Download App

जाति का रोग

जाति पूछना राष्ट्रीय रोग है तो बगैर पूछे अपनी जाति बताना महारोग है. अभिनेता अनुपम खेर की जाति ज्यादा लोग नहीं जानते थे पर जैसे ही उन्होंने बीते दिनों यह कहा कि जिस दिन जम्मूकश्मीर से धारा 370 हट जाएगी उस दिन कश्मीर समस्या सुलझ जाएगी. इस बयान से कई लोगों को पता चला कि अनुपम एक प्रतिभाशाली अभिनेता ही नहीं, बल्कि कश्मीरी पंडित भी हैं जो कश्मीरी पंडितों की अलग टाउनशिप की हिमायत करते हैं. कश्मीर समस्या का इतना संक्षिप्त हल हर वह शख्स भी तुरंत बता देता है जो नहीं जानता कि दरअसल यह समस्या है क्या. इस वर्ग ने तो 370 को ही समस्या मान लिया है जो किसी न किसी रूप में पूरे देश में लागू है. अब उम्मीद की जानी चाहिए कि नरेंद्र मोदी इस बाबत पहल करेंगे क्योंकि सहिष्णुता के मुद्दे पर अनुपम खेर ने वक्त रहते उन की मदद की थी.

राम रचि राखा

इन दिनों मंदिर राजनीति की कमान संभाल रहे भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अनूठा फार्मूला दिया है कि मुसलमान 3 मंदिर हमें दे दें बदले में 39,997 मसजिद ले जाएं. दिल्ली विश्वविद्यालय में राममंदिर निर्माण पर  दो दिवसीय सेमिनार संपन्न करा देने वाले स्वामी ने जता दिया है कि धर्मस्थल एक उत्पाद की तरह होते हैं जिन का विनिमय भी किया जा सकता है.

भगवा खेमा किस जुगाड़ में है, यह हर कोई समझ रहा है. भाजपा कमजोर हो रही है, इसलिए मंदिर को ले कर आक्रामक होती जा रही है. उसे लगता है कि ऐसे में सत्ता में रहने के लिए राम का सहारा ही काम आएगा. ऐसे में तय है स्वामी जैसे नेता नरेंद्र मोदी की लुटिया डुबो कर ही दम लेंगे जिन के लिए लोकतंत्र भी धर्म की तरह एक मजाक है.

ऐसा भी होता है

हमारे कसबे में बालाजी टे्रडिंग कंपनी के नाम से एक दुकान खुली जो कि किसी भी घरेलू सामान की आधी राशि जमा कराने पर 15 दिन के बाद उस सामान की डिलीवरी देती थी. मेरे पति भी बाजार से लौटते समय 3,800 रुपए में सोफासैट व एक ड्रैसिंग टेबल की राशि जमा करा आए. पूरे कसबे के लोग 13-14 दिन तक काफी तादाद में सामान बुक कर चुके थे. जब 15वें दिन मेरे पति व अन्य लोग अपने सामान की डिलीवरी लेने पहुंचे तो देखा कि जो दुकान अभी तक सजीसंवरी रह कर सामान से भरी हुई थी वहां पर ताला लगा हुआ था. कंपनी मालिक सामान व सभी के पैसे ले कर चंपत हो चुका था.

सुनीता वर्मा, दौसा (राजस्थान)

*

बात कई साल पहले की है. हमारा आरक्षण झांसी से गोरखपुर की ट्रेन में था. मेरे पति ने कुली को कोच और सीट नंबर बताया और मुझे उस के साथ जाने को कहा. जब मैं अपने रिजर्व कूपे में पहुंची तो वहां पहले से ही 3 लोगों का परिवार बैठा था. मेरे बताने पर कि हमारा रिजर्वेशन है, उन्होंने उठने से मना कर दिया. टिकट कलैक्टर से कहा तो उस ने कहा कि आप का डब्बा पीछे है. मुझे लगा कि मुझे समझने में गलती हुई है और मैं पीछे जाने के लिए पलटी तो मेरे पति आ गए और उन्होंने बताया कि यही कूपा हमारा है.

सारी बात जान कर मेरे पति को क्रोध आ गया और उन्होंने कहा, ‘‘ठीक है जब तक ये सीटें हमें नहीं मिलतीं तब तक मैं ट्रेन को नहीं चलने दूंगा.’’ इतना कहना था कि वे लोग अपनी जगह चले गए. बाद में टिकट कलैक्टर ने बताया कि वे यात्री रेलवे औफिसर थे और उन का रिजर्वेशन जिस कोच में था उस के डब्बों की हालत काफी खराब थी. वे लोग अपना आराम पाने के लिए दूसरे को परेशान कर सकते हैं यह सोच कर दुख हुआ.

विमला सिंह, नागपुर (महा.)

*

एक बार कई दिनों तक लगातार बरसात होने के बाद जब मौसम साफ हुआ तो मैं अपने खेतों में लगी हुई धान की फसल को देखने निकला. तभी मेरी नजर सामने से आ रहे एक काले रंग के सांप पर पड़ी. उस से बचाव का मैं कोई उपाय करता कि वह सांप भी शायद मुझ से डर कर पानी से भरे धान के खेत में कूद कर भागने लगा. मैं भी मारे डर के तुरंत भाग निकला. काफी दूर आने पर जब देखा कि सांप नहीं दिखाई पड़ रहा है तो जान में जान आई.

– विष्णु वर्मा, फैजाबाद (उ.प्र.)

हौसले तेरे हैं बुलंद

कैसे ये मासूम पाखी तूफान से टकराएंगे

आंधियों में किस तरह लौट कर घर आएंगे

इन की हिम्मत में है जोखिम से खेलना

जोखिमों से खेलते एक दिन मर जाएंगे

गमलों में ये बदबू सी क्यों आने लगी

बदल दो पानी वरना पेड़ सब मर जाएंगे

दूध सांपों को क्या पिलाएं इस साल

बांबियों में नहीं, संसद की गली मुड़ जाएंगे

अब परिंदे भी सयाने हो गए सैयाद सुन

ये मिल कर कफस तेरा उड़ा ले जाएंगे

मुंतजिर हूं चांदतारों को जरा झपकी लगे

तुझे दुनिया की नजरों से चुरा ले जाएंगे

हम को मत छेड़ो नींव के पत्थर हैं हम

जो हमें उकसाया, सारे महल गिर जाएंगे

नहीं मांगेंगे किसी से अपने हिस्से की खुशी

हक के वास्ते हर कुर्सी से लड़ जाएंगे

परों की फिक्र मत कर, रख नजर में मंजिलें

हौसले तेरे तुझे आसमान पर ले जाएंगे.

                  – आर पी मिश्रा परिमल

नेपाल: चौपट हुआ पर्यटन कारोबार

पिछले साल आए तेज भूकंप के झटकों से नेपाल उबर भी नहीं पाया था कि पिछले 4 महीने से जारी मधेशी आंदोलन ने नेपाल की पर्यटन इंडस्ट्री की कमर पूरी तरह से तोड़ दी है. हर साल करीब 8 लाख विदेशी पर्यटक नेपाल पहुंचते हैं. नेपाल को होने वाली कुल कमाई का 52 फीसदी हिस्सा पर्यटन उद्योग से ही आता है. भूकंप ने जहां कई ऐतिहासिक इमारतों और पर्यटन स्थलों का नामोनिशान मिटा डाला वहीं मधेशियों की लड़ाई, हिंसा, आगजनी और पुलिस फायरिंग से घबरा कर बचेखुचे पर्यटक भी अब नेपाल जाने से कतराने लगे हैं.

रोजगार पर खतरा

नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत भक्तपुर, ललितपुर, पोखरा, लुम्बिनी, तिलोत्तमा, भैरवा, बुटवन आदि इलाकों में पयटकों की भारी भरमार रहती है. हर साल 8 से 9 लाख विदेशी पर्यटक नेपाल घूमने आते हैं. इन पर्यटकों से नेपालियों को भारी कमाई होती है. पोखरा का गाइड रामा सिंह बताता है कि हर साल अप्रैल से ले कर अक्तूबर तक सैलानियों की भरमार रहती थी. सैलानियों की वजह से ही अधिकतर नेपालियों की रोजीरोटी चलती रही है. भूकंप ने हजारों नेपालियों की रोजीरोटी छीन ली है. दरबार स्क्वायर, धरहरा टावर, जानकी मंदिर समेत नेपाल की 7 ऐतिहासिक इमारतें और धरोहर जमीन में मिल चुकी हैं. पर्यटकों का उन जगहों पर आनाजाना बंद हो चुका है.

गौरतलब है कि नेपाल के मशहूर दरबार स्क्वायर को तो यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित कर रखा था, जो भूकंप के बाद दुनिया के नक्शे से गायब हो चुका है. इस का असर नेपाल की माली हालत पर पड़ना ही था. नेपाल ने भूकंप के झटकों से उबरना शुरू किया तो मधेशी आंदोलन ने नेपाल के पर्यटन कारोबार और उस की माली हालत को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है.

नेपाल के सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि देश की अर्थव्यवस्था 1,178 अरब रुपए की है. इस में से 52.2 फीसदी पर्यटन, 33.7 फीसदी खेती और 14 फीसदी कैसिनो, बिजली व अन्य उत्पादनों से आता है. बाकी रकम नेपाल से बाहर रहने वाले नेपालियों की कमाई होती है जो वे अपने देश में भेजते हैं.

कैसे उबरेगा नेपाल

काठमांडू के भृकुटिमंडपम में स्थित नेपाल पर्यटन बोर्ड के दफ्तर का एक मुलाजिम कहता है कि भूकंप की चोट से उबरने में नेपाल को 50 साल से ज्यादा का वक्त लगने का आकलन किया गया था पर मधेशी आंदोलन की वजह से तो देश को उबरने में 100 साल से ज्यादा का समय लग जाएगा. पिछले साल अप्रैल महीने में तो पर्यटन सीजन की शुरुआत ही हुई थी कि भूचाल आ गया. अब पर्यटक भी लंबे समय तक नेपाल आने से डर रहे हैं. पर्यटकों का भरोसा दोबारा बहाल होने में काफी समय लग जाएगा. ऐसी हालत में नेपाल की माली हालत का बद से बदतर होना तय है.

अभी कुछ साल पहले ही तो नेपाल ने नए सिरे से अपने कदम जमाने शुरू किए थे क्योंकि पिछले 10 सालों तक चले गृहयुद्ध और माओवादियों के आतंक से वह बुरी तरह टूट चुका था. उस दौरान भी पर्यटक नेपाल आने से कतराने लगे थे. विदेशी पर्यटकों में भरोसा जगाने के लिए नेपाल सरकार ने साल 2011 को काफी धूमधाम के साथ पर्यटन वर्ष के रूप में मनाया था और 10 लाख पर्यटकों के नेपाल आने का लक्ष्य तय किया था. इस में नेपाल काफी हद तक कामयाब होने लगा था तो भूकंप और उस के बाद अब मधेशी आंदोलन ने उसे फिर से जीरो पर पहुंचा दिया है. नेपाल में पिछले 4 महीनों से जारी मधेशी आंदोलन पर काबू पाने में नेपाल सरकार नाकाम रही है और वह लगातार इस के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा रही है.

मधेशी पेंच

भारत से सटा समूचा तराई इलाका ‘जय मधेश’ की गूंज से थर्रा रहा है और नेपाल सरकार कान में तेल डाल कर सो रही है. नवलपुर समेत जहांतहां हुई पुलिस फायरिंग के विरोध में सर्लाही और रौतहट में हिंसक वारदातें होती रहीं. मलंगवा के जिला अधिवक्ता संघ के दफ्तर को मधेशियों ने आग के हवाले कर दिया. अपने आंदोलन को तेज करने के लिए मधेशी सोनबरसा, भिट्ठामोड़ और बैरगानिया बौर्डर के पास नो मैंस लैंड पर पिछले 3 महीनों से धरने पर बैठे हुए हैं.

नेपाल की कुल आबादी 2 करोड़ 95 लाख है जिस में से डेढ़ करोड़ मधेशी हैं. नेपाल में कुल 103 जातियां हैं जिन में 56 जातियां मधेशियों की हैं. नेपाल में 60 के दशक में बने नागरिक ऐक्ट में भारतीय मूल के लोगों के साथ धोखा किया गया था. तराई में रहने वाले 1 करोड़ से ज्यादा मधेशियों को नेपाल के स्कूलों में दाखिले से ले कर प्रौपर्टी खरीदने तक पर आफत है. हर जगह उन्हें संदेह की नजरों से देखा जाता है और बाहरी समझा जाता है. नेपाल के सिमरी इलाके में रहने वाले मधुर सिंह कहते हैं कि तराई में रहने वाले करीब 70 लाख मधेशियों के पास नेपाल की नागरिकता ही नहीं है. नागरिकता पाने के लिए वे कई सालों से सरकार से गुहार लगा रहे हैं पर किसी भी स्तर पर उन की कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है. नागरिकता नहीं होने की वजह से उन्हें स्कूल में दाखिला लेने, सरकारी नौकरी पाने, उद्योगधंधा शुरू करने के लिए बैंकों से कर्ज लेने, गाड़ी खरीदने तक हर काम में दिक्कतें होती हैं.

मधेशी पीपुल्स राइट्स फोरम के कपिलवस्तु से सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने बताया कि नेपाल की कुल आबादी का 52 फीसदी मधेशी हैं. इस के बाद भी उन की अनदेखी की जाती रही है. नेपाल में मेची से महाकाली नदी तक और भारत के दार्जिलिंग से ले कर उत्तराखंड तक मधेशी बसे हुए हैं. साजिश के तहत एक बार फिर मधेशियों की पहचान और वजूद पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, देश को होने वाली कुल आमदनी में 80 फीसदी मधेशियों का योगदान है. इस के बाद भी नेपाल की सत्ता में इन की भागीदारी नहीं है. तराई पर रहने वाले हाशिए पर हैं और पहाड़ी पर रहने वाले राज कर रहे हैं. 6 साल पहले मधेश विद्रोह के दौरान 54 मधेशी मारे गए थे. पिछले 4 महीनों से चल रहे ताजा आंदोलन में 70 मधेशियों समेत 20 पुलिस वालों की मौत हो चुकी है.

कारोबारी बेहाल

मधेशी आंदोलन की वजह से नेपाल का पर्यटन और होटल कारोबार पूरी तरह चौपट होने लगा है जिस से नेपाल की माली हालत का और भी चरमराना तय है. आंदोलन, हिंसा, आगजनी, ठप सड़कें, पुलिस फायरिंग, लाठीचार्ज आदि की वजह से नेपाल जाने वाले पर्यटकों की संख्या में 90 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है. भारतीय पर्यटकों समेत अन्य विदेशी पर्यटक नेपाल जाने से कतरा रहे हैं जिस से होटलों और रैस्टोरेंट्स में सन्नाटा पसरा हुआ है. ट्रैवल एजेंसियों का कामकाज भी पूरी तरह से ठप हो गया है.

वीरगंज में पिछले 24 सालों से रैस्टोरेंट का करोबार कर रहे जितेन थापा कहते हैं कि पिछले 1 साल से उन का और उन के जैसे कई कारोबारियों का कामकाज ठप पड़ा हुआ है. भूकंप के बाद देश में नई सरकार बनने और नया संविधान लागू होने के बाद लोगों के मन में यह उम्मीद बंधी थी कि अब नेपाल पटरी पर वापस लौट सकेगा लेकिन मधेशी आंदोलन की वजह से लोगों की उम्मीद एक बार फिर टूट चुकी है. नेपाल में पर्यटन उद्योग की बरबादी और तबाही को ले कर इस उद्योग से जुड़े लोग एकजुट होने लगे हैं और सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. नेपाल होटल संघ, नेपाल एसोसिएशन औफ टूर ऐंड ट्रैवल्स, नेपाल पर्वतारोहण संघ और टूर ऐंड गाइड एसोसिएशन समेत सैकड़ों ट्रैवल्स एजेंसियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि नेपाल की हालत को जल्द से जल्द सामान्य बनाया जाए, वरना होटल, ट्रैवल्स, टूरिस्ट, गाइड, रैस्टोरेंट आदि का धंधा पूरी तरह से बंद हो जाएगा और इस से जुड़े हजारों लोगों के सामने रोजीरोटी की बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी. उन के सामने भुखमरी के हालात पैदा होने लगे हैं.

नेपाल पर्यटन विभाग के रिकौर्ड के मुताबिक, हर साल करीब 8 लाख पर्यटक नेपाल पहुंचते हैं. इन में करीब 2 लाख पर्यटक भारत के रास्ते ही नेपाल पहुंचते हैं. बिहार के रास्ते वीरगंज, गढ़वा, समेरा, शिखंडी, काठमांडू, पोखरा, हेटौडा समेत करीब 20 पर्यटक स्थलों तक पहुंचा जा सकता है. हिमालय की गोद में बसे प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर नेपाल के कुल 75 में से 26 जिलों में भूकंप ने काफी नुकसान पहुंचाया था और मधेशियों की लड़ाई से 22 जिले पूरी तरह से हिंसा, धरना, प्रदर्शन, आगजनी को चपेट में फंस गए हैं. नेपाल की 52 फीसदी कमाई प्राकृतिक नजारों, ऐतिहासिक इमारतों और विदेशी पर्यटकों से होती है, इस के बाद भी सरकार इसे बचाने के लिए कोई ठोस पहल करने के बजाय मधेशियों को नेपाल की बदहाली के लिए और मधेशियों के आंदोलन के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा कर अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाने की शुतुरमुर्गी कवायदों में लगी हुई नजर आ रही है.

पाठकों की समस्याएं

मैं 29 वर्षीय युवक हूं. 2 सालों से मेरी एक लड़की से दोस्ती है. मैं उसे पसंद करता हूं. हमारे बीच रोजाना बातचीत होती थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसे न जाने क्या हो गया है कि वह मुझे फोन तो करती है लेकिन सिर्फ हायहैलो कह कर फोन रख देती है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि अचानक उसे ऐसा क्या हो गया है कि वह इस तरह का व्यवहार कर रही है. क्या मैं इसे अपनी दोस्ती का अंत समझूं? सलाह दें.

अचानक से आप के रिश्ते में आप की गर्लफ्रैंड की तरफ से अलगाव या बेरुखी का व्यवहार दर्शाता है कि आप की दोस्त को आप में अब कोई रुचि नहीं रही है. वह आप के प्रति उदासीन हो चुकी है. फिर भी आप उस के कुछ संकेतों जैसे अगर वह आप से मिलनेजुलने में कतराए और अगर मिलने के लिए मान भी जाए तो इंतजार करवाए, अपने दोस्तों से आप को दूर रखने लगे तो इस रिश्ते को बायबाय करने में ही अपनी भलाई समझें क्योंकि एकतरफा रिश्ते की कोई मंजिल नहीं होती.

*

मैं 32 वर्षीय विवाहित पुरुष हूं. आईआईटी फर्म में नौकरी करता हूं. 4 वर्ष पूर्व मेरा विवाह हुआ था. मेरी 3 वर्ष की बेटी है. पिछले कुछ दिनों से पता नहीं मुझे क्या हो गया है कि मैं छोटीछोटी बात पर चिड़चिड़ा जाता हूं, बातबात पर गुस्सा आ जाता है. मेरी पत्नी व बेटी भी मेरे इस व्यवहार से हैरान हैं. मेरी बेटी अब मेरे साथ उस तरह नहीं हंसतीखेलती जैसे पहले खेलती थी. मुझे क्या करना चाहिए?

आप के चिड़चिड़ेपन का कारण कहीं औफिस का कोई तनाव तो नहीं. अगर ऐसा है तो उसे पहले दूर करने का प्रयास करें. इस के अलावा कई बार सोशल साइट्स पर जरूरत से अधिक समय बिताना, पूरी तरह आराम न करना, पूरी नींद न लेना भी किसी के चिड़चिड़ेपन का कारण हो सकता है.

दरअसल, हमारे शरीर में कई तरह के हार्मोन स्रावित होते हैं जो शरीर को सुचारु रूप से चलाने के लिए जरूरी होते हैं. समय पर नहीं सोने से शरीर की डायरनल रिदम नामक प्रणाली बाधित होती है और व्यक्ति में चिड़चिड़ेपन के लक्षण उत्पन्न होते हैं. चिड़चिड़ेपन को दूर करने के लिए खानपान व जीवनशैली व्यवस्थित रखें. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएं. सब सामान्य हो जाएगा.

*

मेरा बेटा 10वीं कक्षा का छात्र है लेकिन उस की लंबाई केवल 5 फुट है. अपने छोटे कद के कारण उस के भीतर हीनभावना घर कर रही है. वह शिकायत करता है कि स्कूल में उस के साथी छात्र उस का मजाक बनाते हैं. उस के मन से हीनभावना निकालने के लिए मैं क्या करूं?

किसी भी व्यक्ति की लंबाई बढ़ने या घटने में उस के शरीर में स्थित अनेक हार्मोन्स का योगदान होता है. शारीरिक जांच द्वारा पता लगाया जा सकता है कि किस हार्मोन की कमी से आप के बच्चे की लंबाई नहीं बढ़ रही है. इस के लिए किसी बाल विशेषज्ञ या एंड्रोकाइन विशेषज्ञ की राय लें. वैसे भारतीय जलवायु के अनुसार, लड़कों में 18 वर्ष तक लंबाई बढ़ती है, इसलिए अभी आप के बेटे की लंबाई अगले 2 वर्षों में बढ़ सकती है. इस दौरान उचित खानपान, व्यायाम व खेलकूद द्वारा भी लंबाई को बढ़ाया जा सकता है.

जहां तक हीनभावना की बात है, आप अपने बेटे की अन्य विशेषताओं यानी खूबियों को प्रोत्साहित करें और बताएं कि कद में छोटे होने के बावजूद उस में कई खूबियां हैं जो उसे औरों से बेहतर बनाती हैं. उस का आत्मविश्वास बढ़ाएं.

*

मैं 30 वर्षीया कामकाजी महिला हूं. मेरा विवाह एक संयुक्त परिवार में होने जा रहा है जहां मेरे व मेरे होने वाले पति के अलावा मेरे सासससुर भी हैं. मैं थोड़ी टैंशन में हूं कि मैं उन के साथ कैसे मैनेज करूं, ताकि कोई समस्या पेश न आए. क्या मैं उन की अपेक्षाओं पर खरी उतर पाऊंगी? क्या उन के साथ रहने से हम पतिपत्नी के रिश्ते पर कुछ प्रभाव पड़ेगा. समस्या का समाधान करें.

ससुराल वालों के साथ सकारात्मक रिश्ते बनाने के लिए आप को कुछ तरीके अपनाने होंगे जैसे अगर आप औफिस से घर पहुंचें और आप की सास ने डिनर तैयार कर रखा हो तो उन की तारीफ करें. यह न सोचें कि इस में क्या खास बात क्या है. कई बार ससुराल वालों को नई बहू के व्यवहार और तौरतरीकों को समझने में थोड़ा समय लगता है, ऐसे में अपनी पहचान खोए बिना इन्हें खुद को सही तरीके से समझने का मौका दें. घर में अगर किसी बात को ले कर मतभेद हों तो पति से तरफदारी की उम्मीद किए बिना सासससुर से सीधे संवाद के जरिए मुश्किल का समाधान ढूंढ़ें और इस दौरान उन की बात भी धैर्यपूर्वक सुनें. घर के छोटेबड़े फैसलों में उन की राय लें, इस से उन्हें लगेगा आप उन्हें मानसम्मान दे रही हैं.

*

मैं विवाहित महिला हूं. उम्र 42 वर्ष है. समस्या यह है कि घरेलू परेशानियों की वजह से पति और मेरे बीच आएदिन मतभेद होते रहते हैं. सहवास में भी मेरी इच्छा या अनिच्छा उन के लिए कोई माने नहीं रखती. इसी बीच मेरी दोस्ती फेसबुक पर एक लड़के से हुई है. वह उम्र में मुझ से काफी छोटा है. उस से चैटिंग करना मुझे अच्छा लगता है. मैं बहुत असमंजस की स्थिति में हूं. एक तरफ पति की बेरुखी है तो दूसरी ओर नवयुवक के प्रति आकर्षण. मैं क्या करूं, सलाह दें.

आप बेवजह भटक रही हैं. पति और आप का साथ बरसों पुराना है. थोड़े से मतभेद के चलते उम्र के इस पड़ाव पर किसी आम युवक के प्रति आकर्षण आप को शोभा नहीं देता. वह लड़का आप के साथ सिर्फ टाइमपास कर रहा है. आप अपने पति के साथ अपने मतभेदों को सुलझाइए और मन को व्यर्थ मत भटकने दीजिए वरना आप की विवाहित जिंदगी में तूफान आ सकता है.

आप के पत्र

 ‘शराब पर पाबंदी’ शीर्षक से प्रकाशित संपादकीय टिप्पणी में आप का चिंतन अच्छा लगा. यों तो आजादी के बाद कुछ सरकारों द्वारा नशाबंदी की कोशिश की गई थी पर संपादकीय में बताए कारणों से वे फेल रहीं. शराबबंदी से सरकारों की आय घटती है. आप का चिंतन कि शराब कोई भोजन नहीं कि उस के बिना आदमी जी न सके, बहुत ही सटीक है. प्रकृति भी पहली बार शराब तथा धूम्रपान करने वाले की आंखें लाल कर, खांसी से चेतावनी देती है. आमदनी का जो सवाल है तो वह नशाबंदी के फायदे के आगे कुछ भी नहीं. कुछ साल पहले सरकारें लौटरी टिकट बेच पैसे बनाती थीं पर बाद में उसे बंद कर लोगों को जुआरी होने से बचाया. सरकारें तब भी चलती रहीं. उसी तरह शराब की आमदनी को भुला दिया जाना चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यदि शराबबंदी में कामयाब हुए तो यह देश के लिए हितकारी होगा.

माताचरण पासी, देहरादून (उ.खं.)

*

‘शराब पर पाबंदी’ में आप की प्रतिक्रिया पढ़ी. बेशक बिहार के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री की यह पहल जायज ही मानी जाएगी. मगर इस का श्रेय उन्हें तभी मिल पाएगा जब राज्य में यह पाबंदी लग पाएगी. कारण, स्पष्ट है कि राज्य में ही नहीं, केंद्र यानी देश में भी जनहितार्थ न जाने कितने कायदेकानून राजस्व को ठोकर मार कर घोषित किए जाते हैं. मगर देश में प्रचलित नेतागीरी, अफसरगीरी, दादागीरी तथा मुफ्तखोरी यानी भ्रष्टाचारी तत्त्वों का अटूट गठबंधन सभी को धत्ता बताते हुए ऐसे जनहितैषी आदेशों को टांयटांय फिस्स कर करवा देता है. यों कानून व्यवस्था का मसला ये तत्त्व चाहे खड़ा करें या न करें, मगर मुफ्त के माल को लार टपकाती मानव प्रवृत्ति से भला कौन परिचित नहीं. इस के चलन पर अगर शासक वर्ग रोक नहीं लगा पाया, तो इस पाबंदी को कोई भी सफल नहीं कर सकता.

बेशक, राज्य में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में राज्य के नागरिकों ने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए भाजपा को हरा कर केंद्र की सत्ता तक को झटका दिया है. अब वे मिल कर राज्य में घोषित शराबबंदी को ईमानदारी व दृढ़ता से सफल बनाएं, तो उन को जागरूक या बौद्धिक माना जाएगा, वरना इसे तथाकथित जागरूकता यानी जातिवाद के फेर तथा अवसरवादी बदलाव का द्योतक ही माना जाएगा. यही कमी इस राह का रोड़ा है.

ताराचंद देव रैगर, श्रीनिवासपुरी (न.दि.)

*

सभी संपादकीय टिप्पणियां निर्भीक व बेमिसाल हैं. असहिष्णु बने हर धर्म की कट्टरता ही है जो आतंक के साए में खूनी होली खेली जा रही है. स्त्रियों पर बेहिसाब जुल्म करने की प्रेरणा, एकदूसरे के प्रति हिंसक घृणा के असीम स्रोत धर्मग्रंथ ही हैं. अगर भाजपा ने अपने सहयोगी दलों के तोप बने मुंह पर भाईचारे की पट्टी नहीं बांधी तो वह दिन दूर नहीं कि जब वह राजनीति के आकाश में डूबती नजर आएगी.

सारे देशों को आपसी वैमनस्यता को दरकिनार करते हुए एकजुट हो कर खूनी हिंसा को पनाह देते सारे धर्मों की कट्टरता की जड़ों को काट फेंकना होगा.

बलात्कार, दुराचार, यौन हिंसा आदि सारे कुकर्मों को पनाह देने वाली शराब ही है, जिस पर पाबंदी लगाने का नीतीश कुमार का प्रयासरत कदम बेमिसाल है, जिस का देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को, यहां तक कि केंद्र सरकार को भी, सारे घाटों को एक ओर रख कर, अनुसरण करना चाहिए. प्रगतिशील समाज में पानी की तरह बहाए जाने वाले इस विष ने कितने घर उजाड़े हैं और कितनी जिंदगियां तबाह की हैं. शराब हर तबके के पारिवारिक जीवन को बरबाद कर रही है.

रेणु श्रीवास्तव, पटना (बिहार)

*

संपादकीय टिप्पणी ‘शराब पर पाबंदी’ एक प्रशंसनीय टिप्पणी है. आज अगर लोग परेशान हैं तो उस का मुख्य कारण शराबखोरी है. यह एक ऐसा कुआं है जिस में शराबी तो डूबता ही है उस का परिवार, बालबच्चे सब बेमौत मरते हैं. यह सारी बुराइयों की जड़ है. इस की लत के आदी हर जगह हैं. यह एक ऐसी आदत है जो एक बार जिसे अपने चंगुल में ले ले, इस से कभी भी, किसी भी हालत में उबर नहीं सकता. धनदौलत तो सारा समाप्त हो ही जाता है. इस का खमियाजा औरतों और बच्चों को भी भुगतना पड़ता है. इस की लत जिसे पड़ जाए उस के बालबच्चे भूखों मरने लगते हैं. उन को समाज में मुंह दिखाना भी मुश्किल होता है. शराब पी कर गाड़ी, ट्रक, बस चलाने वाले खुद तो मरते ही हैं, दूसरों को भी मार डालते हैं. शराब को किसी भी दृष्टिकोण से फायदेमंद नहीं माना जा सकता है बल्कि सदियों से शराब सरकारी खजाने को भरने का काम कर रही है.

नीतीश कुमार का बिहार राज्य में शराब बंद कराना अति प्रशंसनीय कदम है. भले ही इस में राजस्व की हानि हो रही हो, मगर इस नुकसान से सब से ज्यादा फायदा वहां के उन लोगों को होगा जिन की औरतें और बालबच्चे दानेदाने को मुहताज हो रहे थे. आजकल तो इस का चलन इतना ज्यादा हो चुका है कि चाहे शादीब्याह हो, जन्म, मुंडन, तिलक कुछ भी हो अगर शराब न परोसी गई तो लोग उस उत्सव को उत्सव ही मानने को तैयार नहीं होते. पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए चाहे खुशी हो या गम. मजदूर लोग इसलिए पीते हैं कि उन की थकावट उतर जाती है. क्या ही अच्छा होता बिहार की तरह और प्रदेशों में भी नशाबंदी हो जाती तो भारत सरकार की काया ही पलट जाती.

एक अन्य टिप्पणी ‘करों के बढ़ते जंजाल’ में आप ने सत्य बताया है. आजकल बहुत से करों का हिसाब करना पड़ता है. इन करों का बढ़ता बोझ नौकरशाही की देन है, जिस ने समयसमय पर नेताओं को बेवकूफ बना कर इसे लागू करवाया. क्या उन्हें यह पता नहीं था कि करों का बढ़ता बोझ जनता पर किस तरह भारी पड़ेगा और इस की वसूली में जनता को कितना कष्ट होगा.

सब का समय एकसमान नहीं रहता. भारतीय जनता पार्टी को अपनी औकात पता चल गई कि दिल्ली व बिहार के चुनाव परिणाम ने अब उस की दिशा ही बदल दी है. अत: मजबूर हो कर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को बुला कर संसद में मिला कर महत्त्वपूर्ण कानून बनवाने में सहायता मांगी है. सरकार मुख्यतया गुड्स एवं सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी कानून पास करवाना चाहती है जिस से आशा है कि उत्पादकों एवं व्यापारियों को बेहद फायदा होगा जिस से आशा है कि खरबों की पूंजी व मेहनत का लाभ जनता को मिलेगा.

कैलाश राम गुप्ता, इलाहाबाद (उ.प्र.)

*

भाजपा जब केंद्र की सत्ता में आई तो उम्मीद जगी कि भारत की तसवीर बदलने वाली है. लेकिन यहां भी एक भारी गलती हुई, भाजपा भी पश्चिमी सभ्यता की तर्ज पर अपने बुजुर्गों को एक तरफ कर सत्ता के संचालन में दुर्योधन बन सामने आई.

भारतीय संस्कृति के आधार पर यदि भाजपा बड़ेबुजुर्गों के तजरबों को सिरआंखों पर रख, धैर्य धारण कर सत्ता चलाती तो अवश्य ही बिहार का चुनाव जीतती. यह सौ फीसदी सही है कि मोदी की दूरदर्शिता तारीफ के काबिल है. वे एक बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी हैं. पूरे भारत को उन की कार्यप्रणाली, खुली सोच पर गर्व है लेकिन संगठन में शक्ति है. बड़ों के आदर से सफलता मिलती है. यह नहीं भूलना होगा.

हां, यदि पार्टी में कोई अराजक तत्त्व है, उस पर सम्मिलित रूप से निर्णय ले कर किसी निर्णय पर पहुंचना होगा.

राममंदिर के मुद्दे को भाजपा अधिकारस्वरूप नहीं बल्कि सर्वसहमति से अयोध्या में राममंदिर बनाए तो परिणाम अच्छे रहेंगे.

रेखा सिंघल, हरिद्वार (उ.खं.)

*

धर्म के नाम पर जो लड़ाइयां लड़ी जाती हैं उन में निर्दोषों का खून बहता है. लोग सर्वधर्म सद्भावना के रास्ते पर चलने लगें तो आतंकवाद अपनेआप खत्म हो जाएगा. आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता. किसी भी व्यक्ति को आतंकवाद के रास्ते पर चलाने वाला जो धार्मिक कट्टरवादी है, उसे सही रास्ते पर लाना जरूरी है. आतंकवाद खत्म करने के लिए आतंकवादी बनाने वाले गिरोह को खत्म करने का अभियान चलाना जरूरी है.

– रविकांत शर्मा, हुगली (प.बं.)

*

जानेअनजाने व्यक्ति कभीकभी ऐसी बात बोल जाता है जो उसी पर भारी बैठती है. वह यह नहीं सोचता कि बात उसी के नेता पर लागू हो सकती है. अमित शाह ने बयान दिया है कि जो व्यक्ति 60 साल के ऊपर के हैं वे सारी जिम्मेदारी छोड़ कर समाजसेवा में लग जाएं. 60 साल के ऊपर के प्रधानमंत्री मोदी भी हैं. शुरुआत उन्हीं से हो. वैसे प्रणब मुखर्जी, अमिताभ बच्चन जैसी कितनी ही शख्सियतें हैं जो 60 साल के ऊपर की हैं. ऐसे में आप ने इन को हटाने का ठेका ले रखा है क्या? एक व्यक्ति ताउम्र कामनाओं की पूर्ति में लगा रहता है. उस से आप कैसे कह सकते हैं कि आप घर बैठें, मुझे काम करने दें.

– दिलीप गुप्ता, बरेली (उ.प्र.)

*

दिसंबर (द्वितीय) अंक में प्रकाशित लेख ‘पोंजी स्कीमों का फलताफूलता कारोबार’ में लेखक ने बताया कि किस तरह कम समय में ज्यादा फायदा देने का लालच दे कर, सैकड़ों प्रकार की स्कीमें चला कर, विभिन्न कंपनियां निवेशकों को लूट रही हैं. लेकिन यहां हम दोष केवल कंपनियों के माथे पर मढ़ कर अपने गंवारूपन, मूर्खता तथा अपनी लालची प्रवृत्ति की शर्मनाक सोच से मुक्त नहीं हो सकते, जिस के तहत लार टपकाते हुए हम बिना कमाई असंभावित लाभ बिना परिश्रम से मगर अनजानी राह से आने वाली दौलत के लिए टूट पड़ते हैं. तब क्यों नहीं हम यह अंदाजा लगा पाते हैं कि जिस दुनिया में पाईपाई के लिए आज का इंसान अपनेपरायों का खून तक बहाने से परहेज नहीं करता, ऐसे में क्यों कोई भी कंपनी या इंसान अपनी अकूत दौलत को बेमतलब यों ही लोगों की बचत के नाम पर बांटता फिरेगा?

क्या यह घोर आश्चर्य का विषय नहीं कि जब तक सहारा समूह, सारदा चिटफंड, सांई इंटरप्राइजेज जैसी कंपनियां बड़ेबड़े कार्यालय खोल कर तथा बड़ेबड़े विज्ञापनों के माध्यम से हजारोंलाखों निवेशकों को लूट नहीं लेती हैं, तब तक केंद्र सरकार, रिजर्व बैंक, सेबी तथा ईडी जैसी जांच एजेंसियों की आंखें नहीं खुलती हैं.

– टी सी डी गाडेगावलिया, पश्चिम विहार (न.दि.)

सभ्य समाज का बदरंग चेहरा

अब तक देश में बढ़ते यौन हिंसा के मामलों में सिर्फ जनता का ही आक्रोश सड़कों पर दिखता आया है. लेकिन नए साल के मौके पर पहली बार दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी का वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में जबरदस्त आक्रोश तब दिखा जब उन्होंने रेपिस्टों को गोली मारने सरीखा विवादास्पद बयान दे डाला. बयान पर भले ही संवैधानिक व कानूनीतौर पर असहमति जताई जा रही हो लेकिन इस तरह के बयान जाहिर करते हैं कि देश में किस तरह से इंसानियत को शर्मसार करने वाले दरिंदे मासूमों का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं. बलात्कार व यौन हिंसा के लगातार बढ़ते मामलों को देख जब राजधानी के पुलिस आयुक्त को इतना उबाल आ सकता है तो जरा सोचिए जिन पर यह दरिंदगी बीतती होगी. उन का व उन के परिवार क्या हाल होता होगा.

कुन्नू पड़ोसी युवक था. उस का अकसर नरेश के घर पर आनाजाना था. विश्वास के दायरे में एक दिन वह नरेश की 5 साल की मासूम बेटी गुडि़या को चौकलेट का लालच दे कर अपने साथ ले गया. कामुकता का शिकार कुन्नू गुडि़या को अपने घर की छत पर ले गया और उसे हवस का शिकार बनाने लगा. खून से लथपथ बेचारी गुडि़या दर्द से तड़पती रही. कामांध की संवेदनाएं जैसे मर चुकी थीं. आखिरकार गुडि़या तड़पतड़प कर बेहोश हो गई. इस के बाद भी हैवान का दिल नहीं पसीजा. इस बीच गुडि़या के परिजन उसे खोजते हुए छत पर पहुंचे तो दिल दहला देने वाला नजारा देख कर सन्न रह गए. वह बेहोश गुडि़या के शरीर को नोच रहा था.

कुन्नू रंगेहाथों पकड़ा गया और लहूलुहान गुडि़या को अस्पताल में भरती कराया गया. अंदरूनी घावों व अत्यधिक रक्तस्राव से गुडि़या की सांसों की डोर हमेशा के लिए टूट गई. इस बारे में सोचने भर से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

यह दर्दनाक घटना महज एक उदाहरण भर है. वहशी व दरिंदगी भरे इस तरह के मामले आएदिन समाज व इंसानियत को शर्मसार कर रहे हैं. मासूम बच्चियां कामुकता की शिकार हो रही हैं. यह हाईटैक हो चुके उस समाज में कोढ़ग्रस्त इंसानियत की हकीकत भी है जिसे ‘सभ्य’ कहा जाता है. बेटियों को पूजने के ढोंग से ले कर कई तरह की बातें की जाती हैं, लेकिन इस के बावजूद, मासूम बेटियां ही सब से ज्यादा खतरे में हैं. उस उम्र में भी जिस में वे भोलेपन के पायदान पर गंदे इरादों से पूरी तरह अनजान होती हैं. उन की मासूमियत को हैवानियत के पंजों तले रौंदा जाता है. समाज में हर रोज हजारों जोड़ी गंदी नजरें ‘गुडि़या’ जैसी मासूमियत को खोजती हैं और उन्हेें नोंच लेना चाहती हैं. दूसरे शब्दों में, असुरक्षा का यह ऐसा दायरा है जो अभिभावकों की फिक्र बढ़ा रहा है.

सभ्य समाज का यह बदरंग चेहरा है, जहां 2 साल की बच्ची तक हवस का शिकार बना ली जाती है. वासना के भूखे नर भेडि़ए कब किस मासूम को अपना शिकार बना लें, कोई नहीं जानता. 7 वर्षीय निशा एक दिन घर के बाहर खेल रही थी. इसी बीच मूलचंद नामक अधेड़ उसे बहाने से एक निर्माणाधीन प्लौट में ले गया और उस के साथ गलत काम करने का प्रयास किया. निशा के शोर मचाने पर सड़क पर आतेजाते लोग वहां पहुंचे और मूलचंद को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. निशा ने हिम्मत कर के शोर न मचाया होता तो वह न सिर्फ दरिंदगी का शिकार होती, बल्कि पहचान छिपाने के लिए आरोपी उस की हत्या भी कर सकता था. दुराचार के बाद हत्या की वारदातें भी घटित होती हैं. विकृत मानसिकता व असंवेदनशीलता को दर्शाने वाली ऐसी घटनाएं देश के कोनेकोने में हो रही हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के बाबूपुरवा क्षेत्र में घर के बाहर से खेलते हुए लापता हुई ढाई साल की बच्ची का शव झाडि़यों में पड़ा पाया गया. वह अर्द्धनग्न हालत में थी और उस के गले में गमछा कसा हुआ था. एक वहशी ने हैवानियत का शिकार बनाने के बाद उसे बेरहमी से मार डाला था. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पहचाने जाने के डर से उस ने बच्ची की हत्या की थी.

शामली जिले की 7 वर्षीय रीना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक पड़ोसी युवक टिंकू ने रीना को अकेले पा कर अपनी हवस का शिकार बनाया. रीना व टिंकू के परिवारों के बीच मेलजोल था. टिंकू की नीयत रीना पर बिगड़ गई. वह उसे बहाने से खेत में ले गया और उस के साथ बलात्कार किया. टिंकू को लगा कि रीना उस का भेद खोल देगी, तो उस ने सलवार से गला घोंट कर रीना की हत्या कर दी. शव मिलने के बाद शक के आधार पर टिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया. जयपुर के सांगानेर स्थित एक मदरसे में 7 वर्षीय बच्ची तालीम लेने के लिए गई. अंधेरा होने के बाद जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उस की तलाश शुरू की. बच्ची की रोने की आवाज सुन कर वे छत पर पहुंचे. वह खून से सनी बिलख रही थी. बच्ची को आईसीयू में भरती कराया गया. उसे किसी कामांध की करतूत से भीतरी चोटें आई थीं.

ग्वालियर में एक अधेड़ पृथ्वीराज 2 साल की पड़ोस की बच्ची को बिस्कुट दिलाने के बहाने ले गया और उस के साथ बुरा काम किया. उस दरिंदे की हैवानियत के बाद मासूम बच्ची को गहन चिकित्सा के बाद 48 घंटे बाद होश आया और पूरी तरह ठीक होने में 3 माह लग गए. घर से ले कर स्कूल तक बच्चियां असुरक्षित हैं. राजधानी दिल्ली में ही एक 4 वर्षीय नर्सरी की छात्रा के साथ कैब चालक ने छेड़छाड़ की. बच्ची ने यह बात घर आ कर बताई तो उस की मां की शिकायत पर चालक मनोज कुमार को जेल भेज दिया गया. गोहाना में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 3 साल की बच्ची रोते हुए घर पहुंची. उस की छाती पर दांत से काटने का निशान मिला. उस के साथ एक बस चालक ने स्कूल की छुट्टी के बाद यौन शोषण किया. चालक को पुलिस ने जेल में डाल दिया.एक नामचीन स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ सफाईकर्मी द्वारा यौनशोषण का मामला प्रकाश में आया. महाराष्ट्र के अकोला स्थित नवोदय स्कूल की 55 छात्राओं ने शिक्षकों पर यौनशोषण का आरोप लगाया.

इस तरह के मामलों पर सामाजिक पर्यवेक्षक मानते हैं कि आज लोगों की वासना सीमाओं को लांघ चुकी है. इस के लिए वह माहौल के अलावा फिल्मों व टैलीविजन को भी बड़ा जिम्मेदार मानते हैं. पारिवारिक मूल्यों का पतन भी इस का जिम्मेदार है. एलएलआरएम मैडिकल कालेज के प्रमुख अधीक्षक डा. सुभाष सिंह कहते हैं कि मासूम बच्चियों के मामले जब अस्पताल में आते हैं, तो वे चौंक जाते हैं. पता चलता है कि संवेदना किस हद तक दम तोड़ रही है. बलात्कारी किसी न किसी रूप में परिवार के संपर्क में रहने वाला होता है. ऐसी घटनाएं बच्ची की मानसिकता पर जिंदगीभर के लिए कटु आघात डाल सकती हैं. ऐसे मामलों को पतन के तौर पर देख कर सटीक कदम उठाए जाने चाहिए.

बीते कुछ वर्षों में बच्चों का यौन शोषण बढ़ा है. 50 फीसदी मामलों में बच्चों का शोषण वहां होता है जहां उन का विश्वास या रोजमर्रा का कोई रिश्ता हो. भारत में बच्चों का एक बड़ा हिस्सा यौन उत्पीड़न का शिकार है. हर 5 में से 1 बच्चा शिकार होता है. 5 से 12 साल की उम्र में बच्चे सब से ज्यादा शिकार होते हैं. घरों से ले कर स्कूल तक यह सिलसिला चलता है.

नैशनल क्राइम रिकौर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद पिछले दशक में सब से ज्यादा तेजी महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में दर्ज की गई है. वर्ष 2004 में बलात्कार के 18,233 मामले दर्ज किए गए, वहीं वर्ष 2014 में ये बढ़ कर 36,735 हो गए. बलात्कार के अपराध में 101.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसी तरह वर्ष 2004 में हत्या के 33,608 मामले दर्ज किए गए, वहीं वर्ष 2014 में ये 33,981 हो गए. हत्या के अपराध में 1.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. सभी मामले दर्ज होते हों, ऐसा नहीं है. पिछले 10 सालों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है.

मासूमियत का शिकार करने वाला किस शक्ल में होगा, यह पहचान करना थोड़ा कठिन है. हरियाणा के एक नामी स्कूल की अध्यापिका नाम न छापने की शर्त पर बताती हैं कि जब वे छोटी थीं तो उन के यहां काम करने वाले नौकर ही उन के साथ गंदी हरकतें करते थे. बड़े हो कर उन्हें हकीकत समझ आ गई. स्तब्ध करने वाली एक घटना इलाहाबाद में हुई. बाल सुधार गृह में एक 6 साल की बच्ची ने अपने साथ हुए अत्याचार की बात एक दंपती को बताई जिस के बाद सुधार गृह की अधीक्षक उर्मिला गुप्ता को निलंबित करते हुए चौकीदार विद्याभूषण को गिरफ्तार कर लिया गया. वह बाल सुधार गृह में आने वाली बच्चियों का यौन उत्पीड़न करता था. उस ने कुबूल किया कि उस ने 10 साल से कम उम्र की कई लड़कियों के साथ दुराचार किया था.

मनोविज्ञानियों की राय में पारिवारिक मूल्यों का पतन भी इस तरह के मामलों का जिम्मेदार है. हर मनुष्य बुराइयों के साथ जन्म लेता है. कुछ लोग अपनी बुराइयों पर नियंत्रण कर लेते हैं. जो ऐसा नहीं कर पाते उन में दुष्कर्म की भावना जैसी बुराई भी घर बना लेती है. इस तरह की मनोवृत्ति का शिकार व्यक्ति बच्चियों की मासूमियत और जानपहचान का गलत फायदा उठाते हैं. वे इस की ताक में रहते हैं. उन के लिए वे सौफ्ट टारगेट होती हैं. यह सच है कि अमानवीय घटनाओं के आंकड़े पूरी सामाजिक व्यवस्था पर सवाल हैं. देश में बच्चों की आबादी का एक खासा हिस्सा यौन शोषण का शिकार है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: तुरुप का पत्ता धर्म

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की दौड़ अब निर्णायक मोड़ पर जा पहुंची है. चुनावी सरगर्मी चरम पर है. उम्मीदवारों के चयन का दौर अंतिम चरण में है. रिपब्लिकन और डैमोके्रटिक दोनों पार्टियों से कौनकौन राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर नामित किए जाएंगे, अब शीघ्र ही तय होगा. फिलहाल ओपिनियन पोल में आतंकवाद का मुद्दा सब से ऊपर है. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिका के जानेमाने अरबपति डोनाल्ड ट्रंप धर्म के ट्रंप कार्ड यानी धर्म को तुरुप के पत्ते के तौर पर इस्तेमाल कर शीर्ष पर खड़े हैं. डैमोक्रेटिक पार्टी में हिलेरी क्लिंटन आगे हैं और फिर बर्नी सैंडर्स हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के दूरगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रभावों के कारण विश्वभर की निगाहें इस चुनाव पर लगी हुई हैं. ओपिनियन पोल बता रहे हैं कि रिपब्लिकन वोटर इसलाम को ले कर काफी आशंकित हैं. अमेरिका को पूरी तरह धर्म के आधार पर बांटने और एकजुट करने की कवायद जारी है. यह अमेरिकी सियासत का खतरनाक रुझान है. विश्व के लोकतंत्र समर्थक देशों ने रिपब्लिकन नेताओं के बयानों की निंदा की है.

विश्व के सब से पुराने लोकतांत्रिक देश में वे तमाम मुद्दे उठ रहे हैं जो भारत में उठते हैं. हर तरह की तिकड़में जारी हैं. धर्म, नस्ल, अमीरी, गरीबी, बेरोजगारी हर उस चीज को राष्ट्रपति पद के दावेदार भुनाने में लगे हैं जिन के बल पर उम्मीदवारी हासिल की जा सके. भले ही अमेरिका आज आर्थिक, बेरोजगारी, नस्लीय भेदभाव जैसी समस्याओं से जूझ रहा है.

इतिहास देखें तो मालूम होता है कि आखिरी पंक्ति के दावेदार भी ऐन वक्त पर शीर्ष, दूसरे या तीसरे स्थान पर आ जाते हैं. इस चुनाव में भी यही दिख रहा है. इस का प्रमुख कारण प्रचार,पैसा और मतदान है. डैमोके्रटिक पार्टी में 4 दावेदार हैं जिन में शीर्ष पर हिलेरी क्लिंटन, फिर बर्नी सैंडर्स, मार्टिन ओमाले और लारेंस लेसिंग हैं. उधर रिपब्लिकन पार्टी में 15 दावेदार हैं. इन में सब से ऊपर डोनाल्ड ट्रेप फिर बेन कार्सन, मार्को रूबियो, जेब बुश, टेड क्रूज प्रमुख हैं. कुछ दिनों पहले रूबियो शीर्ष पर थे.

खतरनाक रुझान

अमेरिकी चुनावों में धर्म का जम कर इस्तेमाल होता आया है. रिपब्लिकन जहरीले और भड़काने वाले बयान देते रहते हैं. चुनावी बहसों में मुसलिम विरोधी खूब बातें हो रही हैं. डोनाल्ड ट्रंप और बेन कर्सन की जबानें हूबहू भारत के योगी आदित्यनाथ और साक्षी महाराज की तरह हैं. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा था, ‘‘जिहाद के नाम पर हमला करने वालों का मानवता पर कोई विश्वास नहीं है और जब तक हमारे देश के प्रतिनिधि पूरी तरह से इस समस्या को समझ नहीं लेते तब तक देश में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए.’’

इस से पहले वे कह चुके हैं देश में मसजिदों को बंद कर दिया जाए. उन के इस तरह के बयानों पर काफी होहल्ला हो रहा है. ट्रंप यह भी कहते आए हैं कि ओबामा मुसलमान हैं और वे अमेरिकी नागरिक नहीं हैं. ट्रंप इस से पहले अमेरिका में मुसलमानों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कह चुके हैं. उन्होंने दक्षिण कैरोलीना में एक रैली में कहा कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. अगर बड़े कदम नहीं उठाए गए तो 9/11 की शैली में और भी हमले हो सकते हैं.

ट्रंप ने प्रचार मुहिम में कहा कि प्यू रिसर्च व अन्य संस्था के अनुसार, मुसलिम आबादी का एक बड़ा वर्ग अमेरिकियों से बहुत नफरत करता है. सैंटर फौर सिक्योरिटी पौलिसी का हवाला देते हुए वे कहते हैं कि सर्वेक्षण में शामिल 25 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वैश्विक जिहाद के तौर पर अमेरिका में अमेरिकियों के खिलाफ हिंसा न्यायोचित है जबकि 51 प्रतिशत ने स्वीकार किया कि अमेरिका में मुसलमानों को शरीयत से शासित होने का विकल्प होना चाहिए.

डोनाल्ड ट्रंप की रैलियों में अश्वेतों व लैटिन अमेरिकी लोगों के खिलाफ उग्र स्वर सुनाई देते हैं. उन की रैलियों में अश्वेतों के साथ मारपीट हो चुकी है. उन्होंने एक बार रंगभेद से संबंधित आंकड़े ट्वीट किए और कहा कि अमेरिका में गोरों की 81 प्रतिशत हत्याएं कालों ने कीं लेकिन बाद में सच सामने आया कि 2014 में गोरों की 82 प्रतिशत हत्याएं गोरों ने ही की थीं. इस सचाईर् के बाद भी उन्होंने माफी नहीं मांगी.

ट्रंप रंगभेद का समर्थन कर रहे हैं, यह कोई नई बात नहीं है. पिछले 138 सालों से यह सिलसिला जारी है. रंगभेद का तीखा विरोध 1955 में पहली बार सामने आया था जब एक बस में कालों के लिए आरक्षित सीट को रोजा लुईस मौले पार्क्स नामक अश्वेत महिला ने एक गोरी महिला को देने से इनकार कर दिया था. रोजा को हिरासत में ले लिया गया था. इस फासीवादी हरकत पर अश्वेत इतने क्रुद्ध हो गए कि रोजा की गिरफ्तारी नागरिक एवं मानव अधिकारों की लड़ाई में तबदील हो गई. उस समय अमेरिका में अश्वेतों के साथ इस हद तक बुरा बरताव था कि उन्हें नागरिक अधिकारों के प्रति लंबा संघर्ष करना पड़ा, तब कहीं जा कर 1965 में अश्वेतों को गोरे नागरिकों के बराबर मताधिकार दिया गया. इस के पहले तक अश्वेत मताधिकार से वंचित थे.इस अधिकार के मिलने के बाद ही ओबामा का एक अश्वेत राष्ट्रपति बनना संभव हुआ.

इस के बावजूद अब भी श्वेतअश्वेत के बीच सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक असमानताएं बनी हुई हैं. जातीय विभेद अमेरिका की कड़वी सचाईर् है. अब भी गोरों की बस्ती में अश्वेतों के घर बिरले ही मिलते हैं. अमेरिका में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले करीब 4.5 करोड़ लोग हैं, इन में से 80 फीसदी काले हैं. अभी भी अमेरिका की कुल आबादी में कालों की संख्या सिर्फ 15 प्रतिशत है पर वहां की जेलों में अपराधियों की कुल संख्या में 45 प्रतिशत कैदी काले हैं. यह नस्लभेद की बदरंग तसवीर है. ट्रंप ने अमेरिकामैक्सिको सीमा पर विशाल लंबी दीवार बनाने की मांग भी की है जिस की कीमत वे कहते हैं कि मैक्सिको से वसूलेंगे. चौतरफा विरोध के बाद ट्रंप ने धमकी दे दी कि वे रिपब्लिकन पार्टी छोड़ कर निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि 70 प्रतिशत मतदाता उन के साथ हैं. ट्रंप अपने पूरे प्रचार में मुसलमानों के खिलाफ रहे हैं. वे लोगों के डर से खेल रहे हैं ताकि अपने प्रचार में समर्थन जुटा सके. उन की नीति अंधविश्वासी और असंवैधानिक है.

रिपब्लिकन पार्टी के अफ्रीकी वंशीय बेन कार्सन भी मुसलमानों की खिलाफत कर चुके हैं. बेन कर्सन ओपिनियन पोल में कहते रहे हैं कि मुसलिम अमेरिका का राष्ट्रपति बनने लायक नहीं है क्योंकि उन का मजहब अमेरिकी सिद्धांतों के खिलाफ है. दूसरे रिपब्लिकन दावेदार पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश के भाई जेब बुश ने कहा था कि इराक और सीरिया के सिर्फ ईसाई शरणार्थियों को ही देश में शरण देनी चाहिए, मुसलमानों को नहीं. रिपब्लिकनों के इस तरह के बयानों से उन्हें चुनावी फायदा मिल रहा है. इस के पीछे वजह है कि रिपब्लिकन ईसाई और यहूदी वोटरों को रिझाना चाहते हैं. उन्हें इन का समर्थन मिल रहा है.

असल में कौर्पोरेट घराने और अमेरिकी चर्च रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों को खूब पैसा दे रहे हैं ताकि अमेरिका में अमीरों व कट्टरपंथियों का दबदबा बना रहे. उधर, डैमोके्रटिक पार्टी के दावेदार मुसलिम वोटों को अपने समर्थन में करने के लिए उन के पक्ष में बोलते रहे हैं. हिलेरी क्लिंटन, बर्नी सैंडर्स, मार्टिन ओमैली उन में शामिल हैं. हिलेरी क्लिंटन मुसलिमों के विरोध की आलोचना करती रही हैं. 19 दिसंबर को न्यू हैंपशायर में मुसलमानों पर प्रतिबंध के बयानों को ले कर हिलेरी ने डोनाल्ड ट्रंप पर व्यंग्य कसते हुए कहा था कि वे आतंकी संगठन आईएस के सब से बढि़या नियोक्ता बन रहे हैं. हिलेरी चाहती हैं कि उन में 2000 के चुनाव का उत्साह लौट आए. उस दौर में वे पुलिस सुरक्षा लाइन तोड़ कर समर्थकों व आम लोगों के बीच में पहुंच जाती थीं.

ट्रंप का विरोध इस कदर बढ़ रहा है कि फ्लोरिडा में सैंट पीटर्सबर्ग के मेयर रिक क्रिसमैन ने तो अपने शहर में ट्रंप के आने पर ही रोक लगा दी. इस सब के बावजूद ट्रंप अपने बयानों पर अडिग हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, व्हाइट हाउस, फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स और कनाडा सरकार द्वारा ट्रंप के बयान की तीखी आलोचना की गई लेकिन दुनिया के सब से बड़े लोकतंत्र भारत की सरकार की ओर से कट्टर धार्मिक विचारों वाले रिपब्लिकन नेताओं के विवादास्पद बयानों पर खामोशी दिखाई दी. अमेरिकन इसलामिक परिषद के मुखिया इब्राहिम हूपर ने ट्रंप के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि हम फासीवाद के युग में प्रवेश कर रहे हैं. ट्रंप के बयान न केवल अमेरिकी मुसलमानों को तकलीफ पहुंचाएंगे, अमेरिकियों को भी इस से तकलीफ पहुंचेगी.

दरअसल, आतंकी संगठन आईएस लोगों को ट्रंप के वीडियो दिखा रहे हैं जिन में वे इसलाम और मुसलिमों के खिलाफ बोल रहे हैं ताकि चरमपंथी जिहादियों की भर्ती हो सके. आतंकी संगठन आईएस सोशल  मीडिया के जरिए दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है. रिपब्लिकन इन मुद्दों को खूब इस्तेमाल कर रहे हैं.

मूल्यों के खिलाफ

इस बीच, राष्ट्रपति बराक ओबामा को देश के नाम अपने संदेश में अपील करनी पड़ी कि धर्र्म और जाति के भेदभाव बिना सभी एकदूसरे के प्रति सहयोग का रुख अपनाएं. व्हाइट हाउस के उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने कहा कि ट्रंप का बयान अमेरिकी मूल्यों के खिलाफ है. ट्रंप के कट्टर बयानों का असर उन के कारोबार पर भी पड़ रहा है. लैंड मार्क ग्रुप ने डोनाल्ड ट्रंप की कंपनियों से अपने कारोबारी संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया. यह कंपनी पश्चिम एशिया में सब से अधिक खुदरा व्यापार करने वाली कंपनियों में से एक है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में चर्च का महत्त्व बढ़ जाता है. भारत में गुरुओं के आशीर्वाद की तरह अमेरिकी उम्मीदवार भी पोप, पादरियों की ब्लैसिंग प्राप्त करने के लिए चर्चों के चक्कर लगाने लगते हैं. दोनों ही पार्टियां धर्म का फायदा उठाती हैं. ईसाई और यहूदी संगठनों के यहां उम्मीदवार चक्कर लगाने लगते हैं. राष्ट्रपति चुनाव में ईसाई और यहूदी लौबिंग समूहों का काफी दबदबा रहता है. यहां यहूदी, इवैंजेलिकन क्रिश्चियन, बौद्ध, हिंदू और मोरमन प्रमुख धार्मिक ग्रुप हैं. दोनों दल इन का समर्थन हासिल करने के लिए हर हथकंडा अपनाते हैं.

2011 के सर्वे के अनुसार अमेरिका में लगभग 10 लाख 80 हजार वयस्क मुसलमान हैं जबकि 30 लाख के करीब अन्य आयु वर्ग के हैं. मुसलमानों की इस तादाद में ज्यादातर 63 फीसदी आप्रवासी हैं. मुस्लिम वोटरों में 70 प्रतिशत डैमोके्रटिक पार्टी के पक्ष में हैं और केवल 11 प्रतिशत रिपब्लिकन पार्टी की ओर हैं. धर्म का इस्तेमाल कर चुनाव लड़ने वाला हर नेता हिटलर की तरह भय पैदा कर लोगों को बहुमत के तौर पर एकजुट करता है लेकिन बहुमत लोकतंत्र नहीं बनाता. बहुमत का मतलब भी लोकतंत्र नहीं है. अमेरिकी चुनाव प्रचार से सवाल उठते हैं कि क्या अमेरिका के राष्ट्रपति पद के दावेदार हर नागरिक को समान समझते हैं? बिना जाति, धर्म, नस्ल, रंग, लिंग बराबरी का व्यवहार करते हैं?

वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी संसद में अपने आखिरी अभिभाषण के दौरान साफ कहा है कि ऐसी किसी भी तरह की राजनीति को खारिज करने की आवश्यकता है जो लोगों को उन की जाति या धर्म के कारण निशाना बनाती है. अमेरिका भविष्य की चुनौतियों का तभी सामना कर सकता है जबकि लोग बदलाव स्वीकार करें. ओबामा ने यह भी कहा है कि विश्व हमारे शस्त्रागार के कारण हमारा सम्मान नहीं करता, वह हमारी विविधता और हमारे खुलेपन, सभी धर्मों के प्रति समान व्यवहार के लिए सम्मान करता है.

जानकारों का मानना है कि विश्व में आतंक के माहौल को देखते हुए अमेरिका में इस साल नवंबर में व्हाइट हाउस में किसी रिपब्लिकन के पहुंचने की संभावना है लेकिन ट्रंप जैसों की तो बिलकुल जरूरत नहीं है. आज विश्वभर में अमेरिका एक तरह से लोकतंत्र का मौडल स्टेट माना जाता है. शासन में व्यक्तिगत स्वतंत्रता से ले कर शिक्षा, रोजगार, धर्म सरकारी तौर पर भेदभाव के मामले में यह देश अन्य देशों से ऊपर है. हालांकि श्वेतअश्वेत के बीच यहां दीवारें खिंची रही हैं पर कानूनों के सहारे उसे मिटाने के प्रयास किए जाते रहे हैं. अमेरिका जैसे देश में ट्रंप की सोच वाले धार्मिक भेदभाव वाले सुझाव नहीं चल पाएंगे. ट्रंप केवल अमीरों की बात करते हैं. उधर, डैमोके्रट बर्नी सैंडर्स और हिलेरी एक तरह से भारत की कांग्रेस पार्टी जैसी हैं जो गरीबों के साथसाथ अमीरों व हर धर्म की बराबरी की बात कर रही हैं.

ऐसा नहीं है कि अमेरिका में परिवार, वंशवाद नहीं है. यहां भी परिवारवाद चलता है. पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश के भाई जेब बुश भी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदार हैं पर वे पीछे चल रहे हैं. डैमोके्रटिक पार्टी के पूर्व रंगीले राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारतीय मूल के बौबी जिंदल  रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से दावेदार थे पर वे पिछड़ कर हट गए हैं. वे भी अपने धार्मिक संकीर्ण विचारों के चलते मात खा गए. बौबी जिंदल ने धर्म परिवर्तन कर लिया था और ईसाई बन गए थे. अब वे ईसाइयत का गुणगान करने में लगे हैं. वे खुद को भारतीय भी नहीं कहते और न ही अमेरिका में रह रहे भारतीय प्रवासियों से अधिक जुड़ाव रखते हैं.

सरहदों में उलझी रमजान की घर वापसी

उस के सांवले चेहरे पर दुनियाभर की मासूमियत साफसाफ झलकती है. उस की उम्र तो किसी को ठीकठाक नहीं मालूम पर किशोर वय रमजान के चेहरे पर अब रंगत लौटने लगी है. उसे लगने लगा है कि जल्द ही वह अपने मुल्क में अपने पिता मुहम्मद काजल खान के आगोश में या फिर मां रजिया के आंचल में होगा जिन के लिए वह मुद्दत से तरस रहा है. अपनों की जुदाई का दर्द तो उसे तभी समझ आ गया था जब वह सरहद पार कर पाकिस्तान से बंगलादेश और वहां से भारत आया था. 23 अक्तूबर, 2013 को जब वह भोपाल रेलवे स्टेशन पर आवारा, बदहवास सा घूम रहा था तब मामूली पूछताछ के बाद रेलवे पुलिस वालों ने उसे ‘चाइल्ड लाइन’ संस्था को सौंप दिया था.

तब तक दुनियाभर की तमाम ठोकरें खा चुका रमजान हताश हो गया था लेकिन जल्द ही चाइल्ड लाइन के दूसरे अनाथ बच्चे और स्टाफ ही उस के अपने हो गए. सरहद ज्यादा बेरहम होती है या फिर सौतेली मां के सितम, यह रमजान शायद ही बता पाए पर इतना तय है कि नवंबर के महीने में उसे दूसरा जन्म मिला जब यह सुगबुगाहट हुई कि उस को पाकिस्तान ले जाने की तैयारियां हो रही हैं.

बीते 22 नवंबर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रमजान से मिलीं, उस के सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए उसे अपने मांबाप के पास भेजने का भरोसा दिलाया तो उस के मन की तमाम आशंकाएं दूर हो गईं. वह जानता था कि यह भरोसा दिलाने वाली शख्सीयत बहुत बड़ी हस्ती है, इसलिए उन से मिलने जाने से पहले वह सलीके से तैयार हुआ था और अपनी पसंदीदा टीशर्ट पहनी थी.

भोपाल में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रमजान के साथ मीडिया से रूबरू हुईं और बताया, ‘‘हम ने रमजान की वापसी की खुद आगे बढ़ कर पहल की है. हमारे हाईकमीशन के अधिकारी इस की मां से मिल कर उन की सहमति भी ले आए हैं. हम इस की मां को वीजा देने को भी तैयार हैं लेकिन पाकिस्तान ने इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया है अगर पाकिस्तान को रमजान के पाक नागरिक होने में कोई शक है तो वह मांबेटे का डीएनए टैस्ट करा के तसल्ली कर ले.’’ यह बात कतई सियासत की नहीं थी. भारत हाईकमीशन ने फोन पर रमजान की बातचीत उस की मां रजिया से करवाई थी तो रमजान रुंधे गले से मां ही बोल पाया था. अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है कि वह रमजान को वीजा दे तभी उस की घर वापसी मुमकिन होगी. सुषमा ने उदारता दिखाते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान रजिया का ब्लड सैंपल भेज दे तो हम यहां उस का रमजान के डीएनए से मिलान कर सकते हैं.

इस पर रमजान को लगा कि इन के जरिए उस का भटकाव और अकेलापन दूर होने वाला है. सुषमा स्वराज उसे जरूर उस की सगी मां रजिया तक पहुंचा देंगी. इस के बाद वह मां के आंचल में सिर छिपा कर 3 साल की पीड़ा भूल जाएगा. घर और मुल्क से भागने की जो गलती उस ने की थी, वह सुधर जाएगी.

फिल्मों सी कहानी

हलके घुंघराले बालों वाले रमजान की कहानी का अंत क्या होगा, यह अभी भविष्य के गर्त में है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कहानी का फिल्मों जैसा ही सुखद अंत होगा क्योंकि रमजान बहुत कच्ची और कम उम्र में उम्मीद से ज्यादा दुख, तनाव और परेशानियां झेल चुका है. दरअसल, पाकिस्तान के कराची के मूसा कालोनी के मामूली परिवार में जन्मे रमजान का बचपन मांबाप की कलह की भेंट चढ़ा. इस कलह से हमेशा सहमा रहने वाला रमजान अब्बा और अम्मी दोनों को ही बराबरी से चाहता था. उस की मां रजिया और पिता का तलाक हुआ तो वह पिता के हिस्से में आया जो उसे बंगलादेश ले आए. वहां अब्बा ने दूसरी शादी कर ली. वहीं से रमजान पर मुसीबतों और दुश्वारियों का पहाड़ टूटा. सगी मां का लाड़प्यार और ममता वह भूल नहीं पाया. भूल सकता था बशर्ते सौतेली मां सौतेली मांओं जैसी क्रूरता नहीं दिखाती. उस ने नन्हे रमजान पर सितम ढाने शुरू कर दिए. महज 10 साल के रमजान ने सौतेली मां की जरूरत से ज्यादा ज्यादतियां सहीं और एक दिन हद हो गई जब सौतेली मां ने उस पर चोरी का झूठा इलजाम मढ़ दिया.

स्वाभिमानी रमजान से यह आरोप बरदाश्त नहीं हुआ तो उस ने अपनी सगी मां के पास वापस पाकिस्तान जाने का न केवल फैसला ले लिया बल्कि उस पर अमल भी कर डाला. इस उम्र में मां की सब से ज्यादा जरूरत बच्चे को होती है, लेकिन उस की सगी मां तो सरहद पार थी. फैसला तो ले लिया पर रास्ता रमजान को नहीं मालूम था फिर भी उसे उम्मीद थी कि पाकिस्तान ज्यादा दूर नहीं है, जैसेतैसे पहुंच ही जाएगा. हवाई जहाज से आते वक्त तो 2 घंटे ही लगे थे.

दुखी रमजान एक अनजाने सफर पर निकल पड़ा. उस वक्त उस की जेब में महज 85 रुपए थे जो एक बच्चे को बहुत लगते हैं. बौर्डर पर उसे भटकता देख कुछ लोग उसे पानी के रास्ते पार करवाने ले गए. वहां से रमजान असम के लवलीन स्टेशन पर आ गया. अब वहां से कहां, कैसे जाना है, यह उसे नहीं मालूम था. उस की हालत मेले में भटके बच्चे जैसी थी जो पूछपूछ कर कदम रख रहा था. जिस ने जिधर उंगली उठा दी, उधर ही चल पड़ा. असम से पाकिस्तान जाना मुमकिन नहीं था. लिहाजा, वहां के लोगों ने उसे रांची जाने का रास्ता दिखा दिया. ट्रेन में बैठ कर वह रांची पहुंच गया और लावारिसों सरीखा 3-4 दिन स्टेशन पर ही भटकता रहा. भूखाप्यासा, घबराया वह ढूंढ़ता था किसी भले चेहरे को जिस से पूछ सके कि अब कहां, कैसे जाऊं. एक सज्जन ने उस की कहानी सुन उसे ट्रेन के जरिए मुंबई जाने की सलाह दे डाली. रमजान ट्रेन में बैठ कर मुंबई जा पहुंचा. लेकिन भटकाव का सिलसिला यहां भी खत्म नहीं हुआ. मुंबई में भी वह लवलीन, और रांची की तरह भटकता रहा. शहर बदल रहे थे पर हालात जस के तस थे. जो मिल जाता, उस से पेट भर लेता. जहां जगह मिल जाती, रात गुजार लेता था.

मुंबई की भीड़भाड़ से घबराए रमजान की हालत जंगल में भटके पक्षी सरीखी हो चली थी. वह टूटने भी लगा था कि तभी किसी अनजान हमदर्द ने उसे दिल्ली जाने का रास्ता दिखा दिया. दिल्ली में वह हजरत निजामुद्दीन स्टेशन उतरा और सीधा दरगाह पर जा पहुंचा. वहां उस ने मां से मिलने की गुहार लगाई.

मुंबई के मुकाबले दिल्ली वाले नरमी से पेश आए. जिस किसी ने उस से जानकारी ली, रमजान ने बेहिचक बता दिया कि वह पाकिस्तानी है. इस जवाब पर उसे समझाइश यह मिली कि हमें तो बता दिया पर किसी और को यह बात मत बताना वरना मुश्किल में पड़ जाओगे. कइयों ने तो उसे तुरंत दिल्ली छोड़ देने की सलाह दे डाली. दिल्ली से भाग कर वह कहांकहां हो कर भोपाल आया था. उसे यह याद नहीं. लेकिन इतना उस के बालमन को समझ आ गया था कि दुनिया बेहद क्रूर है. 23 अक्तूबर, 2015 को जीआरपी वालों की निगाह उस पर पड़ी तो उन्होंने उसे लावारिस बच्चों को पनाह देने वाली संस्था ‘चाइल्ड लाइन’ को सौंप दिया.

चाइल्ड लाइन ने दी छत

इत्मीनान और सुकून देने वाली बात यह थी कि चाइल्ड लाइन में उसे छत और आराम दोनों मिल गए. वक्त पर खानेपीने को मिलने लगा और उसी की तरह भटके अनाथ हमउम्र बच्चे भी मिले जिन के संग खेलतेबतियाते वक्त कुछ बेहतर तरीके से कटने लगा. हालांकि वतन और मां की याद आते ही वह उदास और गुमसुम हो उठता था. जल्द ही चाइल्ड लाइन वालों ने उस का दाखिला अयोध्या नगर इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में करा दिया. इस के पहले रमजान कभी स्कूल नहीं गया था लेकिन उस की मानें तो स्कूल जाना उस के लिए अब तक के सुखद अनुभवों में से एक था जहां सभी उस से प्यार और सहानुभूति से पेश आते थे. वतन पहुंच कर अम्मी से मिल पाने की उम्मीद टूटने लगी थी.

इस बीच, चाइल्ड लाइन ने अपनी जिम्मेदारी निभाते उस के घरवालों को ढूंढ़ने की मुहिम जारी रखी और इस बाबत मीडिया का सहयोग लिया. रमजान ने अब तक जो अपने बारे में बताया था, उस की बिना पर कराची के सोशल वैलफेयर डिपार्टमैंट को उस का फोटो भेजा गया. बीते सितंबर में उस के दादा ने यह फोटो देखा और पहचान की दावेदारी जता दी. शुरुआती पूछताछ और कार्यवाही में साबित हो गया कि रमजान कराची का ही रहने वाला है और अपने बारे में जो बता रहा है वह सच है. अब उसे पाकिस्तान भेजने की कवायद शुरू हो गई. इस दौरान मीडिया ने उस के बारे में छापा और दिखाया तो भोपाल में वह अजूबा सैलिब्रिटी हो गया. इन्हीं दिनों सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा था, लिहाजा हर कोई चाहने लगा कि जैसे भी हो, रमजान को उस के घर भेजने के इंतजाम किए जाने चाहिए.

इस बाबत कोशिशें जारी हैं और मुमकिन है जल्द वह घर पहुंच भी जाए. भारतीय अधिकारियों ने जब उस की सगी मां रजिया से संपर्क किया तो उस ने कहा कि वह भारत आने को तैयार है लेकिन माली हालत आड़े आ रही है. उस के पास भोपाल आनेजाने के लिए पैसे नहीं हैं. दोनों देशों में से किसी एक देश की सरकार यह खर्च उठाए तो वह भोपाल आने को तैयार है. बकौल रजिया, ‘‘इतनी हमदर्दी देख मेरे मन में भारत को ले कर जो डर था, वह खत्म हो गया है. मैं यह नहीं समझती कि भारत एक इसलामविरोधी देश है.’’ लेकिन अब कानून आड़े आ रहा था. मां से बात कर रमजान खुश था और 23 नवंबर को उस ने कहा कि पाकिस्तान जा कर बताऊंगा कि भारत बहुत अच्छा देश है और यहां के लोग बहुत भले हैं.

संयोग से इस दिन अभिनेता आमिर खान के उस बयान पर देशभर में खासा बवाल मचा हुआ था जिस में उन्होंने पत्नी के हवाले से कहा था कि अब बच्चों को ले कर भारत में रहने में डर लगने लगा है. बात अजीब और विरोधाभासी थी जिस पर सियासत होती रही. दोनों धर्मों के लोग सोशल मीडिया पर जहर उगलते रहे. लेकिन मासूम रमजान को इस से कोई सरोकार नहीं था. वह भारत देश के लोगों का शुक्रगुजार और एहसानमंद था जिन्होंने पनाह दी, प्यार दिया और जो उसे मां के पास पहुंचाने की कोशिशें व सहयोग कर रहे थे. पर अब तक रजिया कानूनन यह साबित नहीं कर पाई थी कि रमजान उस का ही बेटा है और पाकिस्तानी नागरिक है. इस पर रमजान की मदद के लिए कानूनी हाथ उठने लगे. कुछ दिनों पहले ही भारत की युवती मूकबधिर गीता को देश लाने में अहम रोल निभाने वाले पानीपत के वकील मोमिन मलिक साथ देने को तैयार हो गए. बकौल मलिक, अब यह मामला अदालत से ही सुलझ सकता है.

दस्तावेजी दीवार मांबेटे की बीच खड़ी हो चुकी थी. जाहिर है इस मामले में जज्बातों से काम नहीं चलने वाला था. कानून के अलावा, दूसरी वजह देश का माहौल है जिस में विवादों और बयानों का जहर घुला है. भोपाल के लोगों को पाकिस्तान के रवैए पर हैरत होती रही कि वह जिम्मेदारी से कागजात तैयार करवाने में रजिया और रमजान की मदद क्यों नहीं कर रहा. यह सुषमा स्वराज की पहल का ही नतीजा कहा जाएगा कि मां को तरसते रमजान से पूछताछ करने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सचिव खादिम हुसैन भोपाल आए और भारतीय अधिकारियों के साथ तकरीबन 1 घंटे बंद कमरे में रमजान से पूछताछ की. मकसद तय है, रमजान की नागरिकता साबित करना था. इस बातचीत का ब्योरा जाहिर नहीं किया गया लेकिन इकलौती बात प्रमुखता से यह बताई गई कि जब रमजान से यह पूछा गया कि क्या चाहते हो, तो उस का जवाब था ‘मुझे मां के पास ले चलो.’

वापसी का इंतजार

रजिया का पासपोर्ट इन शब्दों के लिखे जाने तक नहीं बना था और बन भी जाए तो वह भोपाल आ कर सिवा बरसों के बिछड़े बेटे के मिलने के कुछ खास नहीं कर पाएगी. एक मां के पास यह साबित करने का कोई जरिया नहीं है कि उस का बेटा, उस का ही है. मुमकिन है एहतियात बरतते चाइल्ड लाइन वाले ही रजिया को रमजान से न मिलने दें क्योंकि 22 नवंबर को ही कराची से भोपाल आई एक महिला ने खुद को रमजान की मौसी बताते हुए उस से मिलने की ख्वाहिश जाहिर की थी. सबरुन्निशा नाम की इस कथित मौसी के रमजान से मिलने जाने की खबर आम हुई तो कई मीडियाकर्मी भी चाइल्ड लाइन पहुंच गए. सबरुन्निशा के मुताबिक, वह कराची के मूसा कालोनी में रहती है, जहां रमजान रहता है. मीडियाकर्मियों के होहल्ले से बात बिगड़ गई. चाइल्ड लाइन की संचालक अर्चना सराय से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह महिला अपनी पहचान की जानकारी नहीं दे सकी, इसलिए पुलिस को बुलाना पड़ा.

यानी रमजान की वापसी में उम्मीदों के संग अड़ंगे भी हैं लेकिन रमजान इतना खुश है कि उस ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. वह कहता है, अब पाकिस्तान जा कर ही पढ़ूंगा और वहां अपनी तालीम के बारे में बताऊंगा. रमजान के लिए सुकून देने वाली दूसरी खबर बीती 25 नवंबर को आई. पाकिस्तान के अंसार बर्नी ट्रस्ट ने भागादौड़ी कर यह साबित करने में कामयाबी हासिल कर ली कि रजिया और रमजान पाकिस्तान के ही रहने वाले हैं और उन की पहचान से संबंध रखते कागजात इस ट्रस्ट ने सरकार को सौंप दिए. देर इसलिए हुई कि रजिया का परिवार बंगलादेश से माइग्रेट हो कर पाकिस्तान आया था लेकिन उस ने वक्त रहते पाकिस्तान की नागरिकता हासिल कर ली थी. यानी कानूनी उलझन एक हद तक सुलझ गई है और रमजान के घर जाने का सही रास्ता अब खुल और मिल गया है.

अब रमजान एकएक दिन गिन रहा है कि कब ये कानूनी अड़चनें सुलझें और वह मां से मिले. इस से ज्यादा उस को कोई मतलब किसी बात से नहीं, न ही किसी से सरोकार है. चाइल्ड लाइन में अब दोस्तों के साथ उस की बातचीत का एक ही मुद्दा रहता है कि वह जल्दी पाकिस्तान जाएगा और वहां से फोन पर दोस्तों से खूब बातें करेगा और यहां की बातें वहां बताएगा. उस की मासूमियत में अब उम्मीद के पर लग गए हैं. एक नन्हे बच्चे ने बहुत कम उम्र और वक्त में देशदुनिया, सरहदों और रिश्तों का सच देख लिया है. अच्छी बात यह है कि एक सुरक्षित संस्था में आ कर उस का भटकाव खत्म हुआ और उसे पनाह भी मिली. अब इंतजार, बस वापसी का है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें