समय के साथ बहुत कुछ बदलता जाता है. लैंडलाइन टैलिफोन, ब्लैक ऐंड व्हाइट टीवी जैसे बीते जमाने की बात हो गई और इस का स्थान ले लिया है हाईटैक गैजेट्स ने. मोबाइल फोन, आईफोन, आईपैड, 3डी टैलिविजन, 3डी कंप्यूटर आदि ने लोगों की लाइफस्टाइल ही बदल दी है.
एप्पल के आईपैड के मुकाबले ताइवान की कंपनी आसुस जल्द ही ई पैड पेश करेगी. पूरी तरह से विंडोज-7 प्लैटफार्म पर चलने वाले ई पैड को 10 और 12 इंच की टचस्क्रीन के साथ पेश किया जाएगा. इस में मल्टीमीडिया प्लेयर, ई रीडर, वैब ब्राउजर, कीबोर्ड, डौकिंग स्टेशन और 3जी के साथ वाईफाई सुविधा भी होगी. इस की बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद 10 घंटे चलेगी. इस से पहले आसुस ने बाजार में ई टैबलेट पेश किया था, जो किंडल के ई रीडर जैसा काम करता है. खास बात यह है कि बाजार में ई पैड के बेसिक मौडल की कीमत भी आईपैड के समान ही 500 डौलर के आसपास होगी.
आईपैड अब और पतला हो सकता है. विश्लेषकों का कहना है कि एप्पल कंपनी पतले आईपैड को जल्दी लौंच कर सकती है. इस में वीडियो कौलिंग के लिए एक कैमरा भी लगा होगा. टोरंटो स्थित आरबीसी कैपिटल मार्केट्स के विश्लेषक माइक अब्राम्स्की के अनुसार पतले आईपैड का निर्माण शुरू होने की संभावना है, इस में क्वलकौम चिप्स भी लगी होगी. इतना ही नहीं, इस की मदद से जीएसएम और सीडीएमए दोनों नैटवर्क से वैब कनैक्शन किया जा सकेगा.
इंटरनैट पर चल रही अटकलबाजियों पर यकीन किया जाए तो आईपैड के नए संस्करण आकार में छोटे होंगे, लेकिन उन की स्क्रीन का आकार अभी वाले आईपैड जितना ही होगा. इस के अलावा यह फ्लैट बैक होगा और इस में वाइड रेंज इन बिल्ट स्पीकर लगे होंगे. नए आईपैड के फ्रेम का आकार 3 मिलीमीटर तक कम हो जाएगा जबकि इस के स्क्रीन का आकार 9.7 इंच ही रहेगा.
एप्पल के आईपैड का मुकाबला करने के लिए माइक्रोसौफ्ट नए स्लेट कंप्यूटर लौंच करने जा रहा है. ये स्लेट कंप्यूटर विंडोज पर काम करेंगे. सैमसंग की डिवाइस का आकार-प्रकार भी एप्पल के आईपैड जैसा है. इस में एक कीबोर्ड भी होगा. यह नीचे से स्लाइड हो कर बारह आ जाएगा ताकि आसानी से टाइपिंग की जा सके.
एप्पल ने हाल ही में पेश आईपैड को हाईडैफिनेशन कैमरे से लैस करने का फैसला किया है. आईपैड के मैटल फ्रेम में कैमरे के लिए जगह पहले से थी. यह कैमरा एप्पल के मैकबुक जैसा ही होगा. इसे आप चाहें तो वैबकैम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही यह वीडियो कौन्फ्रैंसिंग का भी काम करेगा. शीघ्र ही बाजार में आने वाले आईपैड के 500 डौलर (23 हजार रुपए से ज्यादा) के मौडल को छोड़ कर बाकी सभी मौडलों को कैमरे से लैस किए जाने की तैयारी की जा रही है.
आईपैड वाईफाई के बाद अब एप्पल ने इस का 3जी वर्जन पेश किया है. नया 3जी मौडल वाईफाई सुविधा से भी लैस है और इस की कीमत भी 27 हजार से 36 हजार रुपए के बीच है. इस में एक मीडिया कौंसंट्रेशन उपकरण भी लगाया गया है, जो वीडियो गेम्स, ई बुक्स और मैगजीन के साथ ही वैब ब्राउजिंग के काम भी आता है.
आईपैड भी अब खुफिया कैमरे से लैस हो चुका है. नए आईपैड शफल में एक छोटा सा छेद है, जिस के पीछे कैमरा लगा हुआ है. इस कैमरे की मदद से 640×480 रैजौल्यूशन का वीडियो शूट किया जा सकता है. कैमरे को इस तरह से लगाया गया है कि किसी को इस की भनक तक नहीं लगेगी. इस में एसडी कार्ड स्लौट भी है, जिस में आप एमपी3 गाने लोड कर सकते हैं, इस की कीमत 100 डौलर यानी 4,623 रुपए है.
अगर आप को अपने आईपैड के गानों को ऊंची आवाज में सुनना हो तो जेवीसी का स्पीकर ‘डौक’ सब से बेहतर विकल्प है. आप आईपैड को इस से जोड़ कर सारे गाने हाईफाई डिजिटल आउटपुट के साथ सुन सकते हैं. इस में एमपी3 डब्लूएमए फौर्मेट के गानों के साथ यूएसबी भी दिया गया है. वूफर और सराउंड साउंड के साथ गाने छांटने के लिए एक अलग रिमोट भी है. इस की कीमत महज 240 डौलर (11,202 रुपए) है.
आईफोन, आईपैड के लिए एप्पल ने अपने औपरेटिंग सिस्टम का नया संस्करण आईओएस 4.2 इंच तैयार किया है. आईपैड के उपयोगकर्ता औपरेटिंग सिस्टम के इस संस्करण से बड़ा बदलाव महसूस करेंगे. आईपैड लौंच होने के बाद पहली बार इस के औपरेटिंग सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है. इस सिस्टम के जरिए आईपैड पर बहुउपयोगी सुविधा उपलब्ध होगी.