बड़ी बेटी लक्ष्मी पर. लक्ष्मी की बातों को वे सिरआंखों पर रखते थे. लक्ष्मी की ख्वाहिश का मान करते हुए उन्होंने उसे अंगरेजी साहित्य में बीए करने की इजाजत दी.

लक्ष्मी के पिता ने अपनी बेटी की शादी के मामले में एक गलत फैसला ले लिया. सोमनाथ के परिवार के बारे में अच्छी तरह पूछताछ किए बगैर उस परिवार की शानोशौकत को देख कर अपनी बेटी की शादी सोमनाथ से करवाई. शादी के दूसरे दिन ही लक्ष्मी को ससुराल में एक झटका सा लगा. लक्ष्मी को अंगरेजी अखबार पढ़ते देख कर उस के ससुर ने उसे फटकारा, ‘इस तरह सुबह अंगरेजी अखबार पढ़ना एक बहू को शोभा देता है क्या? तुम्हारी मां ने तुम्हें यही सिखाया है क्या? मर्दों की तरह औरतों का अखबार पढ़ना अच्छे संस्कार नहीं हैं. दुनिया के बारे में जान कर तुम क्या करोगी? तुम्हारा काम है रसोई में खाना पकाना और बच्चे पैदा कर के उन का पालनपोषण करना, समझी तुम?’ ससुरजी की बातें सुन कर लक्ष्मी को ताज्जुब हुआ. ससुराल में आए कुछ ही दिनों में लक्ष्मी को पता चल गया कि औरतों को मर्दों का गुलाम बना कर रहना ही इस घर की परंपरा है. न चाहते हुए भी लक्ष्मी ने अपनेआप को बदलने की कोशिश की.

समय आया जब लक्ष्मी अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली थी. जब डाक्टर ने यह खबर सुनाई तो लक्ष्मी बेहद खुश हुई. उस ने खुशी से अपने पति सोमनाथ को यह समाचार सुनाया तो उन्होंने कहा, ‘‘सुनो, अगर लड़का पैदा हुआ तो उसे ले कर इस घर में आना. लड़की पैदा हुई तो उसे अपने मायके में छोड़ कर आना, समझी. खानदान को आगे बढ़ाने के लिए मुझे लड़का ही चाहिए.’’ यह सुनते ही लक्ष्मी सन्न रह गई. वह सोच भी नहीं सकती थी कि कोई आदमी अपनी पहली संतान के बारे में ऐसा भी सोच सकता है.

बहरहाल, लक्ष्मी ने एक लड़के को जन्म दिया और उस के बाद लक्ष्मी की इज्जत उस घर में बढ़ गई. इस का कारण यह था कि लक्ष्मी की दोनों जेठानियां अपनी पहली संतान लड़की होने केकारण उन्हें अपने मायकों में ही छोड़ कर आईर् थीं. लक्ष्मी के ससुर ने उसे एक कीमती गहना तोहफे में दिया. उस के 2 वर्षों बाद जब लक्ष्मी का दूसरा लड़का पैदा हुआ तब से सोमनाथ अपना सीना चौड़ा करते हुए घूमते थे.

लक्ष्मी के कई बार मना करने के बावजूद उस के दोनों बेटों संदीप और सुदीप को उस के पति और ससुर ने लाड़प्यार दे कर बिगाड़ दिया. अगर लक्ष्मी बीच में बोले तो, ‘ये दोनों लड़के हैं, शेर हैं मेरे बच्चे. उन्हें पढ़ने की कोई जरूरत नहीं. कुछ भी कर के जिंदगी में सफल हो जाएंगे,’ कह कर लक्ष्मी के दोनों बेटों को पूरी तरह बिगाड़ दिया सोमनाथ ने. लक्ष्मी बेबस हो कर देखती रह गई. इतने में लक्ष्मी तीसरी बार गर्भवती हुई. सोमनाथ तो बड़े गरूर से कहता रहा, ‘यह भी बेटा ही होगा.’ सोमनाथ की इस बेवकूफी को देख कर लक्ष्मी को समझ में ही नहीं आया कि वह रोए या हंसे.

मगर इस बार लक्ष्मी के एक खूबसूरत बेटी पैदा हुई. लक्ष्मी ने अपनी नन्ही सी परी को अपने सीने से लगा लिया. जब सोमनाथ को यह खबर मिली कि लक्ष्मी ने एक लड़की को जन्म दिया है तो वे गुस्से से पागल हो गए. बच्ची को देखने के लिए भी नहीं आए और ऊपर से उन्होंने चिट्ठी लिखी कि घर वापस आते समय बेटी को मायके में छोड़ कर आना. अगर वहां भी बच्ची को पालना नहीं चाहें तो उसे किसी अनाथ आश्रम में दाखिल करवा देना. लक्ष्मी अपनी बच्ची को अपनी छोटी बहन के हवाले कर अपने पति के घर वापस आ गई. लक्ष्मी की बहन के 2 बेटे थे, इसलिए उस ने खुशीखुशी लक्ष्मी की बेटी की परवरिश करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली. लक्ष्मी की छोटी बहन ने उस प्यारी सी बच्ची का नाम निशा रखा.

लक्ष्मी के बेटे संदीप और सुदीप दोनों अव्वल नंबर के निकम्मे, बदतमीज और बदचलन बने. 10वीं कक्षा में दोनों फेल हो गए और लफंगों की तरह इधरउधर घूमने लगे. लाख कोशिशों के बावजूद लक्ष्मी अपने बेटों को अच्छे संस्कार नहीं दे पाई. संदीप और सुदीप दोनों गैरकानूनी काम कर के 2 बार जेल भी जा चुके थे. लक्ष्मी ने अपनी बहन की चिट्ठी से यह जान लिया कि निशा पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहती है और अच्छे संस्कारों से आगे बढ़ रही है. लक्ष्मी को इतनी कठिनाइयों के बीच इसी समाचार ने खुश रखा. मगर वह खुशी बहुत दिनों तक नहीं टिकी. लक्ष्मी की छोटी बहन, जिसे कोई बीमारी नहीं थी, अचानक दिल का दौरा पड़ा और 4 दिन अस्पताल में रहने के बाद चल बसी. उस के पति ने सोचा कि एक 21 साल की लड़की को बिन मां के पालना खुद से नहीं होगा, इसलिए निशा को लक्ष्मी के पास छोड़ने का फैसला लिया. उस वक्त निशा फैशन टैक्नोलौजी का कोर्स कर रही थी और वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती थी.

पहले तो सोमनाथ ने निशा को फैशन टैक्नोलौजी की पढ़ाई करने की इजाजत देने से सख्त मना कर दिया. लेकिन लक्ष्मी ने उन से गुजारिश की, ‘कोर्स को खत्म होने में अब सिर्फ एक ही साल बाकी है, उसे बीच में रोकना नहीं. उसे पूरा करने दीजिए, मैं आप के पैर पड़ती हूं.’ बहुत सोचने के बाद आखिरकार सोमनाथ ने निशा को कालेज भेजने के लिए मंजूरी दी. निशा को यह सब बड़ा अजीब सा लगा. एक तो पहली बार वह अभी अपनी 21 साल की उम्र में अपने जन्मदाता मांबाप से मिल रही थी, दूसरी बात जिस माहौल में वह बड़ी हुई थी वहां इस तरह औरतें अपने पति के सामने झोली फैला कर नहीं खड़ी होती थीं. दोनों को वहां पर बराबर का सम्मान दिया जाता था.

लक्ष्मी ने भी अपनी बेटी के प्रति अपना प्यार नहीं जताया. उस के मन में एक ही विचार था कि पढ़ाई खत्म होते ही निशा का ब्याह एक ऐसे घर में हो जहां औरतों को इज्जत दी जाए. बेटी की शादी में पिता की उपस्थिति जरूरी है, इसलिए लक्ष्मी अपने पति से अपनी बेटी के बारे में कोई भी बहस नहीं करना चाहती थी और सोमनाथ की हर बात मानती थी.

सोमनाथ की देखादेखी उन के दोनों बेटे भी औरतों की इज्जत नहीं करते थे. दोनों मिल कर अकसर निशा को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहते. बचपन से लाड़प्यार और इज्जत से पली निशा को इस माहौल में घुटन होने लगी. उसे इस बात का बहुत अफसोस था कि उस की मां ने भी अपना प्यार जाहिर नहीं किया. इसी बीच निशा के कालेज में वार्षिक महोत्सव हुआ और तभी पहली बार उस की मुलाकात बिलाल से हुई. उस उत्सव में भाग लेने के लिए कई कालेजों से बहुत सारे छात्र आए हुए थे. निशा एक अच्छी गायिका थी और उस की आवाज में मिठास थी. जिस के कारण उस के कालेज के छात्रों और अध्यापकों ने निशा को गाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि उन के कालेज को पुरस्कार मिले. निशा ने उस प्रतियोगिता के लिए खूब तैयारी भी की. उस के साथ उस की सहेली गिटार बजाने वाली थी.

मगर उत्सव के दिन जो लड़की गिटार बजाने वाली थी उस के पिता बीमार हो कर अस्पताल में भरती थे और वह उत्सव में न आ सकी. निशा अब उलझन में पड़ गई. गिटार के बिना निशा का गाना अधूरा होगा और इसी कारण उसे पुरस्कार मिलने की उम्मीद नहीं थी. निशा असमंजस में पड़ गई और रोने लगी. उस की सहेलियां ढाढ़स बंधाने लगीं और उसे चुप कराने की कोशिश कर रही थीं. उसी वक्त एक नौजवान वहां आया और उस ने कहा, ‘एक्सक्यूज मी, मैं आप की बातें सुन रहा था और मैं समझ गया हूं कि आप को एक गिटार बजाने वाला चाहिए. अगर आप को कोई एतराज न हो तो क्या मैं आप की मदद कर सकता हूं?’ इसे सुन कर निशा और उस की सहेलियां ताज्जुब से एकदूसरे को देखने लगीं. एक पल के लिए वे सोच में पड़ गईं कि क्या जवाब दें.

निशा और उस की सहेलियों को उस अनजान युवक का प्रस्ताव स्वीकार करने में झिझक हुई. वह किसी और कालेज का छात्र है, फिर वह क्यों अपने कालेज को छोड़ कर हमारे कालेज के लिए गिटार बजाने को तैयार है, ऐसा क्यों? उन के मन में यह डर था कि यह ईव टीजिंग का कोई चक्कर तो नहीं. उस युवक ने हंसते हुए कहा, ‘मैं एक अच्छा गिटारिस्ट हूं. इसलिए मैं ने सोचा कि मैं आप की मदद करूं, अगर आप बुरा न मानें तो. ज्यादा मत सोचिए, हमारे पास वक्त बहुत कम है.

उस की गंभीरता देख कर निशा और उस की सहेलियां उस लड़के की मदद लेने के लिए तैयार हो गईं. उस लड़के ने तुरंत अपने दोस्त से गिटार ले कर निशा के साथ मिल कर

2 बार रिहर्सल किया. निशा ने देखा कि वह उस के साथ बड़ी तमीज के साथ बातें कर रहा था और बहुत ही मृदुभाषी था. निशा स्पर्धा को ले कर बहुत परेशान थी और इस हड़बड़ी में उस ने उस लड़के का नाम तक नहीं पूछा. जब उन की बारी आई तो दोनों मंच पर आए. निशा अपनेआप को भूल कर अपने गाने में मंत्रमुग्ध हो गई और उसे पुरस्कार भी मिला. पुरस्कार लेते समय निशा उस लड़के को भी अपने साथ मंच पर ले गई.

विदाई के समय उस लड़के ने निशा को अपना नाम बताया, ‘मेरा नाम बिलाल है. मैं अंगरेजी साहित्य में एमए कर रहा हूं. आप मेरा मोबाइल नंबर सेव कर लीजिए. अगर आप को कोई परेशानी न हो तो हम फोन पर बात कर सकते हैं और दोस्ती को आगे कायम रख सकते हैं.’ निशा ने एक मीठी सी मुसकान के साथ बात कर रहे बिलाल की ओर देखा.

निशा ने पहली बार बिलाल को गौर से देखा. 6 फुट का कद, चौड़े कंधे, गेहुंआ रंग, बड़ीबड़ी आंखें और चौड़ा माथा तथा उस के चेहरे पर छलक रही एक मधुर मुसकान. निशा को लगा कि सच में बिलाल एक आकर्षक युवक है. इस के अलावा लड़कियों के प्रति उस का बरताव निशा को बेहद पसंद आया. उस घटना के बाद दोनों अकसर फोन पर बातें करते थे. बिलाल की आवाज में भी एक अनोखा जादू था. बड़े अदब से बात करने वाला उस का अंदाज निशा को उस की ओर खींचने लगा. कई बार फोन पर बात होने के बाद दोनों ने एक कौफी शौप में मिलने का फैसला लिया. बिलाल एक बड़ी गाड़ी में आया. फोन पर इतनी बातें करते वक्त कभी अपनी हैसियत के बारे में उस ने कुछ भी नहीं बताया. अब भी बड़ी नम्रता से कहा, ‘वापस जाते

समय आप को मोटरबाइक में छोड़ना अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए गाड़ी ले कर आया.’ उस की आवाज में जरा भी घमंड नहीं था. बिलाल ने अपने परिवार के बारे में सबकुछ बताया. उस ने बताया कि लखनऊ की मशहूर कपड़े की दुकान जमाल ऐंड संस के मालिक हैं उस के पिता और उस की मां घर पर ही बुटीक चलाती हैं जहां वे डिजाइनर साडि़यां तैयार कर उन्हें बेचती हैं. उस के बडे़ भाई पिता के साथ कारोबार संभालते हैं और एक छोटी बहन कालेज में पढ़ती है. यह सुनती रही निशा बिलाल को अपने परिवार के बारे में क्या बताए, सोचने लगी. अपने पिता या अपने भाइयों की झूठी तारीफ करने के बजाय वह चुप रही.

दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. एक दिन बिलाल ने कौफी शौप में कौफी पीते समय कहा, ‘निशा, मुझे बातें घुमाना नहीं आता. मैं आप से बेहद प्यार करता हूं और आप से शादी करना चाहता हूं. क्या आप को मेरा प्यार कुबूल है.’ यह बात सुन कर निशा को एक झटका सा लगा, क्योंकि वह बिलाल को दोस्त ही मानती रही और कभी भी उस ने उसे इस नजरिए से नहीं देखा था. इस के अलावा निशा ने सोचा कि दोनों के बीच मजहब की दीवार है और यह शादी कैसे हो सकती है?

‘मैं जानता हूं कि हमारा मजहब अलग है मगर वह हमारे बीच नहीं आ सकता. आप को जल्दबाजी में फैसला लेने की जरूरत नहीं है. आप मेरे बारे में और हमारे रिश्ते के बारे में आराम से ठंडे दिमाग से सोचिए. आप मुझ से शादी न करना चाहें तो भी मैं दोस्ती को बरकरार रखना चाहता हूं.’ निशा इस प्रस्ताव के लिए बिलकुल तैयार नहीं थी. वह गहरी सोच में पड़ गई. दिल की बात किसी के साथ बांटने के लिए निशा की कोई करीबी सहेली भी नहीं थी.

निशा रातदिन इस बारे में सोचने लगी. निशा ने सोचा कि अगर उस के पिता ने उस की शादी करवाई तो वे जरूर एक ऐसे लड़के व परिवार को ढूंढ़ निकालेंगे जो औरत को इंसान नहीं मानते. उस से भी नहीं पूछेंगे कि वह लड़का उसे पसंद है या नहीं. बहुत सोचने के बाद निशा को यह एहसास हुआ कि मन ही मन में वह बिलाल से प्यार करने लगी है. बस, अपने दिल की बात समझ नहीं पाई और बिलाल ने अपने दिल की बात कह कर उस के अंदर सोए हुए प्यार को जगा दिया. बिलाल एक नेक और अच्छा इंसान है. अच्छे खानदान का है. निशा को ऐसा लगा कि बिलाल से अच्छा पति ढूंढ़ने पर भी कहीं नहीं मिलेगा. काफी कशमकश के बाद निशा ने फैसला लिया कि जिस परिवार ने उसे प्यार और इज्जत नहीं दी उस परिवार के लिए वह अपने प्यार की बलि क्यों चढ़ाए.

निशा ने 15 दिनों के बाद बिलाल से अपने प्यार का इजहार किया. उसी दिन बिलाल उसे अपने घर ले गया.?

बिलाल की गाड़ी एक आलीशान बंगले के सामने आ कर रुक गई. गाड़ी से उतर कर झिझकती हुई निशा अंदर गई. ‘आजा मेरी बहूरानी’ एक प्यारभरी पुकार सुन कर निशा ने उस तरफ देखा तो वहां एक और मुसकराती हुई औरत खड़ी थी. ‘मेरी अम्मीजान जुबैदा बेगम,’ बिलाल ने कहा और वहां 2 और औरतें खड़ी थीं और उन में से एक औरत को ‘मेरी भाभीजान जीनत और सूट पहने एक लड़की को ‘मेरी छोटी व इकलौती बहन शबनम, कालेज में पढ़ रही है,’ कह कर बिलाल ने सब से परिचय करवाया. निशा ने अपने संस्कार के अनुसार बिलाल की मां के पैर छुए, मगर बिलाल की मां ने निशा को उठा कर अपने सीने से लगाया और कहा, ‘नहीं, मेरी बेटी, तुम्हारी जगह यहां नहीं बल्कि यहां मेरे दिल में है. आ कर यहां आराम से बैठो. डर क्यों रही हो, मैं भी एक मां हूं.’ यह सुनते ही निशा का मनोबल बढ़ गया. ऐसे में शबनम बोली, ‘अरे, मेरी नई भाभी, आप क्यों इतनी टैंशन में हैं. अपनी टैंशन कम करने के लिए यह ठंडा पानी पीजिए.’ निशा ने भी हंसते हुए उस से पानी का गिलास ले लिया.

इसी दौरान उस घर की बहू जीनत एक प्लेट में कुछ मिठाई और नमकीन ले कर आई, ‘लीजिए, मेरी नई देवरानीजी, इसे खाइए.’ इतने में बिलाल के बड़े भाई और पापा आ गए. बिलाल ने अपने पिताजी से निशा का परिचय करवाया. उस की आवाज में डर बिलकुल नहीं था. उस ने प्यार और इज्जत के साथ अपने पिताजी से बात की. ‘अब्बूजान, मैं ने आप से कहा था न कि मैं एक लड़की से प्यार करता हूं, यही वह लड़की है निशा.’ बिलाल की बातें सुनते ही पिताजी ने मुसकराते हुए निशा के पास आ कर कहा, ‘हमेशा खुश रहो बेटी.’

बिलाल को अपने पिता से बातें करते हुए देख कर निशा को ऐसा लगा कि बापबेटे नहीं, बल्कि 2 भाई आपस में बातें कर रहे हैं. फिर बिलाल ने अपने भाई को निशा से मिलवाया. अपने भाई से एक दोस्त की तरह पेश आया बिलाल. बिलाल के परिवार से मिलने के बाद निशा ने फैसला कर लिया कि चाहे जो भी हो बिलाल से शादी करने के अपने फैसले से वह पीछे नहीं हटेगी. अपने पिता से भी उस ने हिम्मत जुटा कर कहा, ‘मैं 21 साल की हूं. अपनी जिंदगी का अहम फैसला लेने की उम्र है मेरी. अगर आप अपने बेटों के साथ मेरे रास्ते में अड़चन डालेंगे तो मजबूरन मुझे कानून की मदद लेनी पड़ेगी. मैं आगे आने वाली किसी भी मुसीबत का सामना करने के लिए तैयार हूं और मैं अपने फैसले पर अटल हूं.’

निशा की दृढ़ता देख कर सोमनाथ ने भी अपना निर्णय सुनाया, ‘‘मुझे तुम्हारी कोई परवा नहीं. तुम जियो या मरो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मगर एक बात कान खोल कर सुन लो, अगर तुम्हारी शादीशुदा जिंदगी में कोई समस्या आए तो मायका समझ कर इस घर में कदम रखने के बारे में सोचना मत. याद रहे, मेरे लिए तुम मर चुकी हो.’’ सोमनाथ ने एक बाप की तरह नहीं, बल्कि किसी दुश्मन की तरह निशा के साथ व्यवहार किया. बिलाल और निशा की शादी हुए लगभग 2 महीने बीत गए. शादी के दिन निशा ने बिलाल से कहा, ‘‘बिलाल, यह मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा फैसला है. अगर कुछ गलती हो जाए तो सिर छिपाने के लिए मेरे पास मेरा मायका भी नहीं है.’’ बिलाल ने उस का हाथ पकड़ कर कहा, ‘‘हमारे घर में तुम्हें इतना प्यार मिलेगा कि तुम्हें अपने मायके की याद कभी नहीं आएगी. यह मेरा वादा है तुम से.’’

निशा ने सोचा था कि बिलाल के घर वाले उन दोनों की शादी इसलामिक तौरतरीकों से करेंगे. मगर शादी के 2 दिन पहले ही बिलाल के मां और पापा ने निशा से इस के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘‘तुम ने मेरे बेटे से प्यार किया है और शादी भी करने वाली हो, इस वजह से तुम्हारे ऊपर हम अपना मजहब नहीं थोपना चाहते. दबाव में पड़ कर एक मजहब को कोई अपना नहीं सकता. इसलिए अब तुम दोनों की कानूनी तौर से कोर्टमैरिज करवा देंगे. तुम हमारे साथ रह कर हमारे मजहब और रीतिरिवाज को जान लो. जब तुम्हारा मन पूरी तरह से इसलाम को कुबूल करना चाहे तब तुम अपना मजहब बदलना.’’ यह सुनते ही निशा को राहत मिली और उस ने अपनी सास को गले लगा लिया.

उस घर का माहौल निशा को बहुत पसंद आया. निशा को ऐसा लगा कि उस घर के कोनेकोने में प्यार ही प्यार है. कोई भी किसी से बुरा सुलूक नहीं करता और ऊंची आवाज में भी नहीं बोलता था. खासकर, अपनी सास के प्यार से वह फूली न समाई. बिलाल की मां अपनी दोनों बहुओं को अपनी बेटी की तरह प्यार और सम्मान देती थीं.

बिलाल की मां को सिलाई व कढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी थी. वे उस बंगले के बाहर वाले एक बड़े कमरे में अपनी डिजाइनर साडि़यों का बुटीक चला रही थीं. निशा ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था, इसलिए वह भी अपनी सास के साथ साडि़यां तैयार करने लगी और बुटीक में जा कर वहां भी काम संभालने लगी. एक दिन जब निशा अपनी सास के साथ बुटीक में बैठी थी, उस वक्त एक छोटा सा पत्थर आ कर गिरा. उस पत्थर से बुटीक का एक शीशा टूट गया. सासबहू हैरान हो गईं. इतने में और भी बहुत सारे पत्थर आ कर गिरे. दोनों ने बाहर आ कर देखा तो वहां निशा के दोनों भाई खड़े थे. उन्हें देखते ही निशा को यह आभास हुआ कि यह हरकत इन दोनों की ही है. इस हरकत से निशा को बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई. इस के बाद निशा के दोनों भाई सड़क पर खड़े हो कर बहन को गाली देने लगे.

‘‘यही है वह औरत जिस ने एक मुसलमान से शादी की. बेशरम कहीं की,’’ ऐसा कह कर निशा के भाई निशा का अपमान करने लगे. यह सुन कर निशा शर्म से पानीपानी हो गई. निशा अपना सिर पकड़ कर बैठ गई. निशा इस सोच में पड़ गई कि इस मामले को कैसे सुलझाए. निशा को पता था कि उस के भाई लखनऊ शहर के बहुत बड़े गुंडे हैं और 2-3 बार जेल की हवा भी खा चुके हैं. उन के पिताजी ने उन्हें जेल से छुड़वाया और जब निशा की मां ने कुछ पूछने की कोशिश की तो सोमनाथ ने बात काट कर, ‘‘तुम औरत हो. यह मामला मर्दों का है और मेरे बेटों ने मर्दों जैसा काम किया है, तुम बीच में मत बोलो,’’ लक्ष्मी को चुप करा दिया.

आज उन दोनों भाइयों ने निशा के ससुराल वालों के सामने आ कर अपनी गुंडागर्दी दिखाई. इतने में 4-5 छोटेछोटे पत्थर और आ कर गिरे और उन में से एक पत्थर निशा की सास के माथे पर लगा और उन्हें चोट लग गई.

घर आ कर निशा ने अपनी सास की चोट पर मरहम लगाया. इस दुर्घटना की खबर मिलते ही बिलाल के अब्बूजान घर लौट आए. उन सब के सामने निशा ने झिझकते हुए कहा, ‘‘अब्बूजान, मेरे भाइयों ने ही हमारे बुटीक पर पत्थर फेंके थे. आप मेरे बारे में मत सोचिए. उन्होंने जो किया, गलत किया और आप पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दीजिए.’’ निशा की बातें सुन कर सब ने अब्बूजान की ओर देखा क्योंकि फैसला लेने वाले वे ही थे. ‘‘ठीक है जुबैदा, तुम अभी आराम करो. कल से बुटीक के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड रखेंगे. तुम दोनों औरतें अकेले में ऐसी हालत को नहीं संभाल पाओगी. इसलिए एक गार्ड की जरूरत है.’’ उन की बातों से यह स्पष्ट था कि वे इस मामले को पुलिस तक ले जाना नहीं चाहते हैं. मगर निशा ने उन के पास जा कर सहम कर कहा, ‘‘अब्बूजान, मैं आप से निवेदन करती हूं कि आप मेरे भाइयों को माफ मत कीजिए. उन्होंने जो भी किया वह बिलकुल गलत है. अगर

आप इस बार उन्हें माफ करेंगे तो उन की जुर्रत और बढ़ जाएगी. इसलिए

आप उन के खिलाफ पुलिस में शिकायत करा दीजिए.’’ ‘‘मैं तुम्हारे जज्बे को समझ सकता हूं बहू, मगर हमें इस मामले में सावधानी बरतनी होगी. जिन्होंने यह हरकत की, वे तुम्हारे भाई हैं. आज नहीं तो कल, हम एक परिवार हो जाएंगे. अगर हम आज जल्दबाजी में पुलिस के पास गए तो हमारे रिश्ते में दरार आ जाएगी. हमें सब्र से काम लेना चाहिए. उन दोनों को एक न एक दिन अपनी गलती का एहसास होगा. हम उस दिन का इंतजार करेंगे.’’ उन के बड़प्पन के सामने अपने पिता की हरकतों को याद कर निशा की आंखें नम हो गईं.

इस दरमियान रमजान का महीना आया. रमजान के महीने के 10वें दिन दोपहर की नमाज के बाद अचानक निशा बेहोश हो गई और उसे देख कर सब के होश उड़ गए. तुरंत डाक्टर को बुलावाया गया. निशा की जांच करने के बाद डाक्टर ने मुसकराहट के साथ कहा, ‘‘आप लोगों के लिए खुशखबरी है, आप के घर में एक नया मेहमान आने वाला है.’’ यह सुन कर सभी पुलकित हो उठे.

बिलाल के परिवार ने निशा को पलकों पर बिठाया. अब्बूजान और भाईजान दोनों रोज निशा के लिए फल खरीद कर लाते थे. जुबैदा और जीनत दोनों खास पकवान बनातीं. सब का प्यार देख कर निशा की आंखें डबडबा गईं. अचानक एक दिन जुबैदा को थकान महसूस हुई और वे एक कुरसी पर बैठ गईं. उन के दाहिने हाथ में इतना दर्द होने लगा कि उसे उठा ही नहीं पाई और धीरेधीरे वह दर्द सीने तक पहुंच गया और जुबैदा बेहोश हो गईं. घर के लोग उन्हें ले कर अस्पताल पहुंचे. डाक्टर ने जांच कर के उन्हें तुरंत आईसीयू में दाखिल कर दिया.

डाक्टर ने कहा, ‘‘इन्हें हार्टअटैक आया है. इन की आर्टरी में ब्लौकेज है और तुरंत बाइपास सर्जरी करनी पड़ेगी. सारी फौर्मेलिटीज पूरी करने के बाद हम औपरेशन करेंगे. इस के लिए कुल मिला कर 5 लाख रुपए खर्च करना होगा आप को.’’ यह सुन कर परिवार के सभी लोग उदास हो गए. बिलाल के पिताजी हताश हो गए थे. शादी हुए इतने सालों में अपनी बीवी को ऐसी हालत में वे पहली बार देख रहे हैं और वे उसे बरदाश्त नहीं कर सके. बच्चों ने पहली बार अपने अब्बूजान की आंखों में आंसू छलकते हुए देखे.

बिलाल के अब्बूजान के पास इस वक्त इतने रुपए नहीं थे. उन्होंने अपने दोनों बेटों के लिए लखनऊ की मेन मार्केट में अलगअलग दुकान खोलने के लिए अपनी सारी बचत उस में लगा दी थी. उन की मजबूरी देख कर निशा ने कहा, ‘‘अब्बूजान, आप ने हमारी बुटीक की कमाई को कभी भी नहीं मांगा. अब हमारे पास 10 लाख रुपए हैं और आप बेफिक्र रहिए.’’ अम्मीजान का औपरेशन बिना किसी परेशानी के साथ हो गया. सभी अस्पताल में अम्मीजान के पास थे. उस समय निशा के मोबाइल की घंटी बजी. उस की मां का फोन था. शादी होने के बाद मां ने एक बार भी फोन नहीं किया था. अब क्यों फोन कर रही है? सोचते हुए निशा ने ‘हैलो’ कहा तो दूसरी तरफ उस की मां की हड़बड़ाई आवाज सुनाई दी, ‘‘निशा, तुम्हारी मदद चाहिए. तुम्हारे भाइयों को पुलिस पकड़ कर ले गई है और उन्हें जमानत पर छुड़वाने के लिए 5 लाख रुपए चाहिए.’’ यह सुनते ही निशा के क्रोध की सीमा नहीं रही.

औपचारिकता के लिए भी मां ने यह नहीं पूछा कि तुम कैसी हो, मगर अपना अधिकार जताते हुए अपने नालायक बेटों के लिए रुपए मांग रही है. वह गुस्से में बोली, ‘‘किस हक से आप मुझ से इतने रुपए मांग रही हैं? आप लोगों ने दर्द के सिवा क्या दिया है मुझे और मुझ से मदद मांगने में आप को लज्जा नहीं आई?’’ ऐसा कहते हुए निशा ने गुस्से में तमतमाते हुए फोन काट दिया. अब्बूजान यह सब सुन रहे थे.

5 दिनों के बाद जुबैदा घर वापस आ गईं. दोनों बहुओं ने अपनी सास की खूब देखभाल की. दूसरे दिन सुबह ही अब्बूजान कहीं बाहर जाने की तैयारी करने लगे. सब ने सोचा कि शायद वे अपनी दुकान जा रहे हैं. उन्होंने निशा से पूछा, ‘‘बेटी, तुम्हारे पास जो 5 लाख रुपए हैं, क्या तुम मुझे दे सकती हो? निशा ने बिना कोई सवाल पूछे चैक में दस्तखत कर के अब्बूजान को दे दिया. उस चैक को अपने पौकेट में रख कर उन्होंने कहा,’’ मैं अपने संबंधी के घर तक जा रहा हूं.’’ यह सुन कर सब हैरान हो गए क्योंकि बड़ी बहू जीनत का घर लखनऊ में नहीं, फिर किस संबंधी का जिक्र कर रहे हैं अब्बूजान. ‘‘मैं निशा के मायके के बारे में बात कर रहा हूं. वे हमारे संबंधी ही हैं. उन के घर के बेटे जेल में सड़ रहे हैं. उन्हें रिहा कराने के लिए ये रुपए ले जा रहा हूं.’’ निशा ने कुछ कहने की कोशिश कि तो अब्बूजान ने बीच में बात काट कर कहा, ‘‘बहू, तुम्हारा गुस्सा जायज है मगर यह वक्त नहीं है गुस्सा निकालने का. जब वे हम से मदद मांग रहे हैं, तो इनकार करना ठीक नहीं और इंसानियत भी नहीं है.’’ उन की बातें सुन कर सब सन्न हो गए.

अचानक अपने घर की चौखट पर निशा के ससुरजी को देख कर निशा के मांबाप दोनों आश्चर्यचकित हो गए. मगर वे मुसकराते हुए घर के अंदर गए और लक्ष्मी को 5 लाख रुपए का चैक दे कर कहा, ‘‘बहनजी, निशा एक बच्ची है. इसलिए जब आप ने उसे फोन किया तो गुस्से में आ कर न जाने उस ने क्या कह दिया. उस की तरफ से मैं आप से माफी मांगता हूं. इन रुपयों से अपने बेटों को रिहा कराने का काम शुरू कीजिए.’’ यह सुन कर लक्ष्मी और सोमनाथ दोनों की नजरें झुक गईं. ‘‘भाईजान, आप से मैं कुछ बात करना चाहता हूं. बच्चे पतिपत्नी की देन होते हैं. उन्हें अच्छी परवरिश देना हमारा फर्ज है. बच्चों में बेटाबेटी का फर्क करना प्यार का अपमान करने के समान है. जो भी हमें मिले उसे सच्चे मन से अपनाना ही हमारे लिए उचित है और एक बात सुनिए, बच्चों को सहीगलत सिखाना भी हमारा ही कर्तव्य है. अगर बच्चे गलत रास्ते पर चल पड़ें तो इस का मतलब है हमारी परवरिश में ही खोट है. यह मत सोचना कि मैं आप के बेटों की गलतियों के लिए आप को दोषी ठहरा रहा हूं. आगे से उन दोनों को सही रास्ते पर चलने की सीख दीजिए. अपने मन से द्वेष की भावना को हटा दीजिए और अपने बच्चों के मन में भी इस जहर के बीच को मत बोइए. इस दुनिया में हमेशा प्यार की ही जीत होगी, नफरत की नहीं.’’ उन की बातें सुन कर जिंदगी में पहली बार सोमनाथ का अभिमान टूट गया और फूटफूट कर रोने लगे. आगे बढ़ कर जमाल साहब ने सोमनाथ को गले लगाया और वहां हुई प्यार की जीत.

Hindi Story : भूल सुधार – मीता और विनय बच्चें से क्यों परेशान थें

Hindi Story : मीता यह सुन कर सन्न रह गई कि उस की सहेली ने पार्क स्ट्रीट के एक रेस्तरां में विजय को नशे में धुत्त, एक लङकी को बांहों में ले कर नाचते देखा था. किसी लङकी के साथ इस तरह नाचने में इतनी बुराई नहीं थी, मगर लङकी भले घर की नहीं लगती थी व दोनों ही नशे में बेहूदा हरकतें कर रहे थे. यहां तक कि रेस्तरां के मैनेजर को भी उन्हें वहां से हटाना पड़ा था. गालियां बकते व मैनेजर को धमकाते हुए विजय लङखड़ाता हुआ अपने साथियों को ले कर रेस्तरां से बाहर निकल गया था.

सहेली तो अपना कर्तव्य पूरा कर चली गई, पर मीता सोच में डूब गई,’कहां गलती रह गई… उन लोगों ने तो अपने बच्चों के लिए जीवन की सब सुविधाएं मुहैया की थीं. अच्छे पब्लिक स्कूलों में उन्हें पढ़ाया था. बच्चों का काम करने के लिए हर समय नौकर या कामवाली घर में रहती थी. अच्छे से अच्छा खाना व बढ़िया कपड़े उन के लिए लाए जाते. फिर ऐसा क्यों हुआ?’

कुछ उड़तीउड़ती बातें उस ने लीना के विषय में भी सुनी थीं, पर उसे अपने पति की अच्छे पद से जलने वाले लोगों की नीच सोच की उपज समझ कर उस ने अधिक ध्यान नहीं दिया था. उस ने लीना को हमेशा अपने सैमिनार, ट्यूटोरियल के कालेज अथवा यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाते या फिर अपनी किताबों में ही डूबे देखा था. उस का उलटेसीधे चक्करों में पङने का तो सवाल ही नहीं उठता था.

वैसे भी दोनों बच्चे बढ़िया उच्चारण के साथ धाराप्रवाह इंग्लिश बोलते थे, कांटेछुरी से खाना खाते थे. उन के ये बढ़िया तौरतरीके दूसरे बच्चों के मांबाप के लिए जलन का कारण हो सकते थे. मीता व उस के पति विनय को अपनी आधुनिक व सुंदर बच्चों पर बहुत गर्व था.

विजय इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ता था. पढ़ाई में दोनों बच्चे तेज थे. पर अब यह क्या सुनने को मिल रहा था…

शाम को विनय औफिस से आते ही सोफे पर लेट गया. मीता ने माथे पर हाथ फेरा, कहीं बुखार तो नहीं. विनय ने लंबी सांस ले कर उस का हाथ धीरे से हटा दिया, ‘‘बुखारवुखार कुछ नहीं, यों ही सिरदर्द है.’’

‘‘बाम मल देती हूं, आप लेट जाइए.’’

‘‘बाम से कुछ नहीं होगा,’’ विनय सीधे हो कर बैठ गया. बोला, ‘‘जानती हो, आज गोल पार्क में क्या हो रहा था? कुछ आवारा से छोकरे एक गरीब रेहङीवाले को मुफ्त कबाब न खिलाने पर पीट रहे थे. उस की दुकान का सत्यानाश कर दिया उन्होंने और उस की सारी कमाई भी छीन ली.’’

‘‘किसी ने रोका नहीं.’’

‘‘अरे, आम लोग अपनी जान खतरे में क्यों डालें? जब तक पुलिस आई वे बम फेंक कर भाग गए. मैं भी गाड़ी घुमा कर दूसरे रास्ते से आया.’’

‘‘ये सब तो यहां आम बातें हैं. आप क्यों परेशान होते हैं?’’

‘‘यह साधारण बात नहीं है, मीता,’’ विनय ने उसे गहरी नजरों से देखा, ‘‘उन लङकों में लालकाले चैक की शर्ट व बिस्कुटी रंग की जींस पहने एक लङका भी था. यही कपड़े तुम पिछले सप्ताह विजय के लिए न्यू मार्केट से खरीद कर लाई थीं न?’’

मीता कांप उठी. तो उस की सहेली ने झूठ नहीं कहा था. विजय बुरे लङकों की संगति में पड़ गया है, यह साफ था. अचानक उसे अपने पर्स व अलमारी से गायब होते रुपयों का भी ध्यान आया, जिन के लिए वह कामवाली को धमका चुकी थी और उसे निकाल चुकी थी. वह व्यर्थ ही उन गरीबों पर आरोप लगा रही थी. जाहिर है, विजय अपने आवारा साथियों पर उड़ाने के लिए उस के पर्स पर हाथ साफ कर रहा था.

धीमे स्वर में उस ने विनय को दिन में अपनी सहेली से सुनी घटना के बारे में भी बताया. तभी फोन की घंटी बजी. मीता ने फोन उठाया,”हैलो, लीना है?’’

कुछ सोच कर मीता ने कहा, ‘‘हां, लीना ही बोल रही हूं.’’

‘‘ओह, मेरी जान, कल शाम विक्टोरिया के सामने मिलो.’’

‘‘लेकिन, मां…’’

मीता अधिक नहीं बोली. वह नहीं चाहती थी कि दूसरी ओर से बोलने वाला लङका उस की आवाज पहचान जाए. वह मामले की जड़ तक पहुंचना चाहती थी.

‘‘अरे, मां को गोली मारो, ऐक्सट्रा क्लास लगने का बहाना बना कर निकल जाना. पहले भी तो ऐसा कई बार कर चुकी हो.’’

‘‘अच्छा,’’ मीता धीरे से बोली.

‘‘ठीक 5 बजे, बाएं वाले दरवाजे पर,’’ कह कर उधर से फोन बंद कर दिया गया. विनय भी सारी बातें सुन रहा था.

दोनों मौन बैठे रहे. मीता ने पति से कहा, ‘‘कुछ कीजिए न, ऐसे चुप बैठे रहने से कैसे काम चलेगा.’’

‘‘अब क्या करने को रह गया है? दोनों बच्चे हाथ से निकल गए हैं. मैं तो अपने औफिस के काम से अकसर दौरे पर रहता हूं. लगता है, तुम घर का खयाल नहीं रखतीं. दिनरात लेडीज क्लब व किट्टी पार्टी के चक्करों में घर से गायब रहती हो.’’

‘‘हां, अब सारा दोष मेरा ही है. तुम भी तो शनिवार की रात ताश मंडली जमा कर रविवार सवेरे तक व्यस्त रहते हो और साथ मुझे भी घसीट ले जाते हो. जवान बेटे के सामने घर में खुलेआम शराब की बोतल खोल कर बैठ जाते हो. इन सब से तो घर में बड़ा सुधार होता है न.’’

एकदूसरे पर दोषारोपण के बाद दोनों ने ठंडे मन से विचार किया. दोनों को ध्यान आया कि उन्हें अपने बच्चों के मित्रों, कालेज के समय व लीना के विषय में किसी भी बात का पता नहीं था. शुरू में 1-2 बार लीना व विजय ने अपने मित्रों को खाने पर बुलाने को कहा भी था, पर समय न होने के कारण मीता टाल गई थी. फिर दोनों को रुपए दे कर कह दिया था कि रेस्तरां में ही खाना खिला देना.
दोबारा जब लीना ने चाय पार्टी के लिए अपनी सहेलियों को बुलाया तो मीता नौकर को आवश्यक निर्देश दे कर नारी स्वतंत्रता पर एक नेता का भाषण सुनने महिला क्लब की बैठक में चली गई थी.

अब ठोकर लगने पर दोनों की आंखें खुल गईं. मीता उठ कर लीना के कमरे में गई. पाठ्यक्रम की मोटीमोटी किताबों पर धूल जमी थी, मानो किसी ने उन्हें छुआ ही न हो. एक दराज में अश्लील साहित्य भरा था.

मीता ने विनय को सलाह दी कि अगली शाम वह उस लङके को जा कर देखे तो सही. शायद वह लीना के सुयोग्य वर ही हो. विनय मान गया, पर दोनों जानते थे कि यह उन का भ्रम मात्र है कि वह लङका योग्य पात्र होगा.

दूसरे दिन विनय विक्टोरिया मैमोरियल के बाएं फाटक पर चहलकदमी करते उस हिप्पीनुमा लङके को देख आया. एक ही दिन में उस की आयु के 10 साल बढ़ गए थे.

कहां वह लीना के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी या निजी फर्म का कोई मैनेजर खोज रहा था और कहां भुट्टा चबाता, मैलेकुचैले कपड़ों में गंधाता यह हिप्पी.

लीना को डांटनेधमकाने का अब कोई लाभ नहीं था. इस तरह तो वह घर से भाग सकती थी. विनय ने मीता को समझाया कि पानी सिर से काफी ऊंचा हो गया है, पर शायद ध्यान देने से अब भी बिगड़ी बात बन सकती है. बच्चों को सही राह पर लाने का प्रयास अभी भी किया जा सकता है.
मीता ने लीना के साथ खूब गपशप करने की कोशिश की. लीना अपने कमरे में मां की उपस्थिति से बोर ही होती, पर मीता ने उस का पीछा नहीं छोड़ा.

एक दिन बाजार खरीदारी में मदद करने के लिए भी उस ने लीना से कहा. लीना ने भी सोचा कि मां को बाजार में ही छोड़ कर फिल्म चली जाएगी. पर मीता ने उस से साङियां पसंद करने को कहा, ‘‘बेटी, मेरी पसंद तो पुरानी हो गई है, तुम्हीं जरा नए जमाने की साङियां चुन दो.’’

वहीं दुकान में आग्रह कर उस ने लीना को अच्छे चड़ीदार कुरते व कमीजसलवार के सैट भी खरीदवा दिए. पहले तो लीना ने नाकभौं चढ़ाई, पर फिर मां का मन रखने के लिए ट्रायल रूम में जा कर अपनी मैली जींस व हाल्टर टौप बदल कर आ गई. अपने व्यक्तित्व के इस नए निखार पर वह स्वयं हैरान रह गई.

मैले कपड़े उतार कर वह खुद भी आराम का अनुभव कर रही थी. अगले कुछ दिनों में मां की बढ़िया रेशमी साङियां भी पहन कर देखीं. नरम रेशमी कपड़े का स्पर्श खुरदरी जींस और डायनस के बाद बड़ा सुखद लगा. मांबाप के साथ वह एकआध पार्टी में भी गई. कालेज के फक्कड़ों के स्थान पर सभ्य लेकिन आधुनिक लोग अच्छे लगे.

उधर विनय ने विजय की ओर अधिक ध्यान देना प्रारंभ किया. वह उस से उस के कालेज और पढ़ाई के विषय में चर्चा करता. विजय को अच्छा तो न लगता, पर खुलेआम वह पिता का अनादर न करता.

अभी वह पूरी तरह नहीं बिगड़ा था और फिर अच्छे संस्कार तो कहीं दबेढके थे ही, जिन पर बुरी संगत की धूल भी जमी हुई थी. इसी धूल को विनय खुरचने का प्रयास कर रहा था.

एक दिन विनय उस के कमरे में स्टीरियो सुनने जा पहुुंचा. साथ में फ्रिज से बीयर की बोतल भी निकाल ली. एक गिलास में बीयर डाल उसे विजय की ओर बढ़ा दिया. विजय हड़बड़ा गया, ‘‘नहीं… नहीं, पापा, मैं तो यह नहीं पीता.’’

‘‘अच्छा,’’ विनय ने हैरानी का नाटक किया. ‘‘आजकल तो लङके 10वीं तक पहुंचतेपहुंचते ही बिगड़ जाते हैं और मांबाप के सामने बैठ कर खूब शराबसिगरेट पीते हैं. मुझे बड़ी खुशी हुई कि मेरा बेटा इन सब ऐबों से परे है. लो, आज से मैं भी इसे छोड़ देता हूं,’’ कह कर विनय ने बोतल कूड़ेदान में फेंक दी.

विजय ने भी चुपचाप सिगरेट की डब्बी, जो खिङकी के परदे के पास पड़ी थी, आहिस्ता से सरका कर बाहर गली में गिरा दी. विनय ने देख कर भी अनदेखा कर दिया. कुछ देर तक तो वह विजय का कानफोड़ू अंगरेजी संगीत सुनता रहा, फिर अपने कमरे में जा कर आनंद शंकर के रिकौर्ड किया पेन ड्राइव उठा लाया.

‘‘ये मैं ने खरीदे थे. रामलालाजी की बेटी इन की बड़ी प्रशंसा कर रही थी. जरा लगाओ तो.’’

अनिच्छा से विजय ने पेन ड्राइव लगाया. भारतीय व विदेशी संगीत का अनोखा संगम सुन कर वह मुग्ध हो गया. चीखचिल्लाहट भरे संगीत के अभ्यस्त कान सितार का मधुर स्वर सुन कर मस्त हो गई. इस संगीत के साथ हाथपैर फेंकफेंक कर मटकने के स्थान पर आंख बंद कर आराम से सुनने को मन चाहता था.

‘‘यह तो बहुत मस्त है, पापा. मैं तो समझा था, आप क्लासिकल म्यूजिक के रिकौर्ड लाए होंगे.’’

‘‘अरे, नहीं, वे तो मेरे पल्ले ही नहीं पड़ते, उन्हें समझने के लिए तो संगीत की पर्याप्त जानकारी होना आवश्यक है.’’

अनजाने ही विनय विजय को राजनीतिक चर्चा, फुटबाल, क्रिकेट और ताजा घटनाओं में घसीट लेता. इस तरह विजय का बाहर जाना काफी कम हो गया. खाने की मेज पर भी रात को विभिन्न विषयों पर मातापिता और बच्चों में खूब चर्चा होती व कई बार बहस भी हो जाती, पर सब इसे सामान्य रूप में लेते.

एक दिन पीढ़ियों के अंतर पर बहस होने लगी. बिना कोई व्यक्तिगत प्रहार किए विनय ने विजय व लीना को समझाया, ‘‘मांबाप जानबूझ कर कभी बच्चों की उपेक्षा नहीं करते. अब मुझे ही लो.

‘‘पिछले 2 सालों से मैं कंपनी का सब से बड़ा अधिकारी हूं. मेरी जिम्मेदारियां बहुत बढ़ गईं, सो मैं तुम लोगों को अधिक समय नहीं दे सका. और फिर मुझे दौरे भी बहुत करने पड़ते हैं.

‘‘यह सब तुम लोगों की सुखसुविधा के लिए ही तो करता हूं. तुम्हारी मां को भी मेरी पत्नी होने के नाते अनेक सामाजिक संस्थाओं में जाना पड़ता है. कभी शायद हम लोगों ने लापरवाही भी बरती हो, पर वह तो इसीलिए कि हमें तुम दोनों पर विश्वास है. हमें मालूम है कि अच्छी शिक्षा तुम्हें कभी भटकने नहीं देगी.’’

तनाव के कारण मीता की मुट्ठियां भिची हुई थीं. लीना और विजय ने झुके हुए सिर उठा कर कहा, ‘‘आप ठीक कहते हैं, पापा, हम कभी आप का सिर नीचा नहीं होने देंगे.’’

‘‘अरे, सिर क्या नीचा होगा. तुम दोनों का तो मैं प्रबंध करने वाला हूं,’’
वह लीना से बोला, ‘‘आनंदजी का बेटा तो तुम ने पिछली पार्टी में देखा ही था. उन्हीं के घर से तुम्हारे लिए रिश्ता आया है. वह एक कंपनी में डिवीजनल इंजीनियर है. तुम्हीं बताओ, उन्हें क्या उत्तर दूं?’’
शरम से लाल होती लीना ‘धत्’ कह कर अपने कमरे में भाग गई.

मध्यवर्गीय आनंद परिवार से रिश्ता विनय ने स्वयं मांगा था क्योंकि लङका बहुत अच्छा था और उस परिवार के लिए विनय की पदप्रतिष्ठा व रोबदाब का पलड़ा उन को मिलने वाले प्रस्तावों के मुकाबले काफी भारी था.

‘‘और, बरखुरदार, तुम्हारे लिए भी मैं ने एक प्रबंध किया है,’’ वह विजय की ओर मुखातिब हुआ, ‘‘तुम्हारी 2 महीने की छुट्टियां हैं. मेरा एक ठेकेदार मित्र है जो बहुमंजिली इमारतें बनवाता है. उसे किसी विश्वसनीय आदमी की जरूरत है. उस के पास 2 महीने काम कर लो. तुम्हारा प्रशिक्षण भी हो जाएगा और तुम्हें ओवरसियर का वेतन भी मिलेगा. मैं तो अब लीना की शादी के इंतजाम के लिए पैसे की व्यवस्था में लगा हूं.’’

‘‘ठीक है, पिताजी, इस तरह मैं भी लीना को अपनी कमाई के पैसों से अच्छा सा उपहार दे सकूंगा.’’

‘‘अरे भई, एक बार तुम इंजीनियर बन गए तो फिर तुम्हारी कमाई से ही घर चलेगा. मैं तो अवकाश ग्रहण कर आराम करूंगा.’’

तीनों हंसने लगे. मीता की भिची मुट्ठियां आहिस्ताआहिस्ता खुल गई थीं और विनय के ठहाके सारे घर में गूंज रहे थे.

Hindi Story : अपना घर – आखिर सीमा के मायके में क्या हुआ था?

Hindi Story : शादी के बाद बड़े उत्साह के साथ मायके जा रही थी सीमा. मन भागभाग कर बचपन की यादें, वहां बिताए एकएक पल याद कर रहा था. लेकिन वहां पहुंच कर वही मन डूब सा क्यों गया? मोबाइल की घंटी बजते ही सीमा ने तुरंत फोन उठा लिया. रिसीवर के दूसरी ओर मां थी, ‘‘मां, आप को ही याद कर रही थी. भैया रवाना हो गए? आप सब को देखे महीना हो गया.’’ सीमा थोड़ी सी रोंआसी हो कर बोली, ‘‘भैया कब तक आएंगे? मुझ से तो सब्र नहीं हो रहा. अब कब आ कर आप सब से मिलूं.’’ ‘‘आ रहा है बेटा, तेरे बिना घर ही सूना हो गया. तू तो हमारे घर की रौनक थी. तेरे बाबूजी, भैया, मैं, हम सब को तू बहुत ही याद आती है. तेरी नई भाभी भी तुझ से मिलने को अधीर है. दीदी कब आएंगी, बस यही पूछती रहती है. अच्छे से सामान पैक कर लेना. खानेपीने का सब रख लेना.

ट्रेन से नीचे मत उतरना. मौसम थोड़ा ठंडा है, कुछ हलका ओढ़ने को रख लेना.’’ ‘‘हां मां हां, अब मैं बच्ची नहीं रही. शादी हो चुकी है, मैं सब मैनेज कर लूंगी.’’ कह कर सीमा ने फोन रख दिया. ‘मां भी न,’ यह सोच कर सीमा मुसकरा दी. दूसरे दिन सवेरे जल्दी उठ कर सीमा ने फाइनल पैकिंग कर ली. सीमा की सास ने आज उसे रसोई से छुट्टी दे दी ताकि वह आराम से सब पैक कर ले. रोहन से दूर होने का दुख था पर महीनेभर बाद मायके जाने की खुशी अलग थी. तभी डोरबेल बजी, ‘‘भैया, आप आ गए,’’ भैया को देख कर सीमा की प्रसन्नता देखने लायक थी. सास ने दोपहर का खाना लगाया. पहली बार बहू के भाई की आवभगत में कोई कमी नहीं रखी. आते ही पूरा घर संभाल लिया. सीमा तो हमारे घर के कणकण में रचबस गई है, बेटा.

इस के जाते ही बहुत अखरेगा. सीमा अपनी तारीफ में सास द्वारा कहे गए शब्दों के बोझ तले दबे जा रही थी. ‘‘जी,’’ मांजी, सास के पांव छू कर विदा ली. रोहन ने भैया, सीमा को रेलवे स्टेशन तक छोड़ दिया. सीमा और उस के भैया की शादी दो दिनों के अंतराल से हुई थी. पहले भाभी घर में आई, एक दिन बाद सीमा की बिदाई. ज्यादा दिन साथ रहे नहीं, दोनों अपनीअपनी शादी में व्यस्त थीं. आज सीमा शादी के एक महीने बाद मायके में रहने जा रही है. दूर भी तो इतना भेज दिया, बारबार जल्दी से मायके आ भी नहीं सकते. ट्रेन की दूरी तो बहुत खल रही थी. काफी उत्साहित थी, सब से मिलने के लिए. शादी के बाद रस्मोरिवाज, रिश्तेदारों के यहां आनेजाने में ही वक्त निकल गया. रोहन के साथ हनीमून की मीठी यादें याद करती रही, कभी मायके में बिताया हर पल. शादी के बाद लड़की 2 नावों की सवारी करती है, दोनों में संतुलन कर के चलती है. मायके वाले भी उतने ही प्रिय होते हैं जितने ससुराल वाले. मायके में जिंदगी का अल्हड़पन बीतता है. और ससुराल में जिम्मेदारी और कर्त्तव्यों को वहन करना होता है.

मायके में कोई रोकटोक नहीं, कोई बंदिश नहीं, सब से बड़ी बात वहां अपेक्षाएं नहीं थीं. ट्रेन में भैया, भाभी के गुणों की ही व्याख्या करते रहे हैं. सीमा का मन अधीर हो गया, भाभी से मिलने को. घर की इकलौती लाड़ली सीमा काफी चतुर व समझदार थी. मां की बीमारी के चलते सारे घर की जिम्मेदारी सीमा के कंधों पर थी. कौन सी चीज कहां रखनी है, कौन सा सामान किस तरह से घर में सैट करना है. अमुक चादर बैड पर जंचेगी या नहीं. अमुक टेबल कमरे के किस कौर्नर में रखें, गमले में आज कौन से फूल महकेंगे. सुबह के नाश्ते से ले कर रात के खाने में क्या बनेगा. सब काम सीमा के फैसले से होते थे.

सीमा मां, बाबूजी, भैया के साथ अपनी ही दुनिया में डूबी हुई थी. एकाएक उसे आभास हुआ घर में उस की शादी के चर्चा होने लगी. रोज कहीं न कहीं बाबूजी लड़का देख कर आते. उस दिन जब बूआ आई थीं, समझ रही थीं, ‘‘लड़की को सही वक्त पर उस के घर भेज दो, यह तो पराया घर है. एक दिन तो उसे यह घर छोड़ कर जाना है,’’ बूआ की बात कानों से सुनी, तभी से सीमा की सांस ऊपरनीचे हो गई. क्यों यह पराया घर है. जिस घर पलीबढ़ी, खेलीकूदी, हर खुशी पाई. किसी के पास जवाब नहीं था, पर सब को यही कहना था, जाना तो होगा. आखिर सब के समझाने पर सीमा मान गई. पर उस ने शर्त रखी कि वह मां को बीमार छोड़ कर नहीं जाएंगी. पहले भैया की भी शादी कीजिए. शर्त मान ली गई संयोग से सुयोग्य लड़की भी मिल गई. ज्योंज्यों मायका नजदीक आ रहा था, वैसे ही सीमा की बेचैनी भी बढ़ने लगी. आखिर उस का घर दिख गया. रोमरोम पुलकित हो गया. भैया ने जैसे ही सामान उतारा, सीमा ने घर के आंगन में पांव रखा कि चौंक गई.

बाहर आंगन में उस ने जो छोटा सा बगीचा तैयार किया था, सुबहशाम पानी डाला करती थी, जहां बैठ कर अकसर पढ़ाई किया करती थी, कितनी मेहनत से तरहतरह के पौधे लगाए थे, उस के बगीचे का नामोनिशान नहीं था. आंगन की महकती खुशबू को बेजान पत्थरों ने दबा दिया था. सारा आंगन पक्का करवा दिया गया था. भैया ने सीमा के चेहरे के भाव पढ़ लिए, दबी जबान में बोले, ‘‘यह तुम्हारी भाभी ने कहा, सारा घर मिट्टी से सन जाता है, वैसे भी तुम्हारे जाते ही सारे फूल मुर?ा गए थे.’’ उतरे चेहरे से सीमा अंदर ड्राइंगरूम में पहुंची. मांभाभी से मिली. भाभी चायनाश्ते में जुट गई. ड्राइंगरूम का नक्शा ही बदल गया था. सीमा की पेंटिंग्स दीवार से उतर कर घर के पिछवाड़े तक जा पहुंचीं, भाभी की बनाई पेंटिंग से रूम सज रहा था. दीवान पर पेंटिंग की चादर की जगह भाभी के हाथ की कशीदे की चादर फब रही थी. अब सोफा सैट की दिशा भी बदल गई.

गमलों में बनावटी फूल खिल रहे थे. परदों के रंग भी उलटपुलट हो गए. उसे लगा वह किसी नई जगह पर आ गई है. सीमा मनमसोस कर रह गई, कहने वाली थी कि मां यह क्या? तभी मां बोली, ‘‘तेरे घर पर सब ठीक है.’’ सीमा बोली, ‘‘हां, मां, मेरे घर पर सब ठीक है.’’ उधर मां भाभी की बनाई चीजों की तारीफ करते नहीं थक रही थी. तेरी भाभी ने आते ही अपना घर संभाल लिया. ‘सच है, यह भाभी का घर है, मेरा तो कभी था ही नहीं,’ हौले से सीमा बुदबुदा दी. यह घर पराया था नहीं, पर अब लगने लगा. मेरी इस घर में कोई अहमियत नहीं रही, सीमा मन ही मन रो दी. रात के खाने से निबटी थी. अब उसे मेहमानों का कमरा दिया गया. रातभर सोचसोच कर करवट बदलती रही. बचपन के स्कूल के, हर पल, हर क्षण याद आते रहे. वह अपने ही मन को समझती रही. मां, बाबूजी, भैया, भाभी के प्यारदुलार में कोई कमी नहीं है. फिर भी अब वह बात नहीं रही जो शादी से पहले थी. हिचकिचाहट नहीं थी.

कुछ भी काम करना हो, अब पूछना होता है. भाभी के हिसाब से घर की किचन की सैटिंग है, तो मुझे क्यों अखर रहा है. अपनेआप से सवाल करने लगी. मैं ने भी तो रोहन का घर संभाल लिया है. जैसे मुझे पता है, घर की कौन सी चीज कहां रखी है. यह सोचतेसोचते जाने कब आंख लग गई. सुबह नाश्ते की टेबल पर भैया ने मां के हाथ में रुपए दिए. मां ने आवाज लगाई, ‘‘बहू ये रुपए अलमारी में रख दे,’’ सीमा ने रुपयों से एकाएक नजरें चुरा लीं. शादी से पहले चाबी सीमा के ही हाथ में रहती थी. कुछ दिन मायके में रही. उस की उपस्थिति मात्र मेहमानस्वरूप ही रही. उसे महसूस हुआ, शादी के बाद लड़की ही नहीं, उस की तमाम चीजें शौक, पसंद भी पराए हो जाते हैं. मां, भैया, भाभी ने कुछ और दिन रुकने को कहा पर सीमा टस से मस नहीं हुई. उस के अपने पराए और पराए अपने हो गए थे. अगले दिन रोहन लेने आ गए. बिना किसी मोह, आंसू के सीमा अपने पति के साथ अपने घर चल दी.

लेखिका : अर्चना खंडेलवाल

Love Story : बेवफाई – क्या अतुल ने कल्पना से अपने दिल की बात कही?

Love Story : ‘हाय, पहचाना.’ व्हाट्सऐप पर एक नए नंबर से मैसेज आया देख मैं ने उत्सुकता से प्रोफाइल पिक देखी. एक खूबसूरत चेहरा हाथों से ढका सा और साथ ही स्टेटस भी शानदार…

जरूरी तो नहीं हर चाहत का मतलब इश्क हो… कभीकभी अनजान रिश्तों के लिए भी दिल बेचैन हो जाता है. मैं ने तुरंत पूछा, ‘‘हू आर यू? क्या मैं आप को जानता हूं?’’

‘‘जानते नहीं तो जान लीजिए, वैसे भी मैं आप की जिंदगी में हलचल मचाने आई हूं…’’

‘‘यानी आप कहना चाहती हैं कि आप मेरी जिंदगी में आ चुकी हैं? ऐसा कब हुआ?’’ मैं ने पूछा.

‘‘अभी, इसी पल. जब आप ने मेरे बारे में पूछा…’’

मैं समझ गया था, युवती काफी स्मार्ट है और तेज भी. मैं ने चुप रहना ही बेहतर समझा, तभी फिर मैसेज आया देख कर मैं इग्नोर नहीं कर सका.

‘‘क्या बात है, हम से बातें करना आप को अच्छा नहीं लग रहा है क्या?’’

‘‘यह तो मैं ने नहीं कहा…’’ मैं ने तुरंत जवाब दिया.

‘‘तो फिर ठीक है, मैं समझूं कि आप को मुझ से बात करना अच्छा लग रहा है?’’

‘‘हूं… यही समझ लो. मगर मुझे भी तो पता चले कि आप हैं कौन?’’

‘‘इतनी भी क्या जल्दी है? आराम से बताऊंगी.’’

युवती ने स्माइली भेजी, तो मेरा दिल हौले से धड़कने लगा. मैं सोच में डूब गया कि यह युवती अजनबी है या उसे पहले से जानती है. कहीं कोई कालेज की पुरानी दोस्त तो नहीं, जो मजे लेने के लिए मुझे मैसेज भेज रही है. मुश्किल यह थी कि फोटो में चेहरा भी पूरा नजर नहीं आ रहा था. तभी मेरा मोबाइल बज उठा. कहीं वही तो नहीं, मैं ने लपक कर फोन उठाया. लेकिन बीवी का नंबर देख कर मेरा मुंह बन गया और तुरंत मैं ने फोन काट दिया. 10 सैकंड भी नहीं गुजरे थे कि फिर से फोन आ गया. झल्लाते हुए मैं ने फोन उठाया, ‘‘यार 10 मिनट बाद करना अभी मैं मीटिंग में हूं. ऐसी क्या आफत आ गई जो कौल पर कौल किए जा रही हो?’’

बीवी यानी साधना हमेशा की तरह चिढ़ गई, ‘‘यह क्या तरीका है बीवी से बात करने का? अगर पहली कौल ही उठा लेते तो दूसरी बार कौल करने की जरूरत ही नहीं पड़ती.’’ ‘‘पर आधे घंटे पहले भी तो फोन किया था न तुम ने, और मैं ने बात भी कर ली थी. अब फिर से डिस्टर्ब क्यों कर रही हो?’’

‘‘देख रही हूं, अब तुम्हें मेरा फोन उठाना भी भारी लगने लगा है. एक समय था जब मेरी एक कौल के इंतजार में तुम खानापीना भी भूल जाते थे…’’ ‘‘प्लीज साधना, समझा करो. मैं यहां काम करने आया हूं, तुम्हारा लैक्चर सुनने नहीं…’’

उधर से फोन कट चुका था. मैं सिर पकड़ कर बैठ गया. कभीकभी रिश्ते भी भार बन जाते हैं, जिन्हें ढोना मजबूरी का सबब बन जाता है और कुछ नए रिश्ते अजनबी हो कर भी अपनों से प्यारे लगने लगते हैं. जब अपनों की बातें मन को परेशान करने लगती हैं, उस वक्त मरहम की तरह किसी अजनबी का साथ जिंदगी में नया उत्साह और जीने की नई वजह बन जाता है. ऐसा नहीं है कि मैं अपनी बीवी से प्यार नहीं करता. मगर कई बार रिश्तों में ऐसे मोड़ आते हैं, जब जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी बुरी लगने लगती है. प्यार अच्छा है, मगर पजेसिवनैस नहीं. हद से ज्यादा पजेसिवनैस बंधन लगने लगता है, तब रिश्ते भार बन जाते हैं और मन में खालीपन घर कर जाता है. मेरी जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही दौर आया था और इस खालीपन को भरने के लिहाज से उस अनजान युवती का दखल मुझे भाने लगा था. जिंदगी में एक नया अध्याय जुड़ने लगा था. नई ख्वाहिशों की आंच मन में अजीब सी बेचैनी पैदा कर रही थी. एक बार फिर से जिंदगी के प्रति मेरा रुझान बढ़ने लगा. दिलोदिमाग में बारबार उसी लड़की का खयाल उमड़ता कि कब उस का मैसेज आए और मेरी धड़कनों को बहकने का मौका मिले.

‘‘हाय, क्या सोच रहे हो?’’ अचानक फिर से आए उस युवती के मैसेज ने मेरे होंठों पर मुसकान बिखेर दी, ‘‘बस, तुम्हें ही याद कर रहा था.’’

‘‘हां, वह तो मैं जानती हूं. मैं हूं ही ऐसी बला जो एक बार जिंदगी में आ जाए तो फिर दिल से नहीं जाती.’’

मैं यह सुन कर हंस पड़ा था. कितनी सहज और मजेदार बातें करती है यह युवती. मैं ने फिर पूछा, ‘‘इस बला का कोई नाम तो होगा?’’

‘‘हां, मेरा नाम कल्पना है.’’

नाम बताने के साथ ही उस ने एक खूबसूरत सी शायरी भेजी. हसीं जज्बातों से लबरेज वह शायरी मैं ने कई दफा पढ़ी और फिर शायरी का जवाब शायरी से ही देने लगा.सालों पहले मैं शायरी लिखा करता था. कल्पना की वजह से आज फिर से मेरा यह पैशन जिंदा हो गया था. देर तक हम दोनों चैटिंग करते रहे. ऐसा लगा जैसे मेरा मन बिलकुल हलका हो गया हो. उस युवती की बातें मेरे मन को छूने लगी थीं. वह ब ड़े बिंदास अंदाज में बातें करती थी. समय के साथ मेरी जिंदगी में उस युवती का हस्तक्षेप बढ़ता ही चला गया. रोज मेरी सुबह की शुरुआत उस के एक प्यारे से मैसेज से होती. कभीकभी वह बहुत अजीब सेमैसेज भेजती. कभी कहती, ‘‘आप ने अपनी जिंदगी में मेरी जगह क्या सोची है, तो कभी कहती कि क्या हमारा चंद पलों का ही साथ रहेगा या फिर जन्मों का?’’

एक बात जो मैं आसानी से महसूस कर सकता था, वह यह कि मेरी बीवी साधना की खोजी निगाहें अब शायद मुझ पर ज्यादा गहरी रहने लगी थीं. मेरे अंदर चल रही भावनात्मक उथलपुथल और संवर रही अनकही दास्तान का जैसे उसे एहसास हो चला था. यहां तक कि यदाकदा वह मेरे मोबाइल भी चैक करने लगी थी. देर से आता तो सवाल करती. जाहिर है, मेरे अंदर गुस्सा उबल पड़ता. एक दिन मैं ने झल्ला कर कहा, ‘‘मैं ने तो कभी तुम्हारे 1-1 मिनट का हिसाब नहीं रखा कि कहां जाती हो, किस से मिलती हो?’’

‘‘तो पता रखो न अतुल… मैं यही तो चाहती हूं,’’ वह भड़क कर बोल पड़ी थी. ‘‘पर यह सिर्फ पजेसिवनैस है और कुछ नहीं.’’

‘‘प्यार में पजेसिवनैस ही जरूरी है अतुल, तभी तो पता चलता है कि कोई आप से कितना प्यार करता है और बंटता हुआ नहीं देख सकता.’’

‘‘यह तो सिर्फ बेवकूफी है. मैं इसे सही नहीं मानता साधना, देख लेना यदि तुम ने अपना यह रवैया नहीं बदला तो शायद एक दिन मुझ से हाथ धो बैठोगी.’’

मैं ने कह तो दिया, मगर बाद में स्वयं अफसोस हुआ. पूरे दिन साधना भी रोती रही और मैं लैपटौप ले कर परेशान चुपचाप बैठा रहा. उस दिन के बाद मैं ने कभी भी साधना से इस संदर्भ में कोई बात नहीं की. न ही साधना ने कुछ कहा. मगर उस की शक करने और मुझ पर नजर रखने की आदत बरकरार रही. उधर मेरी जिंदगी में नए प्यार की बगिया बखूबी खिलने लगी थी. कल्पना मैसेज व शायरी के साथसाथ अब रोमांटिक वीडियोज और चटपटे जोक्स भी शेयर करने लगी थी. कभीकभी मुझे कोफ्त होती कि मैं इन्हें देखते वक्त इतना घबराया हुआ सा क्यों रहता हूं? निश्चिंत हो कर इन का आनंद क्यों नहीं उठा पाता? जाहिर है, चोरीछिपे कुछ किया जाए तो मन में घबराहट तो होती ही है और वही मेरे साथ भी होता था. आखिर कहीं न कहीं मैं अपनी बीवी से धोखा ही तो कर रहा था. इस बात का अपराधबोध तो मुझे था ही. एक दिन कल्पना ने मुझे एक रोमांटिक सा वीडियो शेयर किया और तभी साधना भी बड़े गौर से मुझे देखती हुई गुजरी. मैं चुपके से अपना टैबलेट ले कर बाहर बालकनी में आ गया. वीडियो डाउनलोड कर इधरउधर देखने लगा कि कोई मुझे देख तो नहीं रहा. जब निश्चिंत हो गया कि साधना आसपास नहीं है, तो वीडियो का आनंद लेने लगा. उस वक्त मुझे अंदर से एक अजीब सा रोमांटिक एहसास हुआ. उस अजनबी युवती को बांहों में भरने की तमन्ना भी हुई मगर तुरंत स्वयं को संयमित करता हुआ अंदर आ गया.

साधना की अनुभवी निगाहें मुझ पर टिकी थीं. निगाहें चुराता हुआ मैं लैपटौप खोल कर बैठ गया. मुझे स्वयं पर आश्चर्य हो रहा था कि ऐसा कैसे हो गया? एक समय था जब साधना मेरी जिंदगी थी और आज किसी और के आकर्षण ने मुझे इस कदर अपनी गिरफ्त में ले लिया था. उधर समय के साथ कल्पना की हिमाकतें भी बढ़ने लगी थीं. मैं भी बहता जा रहा था. एक अजीब सा जनून था जिंदगी में. वैसे कभीकभी मुझे ऐसा लगता जैसे यह सब बिलकुल सही नहीं. इधर साधना को धोखा देने का अपराधबोध तो दूसरी तरफ अनजान लड़की का बढ़ता आकर्षण. मैं न चाहते हुए भी स्वयं को रोक नहीं पा रहा था और फिर एक दिन उस के एक मैसेज ने मुझे और भी ज्यादा बेचैन कर दिया.

कल्पना ने लिखा था, ‘‘क्या अब हमारे रिश्ते के लिए जरूरी नहीं है कि हम दोनों को एकदूसरे को मिल कर करीब से एकदूसरे का एहसास करना चाहिए.’’

‘‘जरूर, जब तुम कहो…’’ मैं ने उसे स्वीकृति तो दे दी मगर मन में एक कसक सी उठी. मन का एक कोना एक अनजान से अपराधबोध से घिर गया. क्या मैं यह ठीक कर रहा हूं?  मैं ने साधना की तरफ देखा.

साधना सामने उदास सी बैठी थी, जैसे उसे मेरे मन में चल रही उथलपुथल का एहसास हो गया था. अचानक वह पास आ कर बोली, ‘‘मां को देखे महीनों गुजर गए. जरा मेरा रिजर्वेशन करा देना. इस बार 1-2 महीने वहां रह कर आऊंगी.’’ उस की उदासी व दूर होने का एहसास मुझे अंदर तक द्रवित कर गया. ऐसा लगा जैसे साधना के साथ मैं बहुत गलत कर रहा हूं और मैं ही उस का दोषी हूं. मगर कल्पना से मिलने और उस के साथ वक्त बिताने का लोभ संवरण करना भी आसान न था. अजीब सी कशमकश में घिरा मैं सो गया. सुबह उठा तो मन शांत था मेरा. देर रात मैं कल्पना को एक मैसेज भेज कर सोया था. सुबह उस का जवाब पढ़ा तो होंठों पर मुसकान खेल गई. थोड़े गरम कपड़े पहन कर मैं मौर्निंग वाक पर निकल गया. लौट कर कमरे में आया तो देखा, साधना बिस्तर पर नहीं है. घर में कहीं भी नजर नहीं आई. थोड़ा परेशान सा मैं साधना को छत पर देखने गया तो पाया, एक कोने में चुपचाप खड़ी वह उगते सूरज की तरफ एकटक देख रही है.

मैं ने उसे पीछे से बांहों में भर लिया. उस ने मेरी तरफ चेहरा किया तो मैं यह देख कर विचलित हो उठा कि उस की आंखों से आंसू निकल रहे थे. मैं ने प्रश्नवाचक नजरों से उस की तरफ देखा तो वह सीने से लग गई, ‘‘आई लव यू…’’

‘‘आई नो डियर, बट क्या हुआ तुम्हें?’’

अचानक रोतीरोती वह हंस पड़ी, ‘‘तुम्हें तो ठीक से बेवफाई करनी भी नहीं आती.’’

‘‘क्या?’’ मैं ने चौंक कर उस की ओर देखा.

‘‘अपनी महबूबा को भला ऐसे मैसेज किए जाते हैं? कल रात क्या मैसेज भेजा था तुम ने?’’

‘‘तुम ने लिखा था, डियर कल्पना, जिंदगी हमें बहुत से मौके देती है, नई खुशियां पाने के, जीवन में नए रंग भरने के… मगर वह खुशियां तभी तक जायज हैं, जब तक उन्हें किसी और के आंसुओं के रास्ते न गुजरना पड़े. किसी को दर्द दे कर पाई गई खुशी की कोई अहमियत नहीं. प्यार पाने का नहीं बस महसूस करने का नाम है. मैं ने तुम्हारे लिए प्यार महसूस किया. मगर उसे पाने की जिद नहीं कर सकता, क्योंकि मैं अपनी बीवी को धोखा नहीं दे सकता. तुम मेरे हृदय में खुशी बन कर रहोगी, मगर तुम्हें अपने अंतस की पीड़ा नहीं बनने दूंगा. तुम से मिलने का फैसला मैं ने प्यार के आवेग में लिया था मगर अब दिल की सुन कर तुम से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि रिश्तों में सीमा समझना जरूरी है.

‘‘हम कभी नहीं मिलेंगे… आई थिंक, तुम मेरी मजबूरी समझोगी और खुद भी मेरी वजह से कभी दुखी नहीं रहोगी… कीप स्माइलिंग…’’

मैं ने चौंकते हुए पूछा, ‘‘पर यह सब तुम्हें कैसे पता…?’’

‘‘क्योंकि तुम्हारी कल्पना भी मैं हूं और साधना भी…’’ कह कर साधना मुसकराते हुए मेरे हृदय से लग गई और मैं ने भी पूरी मजबूती के साथ उसे बांहों में भर लिया.

आज मुझे अपना मन बहुत हलका महसूस हो रहा था. बेवफाई के इलजाम से आजाद जो हो गया था मैं.

Romantic Story : प्रेम से आजाद – सुमन अपने प्यार से क्या चाहती थी

Romantic Story : ‘‘मैं कौन हूं तुम्हारी?’’ सुमन ने प्रेम से पूछा.

‘‘यह क्या पूछ लिया. मैं तुम से प्यार करता हूं. तुम मुझ से प्यार करती हो,’’ प्रेम ने कहा.

‘‘और घर पर तुम्हारी पत्नी है, बच्चे हैं. फिर मैं क्या लगी रिश्ते में तुम्हारी?’’ सुमन ने थोड़े गुस्से में पूछा.

‘‘क्या प्यार काफी नहीं?’’

‘‘इस प्यार का नाम क्या है?’’

‘‘प्यार का कोई नाम नहीं होता.’’

‘‘होता है. समाज इसे रखैल नाम देता है और मुझे यह नाम स्वीकार नहीं,’’ सुमन ने तेज स्वर में कहा.

‘‘तुम मेरी दूसरी पत्नी भी तो समझ सकती हो खुद को.’’

‘‘पत्नी दूसरीपहली नहीं होती, पत्नी सिर्फ पत्नी होती है. यदि मुझ से प्यार करते हो तो मुझ से शादी करो. नहीं तो इतने दिनों तक जो तुम कर रहे थे मेरे साथ, वह मात्र एक छलावा था प्यार के नाम पर.’’

‘‘यह तुम क्या कह रही हो?’’

‘‘मैं सच कह रही हूं.’’

‘‘लेकिन यह भी एक सच है कि मैं शादीशुदा हूं.’’

‘‘और मैं क्या हूं?’’

प्रेम चुप रहा. उस से जवाब देते न बना. यह उस की गलती थी कि वह शादीशुदा हो कर भी दूसरी स्त्री के चक्कर में पड़ गया. वह घरपरिवार वाला व्यक्ति है. वह दूसरी शादी कैसे कर सकता है? उस के बच्चे क्या सोचेंगे? लोग क्या कहेंगे उसे? स्त्रीलोलुप, लम्पट? शुरूशुरू में तो सब अच्छा लगा, घूमनाफिरना, प्यारभरी बातें करना आदि. उस की पत्नी अपनी घरगृहस्थी व बच्चों में इतनी डूबी हुई थी कि उसे ध्यान भी न रहा कि उस का पति एक पुरुष भी है और पुरुष को घरगृहस्थी के कामों में उलझी हुई पत्नी के अलावा एक ऐसी स्त्री भी चाहिए जो उसे प्यार करे लेकिन दिनभर काम से थकीहारी पत्नी रात को बिस्तर पर पहुंच कर सो जाती. सुबह वही घरगृहस्थी शुरू. पत्नी अपना पत्नीधर्म बखूबी निभा रही थी लेकिन पति का प्रेमी मन प्रेम की तलाश में सुंदरी के आगोश के लिए भटक रहा था. वह हकीकत से दूर कल्पनालोक में विचरने को उत्सुक था. वह प्रेमिका के गजरे में फूल सजाना चाहता था. प्रेमभरी वार्त्ता से मन को बहलाना चाहता था. इसी चाहत में उसे सुमन मिल गई. दोनों एक ही औफिस में काम करते थे. प्रेम सीनियर था सुमन का. दोनों में प्रेम हो गया. जब बात प्रेम से आगे बढ़ कर शादी पर पहुंची तो प्रेम को सचाई बतानी पड़ी.

सुमन गुस्से से उखड़ गई. उस ने प्रेम को बेवफा, धोखेबाज, फरेबी कहा और शादी के लिए दबाव बनाने लगी. सुमन ने कहा, ‘‘तुम मेरा शोषण नहीं कर सकते. अपनी देह की भूख मिटाने के लिए प्यार का स्वांग रचा कर मुझे धोखा नहीं दे सकते. तुम्हें मुझ से शादी करनी ही होगी.’’ प्रेम ने कहा, ‘‘मैं प्यार से इनकार नहीं करता लेकिन शादी संभव नहीं है.’’

‘‘क्यों संभव नहीं है? तलाक दे दो अपनी पत्नी को.’’

‘‘मेरे बच्चे भी हैं,’’ प्रेम ने कातरता से कहा, ‘‘उन का क्या होगा, किस आधार पर तलाक दे दूं, अपनी गलती की सजा अपनी निरपराध पत्नी को कैसे दे दूं?’’

‘‘मेरा क्या होगा, यह नहीं सोचा?’’ सुमन ने गुस्से से कहा, ‘‘अपनी पत्नी और बच्चों की इतनी चिंता थी तो मेरे साथ प्यार का नाटक क्यों किया? अगर तुम ने मुझ से शादी नहीं की तो इस का अंजाम ठीक नहीं होगा. मैं जहर खा कर जान दे दूंगी. तुम्हारे खिलाफ शारीरिक शोषण की रिपोर्ट करूंगी.’’ सुमन की धमकी सुन कर प्रेम अंदर तक कांप गया. वह तनाव में रहने लगा. उस की पत्नी ने कई बार पूछा, ‘क्या बात है? औफिस में कोई परेशानी है?’ वह टालता रहा. कुछ नहीं है, कोई बात नहीं है, कह कर स्वयं को छिपाता रहा. लेकिन जब सुमन का दबाव बढ़ता गया तो मजबूरन उसे अपनी पत्नी को सब बताना पड़ा.

पत्नी पहले तो बहुत नाराज हुई, फिर उसे लगा कि पति पहले से ही परेशान है, ऐसे में उसे कुछ कहना उस की तकलीफ को बढ़ाना है. खुद परेशान हो कर पति को परेशान करने से अच्छा है कि समस्या का समाधान तलाशा जाए. उस ने पति से कहा, ‘‘तुम्हें तलाक चाहिए तो मैं दे दूंगी. अब गलती की है तो भुगतना तो पड़ेगा ही. आप को सोचना चाहिए कि आप शादीशुदा हैं, ऐसे में थानाकचहरी होने से बदनामी होगी, बच्चों पर गलत असर पड़ेगा. बहरहाल, तुम चिंता मत करो, उस से कहो कि तुम तलाक के लिए राजी हो.’’ प्रेम की आंखों में आंसू छलक पड़े. वह अपनी पत्नी से लिपट गया. सुमन को जब प्रेम ने बताया कि उस की पत्नी तलाक देने को राजी है तो वह खुशी से फूली नहीं समाई. लेकिन प्रेम का मुरझाया चेहरा देख कर वह बोली, ‘‘तुम खुश नहीं हो?’’

‘‘कोई गलती कर के खुश कैसे रह सकता है. मेरा तुम से शादी करना प्रायश्चित है और मेरे इस गुनाह की सजा मेरी पत्नी सहर्ष भोगने को तैयार है. मेरे लिए इस से बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है.’’

‘‘तुम अपनी पत्नी पर गर्व कर सकते हो लेकिन मेरे प्रेम का कोई मोल नहीं तुम्हारी नजर में?’’

‘‘मैं तुम से प्रेम करता हूं लेकिन शादी, मैं बदनामी से बचने के लिए कर रहा हूं. मैं नहीं चाहता कि मेरी बदनामी के कारण मेरे बच्चों के भविष्य पर खराब असर पड़े.’’

‘‘तुम्हें अब भी अपनी बीवी की पड़ी है. मैं तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं?’’ ‘‘यदि तुम मेरे लिए कुछ नहीं होतीं तो अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए क्यों कहता, क्यों तुम से शादी करने को राजी होता. यदि तुम मुझ से शादी करने में ही अपनी जीत समझती हो, प्यार को पाना समझती हो तो मैं राजी हूं.’’

‘‘तुम डर कर मुझ से शादी कर रहे हो?’’

‘‘तुम ने डराया तो डरना पड़ा.’’

‘‘तो तुम स्वेच्छा से दिल से शादी को राजी नहीं हो?’’

‘‘नहीं.’’

‘‘तुम्हारी शादी करने की वजह यह है कि मैं तुम्हें अपने शोषण का जिम्मेदार मान रही हूं?’’

‘‘हां.’’

‘‘यदि मैं ने अपनेआप को नुकसान पहुंचा लिया और तुम फंस गए तो तुम्हारी बदनामी तुम्हारे परिवार को सामाजिक रूप से नुकसान पहुंचाएगी?’’

‘‘हां.’’

‘‘इसीलिए तुम्हारी पत्नी ने तुम्हें आजाद कर दिया कि जाओ, जो मरजी करो, लेकिन मेरे बच्चों पर तुम्हारे कर्मों का असर न पड़े?’’

‘‘यही समझ लो.’’

‘‘मुझे तुम्हारी पत्नी की भीख के रूप में अपना प्रेम नहीं चाहिए.’’

‘‘तुम प्यार में छीनना, मिटाना, लूटना तो जानती हो न. मैं तैयार हूं. बोलो कब करनी है शादी?’’

‘‘यह शादी भी तुम अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कर रहे हो?’’

‘‘मैं ने तुम्हारा शोषण नहीं किया. इसे मेरा बहकना कह लो. लेकिन धोखा मैं ने नहीं दिया. मैं ने विवाह की मर्यादारेखा लांघी है, इस की सजा मुझे मिलनी ही चाहिए और तुम्हें इंसाफ,’’ प्रेम ने कहा. बात रुक गई. सुमन रातभर सोचती रही. विचारती रही…एक तरफ प्रेम की पत्नी है जो अपने पति और परिवार के लिए अपने पति को तलाक देने पर राजी है. जितना दोषी प्रेम है, क्या वह नहीं है. किसी पुरुष के साथ बिस्तर तक जाने से पहले क्या उस ने उस के विषय में जानकारी ली? फिर विवाह से पूर्व शारीरिक संबंध बनाना, क्या उस का बहकना नहीं था? क्या अकेला प्रेम दोषी था? क्या प्यार छीन कर, डरा कर पाया जा सकता है? यदि प्रेम की जगह कोई और गलत व्यक्ति होता तो इस तरह के संबंधों का गलत फायदा नहीं उठा सकता था उस की बदनामी कर के, उलटेसीधे एमएमएस बना कर? फिर वह क्या करती? कहीं मुंह दिखाने लायक न रहती. मरने की धमकी, रिपोर्ट की धमकी सुन कर प्रेम की पत्नी ने स्त्रीधर्म का पालन भी किया ताकि किसी अन्य स्त्री की जान न जाए, जबकि उस ने मुझे देखा भी नहीं. अपने परिवार की, बच्चों की सुरक्षा के लिए वह अपने पति को तलाक देने को भी तैयार है.

यह महानता प्रेम के दिलोदिमाग में हमेशा रहेगी. क्या मेरे साथ रह कर प्रेम अपनी पत्नी और बच्चों को भूल सकेगा. नहीं, कभी नहीं. फिर इस तरह खंडित प्यार से शादी कर के उसे क्या मिलेगा. पत्नी होने का दंश झेलती रहेगी वह हमेशा. इस भाव से पीडि़त रहेगी कि उस का पति किसी ने उसे उपहार में दिया है. क्या इस शादी का कोई अर्थ रहेगा जिस में पुरुष मात्र अपनी गलती की सजा भोगने के लिए प्रायश्चित्त के लिए शादी कर रहा है. बिना प्रेम बिना त्याग की शादी, बोझ के अलावा कुछ नहीं. एक गलती वह कर चुकी है शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम कर के. उस से शादी करना उस की दूसरी सब से बड़ी गलती होगी. प्रेम के साथ वह खुद भी जीवनभर पिसती और तड़पती रहेगी.

सुमन ने दूसरे दिन प्रेम को अपना निर्णय सुनाया, ‘‘मैं तुम्हें आजाद करती हूं अपने प्रेम से, अपनेआप से.’’ प्रेम ने उस की तरफ कृतज्ञता के भाव से देखा और अपने परिवार की तरफ लौट गया. सुबह का भूला शाम को घर आ गया. और सुमन उन रातों को, उन शामों को भूलने लगी जिन में घिर कर उस का पूरा जीवन तबाह हो सकता था, उस के साथ कई अनदेखे जीवन भी झुलस सकते थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें